Sunday, 5 May 2019

CTET (CENTRAL TEACHER ELIGIBILITY TEST) IN HINDI PART-8

CTET 
(CENTRAL TEACHER ELIGIBILITY TEST
IN 

HINDI
PART-8









प्रश्‍न 1- 'त' किस वर्ग का उच्‍चारण स्‍थान है। 
उत्‍तर - दन्‍त। 



प्रश्‍न 2- 'प' किस वर्ग का उच्‍चारण स्‍थान है। 
उत्‍तर - ओष्‍ठ । 


प्रश्‍न 3- 'च' किस वर्ग का उच्‍चारण स्‍थान है। 
उत्‍तर - तालु । 


प्रश्‍न 4- वर्णो के समूह को क्‍या कहते है। 
उत्‍तर - वर्णमाला। 


प्रश्‍न 5- क्ष, त्र और ज्ञ ये तीनों कौन सा व्‍यंजन है। 
उत्‍तर - संयुक्‍त व्‍यंजन। 


प्रश्‍न 6- 'ओह! यह पिट ही गया' कौन सा वाक्‍य है। 
उत्‍तर - विस्‍मयवाचक वाक्‍य । 


प्रश्‍न 7- 'यदि तुम चलो तो मैं भी चलूँ' कौन सा वाक्‍य है। 
उत्‍तर - संकेतवाचक वाक्‍य। 


प्रश्‍न 8- 'तुम अपने काम में सफल रहो' कौन सा वाक्‍य है। 
उत्‍तर - इच्‍छावाचक वाक्‍य। 


प्रश्‍न 9- 'रसभरा' में कौन सा तत्‍पुरूष समास है। 
उत्‍तर - करण-तत्‍पुरूष। 


प्रश्‍न 10- 'स्‍वर्गप्राप्‍त' में कौन सा तत्‍पुरूष समास है। 
उत्‍तर - कर्म-तत्‍पुरूष। 


प्रश्‍न 11- 'यथासंभव' में कौन सी समास है। 
उत्‍तर - अव्‍ययीभाव। 



प्रश्‍न 12- 'वीणापाणि' में कौन सा समास है। 
उत्‍तर - बहुव्रीहि समास । 


प्रश्‍न 13- 'दुअन्‍नी' में कौन सी समास है। 
उत्‍तर - द्विगु समास। 


प्रश्‍न 14- पदबंध कितने प्रकार है। 
उत्‍तर - 3 । 


प्रश्‍न 15- उत्‍पत्ति की दृष्टि से शब्‍दों के कितने भेद है। 
उत्‍तर - 4 । 


प्रश्‍न 16- रचना की दृष्टि से शब्‍दों के कितने भेद है। 
उत्‍तर - 3 । 


प्रश्‍न 17- विकारी और अविकारी शब्‍दों के कितने भेद है। 
उत्‍तर - 8 । 


प्रश्‍न 18- 'यथासमय' में कौन सी समास है। 
उत्‍तर - अव्‍ययीभाव। 


प्रश्‍न 19- 'प्रत्‍येक' में कौन सी समास है। 
उत्‍तर - अव्‍ययीभाव। 


प्रश्‍न 20- 'तिरंगा' है। 
उत्‍तर - बहुव्रीहि समास। 


प्रश्‍न 21- 'कवि' का स्‍त्रीलिंग रूप क्‍या है। 
उत्‍तर - कवयित्री। 



प्रश्‍न 22- 'सूर्य' का स्‍त्रीलिंग रूप क्‍या है। 
उत्‍तर - सूर्या। 


प्रश्‍न 23- 'पेड़ से फल गिरा' इस वाक्‍य में 'से' किस कारक की विभक्ति है। 
उत्‍तर - अपादान। 


प्रश्‍न 24- 'वह कुल्‍हाड़ी से वृक्ष काटता है' इस वाक्‍य में 'से' किस कारक की विभक्ति है। 
उत्‍तर - करण। 


प्रश्‍न 25- 'माँ ने बच्‍चे को सुलाया' इस वाक्‍य में 'को' किस कारक की विभक्ति है। 
उत्‍तर - कर्म । 


प्रश्‍न 26- 'अध्‍यापक' शब्‍द का स्‍त्रीलिंग रूप क्‍या है। 
उत्‍तर - अध्‍यापिका। 


प्रश्‍न 27- 'नायक' शब्‍द का स्‍त्रीलिंग रूप क्‍या है। 
उत्‍तर - नायिका। 


प्रश्‍न 28- 'महाशय' शब्‍द का स्‍त्रीलिंग रूप क्‍या है। 
उत्‍तर - महाशया। 


प्रश्‍न 29- 'नेता' शब्‍द का स्‍त्रीलिंग रूप क्‍या है। 
उत्‍तर - नेत्री । 


प्रश्‍न 30- 'दाता' शब्‍द का स्‍त्रीलिंग रूप क्‍या है। 
उत्‍तर - दार्त्री। 


प्रश्‍न 31- 'इन्‍द्र' शब्‍द का स्‍त्रीलिंग रूप क्‍या है। 
उत्‍तर - इन्‍द्राणी। 



प्रश्‍न 32- 'उ' ध्‍वनि का उच्‍चारण स्‍थान क्‍या है। 
उत्‍तर - ओष्‍ठ। 


प्रश्‍न 33- 'समुच्‍चय' का सही सन्धि विच्‍छेद क्‍या है। 
उत्‍तर - सम्+उत्+आय । 


प्रश्‍न 34- 'सर्योदय' का सही सन्धि विच्‍छेद क्‍या है। 
उत्‍तर - सूर्य+उदय। 


प्रश्‍न 35- महेन्‍द्र का सन्धि विच्‍छेद क्‍या है। 
उत्‍तर - महा+इन्‍द्र । 


प्रश्‍न 36- 'क्‍या आप जा रहे है?' 'क्‍या' में कौन सा निपात है। 
उत्‍तर - प्रश्‍नबोधक । 


प्रश्‍न 37- 'मैं भी यह जानता हूँ।' इस वाक्‍य में 'भी' में कौन सा निपात है। 
उत्‍तर - बलदायक निपात। 


प्रश्‍न 38- 'झूठ मत बोलो' इस वाक्‍य में 'मत' कौन सा निपात है। 
उत्‍तर - निषेधबोधक। 


प्रश्‍न 39- 'तुम्‍हें राम के आने तक प्रतीक्षा करनी होगी। इस वाक्‍य में 'तक' कौन सा निपात है। 
उत्‍तर - बलदायक निपात। 


प्रश्‍न 40- 'पशु' पक्षी ही अपना हित समझते है। इस वाक्‍य में 'ही' कौन सा निपात है। 
उत्‍तर - बलदायक। 


प्रश्‍न 41- 'काश! आज वर्षा होती।' इस वाक्‍य में 'काश' कौन सा निपात है। 
उत्‍तर - विस्‍मयादिबोधक। 



प्रश्‍न 42- निपात कितने प्रकार के होते है। 
उत्‍तर - 9 । 


प्रश्‍न 43- व्‍याकरण जानने वाला वाक्‍य के लिए एक शब्‍द है। 
उत्‍तर - वैयाकरण। 


प्रश्‍न 44- गाल बजाना का अर्थ है। 
उत्‍तर - डींग हाँकना। 


प्रश्‍न 45- 'अगर-मगर करना' का अर्थ है। 
उत्‍तर - बहाने बनाना। 


प्रश्‍न 46- दयानंद में प्रयुक्‍त संधि का नाम है। 
उत्‍तर - दीर्घ संधि । 


प्रश्‍न 47- कपीश में प्रयुक्‍त संधि का नाम है। 
उत्‍तर - दीर्घ संधि। 


प्रश्‍न 48- दैत्‍यारि में प्रयुक्‍त संधि का नाम है। 
उत्‍तर - दीर्घ स्‍वरसंधि। 


प्रश्‍न 49- सन्‍मति का सही संधि विच्‍छेद है। 
उत्‍तर - सत्+मति । 


प्रश्‍न 50- इत्‍यादि का सही संधि विच्‍छेद है। 
उत्‍तर - इति+आदि। 







प्रश्‍न 1- महीश का सन्धि विच्‍छेद होगा । 
उत्‍तर - मही + ईश । 



प्रश्‍न 2- शुभेच्‍छा का सन्धि विच्‍छेद होगा । 
उत्‍तर - शुभ + इच्‍छा । 


प्रश्‍न 3- भानूदय का सन्धि विच्‍छेद होगा । 
उत्‍तर - भानु + उदय । 


प्रश्‍न 4- नवोढ़ा का सन्धि विच्‍छेद होगा । 
उत्‍तर - नव + ऊढ़ा । 


प्रश्‍न 5- पावक का सन्धि विच्‍छेद होगा । 
उत्‍तर - पौ + अक । 


प्रश्‍न 6- दुश्‍चरित्र का सन्धि विच्‍छेद होगा । 
उत्‍तर - दु: + चरित्र । 


प्रश्‍न 7- मृगेन्‍द्र का सन्धि विच्‍छेद होगा । 
उत्‍तर - मृग + इन्‍द्र । 


प्रश्‍न 8- सुरेन्‍द्र का सन्धि विच्‍छेद होगा । 
उत्‍तर - सुर + इन्‍द्र । 


प्रश्‍न 9- सदाचार का संधि विच्‍छेद होगा । 
उत्‍तर - सत् + आचार । 


प्रश्‍न 10- महेन्‍द्र का सन्धि विच्‍छेद होगा । 
उत्‍तर - महा + इन्‍द्र । 


प्रश्‍न 11- हैदराबाद में कौन सी समास है। 
उत्‍तर - तत्‍पुरूष समास । 


प्रश्‍न 12- रामकहानी में कौन सी समास है। 
उत्‍तर - तत्‍पुरूष समास । 


प्रश्‍न 13- चन्‍द्रमौलि में कौन सी समास है। 
उत्‍तर - बहुव्रीहि समास । 


प्रश्‍न 14- मंदबुद्धि में कौन सी समास है। 
उत्‍तर - कर्मधाराय समास । 


प्रश्‍न 15- नीलगाय में कौन सी समास है। 
उत्‍तर - कर्मधारय समास । 


प्रश्‍न 16- प्रतिमान में कौन सी समास है। 
उत्‍तर - अव्‍ययीभाव समास । 


प्रश्‍न 17- नरसिंह में कौन सी समास है। 
उत्‍तर - कर्मधारय समास । 


प्रश्‍न 18- शाखामृग में कौन सी समास है। 
उत्‍तर - बहुव्रीहि समास । 


प्रश्‍न 19- वीणापाणि में कौन सी समास है। 
उत्‍तर - बहुव्रीहि समास । 


प्रश्‍न 20- नवयुवक में कौन सी समास है। 
उत्‍तर - कर्मधारय समास । 


प्रश्‍न 21- विज्ञान शब्‍द में कौन सा उपसर्ग प्रयुक्‍त है। 
उत्‍तर - वि । 


प्रश्‍न 22- निर्वाह शब्‍द में कौन सा उपसर्ग प्रयुक्‍त है। 
उत्‍तर - निर् । 


प्रश्‍न 23- प्रतिकूल शब्‍द में कौन सा उपसर्ग प्रयुक्‍त है। 
उत्‍तर - प्रति । 


प्रश्‍न 24- चिरायु शब्‍द में कौन सा उपसर्ग प्रयुक्‍त है। 
उत्‍तर - चिर् । 


प्रश्‍न 25- संस्‍कार शब्‍द में कौन सा उपसर्ग प्रयुक्‍त है। 
उत्‍तर - सम् । 


प्रश्‍न 26- बेइन्‍साफ शब्‍द में कौन सा उपसर्ग प्रयुक्‍त है। 
उत्‍तर - बे । 


प्रश्‍न 27- प्रत्‍युत्‍पन्‍न‍मति शब्‍द में कौन सा उपसर्ग प्रयुक्‍त है। 
उत्‍तर - प्रति । 


प्रश्‍न 28- प्रतिकूल शब्‍द में कौन सा उपसर्ग प्रयुक्‍त है। 
उत्‍तर - प्रति । 


प्रश्‍न 29- सदाचार शब्‍द में कौन सा उपसर्ग प्रयुक्‍त है। 
उत्‍तर - सत् । 


प्रश्‍न 30- आदेश शब्‍द में कौन सा उपसर्ग प्रयुक्‍त है। 
उत्‍तर - आ । 


प्रश्‍न 31- धुंधला शब्‍द में प्रयुक्‍त प्रत्‍यय है। 
उत्‍तर - ला । 


प्रश्‍न 32- दोषहर्ता शब्‍द में प्रयुक्‍त प्रत्‍यय है। 
उत्‍तर - हर्ता । 


प्रश्‍न 33- अनुज शब्‍द को सत्रीवाचक बनाने के लिए आप किस प्रत्‍यय का प्रयोग करेगें। 
उत्‍तर - आ । 


प्रश्‍न 34- घुमक्‍कड़ शब्‍द में प्रयुक्‍त प्रत्‍यय है। 
उत्‍तर - अक्‍कड़ । 


प्रश्‍न 35- ऊँचाई शब्‍द में प्रयुक्‍त प्रत्‍यय है। 
उत्‍तर - आई । 


प्रश्‍न 36- जेठानी शब्‍द में प्रयुक्‍त प्रत्‍यय है। 
उत्‍तर - आनी । 


प्रश्‍न 37- प्राचीन शब्‍द में प्रयुक्‍त प्रत्‍यय है। 
उत्‍तर - ईन । 


प्रश्‍न 38- भगोड़ा शब्‍द में कौन सा प्रत्‍यय है। 
उत्‍तर - ओड़ा । 


प्रश्‍न 39- कब्रिस्‍तान शब्‍द में प्रयुक्‍त प्रत्‍यय है। 
उत्‍तर - इस्‍तान । 


प्रश्‍न 40- यादव शब्‍द में प्रयुक्‍त प्रत्‍यय है। 
उत्‍तर - व । 


प्रश्‍न 41- जो बहुत बात करता हो । 
उत्‍तर - वाचल । 


प्रश्‍न 42- जहॉ पहुँचा न जा सके । 
उत्‍तर - अगम । 


प्रश्‍न 43- हर काम को देर से करने वाला । 
उत्‍तर - दीर्घसूत्री । 


प्रश्‍न 44- जिसका भोजन दूध ही हो । 
उत्‍तर - दुग्‍धाहारी । 


प्रश्‍न 45- जिसके आर पार देखा जा सके । 
उत्‍तर - पारदर्शी । 


प्रश्‍न 46- दो पर्वतों के बीच की भूमि । 
उत्‍तर - उपत्‍यका । 


प्रश्‍न 47- बिना घर का । 
उत्‍तर - अनिकेत । 


प्रश्‍न 48- पुरूष एवं स्‍त्री का जोडा । 
उत्‍तर - दम्‍पती । 


प्रश्‍न 49- जिसने देश के साथ विश्‍वासघात किया हो । 
उत्‍तर - देशद्रोही । 


प्रश्‍न 50- जो शत्रु की हत्‍या करता हो । 
उत्‍तर - शत्रुघ्‍न । 


MCQ


प्रश्‍न 1 – इनमें से कौन सा शब्‍द कारक परसर्ग के साथ प्रयुक्‍त होने पर ही बहुवचन में रूप बदलता है।  
(a) बालक
(b) पुस्‍तक
(c)  दीवार
(d) दाल
उत्‍तर – बालक ।

प्रश्‍न 2 – अपादान कारक के लिए सही क्रमांक है।
(a) बहू सास से ले जाती है।
(b) बहू सास से सामान ले जाती है।
(c)  सास बहू से काम कराती है।
(d) सास बहू से बात करती है।
उत्‍तर – बहू सास से ले जाती है।

प्रश्‍न 3 – राजा सेवक को कंबल देता है, वाक्‍य में रेखांकित शब्‍द के लिए कारक का सही क्रमांक है।
(a) कर्म कारक  
(b) संबंध कारक
(c)  संप्रदान कारक
(d) कर्ता कारक
उत्‍तर – संप्रदान कारक ।

प्रश्‍न 4 – झगड़ा मेरे और उसके मध्‍य में था में कौन सा कारक है।
(a) संबंध कारक
(b) कर्म कारक
(c)  अधिकरण कारक
(d) संप्रदान कारक
उत्‍तर – अधिकरण कारक ।

प्रश्‍न 5 – गरीबो के निमित्‍त धन इकट्ठा करो में कौन सा कारक है।
(a) करण कारक
(b) अपादान कारक
(c)  सम्‍प्रदान कारक
(d) कर्ता कारक
उत्‍तर – सम्‍प्रदान कारक ।

प्रश्‍न 6 – माँ बच्‍चे को दूध पिला रही है। में कौन सा कारक है।
(a) करण कारक
(b) अपादान कारक
(c)  कर्म कारक
(d) कर्ता कारक
उत्‍तर – कर्म कारक ।

प्रश्‍न 7 – किस  क्रम में संप्रदान कारक है।
(a) हमने चिडियाघर में पक्षी देखे ।
(b) गरीब के निमित वस्‍त्र दान करो ।
(c)  साँप को लाठी से मारो ।
(d) कलम मेज पर है।
उत्‍तर – गरीब के निमित वस्‍त्र दान करो ।

प्रश्‍न 8 – वीरों ने देश के हेतु बलिदान दे दिया में कौन सा कारक है।
(a) कर्ता कारक
(b) करण कारक
(c)  संप्रदान कारक
(d) अपादान कारक
उत्‍तर – संप्रदान कारक ।

प्रश्‍न 9 – जिस वस्‍तु पर क्रिया के व्‍यापार का फल पड़ता है, उसे सूचित करने वाला संज्ञा रूप को कौन सा कारक कहा जाता है।
(a) कर्ता कारक
(b) कर्म कारक
(c)  अपादान कारक
(d) संप्रदान कारक
उत्‍तर – कर्म कारक ।

प्रश्‍न 10 – देवेन्‍द्र मैदान में खेल रहा है। पंक्ति में कौन सा कारक है।
(a) कर्म कारक
(b) संबंध कारक
(c)  अपादान कारक
(d) अधिकरण कारक
उत्‍तर – अधिकरण कारक ।

प्रश्‍न 11 – रेखांकित का कारक बताइए – मेढ़क को पत्‍थर से मत मारो 
(a) अधिकरण कारक
(b) संबंध कारक
(c)  करण कारक
(d) कर्म कारक
उत्‍तर – करण कारक ।

प्रश्‍न 12 – किस क्रम मे संप्रदान कारक का सही प्रयोग हुआ है।
(a) बच्‍चों के लिए मिठाई लाओ ।
(b) हाथ से घड़ी गिर गई ।
(c)  हिमालय से नदी निकलती है।
(d) आसमान का रंग नीला है।
उत्‍तर – बच्‍चों के लिए मिठाई लाओ ।

प्रश्‍न 13 – क्रिया का प्रभाव या फल संज्ञा/सर्वनाम पर पड़ता है, उसे कौन – सा कारक कहते है।
(a) कर्ता कारक
(b) अपादान कारक
(c)  संप्रदान कारक
(d) कर्म कारक
उत्‍तर – कर्म कारक ।

प्रश्‍न 14 – निम्‍नलिखित में से अपादान कारक का विभक्ति चिन्‍ह है।
(a) को
(b) से ( पृथक्ता के लिए )
(c)  में
(d) के द्वारा
उत्‍तर – से ( पृथक्ता के लिए ) ।

प्रश्‍न 15 –  अमेरिका ने भारत को आर्थिक सहायता दी  में कौन सा कारक है।
(a) कर्ता कारक
(b) अपादान कारक
(c)  संप्रदान कारक
(d) संबंध कारक
उत्‍तर – संप्रदान कारक ।

प्रश्‍न 16 – किस क्रम में अधिकरण कारक का उदाहरण नहीं है । 
(a) छत पर खेलो
(b) पिताजी कार्यालय में है।
(c)  आलमारी में कपड़े रखे है।
(d) यह सुधीर का पेन है।
उत्‍तर – यह सुधीर का पेन है।

प्रश्‍न 17 –  मैं साँप से डरता हूँ  रेखांकित वाक्‍य के लिए कारक बताइए ।
(a) करण
(b) अपादान
(c)  कर्ता
(d) संबंध
उत्‍तर – अपादान ।

प्रश्‍न 18 – कारक कितने प्रकार के होते है।
(a) छह
(b) पाँच
(c)  चार
(d) आ
उत्‍तर – आठ ।

प्रश्‍न 19 – लोटा छत से गिरा में कौन सा कारक है।
(a) कर्म
(b) अपादान
(c)  करण
(d) अधिकरण
उत्‍तर – अपादान ।

प्रश्‍न 20 – को और के लिए किस कारक के चिन्‍ह है ।
(a) सम्‍प्रदान कारक
(b) करण कारक
(c)  अपादान कारक
(d) सम्‍बोधन कारक
उत्‍तर – सम्‍प्रदान कारक ।

प्रश्‍न 21 – इनमें से किस शब्‍द में एक से अधिक उपसर्ग नहीं जुड़े हुए है।
(a) स्‍वाभिमान
(b) अवहेलना
(c)  समाचार
(d) पर्यावरण
उत्‍तर – अवहेलना ।

प्रश्‍न 22 – किस शब्‍द में ईला प्रत्‍यय नहीं लगा है।
(a) रूपहला
(b) रंगीला
(c)  जहरीला
(d) रसीला
उत्‍तर – रूपहला ।

प्रश्‍न 23 – तिरस्‍कार शब्‍द में कौन सा उपसर्ग है।
(a) तिर्
(b) ति्
(c)  तिरस्
(d) कार
उत्‍तर – तिरस्।

प्रश्‍न 24 – किस क्रमांक में अति उपसर्ग का प्रयोग नही हुआ ।
(a) अत्‍यन्‍त
(b) अत्‍याचार
(c)  अतिरिक्‍त
(d) अतिथि
उत्‍तर – अतिथि ।

प्रश्‍न 25 – उपसर्गों के प्रयोग से -
(a) शब्‍दों के अर्थ में वृद्धि होती है
(b) शब्‍द के अर्थ में न्‍यूनता आती है
(c)  शब्‍दों के अर्थ में परिवर्तन आता है
(d) शब्‍दों का अर्थ अपरिवर्तित रहता है
उत्‍तर – शब्‍दों के अर्थ में परिवर्तन आता है।

प्रश्‍न 26 – उत्‍कर्ष में कौन सा उपसर्ग लगा है।
(a) उ
(b) उन्
(c)  उत्
(d) उद्
उत्‍तर – उत् ।

प्रश्‍न 27 – आकर्षण में कौन सा उपसर्ग लगा है।
(a) आक्
(b) अक्
(c)  आकष्‍
(d) आ
उत्‍तर – आ ।

प्रश्‍न 28 – किस शब्‍द में अध उपसर्ग लगाने पर अर्थ उलट जाता है।
(a) प्र
(b) प्रति
(c)  वि
(d) परा
उत्‍तर – परा ।

प्रश्‍न 29 – संकल्‍प शब्‍द में उपसर्ग है।
(a) स
(b) सम्
(c)  सड्.
(d) सन्
उत्‍तर – सम् ।

प्रश्‍न 30 – किस क्रमांक में वि उपसर्ग का प्रयोग नहीं हुआ है।
(a) विधायक
(b) वियोग
(c)  व्‍यस्‍त
(d) विगव
उत्‍तर – विधायक ।                                                                                                                                                                                                    

प्रश्‍न 31 – वह शब्‍द बताइए जिसमें संधि तथा प्रत्‍यय दोनों का प्रयोग हुआ है।
(a) रंगीनियाँ
(b) ध्‍वंसावशेषों
(c)  अधीरता
(d) संप्रदायवाद
उत्‍तर – ध्‍वंसावशेषों ।

प्रश्‍न 32 – इनमें से प्रत्‍यय रहित शब्‍द कौन सा है। 
(a) विवाद
(b) चलन
(c)  लेखक
(d) बिटिया
उत्‍तर – विवाद ।

प्रश्‍न 33 – निम्‍नलिखित में से किस शब्‍द में इत प्रत्‍यय प्रयुक्‍त नहीं हुआ है।
(a) कलंकित
(b) आनंदित
(c)  इंसानियत
(d) पुष्पित
उत्‍तर – इंसानियत ।

प्रश्‍न 34 – आवट प्रत्‍यय में कौन सा शब्‍द नही बना है।
(a) रूकावट
(b) गुर्राहट
(c)  तरावट
(d) सजावट
उत्‍तर – गुर्राहट ।

प्रश्‍न 35 – ईय प्रत्‍यय योग से बना शब्‍द नही है।
(a) आदरणीय
(b) शासकीय
(c)  भारतीय
(d) स्‍वर्गीय
उत्‍तर – आदरणीय ।

प्रश्‍न 36 – कालिमा शब्‍द में प्रयुक्‍त प्रत्‍यय है।
(a) मा
(b) इमा
(c)  लिमा
(d) आ
उत्‍तर – इमा ।

प्रश्‍न 37 – किस क्रम में भाववाचक कृत प्रत्‍यय है।
(a) लिखाई
(b) पियक्‍कड़
(c)  लुटेरा
(d) चालाक
उत्‍तर – लिखाई ।

प्रश्‍न 38 – किस क्रमांक में एरा प्रत्‍यय नहीं है।
(a) चटेरा
(b) ममेरा
(c)  फुफेरा
(d) मौसेरा
उत्‍तर – चटेरा ।

प्रश्‍न 39 – किस क्रमांक में गुणवाचक तद्धित प्रत्‍यय नहीं है।
(a) सात्विक
(b) भाषिक
(c)  दयालु
(d) लालित्‍य
उत्‍तर – लालित्‍य।

प्रश्‍न 40 – समाज शब्‍द में इक प्रत्‍यय लगाने पर कौन सा शब्‍द बनेगा ।
(a) सामाजिक
(b) सामाजीक
(c)  समजिक
(d) समाजिक
उत्‍तर – सामाजिक ।

प्रश्‍न 41 – किस क्रमांक में विशेषण युक्‍त कृत् प्रत्‍यय नहीं है।
(a) पठनीय
(b) चिंतित
(c)  विशेषज्ञ
(d) समझौता
उत्‍तर – समझौता ।

प्रश्‍न 42 – किस क्रमांक में भाववाचक तद्धित प्रत्‍यय है।
(a) भुलावा
(b) ममेरा
(c)  गुणवान
(d) लखेरा
उत्‍तर – भुलावा ।

प्रश्‍न 43 – किस क्रमांक में आव प्रत्‍यय नहीं है।
(a) बचाव
(b) तनाव
(c)  लिखाव
(d) रखाव
उत्‍तर – लिखाव ।

प्रश्‍न 44 – तद्धित प्रत्‍यय कितने प्रकार के होते है।
(a) पॉच
(b) तीन
(c)  चार
(d) छह
उत्‍तर – छह ।

प्रश्‍न 45 – कलंक में इत् प्रत्‍यय लगाने पर कौन सा शब्‍द बनता है।
(a) कलंकी
(b) कालंकीत
(c)  कलंकित
(d) कलंकीत
उत्‍तर – कलंकित ।

प्रश्‍न 46 – निम्‍न विलोम युग्‍मों में से सही विकल्‍प चुनिए ।
(a) शुष्‍क – मलिन
(b) रक्षक – रक्षार्थी
(c)  ज्ञानी – पंडित
(d) शोक – हर्ष
उत्‍तर – शोक – हर्ष ।

प्रश्‍न 47 – निम्‍न में से जंगम का उपर्युक्‍त विलोम शब्‍द है।
(a) विहंगम
(b) सूक्ष्‍म
(c)  अगम
(d) स्‍थावर
उत्‍तर – स्‍थावर ।

प्रश्‍न 48 – निम्‍न में से मुक्‍त का सही विलोम है।
(a) उत्‍क्रीर्ण
(b) संकीर्ण
(c)  अनुत्‍तीर्ण
(d) विकीर्ण
उत्‍तर – संकीर्ण ।

प्रश्‍न 49 – अतिवृष्टि शब्‍दका सही विलोम है।
(a) बंजर
(b) अनावृष्टि
(c)  शुष्‍क
(d) बहुवृष्टि
उत्‍तर – अनावृष्टि ।

प्रश्‍न 50 – मौखिक का सही विलोम है।
(a) प्रत्‍यक्ष
(b) परोक्ष
(c)  सापेक्ष
(d) प्रतिपक्ष

उत्‍तर – सापेक्ष ।





प्रश्‍न 1 – कर्म तत्‍पुरूष  समास का उदाहरण इनमें से कौन सा है।  
(a) लोमहर्षक
(b) आत्‍मनिर्भरता
(c)  देशवासियों
(d) सर्वाधिक
उत्‍तर – लोमहर्षक ।

प्रश्‍न 2 – अंधविश्‍वास में समास है।
(a) तत्‍पुरूष
(b) कर्मधारय
(c)  द्विगु
(d) अव्‍ययीभाव
उत्‍तर – कर्मधारय ।

प्रश्‍न 3 – जिस पद में दूसरा पद प्रधान होता है। उसे कहते है।
(a) द्विगु समास
(b) अव्‍ययीभाव समास
(c)  तत्‍पुरूष समास
(d) बहुव्रीहि समास
उत्‍तर – तत्‍पुरूष समास ।

प्रश्‍न 4 – राज्‍यसभा शब्‍द में कौन सा समास है।
(a) तत्‍पुरूष
(b) कर्मधारय
(c)  अव्‍ययीभाव
(d) बहुव्रीहि
उत्‍तर – तत्‍पुरूष ।

प्रश्‍न 5 – इनमें से कौन सा सामाजिक पद नही है।
(a) तिरंगा
(b) शारीरिक
(c)  रंगमंच
(d) यथाशक्ति
उत्‍तर – शारीरिक ।

प्रश्‍न 6 – यथाशक्ति समस्‍त पद का विग्रह होगा ।
(a) शक्ति के अनुसार
(b) शक्ति से बढ़ चढ़ कर
(c)  शक्ति से  बाहर
(d) शक्त्‍िा के भीत
उत्‍तर – शक्ति के अनुसार ।

प्रश्‍न 7 – किस समस्‍त पद में तत्‍पुरूष समास नही है।
(a) राजपुरूष
(b) राम - लक्ष्‍मण
(c)  कालिदास
(d) कर्मवीर
उत्‍तर – राम – लक्ष्‍मण ।

प्रश्‍न 8 – समास के कितने भेद होते है।
(a) पॉच
(b) तीन
(c)  सात
(d) छह
उत्‍तर – छह ।

प्रश्‍न 9 – किस शब्‍द में तत्‍पुरूष समास है।
(a) महादेव
(b) पंचवटी
(c)  ग्रंथरत्‍न
(d) गृहागत
उत्‍तर – गृहागत ।

प्रश्‍न 10 – नास्तिक में कौन सा समास है।
(a) तत्‍पुरूष
(b) द्विगु
(c)  बहुव्रीहि
(d) अव्‍यायी भाव
उत्‍तर – तत्‍पुरूष ।

प्रश्‍न 11 – किस शब्‍द में कर्मधारय समास है।
(a) रणवीर
(b) दुश्‍चरित्र
(c)  विचार मग्‍न
(d) सिरदर्द
उत्‍तर – दुश्‍चरित्र ।

प्रश्‍न 12 – अंधकूप में कौन सा समास है।
(a) बहुव्रीहि समास
(b) तत्‍पुरूष समास
(c)  कर्मधारय समास
(d) अव्‍ययी भाव समास
उत्‍तर – कर्मधारय समास ।

प्रश्‍न 13 – नवनिधि में कौन सा समास है।
(a) अव्‍ययीभाव
(b) द्विगु
(c)  कर्मधारय
(d) तत्‍पुरूष
उत्‍तर – द्विगु समास ।

प्रश्‍न 14 – चक्रपाणि शब्‍द में कौन सा समास है।
(a) बहु्ब्रीहि समास
(b) द्विगु समास
(c)  कर्मधारय समास
(d) तत्‍पुरूष समास
उत्‍तर – बहुव्रीहि समास ।

प्रश्‍न 15 – किस शब्‍द में अधिकरण तत्‍पुरूष समास है।
(a) लाभालाभ
(b) अश्‍वारोही
(c)  त्रिवेणी
(d) सुमुखी
उत्‍तर – अश्‍वारोही ।

प्रश्‍न 16 – यावज्‍जीवन में कौन सा समास है।
(a) तत्‍पुरूष समास
(b) अव्‍ययीभाव समास
(c)  बहुव्रीहि समास
(d) कर्मधारय समास
उत्‍तर – अव्‍ययीभाव समास ।

प्रश्‍न 17 – किस क्रम में कर्मधारय समास का उदाहरण नही है।
(a) संसार – सागर
(b) देहलता
(c)  जगबीती
(d) भला मानस
उत्‍तर – जगबीती ।

प्रश्‍न 18 – धड़ाधड में कौन सा समास है।
(a) द्विगु
(b) कर्मधारय
(c)  अव्‍ययीभाव
(d) बहुव्रीहि
उत्‍तर – अव्‍ययीभाव ।

प्रश्‍न 19 – चरणकमल समास पद के लिए समास विग्रह का सही क्रमांक होगा ।
(a) चरण जो कमल
(b) चरण और कमल
(c)  चरण पर कमल
(d) चरण में कमल
उत्‍तर – चरण जो कमल ।

प्रश्‍न 20 – किस  क्रमांक में तत्‍पुरूष समास है।
(a) यथाशक्ति
(b) शिवार्पण
(c)  खगेश
(d) पंचपाल
उत्‍तर – शिवार्पण ।

प्रश्‍न 21 –  ‘वीरों ने देश के हेतु बलिदान दे दिया में कौन सा कारक है।
(a) कर्ता कारक
(b) करण कारक
(c)  संप्रदान कारक
(d) अपादान कारक
उत्‍तर – संप्रदान कारक ।

प्रश्‍न 22 – जिस वस्‍तु पर क्रिया के व्‍यापारका फल पड़ता है, उसे सूचित करने वाला संज्ञा रूप को कौन सा कारक कहा जाता है।
(a) कर्ता कारक
(b) कर्म कारक
(c)  अपादान कारक
(d) संप्रदान कारक
उत्‍तर – कर्म कारक ।

प्रश्‍न 23 – देवेन्‍द्र मैदान में खेल रहा है पंक्ति में कौन सा कारक है।
(a) कर्म कारक
(b) संबंध कारक
(c)  अपादान कारक
(d) अधिकरण कारक
उत्‍तर – अधिकरण कारक ।

प्रश्‍न 24 – रेखांकित का कारक बताइए – मेढ़कको पत्‍थर से मत मारो ।
(a) अधिकरण कारक
(b) संबंध कारक
(c)  करण कारक
(d) कर्म कारक
उत्‍तर – करण कारक ।

प्रश्‍न 25 – किस क्रम में संप्रदान कारक का सही प्रयोग हुआ है।
(a) बच्‍चों के लिए मिठाई लाओ।
(b) हाथ से घड़ी गिर गई।
(c)  हिमालय से नदी निकलती है।
(d) आसमान का रंग नीला है।
उत्‍तर – बच्‍चों के लिए मिठाई लाओ।

प्रश्‍न 26 – क्रियाका प्रभाव या फल जिस संज्ञा/संर्वनाम पर पड़ता है उसे कौन सा कारक कहते है।
(a) कर्ता कारक  
(b) अपादान कारक
(c)  संप्रदान कारक
(d) कर्म कारक
उत्‍तर – कर्म कारक ।

प्रश्‍न 27 – अमेरिकाने भारत को आर्थिक सहायता दी में कौन सा कारक है।
(a) कर्ता कारक
(b) अपादान कारक
(c)  संप्रदान कारक
(d) संबंध कारक
उत्‍तर – संप्रदान कारक ।

प्रश्‍न 28 – अपादान कारक का उदाहरण नहीं है।
(a) सुरेश से मोहन छोटा है।
(b) मैं आज से पढ़ाई करूँगा।
(c)  गंगा हिमालय से निकलती है।
(d) राजा ने मंत्री से कहा।
उत्‍तर – राजा ने मंत्री से कहा।

प्रश्‍न 29 – किस क्रम में अपादान कारक है।
(a) राम को घर से निकाला
(b) वह कलम से पत्र लिखता है
(c)  रमेश कार से विद्यालय गया
(d) यह साड़ी रेशम से बनी है
उत्‍तर – राम को घर से निकाला ।

प्रश्‍न 30 – राम कलम से लिखता है इस वाक्‍य में कर्ता के अतिरिक्‍त और कौन सा कारक है।
(a) कर्म
(b) अपादान
(c)  करण
(d) संबंध
उत्‍तर – करण ।

प्रश्‍न 31 – रमेश जयपुर से दिल्‍ली जा रहा है। इस वाक्‍य में कारक है।
(a) संबंध
(b) अपादान
(c)  करण
(d) संप्रदान
उत्‍तर – अपादान ।

प्रश्‍न 32 – पीयूष राम को पीट रहा है। इसमें रेखाकिंत शब्‍द में कारक है।
(a) कर्म
(b) कर्ता
(c)  अपादान
(d) संबंध
उत्‍तर – कर्ता ।

प्रश्‍न 33 – उत्‍तम पुरूष, बहुवचन, संबंध कारक है।
(a) तुम्‍हारा
(b) उसका
(c)  मेरा
(d) हमारा
उत्‍तर – हमारा ।

प्रश्‍न 34 – बिल्‍ली छत् से कूद पड़ी में कौन सा कारक है।
(a) अधिकरण कारक
(b) कर्म कारक
(c)  अपादान कारक
(d) करण कारक
उत्‍तर – अपादान कारक ।

प्रश्‍न 35 – लड़का पेड़ से गिरा वाक्‍य का कारक बताइए ।
(a) सम्‍प्रदान कारक
(b) कर्म कारक
(c)  अपादान कारक
(d) करण कारक
उत्‍तर – अपादान कारक ।

प्रश्‍न 36 – लोगो ने शोरगुल करके डाकुओं को भगाया। उपर्युक्‍त वाक्‍य में कारक बताइए ।
(a) कर्म कारक
(b) करण कारक
(c)  कर्ता कारक
(d) सम्‍प्रदान कारक
उत्‍तर – कर्म कारक ।

प्रश्‍न 37 – संज्ञा का वह रूप जिससे क्रिया के आधार का बोध होता है।, उसे क्‍या कहते है।
(a) करण कारक
(b) संबंध कारक
(c)  अपादान कारक
(d) करण कारक
उत्‍तर – करण कारक ।

प्रश्‍न 38 –  किस क्रमांक में कर्ताकारक नहीं है।
(a) मनोहर हाँसता है
(b) जयशंकर प्रसाद ने कामायन लिखी।
(c)  कमला खा रही है
(d) अध्‍यापक ने छात्रों को पढ़ाया।
उत्‍तर – मनोहर हँसता है।

प्रश्‍न 39 – जिसे देखता हूँ, वही स्‍वार्थी निकलता है, कौन सा कारक है।
(a) कर्ता
(b) करण
(c)  अपादान
(d) संबंध
उत्‍तर – संबंध ।

प्रश्‍न 40 – उसने चाकू से फल काटे में कौन सा कारक है।
(a) संप्रदान कारक
(b) संबंध कारक
(c)  अपादान कारक
(d) करण कारक
उत्‍तर – करण कारक ।

प्रश्‍न 41 – उपसर्ग, तत्‍सम शब्‍द और हिन्‍दी के प्रत्‍यय से निर्मित शब्‍द है।
(a) दार्शनिक
(b) झाड़ – झंखाड़ों
(c)  कुरीतियों
(d) पाच्‍श्रात्‍य
उत्‍तर – कुरीतियों ।

प्रश्‍न 42 – अनु उपसर्ग का उदाहरण है।
(a) अनूदित
(b) अनुदार
(c)  अनुचित
(d) अनुपयुक्‍त
उत्‍तर – अनूदित ।

प्रश्‍न 43 – शब्‍दारंभ में उपसर्ग नही है।
(a) स्‍वागत
(b) अभ्‍यागत
(c)  आगत
(d) क्रमागत
उत्‍तर – क्रमागत ।

प्रश्‍न 44 – अव उपसर्ग का प्रयोग किस अर्थ में नहीं होता ।
(a) बुरा
(b) पास
(c)  हीन
(d) नीचे
उत्‍तर – हीन ।

प्रश्‍न 45 – प्र उपसर्ग से निर्मित शब्‍द है।
(a) प्रश्‍न
(b) प्रतिकूल
(c)  प्राक्कथन
(d) प्रयोग
उत्‍तर – प्रयोग ।

प्रश्‍न 46 – निम्‍नलिखित शब्‍दों में उपसर्ग रहित शब्‍द है।
(a) प्रखर
(b) व्‍याकुल
(c)  प्रतीक्षा
(d) अघि
उत्‍तर – अघि ।

प्रश्‍न 47 – इनमें किस शब्‍द में ना उपसर्ग नहीं जुड़ा हुआ है।
(a) नाजुक
(b) नाखुश
(c)  नालायक
(d) नापसंद
उत्‍तर – नाजुक ।

प्रश्‍न 48 – अभाव या नहीं अर्थ वेशिष्‍ट्य बताने वाला उपसर्ग कौन सा है। 
(a) प्र
(b) आ
(c)  अभि
(d) अ
उत्‍तर – अ ।

प्रश्‍न 49 – इनमें से किस शब्‍द में उपसर्ग और प्रत्‍यय दोनों जुड़े हुए है।
(a) बेरहम
(b) बिकाऊ
(c)  लाजवाब
(d) अकथनीय
उत्‍तर – अकथनीय ।

प्रश्‍न 50 – जय शब्‍द का विलोम बनाने के लिए इनमें से उपयुक्‍त उपसर्ग चुनिए।
(a) सम्
(b) सु
(c)  परा
(d) वि
उत्‍तर – परा ।

No comments:

Post a Comment