CTET Online Preparation
CTET
(CENTRAL TEACHER ELIGIBILITY TEST)
IN
HINDI
प्रश्न 1- हमारे पर्यावरण को बचाने के लिए तीन प्रकार के 'R' है-
PART-13
प्रश्न 1- हमारे पर्यावरण को बचाने के लिए तीन प्रकार के 'R' है-
उत्तर - कम उपयोग, पुन: चक्रण और पुन: निर्माण
प्रश्न 2- पर्यावरण अध्ययन की पाठ्य-पुस्तक में प्रयुक्त भाषा-
उत्तर - बच्चों की दिन-प्रतिदिन की भाषा से सम्बद्ध होनी चाहिए
प्रश्न 3- पर्यावरण अध्ययन की कक्षा में बच्चों के अनुभवों को महत्व देना चाहिए, क्योंकि-
उत्तर - विषय को बच्चों के अनुभवों से जोड़ने पर सीखने की प्रक्रिया को बढ़ावा मिलता है
प्रश्न 4- बच्चे को समाजीकरण का पहला पाठ कहां से प्राप्त होता है-
उत्तर - परिवार से
प्रश्न 5- छात्रों में रटने की प्रवृत्ति रोकने हेतु कैसे प्रश्न पूछने चाहिए-
उत्तर - वस्तुनिष्ठ
प्रश्न 6- भूगोल एक सामाजिक विज्ञान के साथ-साथ और किस विज्ञान का विशेष अंग माना जाता है-
उत्तर - पर्यावरण विज्ञान का
प्रश्न 7- जलवायु परिवर्तन एवं प्राकृतिक आपदाओं सम्बन्धित विषयों का अध्ययन किया जाता है -
उत्तर - पर्यावरणीय भूगोल में
प्रश्न 8- पर्वतीय क्षेत्रों में निर्वनीकरण के कारण कौन-सी घटनाएं नियमित होती है -
उत्तर - मृदा अपरदन, मृदा सर्पण, भूस्खलन
प्रश्न 9- ग्रैण्ड बैंक और डॉगर बैंक क्षेत्र विश्व विख्यात है -
उत्तर - मत्स्य विज्ञान हेतु
प्रश्न 10- 'समाज पर्यावरण द्वारा रीतिबद्ध होता है' यह कथन किस विद्वान ने दिया था-
उत्तर - डिमोलिन्स
प्रश्न 11- मेलोनेशिया द्वीप समूह में किस प्रजाति के लोग निवास करते हैं-
उत्तर - ऑस्ट्रेलियाई
प्रश्न 12- भारतीय संविधान में किस अनुच्छेद के अन्तर्गत पोषाहार स्तर और जीवन स्तर को उंचा करने तथा लोक स्वास्थ्य का सुधार करने हेतु राज्य के कर्त्तव्यों का निर्धारण करता है-
उत्तर - अनुच्छेद 47
प्रश्न 13- अंतराष्ट्रीय सद्भाव के लिए शिक्षण उद्देश्य में से एक है-
उत्तर - सांस्कृतिक जानकारी देना
प्रश्न 14- विज्ञान का प्रकरण दृष्टिकोण मनोविज्ञान के किस सिद्धांत पर आधारित है -
उत्तर - अवयवी सिद्धांत
प्रश्न 15- भौतिक विज्ञान और पर्यावरण विषय में कौन-सा प्रकरण सम्मिलित रूप में है -
उत्तर - जलवायु सम्बन्धी
प्रश्न 16- किस वर्ष पर्यावरण एवं विकास आयोग की स्थापना की गई -
उत्तर - 1984
प्रश्न 17- प्रत्येक जैविक घटक की खाद्यान्न आपूर्ति प्रत्यक्ष या अप्रत्यक्ष रूप से किसके द्वारा सम्भव होती है-
उत्तर - पर्यावरण
प्रश्न 18- पर्यावरण शिक्षा से आपका अभिप्राय है-
उत्तर - पर्यावरण को दूषित होने से बचाया जाए
प्रश्न 19- घरेलू उत्पादों पर अंकित इको मार्क का सम्बन्ध है-
उत्तर - पर्यावरण अनुकूल से
प्रश्न 20- बेसिक शिक्षा के लिए सर्वप्रथम किसने आन्दोलन छोड़ा था -
उत्तर - महात्मा गांधी
प्रश्न 21-N,Pऔर K का अर्थ है-
उत्तर - नाइट्रोजन, फॉस्फोरस और पोटैशियम
प्रश्न 22-हरी खाद कैसे तैयार की जाती है-
उत्तर - मूंग, उड़द जैसी फसलों को उगाकर
प्रश्न 23-पश्मीना और अंगोरा है-
उत्तर - ऊन की किस्में
प्रश्न 24-गन्ना सबसे ज्यादा कहां उगाया जाता है-
उत्तर - उत्तर प्रदेश
प्रश्न 25-कौन-से पादप रेशे हैं-
उत्तर - जूट और कपास
प्रश्न 26-भूकम्प किसके कारण आता है-
उत्तर - प्राकृतिक कारण और मानव निर्मित कारण
प्रश्न 27-किससे साफ मौसम बनने में मदद मिलती है-
उत्तर - प्रतिचक्रवात
प्रश्न 28-निम्न में से कितने प्रकार का ज्वालामुखी उद्गार होता है-
उत्तर - विस्फोटी केन्द्रीय उद्गार और दरारी लावा उद्गार
प्रश्न 29-भारत के किस हिस्से में घाघरा, गण्डक, कोसी, सोन व तिस्ता नदियों के अधिप्रवाह से बाढ आती है-
उत्तर - पूर्वी भारत में
⭐⭐⭐⭐⭐⭐⭐⭐⭐⭐⭐⭐⭐⭐⭐⭐⭐⭐⭐⭐⭐⭐⭐⭐⭐⭐⭐⭐
⭐⭐⭐⭐⭐⭐⭐⭐⭐⭐⭐⭐⭐⭐⭐⭐⭐⭐⭐⭐⭐⭐⭐⭐⭐⭐⭐⭐
प्रश्न 1 – पारिस्थितिकी जीवों तथा उनके पर्यावरण के मध्य का अन्तसम्बन्ध है। यह कथन किस भारतीय विद्वान का है।
(a) पी. डी. शर्मा
(b) सवीन्द्र सिंह
(c) उपेन्द्रनाथ राम
(d) आर. मिश्रा
उत्तर – पी. डी. शर्मा ।
प्रश्न 2 – पारिस्थितिकी के बीच अन्योन्य क्रिया का विज्ञान है।
(a) व्यक्तिगत
(b) जनसंख्या
(c) समुदाय
(d) सभी
उत्तर – सभी ।
प्रश्न 3 – विज्ञान की वह शाखा जो पादप एवं प्राणियों का वातावरण से संबंध को दर्शाती है, वह कहलाती है।
(a) जैव मण्डल
(b) भौतिक
(c) पारिस्थितिक
(d) सभी
उत्तर – पारिस्थितिक ।
प्रश्न 4 – पारिस्थितिक पिरामिड समान्यत: कितने प्रकार के होते है।
(a) 2
(b) 3
(c) 4
(d) 5
उत्तर – 3 ।
प्रश्न 5 – पृथ्वी की आकृति से सम्बन्धित पारिस्थितिक कारकों को कहते है।
(a) जलवायवीय
(b) जैविक
(c) स्थलाकृतिक
(d) मृदीय
उत्तर – मृदीय ।
प्रश्न 6 – सबसे स्थायी पारिस्थितिक तंत्र है।
(a) जंगल
(b) घास के मैदान
(c) मरूस्थल
(d) समुद्र
उत्तर – समुद्र ।
प्रश्न 7 – एक मनुष्य के जीवन को पूर्ण रूप से धारणीय करने के लिए आवश्यक न्यूनतम भूमि को क्या कहते है।
(a) जीवजात
(b) पारिस्थितिकीय पदछाप
(c) जीवोम
(d) उपरोक्त सभी
उत्तर – पारिस्थितिकीय पदछाप ।
प्रश्न 8 – पारिस्थितिकी तंत्र का उदाहरण है।
(a) वायु
(b) तालाब
(c) जल
(d) मिट्टी
उत्तर – मिट्टी ।
प्रश्न 9 – कौन जीवीय कारक नही है।
(a) पेड़ – पौधे
(b) जन्तु
(c) सूक्ष्म जीव
(d) प्रस्तर
उत्तर – पेड़ – पौधे ।
प्रश्न 10 – निम्न में से कौन सरोवर या झील में तेजी से वृद्धि करते है।
(a) सिंघाड़ा
(b) हाइड्रिला
(c) जलकुम्भी
(d) नागफनी
उत्तर – जलकुम्भी ।
प्रश्न 11 – एक भौगोलिकीय क्षेत्र में सभी पारिस्थितिकीय तंत्रों को एक साथ लेकर एक अधिक बड़ी यूनिट बनाते है, इनको कहते है।
(a) जैवमंडल
(b) भू-भाग
(c) जीवोम
(d) वायुमंडल
उत्तर – जैवमंडल ।
प्रश्न 12 – प्रकाश संश्लेषण के दौरान प्रकाश सुग्राहीकारक के रूप में निम्न में से कौन काम करता है।
(a) पर्णहरित (क्लोरोफिल)
(b) क्लोरीन
(c) ऑक्सीजन
(d) सभी
उत्तर – पर्णहरित (क्लोरोफिल) ।
प्रश्न 13 – निम्न में से कौन् सा एक सरित् (लोटिक) पारिस्थितिक तंत्र का उदाहरण नहीं है।
(a) तालाब
(b) मुहाना
(c) नदी
(d) लैगून (समुद्रतल)
उत्तर – तालाब ।
प्रश्न 14 – निम्नमें से कौन सा पारिस्थितिक तंत्र में एकदिशीय प्रवाह दर्शाता है।
(a) प्रकाश
(b) ऊर्जा
(c) जल
(d) जैवमात्रा (बायोमास)
उत्तर – ऊर्जा ।
प्रश्न 15 – पारिस्थितिक तंत्र में उच्चतम पोषण स्तर प्राप्त है।
(a) शाकाहारी को
(b) माँसाहारी को
(c) अपघटक को
(d) सर्वाहारी को
उत्तर – सर्वाहारी को ।
प्रश्न 16 – निम्नलिखित में से कौन सा एक मूल तत्व पत्ते के हरे वर्णक में स्थित रहता है।
(a) मैग्नीश्यिम
(b) फॉस्फोरस
(c) लौह
(d) उपरोक्त सभी
उत्तर – फॉस्फोरस ।
प्रश्न 17 – निम्न में से कौन सबसे अधिक स्थिर परितंत्र (पारिस्थितिक तंत्र) है।
(a) पर्वत
(b) समुद्र
(c) वन
(d) रेगिस्तान
उत्तर – समुद्र ।
प्रश्न 18 – प्रकाश संश्लेषण की क्रिया होती है।
(a) केन्द्रक में
(b) माइट्रोकॉण्ड्रिया में
(c) हरित लवक में
(d) उपरोक्त सभी
उत्तर – हरित लवक में ।
प्रश्न 19 – प्राकृतिक तंत्र का विकास कहलाता है।
(a) तंत्र का कार्य
(b) तंत्र का उपविकास
(c) तंत्र की स्वसन्तुलित
(d) उपरोक्त सभी
उत्तर – तंत्र की स्वसन्तुलित ।
प्रश्न 20 – पारिस्थितिक तंत्र की कौन सी कार्यात्मक इकाई नहीं है।
(a) उत्पादकता
(b) स्तरीकरण
(c) अवसादीकरण
(d) ऊर्जा प्रवाह
उत्तर – स्तरीकरण ।
⭐⭐⭐⭐⭐⭐⭐⭐⭐⭐⭐⭐⭐⭐⭐⭐⭐⭐⭐⭐⭐⭐⭐⭐⭐⭐⭐⭐
⭐⭐⭐⭐⭐⭐⭐⭐⭐⭐⭐⭐⭐⭐⭐⭐⭐⭐⭐⭐⭐⭐⭐⭐⭐⭐⭐⭐
प्रश्न 1 – हम चारों ओर जिन दशाओं से घिरे हुए है, उनका योग कहलाता है।
(a) आकाश
(b) पृथ्वी
(c) पर्यावरण
(d) जलमण्डल
उत्तर – पर्यावरण ।
प्रश्न 2 – वैश्विक पर्यावरण के लिए सर्वाधिक महत्वपूर्ण वन है।
(a) मानसूनी वन
(b) उष्ण कटिबंधीय वर्षा वन
(c) शीतोष्ण कटिबंधीय वन
(d) भूमध्य सागरीय वन
उत्तर – उष्ण कटिबंधीय वर्षा वन ।
प्रश्न 3 – खनिजों के पर्यावरण पर प्रभाव है।
(a) मानव स्वास्थ्य पर प्रभाव
(b) धूल से प्रदूषण
(c) भूस्खलन में वृद्धि
(d) उपर्युक्त सभी में
उत्तर – उपर्युक्त सभी में ।
प्रश्न 4 – खनिजों का उपयोग होता है।
(a) औषधियों में
(b) भोजन में
(c) भवन निर्माण में
(d) उपर्युक्त सभी में
उत्तर – उपर्युक्त सभी में ।
प्रश्न 5 – पर्यावरण उन बहारी दशाओं और प्रभावों का योग है जो पृथ्वी तल पर जीवों के विकास चक्र को प्रभावित करते है। यह कथन है।
(a) मेकाइवर
(b) निकोलस
(c) के. आर. दीक्षित
(d) इनमें कोई नही
उत्तर – निकोलस ।
प्रश्न 6 – पर्यावरण एक बाम्ह शक्ति है जो कि हमें प्रभावित करती है । यह कथन है।
(a) सविन्द्र सिंह
(b) जे. एस. रास
(c) सी. सी. पार्क
(d) इनमें कोई नहीं
उत्तर – जे. एस. रास ।
प्रश्न 7 – विश्व में पर्यावरण जागरूकता की शुरूआत की थी ।
(a) विलियम हैवेट
(b) टॉन्सले
(c) ओडम
(d) इनमें कोई नहीं
उत्तर – विलियम हैवेट ।
प्रश्न 8 – पर्यावरण का जैविक कारक है।
(a) मृदा
(b) वनस्पति
(c) वायु
(d) तापमान
उत्तर – वनस्पति ।
प्रश्न 9 – पर्यावरण पर अधिकार है।
(a) वनस्पति का
(b) मानव का
(c) जंतुओं का
(d) इनमें से कोई नही
उत्तर – मानव का ।
प्रश्न 10 – पर्यावरण में सम्मिलित है।
(a) जल मण्डल
(b) वायु मण्डल
(c) स्थल मण्डल
(d) उपर्युक्त सभी
उत्तर – उपर्युक्त सभी ।
प्रश्न 11 – पर्यावरण का तत्व है।
(a) जल
(b) वायु
(c) मिट्टी
(d) सभी
उत्तर – सभी ।
प्रश्न 12 – पर्यावरण अध्ययन की प्रकृति है।
(a) एकल अनुशासनिक
(b) बहु अनुशासनिक
(c) संकुचित
(d) इनमें से कोई नही
उत्तर – बहु अनुशासनिक ।
प्रश्न 13 – ‘’ रंग पर्यावरण और स्वास्थ्य ‘’ पर्यावरणीय शिक्षा की एक प्रमुख विधि है जो आधारित है।
(a) प्रदर्शनी पर
(b) व्याख्यान माला पर
(c) पुस्तक पर
(d) टेली फिल्म पर
उत्तर – प्रदर्शनी पर ।
प्रश्न 14 – पर्यावरणीय निश्चयवाद के प्रतिपादक कौन थे ।
(a) कार्ल रिटर
(b) ग्रीफीथ टेलर
(c) डेविस
(d) इनमें से कोई नहीं
उत्तर – कार्ल रिटर ।
प्रश्न 15 – भारत में धारणीय विकास के दृष्टिकोण से विद्युत उत्पादन का सबसे अच्छा स्त्रोत कौन सा है।
(a) कोयला
(b) खनिज तेल एवं गैस
(c) जल विद्युत
(d) परमाणु ऊर्जा
उत्तर – जल विद्युत ।
प्रश्न 16 – दूरदर्शन, रेडियों , नाटक, कवि गोष्ठियों एवं सिनेमा द्वारा दी जाने वाली पर्यावरणीय शिक्षा को कहते है।
(a) औपचारिक पर्यावरणीय शिक्षा
(b) अनौपचारिक पर्यावरणीय शिक्षा
(c) पाठ्यक्रम शिक्षा
(d) विद्यालयी शिक्षा
उत्तर – अनौपचारिक पर्यावरणीय शिक्षा ।
प्रश्न 17 – प्रभावकारी दशाओं का वह संपूर्ण योग जिसमें जीव रहते है कहलाता है।
(a) वायुमण्डल
(b) जैवमण्डल
(c) पर्यावरण
(d) जलमण्डल
उत्तर – पर्यावरण ।
प्रश्न 18 – पर्यावरण के घटकों में आप किसे शामिल करेंगे ।
(a) जल
(b) वायु
(c) मृदा
(d) उपरोक्त सभी
उत्तर – उपरोक्त सभी ।
प्रश्न 19 – पर्यावरण के प्रमुख कारकों में निम्नलिखित में से कौन सा कारक सम्मिलित है।
(a) जलवायु
(b) भौगोलिक स्थिति
(c) वनस्पति
(d) उपरोक्त सभी
उत्तर – उपरोक्त सभी ।
प्रश्न 20 – भौगौलिक अध्ययन में कितने प्रकार के पर्यावरण शामिल है।
(a) एक
(b) दो
(c) तीन
(d) चार
उत्तर – दो ।
⭐⭐⭐⭐⭐⭐⭐⭐⭐⭐⭐⭐⭐⭐⭐⭐⭐⭐⭐⭐⭐⭐⭐⭐⭐⭐⭐⭐
प्रश्न 1 – तथ्यात्मक पर्यावरण में निम्नलिखित में से क्या शामिल है।
(a) उच्चावच
(b) जल प्रवाह
(c) भूमिक्षरण
(d) उपरोक्त सभी
उत्तर – उपरोक्त सभी
प्रश्न 2 – पर्यावरण को ऊर्जा प्राप्त होती है।
(a) कोयला से
(b) पेट्रोलियम से
(c) आणविका शक्ति से
(d) सूर्य से
उत्तर – सूर्य से ।
प्रश्न 3 – नगरों में पर्यावरण असंतुलन होता है।
(a) मल निकासी से
(b) आवासीय समस्या से
(c) जलाऊ लकड़ी से
(d) उपरोक्त तीनों से
उत्तर – उपरोक्त तीनों से ।
प्रश्न 4 – पर्यावरण ह्रास का पर्यायवाची है।
(a) पर्यावरण अवनयन
(b) पर्यावरण निम्नीकरण
(c) पर्यावरण अपकषर्ण
(d) उपरोक्त तीनों
उत्तर – उपरोक्त तीनों ।
प्रश्न 5 – मरूस्थलीकरण में पर्यावरण होता है।
(a) असंतुलित
(b) संतुलित
(c) उतार – चढ़ाव वाला
(d) इनमें से कोई नही
उत्तर – असंतुलित ।
प्रश्न 6 – नगरी करण का पर्यावरण पर क्या प्रभाव पड़ता है।
(a) जल प्रदूषण बढ़ता है।
(b) वायु प्रदूषण बढ़ता है।
(c) ध्वनि प्रदूषण बढ़ता है।
(d) उपरोक्त सभी
उत्तर – उपरोक्त सभी ।
प्रश्न 7 – पर्यावरण किससे बनता है।
(a) जिवीय घटकों से
(b) भू-आकृतिक घटकों से
(c) अजैव घटकों से
(d) उपर्युक्त सभी
उत्तर – उपर्युक्त सभी ।
प्रश्न 8 – पर्यावरण का प्रत्येक भाग कहलाता है।
(a) वायुमण्डलीय कारक
(b) पारिस्थितिकी कारक
(c) उत्तरकीय कारक
(d) सभी
उत्तर – पारिस्थितिकी कारक ।
प्रश्न 9 – पारिस्थितिकी विज्ञान केन्द्र कहॉ स्थित है।
(a) नई दिल्ली
(b) इलाहाबाद
(c) पुणे
(d) बैंगलोर
उत्तर – बैंगलोर ।
प्रश्न 10 – पारिस्थितिकी तंत्र के दो घटक कौन से है।
(a) खरपतवार और सूक्ष्म जीव
(b) पौधे एवं जीव
(c) पौधे और प्रकाश
(d) जैविक तथा अजैविक
उत्तर – जैविक तथा अजैविक ।
प्रश्न 11 – पारिस्थितिक शब्द को परिभाषित करने वाले पर्यावरणाविद् है।
(a) एलेक्जेण्डर वॉन हम्बोल्ट
(b) थियोप्रेसस
(c) अन्र्स्ट हैकेल
(d) डार्विन
उत्तर – अन्र्स्ट हैकेल ।
प्रश्न 12 – डार्विन का उद्विकास का सिद्धांत आधारित है।
(a) उपयोग एवं अनुपयोग
(b) उत्परिवर्तन
(c) प्राकृतिक वरण
(d) उपरोक्त सभी
उत्तर – उत्परिवर्तन ।
प्रश्न 13 – विज्ञान की किस शाखा के अन्तर्गत पर्यावरण एवं विभिन्न जीवों के अंतर्संबंधो का अध्ययन किया जाता है ।
(a) पर्यावरण
(b) पारिस्थितिकी
(c) पारिस्थितिक तंत्र
(d) प्राकृतिक इतिहास
उत्तर – पारिस्थितिकी ।
प्रश्न 14 – पारिस्थितिकी विज्ञान में जिसका अध्ययन होता है। वह है।
(a) धरती
(b) वातावरण
(c) अन्तरिक्ष
(d) आकाश
उत्तर – वातावरण ।
प्रश्न 15 – विश्व का वह भाग जहॉ मानव अधिवास स्थायी है, कहलाता है।
(a) पारिस्थितिक तंत्र
(b) एक्युमेन
(c) अधिवास क्षेत्र
(d) उपरोक्त सभी
उत्तर – एक्युमेन ।
प्रश्न 16 – पर्यावरण प्रतिफल है।
(a) जैविक तत्व का
(b) भौतिक ततव का
(c) अजैविक तत्व का
(d) उपरोक्त सभी
उत्तर – उपरोक्त सभी ।
प्रश्न 17 – सर्वप्रथम पारिस्थितिक स्तूप की परिकल्पना प्रस्तुत की ।
(a) चार्ल्स एल्टन ने
(b) ओडम ने
(c) डार्विन ने
(d) टॉन्सले ने
उत्तर – चार्ल्स एल्टन ने ।
प्रश्न 18 – निम्न में से कौन सा एक पारिस्थितिकी संतुलन बनाए रखने में मदद नहीं करता ।
(a) वनों का काटना
(b) वनरोपण
(c) वर्षा जल प्रबंधन
(d) जैव मंडल भंडार
उत्तर – वनों का काटना ।
प्रश्न 19 – भारत में पारिस्थितिक असन्तुलन का निम्नलिखित में से कौन सा एक प्रमुख कारण है।
(a) वनोन्मूलन
(b) मरूस्थलीकरण
(c) बाढ़ एवं अकाल
(d) वर्षा की परिवर्तन
उत्तर – वनोन्मूलन ।
प्रश्न 20 – परितंत्र में ऊर्जा का पिरामिड होता है।
(a) उल्टा
(b) सीधा
(c) पहले उल्टा बाद में सीधा
(d) किसी भी प्रकार का नही
उत्तर – सीधा ।
⭐⭐⭐⭐⭐⭐⭐⭐⭐⭐⭐⭐⭐⭐⭐⭐⭐⭐⭐⭐⭐⭐⭐⭐⭐⭐⭐⭐
प्रश्न 1 – तथ्यात्मक पर्यावरण में निम्नलिखित में से क्या शामिल है।
(a) उच्चावच
(b) जल प्रवाह
(c) भूमिक्षरण
(d) उपरोक्त सभी
उत्तर – उपरोक्त सभी
प्रश्न 2 – पर्यावरण को ऊर्जा प्राप्त होती है।
(a) कोयला से
(b) पेट्रोलियम से
(c) आणविका शक्ति से
(d) सूर्य से
उत्तर – सूर्य से ।
प्रश्न 3 – नगरों में पर्यावरण असंतुलन होता है।
(a) मल निकासी से
(b) आवासीय समस्या से
(c) जलाऊ लकड़ी से
(d) उपरोक्त तीनों से
उत्तर – उपरोक्त तीनों से ।
प्रश्न 4 – पर्यावरण ह्रास का पर्यायवाची है।
(a) पर्यावरण अवनयन
(b) पर्यावरण निम्नीकरण
(c) पर्यावरण अपकषर्ण
(d) उपरोक्त तीनों
उत्तर – उपरोक्त तीनों ।
प्रश्न 5 – मरूस्थलीकरण में पर्यावरण होता है।
(a) असंतुलित
(b) संतुलित
(c) उतार – चढ़ाव वाला
(d) इनमें से कोई नही
उत्तर – असंतुलित ।
प्रश्न 6 – नगरी करण का पर्यावरण पर क्या प्रभाव पड़ता है।
(a) जल प्रदूषण बढ़ता है।
(b) वायु प्रदूषण बढ़ता है।
(c) ध्वनि प्रदूषण बढ़ता है।
(d) उपरोक्त सभी
उत्तर – उपरोक्त सभी ।
प्रश्न 7 – पर्यावरण किससे बनता है।
(a) जिवीय घटकों से
(b) भू-आकृतिक घटकों से
(c) अजैव घटकों से
(d) उपर्युक्त सभी
उत्तर – उपर्युक्त सभी ।
प्रश्न 8 – पर्यावरण का प्रत्येक भाग कहलाता है।
(a) वायुमण्डलीय कारक
(b) पारिस्थितिकी कारक
(c) उत्तरकीय कारक
(d) सभी
उत्तर – पारिस्थितिकी कारक ।
प्रश्न 9 – पारिस्थितिकी विज्ञान केन्द्र कहॉ स्थित है।
(a) नई दिल्ली
(b) इलाहाबाद
(c) पुणे
(d) बैंगलोर
उत्तर – बैंगलोर ।
प्रश्न 10 – पारिस्थितिकी तंत्र के दो घटक कौन से है।
(a) खरपतवार और सूक्ष्म जीव
(b) पौधे एवं जीव
(c) पौधे और प्रकाश
(d) जैविक तथा अजैविक
उत्तर – जैविक तथा अजैविक ।
प्रश्न 11 – पारिस्थितिक शब्द को परिभाषित करने वाले पर्यावरणाविद् है।
(a) एलेक्जेण्डर वॉन हम्बोल्ट
(b) थियोप्रेसस
(c) अन्र्स्ट हैकेल
(d) डार्विन
उत्तर – अन्र्स्ट हैकेल ।
प्रश्न 12 – डार्विन का उद्विकास का सिद्धांत आधारित है।
(a) उपयोग एवं अनुपयोग
(b) उत्परिवर्तन
(c) प्राकृतिक वरण
(d) उपरोक्त सभी
उत्तर – उत्परिवर्तन ।
प्रश्न 13 – विज्ञान की किस शाखा के अन्तर्गत पर्यावरण एवं विभिन्न जीवों के अंतर्संबंधो का अध्ययन किया जाता है ।
(a) पर्यावरण
(b) पारिस्थितिकी
(c) पारिस्थितिक तंत्र
(d) प्राकृतिक इतिहास
उत्तर – पारिस्थितिकी ।
प्रश्न 14 – पारिस्थितिकी विज्ञान में जिसका अध्ययन होता है। वह है।
(a) धरती
(b) वातावरण
(c) अन्तरिक्ष
(d) आकाश
उत्तर – वातावरण ।
प्रश्न 15 – विश्व का वह भाग जहॉ मानव अधिवास स्थायी है, कहलाता है।
(a) पारिस्थितिक तंत्र
(b) एक्युमेन
(c) अधिवास क्षेत्र
(d) उपरोक्त सभी
उत्तर – एक्युमेन ।
प्रश्न 16 – पर्यावरण प्रतिफल है।
(a) जैविक तत्व का
(b) भौतिक ततव का
(c) अजैविक तत्व का
(d) उपरोक्त सभी
उत्तर – उपरोक्त सभी ।
प्रश्न 17 – सर्वप्रथम पारिस्थितिक स्तूप की परिकल्पना प्रस्तुत की ।
(a) चार्ल्स एल्टन ने
(b) ओडम ने
(c) डार्विन ने
(d) टॉन्सले ने
उत्तर – चार्ल्स एल्टन ने ।
प्रश्न 18 – निम्न में से कौन सा एक पारिस्थितिकी संतुलन बनाए रखने में मदद नहीं करता ।
(a) वनों का काटना
(b) वनरोपण
(c) वर्षा जल प्रबंधन
(d) जैव मंडल भंडार
उत्तर – वनों का काटना ।
प्रश्न 19 – भारत में पारिस्थितिक असन्तुलन का निम्नलिखित में से कौन सा एक प्रमुख कारण है।
(a) वनोन्मूलन
(b) मरूस्थलीकरण
(c) बाढ़ एवं अकाल
(d) वर्षा की परिवर्तन
उत्तर – वनोन्मूलन ।
प्रश्न 20 – परितंत्र में ऊर्जा का पिरामिड होता है।
(a) उल्टा
(b) सीधा
(c) पहले उल्टा बाद में सीधा
(d) किसी भी प्रकार का नही
उत्तर – सीधा ।
⭐⭐⭐⭐⭐⭐⭐⭐⭐⭐⭐⭐⭐⭐⭐⭐⭐⭐⭐⭐⭐⭐⭐⭐⭐⭐⭐⭐
⭐⭐⭐⭐⭐⭐⭐⭐⭐⭐⭐⭐⭐⭐⭐⭐⭐⭐⭐⭐⭐⭐⭐⭐⭐⭐⭐⭐
प्रश्न 1 – जीवों के पारिस्थितिक कारकों का योग पर्यावरण है। यह कथन किसका है।
(a) ए. फिटिंग
(b) चार्ल्स डार्विन
(c) लैमार्क
(d) उपरोक्त में से कोई नही
उत्तर – ए. फिटिंग ।
प्रश्न 2 – अधोलिखित में से भौतिक वातावरण का तत्व नहीं है।
(a) भूमि के रूप
(b) मृदा
(c) खनिज
(d) बस्तियाँ
उत्तर – बस्तियाँ ।
प्रश्न 3 – सतत् व स्थायी विकास किस प्रकार की अवधारणा से सम्बन्ध रखता है।
(a) नियतवादी अवधारणा
(b) संभववादी अवधारणा
(c) नवनियतिवादी अवधारणा
(d) उपरोक्त सभी
उत्तर – नवनियतिवादी अवधारणा ।
प्रश्न 4 – वर्तमान समय में वन्य क्षेत्र उसे कहा जा सकता है जहाँ प्रकृति में मानव क्रियाओं द्वारा परिवर्तन हुआ है।
(a) 50 प्रतिशत से कम
(b) 50 प्रतिशत से अधिक
(c) 75 प्रतिशत से कम
(d) 100 प्रतिशत से कम
उत्तर – 50 प्रतिशत से कम ।
प्रश्न 5 – पर्यावरणीय निश्चयवाद के प्रतिपादक कौन थे ।
(a) कार्ल रिटर
(b) ग्रीफीथ टेलर
(c) डेविस
(d) डार्विन
उत्तर – कार्ल रिटर ।
प्रश्न 6 – संयुक्त राष्ट्र संघ ने वर्ष 2002 को किसका अंतर्राष्ट्रीय वर्ष घोषित किया है।
(a) सतत् विकास का
(b) स्वच्छता वर्ष
(c) वन संरक्षण वर्ष
(d) मृदा संरक्षण वर्ष
उत्तर – सतत् विकास का ।
प्रश्न 7 – विश्व पर्यावरण दिवस कौन सी तारीख को मनाया जाता है।
(a) 21 मार्च
(b) 23 दिसम्बर
(c) 5 जून
(d) उपरोक्त में से कोई नही
उत्तर – 5 जून ।
प्रश्न 8 – निम्न में से किस एक का संबंध पर्यावरणीय सुरक्षा नहीं है।
(a) धारणीय विकास
(b) गरीबी कम करना
(c) वातानुकूलन
(d) कागज के थैलों का प्रयोग
उत्तर – गरीबी कम करना ।
प्रश्न 9 – पर्यावरण का सन्तुलन बनाये रखने के लिए वनान्तर्गत क्षेत्रफल होना चाहिए ।
(a) 20 प्रतिशत
(b) 23 प्रतिशत
(c) 33 प्रतिशत
(d) 53 प्रतिशत
उत्तर – 33 प्रतिशत ।
प्रश्न 10 – पेड़ पौधे प्रदूषण को घटाते है, क्योंकि वे अवशोषण करते है।
(a) सल्फर डाइऑक्साइड
(b) कार्बन डाइ ऑक्साइड
(c) कार्बन मोनोऑक्साइड
(d) इनमें से कोई नही
उत्तर – कार्बन डाइ ऑक्साइड ।
प्रश्न 11 – किसी क्षेत्र में पेड़ो के उगने के लिए अपेक्षित न्यूनतम तापमान है।
(a) 10 डिग्री सेल्सियस
(b) 15 डिग्री सेल्सियस
(c) 4 डिग्री सेल्सियस
(d) 20 डिग्री सेल्सियस
उत्तर – 4 डिग्री सेल्सियस ।
प्रश्न 12 – भारत में वन अनुसंधान संस्थान कहॉ स्थित है।
(a) कोलकता
(b) भोपाल
(c) देहरादून
(d) लखनऊ
उत्तर – देहरादून ।
प्रश्न 13 – भारत में अधिकतम वनाच्छादन क्षेत्र कौन सा है।
(a) आरक्षित वन
(b) संरक्षित वन
(c) परिबद्ध वन
(d) उपरोक्त सभी
उत्तर – आरक्षित वन ।
प्रश्न 14 – निम्न में से किसको हरा सोना कहते है।
(a) कृषि
(b) वन
(c) कॉफी
(d) उपराक्त सभी
उत्तर – वन ।
प्रश्न 15 – भारत में अधिकांश वन-संपदा का मालिक कौन है।
(a) निगमित निकाय
(b) गैर-सरकारी व्यक्ति
(c) राज्य
(d) उपरोक्त सभी
उत्तर – राज्य ।
प्रश्न 16 – ‘ वन महोत्सव ‘ किससे संबंधित है।
(a) पेड़ काटना
(b) पेड़ लगाना
(c) फसलों में वृद्धि
(d) पौधों का संरक्षण एवं सम्बर्धन
उत्तर – पेड़ लगाना ।
प्रश्न 17 – सोपान कृषि कहाँ की जाती है।
(a) पहाड़ो के ढलान पर
(b) शुष्क क्षेत्रों में
(c) पहाड़ों की चोटी पर
(d) उपरोक्त सभी
उत्तर – पहाड़ो के ढलान पर ।
प्रश्न 18 – प्राकृतिक संसाधन का उदाहरण नहीं है।
(a) जल
(b) ऊर्जा
(c) भूमि
(d) इमारतें
उत्तर – इमारतें ।
प्रश्न 19 – प्राकृतिक संसाधनों के नष्ट होने का सुमेल कारण नहीं है।
(a) जनसंख्या वृद्धि
(b) भूकम्प
(c) पर्यावरण प्रदूषण
(d) वन्य जीवों का शिकार
उत्तर – भूकम्प ।
प्रश्न 20 – पर्यावरण की मूलभूत संकल्पना नहीं है।
(a) अनुकूलन
(b) जनसंख्या वृद्धि
(c) परिवर्तनशीलता
(d) पार्थिव एकता
उत्तर – जनसंख्या वृद्धि ।
⭐⭐⭐⭐⭐⭐⭐⭐⭐⭐⭐⭐⭐⭐⭐⭐⭐⭐⭐⭐⭐⭐⭐⭐⭐⭐⭐⭐
प्रश्न 1 – मृतजीवी जीव निम्नलिखित में से किस पर निर्भर रहते है।
(a) पौधों पर
(b) पशुओं पर
(c) मृत एवं अपघटित पदार्थों पर
(d) अकार्बनिक पदार्थों पर
उत्तर – मृत एवं अपघटित पदार्थो पर ।
प्रश्न 2 – शेर, पक्षी, सांप एवं वृक्ष है।
(a) जैविक कारक
(b) एक ही खाद्य श्रृंखला
(c) जैविक एवं अजैविक कारक दोनो
(d) उपरोक्त में से कोई नही
उत्तर – जैविक कारक ।
प्रश्न 3 – वे जीव जो अपने आहर तथा जीवन निर्वाह के लिए दूसरे जीवित जीवों पर निर्भर रहते है, कहलाते है।
(a) परजीवी
(b) मृतजीवी
(c) सर्वाहारी
(d) मांसाहारी
उत्तर – परजीवी ।
प्रश्न 4 – वन के पेड़ों की छालों पर उगे मिलते है।
(a) जीवाणु
(b) लाइकेन
(c) कवक
(d) मांस
उत्तर – लाइकेन ।
प्रश्न 5 – प्रकाश संश्लेषण की क्रिया के दौरान निम्नलिखित में से कौन सी गैस उत्सर्जित होती है।
(a) ऑक्सीजन
(b) कर्बन डाइ ऑक्साईड
(c) नाइट्रोजन
(d) क्लोरीन
उत्तर – ऑक्सीजन ।
प्रश्न 6 – प्रकाश संश्लेषण के लिए आवश्यक है।
(a) O2
(b) CO2
(c) N2
(d) उपरोक्त सभी
उत्तर – CO2 ।
प्रश्न 7 – पर्णहरिम में कौन सा रासायनिक तत्व उपलब्ध रहता है।
(a) Ca
(b) Fe
(c) Mg
(d) S
उत्तर – Mg ।
प्रश्न 8 – वह प्रक्रिया जिसके द्वारा पौधे अपना भोजन बनाते है।, कहलाती है।
(a) कार्बोहाइड्रोलाइसिस
(b) मेटाबॉलिक सिंथैसिस
(c) प्रकाश – संश्लेषण
(d) उपरोक्त सभी
उत्तर – प्रकाश – संश्लेषण ।
प्रश्न 9 – प्रकाश संश्लेषण की क्रिया के दौरान निम्नलिखित में से किस गैस का अवशोषण होता है।
(a) N2
(b) CO2
(c) O2
(d) जलवाष्प
उत्तर – CO2 ।
प्रश्न 10 – किसी एक भौगोलिक क्षेत्र के सभी पारिस्थितिक तंत्र को वृहद रूप में क्या कहते है।
(a) जीवमंडल
(b) प्रादेशिक क्षेत्र
(c) बायोम
(d) वायुमंडल
उत्तर – जीवमंडल ।
प्रश्न 11 – लोटिक पारिस्थितिक तंत्र का निम्नलिखित में से कौन सा उदाहरण नहीं है।
(a) पोण्ड
(b) एश्चुअरी
(c) धारा
(d) लैगून
उत्तर – पोण्ड ।
प्रश्न 12 – निम्नलिखित में से कौन सा एक दिशा में प्रवाहित होने वाला पारिस्थितिक तंत्र है।
(a) प्रकाश
(b) ऊर्जा
(c) जल
(d) जैवभार
उत्तर – ऊर्जा ।
प्रश्न 13 – एक कृत्रिम पारिस्थितिक तंत्र निरूपित किया जाता है।
(a) मत्स्यपालन टंकी द्वारा
(b) कृषि भूमि द्वारा
(c) चिडि़या घर द्वारा
(d) जलजीवशाला द्वारा
उत्तर – कृषि भूमि द्वारा ।
प्रश्न 14 – विश्व का वह भाग जो मानव अधिवास के लिए बिल्कुल अनुपयुक्त है, कहलाता है।
(a) पारिस्थितिक तंत्र
(b) एक्युमेन
(c) एमडीसी
(d) उपरोक्त सभी
उत्तर – एक्युमेन ।
प्रश्न 15 – घास भूमि किस पारिस्थितिक तंत्र में शामिल किया जाता है।
(a) समुद्री
(b) स्वच्छ जल
(c) स्थलीय
(d) कृत्रिम
उत्तर – स्थलीय ।
प्रश्न 16 – समुद्री परितंत्र के किस वर्ग में जैव निम्नीकरण का कार्य सर्वाधिक होता है।
(a) जूप्लैक्टन
(b) फाइटोप्लैंकटन
(c) मछली
(d) समुद्री पक्षी
उत्तर – फाइटोप्लैंकटन ।
प्रश्न 17 – हैदाराबाद में स्थित ‘’हुसैन सागर’’ झील किस जीव की वृद्धि से नष्ट हुई ।
(a) लेम्ना
(b) हाइड्रिला
(c) मगरमच्छ
(d) जलकुम्भी
उत्तर – जलकुम्भी ।
प्रश्न 18 – अन्तरिक्षयान में बनाया गया परितंत्र होता है।
(a) स्वनियन्त्रित
(b) कृत्रिम परितंत्र
(c) जलीय तंत्र
(d) वायु परितंत्र
उत्तर – कृत्रिम परितंत्र ।
प्रश्न 19 – निम्नलिखित में से कौन सा परितंत्र प्राकृतिक है।
(a) गेहूँ का खेत
(b) आम के बाग
(c) घास का स्थल
(d) एक्वेरियम
उत्तर – घास का स्थल ।
प्रश्न 20 – परितंत्र का गतिक हृदय कहलाता है।
(a) उत्पादक व ऊर्जा
(b) उपभोक्ता व खनिज चक्र
(c) उत्पादक व खनिज चक्र
(d) ऊर्जा प्रवाह व खनिज चक्र
उत्तर – ऊर्जा प्रवाह व खनिज चक्र ।
No comments:
Post a Comment