Part-6
भारतीय नौसेना
Indian Navy
Online Preparation
Questions and Answers
MCQ
प्रश्न 1- प्याज - लहसुन में गंध किस तत्व की उपस्थिति के कारण होती है।
उत्तर - पोटेशियम ।
प्रश्न 2- आलू किस कुल से सम्बन्धित है।
उत्तर - सोलेनेसी ।
प्रश्न 3- दालचीन पेड़ के किस भाग से प्राप्त की जाती है।
उत्तर - छाल से ।
प्रश्न 4- तारपीन का तेल किससे प्राप्त होता है।
उत्तर - ताड़ के वृक्ष्ा से ।
प्रश्न 5- इस सदी के प्रारम्भ में हवाई जहाज का आविष्कार किसने किया था ।
उत्तर - राइट ब्रदर्स ने ।
प्रश्न 6- किस प्रकार की जलवायु में पॉडजोल का निर्माण होता है।
उत्तर - भूमध्यसागरीय ।
प्रश्न 7- कार्बन का सर्वाधिक शुद्ध रूप है।
उत्तर - हीरा ।
प्रश्न 8- न्यूटन की गति का प्रथम नियम क्या कहलाता है।
उत्तर - जड़त्व का नियम ।
प्रश्न 9- पदार्थ की चतुर्थ अवस्था है।
उत्तर - प्लाज्मा ।
प्रश्न 10- मस्तिष्क की बीमारी को पहचाना जाता है।
उत्तर - ई. ई. जी ।
प्रश्न 11- जब विस्थापन बल की दिशा में होता है तो कार्य कितना होगा ।
उत्तर - अधिकतम ।
प्रश्न 12- जब विस्थापन बल की लम्बवत् दिशा में हेाता है। तो कार्य कितना होगा ।
उत्तर - शून्य ।
प्रश्न 13- ऊर्जा को न तो उत्पन्न किया जा सकता है। और न ही नष्ट यह नियम किसका है।
उत्तर - ऊर्जा का संरक्षण नियम ।
प्रश्न 14- चाबी भरी घड़ी में कौन सी ऊर्जा होती है।
उत्तर - स्थितिज ऊर्जा ।
प्रश्न 15- डायनमों का क्या कार्य है।
उत्तर - यांत्रिक ऊर्जा को वैद्युत ऊर्जा में बदलना ।
प्रश्न 16- माइक्रोफोन का कार्य क्या है।
उत्तर - ध्वनि ऊर्जा को वैद्युत ऊर्जा में बदलना ।
प्रश्न 17- ट्यूबलाइट का क्या कार्य है।
उत्तर - वैद्युत ऊर्जा को प्रकाशीय ऊर्जा में बदलना ।
प्रश्न 18- किसी वस्तु का संवेग दुगना कर दिया जाए तो गतिज ऊर्जा कितनी हो जाएगी ।
उत्तर - 4 गुनी ।
प्रश्न 19- शक्ति का मात्रक क्या है।
उत्तर - वॉट ।
प्रश्न 20- एक मशीन 100 जूल कार्य 10 सेंकेड में करती है तो उसकी शक्ति क्या होगी ।
उत्तर - 10 ।
प्रश्न 21- प्याज किसका परिवर्तित रूप है।
उत्तर - तने का ।
प्रश्न 22- आवृति की इकाई क्या है।
उत्तर - हर्ट्ज ।
प्रश्न 23- साबूदाना किससे प्राप्त होता है।
उत्तर - साइकस से ।
प्रश्न 24- जडें किस भाग से विकसित होती है।
उत्तर - मूलांकुर से ।
प्रश्न 25- एम्पियर किसका मात्रक है।
उत्तर - विद्युत धारा का ।
प्रश्न 26- भारतीय वानस्पतिक सर्वेक्षण का मुख्यालय कहा स्थित है ।
उत्तर - कोलकता में ।
प्रश्न 27- स्तम्भ मूल होती है।
उत्तर - अपस्थानिक जड़ें ।
प्रश्न 28- गाजर एक प्रकार से क्या है।
उत्तर - जड़ ।
प्रश्न 29- पराश्रव्य तरंगों की आवृति कितनी होती है।
उत्तर - 20000 हर्ट्ज से अधिक ।
प्रश्न 30- लाइकेन किसके सूचक होते है।
उत्तर - वायु प्रदूषण के ।
प्रश्न 31- दूरबीन का आविष्कार किसने किया ।
उत्तर - गैलीलियो ने ।
प्रश्न 32- रडार का आविष्कार किसने किया ।
उत्तर - टेलर व यंग ने ।
प्रश्न 33- गैस इंजन की खोज किसने की ।
उत्तर - डैमलर ने ।
प्रश्न 34- महासागर में डूबी वस्तुओं की स्थिति जानने के लिए किस यंत्र का प्रयोग किया जाता है।
उत्तर - सोनार ।
प्रश्न 35- सापेक्ष आर्द्रता किससे मापी जाती है।
उत्तर - हाइग्रोमीटर से ।
प्रश्न 36- रडार का क्या उपयोग है।
उत्तर - रेडियों तरंगों द्वारा वस्तुओं की स्थिति ज्ञात करने में ।
प्रश्न 37- साइक्लोट्रॉन किसको त्वरित करने के लिए प्रयुक्त किया जाता है।
उत्तर - परमाणु को ।
प्रश्न 38- तारों के मध्य दूरी मापने की इकाई क्या है।
उत्तर - प्रकाश वर्ष ।
प्रश्न 19- साइक्लोट्रॉन का क्या कार्य है।
उत्तर - आवेशित कणों को ऊर्जा प्रदान करता है।
प्रश्न 40- नैनोमीटर द्वारा क्या मापा जाता है।
उत्तर - गैसों का दाब ।
✂✂✂✂✂✂✂✂✂✂✂✂✂✂✂✂✂✂✂✂✂✂✂✂✂✂✂✂✂✂✂✂✂✂
प्रश्न 1- X किरणे किसमें से होकर पार नहीं जा सकती।
उत्तर - लकड़ी से होकर।
प्रश्न 2- नाभिकीय रिएक्टर के निर्माण में कौन सा तत्व आवश्यक है।
उत्तर - जर्कोनियम
प्रश्न 3- कौन सा धातु चुम्बक द्वारा आकर्षित नहीं होता है।
उत्तर - एलुमिनियम ।
प्रश्न 4- एक मनुष्य 1 मीटर से कम की दूरी पर रखी वस्तु को स्पष्ट नहीं देख पाया है तो उसकी आँख में कौन सा दोष है।
उत्तर - दूर दृष्टि दोष।
प्रश्न 5- सोनार का उपयोग किसके लिए किया जाता है।
उत्तर - नौ संचालकों के लिए।
प्रश्न 6- बर्नोली की प्रमेय किस पर आधारित है।
उत्तर - ऊर्जा संरक्षण पर ।
प्रश्न 7- विज्ञान की जिस शाखा के अंतर्गत पदार्थो के गुण व संरचना आदि का अध्ययन होता है, उसे क्या कहते है।
उत्तर - रसायन विज्ञान ।
प्रश्न 8- नक्षत्रों का अध्ययन विज्ञान की किस शाखा के अंतर्गत होता है।
उत्तर - खगोल विज्ञान।
प्रश्न 9- कैमेस्ट्री शब्द की उत्पत्ति किस शब्द से हुई है।
उत्तर - कैमि शब्द से।
प्रश्न 10- क्रमबद्ध एवं सुव्यवस्थित ज्ञान को क्या कहा जाता है।
उत्तर - विज्ञान ।
प्रश्न 11- आधुनिक विज्ञान के जन्मदाता किसे माना जाता है।
उत्तर - लेवोशिए ।
प्रश्न 12- सर्वप्रथम किस देश में रसायन विज्ञान का ज्ञान हुआ।
उत्तर - मिस्त्र व अरब ।
प्रश्न 13- आधुनिक विज्ञान में अब तक कितने तत्वों की खोज हुई है।
उत्तर - 108 ।
प्रश्न 14- वायु क्या है।
उत्तर - मिश्रण ।
प्रश्न 15- परमाणवीय नाभिक किसने खोजा था।
उत्तर - रदरफोर्ड ने ।
प्रश्न 16- पदार्थ की चतुर्थ अवस्था कौन सी होती है।
उत्तर - प्लाज्मा।
प्रश्न 17- जल क्या है।
उत्तर - एक यौगिक ।
प्रश्न 18- एक ही प्रकार के परमाणुओं से मिलकर बने पदार्थ को क्या कहते है।
उत्तर - तत्व।
प्रश्न 19- दाब बढ़ने पर पानी के क्वथनांक पर क्या प्रभाव पड़ता है।
उत्तर - बढ़ता है।
प्रश्न 20- पहाड़ो पर जल जल्दी क्यो उबलने लगता है।
उत्तर - दाब कम होने के कारण।
प्रश्न 21- द्रव का ताप बढ़ने पर गतिज ऊर्जा पर क्या प्रभाव पड़ता है।
उत्तर - गजित ऊर्जा बढ़ जाएगी।
प्रश्न 22- जिस अवस्था में पदार्थ के भौतिक गुणधर्मो में अस्थायी परिवर्तन होता है, उसे क्या कहा जाता है।
उत्तर - भौतिक परिवर्तन।
प्रश्न 23- चीनी का घुलना कौन सा परिवर्तन है।
उत्तर - भौतिक परिवर्तन ।
प्रश्न 24- आयोडीन का परिवर्तन कौन सा परिवर्तन है।
उत्तर - भौतिक परिवर्तन ।
प्रश्न 25- जिस अवस्था में पदार्थो के संगठन व गुणधर्मो में स्थायी रूप से परिवर्तन हो जाते है। उसे क्या कहते है।
उत्तर - रासायनिक परिवर्तन।
प्रश्न 26- मोमबत्ती का जलना कौन सा परिवर्तन है।
उत्तर - रासायनिक परिवर्तन ।
प्रश्न 27- बर्फ का पिघलना कौन सा परिवर्तन है।
उत्तर - भौतिक परिवर्तन ।
प्रश्न 28- कोयले का जलना कौन सा परिवर्तन है।
उत्तर - रासायनिक परिवर्तन ।
प्रश्न 29- सिरके का बनना कौन सा परिवर्तन है।
उत्तर - रासायनिक परिवर्तन है।
प्रश्न 30- लोहे पर जंग लगना कौन सा परिवर्तन है।
उत्तर - रासायनिक परिवर्तन है।
प्रश्न 31- दूध से दही बनना कौन सा परिवर्तन है।
उत्तर - रासायनिक परिवर्तन है।
प्रश्न 32- दूध से दही बनना कौन सा परिवर्तन है।
उत्तर - रासायनिक परिवर्तन है।
प्रश्न 33- प्रकृति में जल कितनी अवस्थाओं में पाया जाता है।
उत्तर - ठासे, द्रव व गैस।
प्रश्न 34- जिस ताप पर द्रव का वाष्पदाब, वायुमंडलीय दाब के बराबर हो जाता है, उसे क्या कहते है।
उत्तर - क्वथनांक ।
प्रश्न 35- जिन वस्तुओं का आकार अनिश्चित होता है तथा आयतन निश्चित होता है, वे क्या कहलाती है।
उत्तर - द्रव ।
प्रश्न 36- नौसादर को गर्म किए जाने पर वह बिना द्रव में बदले गैस में बदल जाता है, इसे क्या कहते है।
उत्तर - ऊर्ध्वपातन ।
प्रश्न 37- प्रेशर कुकर में खाना जल्दी क्यों पक जाता है।
उत्तर - बोस आइंस्टाइन कंडनसेट ।
प्रश्न 38- चीनी या नमक का जलीय विलयन किस प्रकार का मिश्रण है।
उत्तर - समांग मिश्रण।
प्रश्न 39- बारूद किस प्रकार का मिश्रण है।
उत्तर - विषमांग मिश्रण।
प्रश्न 40- जब कोई द्रव विशेष दाब व नियम ताप पर जम जाता है तो उसकी अवस्था क्या कहलाती है।
उत्तर - हिमांक ।
✂✂✂✂✂✂✂✂✂✂✂✂✂✂✂✂✂✂✂✂✂✂✂✂✂✂✂✂✂✂✂✂✂✂
प्रश्न 1- शुल्ब सूत्र किस विषय से सम्बन्धित है।
उत्तर - ज्यामिति से ।
प्रश्न 2- असतो मा सद्गमय कहॉ से लिया गया है।
उत्तर - ऋग्वेद से ।
प्रश्न 3- आर्य बाहर से आकर सर्वप्रथम कहॉ बसे थे ।
उत्तर - पंजाब में ।
प्रश्न 4- ऋग्वेद का कौन सा मंडल पूर्णत: सोम को समर्पित है।
उत्तर - नौवॉ मंडल ।
प्रश्न 5- प्रसिद्ध गायत्री मंत्र किस पुस्तक में है।
उत्तर - ऋग्वेद में ।
प्रश्न 6- प्राचीन भारत में निंक के नाम से किसे जाना जाता है।
उत्तर - स्वर्ण आभूषणों को ।
प्रश्न 7- योग दर्शन का प्रतिपादन किसने किया ।
उत्तर - पतंजति ने ।
प्रश्न 8- उपनिषद किस पर आधारित है।
उत्तर - दर्शन पर ।
प्रश्न 9- महाभारत का दूसरा नाम क्या है।
उत्तर - जयसंहिता ।
प्रश्न 10- विश्व का सबसे बडा महाकाव्य कौन सा है।
उत्तर - महाभारत ।
प्रश्न 11- बौद्धों की रामायण किस ग्रन्थ को कहा है।
उत्तर - बुद्धचरित ।
प्रश्न 12- बुद्धचरित की रचना किसने की ।
उत्तर - अश्वघोष ने ।
प्रश्न 13- महाविभाष शास्त्र के रचियता कौन है।
उत्तर - वसुमित्र ।
प्रश्न 14- कौन सी बौद्ध रचना गीता के समान पवित्र मानी जाती है।
उत्तर - अभिधम्म पिटक ।
प्रश्न 15- योगाचार या विज्ञानवाद के प्रतिपादक कौन थे।
उत्तर - मैत्रेयनाथ ।
प्रश्न 16- किसने कृष्ण को हेराक्लीज कहा था।
उत्तर - मेगास्थनीज ने ।
प्रश्न 17- इस्लाम धर्म के संस्थापक कौन थे।
उत्तर - हजरत मुहम्मद साहब ।
प्रश्न 18- मुहम्मद साहब का जन्म कब और कहा हुआ ।
उत्तर - 570 ई., मक्का ।
प्रश्न 19- मुहम्मद साहब के जन्मदिन पर कौन सा पर्व मनाया जाता है।
उत्तर - ईद - ए - मिलाद - उल - नबी ।
प्रश्न 20- पारसी धर्म का प्रमुख ग्रन्थ कौन सा है।
उत्तर - जेंद अवेस्ता ।
प्रश्न 21- मीरजाफर ने बंगाल की गद्दी किस वर्ष छोडी।
उत्तर - 1760 ई. में।
प्रश्न 22- टीपू की मृत्यु कब हुई थी।
उत्तर - 1799 ई. में।
प्रश्न 23- गुलाम वंश को और किन नामों से जाना जाता है।
उत्तर - इल्बारी, ममलुक तथा दासवंश ।
प्रश्न 24- दिल्ली का पहला तुर्क शासक किसे माना जाता है।
उत्तर - कुतुबुद्दीन ऐबक।
प्रश्न 25- किसकी मृत्यु के बाद कुतुबुद्दीन ने स्वयं को लाहौर का स्वतंत्र शासक घोषित किया।
उत्तर - मुहम्मद गोरी।
प्रश्न 26- किस सेनापति की मदद से कुतुबुद्दीन ने बंगाल को अपने अधीन किया।
उत्तर - कैमाजी रूमी।
प्रश्न 27- कुतुबुद्दीन ने बंगाल का सूबेदार किसे नियुक्त किया था।
उत्तर - अली मदर्न खां।
प्रश्न 28- कुतुबुद्दीन ऐबक को उसकी उदारता की वजह से क्या कहा जाता था।
उत्तर - लाखबक्श।
प्रश्न 29- कुतुबमीनार किसने बनवाया।
उत्तर - कुतुबुद्दीन ऐबक।
प्रश्न 30- कुतुबमीनार की ऊंचाई कितनी है।
उत्तर - 234 फुट।
प्रश्न 31- दिल्ली में कुव्वलत-उल-इस्लाम मस्जिद और अजमेर में अढ़ाई दिन का झोपड़ा किसने बनवाया।
उत्तर - कुतुबुद्दीन ऐबक।
प्रश्न 32- ऐबक का मकबरा कहां स्थित है।
उत्तर - लाहौर ।
प्रश्न 33- कुतुबुद्दीन ऐबक की मौत के बाद किसे दिल्ली का शासक बनाया गया।
उत्तर - आरामशाह।
प्रश्न 34- इल्तुतमिश को किसने शासक बनाया।
उत्तर - दिल्ली के अमीरों ने।
प्रश्न 35- दिल्ली की गद्दी पर बैठने से पहले इल्तुतमिश क्या था।
उत्तर - बदायूँ का सूबेदार। वह इल्बारी तुर्क था।
प्रश्न 36- तुर्कान-ए-चहलगानी क्या है।
उत्तर - चालीस तुर्क सरदारों का एक दल। इसे इल्तुतमिश ने बनाया था।
प्रश्न 37- इल्तुतमिश के शासनकाल में किसने पश्चिम उत्तर भारत पर आक्रमण किया।
उत्तर - मंगोल शासक चंगेज खां।
प्रश्न 38- इल्तुतमिश ने किसे बंगाल का गवर्नर नियुक्त किया।
उत्तर - हुसामुद्दीन ।
प्रश्न 39- किसने उज्जैन पर आक्रमण कर महाकाल का मंदिर लूटा।
उत्तर - इल्तुतमिश (1234-35 ई. में)।
प्रश्न 40- इल्तुतमिश ने कौन सी व्यवस्था लागू की।
उत्तर - इक्ता।
✂✂✂✂✂✂✂✂✂✂✂✂✂✂✂✂✂✂✂✂✂✂✂✂✂✂✂✂✂✂✂✂✂✂
No comments:
Post a Comment