Sunday 1 September 2019

Computer Organization and Architecture PGT Teacher’s Computer Science Previous Year Papers Solved Questions (English & Hindi Edition)



PGT कंप्यूटर साइंस प्रीवियस पेपर्स
PGT Teacher’s Computer Science Previous Year Papers Solved Questions
(English & Hindi Edition)



Chapter 1. Computer Organization and Architecture

1. Which of the following filename extensions suggests that the file is a backup copy of another file?
निम्नलिखित में से कौन सा फाइल नाम एक्सटेंशन इंगित करता है कि फाइल किसी अन्य फाइल की बैकअप कॉपी है?
(a) .txt (b) .com
(c) .bas (d) .bak
Ans: (d)

2. What are .bas, .doc and .html examples of?
.bas, .doc व .html किसके उदाहरण हैं?
(a) Extensions/एक्सटेंशन्‌स (b) Domains/डोमेन्‌स
(c) Database/डाटाबेस (d) Protocols/प्रोटोकॉल्स
Ans: (a)

3. Which of the following is not an image file extension?
निम्नलिखित में से कौन सा इमेज फाइल एक्सटेंशन नहीं है?
(a) jpg (b) gif
(c) png (d) wav
Ans: (d)

4. The resolution of a dot matrix printer is measured in:
डॉट मैट्रिक्स प्रिंटर के रिजोल्यूसन की माप होती है
(a) Mega bits / मेगा बिट्‌स से
(b) Dots per inch / डॉट प्रति इंच में
(c) Hertz / हर्ट्‌ज में
(d) Inches / इन्च में
Ans: (b)

5. Background color or effects applied on a document is not visible in डॉक्यूमेंट पर लागू पृष्ठभूमि रंग या प्रिंट इफेक्ट किसमें दिखाई नहीं देता है?
(a) Web layout view (b) Print layout view
(c) Reading view (d) Print Preview
Ans: (d)

6. In Data Processing, Classifying, Calculating, Sorting and Summarizing Data are connected with:
डाटा प्रोसेसिंग में‚ वर्गीकरण‚ गणना‚ सॉर्टिंग और डेटा को सारांशित करने के साथ जुड़े हुए हैं:
(a) capturing of input data / इनपुट डेटा कैप्चर करना
(b) managing output results आउटपुट परिणाम प्रबंधित करना
(c) manipulating of data डेटा में बदलाव करना
(d) None of these / इनमें से कोई नहीं
Ans: (a)

7. Data has to be …….. before it can be converted into information:
सूचना में परिवर्तित होने से पहले डेटा होना चाहिए:
(a) transformed / ट्रांसफॉर्मड
(b) processed / संसाधित
(c) changed / परिवर्तित
(d) engineered / इंजीनियर
Ans: (b)

8. "Back up" refers to:
"Back up" संदर्भित करता है:
(a) job scheduling failure जॉब शेड्‌यूलिंग विफलता
(b) accumulation of programs in the memory मेमोरी में
कार्यक्रमों का संचय
(c) delays in production of outputs आउटपुट के उत्पादन में देरी
(d) None of the above / उपर्युक्त में से कोई नहीं
Ans: (d)

9. Cache memory is used to transfer the data between कैश स्मृति का प्रयोग निम्नलिखित के बीच डाटा अंतरित करने के लिए किया जाता है
(a) processor and input device प्रोसेसर और इनपुट युक्ति
(b) main memory and secondary memory मुख्य स्मृति और द्वितीयक स्मृति
(c) processor and output device प्रोसेसर और आउटपुट युक्ति
(d) main memory and processor मुख्य स्मृति और प्रोसेसर
Ans: (d)

10. Which of the following is/are the major type(s) of computer chips ?
निम्नलिखित में से कौन से कम्प्यूटर चिप्स के मुख्य प्रकार हैं?
(a) Primary memory chip/प्राइमरी मैमोरी चिप
(b) Microprocessor chip/माइक्रोप्रोसेसर चिप
(c) a and b both/a और b दोनों
(d) None of these/इनमें से कोई नहीं
Ans: (c)

11. What is the name of memory buffer used to accommodate a speed differential?
गति भेद को समायोजित करने के लिए प्रयुक्त बफर को क्या कहते है?
(a) Cache/कैश
(b) Stack Pointer/स्टेक प्वांइटर
(c) Accumulator/एक्यूम्यूलेटर
(d) DISC/डिस्क
Ans: (a)

12. A variant of .............. is called flash memory.
..............एक प्रकार फ्लैश मेमोरी कहलाता है−
(a) Virtual memory/वर्चुअल मेमोरी
(b) Cache memory/कैश मेमोरी
(c) EEPROM/ईईप्रॉम
(d) RAM/रैम
Ans: (c)

13. The Memory Buffer Register (MBR) मेमोरी बफर रजिस्टर (MBR)
(a) is a hardware memory device which denotes the location of the current instruction being executed एक हार्डवेयर मेमोरी डिवाइस है‚ जो वर्तमान निर्देश के निष्पादन के स्थान को दर्शाता है।
(b) is a group of electrical circuits (hardware), that performs the intent of instructions fetched from memory विद्युत सर्किट (हार्डवेयर) का एक समूह है‚ जो मेमोरी से प्राप्त निर्देशों को प्रदर्शित करता है।
(c) contains the address of the memory location that is to be read from or stored into स्मृति स्थान का पता रखता है‚ जिसे पढ़ना या संग्रहीत किया जाना है।
(d) contains a copy of the designated memory location specified by the MAR after a "read" or the new contents of the memory prior to a "write".
‘‘लिखने’’ या ‘लिखने’’ से पहले मेमोरी की नई सामग्री के बाद
एमएआर (MAR) द्वारा निर्दिष्ट नामित मेमोरी स्थान की एक प्रति शामिल है
Ans: (d)

14. A typical data processing context, where master files are updated to produce desired output, is known as:
एक सामान्य डेटा प्रोसेसिंग सन्दर्भ‚ जहाँ वांछित आउटपुट के उत्पादन के लिए मास्टर फाइलें अपडेट की जाती हैं‚ को इस प्रकार जाना जाता है−
(a) Normalisation process / सामान्यीकरण प्रक्रिया
(b) Transaction processing / ट्रांजैक्शन प्रक्रिया
(c) Validation checking / सत्यापन जाँच
(d) None of the above / उपर्युक्त में से कोई नहीं
Ans: (b)

15. Personnel who design, program, operate and maintain computer equipment refers to:
Personnel (कार्मिक) जो कम्प्यूटर उपकरण डिजाइन‚ प्रोग्राम‚ संचालन और रखरखाव को संदर्भित करता है:
(a) Console–operator / कंसोल-ऑपरेटर
(b) Programmer / प्रोग्रामर
(c) People ware/प्यूपल वेयर
(d) System Analyst / सिस्टम विश्लेषक
Ans: (c)

16. In a CPU, the current value of program counter is saved in a special register called previous context register before the control transfer to the subroutine. Such a CPU cannot support:
एक सी.पी.यू. में प्रोग्राम काउंटर के वर्तमान मान सबरूटीन पर नियंत्रण हस्तांतरण से पहले पिछले सन्दर्भ रजिस्टर नामक एक विशेष रजिस्टर में सहेजे जाते हैं। इसलिए एक सी.पी.यू. समर्थन नहीं कर सकता है:
(a) recursive subroutines / रिकर्सिव सबरूटीन
(b) branch instructions / शाखा निर्देश
(c) interrupts / अवरोध
(d) None of the above / उपर्युक्त में से कोई नहीं
Ans: (a)

17. What is the number of read–write heads in the drive for a 9–track magnetic tape ?
9-ट्रैक चुम्बकीय टेप के लिए ड्राइव में रीड-राइट हेड की संख्या क्या है?
(a) 9 (b) 16
(c) 18 (d) 27
Ans: (a)

18. How many KB is equal to 1 GB?
1 जीबी के बराबर कितने केबी होते हैं?
(a) 1024 (b) 256 .1024
(c) 1024 .1024 (d) 1024.1024.128
Ans: (c)

19. How many Gigabyte is equal to 1 Petabyte?
कितने गीगाबाइट 1 पेटाबाईट के बराबर है।
(a) 256 (b) 512
(c) 1024 (d) 1024.1024
Ans: (d)

20. Which among the following is the lowest computer storage size ?
इनमें से कौन सी इकाई कम्प्यूटर में डाटा स्टोरेज (संचयन) की सबसे छोटी इकाई है?
(a) 1 Gigabyte/1 गीगाबाइट
(b) 1 Petabyte/1 पेटाबाइट
(c) 1 Terabyte/1 टेराबाइट
(d) 1 Megabyte/1 मेगाबाइट
Ans: (d)

21. The difference between a COMPARE instruction and a SUBTRACT instruction is:
एक COMPARE निर्देश और एक SUBTRACT निर्देश के बीच का अन्तर है:
(a) SUBTRACT instruction does not set any flags SUBTRACT निर्देश किसी भी फ्लैग को सेट नहीं करता है।
(b) COMPARE instruction does not set any flags COMPARE निर्देश की तुलना किसी फ्लैग को सेट नहीं करता है।
(c) COMPARE instruction leaves the registers unchanged COMPARE निर्देश रजिस्टरों को अपरिवर्तित छोड़ देता है।
(d) COMPARE instruction does not require the ALU COMPARE निर्देश में ALU की आवश्यकता नहीं है
Ans: (c)

22. The basic reason why hierarchical memory organization in computers can offer very small average access time is that:
कम्प्यूटर में हायरारिकल (पदानुक्रमित) मेमोरी संगठन बहुत ही कम औसत पहुँच समय प्रदान करने का मूल कारण यह है कि:
(a) due to advances in software technology, computer programs have become small enough to fit into cache memory सॉफ्टवेयर प्रौद्योगिकी में प्रगति के कारण‚ कम्प्यूटर प्रोग्राम कैश मेमोरी में फिट होने के लिए काफी छोटे हो गए हैं
(b) the computer programs display a locality of references कम्प्यूटर प्रोग्राम संदर्भों का एक क्षेत्र प्रदर्शित करते हैं
(c) the advances in semiconductor memory technology have led to the development of very high speed memories अर्धचालक मेमोरी प्रौद्योगिकी में प्रगति ने बहुत तेज गति वाली मेमोरी के विकास को जन्म दिया है
(d) operating systems provide advanced memory management functions, which reduce the average access time considerably ऑपरेटिंग सिस्टम उन्नत मेमोरी प्रबंधन कार्यों को प्रदान करते हैं‚ जो औसत एक्सेस टाइम को काफी कम करते हैं
Ans: (b)

23. A CPU has a 16–bit program counter. This means that the CPU can address:
एक सी.पी.यू. में 16-बिट प्रोग्राम काउंटर होता है। इसका अर्थ है कि सी.पी.यू. पता कर सकता है
(a) 32 K memory locations 32 K मेमोरी लोकेशन
(b) 16 K memory locations 16 K मेमोरी लोकेशन
(c) 64 K memory locations 64 K मेमोरी लोकेशन
(d) 256 memory locations 256 मेमोरी लोकेशन
Ans: (c)

24. A scheme, in which, the address specifies which memory word contains the address of the operand, is called:
एक स्कीम जिसमें एड्रेस निर्दिष्ट करता है कि कौन से स्मृति शब्द में ऑपरेंड का पता होता है‚ जिसे कहा जाता है:
(a) Based addressing / पते पर आधारित
(b) Indirect addressing / अप्रत्यक्ष पते
(c) Direct addressing / प्रत्यक्ष पते
(d) Immediate addressing / तत्काल सम्बोधन
Ans: (b)

25. The process of accessing information from a CD–ROM is called:
सी.डी-रोम से सूचना तक पहुँचने की प्रक्रिया को कहा जाता है:
(a) Sequential / अनुक्रमिक
(b) Random / यादृच्छिक
(c) Semi–random / अर्ध-यादृच्छिक
(d) None of these / इनमें से कोई नहीं
Ans: (c)

26. A virtual memory system allows the employment of an address space that is:
एक आभासी स्मृति प्रणाली (वर्चुअल मेमोरी सिस्टम) एक एड्रेस स्थान के एक रोजगार की अनुमति देता है‚ जो है−
(a) more than address space एड्रेस स्थान से अधिक
(b) more than the hard disk space हार्ड डिस्क स्थान से अधिक
(c) the full address space सम्पूर्ण एड्रेस स्पेस
(d) None of the above उपर्युक्त में से कोई नहीं
Ans: (a)

27. Serial–to–parallel data conversion is done using the:
श्रेणी से समान्तर डेटा रूपांतरण का उपयोग करके किया जाता है
(a) ADC
(b) Shift register / शिफ्ट रजिस्टर
(c) Ring Counter / रिंग काउन्टर
(d) Counter / काउन्टर
Ans: (b)

28. A nano–control memory is implemented to:
एक नैनो-कण्ट्रोल मेमोरी को कार्यान्वित किया जाता है:
(a) reduce the complexity of hardware हार्डवेयर की जटिलता को कम करें
(b) reduce the overall control memory size सम्पूर्ण नियंत्रण मेमोरी आकार को कम करें
(c) improve the speed of execution निष्पादन की गति में सुधार करें
(d) None of the above / उपर्युक्त में से कोई नहीं
Ans: (b)

29. Which of the following is not a basic element within the microprocessor ?
निम्न में से कौन-सा माइक्रोप्रोसेसर के भीतर बेसिक तत्व (element) नहीं है?
(a) Micro-controller
(b) Arithmetic logic unit (ALU)
(c) Register array
(d) Control unit
Ans: (a)

30. Which bus is bidirectional ?
कौन-सी बस द्विदिश (bidirectional) है?
(a) Address bus / ऐड्रेस बस
(b) Control bus / कंट्रोल बस
(c) Data bus / डाटा बस
(d) None of these / उपरोक्त में से कोई नहीं
Ans: (c)

31. DMA is particularly suited for data transfer between the ……… DMA विशेष रूप से डेटा हस्तांतरण (transfer) के लिए उपयुक्त है
(a) disk drive and CPU / डिस्क ड्राइव तथा CPU
(b) disk drive and RAM / डिस्क ड्राइव तथा RAM
(c) disk drive and ROM / डिस्क ड्राइव तथा ROM
(d) disk drive and I/O / डिस्क ड्राइव तथा I/O
Ans: (b)

32. With interrupt–driven I/O, if two or more devices request service at the same time……..
इनट्रप्ट ड्राइवेन I/O के साथ यदि एक ही समय में दो या दो से अधिक डिवाइस अनुरोध सेवा ...............
(a) the device closest to the CPU gets priority CPU के सबसे नजदीकी डिवाइस प्राथमिकता प्राप्त करता है
(b) the device that is fastest gets priority डिवाइस जो सबसे तेज है प्राथमिकता प्राप्त करता है
(c) the device assigned the highest priority is serviced first डिवाइस को सर्वोच्च प्राथमिकता दी गई सेवा पहली सेवा है
(d) the system is likely to crash प्रणाली दुर्घटनाग्रस्त होने की सम्भावना है

Ans: (c)

33. What type of memory is not directly addressable by the CPU and requires special software called EMS (expanded memory specification) ?
किस प्रकार की मेमोरी CPU के द्वारा सीधे एड्रेसेबल नहीं होती है और इसके लिए EMS नाम के सॉफ्टवेयर की आवश्यकता होती है?
(a) Extended (b) Expanded
(c) Base (d) Conventional
Ans: (b)

34. Multiple Level Queues (MLQ) is a type of:
मल्टीपल लेवल क्यू एक प्रकार का है−
(a) CPU Scheduling/सीपीयू सीड्यूलिंग
(b) Disk scheduling/डिस्क सीड्यूलिंग
(c) Data Scheduling/डाटा सीड्यूलिंग
(d) All of the above/उपरोक्त सभी
Ans: (a)

35. The minimum time delay between the initiation of two independent memory operation is called:
दो स्वतंत्र स्मृति संचालन की शुरुआत के बीच न्यूनतम समय देरी को कहा जाता है:
(a) access time/पहुँच समय
(b) cycle time/समय चक्र
(c) transfer rate/अंतरण दर
(d) latency time/विलम्बता समय
Ans: (b)

36. Which of the following basic operations is/are performed by a computer ?
निम्नलिखित में से कौन-सा/से मूल ऑपरेशन कम्प्यूटर द्वारा किया जाता है/किये जाते हैं?
(a) Arithmetic operation/अंकगणितीय ऑपरेशन
(b) Logical operation/तार्किक ऑपरेशन
(c) Storage and retrieval/संचय और पुनर्प्राप्ति
(d) All of these/इनमें से सभी
Ans: (d)

37. Which of the following transmits different commands or control signals from one component to another component of a computer system?
निम्न में से कौन कंप्यूटर के किसी एक घटक से दूसरे घटक तक विभिन्न कमांड या कंट्रोल सिग्नल प्रसारित करता है?
(a) Data Bus/डेटा बस
(b) Address Bus/एड्रेस बस
(c) Both Data Bus and Address Bus डेटा बस और एड्रेस बस दोनों
(d) Control Bus/कंट्रोल बस
(AHC RO-2016)
Ans: (d)

38. …….tells the computer’s memory, arithmetic /logic unit and input and output devices how to respond to a program’s instructions.
............कंप्यूटर की मेमोरी‚ एरिथमेटिक/लॉजिक यूनिट और इनपुट आउटपुट डिवाइस को बताता है कि किसी कार्यक्रम के इंस्ट्रक्शन्स को कैसे प्रतिक्रिया देना है।
(a) Storage Unit/स्टोरेज यूनिट
(b) Input Device/इनपुट डिवाइस
(c) Control Unit/कंट्रोल युनिट
(d) Logic Unit/लॉजिक यूनिट
Ans: (c)

39. Which among the following has capability to execute computer's command?
कम्प्यूटर को दिए गए आदेश (command) के क्रियान्वयन कि क्षमता निम्नांकित में से किसमें है?
(a) Processor Socket/प्रोसेसर सॉकेट
(b) Main Memory/मुख्य स्मृति
(c) Arithmetic Logic Unit/अंकगणितीय तर्क इकाई
(d) Cache Memory/कैश मेमोरी
Ans: (c)

40. The peripheral devices of a basic computer system does NOT include the.
एक बुनियादी कम्प्यूटर सिस्टम की पेरिफेरल डिवाइसों में यह शामिल नहीं होता:
(a) Printer/प्रिंटर (b) Keyboard/की बोर्ड
(c) Monitor/मॉनीटर (d) CPU/सी पी यू
Ans: (d)

41. A microprocessor with 8-bit word length can process.............bits data simultaneously.
8-Bit शब्द लम्बाई वाले एक माइक्रोप्रोसेसर ..........
बिट डाटा को एक साथ प्रोसेस कर सकता है।
(a) 4 (b) 8
(c) 16 (d) 32
Ans: (b)

42. उच्च क्षमता वाला माइक्रो प्रोसेसर है-
High power micro processors are-
(a) पेन्टियम‚ पेन्टियम प्रो / Pantium, Pantium pro
(b) पेन्टियम II व III / Pantium II and III
(c) पेन्टियम II / Pantium II
(d) इनमें से सभी/ all of these
Ans: (d)

43. Which of the following components of CPU temporarily stores data for ALU operations?
निम्नलिखित में सीपीयू का कौन सा भाग एएलयू क्रिया विधि के दौरान अस्थाई रूप से आंकड़ों का संग्रहण करता है−
(a) Arithmetic and Logic Unit (ALU) अरिथमेटिक लाजिक यूनिट (ए एल यू)
(b) Control Unit (CU)/कंट्रोल यूनिट (CU)
(c) Registers/रजिस्टर
(d) Random Access Memory (RAM) रैण्डम एक्सेस मेमोरी
Ans: (c)

44. Program Counter (PC) register stores the:
कार्यक्रम काउण्टर (पीसी) रजिस्टर भण्डार होता है−
(a) Address of the first memory block पहला मेमोरी ब्लॉक का पता
(b) Address of the last memory block अन्तिम मेमोरी ब्लॉक का पता
(c) Address of the next instruction to be executed निष्पादित होने वाले अगले अनुदेश का पता
(d) Size of the primary memory प्राथमिक मेमोरी का आकार
Ans: (c)

45. In operand:
ऑपरेंड में:
(a) data to be operated/संचालित करने के लिए डेटा
(b) Operand include 8 bit 16 bit data an internal registers, a memory location ऑपरेंड में 8 बिट 16 बिट डेटा एक आंतरिक registers, एक स्मृति स्थान
(c) It include also 8 bit or 16 bit इनमें 8 बिट या 16 बिट
(d) All of the above/उपरोक्त सभी
Ans: (d)

46. The clock of a micro–processor can be divided by 5 using a:
एक माइक्रोप्रोसेसर की क्लॉक को 5 से विभाजित किया जा सकता है:
(a) 3 bit counter / 3 बिट काउंटर
(b) 5 bit counter / 5 बिट काउंटर
(c) mod 5 counter / मोड 5 काउंटर
(d) mod 3 counter / मोड 3 काउंटर
Ans: (c)

47. One of the main feature that distinguish microprocessors from micro–computers is:
(a) Words are usually larger in microprocessors
(b) Words are shorter in microprocessors
(c) Microprocessor does not contain I/O devices
(d) Exactly the same as the machine cycle time
Ans: (c)

48. What type of control pins are needed in a microprocessor to regulate traffic on the bus, in order to prevent two devices from trying to use it at the same time ?
दो उपकरणों की एक ही समय में उपयोग करने से रोकने के लिए‚ बस पर ट्रैफिक को नियंत्रित करने के लिए माइक्रोप्रोसेसर में किस तरह नियंत्रण पिन की आवश्यकता होती है?
(a) Bus control (b) Interrupts
(c) Bus arbitration (d) Status
Ans: (c)

49. The first microprocessor built by the Intel Corporation was called:
इंटेल कॉर्पोरेशन द्वारा निर्मित पहला माइक्रोप्रोसेसर को कहा जाता था:
(a) 8008 (b) 8080
(c) 4004 (d) 8800
Ans: (c)

50. Paging is a पेजिंग है−
(a) Virtual Memory/वर्चुअल मेमोरी
(b) Memory management scheme मेमोरी मैनेजमेंट स्कीम
(c) Allocation of memory/मेमोरी के लिए आवंटन
(d) Deadlock prevention scheme डेडलॉक निवारण स्कीम
Ans: (b)

51. The propagation delay for ECLIC family is approximately ?
ECLIC परिवार के लिए प्रोपागेसन देरी लगभग है−
(a) 2 ns (b) 10 ns
(c) 25 ns (d) 50 ns
Ans: (a)

52. A micro–programmed control unit:
एक माइक्रो प्रोग्राम नियंत्रण इकाई−
(a) is faster than a hard–wired control unit एक हार्ड वायर्ड नियंत्रण इकाई से तेज है
(b) facilitates easy implementation of new instructions/नए निर्देशों के आसान कार्यान्वयन की सुविधा प्रदान करता है
(c) is useful when very small programs are to be run/उपयोगी होता है‚ जब बहुत छोटा कार्यक्रम चलाया जाता है
(d) usually refers to the control unit of a microprocessor/आमतौर पर एक माइक्रोप्रोसेसर की नियंत्रण इकाई को संदर्भित करता है
Ans: (b)

53. On receiving an interrupt from an I/O device, the CPU:
I/O डिवाइस से बाधा प्राप्त करने पर सीपीयू−
(a) halts for a predetermined time/एक पूर्व निर्धारित समय के लिए बंद कर देता है
(b) hands over control of address bus and data bus to the interrupting device इनट्रप्ट डिवाइस को डाटा बस तथा एड्रेस बस का कंट्रोल हस्तान्तरित करता है
(c) branches off to the 'interrupt' service routine immediately/तुरंत ‘इंटरप्ट’ से सर्विस रूटीन के लिए शाखाओं को बंद कर देता है
(d) branches off to the 'interrupt' service routine after completion of the current instruction वर्तमान निर्देश के पूरा होने क बाद ‘इंटरप्ट’ सर्विस रूटीन तक शाखाओं को बंद कर देता है
Ans: (d)

54. The advantage of a single bus over a multi-bus is the:
एक multi-bus पर एक single bus का लाभ है−
(a) flexibility in attaching peripheral devices/ परिधीय उपकरणों को जोड़ने में लचीलापन
(b) high operating speed/उच्च ऑपरेटिंग सिस्टम

(c) all of the above/उपर्युक्त सभी
(d) none of the above/उपर्युक्त में से कोई नहीं
Ans: (a)

55. A process known as ……… is used by large retailers to study trends:
एक प्रक्रिया.........के रूप में बड़े खुदरा विक्रेताओं द्वारा रूझानों का अध्ययन करने के लिए उपयोग किया जाता है−
(a) data mining/डेटा माइनिंग
(b) data selection/डेटा सेलेक्शन
(c) POS/पीओएस
(d) data conversion/डेटा कन्वर्जन
Ans: (a)

56. Intel 80286 belongs to:
इंटेल 80286 से सम्बन्धित है−
(a) first generation microprocessors प्रथम पीढ़ी के माइक्रोप्रोसेसर
(b) second generation microprocessors दूसरी पीढ़ी के माइक्रोप्रोसेसर
(c) third generation microprocessors तीसरी पीढ़ी के माइक्रोप्रोसेसर
(d) fourth generation microprocessors चौथी पीढ़ी के माइक्रोप्रोसेसर
Ans: (c)

57. Secondary storage device is needed to:
सेकेण्डरी स्टोरेज डिवाइस की आवश्यकता होती है−
(a) perform arithmetic and logical calculations अंकगणितीय और लॉजिकल गणनाओं को दर्शाने में
(b) store small volume of data डेटा की छोटी मात्रा स्टोर करने में
(c) print output results आउटपुट परिणाम को प्रिंट करने में
(d) store large volumes of data and programs that exceed the capacity of the main memory (at reasonable costs)/मेन मेमोरी की क्षमता से अधिक डेटा और प्रोग्राम की बड़ी मात्रा को स्टोर करें (उचित लागत पर)
Ans: (d)

58. Which one of the following features is common for all types of disks ?
निम्नलिखित में से कौन सी विशेषताएँ सभी प्रकार की डिस्क के लिए कॉमन है?
(a) Some physical property of the microscopic area of the disk surface is changed for recording डिस्क सतह के माइक्रोस्कोपिक क्षेत्र की कुछ फिजिकल प्रॉपर्टी रिकॉर्डिंग के लिए बदल दी जाती है।
(b) Weight of the disk/डिस्क का भार
(c) Size of the disk/डिस्क का आकार
(d) Colour of the disk/डिस्क का रंग
Ans: (a)

59. In a disk, each block of data is written into:
एक डिस्क में‚ प्रत्येक डाटा ब्लॉक लिखा जाता है−
(a) one sector/एक सेक्टर
(b) three sectors/तीन सेक्टर
(c) two sectors/दो सेक्टर
(d) two or more sectors/दो या अधिक सेक्टर
Ans: (d)

60. In the case of Winchester disk, the head:
Winchester disk के सम्बन्ध में‚ हेड−
(a) contacts the recording surface occasionally कभी-कभी रिकॉर्डिंग सतह से सम्पर्क करता है
(b) never contacts the disk surface डिस्क सतह से कभी सम्पर्क नहीं करता है
(c) always contacts the recording surface हमेशा रिकॉर्डिंग सतह से सम्पर्क करता है
(d) contacts only the landing area while not recording/रिकॉर्डिंग के दौरान केवल लैंडिंग क्षेत्र से सम्पर्क करता है
Ans: (d)

61. A floppy disk rotates at:
एक फ्लॉपी डिस्क रोटेट करता है−
(a) 1,000 rpm (b) 2,000 rpm
(c) 100 rpm (d) 360 rpm
Ans: (d)

62. The sector size of a floppy disk:
एक फ्लॉपी डिस्क का सेक्टर आकार−
(a) varies from 1 byte to 1000 bytes 1 बाइट से 1000 बाइट्‌स के बीच बदलता है
(b) is fixed/निश्चित होता है
(c) is unlimited/असीमित है
(d) varies from 128 bytes to 1024 bytes 128 बाइट्‌स से 1024 बाइट्‌स के बीच बदलता है
Ans: (d)

63. In latest generation computers, the instructions are executed:
नवीनतम पीढ़ी के कम्प्यूटरों में‚ निर्देश निष्पादित किए जाते हैं−
(a) Parallel only/केवल समानांतर
(b) Sequentially only/केवल अनुक्रमिक रूप से
(c) Both sequentially and parallel समानांतर और अनुक्रमिक दोनों
(d) All of above/उपर्युक्त सभी
Ans: (c)

64. The access time of bubble memory is:
बबल मेमोरी का एक्सेस टाइम है−
(a) 300 milliseconds/300 मिलीसेकेण्ड
(b) 100 milliseconds/100 मिलीसेकेण्ड
(c) 4 milliseconds/4 मिली सेकेण्ड
(d) 20 milliseconds/20 मिली सेकेण्ड

65. For a storage requirement exceeding 1 GB, which one of the following system costs the least per megabyte ?
1 GB से अधिक भंडारण आवश्यकता के लिए‚ निम्न में से कौन-सी प्रणाली कम से कम प्रति मेगाबाइट खर्च करती है?
(a) Optical disk/ऑप्टिकल डिस्क
(b) Floptical disk/फ्लॉप्टिकल डिस्क
(c) Floppy disk/फ्लॉपी डिस्क
(d) Syquest disk/सिक्वेस्ट डिस्क
Ans: (a)

66. Which one of the following printers generates characters from a grid of pins ?
निम्नलिखित में से कौन-सा प्रिंटर पिनग्रिड से वर्ण उत्पन्न करता है?
(a) Inkjet (b) Laser
(c) Daisy wheel (d) Dot matrix
Ans: (d)

67. Human beings are referred to as Homo-sapiens, which device is called Sillico Sapiens ?
मानव जाति को होमोसेपियन्स के रूप में जाना जाता है‚ उसी प्रकार किस डिवाइस को Sillica Sapiens कहा जाता है−
(a) Monitor/मॉनीटर
(b) Hardware/हार्डवेयर
(c) Robot/रोबोट
(d) Computer/कम्प्यूटर
Ans: (d)

68. Which of the following is NOT one of the fotur major data processing functions of a computer?
निम्न में से कौन-सा कम्प्यूटर के चार प्रमुख डेटा प्रोसेसिंग फंक्शंस में से एक नहीं है?
(a) gathering data/डेटा एकत्रित कर रहा है
(b) processing data into information सूचना में डेटा प्रोसेसिंग
(c) analyzing the data or information डेटा या जानकारी का विश्लेषण करना
(d) storing the data or information डेटा या सूचना भण्डारण
Ans: (c)

69. Which one of the following is not considered to be a system software ?
निम्नलिखित में से कौन-सा सिस्टम सॉफ्टवेयर नहीं माना जाता है?
(a) Assembler/असेम्बलर
(b) Interpreter/इंटरप्रेटर
(c) Compiler/कम्पाइलर
(d) A COBOL program in a source code एक source कोड में एक कोबोल प्रोग्राम
Ans: (d)

70. Computers process data into information by working exclusively with:
कम्प्यूटर विशेष रूप से कार्य करके जानकारी को डेटा में संसाधित करते हैं−
(a) multimedia/मल्टीमीडिया
(b) words/शब्दों
(c) characters/वर्णों
(d) numbers/संख्याओं
Ans: (c)

71. The PC (personal computer) and the Apple Macintosh are examples of two different:
पीसी (पर्सनल कम्प्यूटर) और एप्पल मैकिंतोश दो अलग-अलग उदाहरण हैं−
(a) platforms/प्लैटफॉर्म
(b) applications/एप्लीकेशन
(c) programs/प्रोग्राम
(d) storage devices/स्टोरेज डिवाइस
Ans: (a)

72. Which Intel chip was the first to support a 32– bit bus architecture ?
32 bit bus आर्किटेक्चर को सपोर्ट करने वाला पहला इंटेल चिप कौन-सा था?
(a) 486SI (b) Pentium/पेन्टियम
(c) 286 (d) 386DX
Ans: (d)

73. In latest generation computers, the instructions are executed:
नवीनतम पीढ़ी के कम्प्यूटरों में‚ निर्देश निष्पादित किए जाते हैं−
(a) Parallel only/केवल समान्तर
(b) Sequentially only/केवल श्रेणी रूप से
(c) Both sequentially and parallel श्रेणी एवं समान्तर दोनों
(d) All of above/उपर्युक्त सभी
Ans: (c)

74. The act of retrieving existing data from memory is called:
मेमोरी से मौजूदा डेटा को पुर्नप्राप्त करने का कार्य कहा जाता है−
(a) Read–out/रीड आउट
(b) Read from/रीड फ्रॉम
(c) Read/रीड
(d) All of above/उपर्युक्त सभी
Ans: (d)

75. The technique, which stores a program on a disk and then, transfers the program into main memory, as and when they are needed, is known as:
तकनीक‚ जो डिस्क पर एक प्रोग्राम संग्रहित करती है‚ और फिर‚ प्रोग्राम को मेन मेमोरी में स्थानांतरित करती है‚ जैसे उन्हें आवश्यकता होती है‚ तो इसे जाना जाता है−
(a) Thrashing
(b) Swapping
(c) Spoolin
(d) None of the above/ उपर्युक्त में से कोई नहीं
Ans: (b)

76. Who built the word's first binary digit computer: Z1 …. ?
दुनिया का पहला बाइनरी अंक कम्प्यूटर Z1 किसने बनाया?
(a) Konrad Zuse (b) Ken Thompson
(c) Alan Turing (d) George Boole
Ans: (a)

77. The ability to temporarily halt the CPU and use this time to send information on buses is called:
सीपीयू को अस्थायी रूप से बन्द करने और इस समय का उपयोग बसो को सूचना देने में करना कहलाता है?
(a) Direct memory access
(b) Vectoring the interrupts
(c) Polling
(d) Cycle stealing
Ans: (d)

78. Black box is related to:
ब्लैक−बॉक्स सम्बन्धित होता है?
(a) Encapsulation (b) Polymorphism
(c) Inheritance (d) Abstraction
Ans: (a)

79. Select the statement that are incorrect about the macroprocessor:
मैक्रो प्रोसेसर (macro-processor) के बारे में गलत कथन का चयन करें−
(a) The general features such as macro expansion, use of keyword parameters are machine dependent/मैक्रो विस्तार जैसी सामान्य विशेषताएँ‚ कीवर्ड पैरामीटर का उपयोग मशीन पर आधारित है।
(b) Macro invocation given the name of the macro being invoked and arguments to be used/मैक्रो इनवोकेशन ने मैक्रो का नाम दिया और उपयोग किए जाने वाले तर्क दिए।
(c) Macro definition is also referred to as macro call/मैक्रो परिभाषा को मैक्रो कॉल के रूप में भी जाना जाता है।
(d) Both (a) and (c) only/(a) और (c) दोनों
Ans: (d)

80. Transfer of information to and from the main memory takes place in terms of:
मुख्य मेमोरी के लिए और जानकारी के हस्तांतरण के संदर्भ में होता है−
(a) bits/बिट्‌स (b) bytes/बाइट्‌स
(c) words/वर्ड्‌स (d) nibbles/निबल
Ans: (c)

81. An interpreter is preferred over a compiler:
एक कंपाइलर पर एक इंटरप्रेटर को प्राथमिकता दी जाती है−
(a) when efficient use of computer resources is the consideration
(b) during program development phase
(c) when storage space is to be minimized
(d) both (b) and (c) / (b) व (c) दोनों
Ans: (d)

82. Which of the following comments about the Program Counter (PC) are true ?
प्रोग्राम काउंटर (PC) के विषय में निम्नलिखित में से कौन सी टिप्पणी सत्य है?
(a) It is a register/यह एक रजिस्टर है
(b) It is a cell in ROM/Rom में Cell है
(c) During execution of the current instruction, its content changes/वर्तमान निर्देश के निष्पादन के दौरान‚ इसकी सामग्री बदल जाती है।
(d) Both (a) and (c) only/केवल (a) और (c) दोनों
Ans: (d)

83. Choose the correct statements:
सत्य कथन को चुनें−
(a) By scanning a bit pattern, one can say whether it represents data or not/थोड़ा पैटर्न स्कैन करके कोई यह कह सकता है कि यह डेटा का प्रतिनिधित्व करता है या नहीं
(b) Whether a given piece of information is a data or not depends on the particular application/सूचना का एक दिया गया भाग एक डेटा या नहीं‚ विशेष आवेदन (Application) पर निर्भर करता है।
(c) Positive numbers can't be represented in 2's complement form/धनात्मक संख्या 2 के पूरक के रूप में प्रदर्शित नहीं की जा सकती है।
(d) Both (b) and (c) only/केवल (a) और (c) दोनों
Ans: (d)

84. Bipolar devices are desirable in the fabrication of which of the following components ?
द्विधु्रवीय उपकरण (डिवाइस) निम्नलिखित घटकों के निर्माण में वांछनीय है?
(a) main memory/मुख्य मेमोरी
(b) cache memory/कैश मेमोरी
(c) micro program memory/माइक्रो प्रोग्राम मेमोरी
(d) both (b) and (c) only केवल (b) और (c) दोनों
Ans: (d)

85. The correct sequence of time delays that happen during a data transfer from a disk to memory is:
डिस्क से मेमोरी में डेटा स्थानांतरण के दौरान होने वाली समय विलंब का सही अनुक्रम है−
(a) seek time, latency time and transfer time सीक टाइम‚ एक्सेस टाइम और ट्रांसफर टाइम
(b) seek time, access time and transfer time सीक टाइम‚ एक्सेस टाइम और ट्रांसफर टाइम
(c) latency time, seek time and transfer time लेटेन्सी टाइम‚ सीक टाइम और ट्रांसफर टाइम
(d) latency time, access time and transfer time लेटेन्सी टाइम‚ एक्सेस टाइम और ट्रांसफर टाइम
Ans: (a)

86. Memory allocation at the run time is known a:
रन टाइम पर मेमोरी एलोकेशन (आवण्टन) इस प्रकार है−
(a) paging/पेजिंग
(b) dynamic memory allocation गतिशील स्मृति आवंटन
(c) static memory allocation/स्थैतिक स्मृति आवंटन
(d) None of these/इनमें से कोई नहीं
Ans: (b)

87. Multi programming system is:
मल्टी प्रोग्रामिंग सिस्टम है−
(a) A computer system that permits multiple users to run programs at same time वह कम्प्यूटर सिस्टम जो बहुत से उपयोगकर्ताओं को एक साथ प्रोग्राम चलाने की अनुमति देता है।
(b) A computer system that permits run similar programs at multiple time वह कम्प्यूटर सिस्टम जो विभिन्न समय की एकसमान प्रोग्राम चलाने की अनुमति देता है
(c) A computer system that permits multiple programs to run at same time वह कम्प्यूटर सिस्टम को एक समय में विभिन्न प्रोग्राम चलाने की अनुमति देता है
(d) None of the above/इनमें से कोई नहीं
11. (c) मल्टीप्रोग्रामिंग समानांतर प्रोसेसिंग का एक अल्पविकसित रूप हैं जिसमें कई कार्यक्रय एक ही समय में एक ही प्रोसेसर में चलाए जाते है। इसमें कम्प्यूटर सिस्टम एक समय में कई प्रोग्राम को रन करने की अनुमति देता है।

88. The modify operation is likely to be done after– संशोधित संचालन........के बाद होने की संभावना है−
(a) Delete/डिलीट
(b) Loop-up/लूप अप
(c) Insert/इन्सर्ट
(d) All of these/उपर्युक्त सभी
Ans: (b)

89. Which of the following is not used to measure the speed of CPU?
निम्न में से कौन सी सीपीयू की गति मापने के लिए उपयोग नहीं किया जाता है?
(a) Hertz (Hz) (b) MFLOPS
(c) MIPS (d) KBPS
Ans. (d)

90. The process of mixing AF signal and RF wave is known as– AF सिग्नल तथा RF तरंग को मिलाने की प्रक्रिया को कहते हैं−
(a) modulation/माड्‌यूलेशन
(b) demodulation/डी माड्‌यूलेशन
(c) oscillation/दोलन
(d) amplification/प्रवर्धन
Ans: (a)

91. In IT, associative memory is called as सूचना प्रौद्योगिकी में एसोसिऐटिव मेमोरी को क्या कहते है?
(a) Virtual memory/वर्चुअलं मेमोरी
(b) Cache memory/कैश मेमोरी
(c) Content addressable memory कंटेंट एड्रेसेबल मेमोरी
(d) main memory/मेन मेमोरी
Ans: (c)

92. Related to computers, what is 'Wetware'?
कम्प्यूटर के संदर्भ में ‘वेट वेयर’ क्या होता है?
(a) Computer programme/कम्प्यूटर प्रोग्राम
(b) Circuitory/सर्किटरी
(c) Human brain/मानव-मस्तिष्क
(d) Chemical; Storage device/रासायनिक संग्रहण यंत्र
Ans: (c)

93. Which of the following, in general, cannot compute?
इनमें से कौन गणना का कार्य नहीं कर सकता?
(a) Calculator/कैलकुलेटर
(b) Computer/कम्प्यूटर
(c) Printer/प्रिन्टर
(d) Mobile phone/मोबाईल फोन
Ans: (c)

94. The most critical part of the UPS is:
UPS का सबसे महत्वपूर्ण हिस्सा है:
(a) Battery/बैटरी
(b) Rectifier/दिष्टकारी
(c) Electronic switch/इलेक्ट्रॉनिक स्विच
(d) All of the above/उपर्युक्त सभी
Ans: (a)

95. Which of the following is equivalent to 1 Kilobyte?
निम्नलिखित में से 1 किलोबाईट के तुल्य होता है?
(a) 128 Bytes/128 बाईट्‌स
(b) 256 Bytes/256 बाईट्‌स
(c) 512 Bytes/512 बाईट्‌स
(d) 1024 Bytes/1024 बाईट्‌स
Ans: (d)

96. "In the Memory storage unit, one Zettabyte is equal to.............
स्मृति (Memory) भंडारण की इकाईयों में 1 जेट्‌टाबाइट किसके बराबर है?
A. 270 byte/270बाइट
B. 1024 Exabyte/1024 एक्साबाइट
C. 1024 Petabyte/1024 पेंटाबाइट
(a) Only A/केवल A

(b) Only B/केवल B
(c) Both A & B/A और B दोनों
(d) Only C/केवल C
Ans: (c)

97. How many kilobytes make one megabyte?
एक मेगाबाइट में कितने किलोबाइट होते हैं?
(a) 100 (b) 10000
(c) 1024 (d) 500
Ans: (c)

98. सबसे छोटा स्टोरेज निम्न में से कौन सा है?
(a) मेगाबाइट (b) गीगाबाइट
(c) किलोबाइट (d) नैनो बाइट
Ans: (d)

99. Strength of Magnetic disk depends on:
चुम्बकीय डिस्क की शक्ति निर्भर करती है-
A. Number of sides/भुजाओं कि संख्या
B. Recording density/रिकॉर्डिंग घनत्व
C. Number of tracks/ट्रैक (पथ) कि संख्या
(a) only A/केवल A (b) A & C
(c) only C/केवल C (d) A, B & C
Ans: (d)

100. ऑप्टिकल डिस्क का नया फॉर्मेट‚ जो ब्लू-रे डिस्क (BD बीडी) के नाम से जाना जाता है‚ लोकप्रिय हो रहा है। यह परम्परागत डीवीडी (DVD) से किस प्रकार भिन्न है?
1. डीवीडी मानक परिभाषा विडियो (स्टैंडर्ड डेफिनेशन विडियो) को समर्थित करता है‚ जबकि बीडी उच्च परिभाषा विडियो (हाई डेफिनेशन विडियो) को समर्थित करता है।
2. डीवीडी की तुलना में बीडी फार्मेट की भंडारण क्षमता कई गुना अधिक है।
3. बीडी की मोटाई 2.4 mm है‚ जबकि डीवीडी की मोटाई 1.2 mm है। उपर्युक्त में से कौन-सा/कौन-से कथन सही है/हैं?
(a) केवल 1 (b) केवल 1 और 2
(c) केवल 2 और 3 (d) 1, 2 और 3

Ans: (b)





No comments:

Post a Comment