Saturday 19 October 2019

DBMS Database Management System PGT Teacher’s Computer Science Previous Year Papers Solved Questions (English & Hindi Edition)

PGT कंप्यूटर साइंस प्रीवियस पेपर्स
PGT Teacher’s Computer Science Previous Year Papers Solved Questions
(English & Hindi Edition)

MCQ
Chapter 6. 
DBMS Database Management System




1. LINUX is?
लिनिक्स है?
(a) a Compiler (b) an Assembler
(c) an Operating system (d) an Editor
Ans: (c)

2. A transparent DBMS एक पारदर्शी डीबीएमएस
(a) hides sensitive information from users उपयोगकर्ताओं से संवेदनशील सूचना को छिपाता है
(b) keeps its logical structure hidden from users उपयोगकर्ताओं से छिपा अपनी लॉजिकल संरचना रखता है
(c) keeps it physical structure hidden from user उपयोगकर्ता द्वारा प्रदान की गई भौतिक संरचना को रखता है
(d) provides physical map of underlying hardware to users उपयोगकर्ताओं को अंतर्निहित हार्डवेयर का भौतिक मैप
(Map) प्रदान करता है
Ans: (c)

3. Which of the following describes a relational database?
निम्न में से कौन-सा रिलेशनल डेटाबेस को वर्णित करता है?
(a) It provides a relationship between databases.
यह डेटाबेस के बीच एक रिश्ता प्रदान करता है
(b) It consists of separate tables of related data.
इसमें सम्बन्धित डेटा की अलग-अलग टेबल शामिल है
(c) It retrieves data related to its queries.
यह अपने क्वेरी से सम्बन्धित डेटा पुनर्प्राप्त करता है
(d) It provides a relationship between fields.
यह क्षेत्रों (fields) के बीच रिश्ता प्रदान करता है
Ans: (b)

4. Of the following which one is not a function of a RDBMS ?
निम्नलिखित में से कौन-सा एक RDBMS का एक कार्य नहीं है?
(a) File and data integrity / फाइल और डाटा इंटीग्रिटी
(b) Security /सेक्योरिटी (सुरक्षा)
(c) Audit trail / ऑडिट ट्रेल
(d) None of these / इनमें से कोई नहीं
Ans: (d)

5. The main advantage of normalized relations in relational DBMS is that they:
डीबीएमएस के सम्बन्ध में सामान्यीकृत सम्बन्धों का मुख्य लाभ यह है‚ कि वे:
(a) occupy minimal storage न्यूनतम स्टोरेज को ग्रहण करते हैं
(b) do not suffer from anomalies during delete and update operations / डिलीट और अपडेट के दौरान अनियमितता से ग्रसित नहीं होते हैं
(c) are highly secure / बहुत सुरक्षित हैं
(d) All of the above / उपर्युक्त सभी
Ans: (b)

6. A major advantage of system developed using DBMS as compared to systems using conventional file system is the following:
परम्परागत फाइल (Conventional file) सिस्टम का उपयोग कर सिस्टम की तुलना में DBMS का उपयोग करके विकसित प्रणाली का एक बड़ा फायदा निम्न है:
(a) Conventional file system applications are inflexible परम्परागत फाइल सिस्टम एप्लिकेशन लचीला है
(b) The DBMS involves simultaneous updates DBMS में एक साथ कई अपडेट शामिल हैं
(c) Ad–hoc queries are not possible in conventional file system applications परम्परागत फाइल सिस्टम अनुप्रयोगों में विज्ञापन-प्रसार क्वेरी (queries) सम्भव नहीं है।
(d) All of the above / उपर्युक्त सभी
Ans: (d)

7. Which of the following is not an important principle for evaluating the raw data for decision–making:
निर्णय लेने के लिए कच्चे डेटा का मूल्यांकन करने के लिए निम्नलिखित में से कौन-सा एक महत्वपूर्ण सिद्धांत नहीं है?
(a) selection / सेलेक्शन (b) pattern / पैटर्न
(c) average / एवरेज (d) overview/ओवरव्यू
Ans: (c)

8. A constraint that does not, affect the feasible solution region is known as:
एक बाधा (constraint) जो व्यवहार्य समाधान क्षेत्र को प्रभावित नहीं करती है‚ इस प्रकार है:
(a) redundant constraint / अनावश्यक बाधा
(b) unbounded solution / असम्बद्ध समाधान
(c) slack variable / स्लैक चर
(d) surplus variable / अधिशेष चर
Ans: (a)

9. Entities, Attributes and Relationship are associated with:
इन्टिटीज (Entities), गुण और सम्बन्ध इसके साथ जुड़े हुए हैं:
(a) logical concepts of data डेटा की तार्किक अवधारणाएं
(b) persons of an organisation एक संगठन के व्यक्ति
(c) physical concepts of data डेटा की भौतिक अवधारणाएं
(d) None of these / इनमें से कोई नहीं
Ans: (a)

10. Blocking Factors is the: / ब्लॉकिंग फैक्टर है:
(a) number of blocks in a file एक फाइल में ब्लॉकों की संख्या
(b) number of records grouped in a Block एक ब्लॉक में रिकॉर्ड समूहों की संख्या
(c) ratio between number of records accessed and total number of Records रिकार्डस की संख्या और रिकॉर्ड्‌स की कुल संख्या के बीच अनुपात
(d) None of these / इनमें से कोई नहीं
Ans: (c)

11. A DBMS is used mainly to:
एक DBMS मुख्य रूप से उपयोग किया जाता है:
(a) promote decentralized and end user computing / विकेन्द्रीकृत और अन्तिम उपयोगकर्ता कम्प्यूटिंग को बढ़ावा देना
(b) separate management from work काम से अलग प्रबंधन
(c) facilitate transmission of files cross continents / फाइलों के पारगमन को क्रास करने की सुविधा प्रदान करे
(d) eliminate data redundancy डेटा अनावश्यकता को खत्म करें
Ans: (d)

12. Which one of the following is not a tool of data collection ?
निम्नलिखित में से कौन-सा डेटा संग्रह का साधन नहीं है?
(a) Questionnaires / प्रश्नावली
(b) Program flowcharts / प्रोग्राम फ्लोचार्ट
(c) Interviews / इंटरव्यू (साक्षात्कार)
(d) On–site observations / साइट पर अवलोकन
Ans: (b)

13. Redundancy is dangerous as it is a potential threat to data:
रिडंडेंसी खतरनाक है क्योंकि यह डेटा के लिए सम्भावित खतरा है:
(a) Integrity / इंटीग्रिटी/अखंडता
(b) Consistency / स्थिरता
(c) Both of the above / उपर्युक्त सभी
(d) None of the above / उपर्युक्त में से कोई नहीं
Ans: (c)

14. The following entities/ attributes in a relational database should not have null values:
एक सम्बन्धपरक डेटाबेस में निम्नलिखित इकाइयों/ विशेषताओं में शून्य मान नहीं होना चाहिए:
(a) Keys / की/कुंजी
(b) Variables / वैरिएबल (चर)
(c) Relations / रिलेशन (सम्बन्ध)
(d) All of these / ये सभी
Ans: (a)

15. The following relations need not be created each time the tables are used:
प्रत्येक बार टेबल का उपयोग होने पर निम्नलिखित सम्बन्धों को बनाने की आवश्यकता नहीं होती है:
(a) Intersections / इण्टरसेक्सन
(b) Persistent / परसिस्टेन्ट
(c) Functional dependent / फंक्शनल डिपेन्डेंट
(d) Loss–less decomposition लॉस-लेस डिकम्पोजिशन
Ans: (b)

16. A view of a database that appears to an application program is known as a:
एक एप्लीकेशन प्रोग्राम में दिखाई देने वाले डेटाबेस का एक दृश्य इस प्रकार है:
(a) Structure / संरचना
(b) Report / रिपोर्ट
(c) Subschema / सबस्कीमा
(d) Scheme / स्कीम (योजना)
Ans: (c)

17. The relational database environment has all of the following components except:
रिलेशनल डेटाबेस वातावरण में निम्नलिखित सभी घटक हैं सिवाय इसके−
(a) Users/यूजर
(b) Separate files/अलग फाइलें
(c) Database/डेटाबेस
(d) Database administrator/डेटाबेस व्यवस्थापक
Ans: (b)

18. Which of the following SQL statement is used to delete a column from a table:
किसी तालिका से कॉलम हटाने के लिए निम्न में से कौन-सा SQL कथन उपयोग किया जाता है:
(a) DELETE column–name from table name टेबल नेम से कॉलम नेम हटाएँ
(b) ALTER TABLE table name DROP COLUMN column name अल्टर टेबल टेबल नेम ड्राप कॉलम कॉलम नेम
(c) DROP column name from table name ड्राप नेम से कॉलम नेम हटाएं
(d) All of the above/उपर्युक्त में से सभी
Ans: (b)

19. In SQL, sequence:
SQL अनुक्रम में
(a) Automatically generates unique numbers स्वचालित रूप से अद्वितीय संख्या उत्पन्न करता है
(b) Is a sharable object/एक साझा करने योग्य वस्तु
(c) Is typically used to create a primary key value/आम तौर पर ‘प्राथमिक की’ (key) मूल्य बनाने के लिए प्रयोग किया जाता है
(d) All of the above/उपरोक्त सभी
Ans: (d)

20. Which of the following is not SQL function ?
इनमें से कौन-सा SQL का फंक्शन नहीं है?
(a) STDDEV (b) DEV
(c) VARIANCE (d) COUNT
Ans: (b)

21. What in a distributed database supports multiuser access ?
एक वितरित डेटाबेस में क्या बहुउद्‌देशीय उपयोग का समर्थन करता है
(a) Distribution design/वितरण डिजाइन
(b) Concurrency control/समरूपता नियंत्रण
(c) Replication/प्रतिकृति
(d) Redundancy/रिडंडेन्सी
Ans: (b)

22. Which of the following is not characteristic of a relational database model ?
निम्नलिखित में से कौन-सा सम्बन्धपरक डेटाबेस मॉडल की विशेषता नहीं है?
(a) Tables/टेबल्स
(b) tree, like structure/ट्रीलाइक संरचना
(c) complex logical relationship जटिल तार्किक सम्बन्ध
(d) records/रिकॉर्ड
Ans: (b)

23. Which of them is not a valid DBMS Data Model?
इनमें से कौन-सा वैध डीबीएमएस डेटा मॉडल नहीं है
(a) Relational/सम्बन्धपरक
(b) Hierarchical/श्रेणीबद्ध
(c) Complex/जटिल
(d) Network/नेटवर्क
Ans: (c)

24. Link encryption:
लिंक एन्क्रिप्शन:
(a) is more secure than end to end encryption अंत (end) से अंत (end) एन्क्रिप्शन से
(b) is less secure than end to end encryption end to end एन्क्रिप्शन कम सुरक्षित होता है
(c) cannot be used in public network सार्वजनिक नेटवर्क में इस्तेमाल नहीं किया जा सकता है
(d) is used only to debug/ केवल डिबग के लिए प्रयोग किया जाता है
Ans: (b)

25. Which of the following is a group of one or more attributes that uniquely identifies a row ?
इनमें से कौन-सा एक या अधिक विशेषताओं का समूह है जो अद्वितीय रूप से एक पंक्ति की पहचान करता है
(a) Key / की
(b) Determinant / डिटर्मिनेन्ट
(c) Tuple / टूप्ल
(d) Relation / रीलेशन
Ans: (a)

26. Row major ordering of a rectangular array means that:
एक आयताकार ऐरे के पंक्ति प्रमुख क्रम का अर्थ है कि−
(a) greatest element of each row is stored first in memory प्रत्येक पंक्ति का सबसे बड़ा एलिमेंट स्मृति में पहले संग्रहित किया जाता है
(b) rows are stored in a sequence starting from the first element पंक्तियों को पहले एलिमेंट से शुरू होने वाले अनुक्रम में संग्रहित किया जाता है।
(c) columns are stored before rows कॉलम पंक्तियों से पहले संग्रहित है
(d) none of the above / इनमें से कोई नहीं
Ans: (b)

27. For some relations, changing the data can have undesirable consequences called:
कुछ सम्बन्धों के लिए‚ डेटा को बदलने से आवांछनीय परिणाम हो सकते हैं
(a) referential integrity constraints संदर्भित अखण्डता बाधाओं
(b) modification anomalies संशोधन विसंगतियाँ
(c) normal forms / सामान्य रूप
(d) transitive dependencies पारगमन निर्भरताएं
Ans: (b)

28. In C, it is best to implement chained hash table as an array of:
C में चैनेड हैस टेबल की एक सरणी के रूप में लागू करना सबसे अच्छा होता है।
(a) structures / संरचना
(b) string / स्ट्रींग
(c) pointers / प्वाइंटर
(d) None of these / इनमें से कोई नहीं
Ans: (c)

29. The Object Query Language is which of the following"?
ऑब्जेक्ट क्वेरी भाषा निम्नलिखित में से एक है−
(a) Similar to SQL and uses a select–form– where structure SQL के समान और चयन-फार्म-जहाँ संरचना का उपयोग करता है
(b) Similar to SQL and uses a select–where structure SQL के समान और चयन−जहाँ−संरचना का उपयोग करता है
(c) Similar to SQL and uses a from–where structure SQL के समान और एक फार्म−जहाँ−संरचना का उपयोग करता है
(d) Not similar to SQL / SQL के समान नहीं
Ans: (a)

30. An association of several entities in an Entity Relation model is called:
एक इकाई सम्बन्ध मॉडल में कई इकाइयों का एक संगठन कहा जाता है
(a) Field / फिल्ड
(b) Record / रिकॉर्ड
(c) Relationship / सम्बन्ध
(d) Tuple / टपल
Ans: (c)

31. The overall logical structure of a database can be expressed graphically by:
डेटाबेस की समग्र तार्किक संरचना को ग्राफिकल रूप से व्यक्त किया जा सकता है−
(a) Directed graph / निर्देशित ग्राफ
(b) Flow Chart / प्रवाह चार्ट
(c) Data Flow Chart / डाटा फ्लो चार्ट
(d) Entity–Relationship diagram इंटिटी रिलेशनशिप डायग्राम
Ans: (d)

32. To update an SQL view, the DBMS must be able to associate the column(s) to be updated with:
SQL व्यू को अपडेट करने के लिए DBMS कालम
(s) को अपडेट करने में सक्षम होना चाहिए
(a) a particular column in a particular underlying table एक विशेष अण्डरलाइंग टेबल में एक विशेष कॉलम
(b) a particular column in a particular row एक विशेष पंक्ति में एक विशेष कॉलम
(c) a particular row in a particular row एक विशेष कॉलम में एक विशेष पंक्ति
(d) None of the above is correct उपरोक्त में से कोई सही नहीं है
Ans: (c)

33. A ……… is a program that performs some common action on database data and that is stored in the database:
---------- एक ऐसा प्रोग्राम है जो डेटाबेस पर कुछ सामान्य क्रिया करता है और जो डेटाबेस में संग्रहीत होता है
(a) trigger / ट्रिगर
(b) stored procedure / संग्रहीत प्रक्रिया
(c) pseudofile / स्योडो फाइल
(d) None of the above is correct उपरोक्त में से कोई सही नहीं है
Ans: (b)

34. The statement requesting the retrieval of information is usually in the form of a:
सूचना की पुनर्प्राप्ति का अनुरोध करने का कथन आम तौर पर एक के रूप में होता है:
(a) Data entry screen / डाटा इंट्री स्क्रीन
(b) Query / क्वेरी
(c) Report / रिपोर्ट
(d) Record / रिकॉर्ड
Ans: (b)

35. The part of Data Manipulation Language
(DML) that involves information retrieval is called:
डेटा मैनिपुलेशन लैंग्वेज (DML) का हिस्सा जिसमें सूचना पुन: प्राप्त की जाती है उसे कहा जाता है:
(a) Query language / क्वेरी लैंग्वेज
(b) Data definition language डेटा डिफनीशन भाषा
(c) Report generation / रिपोर्ट जेनेरेशन
(d) Meta language / मेटा लैंग्वेज
Ans: (a)

36. What is an SQL virtual table that is constructed from other tables ?
एक SQL वर्चुअल टेबल क्या है जो अन्य तालिकाओं से बनायी गयी है
(a) Just another table / केवल एक ओर टेबल
(b) A view / एक व्यू
(c) A relation / एक सम्बन्ध
(d) Query results / क्वेरी रिजल्ट
Ans: (b)

37. When using the SQL INSERT statement:
SQL INSERT कथन का उपयोग करते समय−
(a) rows can be modified according to criteria only / पंक्तियों को केवल मानदण्डों के अनुसार संशोधित किया जा सकता है
(b) rows cannot be copied in mass from one table to another only / पंक्तियों को एक साथ एक टेबल से दूसरे में कॉपी नहीं किया जा सकता है
(c) rows can be inserted into a table only one at a time only / पंक्तियों को केवल एक ही समय में एक टेबल में डाला जा सकता है
(d) rows can either be inserted into a table one at a time or in groups / पंक्तियों को समूहों में एक समय में एक टेबल में डाला जा सकता है
Ans: (d)

38. What SQL structure is used to limit column values of a table ?
टेबल के कॉलम मान की सीमित करने के लिए SQL संरचना का उपयोग किस प्रकार किया जाता है
(a) The LIMIT constraint / सीमित बाधा
(b) The CHECK constraint / जाँच बाधा
(c) The VALUE constraint / मान बाधा
(d) None of the above is correct उपरोक्त में से कोई सही नहीं है
Ans: (b)

39. What is an advantages of placing computations in SQL views ?
SQL विचारों (views) में गणना (computations) रखने के फायदे क्या है?
(a) To save users from having to write an expression/उपयोगकर्ताओं को अभिव्यक्ति लिखने से बचाने के लिए
(b) To ensure that the results are consistent यह सुनिश्चित करने के लिए की परिणाम सुसंगत है
(c) To accomplish both of the above उपर्युक्त दोनों को पूरा करने के लिए
(d) None of the above is correct computations cannot be placed in a view उपर्युक्त में से कोई भी सही गणना को एक दृश्य में नहीं रखा जा सकता है
Ans: (c)

40. Views constructed from SQL SELECT statements that conform to the SQL-92 standard may not contain:
SQL सेलेक्ट स्टेटमेंट से निर्मित दृश्य जो SQL-92 मानक के अनुरूप में निम्न शामिल नहीं हो सकते हैं:
(a) GROUP BY / समूह द्वारा
(b) WHERE / कहाँ
(c) ORDER BY / आवेदन द्वारा
(d) FROM / से
Ans: (c)

41. A database which conforms to an Entity Relationship diagram can be represented by:
एक डेटाबेस जो एक इकाई सम्बन्ध आरेख के अनुरूप है‚ का प्रतिनिधित्व किसके द्वारा किया जा सकता है:
(a) a collection of tables / टेबल का संग्रह
(b) relations / सम्बन्ध
(c) a tuple / एक टूपल
(d) None of the above / इनमें से कोई नहीं
Ans: (b)

42. Which of the following is NOT a type of SQL constraint ?
निम्न में से कौन-सा SQL बाधा का प्रकार नहीं है?
(a) PRIMARY KEY / प्राथमिक कुंजी
(b) FOREIGN KEY / फॉरेन कुंजी
(c) ALTERNATE KEY / वैकल्पिक कुंजी
(d) UNIQUE / युनिक
Ans: (c)

43. Which one of the following is an aggregate function in SQL ?
निम्नलिखित में से कौन-सा SQL कार्य है?
(a) average / औसत
(b) ordered by / आदेश के द्वारा
(c) select / सेलेक्ट
(d) None of these / इनमें से कोई नहीं
Ans: (a)

44. The strategy for processing a query is improved by:
एक क्वेरी प्रसंस्करण के लिए रणनीति में सुधार किया जा सकता है:
(a) Decomposition / अपघटन अनुकूलन
(b) Query optimization / क्वेरी अनुकूलन
(c) Query evaluation / क्वेरी मूल्यांकन
(d) None of these / इनमें से कोई नहीं
Ans: (b)

45. Which two files are used during operation of the RDBMS निम्न में से कौन सी दो फाइलों का प्रयोग RDBMS के ऑपरेशन के समय होता है−
(a) Query language and utilities क्वेरी भाषा और उपयोगिता
(b) Data Manipulation language and query language/डाटा मैन्यूपुलेशन भाषा और क्वेरी भाषा
(c) Data dictionary and transaction log डाटा निर्देशिका और ट्रांजेक्शन लॉग भाषा
(d) Data dictionary and query language भाषा निर्देशिका और क्वेरी भाषा
Ans: (c)

46. In a DBMS, two record types and their relationship are called:
एक DBMS में दो रिकार्ड प्रकारों और उनके सम्बन्धों को कहा जाता है−
(a) Schema (b) Database record
(c) Set (d) Segment
Ans: (a)

47. In a hospital database system, the data relationship between the entity 'Patient' and the entity 'ward' will be:
एक हॉस्पिटल डेटाबेस सिस्टम में‚ इकाई ‘रोगी’ और इकाई ‘वार्ड’ के बीच सम्बन्ध होगा−
(a) many–to–one/अनेक से एक
(b) one–to–many/एक से अनेक
(c) one–to–one/एक से एक
(d) many–to–many/अनेक से अनेक
Ans: (d)

48. The files stored on a secondary stage device are composed of a hierarchy of data. What does a record in a file contain ?
सेकण्डरी स्टेज डिवाइस पर संग्रहीत फाइलें डेटा के हिरारिकी से बनी हैं। एक रखी हुई फाइल में क्या रिकॉर्ड होता है?
(a) Bits/बिट्‌स
(b) Characters/कैरेक्टर्स
(c) Data field/डेटा फील्ड
(d) Schema/
Ans: (c)

49. A data dictionary consists of:
एक डेटा शब्दकोश में शामिल हैं−
(a) all words, which can be referred to during the spellcheck by a word processor/सभी शब्द‚ जिसे शब्द प्रोसेसर द्वारा वर्तनी जाँच के दौरान संदर्भित किया जा सकता है।
(b) all transactions that have been entered in the system/सिस्टम में दर्ज किए गए सभी लेनदेन
(c) data about the files and their contents and about the processes used by the system/फाइलों और उनकी सामग्री और सिस्टम द्वारा उपयोग की जाने वाली प्रक्रियाओं के बारे में डेटा
(d) an indexed sequential file containing the frequency of access of each data item in the system/एक इंडेक्स सिक्वेंशियल फाइल जिसमें सिस्टम में प्रत्येक डेटा आइटम की पहुँच की आवृत्ति होती है
Ans: (c)

50. What name is given to the collection of facts, items of information or data which are related in some way ?
दिए गए तथ्यों के संग्रह‚ जानकारी या डेटा की सामग्री जो किसी भी प्रकार से संबंधित हैं‚ को क्या नाम दिया जाता है?
(a) Database/डेटाबेस
(b) Directory information/डायरेक्ट्री इन्फॉरमेशन
(c) Information tree/इन्फॉरमेशन ट्री
(d) Information provider/इन्फॉरमेशन प्रोवाइडर
Ans: (a)

51. A Data Structure:
एक डेटा संरचना−
(a) may be helpful to develop efficient algorithms in different phases of data processing/डेटा प्रोसेसिंग के विभिन्न चरणों में कुशल एल्गोरिदम विकसित करने में सहायक हो सकता है।
(b) is programming language dependent प्रोग्रामिंग भाषा पर निर्भर है
(c) need not give relationship between data items डेटा आइटम के बीच संबंध देने की जरूरत नहीं है
(d) None of these/इनमें से कोई नहीं
Ans: (a)

52. Choose the correct statement(s):
सत्य कथन का चयन करें−
(a) Macro definitions cannot appear within another macro definitions in assembly language programs/असेम्बली लैंग्वेज प्रोग्रामों में मैक्रो परिभाषाओं को किसी दूसरे परिभाषाओं में नहीं देखा जा सकता है
(b) Overlaying is used to run a program which is longer than the address space of a computer ओवरलेइंग का उपयोग ऐसे प्रोग्राम को चलाने के लिए किया जाता है‚ जो कम्प्यूटर के एड्रेस स्थान से अधिक लंबा होता है
(c) Virtual memory can be used to accommodate a program which is longer than the address space of a computer वर्चुअल मेमोरी का उपयोग ऐसे प्रोग्राम को समायोजित करने के लिए किया जा सकता है‚ जो कम्प्यूटर के एड्रेस स्थान से अधिक लंबा हो
(d) It is possible to write interrupt service routines in a high level language उच्च स्तर की भाषा में इंटरप्ट रूटीन लिखना संभव है
Ans: (c)

53. Which of the following feature in Tools menu permits the user to follow an upgrade path from a wide range of DBMS programs and spread–sheets ?
टूल्स मेनू में निम्न में से कौन सी सुविधा उपयोगकर्ता को डीबीएमएस प्रोग्राम और स्प्रेड शीट की विस्तृत श्रंृखला से अपग्रेड पथ का पालन करने की अनुमति देती है?
(a) Command. Com (b) Import
(c) Create (d) Macros
Ans: (b)
54. Which of the following items of the control center listed below simplifies data entry ?
नीचे सूचीबद्ध नियंत्रण केन्द्र के निम्न में से कौन-सा आइटम डेटा प्रविष्टि को सरल बनाता है?
(a) Queries/क्वेरी़ज (b) Data/डाटा
(c) Forms/फॉर्म (d) Reports/रिपोर्ट
Ans: (c)

55. It is a scheme representing the design of a network database:
यह एक नेटवर्क डेटाबेस के ड़िजाइन का प्रतिनिधित्व करने वाली एक स्कीमा है−
(a) Network of records/fields रिकॉर्ड/फील्ड का नेटवर्क
(b) Data–Structure diagram/डेटा स्ट्रक्चर डायग्राम
(c) Wait–for graph/वेट-फॉर ग्राफ
(d) Entity–Relation diagram एंटिटी-रिलेशनल डायग्राम
Ans: (b)

56. A data structure diagram of a network model is analogous to:
नेटवर्क मॉडल का डेटा स्ट्रक्चर आरेख समान है−
(a) Entity–Relation diagram/ एंटिटी-रिलेशनल डायग्राम
(b) B–tree representation/B-ट्री रिप्रेजेंटेशन
(c) Relational–table/रिलेशनल टेबल
(d) None of the above/उपर्युक्त में से कोई नहीं
Ans: (a)

57. In order to find duplicate records in a network database, one can use the following DML command:
किसी नेटवर्क डेटाबेस में डुप्लिकेट रिकॉर्ड खोजने के लिए‚ कोई निम्न DML कमांड का उपयोग कर सकता है−
(a) FIND DUPLICATE (b) AUTOMATIC
(c) SELECTION (d) READ
Ans: (a)

58. The scheme for a hierarchical database is a:
एक हायरारिकल डेटाबेस के लिए एक स्कीम है−
(a) tree–structure diagram/ट्री स्ट्रक्चर डायग्राम
(b) graph of links between records रिकॉर्ड के बीच लिंक का ग्राफ
(c) E–R diagram/E-R डायग्राम
(d) None of these/इनमें से कोई नहीं
Ans: (a)

59. Which one of the following is an example of a hierarchical database ?
निम्नलिखित में से कौन सा हायरारिकल (पदानुक्रमित) डेटाबेस का एक उदाहरण है?
(a) ORACLE (b) INGRESS
(c) DBII (d) SYSTEM2000
Ans: (d)

60. In a hierarchical database, a virtual record:
एक हायरारिकल (पदानुक्रमित) डेटाबेस में‚ एक वर्चुअल रिकॉर्ड−
(a) contains preorder threads प्री ऑर्डर थ्रेड शामिल करते हैं
(b) does not contain data but contains a logical pointer for a particular record/डेटा शामिल नहीं करता लेकिन एक विशेष रिकॉर्ड के लिए एक तार्किक सूचक (logical pointer) शामिल है
(c) contains currency pointers करेंसी प्वाइंटर्स शामिल करते हैं
(d) contains redundant data of a particular data
(duplication of particular record)/किसी विशेष डेटा के अनावश्यक डेटा (विशेष रिकॉर्ड का डुप्लिकेशन) शामिल है
Ans: (b)

61. The principle means of identifying entities within an entity set is called:
एक इकाई सेट के भीतर इकाइयों की पहचान करने के सिद्धान्त को कहा जाता है−
(a) Record/रिकॉर्ड
(b) Primary key/प्राइमरी की
(c) Tuple/टपल
(d) Pointer/प्वाइंटर
Ans: (b)

62. SQL is relationally:
SQL (एसक्यूएल) संबंधपरक रूप से है−
(a) a complete language/एक पूर्ण भाषा
(b) cannot handle certain relations कुछ संबंधों को संभाल नहीं सकते हैं
(c) an incomplete language/एक अपूर्ण भाषा
(d) a sound language/एक ध्वनि भाषा
Ans: (a)

63. Which one of the following commands can be used to delete all the files with the extension name "BAK" in the current directory while running a DBMS software ?
DBMS सॉफ्टवेयर चलाने के दौरान मौजूदा निर्देशिका में एक्सटेंशन नाम "BAK" के साथ सभी फाइलों को हटाने के लिए निम्न आदेशों में से एक का उपयोग किया जा सकता है?
(a) RUN ERASE *. BAK
(b) RUN DEL *. BAK
(c)  DEL *.BAK
(d) All of the above/उपर्युक्त सभी
Ans: (d)

64. The command to create a new database file based on two open database files is:
दो खुले डेटाबेस फाइलों के आधार पर एक नई डेटाबेस फाइल बनाने के लिए कमाण्ड है−
(a) UPDATE/अपडेट
(b) SET RELATION/सेट रिलेशन
(c) JOIN/ज्वाइन
(d) None of the above/उपर्युक्त में से कोई नहीं
Ans: (c)

65. The most appropriate command to permanently remove all records from the current database file is:
वर्तमान डेटाबेस फाइल से सभी रिकॉर्ड्‌स को स्थायी रूप से हटाने के लिए सबसे उपयुक्त आदेश है−
(a) DELETE FILE/डिलीट फाइल
(b) DELETE ALL/डिलीट ऑल
(c) ZAP/़जैप
(d) PACK/पैक
Ans: (c)

66. The command used to add a new field to an active database file is:
सक्रिय डेटाबेस फाइल में नया फील्ड जोड़ने के लिए प्रयुक्त कमांड है−
(a) MODIFY REPORT/मोडिफाई रिपोर्ट
(b) MODIFY COMMAND/मोडिफाई कमाण्ड
(c) MODIFY STRUCTURE/मोडिफाई स्ट्रक्चर
(d) MODIFY LABEL/मोडिफाई लेबल
Ans: (c)

67. What is part of a database that holds only one type of information ?
डेटाबेस का हिस्सा क्या है‚ जिसमें केवल एक ही प्रकार की जानकारी होती है?
(a) Report/रिपोर्ट (b) Field/फील्ड
(c) Record/रिकॉर्ड (d) File/फाइल
Ans: (b)

68. To establish a link between two database files, one can use the command:
दो डेटाबेस फाइलों के बीच एक लिंक स्थापित करने के लिए‚ कौन से कमाण्ड का प्रयोग कर सकते हैं−
(a) UPDATE/अपडेट
(b) JOIN/ज्वाइन
(c) SET RELATION/सेट रिलेशन
(d) BROWSE/ब्राउ़ज
Ans: (c)

69. Mark the invalid statement:
अमान्य कथन चिन्हित करें−
(a) A report format file can use three database files/एक रिपोर्ट फार्मेट फाइल तीन डेटाबेस फाइल का प्रयोग कर सकते हैं।
(b) A report format file can be used with more than one database file/एक रिपोर्ट फार्मेट फाइल का प्रयोग एक से अधिक डेटाबेस फाइल के साथ किया जा सकता है।
(c) A report can be previewed while designing/डिजाइन करते समय एक रिपोर्ट का पूर्वावलोकन किया जा सकता है।
(d) Indexed database files cannot be used with a report format file/इंडेक्स डेटाबेस फाइलों का उपयोग रिपोर्ट फॉर्मेट फाइल (Report formed file) के साथ नहीं किया जा सकता है।
Ans: (d)

70. Which of the following is not a type of database?
निम्नलिखित में से कौन सा डाटा बेस का एक प्रकार नहीं है?
(a) Hierarchical / हीरेरिकल
(b) Network / नेटवर्क
(c) Realtional / रीलेशन
(d) Transition / ट्राँजिसन
Ans: (d)

71. Distributed database doesn't provide:
वितरित डेटाबेस उपलब्ध नहीं कराता है−
(a) Local autonomy
(b) Improved performance
(c) Shared ability
(d) Reduced costs
Ans: (d)

72. The distinguishable parts of a record are called:
रिकॉर्ड के अलग−अलग किये जा सकने वाले हिस्सो को कहा जाता है−
(a) files/फाइल (b) data/डाटा
(c) fields/फिल्म (d) database/डेटाबेस
Ans: (a)

73. To modify existing rows of the table, ………… statement is used:
विद्यमान तालिका के पंक्तियों को परिवर्द्धित करने हेतु प्रयुक्त कथन है..........
(a) ALTER
(b) MODIFY
(c) UPDATE
(d) All of the above/उपर्युक्त सभी
Ans: (c)

74. Which of the following do you think is used to separate the base classes in a base class list ?
आपके अनुसार निम्न में से कौन-सा बेस क्लास लिस्ट को बेस क्लासेज से अलग करने हेतु प्रयुक्त होगा?
(a) Comma(,) (b) Colon(:)
(c) Semi–colon(;) (d) Tilde(~)
Ans: (b)

75. Which of the following is not a type of SQL statement ?
निम्न में कौन सा SQL कथन का प्रकार नही है?
(a) Data Manipulation Language (DML)
(b) Data Definition Language (DDL)
(c) Data Control Language (DCL)
(d) Data Standard Language (DSL)
Ans: (d)

76. The information stored in the catalog of a database is called:
किसी डाटाबेस के सूची पत्र में एकत्रित सूचना कहलाती है−
(a) Distributed data (b) Raw data
(c) Encapsulated data (d) Meta data
Ans: (d)

77. Concatenation operator in SQL* plus:
SQL* plus कड़ी (Concatenation) ऑपरेटर कौनसा है:
(a) && (b) +
(c) – (d) ||
Ans: (d)

78. Which data base language is likely to become approved both by ANSI and ISO ?
कौन−सी डाटा बेस लैंग्वेज जिसे ANSI और ISO दोनों से प्रमाणित किया गया है?
(a) C++ (b) OPP language
(c) SQL 1.1 (d) DB2
Ans: (c)

79. In the DBMS approach, application programs perform the:
एक DBMS एप्रोच में‚ एप्लीकेशन प्रोग्राम प्रदर्शित करता है?
(a) Storage function
(b) Processing functions
(c) Access control
(d) All of the above/उपर्युक्त सभी
Ans: (b)

80. Which of the following is used with databases ?
निम्न से किसको डाटाबेस के साथ प्रयोग करते हैं?
(a) Data mining
(b) EDI
(c) Credit cards
(d) All of the above/ उपर्युक्त सभी
Ans: (a)

81. Which of the following fields in a student file can be used as a Primary Key ?
निम्न में से किसी स्टूडेंट फाइल के किस फिल्टर का प्रयोग प्राथमिक कुंजी के रूप में होता है−
(a) Class
(b) Social Security Number
(c) GPA
(d) Major
Ans: (b)

82. In a relational database a referential integrity constraint can be specified with the help of:
एक रिलेशनल डेटाबेस में एक संदर्भित अखंडता बाधा
(integrity constraint) की मदद से निर्दिष्ट किया जा सकता है।
(a) Primary key/प्राइमरी की
(b) Foreign key/फॉरेन की
(c) Secondary key/सेकेण्डरी की
(d) None of the above/उपरोक्त में से कोई नहीं
Ans: (b)

83. Which of the following is not a relational DMBS?
निम्नलिखित में से कौन-सा संबंधपरक डी.एम.बी.एस.
नहीं है?
(a) Oracle/ओरैकल
(b) Integrated Database Management System इंटीग्रेटेड डाटाबेस मैनेजमेंट सिस्टम
(c) Microsoft SQL Server माइक्रोसॉफ्ट एस.क्यू.एल. सर्वर
(d) Sybase/साइबेस
Ans: (b)

84. Which one of the following capabilities do you expect to see in a majority of RDBMS extensions to ANSI SQL–92 ?
आप निम्नलिखित मतें से कौन-सी क्षमताओं को RDBMS एक्सटेंशन में ANSI SQL–92 में देखने की उम्मीद करते हैं?
(a) Encryption key management एन्क्रिप्शन कुंजी प्रबंधन
(b) Graphical User Interface Widgets ग्राफिकल यू़जर इंटरफेस विजेट्‌स
(c) Thread creation, execution, & coordination थ्रेड निर्माण‚ निष्पादन और समन्वय
(d) If/Then, for, do/while statements
Ans: (d)

85. You are running a query against a relational database.
Referring to the scenario above, what clause or command do you use in the query to help avoid a costly tablescan ?
आप एक रिलेशनल डेटाबेस के खिलाफ एक क्वेरी चला रहे हैं। ऊपर दिए गए परिदृश्य का जिक्र करते हुए‚ महंगे टेबल से बचने में मदद के लिए आप क्वेरी में किस खंड या कमांड का उपयोग करते हैं?
(a) GROUP By clause (b) FROM clause
(c) SHORT clause (d) INDEX command
Ans: (d)

86. The Enterprise tier of the three–tiered database architecture includes:
Three–tiered डेटाबेस आर्किटेक्चर के एंटरप्राइ़ज स्तर में निम्न कौन-सा शामिल है−
(a) processing HTTP protocol प्रोसेसिंग HTTP प्रोटोकॉल
(b) managing the User–system interface मैनेजिंग यूजर-सिस्टम इन्टरफेस
(c) managing the data/मैनेजिंग डाटा
(d) Processing TCP protocol प्रोसेसिंग TCP प्रोटोकॉल
Ans: (c)

87. DBA does not do______. /DBA नहीं करता है।
(a) Physical design of database डाटाबेस का भौतिक डिजाइन
(b) Security provision of database डाटाबेस का सुरक्षा प्रावधान
(c) Coordination of users in diversion application आवेदन में उपयोगकर्ता के समन्वय
(d) Logical design of database डाटाबेस की तार्किक डिजाइन
Ans: (d)

88. ____holds actual data in the database?
डाटाबेस में वास्तविक डेटा रखता है
(a) schemas/स्कीमा (b) Triggers/ट्रिगर्स
(c) Reports/रिपोर्ट्‌स (d) Tables/टेबल्स
Ans: (d)

89. By redundancy in a file based system we mean that: /एक फाइल आधारित प्रणाली में अनावश्यक से हमारा मतलब है कि−
(a) unnecessary data is stored अनावश्यक डेटा संग्रहीत किया जाता है।
(b) same data is duplicated in many files/एक ही डेटा को कई फाइलों में प्रतिरूपित किया जाता है।
(c) data is unavailable/डेटा अनुपलब्ध है।
(d) files have reduandant data फाइलों में अनावश्यक डेटा है।
Ans: (b)

90. Structured programming codes includes स्ट्रक्चर्ड प्रोग्रामिंग कोड में शामिल है–
(a) sequencing /अनुक्रमण
(b) alteration /परिवर्तन
(c) iteration /संचरण
(d) All of the above/उपर्युक्त सभी
Ans: (d)

91. A decision table facilitates conditions to be related to/एक निर्णय तालिका सम्बन्धित स्थितियों को सुगम बनाती है−
(a) actions/कार्यों (b) programs/कार्यक्रमों
(c) tables/तालिकाओं (d) operations/परिचालनों
Ans: (a)

92. The relational model uses some unfamiliar terminology. A tuple is equivalent to a– संबंध‚ मॉडल कुछ अपरिचित शब्दावली का उपयोग करता है‚ एक टपल बराबर होता है−
(a) record/रिकॉर्ड (b) field/ फील्ड
(c) file/ फाइल (d) database/डेटा आइटम
Ans: (c)

93. The view of total database content is called ………… view.
कुल डेटाबेस सामग्री का दृश्य....... कहा जाता है।
(a) Physical/भौतिक
(b) Conceptual/ वैचारिक
(c) Internal/ आंतरिक
(d) External/ बाहरी
Ans: (b)

94. Which of the following is true?
निम्न में से सही कथन चुनिए−
(a) Duplicate values are allowed in a primary key/एक प्राइमरी की कुजिंया में डुप्लिकेट मान की अनुमति है
(b) Primary keys generally can be changed प्राइमरी कुंजिया को आमतौर पर बदला जा सकता है
(c) Foreign keys are based on data values फॉरेन कुंजिया डेटा मूल्यों पर आधारित है
(d) You can define foreign keys without existing primary key/मौजूदा प्राइमरी कुंजिया के बिना आप फॉरेन को परिभाषित कर सकते है।
Ans: (c)

95. The default date format in SQL is– SQL में डिफाल्ट डेट फार्मेट है−
(a) DD–MON-YY (b) DD–MM–YY
(c) DD–MM–YYYY (d) MM-DD-YY
Ans: (d)
96. Information can be transferred between the DBMS and is– डीबीएमएस और ........ के बीच सूचनाओं को हस्तांरित किया जा सकता है−
(a) spreadsheet program/स्प्रेडसीट प्रोग्राम
(b) work processor program/वर्क प्रोसेसर प्रोग्राम
(c) graphics program/ग्राफिक्स प्रोग्राम
(d) All of the above/उपर्युक्त सभी
Ans: (a)

97. The employee salary should not be greater than Rs. 2000. This is_____ कर्मचारी का वेतन 2000रु. से अधिक नहीं होना चाहिए। यह है−
(a) integrity constraint/निष्ठा की बाध्यता
(b) referential constraint/संदर्भित बाधा
(c) over-defined constraint परिभाषित बाध्यता से अधिक
(d) feasible consistent/संभव सुसंगत
Ans: (a)

98. The column of a table is referred to as the– एक तालिका के कॉलम को संदर्भित किया जाता है−
(a) tuple / टपल (b) attribute / गुण
(c) entity / वस्तु (d) degree / डिग्री
Ans: (b)

99. Lines of Code (LOC) is the key measure of which of the following matrices?
लाइन ऑफ कोड (LOC) निम्नलिखित में से किस मैट्रिसेज का मुख्य माप है−
(a) Size-oriented / साइज ओरिएन्टेड
(b) Function-oriented / फंक्शन ओरिएन्टेड
(c) Extended function point / एक्सटेन्डेड फंक्शन प्वाइंट
(d) None of these / इनमें से कोई नहीं
Ans: (a)

100. Collection of fields is called– फील्ड्‌स का कलेक्शन (संग्रह) कहलाता है−
(a) Information / सूचना
(b) Object / ऑब्जेक्ट
(c) Record / रिकॉर्ड
(d) Datatype / डाटा टाइप
Ans: (c)

101. Which of the following is not the responsibility of the utilities of DBMS software ?
इनमें से कौन सी डीबीएमएस सॉफ्टवेयर की उपयोगिता की जिम्मेदारी नहीं है?
(a) Creating the physical and logical designs फिजिकली और लॉजिकली बनाना
(b) Removing flagged records for deletions/हटाए जाने के लिए फ्लैंग रिकार्ड्‌स को डिलीट करता है
(c) Creating and maintaining the data dictionary बनाने और बनाए रखने के डेटा शब्दकोश
(d) Monitoring Performance/निगरानी प्रदर्शन
Ans: (a)

102. चार्ट बनाने के लिए आप क्या करते है?
(a) पाई विजार्ड (b) एक्सेल विजार्ड
(c) डाटा विजार्ड (d) चार्ट विजार्ड
Ans: (d)

103. A data dictionary is also known as– एक डेटा डिक्शनरी को जाना जाता है−
(a) Catalogue/कैटलॉग के रूप में
(b) Metadata repository/मेटाडेटा रिपॉजिटरी के रूप में
(c) Data warehouse/डेटा वेयर हाउस के रूप में
(d) Database/डेटाबेस
Ans: (b)

104. What is not true with data conversion?
डाटा रूपांतरण के साथ क्या सही नहीं है?
(a) Upgrading from one version to another version/एक संस्करण से दूसरे संस्करण में अनुवाद
(b) Receiving data from a legacy system लीगेसी सिस्टम से डाटा प्राप्त करना
(c) Receiving data from another module दूसरे मॉडयूल से डाटा प्राप्त करना
(d) It may use standard import program यह मानक सूचित कार्यक्रम का उपयोग कर सकता है।
Ans: (a)

105. Data in database at a particular point of time is called as?
किसी विशेष समय में डाटाबेस में डाटा को क्या कहते हैं?
(a) Intension/इन्टेन्शन (b) Extension/एक्सटेंशन
(c) Back up/बैक अप (d) Application/एप्लीकेशन
Ans: (b)

106. In IT, means that the data available in the database in both accurate and consistent.
आई.टी. में‚.............का अर्थ है कि डाटाबेस में उपलब्ध डाटा सही और संगत पूर्ण है।
(a) Data Security/डाटा सिक्योरिटी
(b) Data Availability/डाटा अवेलिबिलिटी
(c) Data Binding/डाटा बाईंडिंग
(d) Data Integrity/डाटा इन्टेग्रीटी
Ans: (d)

107. The address of the cell at the intersection of first row and twenty seventh column is:
पहली पंक्ति और सत्ताईसवें कॉलम में इंटरसेक्शन पर सेल का एड्रेस क्या होगा?
(a) AA (b) lAA
(c) AlA (d) AAl
(AHC RO-2016)
Ans: (d)

108. In an absolute cell address, row numbers and column labels are preceded by……….symbol.
एक सुनिश्चित सेल एड्रेस (absolute cell address) में पंक्ति नंबर और कॉलम लेबल से पहले.............. संकेत होता है।
(a) # (b) $
(c) % (d) &
(AHC RO-2016)
Ans: (b)

109. "In excel, function "MOD" is used for..............
एक्सेल में "MOD" फंक्शन (फलन).............के लिए प्रयोग किया जाता है-
(a) Returning remainder from division भाग से प्राप्त शेषफल
(b) Modulus value of Integer/पूर्ण संख्या का मापांक
(c) Returning quotientnt of division भाग से प्राप्त भागफल
(d) Converting integer to Modulus value पूर्ण संख्या को मापांक में बदलना
Ans: (a)

110. Which of the following can be created in Excel?
एक्सल में निम्नलिखित में से क्या बनाये जा सकते हैं?
(a) Line graphs and pie charts लाइन ग्राफ और पाई चार्ट
(b) Only line graphs/केवल लाइन ग्राफ
(c) Bar charts, line graphs and pie charts बार चार्ट‚ लाइन ग्राफ और पाई चार्ट
(d) Bar charts and line graphs बार चार्ट और लाइन ग्राफ
Ans: (c)

111. By delault, how is text horizontally aligned inside a cell in Excel?
एक्सल में डिफॉल्ट सेल के अंदर टैक्स्ट क्षैतिज रूप से कैसे एलाइन होता है?
(a) Left aligned/लैफ्ट एलाइन
(b) Center aligned/सेन्टर एलाइन
(c) Right aligned/राइट एलाइन
(d) None of these/इनमें से कोई नहीं
Ans: (a)

112. The default alignment of texts in MS-Excel is:
एमएस-एक्सेल में टेक्स्ट का डिफाल्ट संरेखण है−
(a) Left/बांए (b) Right/दाएं
(c) Centre/बीच में (d) Justify/जस्टिफाइ
Ans: (a)

113. The default alignment of numeric values in MS-Excel is
एम. एस. एक्सेल में संख्यात्मक मान का गलत संरेखण होता है−
(a) Left/बायें (b) Right/दायें
(c) Centre/केन्द्र में (d) Justify/उचित जगह
Ans: (b)

114. The entire worksheet in Excel can be selected by एक्सल में पूरी वर्कशीट को निम्नलिखित द्वारा सेलेक्ट किया जा सकता है
(a) Ctrl + Spacebar/Ctrl + स्पेसबार
(b) Ctrl + Shift + Spacebar/Ctrl + Shift + स्पेसबार
(c) Shift + Spacebar/Shift + स्पेसबार
(d) All of these/इनमें से सभी
Ans: (b)

115. MS Excel में पूरी पंक्ति का चयन (select) करने के लिए कौन सी शॉर्टकट की (Shortcut key) का प्रयोग किया जाता है?
(a) Ctrl + Space (b) Shift + Space
(c) Ctrl+ PgUp (d) Ctrl+ PgDn
Ans: (b)

116. In Excel, you can select the entire row by pressing – आप निम्नलिखित को दबाकर एक्सल में पूरी रो को सेलेक्ट कर सकते हैं−
(a) Ctrl + Spacebar/Ctrl + स्पेसबार
(b) F8 + arrow key/F8+ ऐरो की
(c) Shift + arrow key/Shift + ऐरो की
(d) Shift + Spacebar/Shift + स्पेसबार
Ans: (d)

117. What is the keyboard shortcut for creating a chart from the selected cell range in Excel?
एक्सल में सेलेक्ट किए गए सेल रेंज से एक चार्ट बनाने के लिए कीबोर्ड शॉर्टकट क्या है?
(a) F2 (b) F4
(c) F8 (d) F11
Ans: (d)

118. In MS–Excel F11 is the shortcut key for– MS–एक्सल में F11 निम्नलिखित के बराबर है−
(a) opening a document/डॉक्यूमेंट खोलना
(b) inserting hyperlink/हाइपरलिंक इंसर्ट करना
(c) help/हैल्प
(d) creating a chart form the selected cell range चयनित सेल रेंज से चार्ट सृजित करना
Ans: (d)

119. A formula in Excel always begins with– एक्सल में कोई भी फॉर्मूला सदैव निम्नलिखित से शुरू होता है−
(a) % (b) =
(c) + (d) –
Ans: (b)

120. Which area in an Excel window allows entering of values and formulas ?
एक्सल विंडोज में कौन सा क्षेत्र मान और फार्मूला की प्रविष्टि की अनुमति देता है?
(a) Title bar/टाइटल बार
(b) Menu bar/मेन्यू बार
(c) Formula bar/फॉर्मूला बार
(d) Standard toolbar/स्टैंडर्ड टूलबार
Ans: (c)

121. Which of the following is a spreadsheet application program ?
स्प्रैडशीट अनुप्रयोग क्रमादेश निम्नलिखित में से कौन सा है?
(a) MS Word/MS वर्ड
(b) MS Excel/MS एक्सल
(c) MS Access/MS एक्सेस
(d) MS Power Point/MSपावरप्वाइंट
Ans: (b)

122. Which of the following is a spreadsheet application program?
स्पै्रडशीट अनुप्रयोग क्रमादेश निम्नलिखित में से कौन सा है?
(a) MS Word/एमएस वर्ड
(b) MS Excel/एमएस एक्सल
(c) MS Access/एमएस एक्सेस
(d) MS Powerpoint/एमएस पॉवरप्वाइंट
Ans: (b)

123. Which of the following components of MSOffice is mainly used for accounting purpose?
मुख्य रूप से एकाउंटिंग उद्देश्यों के लिए MS-Office के किस अवयव का उपयोग किया जाता है?
(a) MS-Word (b) MS-Visio
(c) MS- Excel (d) MS- Access
(AHC RO-2016)
Ans: (c)

124. Workbook, in a computer application, is basically related to:
कम्प्यूटर में वर्कबुक आमतौर पर इससे सम्बन्धित होती हैं−
(a) MS Excel (b) Adobe Reader
(c) MS Power Point (d) MS Word
Ans.: (a)

125. A computer language that expresses the presentation of structured documents, such as CSS, is called ..........
वह कम्प्यूटर भाषा‚ जो संरचित दस्तावेजों की प्रस्तुति को व्यक्त करती है‚ जैसे सीएसएस‚ .......... कहलाती है।
(a) Command Language/कमांड लैंग्वेज
(b) Machine Language/मशीन लैंग्वेज
(c) Markup Language/मार्कअप लैंग्वेज
(d) Style Sheet Language/स्टाइल शीट लैंग्वेज
Ans: (d)

126. ………..performs tasks such as inserting, updating, or deleting data occurrences.
............डेटा घटनाओं को डालने‚ उनका उद्यतन करने‚ या उन्हें डिलीट करने जैसे कार्य करता है।
(a) Data definition language डेटा डेफिनिशन लैग्वेज
(b) Data manipulation language डेटा मैनीपुलेशन लैंग्वेज
(c) Query language/क्वेरी लैंग्वेज
(d) OQL/ओक्यूएल
Ans: (b)

127. ………allows searching for information and computing derived information.
.............जानकारी के लिए खोज और प्राप्त जानकारी की कम्प्यूटिंग करने की सुविधा देता है।
(a) Data Definition language/डेटा डेफिनिशन लैंग्वेज
(b) Data manipulation language डेटा मैनीपुलेशन लैंग्वेज
(c) Query language/क्वेरी लैंग्वेज
(d) OQL/ओक्यूएल
Ans: (c)

128. ...............is a language for the specification of procedures for the retrieval (and sometimes also modification) of information from a database.
डाटाबेस से जानकारी को पुन: प्राप्त (और कभी कभी डेटाबेस में सुधार) करने के लिए किस भाषा का उपयोग किया जाता है?
(a) High Level Language/हाई लेवल लैंग्वेज
(b) SQL/एस.क्यू.एल.
(c) Query Language/क्वेरी लैंग्वेज
(d) 4GL/4जी.एल.
Ans: (c)

129. …………defines data types and the relationships among them.
...............डेटा प्रकार और उसके बीच के रिश्तों को परिभाषित करता है।
(a) Data definition language डेटा डिफिनेशन लैंग्वेज
(b) Data manipulation language डेटा मैनीपुलेशन लैंग्वेज
(c) Query language/क्वेरी लैंग्वेज
(d) OQL/ओक्यूएल
Ans: (a)

130. .......... is an object model language standard.
.......... एक ऑब्जेक्ट मॉडल लैंग्वेज मानक है।
(a) Data definition language/डेटा डेफिनिशन लैंग्वेज
(b) Data manipulation language डेटा मैनीपुलेशन लैंग्वेज
(c) Query language/क्वे्‌री लैंग्वेज
(d) OQL/ओक्यूएल
Ans: (d)

131. Commonly used abbreviation SQL in computer science stands for?
कम्प्यूटर विज्ञान में आमतौर पर इस्तेमाल किया जाने वाला संक्षिप्त नाम एसक्यूएल क्या है?
(a) System Query Language/ सिस्टम क्वेरी भाषा
(b) Search Query Language/सर्च क्वेरी भाषा
(c) Structured Query Language/स्ट्रक्चर्ड क्वेरी भाषा
(d) Single Query Language/एकल क्वेरी भाषा
Ans: (c)

132. Which of the following language is used to access data from a database?
एक डेटाबेस से डेटा प्राप्त करने के लिए निम्नलिखित में से किस लैंग्वेज का उपयोग किया जाता है?
(a) ASP. Net/एएसपी. नेट (b) Java/जावा
(c) SQL/एसक्यूएल (d) C++
Ans: (c)

133. एक ही डाटा को कई जगहों पर सेव (Save) करना कहलाता है-
(a) इंटरैक्शन (b) कंकरेंसी
(c) रिडन्डेन्सी (d) इन्यूमरेशन
Ans: (c)

134. Which of the following is not a DBMS software?
इनमें कौन-सा DBMS सॉफ्टवेयर नहीं है?
(a) ORACLE/ऑरेकल (b) SYBASE/साइबेस
(c) COBOL/कोबोल (d) SQL Server/SQL सर्वर
Ans: (c)

135. जो सॉफ्टवेयर स्टोरेज को ऑर्गेनाइज करता है तथा सूचना को पुन: प्राप्त करता है उसे कहते है-
(a) ऑपरेटिंग प्रोग्राम (b) डाटाबेस
(c) डाटाबेस प्रोग्राम (d) डाटा वेयरहाउस
Ans: (c)

136. Which of these is not a database management system (DBMS)?
इनमें से कौन-सी एक डेटाबेस प्रबंधन प्रणाली
(डीबीएमएस) नहीं है?
(a) Sybase/साइबेस
(b) SAP HANA/सैप हाना
(c) MySQL/माई एसक्यूएल
(d) Cosmos/कास्मोस
Ans: (d)

No comments:

Post a Comment