NIELIT/DOEACC CCC in Hindi :
Study Notes and Practice Sets for CCC Examination
CCC ( Courses of Computer Concepts)
► Cont... Practice Test Series -3
Q.31- एक्सेल मैं यदि पेज सेटअप बॉक्स में शीट टैब प्रॉपर्टी की ग्रिडलाइन और ड्राफ्ट क्वालिटी चेक बॉक्स पर क्लिक करते हैं तो-
(A) ग्रिडलाइन प्रिंट होगी
(B) ग्रिडलाइन प्रिंट नहीं होगी
(C) कभी-कभी प्रिंट होगी
(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं
Ans- ग्रिडलाइन प्रिंट नहीं होगी ☑
Q.32- किस मेन्यू में चेंज केस कमाण्ड दिखाई देती है-
(A) इंसर्ट
(B) स्लाइड शो
(C) फॉर्मेट
(D) एडिट
Ans- फॉर्मेट ☑
Q.33- एक्सेल में ऑटो फॉर्मेट कमांड का उद्देश्य है-
(A) अपने डाटा के लिए एक प्रोफेशनल और संगत (consistent) रूप बनाए रखना
(B) स्टैंडर्ड टेबल फॉर्मेट से बॉर्डर, शेडिंग, फ़ॉन्ट कलर और अन्य फॉर्मेटिंग ऑप्शन को चुनना
(C) आसानी से एक workbook में एक संगत प्रारूप (consistent format) लागू करना
(D) उपरोक्त सभी
Ans- उपरोक्त सभी ☑
Q.34- इनमें से कौन-सा कथन Search Engine और Directories के बारे में सत्य है-
(A) Search Engine गलत और सही site के मध्य मतभेद नहीं करते
(B) एक सर्च इंजन सभी वेब पेंजो को दर्शाता है जो keyword तथा अन्य हजारों प्रमाणों को रखते हैं
(C) Directory दिए गए विषयों के लिए अच्छी साइटों को वर्गीकृत करके उपलब्ध कराती है
(D) उपरोक्त सभी
Ans- उपरोक्त सभी ☑
Q.35- अपने मित्र के साथ तत्काल (immediate) वास्तविक संचार करने के लिए आप निम्न में से किसका प्रयोग करेंगे-
(A) Instant मैसेजिंग
(B) ई-मेल
(C) यूज नेट
(D) ब्लॉग
Ans- Instant मैसेजिंग ☑
Q.36- प्रयोगकर्ता की विशिष्ट संसाधन की जरूरत को पूरा करने के लिए सॉफ्टवेयर निर्देश कहलाते हैं-
(A) सिस्टम सॉफ्टवेयर
(B) माइक्रो कंप्यूटर
(C) डॉक्यूमेंटेशन
(D) एप्लीकेशन सॉफ्टवेयर
Ans- एप्लीकेशन सॉफ्टवेयर ☑
Q.37- Computer की शब्दावली में इंफॉर्मेशन का मतलब है-
(A) कच्चे (raw) डाटा
(B) डाटा
(C) अधिक उपयोगी डाटा या इंटेलिजिबल फॉर्म
(D) अल्फान्यूमेरिक डाटा प्रोग्राम
Ans- अधिक उपयोगी डाटा या इंटेलिजिबल फॉर्म ☑
Q.38- टूलबार पर जस्टीफिकेशन बटन का क्या कार्य है-
(A) जस्टीफिकेशन विकल्पों में से एक ड्रॉप डाउन सूची प्रदर्शित करना
(B) Aligning Text के लिए चार विकल्प प्रदर्शित करना
(C) जस्टीफिकेशन डायलॉग बॉक्स खोलना
(D) मौजूदा लाइन को सेंटर में करना
Ans- Aligning Text के लिए चार विकल्प प्रदर्शित करना ☑
Q.39- बाइनरी संख्या प्रणाली का एक आधार है-
(A) 2
(B) 4
(C) 8
(D) 16
Ans- 2 ☑
Q.40- अर्थमैटिक लॉजिक यूनिट निम्नलिखित कार्य करती है-
(A) डाटा की शुद्धता को चेक करती है
(B) जोड़ना, घटाना, गुणा, भाग आदि की गणना करती है
(C) लॉजिकल तुलना करना; जैसे बराबर (=), से ज्यादा (>), से कम (<)
(D) गणना और तुलना दोनों कार्य
Ans- गणना और तुलना दोनों कार्य ☑
Q.41- सी.पी.यू. इंफॉर्मेशन सैकेण्डरी मेमोरी से पड़ता है-
(A) सीधे
(B) पहले इंफॉर्मेशन मुख्य मेमोरी में जाती है फिर सी.पी.यू. के पास
(C) रजिस्टर द्वारा
(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं
Ans- पहले इंफॉर्मेशन मुख्य मेमोरी में जाती है फिर सी.पी.यू. के पास ☑
Q.42- सभी आधुनिक कंप्यूटर संचालित (operate) होते हैं-
(A) इंफॉर्मेशन पर
(B) फ्लॉपी पर
(C) डाटा पर
(D) वर्ड पर
Ans- डाटा पर ☑
Q.43- सुपर कम्प्यूटर का प्रयोग किया जाता है-
(A) इनपुट, आउटपुट इन्टेंसिव प्रोसेसिंग
(B) मैथमेटिकल इन्टेंसिव स्पेसिफिक एप्लीकेशन
(C) डाटा रिट्रीवल ऑपरेशन्स
(D) उपरोक्त में से कोई नहीं
Ans- मैथमेटिकल इन्टेंसिव स्पेसिफिक एप्लीकेशन ☑
Q.44- निम्न में से ग्राफिक्स पैकेज है-
(A) कोरल ड्रॉ
(B) एमएस-एक्सेल
(C) एमएस-वर्ड
(D) उपरोक्त में से कोई नहीं
Ans- कोरल ड्रॉ ☑
Q.45- एक पूरे विमान के आस-पास हवा के प्रवाह (और flow) को उसकी उड़ान के लिए परिस्थित करने के लिए केवल इस तथ्य का उपयोग करके किया जा सकता है -
(A) माइक्रो कंप्यूटर्स
(B) मिनी कंप्यूटर्स
(C) सुपर कंप्यूटर्स
(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं
Ans- सुपर कंप्यूटर्स ☑
Q.46- निम्न में से कौन सा कथन रेंज नाम के बारे में असत्य है-
(A) सैल नाम रेफरेंस की तरह नहीं हो सकते
(B) रेंज नाम में स्पेस और कोमा का प्रयोग हो सकता है
(C) रेंज नाम सीधे सूत्रों में प्रयोग किए जा सकते हैं
(D) शब्दों के बीच केवल seperators,underscrore कैरेक्टर्स या periods की अनुमति है
Ans- रेंज नाम में स्पेस और कोमा का प्रयोग हो सकता है ☑
Q.47- सामान्यतः वर्ड में आप बॉर्डर का प्रयोग कहां करेंगे-
(A) किसी पैराग्राफ को महत्व देने के लिए
(B) किसी पैराग्राफ के ऊपर, नीचे, दाएं या बाएं लाइन बनाने के लिए
(C) किसी पैराग्राफ में विभिन्न प्रकार के बॉक्स बनाने के लिए
(D) उपरोक्त सभी
Ans- किसी पैराग्राफ के ऊपर, नीचे, दाएं या बाएं लाइन बनाने के लिए ☑
Q.48- निम्न में से क्या असत्य है-
(A) एक नए पेज पर वर्ड प्रोसेसर की डिफॉल्ट सेटिंग टेक्स्ट को हाइफानेट (Hyphanate) नहीं करती है
(B) जब आप कॉलम में टेक्स्ट पर काम करते हैं, तब हाइफानेट का प्रयोग होता है
(C) हाइफानेट के द्वारा सामान्यत: छोटे कॉलम काफी अच्छे दिखाई देने लगते हैं
(D) MS-Word डिफॉल्ट सेटिंग में टेक्स्ट को हाइफानेट करता है
Ans- MS-Word डिफॉल्ट सेटिंग में टेक्स्ट को हाइफानेट करता है ☑
Q.49- निम्न में से कौन सी Smileys सत्य नहीं है-
(A) :-) (Happy)
(B) :-( (Sad)
(C) >:-< (Mad)
(D) :-( (Indifferent)
Ans- :-( (Indifferent) ☑
Q.50- डाटा hierarchy का आरोही (ascending) क्रम है-
(A) बिट-बाइट-रिकॉर्ड-फील्ड-फाइल-डाटाबेस
(B) बाइट-बिट-फील्ड-रिकॉर्ड-फाइल-डाटाबेस
(C) बाइट-बिट-रिकॉर्ड-फाइल-फील्ड-डाटाबेस
(D) बिट-बाइट-फील्ड-रिकॉर्ड-फाइल-डाटाबेस
►►►►►►►►►►►►►►►►►►►►►►►►►►►►►►►►►►►
► Practice Test Series -4
Q.1-MICR का पूरा नाम क्या है-
(A) मैग्नेटिक इंक केरेक्टर रीडर
(B) मैग्नेटिक इंक कोड रीडर
(C) मैग्नेटिक इंक केस रीडर
(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं
Ans- मैग्नेटिक इंक केरेक्टर रीडर ☑
Q.2-खुली हुई स्क्रीन पर हमारे मुख्य घटक होते हैं-
(A) विंडोज डेक्सटॉप
(B) स्टार्ट बटन
(C) नोटिफिकेशन एरिया
(D) उपरोक्त सभी
Ans- उपरोक्त सभी ☑
Q.3-स्लाइड शो प्रारंभ करने के लिए किस कमांड का प्रयोग किया जाता है-
(A) एडिट
(B) स्लाइड शो
(C) फाइल
(D) टूल्स
Ans- स्लाइड शो ☑
Q.4-मेन मेमोरी को इस नाम से भी जाना जाता है
(A) हार्ड डिस्क
(B) रोम
(C) रैम
(D) फ्लॉपी डिस्क
Ans- रैम ☑
Q.5-V.G.A. का पूरा नाम है-
(A) वीडियो ग्राफिक्स ऐरे
(B) विजुअल ग्राफिक्स ऐरे
(C) वोलेटायिल ग्राफिक्स ऐरे
(D) वीडियो ग्राफिक्स एडाप्टर
Ans- वीडियो ग्राफिक्स ऐरे ☑
Q.6-C.G.I का पूरा नाम है-
(A) कॉमन ग्राफिक्स इंटरफेस
(B) कॉमन गेटवे इंटरचेंज
(C) कॉमन गेटवे इंटरफेस
(D) कम्प्य़ूटर गेटवे इंटरफेस
Ans- कॉमन गेटवे इंटरफेस ☑
Q.7-कंप्यूटर में प्रयोग होने वाली सबसे तेज मेमोरी है-
(A) रैम
(B) BIOS (बॉयोस)
(C) हार्ड डिस्क
(D) कैशे
Ans- कैशे ☑
Q.8-निम्न में से कौन एक आउटपुट डिवाइस है-
(A) जॉयस्टिक
(B) प्लोटर
(C) लाइटपेन
(D) स्कैनर
Ans- प्लोटर ☑
Q.9-शब्द P.C. का पूरा नाम है-
(A) Private Computer
(B) Personal Computer
(C) Professional Computer
(D) Personal Calculator
Ans- Personal Computer ☑
Q.10-किसी विंडोज एप्लीकेशन में सबसे ऊपर कौन सा बार होता है-
(A) टाइटल बार
(B) मेन्यू बार
(C) टूलबार
(D) स्टेटस बार
Ans- टाइटल बार ☑
Q.11-प्रत्येक डिवाइस जो इंटरनेट से जुड़ी हुई है इसका एक अलग पता, जिसे………(इसे Internet address भी कहते हैं) कहते-
(A) DH
(B) IPVPP
(C) DTH
(D) IP
Ans- IP ☑
Q.12-निम्न में से कौन सा भिन्न है-
(A) इंटरनेट
(B) लाइनेक्स
(C) विंडोज
(D) यूनिक्स
Ans- इंटरनेट ☑
Q.13-वह Pallattes जो अलग की जा सकती है-
(A) लाइन कलर
(B) फिल कलर
(C) फ़ॉन्ट कलर
(D) उपरोक्त सभी
Ans- उपरोक्त सभी ☑
Q.14-बाइनरी नंबर सिस्टम का आधार है-
(A) 2
(B) 4
(C) 8
(D) 16
Ans- 2 ☑
Q.15-URL क्या है-
(A) एक ईमेल का पता
(B) वेबसाइट का शीर्षक
(C) वर्ल्ड वाइड वेब पेज पर एक पेज का अद्वितीय पता
(D) वेबसाइट का नाम
Ans- वर्ल्ड वाइड वेब पेज पर एक पेज का अद्वितीय पता ☑
Q.16-Alt + F के प्रयोग द्वारा कौन सा मेन्यू खुलेगा-
(A) फाइल
(B) एडिट
(C) सर्च
(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं
Ans- फाइल ☑
Q.17-क्लिपबोर्ड पर उपस्थित डाटा के साथ कार्य करने की अनुमति प्रदान करता है-
(A) पेस्ट
(B) कट
(C) कॉपी
(D) क्लिपबोर्ड व्यूवर
Ans- क्लिपबोर्ड व्यूवर ☑
Q.18-कौन सा मेन्यू किसी विशिष्ट प्रोग्राम के सम्पूर्ण जानकारी देता है-
(A) टूल्स
(B) सर्च
(C) हेल्प
(D) हाइड
Ans- हेल्प ☑
Q.19-ट्री स्ट्रक्चर क्या दर्शाता है-
(A) केवल दिशा
(B) दिशा व फाइल दोनों
(C) केवल फाइल
(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं
Ans- दिशा व फाइल दोनों ☑
Q.20-इंटरनेट तकनीक में D.N.S. का पूरा नाम-
(A) डायनॉमिक नेम सिस्टम
(B) डोमेन नेम सिस्टम
(C) डिस्ट्रीब्यूटेड नेम सिस्टम
(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं
Ans- डोमेन नेम सिस्टम ☑
Q.21-डाक्यूमेंट्स में कट के प्रयोग से हटाया हुआ टेक्स्ट कहां संरक्षित (save) होता है-
(A) रीसायकल में
(B) स्क्रीन पर
(C) क्लिपबोर्ड में
(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं
Ans- क्लिपबोर्ड में ☑
Q.22--MAN क्या है-
(A) कीमत
(B) कम्पनी
(C) नेटवर्क
(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं
Ans- नेटवर्क ☑
Q.23-मेन मैमोरी है-
(A) वोलेटाइल
(B) नॉन-वोलेटाइल
(C) (a) व (b) दोनो
(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं
Ans- वोलेटाइल ☑
Q.24-प्रिंट ऑप्शन होता है-
(A) फाइल मेन्यू में
(B) एडिट मेन्यू में
(C) व्यू मेन्यू में
(D) फॉर्मेट मेन्यू में
Ans- फाइल मेन्यू में ☑
Q.25-ऑपरेटिंग सिस्टम का मुख्य भाग है-
(A) Command.com
(B) Kernel
(C) NTLDR
(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं
Ans- Kernel ☑
Q.26- विंडोज एक्स्प्लोरर को प्रारंभ करने के लिए शॉर्टकट कुंजी हैं-
(A) Windows key + E
(B) Windows key + W
(C) Windows key + O
(D) Ctrl + O
Ans- Windows key + E ☑
Q.27- प्रोसेस्ड (Processed) डाटा के समूह को कहा जाता है-
(A) डाटा
(B) डाटा प्रोसेसिंग
(C) डेटाबेस
(D) इंफॉर्मेशन
Ans- इंफॉर्मेशन ☑
Q.28- WORM का पूरा नाम है-
(A) राइट (write) वन रीड मैनी
(B) राइट (write) ऑन रेंडम मेमोरी
(C) वर्क (work) ऑन रीअल मेमोरी
(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं
Ans- राइट (write) वन रीड मैनी ☑
Q.29- एक कॉलम को सैलेक्ट करने का सबसे आसान तरीका है-
(A) कॉलम में किसी भी सैल पर डबल क्लिक
(B) कॉलम के सबसे ऊपर के सैल में सबसे नीचे सैल तक ट्रैक करके
(C) कॉलम हेडिंग को क्लिक करके
(D) Ctrl + A
Ans- कॉलम हेडिंग को क्लिक करके ☑
Q.30- कम्प्यूटर प्रोग्राम का एक सेट जो हार्डवेयर/सॉफ्टवेयर को प्रबंधित करता है-
(A) कम्पाइलर सिस्टम
(B) ऑपरेशन सिस्टम
(C) ऑपरेटिंग सिस्टम
(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं
Ans- ऑपरेटिंग सिस्टम ☑
Q.31- 1 GB किसके बराबर है-
(A) 230 Bits
(B) 230 Bytes
(C) 220 Bits
(D) 220 Bytes
Ans- 230 Bytes ☑
Q.32- एक साथ पढ़ने (read) व लिखने (write) के लिए किस मेमोरी का प्रयोग किया जाता है-
(A) रैम
(B) रोम
(C) (a) व (b) दोनों
(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं
Ans- रैम ☑
Q.33- निम्न में से कौन-सा फॉर्मेट सैल डायलॉग बॉक्स में Horizontal alignment का विकल्प नहीं है-
(A) लेफ्ट (left)
(B) राइट (right)
(C) फिल्ड (filled)
(D) मिडिल (middle)
Ans- मिडिल (middle) ☑
Q.34- एक्सेल में फंक्शन-
(A) रेडीमेड फार्मूला होता है
(B) साधारण व जटिल गणनाओं के लिए प्रयोग होता है
(C) (=) बराबर के निशान से प्रारंभ होता है
(D) उपरोक्त सभी
Ans- उपरोक्त सभी ☑
Q.35- किस फॉर्मेट में वर्कशीट की सूचना को आसानी से समझने के लिए दर्शाया जाता है-
(A) टेबल
(B) चार्ट
(C) डाटाबेस
(D) बुलेटस
Ans- चार्ट ☑
Q.36- नेटवर्क से किसी प्रोग्राम को इंस्टॉल करने के लिए नेटवर्क प्लेस से किस विकल्प का चुनाव करेंगे-
(A) My Network
(B) Entire Network
(C) Internet
(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं
Ans- My Network ☑
Q.37- सूचना तकनीकी एक्ट (IT); 2000 का मूल प्रावधान क्या है-
(A) इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के माध्यम से अनुबंधो (contracts) को अंतिम कर देना
(B) डिजिटल हस्ताक्षरों और दस्तावेजों को कानूनी मान्यता देना
(C) एक ऑफिस को कंप्यूटर सिस्टम के साथ हैकिंग करना
(D) उपरोक्त सभी
Ans- डिजिटल हस्ताक्षरों और दस्तावेजों को कानूनी मान्यता देना ☑
Q.38- भविष्य में संदर्भ के लिए दस्तावेजों में एक स्थान की पहचान ……… से होती है-
(A) cross reference
(B) हाइपरटेक्स्ट
(C) हाइपरलिंक
(D) बुकमार्क
Ans- बुकमार्क ☑
Q.39- डबल अंडरलाइन के लिए वर्ड में किन कुंजियों का प्रयोग होता है-
(A) Ctrl + Shift + D
(B) Ctrl + Shift + K
(C) Ctrl + Shift + U
(D) Ctrl + Shift + H
Ans- Ctrl + Shift + D ☑
Q.40- किसके प्रयोग द्वारा एक ही सैल में एक से अधिक लाइन प्रविष्ट (Enter) कर सकते हैं-
(A) Wrap text
(B) Word wrap
(C) Word map
(D) कैरेक्टर एटरीब्यूट
Ans- Wrap text ☑
►►►►►►►►►►►►►►►►►►►►►►►►►►►►►►►►►►►
► Practice Test Series -4
Q.1-MICR का पूरा नाम क्या है-
(A) मैग्नेटिक इंक केरेक्टर रीडर
(B) मैग्नेटिक इंक कोड रीडर
(C) मैग्नेटिक इंक केस रीडर
(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं
Ans- मैग्नेटिक इंक केरेक्टर रीडर ☑
Q.2-खुली हुई स्क्रीन पर हमारे मुख्य घटक होते हैं-
(A) विंडोज डेक्सटॉप
(B) स्टार्ट बटन
(C) नोटिफिकेशन एरिया
(D) उपरोक्त सभी
Ans- उपरोक्त सभी ☑
Q.3-स्लाइड शो प्रारंभ करने के लिए किस कमांड का प्रयोग किया जाता है-
(A) एडिट
(B) स्लाइड शो
(C) फाइल
(D) टूल्स
Ans- स्लाइड शो ☑
Q.4-मेन मेमोरी को इस नाम से भी जाना जाता है
(A) हार्ड डिस्क
(B) रोम
(C) रैम
(D) फ्लॉपी डिस्क
Ans- रैम ☑
Q.5-V.G.A. का पूरा नाम है-
(A) वीडियो ग्राफिक्स ऐरे
(B) विजुअल ग्राफिक्स ऐरे
(C) वोलेटायिल ग्राफिक्स ऐरे
(D) वीडियो ग्राफिक्स एडाप्टर
Ans- वीडियो ग्राफिक्स ऐरे ☑
Q.6-C.G.I का पूरा नाम है-
(A) कॉमन ग्राफिक्स इंटरफेस
(B) कॉमन गेटवे इंटरचेंज
(C) कॉमन गेटवे इंटरफेस
(D) कम्प्य़ूटर गेटवे इंटरफेस
Ans- कॉमन गेटवे इंटरफेस ☑
Q.7-कंप्यूटर में प्रयोग होने वाली सबसे तेज मेमोरी है-
(A) रैम
(B) BIOS (बॉयोस)
(C) हार्ड डिस्क
(D) कैशे
Ans- कैशे ☑
Q.8-निम्न में से कौन एक आउटपुट डिवाइस है-
(A) जॉयस्टिक
(B) प्लोटर
(C) लाइटपेन
(D) स्कैनर
Ans- प्लोटर ☑
Q.9-शब्द P.C. का पूरा नाम है-
(A) Private Computer
(B) Personal Computer
(C) Professional Computer
(D) Personal Calculator
Ans- Personal Computer ☑
Q.10-किसी विंडोज एप्लीकेशन में सबसे ऊपर कौन सा बार होता है-
(A) टाइटल बार
(B) मेन्यू बार
(C) टूलबार
(D) स्टेटस बार
Ans- टाइटल बार ☑
Q.11-प्रत्येक डिवाइस जो इंटरनेट से जुड़ी हुई है इसका एक अलग पता, जिसे………(इसे Internet address भी कहते हैं) कहते-
(A) DH
(B) IPVPP
(C) DTH
(D) IP
Ans- IP ☑
Q.12-निम्न में से कौन सा भिन्न है-
(A) इंटरनेट
(B) लाइनेक्स
(C) विंडोज
(D) यूनिक्स
Ans- इंटरनेट ☑
Q.13-वह Pallattes जो अलग की जा सकती है-
(A) लाइन कलर
(B) फिल कलर
(C) फ़ॉन्ट कलर
(D) उपरोक्त सभी
Ans- उपरोक्त सभी ☑
Q.14-बाइनरी नंबर सिस्टम का आधार है-
(A) 2
(B) 4
(C) 8
(D) 16
Ans- 2 ☑
Q.15-URL क्या है-
(A) एक ईमेल का पता
(B) वेबसाइट का शीर्षक
(C) वर्ल्ड वाइड वेब पेज पर एक पेज का अद्वितीय पता
(D) वेबसाइट का नाम
Ans- वर्ल्ड वाइड वेब पेज पर एक पेज का अद्वितीय पता ☑
Q.16-Alt + F के प्रयोग द्वारा कौन सा मेन्यू खुलेगा-
(A) फाइल
(B) एडिट
(C) सर्च
(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं
Ans- फाइल ☑
Q.17-क्लिपबोर्ड पर उपस्थित डाटा के साथ कार्य करने की अनुमति प्रदान करता है-
(A) पेस्ट
(B) कट
(C) कॉपी
(D) क्लिपबोर्ड व्यूवर
Ans- क्लिपबोर्ड व्यूवर ☑
Q.18-कौन सा मेन्यू किसी विशिष्ट प्रोग्राम के सम्पूर्ण जानकारी देता है-
(A) टूल्स
(B) सर्च
(C) हेल्प
(D) हाइड
Ans- हेल्प ☑
Q.19-ट्री स्ट्रक्चर क्या दर्शाता है-
(A) केवल दिशा
(B) दिशा व फाइल दोनों
(C) केवल फाइल
(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं
Ans- दिशा व फाइल दोनों ☑
Q.20-इंटरनेट तकनीक में D.N.S. का पूरा नाम-
(A) डायनॉमिक नेम सिस्टम
(B) डोमेन नेम सिस्टम
(C) डिस्ट्रीब्यूटेड नेम सिस्टम
(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं
Ans- डोमेन नेम सिस्टम ☑
Q.21-डाक्यूमेंट्स में कट के प्रयोग से हटाया हुआ टेक्स्ट कहां संरक्षित (save) होता है-
(A) रीसायकल में
(B) स्क्रीन पर
(C) क्लिपबोर्ड में
(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं
Ans- क्लिपबोर्ड में ☑
Q.22--MAN क्या है-
(A) कीमत
(B) कम्पनी
(C) नेटवर्क
(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं
Ans- नेटवर्क ☑
Q.23-मेन मैमोरी है-
(A) वोलेटाइल
(B) नॉन-वोलेटाइल
(C) (a) व (b) दोनो
(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं
Ans- वोलेटाइल ☑
Q.24-प्रिंट ऑप्शन होता है-
(A) फाइल मेन्यू में
(B) एडिट मेन्यू में
(C) व्यू मेन्यू में
(D) फॉर्मेट मेन्यू में
Ans- फाइल मेन्यू में ☑
Q.25-ऑपरेटिंग सिस्टम का मुख्य भाग है-
(A) Command.com
(B) Kernel
(C) NTLDR
(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं
Ans- Kernel ☑
Q.26- विंडोज एक्स्प्लोरर को प्रारंभ करने के लिए शॉर्टकट कुंजी हैं-
(A) Windows key + E
(B) Windows key + W
(C) Windows key + O
(D) Ctrl + O
Ans- Windows key + E ☑
Q.27- प्रोसेस्ड (Processed) डाटा के समूह को कहा जाता है-
(A) डाटा
(B) डाटा प्रोसेसिंग
(C) डेटाबेस
(D) इंफॉर्मेशन
Ans- इंफॉर्मेशन ☑
Q.28- WORM का पूरा नाम है-
(A) राइट (write) वन रीड मैनी
(B) राइट (write) ऑन रेंडम मेमोरी
(C) वर्क (work) ऑन रीअल मेमोरी
(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं
Ans- राइट (write) वन रीड मैनी ☑
Q.29- एक कॉलम को सैलेक्ट करने का सबसे आसान तरीका है-
(A) कॉलम में किसी भी सैल पर डबल क्लिक
(B) कॉलम के सबसे ऊपर के सैल में सबसे नीचे सैल तक ट्रैक करके
(C) कॉलम हेडिंग को क्लिक करके
(D) Ctrl + A
Ans- कॉलम हेडिंग को क्लिक करके ☑
Q.30- कम्प्यूटर प्रोग्राम का एक सेट जो हार्डवेयर/सॉफ्टवेयर को प्रबंधित करता है-
(A) कम्पाइलर सिस्टम
(B) ऑपरेशन सिस्टम
(C) ऑपरेटिंग सिस्टम
(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं
Ans- ऑपरेटिंग सिस्टम ☑
Q.31- 1 GB किसके बराबर है-
(A) 230 Bits
(B) 230 Bytes
(C) 220 Bits
(D) 220 Bytes
Ans- 230 Bytes ☑
Q.32- एक साथ पढ़ने (read) व लिखने (write) के लिए किस मेमोरी का प्रयोग किया जाता है-
(A) रैम
(B) रोम
(C) (a) व (b) दोनों
(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं
Ans- रैम ☑
Q.33- निम्न में से कौन-सा फॉर्मेट सैल डायलॉग बॉक्स में Horizontal alignment का विकल्प नहीं है-
(A) लेफ्ट (left)
(B) राइट (right)
(C) फिल्ड (filled)
(D) मिडिल (middle)
Ans- मिडिल (middle) ☑
Q.34- एक्सेल में फंक्शन-
(A) रेडीमेड फार्मूला होता है
(B) साधारण व जटिल गणनाओं के लिए प्रयोग होता है
(C) (=) बराबर के निशान से प्रारंभ होता है
(D) उपरोक्त सभी
Ans- उपरोक्त सभी ☑
Q.35- किस फॉर्मेट में वर्कशीट की सूचना को आसानी से समझने के लिए दर्शाया जाता है-
(A) टेबल
(B) चार्ट
(C) डाटाबेस
(D) बुलेटस
Ans- चार्ट ☑
Q.36- नेटवर्क से किसी प्रोग्राम को इंस्टॉल करने के लिए नेटवर्क प्लेस से किस विकल्प का चुनाव करेंगे-
(A) My Network
(B) Entire Network
(C) Internet
(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं
Ans- My Network ☑
Q.37- सूचना तकनीकी एक्ट (IT); 2000 का मूल प्रावधान क्या है-
(A) इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के माध्यम से अनुबंधो (contracts) को अंतिम कर देना
(B) डिजिटल हस्ताक्षरों और दस्तावेजों को कानूनी मान्यता देना
(C) एक ऑफिस को कंप्यूटर सिस्टम के साथ हैकिंग करना
(D) उपरोक्त सभी
Ans- डिजिटल हस्ताक्षरों और दस्तावेजों को कानूनी मान्यता देना ☑
Q.38- भविष्य में संदर्भ के लिए दस्तावेजों में एक स्थान की पहचान ……… से होती है-
(A) cross reference
(B) हाइपरटेक्स्ट
(C) हाइपरलिंक
(D) बुकमार्क
Ans- बुकमार्क ☑
Q.39- डबल अंडरलाइन के लिए वर्ड में किन कुंजियों का प्रयोग होता है-
(A) Ctrl + Shift + D
(B) Ctrl + Shift + K
(C) Ctrl + Shift + U
(D) Ctrl + Shift + H
Ans- Ctrl + Shift + D ☑
Q.40- किसके प्रयोग द्वारा एक ही सैल में एक से अधिक लाइन प्रविष्ट (Enter) कर सकते हैं-
(A) Wrap text
(B) Word wrap
(C) Word map
(D) कैरेक्टर एटरीब्यूट
Ans- Wrap text ☑
No comments:
Post a Comment