नवरात्रि ( Navratri ) के मौके पर अपने दोस्तों और परिजनों को भेजें ये खास संदेश और बधाई कोट्स।
मां को प्रणाम कर करें दिन की शुरुआत।
मां को प्रणाम कर करें दिन की शुरुआत।
Here are some of the best Navratri
Wishes, Quotes, Messages, Facebook & Whatsapp Status in Hindi
नवरात्रि 2020:
शुभकामना--1
या देवी सर्वभूतेषु शक्ति रूपेण संस्थिता,
नमस्तस्यै, नमस्तस्यै, नमस्तस्यै नमो नमः
|| शुभ नवरात्रि - Happy Navratri ||
शुभकामना--2
माँ की ज्योति से नूर मिलता है, सब के दिलो को "सुरूर" मिलता है।
जो भी जाता है माँ के द्वार पर, उसे कुछ न कुछ "जरूर" मिलता है।।
|| शुभ नवरात्रि - Happy Navratri ||
शुभकामना--3
"लक्ष्मी" का हाथ हो, "सरस्वती" का साथ हो, "गणेश" का निवास हो,
और "माँ दुर्गा" के आशीर्वाद से, आपके जीवन मे प्रकाश ही प्रकाश हो।
|| शुभ नवरात्रि - Happy Navratri ||
शुभकामना--4
लाल रंग की चुनरी, बसंत की बहार, हर्षित हुआ मन, पुलकित हुआ संसार।
गरबे की मस्ती में खुशियों का भंडार, मुबारक हो आप को दुर्गापुजा का त्यौहार।।
|| शुभ नवरात्रि - Happy Navratri ||
शुभकामना--5
चाँद की चान्दनी, बसन्त की बहार, फुलो की खुशबू, अपनो का प्यार,
मुबारक हो अपको नवरात्रि का त्यौहार, सदा खुश रहो आप और आपका परिवार।।
|| शुभ नवरात्रि - Happy Navratri ||
शुभकामना--6
पग-पग में फूल खिले,
खुशी आप सबको इतनी मिले,
कभी न हो दु:खो का सामना,
यही है आपको नवरात्रि की शुभकामना-।
|| शुभ नवरात्रि - Happy Navratri ||
शुभकामना--7
आई है "नवरात्रि", करेंगे "नवदुर्गा" का जाप,
करेंगे कामना समृद्धि की मिट जाएंगे सारे पाप,
अष्टभुजा है ध्वजा कर में, ध्वजवाहक मारूतिनंदन है,
"हे भवानी" सुनो ये पुकार मेरी, हर भक्त करे अभिनन्दन है।
|| शुभ नवरात्रि - Happy Navratri ||
शुभकामना--8
रूठि है, तो मना लेंगे, पास अपने उसे बुला लेंगे,
मईया है वो दिल की भोली, बातों मे उसे लगा लेंगे,
सजा द्वार है और एक ज्योति जगमगाई है,
वो देखो मन्दिर में मेरी माता मुस्कुराई है।
|| शुभ नवरात्रि - Happy Navratri ||
शुभकामना--9
खुशियां और आपका जनम-जनम का साथ हो,
हर किसी की जुंबा पर, आपकी हंसी की बात हो,
जीवन में कभी कोई मुसीबत आए भी,
तो आपके सिर पर माँ दुर्गा का हाथ हो।
|| शुभ नवरात्रि - Happy Navratri ||
शुभकामना--10
चन्दन की खुशबू, रेशम का हार,
सावन की सुगंध, बारिश की बौझार,
राधा की उम्मीदे, कन्हैया का प्यार,
मुबारक हो आप को "नवरात्रि का त्यौहार"
|| शुभ नवरात्रि - Happy Navratri ||
शुभकामना--11
नव दीप जले, नव फूल खिले, नित नूतन नई बहार मिले,
"नवरात्रि" के पावन अवसर पर, आपको "माँ" का "आर्शीवाद" मिले।
|| शुभ नवरात्रि - Happy Navratri ||
शुभकामना--12
पल-पल सुनहरे फूल खिले, न हो कभी कांटो का सामना
जिन्दगी आपकी खुशियों से भरे, "नवरात्रि पर हमारी यही शुभ कामना"।
|| शुभ नवरात्रि - Happy Navratri ||
शुभकामना--13
भावना के जोत को जलाकर देखिए,
आती है मईया घर आप बुलाकर देखिए।।
|| शुभ नवरात्रि - Happy Navratri ||
शुभकामना--14
लाल लाल चुनरी से
सजा माँ का दरबार
हर्षित हुआ मन
पुलकित हुआ संसार
नन्हे नन्हे कदमो से
माँ आये आपके द्वार
|| शुभ नवरात्रि - Happy Navratri ||
शुभकामना--15
हमको था इंतजार वो घड़ी आ गई
होकर सिंह पर सवार माता रानी आ गई,
होगी अब मन की हर मुराद पूरी
भरने सारे दुःख माता अपने द्वार आ गई|
|| शुभ नवरात्रि - Happy Navratri ||
शुभकामना--16
जगत पालन हार है "माँ"
मुक्ति का धाम है "माँ"
हमारी भक्ति के आधार है "माँ"
हम सब की रक्षा की अवतार है "माँ"…
|| शुभ नवरात्रि - Happy Navratri ||
शुभकामना--17
N = Nav Chetna | नव चेतना
A = Akhand Jyoti | अखंड ज्योति
V = Vighna Nashak | विघ्न नाशक
R = Ratjageshwari | रत्जगेश्वरी
A = Anand Dayi | आनंद दई
T = Trikal Darshi | त्रिकाल दर्शी
R = Rakhan Karti | राखन कारती
A = Anand Mayi Maa | आनंद मई माँ
|| शुभ नवरात्रि - Happy Navratri ||
शुभकामना--18
माँ की आराधना का ये पर्व है,माँ के नौ रूपों का ये पर्व है,
बिगड़े काम बनाने का ये पर्व है,भक्ति का दिया दिल में जलाने का ये पर्व है।
|| शुभ नवरात्रि - Happy Navratri ||
शुभकामना--19
जिंदगी की हर तमन्ना हो पूरी,
आपकी कोई आरजू रहे न अधूरी,
करते है हाथ जोड़कर माँ दुर्गा की विनती,
आपकी हर मनोकामना हो पूरी ।
|| शुभ नवरात्रि - Happy Navratri ||
शुभकामना--20
सर्व मंगल मांगल्ये
शिवे सर्वार्थ साधिके
शरण्ये त्र्यम्बके गौरी
नारायणी नमोस्तुते
|| शुभ नवरात्रि - Happy Navratri ||
शुभकामना--21
शेरों वाली मैया के दरबार में दुःख -दर्द मिटाये जाते हैं...
जो भी दर पर आते है शरण में लिए जाते हैं...
|| शुभ नवरात्रि - Happy Navratri ||
शुभकामना--22
सारी रात माँ के गुण गायें
माँ का ही नाम जपें
माँ में ही खो जाएँ
|| शुभ नवरात्रि - Happy Navratri ||
शुभकामना--23
दिव्य है मां की आंखों का नूर,
संकटों को मां करती हैं दूर,
मां की ये छवि निराली
नवरात्रि में आपके घर लाए खुशहाली।।
|| शुभ नवरात्रि - Happy Navratri ||
शुभकामना--24
"चारों ओर है छाया अंधेरा
कर दे मां रौशन जीवन मेरा
तुझ बिन कौन यहां है मेरा
तू जो आए सामने हो जाए सवेरा"
|| शुभ नवरात्रि - Happy Navratri ||
शुभकामना--25
हमको था इंतजार वो घड़ी आ गई...
होकर सिंह पर सवार माता रानी आ गई...
|| शुभ नवरात्रि - Happy Navratri ||
शुभकामना--26
No comments:
Post a Comment