Sunday, 10 February 2019

Class 12 Chemistry Chapter 10 Haloalkanes and Haloarenes (हैलोऐल्केन तथा हैलोऐरीन) Ncert MCQ बहुविकल्पीय and अतिलघु उत्तरीय प्रश्न Hindi Medium -2019

Class 12 Chemistry
Chapter 10
Haloalkanes and Haloarenes
(हैलोऐल्केन तथा हैलोऐरीन)
Hindi Medium

परीक्षोपयोगी प्रश्नोत्तर

(MCQ) बहुविकल्पीय प्रश्न

प्रश्न 1.

UP Board Solutions for Class 12 Chapter 10 Haloalkanes and Haloarenes 3Q.1

 (i) 1, 1-डाइएथिल-2, 2-डाइमेथिलपेन्टेन

 (ii) 4, 4 डाइमेथिल-5, 5-डाइएथिलपेन्टेन

 (iii) 5, 5- डाइएथिल-4, 4-डाइमेथिलपेन्टेन

 (iv) 3-एथिल-4, 4-डाइमेथिलहेप्टेन

उत्तर

(iv) 3-एथिल-4, 4-डाइमेथिलहेप्टेन
प्रश्न 2.
प्रदर्शित यौगिक का IUPAC नाम है

UP Board Solutions for Class 12 Chapter 10 Haloalkanes and Haloarenes 3Q.2

 (i) 2-ब्रोमो-6-क्लोरोसाइक्लोहेक्स-1-ईन

 (ii) 6-ब्रोमो-2-क्लोरोसाइक्लोहेक्सेन

 (iii) 3-ब्रोमो-1-क्लोरोसाइक्लोहेक्सीन

 (iv) 1-ब्रोमो-3-क्लोरोसाइक्लोहेक्सीन

उत्तर

(iii) 3-ब्रोमो-1-क्लोरोसाइक्लोहेक्सीन
प्रश्न 3.

निम्न यौगिकों में से किसका क्वथनांक उच्चतम है?

 (i) CH3CH2CH2Cl

 (ii) CH3CH2CH2CH2Cl

 (iii) CH3CH2(CH3)CH2Cl

 (iv) (CH3)3Cl

उत्तर

(ii) CH3CH2CH2CH2Cl
प्रश्न 4.

 3-फेनिलप्रोपीन HBr से क्रिया करके मुख्य उत्पाद देता है

 (i) C6H5CH2CH(Br)CH3

 (ii) C6H5CH(Br)CH2CH3

 (iii) C6H5CH2CH2CH2Br

 (iv) C6H5CH(Br)CH = CH2

उत्तर

(i) C6H5CH2CH(Br)CH3
प्रश्न 5.

ऐल्कोहॉलीय KOH के प्रति निम्न में से सर्वाधिक क्रियाशील है- ,

 (i) CH = CHBr

 (ii) CH3COCH2CH2Br

 (iii) CH3CH2Br

 (iv) CH3CH2CH2Br

उत्तर

(iv) CH3CH2CH2Br
प्रश्न 6.

अभिक्रियाओं के निम्न अनुक्रम में ऐल्कीन यौगिक बनाती है। यौगिक B है

 CH3CH = CHCH3 \xrightarrow [ { O }_{ 3 } ]{ { cCl }_{ 4 } }  A \xrightarrow [ { H }_{ 2 }O ]{ Zn } B
 (i) CH3CH2CHO

 (ii) CH3COCH3

 (iii) CH3CH2COCH3

 (iv) CH3CHO

उत्तर

(iv) CH3CHO
प्रश्न 7.
 CH3CH BrCH2 -CH3 \underrightarrow { Alc.KOH }  का मुख्य उत्पाद है – (2017)

 (i) प्रोपीन-1

 (ii) ब्यूटीन-2

 (iii) ब्यूटेन

 (iv) ब्यूटाइन-1

उत्तर

(ii) ब्यूटीन-2
प्रश्न 8.

ऐल्कोहॉलीय KOH की उपस्थिति में किस मिश्रण के साथ कार्बिल ऐमीन परीक्षण किया जाता है(2017)

 (i) क्लोरोफॉर्म एवं रजत चूर्ण

 (ii) त्रि-हैलोजनीकृत मेथेन और एक प्राथमिक ऐमीन

 (iii) एक ऐल्किल हैलाइड और एक प्राथमिक ऐमीन

 (iv) एक ऐल्किल सायनाइड और एक प्राथमिक ऐमीन

उत्तर

(ii) त्रि-हैलोजनीकृत मेथेन और एक प्राथमिक ऐमीन
प्रश्न 9.

निम्नलिखित अभिक्रिया C6H6 + Cl, I उत्पाद, में उत्पाद है। (2014)

 (i) C6H5Cl

 (ii) o- C6C4Cl2

 (iii) C6H6Cl6

 (iv) p-C6H4Cl2

उत्तर

(iii) C6H6Cl6
प्रश्न 10.

 CHCl3 ऑक्सीकरण पर देता है – (2017, 18)

 (i) फॉस्जीन

 (ii) फॉर्मिक अम्ल

 (iii) कार्बन टेट्रा क्लोराइड

 (iv) क्लोरोपिक्रिन

उत्तर

(i) फॉस्जीन
प्रश्न11.

क्लोरोपिक्रिन है – (2018)

 (i) CCl3HNO2

 (ii) CCl3. NO2

 (iii) CCl2(NO2)2

 (iv) CCl2H2NO2

उत्तर

(ii) CCl3. NO2
प्रश्न 12.

जब क्लोरोफॉर्म सान्द्र HNO3 से अभिक्रिया करता है तो निम्न में से क्या बनता है(2017)

 (i) CHCl3NO2

 (ii) C(NO2)Cl3

 (iii) CHCl3HNO3

 (iv) CHCl2NO2

उत्तर

(ii) C(NO2)Cl3
प्रश्न 13.

फॉस्जीन है – (2017)

 (i) PH3

 (ii) POCl3

 (iii) CS2

 (iv) COCl2

उत्तर

(iv) C0Cl2
प्रश्न 14.

क्लोरोफॉर्म का प्रयोग होता है – (2014)

 (i) एक कीटनाशक के रूप में।

 (ii) एक फफूदीनाशक के रूप में

 (iii) औद्योगिक विलायक के रूप में

 (iv) अवशोषक के रूप में

उत्तर

(iii) औद्योगिक विलायक के रूप में
प्रश्न 15.

आयोडोफॉर्म निम्न में से किससे नहीं बनाई जा सकती?

 (i) एथिल मेथिल कीटोन

 (ii) आइसोप्रोपिल ऐल्कोहॉल

 (iii) 2-मेथिल-2-ब्यूटेनॉन

 (iv) आइसोब्यूटिल ऐल्कोहॉल

उत्तर

(iv) आइसोब्यूटिल ऐल्कोहॉल

अतिलघु उत्तरीय प्रश्न
प्रश्न 1.
कारण दीजिए- ऐल्किल हैलाइडों में C-X के ध्रुवीय होने पर भी यह जल में अविलेय होता है।
उत्तर
ऐसा जल के साथ हाइड्रोजन आबन्ध बनाने की अयोग्यता एवं जल में उपस्थित हाइड्रोजन आबन्ध को तोड़ पाने के कारण होता है।

प्रश्न 2.
ध्रुवण घूर्णक पदार्थ से क्या तात्पर्य है?
उत्तर
वह पदार्थ जो समतल ध्रुवित प्रकाश के तल को एक निश्चित कोण तक घुमाने की प्रवृत्ति रखता है, ध्रुवण घूर्णक पदार्थ कहलाता है।

प्रश्न 3.
असममित कार्बन परमाणु किसे कहते हैं?
उत्तर
वह कार्बन परमाणु जिसकी चारों संयोजकताएँ भिन्न-भिन्न परमाणुओं या समूहों द्वारा सन्तुष्ट होती हैं, उसे असममित कार्बन परमाणु कहते हैं।

प्रश्न 4.
प्रकाश समावयवी से क्या तात्पर्य है?
उत्तर
समान अणुसूत्र तथा समान रासायनिक संरचनाओं वाले दो-या-दो से अधिक यौगिक जो समतल ध्रुवित प्रकाश के प्रति भिन्न व्यवहार दर्शाते हैं, प्रकाश समावयवी कहलाते हैं।

प्रश्न 5.
C2H5O2Br सूत्र वाला एक कार्बोक्सिलिक अम्ल प्रकाश सक्रिय है। उसकी संरचना लिखिए।
उत्तर
UP Board Solutions for Class 12 Chapter 10 Haloalkanes and Haloarenes 4Q.5

प्रश्न 6.
किस ऐल्किल हैलाइड का घनत्व सर्वाधिक होता है और क्यों?
उत्तर
CH3I का घनत्व सर्वाधिक होता है। ऐसा इसलिए होता है क्योंकि इसमें कार्बन की संख्या न्यूनतम है और यह सबसे भारी हैलोजन है।

प्रश्न 7.
निम्न को क्वथनांक के बढ़ते क्रम में व्यवस्थित कीजिए
CH3 CH2 CH2 CH2Br, (CH3)3 CBr, (CH3)2 CHCH2Br
उत्तर
(CH3)3 CBr < (CH3)2 CHCH2Br < CH3CH2CH2CH2Br

प्रश्न 8.
कारण दीजिए-ऐल्किल हैलाइड ऐरिल हैलाइड से श्रेष्ठ विलायक होते हैं।
उत्तर
हैलोऐल्केनों में C- X आबन्ध हैलोऐरीनों से अधिक ध्रुवीय होता है। C – X आबन्ध की ध्रुवता के कारण ऐल्किल हैलाइड ऐरिल हैलाइड से श्रेष्ठ विलायक होते हैं।

प्रश्न 9.
कारण दीजिए-उद्योगों में प्रयुक्त विलायक हैलोऐल्केन ब्रोमो यौगिकों के विपरीत क्लोरो यौगिक होते हैं।
उत्तर
क्लोरीन, ब्रोमीन की तुलना में अधिक ऋणविद्युती होने के कारण ऐल्किल क्लोराइड में C-Cl आबन्ध ऐल्किल ब्रोमाइड में C- Br आबन्ध से अधिक ध्रुवीय (polar) होता है। आबन्ध की उच्च ध्रुवता के कारण क्लोरोऐल्केन ब्रोमोऐल्केनों की तुलना में श्रेष्ठ विलायक होते हैं।

प्रश्न 10.
किन परिस्थितियों में 2-मेथिलप्रोपीन को हाइड्रोजन ब्रोमाइड द्वारा आइसोब्यूटिल ब्रोमाइड में परिवर्तित किया जा सकता है?
उत्तर
परॉक्साइडों की उपस्थिति में HBr के प्रतिमार्कोनीकॉफ योग द्वारा।
UP Board Solutions for Class 12 Chapter 10 Haloalkanes and Haloarenes 4Q.10

प्रश्न11.
निम्न में से कौन-सा यौगिक SN 2 अभिक्रिया में OH के साथ शीघ्रता से अभिक्रिया करेगा?
CH2= CHBr अथवा CH= CHCH2Br
उत्तर
CH2= CHCH2Br शीघ्रता से अभिक्रिया करेगा क्योंकि ऐलिल ब्रोमाइड, वाइनिल ब्रोमाइड से अधिक क्रियाशील होते हैं।

प्रश्न 12.
वाइनिल क्लोराइड एथिल क्लोराइड की तुलना में धीमे जल-अपघटित होता है, क्यों?
उत्तर
वाइनिल क्लोराइड को निम्नलिखित संरचनाओं के अनुनादी संकर के रूप में प्रदर्शित किया जा सकता है
UP Board Solutions for Class 12 Chapter 10 Haloalkanes and Haloarenes 4Q.12
अनुनाद के कारण C-Cl आबन्ध में कुछ द्विआबन्ध लक्षण जाते हैं। दूसरी ओर एथिल क्लोराइड में कार्बन-क्लोरीन आबन्ध शुद्ध एकल आबन्ध होता है। अतः वाइनिल क्लोराइड एथिल क्लोराइड की तुलना में धीमे जल-अपघटित होता है।

प्रश्न 13.
ट्राइक्लोरोमेथेन को गहरी रंगीन बोतलों में संगृहीत करते हैं। तर्क दीजिए। (2017)
उत्तर
ट्राइक्लोरोमेथेन या क्लोरोफॉर्म प्रकाश की उपस्थिति में वायुमण्डलीय ऑक्सीजन से ऑक्सीकृत होकर अत्यधिक विषैली गैस फॉस्जीन (COCl2) बनाता है।
UP Board Solutions for Class 12 Chapter 10 Haloalkanes and Haloarenes 4Q.13
अत: प्रकाश से बचाने के लिए क्लोरोफॉर्म को गहरी रंगीन, बोतलों में संगृहीत किया जाता है।

प्रश्न 14.
कारण दीजिए-क्लोरोफॉर्म क्लोरीन यौगिक है फिर भी यह सिल्वर नाइट्रेट विलयन के साथ कोई अवक्षेप नहीं देता है, क्यों?
उत्तर
क्लोरोफॉर्म सहसंयोजी यौगिक है, अत: यह क्लोराइड आयन नहीं देता है। इसलिए यह AgNO3 के साथ किसी प्रकार का अवक्षेप नहीं देता है।

प्रश्न 15.
क्लोरोफॉर्म को प्रकाश एवं वायु के प्रभाव से बचाने के लिए कौन-सी सावधानियाँ बरती जाती हैं? (2017)
उत्तर
क्लोरोफॉर्म को रंगीन बोतलों में, काले कागज में लपेटकर, अंधेरे में, मुँह तक भर कर तथा 1 % C2H5OH की कुछ बूंद मिलाकर रखना चाहिए।

प्रश्न 16.
क्लोरोबेन्जीन की बेन्जीन रिंग की एक प्रतिस्थापन अभिक्रिया को समीकरण लिखिए। (2017)
उत्तर
क्लोरोबेन्जीन का नाइट्रीकरण
UP Board Solutions for Class 12 Chapter 10 Haloalkanes and Haloarenes 4Q.16

प्रश्न17.
कौन-सा रसायन ओजोन परत को क्षति पहुँचाता है?
उत्तर
फ्रेऑन (CFCs)



No comments:

Post a Comment