Sunday, 10 February 2019

Class 12 Chemistry Chapter 9 Coordination Compounds (उपसहसंयोजन यौगिक) Ncert MCQ बहुविकल्पीय and अतिलघु उत्तरीय प्रश्न Hindi Medium -2019

Class 12 Chemistry
Chapter 9


Coordination Compounds

(उपसहसंयोजन यौगिक)
Hindi Medium

परीक्षोपयोगी प्रश्नोत्तर

(MCQ) बहुविकल्पीय प्रश्न


प्रश्न 1.
[Co(en)
2Cl2]Cl में Co की समन्वय संख्या है – (2017)
(i) 3
(ii) 4
(iii) 5
(iv) 6
उत्तर
(iv) 6
प्रश्न 2.
[Cr(H,0) Cl,J+
आयन में Cr की संयोजकता होती है – (2017)
(i) 3
(ii) 1
(iii) 6
(iv) 5
उत्तर
(iii) 6
प्रश्न 3.
[Co(NH ) Cl]Cl,
में Co की ऑक्सीकरण अवस्था है – (2017)
(i) +1
(ii) +2
(iii) +3
(iv) +4
उत्तर
(iii) +3
प्रश्न 4.
हैटरोलैप्टिक संकर है – (2015)
(i) [Fe(CN)
6]4-
(ii) [Co(NH
3)5SO4]+
(iii) [Hgl
4]2-
(iv) [Co(NH
3)6]3+
उत्तर
(ii) [Co(NH
3)5SO4]+
प्रश्न 5.
निम्नलिखित में से कौन-सा आयन उपसहसंयोजन यौगिक नहीं बनाता है(2017)
(i) Na
+
(ii) Cr
2+
(iii) Co
+2
(iv) Cr
3+
उत्तर
(i) Na
+
प्रश्न 6.
कौन-सा धनायन अमोनिया के साथ ऐमीन संकुल नहीं बनाता है(2017)
(i) Ag
+
(ii) Al
3+
(iii) Cd
2+
(iv) Cu
2+
उत्तर
(ii) Al
3+
प्रश्न 7.
[Pt(NH
3)2Cl2] यौगिक के त्रिविम समावयवियों की संख्या है(2014)
(i) 1
(ii) 2
(iii) 4
(iv) 3
उत्तर
(ii) 2
प्रश्न 8.
जटिल यौगिक [Fe(H2O)5NO]SO4 में Fe के अयुग्मित इलेक्ट्रॉनों की संख्यष्ट है
(i) 2
(ii) 3
(iii) 4
(iv)
इनमें से कोई नहीं
उत्तर
(i) 2


अतिलघु उत्तरीय प्रश्न
प्रश्न 1.
लिगेण्ड क्या है? दो उदाहरण भी दीजिए। (2014, 17)
उत्तर
वह आण्विक अथवा आयनिक स्पीशीज जो संकर यौगिक में केन्द्रीय धातु परमाणु अथवा आयन से स्थायी रूप से जुड़ी होती है, लिगेण्ड कहलाती है। उदाहरणार्थ– K4[Fe(CN)6] में CN आयन लिगेण्ड है क्योंकि यह संकर में केन्द्रीय Fe2+ आयन से सीधे जुड़ा है। [Cu(NH3)4]2+ एक अन्य संकर आयन है जिसमें Cu2+ आयन चार NH3 लिगेण्ड से जुड़ा हुआ है।
प्रश्न 2.
निम्नलिखित लिगेण्डों के नाम लिखिए
OH
, H2O, NH3, NH2, CH2, NH2-CH2NH2, CH3COO, CN, NCS
उत्तर
·         OH  हाइड्रॉक्सो
·         H2O एक्वा
·         NH3  ऐम्मीन
·         NH2  एमिडो
·         CH2NH2-CH2NH2  एथीलिन डाइएमीन
·         CH3COO  एसीटेटो
·         CN  सायनो
·         NCS  थायोसायनेटो
प्रश्न 3.
निम्न में से धनायनिक, ऋणायनिक तथा उदासीन संकर यौगिकों को छाँटिए-
K
2[Hg I4], [Co(NH3)6]Cl3, K4[Fe(CN)6], [Ni(CO)4], [Pt(NH3),Cl2], [Fe(H2O)6]Cl3
उत्तर
·         धनायनिक संकर यौगिक [Co(NH3)6]Cl3, [Fe(H2O)6]Cl3
·         ऋणायनिक संकर यौगिक K2[Hg I4], K4 [Fe(CN)6]
·         उदासीन संकर यौगिक [Ni(CO)4], [Pt(NH3)2 Cl2]
प्रश्न 4.
K
2SO4 . Al2(SO4)3 . 24H2O के जलीय विलयन में उपस्थित आयनों के नाम लिखिए।
उत्तर
K
2SO4 . Al2(SO4)3 . 24H2O के जलीय विलयन में K+, Al3+  SO2-4 आयन उपस्थित होते हैं।
प्रश्न 5.
[Fe(C
2O4)3] में केन्द्रीय धातु आयन की उपसहसंयोजकता (समन्वय संख्या) ज्ञात कीजिए। (2017)
उत्तर
समन्वय संख्या = 6
प्रश्न 6.
संकर [Fe(CN)6]4- की आवेश संख्या ज्ञात कीजिए।
हल
[Fe(CN)
6]4- की आवेश संख्या = Fe2+ आयन पर आवेश + (6 × CN आयन पर आवेश) = 2+ 6 × (-1) = -4
प्रश्न 7.
[Cu(NH
3)4] SO4 में Cu की ऑक्सीकरण संख्या ज्ञात कीजिए। (2014)
हल
माना Cu की ऑक्सीकरण संख्या x है।
x + 4(0) + 1(-2) = 0
x – 2= 0
x = +2
प्रश्न 8.
IUPAC
नियमों का प्रयोग करते हुए निम्न के नाम लिखिए
UP Board Solutions for Class 12 Chemistry Chapter 9 Coordination Compounds 3Q.8.1
UP Board Solutions for Class 12 Chemistry Chapter 9 Coordination Compounds 3Q.8.2
उत्तर
(i)
पोटैशियम ट्राइ (ऑक्सैलेटो) कोबाल्ट (III)
(ii)
टेट्राकार्बोनिलनिकिल (0)
(iii)
टेट्राऐम्मीन जिंक (II) क्लोराइड
(iv)
पोटैशियम हेक्सा सायनो फैरेट (II)
(v)
पोटैशियम ट्राइ ऑक्सेलेटो ऐलुमिनेट (III)
(vi)
पोटैशियम ऐम्मीन ट्राइ ब्रोमाइडो प्लैटिनेट (III)
(vii)
डाइऐम्मीन सिल्वर (I) डाइसायनो अर्जेन्टेट (I)
(viii)
पोटैशियम टेट्रा आयोडो मरक्यूरेट (II)
(ix)
सोडियम डाइ सायनो अर्जेन्टेट (I)
(x)
टेट्राऐम्मीन कॉपर (II) सल्फेट
(xi)
पेन्टा ऐक्वा क्लोरिडो क्रोमियम (III) क्लोराइड
(xii)
पेन्टाऐम्मीन कार्बोनेटो कोबाल्ट (III) क्लोराइड
(xiii)
पोटैशियम पेन्टासायनोनाइट्रोसिलफैरेट (II) डाइहाइड्रेट
(xiv)
हेक्सा ऐम्मीन प्लेटिनम (IV) क्लोराइड
(xv)
पोटैशियम टेट्रासायनो निकिलेट (II)
(xvi)
पोटैशियम ट्राइ (ऑक्सैलेटो) क्रोमेट (III)
(xvii)
टेट्राऐम्मीन क्लोराइडो कोबाल्ट (III) सल्फेट
(xviii)
कैल्सियम हेक्सा सायनोफैरेट (II)
(xix)
पोटैशियम ट्राइहेक्सा नाइट्रोकोबाल्ट (II)
(xx)
हेक्साऐक्वाफैरेट (V) ट्राइक्लोराइड
(xxi)
टेट्राऐम्मीनडाइऐक्वा कोबाल्ट (III) क्लोराइड
(xxii)
आयरन (III) हेक्सासायनिडोफरेट (II)
प्रश्न 9.
निम्न समावयवियों के युग्मों के द्वारा कौन-सी समावयवता प्रदर्शित होती है?
1.    [Pt(OH)2 (NH3)4]SO4 तथा Pt(SO4)(NH3)4](OH)2
2.    [Cu(NH3)4] [PtCl4) तथा [Pt(NH3)4] [Cucl4]
उत्तर
1.    आयनन समावयवता,
2.    उपसहसंयोजन समावयवता।
प्रश्न 10.
निम्नलिखित में से किस आयन का चुम्बकीय आघूर्ण सबसे अधिक है?
1.    [Cr(H2O)6]3+
2.    [Fe(H2O)6]2+
3.    [Zn(H2O)6]2+
उत्तर
2. [Fe(H
2O)6]2+ का सबसे अधिक चुम्बकीय आघूर्ण है क्योंकि Cr3+ में 3 अयुग्मित इलेक्ट्रॉन हैं, जबकि Zn2+ में कोई अयुग्मित इलेक्ट्रॉन नहीं है। यौगिक (ii) में Fe2+ में चार अयुग्मित इलेक्ट्रॉन हैं।
प्रश्न11.
संयोजकता बन्ध सिद्धान्त के अनुसार निम्न उपसहसंयोजन स्पीशीज में बन्ध की प्रकृति बताइए
1.    [Fe(CN)6]4-
2.    [FeF6]3-
3.    [Co(C2O4)3]3-
4.    [CoF6]3-
उत्तर-
(i) d
2 sp3, अष्टफलकीय, प्रतिचुम्बकीय,
(ii) sp
3 d2, अष्टफलकीय, अनुचुम्बकीय,
(iii) d
2 sp3, अष्टफलकीय, प्रतिचुम्बकीय,
(iv) sp
3 d2, अष्टफलकीय, अनुचुम्बकीय।
प्रश्न 12.
VBT
के आधार पर [FeF6]3- संकुल आयन की संरचना एवं चुम्बकीय प्रकृति बताइए। (2017)
उत्तर
sp
3 d2 प्रकार का संकरण, अष्टफलकीय संरचना, अनुचुम्बकीय प्रकृति
प्रश्न 13.
प्रभावी परमाणु क्रमांक क्या है? उदाहरण द्वारा समझाइए। (2017)
उत्तर
प्रभावी परमाणु क्रमांक = परमाणु क्रमांक + ग्रहण किये गये इलेक्ट्रॉनों की संख्यात्याग किए गए इलेक्ट्रॉनों की संख्या।
प्रश्न 14.
[Fe(CN)
6]3- में आयरन का प्रभावी परमाणु क्रमांक ज्ञात कीजिए। (Fe का परमाणु क्रमांक = 26) (2018)
उत्तर
[Fe(CN)
6]3- में आयरन का प्रभावी परमाणु क्रमांक = [26- 3 + 2(6)] = 35

No comments:

Post a Comment