Part-5
INDIAN AIR FORCE EXAM
QUESTION AND ANSWER IN HINDI
One Liner - one word
प्रश्न 1- इतिहास का पिता किसे कहा जाता है।
उत्तर - हेरोडोटस ।
प्रश्न 2- मानव जीवन की घटनाओं का लिखित वर्णन क्या कहलाता है।
उत्तर - इतिहास ।
प्रश्न 3- पुरापाषाण युग में मानव की जीविका का मुख्य आधार क्या था।
उत्तर - शिकार करना ।
प्रश्न 4- आग का अविष्कार किस युग में हुआ था ।
उत्तर - पुरापाषाण युग में ।
प्रश्न 5- पहिए का अविष्कार किस युग में हुआ।
उत्तर - नवपाषण युग में ।
प्रश्न 6- हडप्पा सभ्यता का प्रचलित नाम क्या है।
उत्तर - सिन्धु घाटी की सभ्यता ।
प्रश्न 7- सिन्धु की घाटी सभ्यता में सर्वप्रथम घोडे के अवशेष कहॉं मिले थे ।
उत्तर - सुरकोटदा में ।
प्रश्न 8- सिन्धु घाटी सभ्यता के लोगों मुख्य व्यवसाय क्या था।
उत्तर - व्यापार ।
प्रश्न 9- सिन्धु की घाटी सभ्यता में घर किससे बने थे।
उत्तर - ईंटो से ।
प्रश्न 10- हडप्पा के लोग कौन सी फसल में सबसे आगे थे ।
उत्तर - कपास की फसल में ।
प्रश्न 11- भारत में मुद्रा का प्रचलन कब हुआ ।
उत्तर - 600 ई. पू. ।
प्रश्न 12- किस शासक ने अवंति को जीतकर मगध का हिस्सा बना दिया ।
उत्तर - शिशुनाग ने ।
प्रश्न 13- छटी सदी में भारत का सबसे शक्तिशाली राज्य कौन सा था ।
उत्तर - मगध ।
प्रश्न 14- किस शासक को 'सेनिया' (नियमित व स्थायी सेना रखने) वाला कहा जाता था ।
उत्तर - बिंबिसार को ।
प्रश्न 15- गृह पति का अर्थ क्या है।
उत्तर - धनी किसान ।
प्रश्न 16- किस शासक ने राज्यरोहण के लिए अपने पिता की हत्या की तथा बाद में वह अपने पुत्र द्वारा मारा गया ।
उत्तर - अजातशत्रु ।
प्रश्न 17- विश्व का प्रथम गणतन्त्र किसके द्वारा और कहा स्थापित किया गया ।
उत्तर - लिच्छवी वंश द्वारा, वैशाली में ।
प्रश्न 18- महाजनपदों का उदय कब हुआ ।
उत्तर - छठी शताब्दी में ।
प्रश्न 19- किस जैन ग्रंथ में सोलह महाजनपदों का वर्णन है जो अंगुत्तर निकाय से थोडा अलग है।
उत्तर - भगवती सुत्त में ।
प्रश्न 20- भारत में पहला यूरोपीय आक्रमण किसके द्वारा किया गया ।
उत्तर - यूनानियों द्वारा ।
प्रश्न 21- समुद्र के रास्ते भारत की खोज किसने की।
उत्तर - वास्कोडिगामा (17 मार्च, 1498 ई.) ।
प्रश्न 22- किसने भारत और यूरोप के बीच नए समुद्र मार्ग की खोज की।
उत्तर - वास्कोडिगामा।
प्रश्न 23- वास्कोडिगामा सबसे पहले भारत के किस बंदरगाह पर पहुंचा।
उत्तर - पश्चिमी तट पर स्थित कालीकट बंदरगाह।
प्रश्न 24- भारत में प्रथम पुर्तगाली वायसराय बनकर कौन आया।
उत्तर - 1505 ई. में फ्रांसिस्को द अल्मेडा।
प्रश्न 25- पुर्तगालियों ने अपनी व्यापारिक कोठी कहां खोली।
उत्तर - कोचिन।
प्रश्न 26- पुर्तगालियों के बाद भारत में कौन यूरोपी आए।
उत्तर - डच ।
प्रश्न 27- पहला डच यात्री कौन था जो भारत पहुंचा।
उत्तर - कार्नेलियन हाऊटमैन।
प्रश्न 28- डचों ने अपनी पहली कारोबारी फैक्ट्री कब और कहां लगाई।
उत्तर - 1605 ई. में मसूलीपट्टनम में।
प्रश्न 29- किसने भारत में पहली बार औद्योगिक वेतन भोगी रखने शुरू किए।
उत्तर - डच ।
प्रश्न 30- ईस्ट इंडिया कंपनी की स्थापना कब हुई।
उत्तर - 31 दिसंबर 1600 ई.।
प्रश्न 31- किसने ईस्ट इंडिया कंपनी को अधिकार पत्र प्रदान किया।
उत्तर - इंगलैंड की रानी एलिजाबेथ प्रथम ।
प्रश्न 32- शुरू में ईस्ट इंडिया कंपनी के कितने साझीदार थे।
उत्तर - 217 ।
प्रश्न 33- ईस्ट इंडिया कंपनी का पहला गवर्नर कौन था।
उत्तर - टॉमस स्मिथ।
प्रश्न 34- मुगल दरबार में जाने वाला प्रथम अंग्रेज कौन था।
उत्तर - कैप्टन हॉकिन्स।
प्रश्न 35- अंग्रेजों ने अपनी पहली फैक्ट्री कहां खोली।
उत्तर - सूरत (1608 ई. में)।
प्रश्न 36- फोर्ट विलियम की स्थापना किसने की।
उत्तर - फर्रूखसियर ।
प्रश्न 37- बंगाल पर राजनीतिक रूप से अंग्रेजों ने अपना वर्चस्व कब और कैसे कायम किया।
उत्तर - 1757 ई. में पलासी के युद्ध के बाद।
प्रश्न 38- ईस्ट इंडिया कंपनी ने दिल्ली पर कब नियंत्रण किया।
उत्तर - 1764 में बक्सर युद्ध तथा 1765 में इलाहाबाद की संधि के बाद।
प्रश्न 39- कोलकाता शहर की नींव किसने रखी।
उत्तर - जॉर्ज चारनौक ।
प्रश्न 40- भारत में फ्रांसीसियों की प्रथम कोठी कब और कहां बनी।
उत्तर - सूरत (1668 ई. में)
---------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------
प्रश्न 1- भारत का प्रथम राष्ट्रीय उद्यान कौन सा है।
उत्तर - जिम कार्बेट राष्ट्रीय पार्क (उत्तराखंड)
प्रश्न 2- जिम कार्बेट का पुराना नाम क्या था।
उत्तर - हेली नेशनल पार्क
प्रश्न 3- देश में सबसे अधिक राष्ट्रीय उद्यान कहाँ है।
उत्तर - मध्यप्रदेश
प्रश्न 4- भारत का सबसे बड़ा राष्ट्रीय उद्यान कौन सा है।
उत्तर - हिमिस (जम्मू-कश्मीर के लेह जनपद में)
प्रश्न 5- हिमिस राष्ट्रीय उद्यान कितने किलोमीटर में फैला है।
उत्तर - 3568 किमी
प्रश्न 6- जाड़े में साइबेरियाई सारस भारत में कहाँ दिखाई पड़ते है।
उत्तर - केवलादेव घाना पक्षी विहार (राजस्थान)
प्रश्न 7- सरिस्का भारत के बाघ अभ्यारण्य की स्थापना किस वर्ष हुई।
उत्तर - 1955
प्रश्न 8- कान्हा भारत के बाघ अभ्यारण्य की स्थापना किस वर्ष हुई।
उत्तर - 1995
प्रश्न 9- कार्बेट भारत के बाघ अभ्यारण्य की स्थापना किस वर्ष हुई।
उत्तर - 1957
प्रश्न 10- दुधवा भारत के बाघ अभ्यारण्य की स्थापना किस वर्ष हुई।
उत्तर - 1958
प्रश्न 11- बांधवगढ़ भारत के बाघ अभ्यारण्य की स्थापना किस वर्ष हुई।
उत्तर - 1968
प्रश्न 12- रणथम्भौर भारत के बाघ अभ्यारण्य की स्थापना किस वर्ष हुई।
उत्तर - 1973
प्रश्न 13- बांदीपुर भारत के बाघ अभ्यारण्य की स्थापना किस वर्ष हुई।
उत्तर - 1973
प्रश्न 14- मानस भारत के बाघ अभ्यारण्य की स्थापना किस वर्ष हुई।
उत्तर - 1973
प्रश्न 15- मेलघाट भारत के बाघ अभ्यारण्य की स्थापना किस वर्ष हुई।
उत्तर - 1973
प्रश्न 16- पलामू भारत के बाघ अभ्यारण्य की स्थापना किस वर्ष हुई।
उत्तर - 1973
प्रश्न 17- सिमलीपाल भारत के बाघ अभ्यारण्य की स्थापना किस वर्ष हुई।
उत्तर - 1973
प्रश्न 18- सुंदरवन भारत के बाघ अभ्यारण्य की स्थापना किस वर्ष हुई।
उत्तर - 1973
प्रश्न 19- पेरियार भारत के बाघ अभ्यारण्य की स्थापना किस वर्ष हुई।
उत्तर - 1978
प्रश्न 20- नागार्जुन सागर के बाघ अभ्यारण्य की स्थापना किस वर्ष हुई।
उत्तर - 1982
प्रश्न 21- बक्शा सागर के बाघ अभ्यारण्य की स्थापना किस वर्ष हुई।
उत्तर - 1982
प्रश्न 22- नामदफा के बाघ अभ्यारण्य की स्थापना किस वर्ष हुई।
उत्तर - 1982
प्रश्न 23- इंद्रावती के बाघ अभ्यारण्य की स्थापना किस वर्ष हुई।
उत्तर - 1982
प्रश्न 24- बेतला के बाघ अभ्यारण्य की स्थापना किस वर्ष हुई।
उत्तर - 1986
प्रश्न 25- मुंडनथुरिया-कालकड के बाघ अभ्यारण्य की स्थापना किस वर्ष हुई।
उत्तर - 1988
प्रश्न 26- बाल्मिकी के बाघ अभ्यारण्य की स्थापना किस वर्ष हुई।
उत्तर - 1989
प्रश्न 27- ताड़ोवा-अंधेरी के बाघ अभ्यारण्य की स्थापना किस वर्ष हुई।
उत्तर - 1993
प्रश्न 28- पन्ना के बाघ अभ्यारण्य की स्थापना किस वर्ष हुई।
उत्तर - 1994
प्रश्न 29- दम्फा के बाघ अभ्यारण्य की स्थापना किस वर्ष हुई।
उत्तर - 1994
प्रश्न 30- भद्रा के बाघ अभ्यारण्य की स्थापना किस वर्ष हुई।
उत्तर - 1998
प्रश्न 31- पेंच के बाघ अभ्यारण्य की स्थापना किस वर्ष हुई।
उत्तर - 1998
प्रश्न 32- पखुई-नोमेरी के बाघ अभ्यारण्य की स्थापना किस वर्ष हुई।
उत्तर - 1999
प्रश्न 33- सतपुड़ा, पचमढ़ी के बाघ अभ्यारण्य की स्थापना किस वर्ष हुई।
उत्तर - 1999
प्रश्न 34- रातापानी के बाघ अभ्यारण्य की स्थापना किस वर्ष हुई।
उत्तर - 2010
प्रश्न 35- पीलीभीत के बाघ अभ्यारण्य की स्थापना किस वर्ष हुई।
उत्तर - 2010
प्रश्न 36- सुताबेदा के बाघ अभ्यारण्य की स्थापना किस वर्ष हुई।
उत्तर - 2010
प्रश्न 37- पृथ्वी के उत्तरी गोलार्ध में कितने प्रतिशत जल है।
उत्तर - 61 प्रतिशत।
प्रश्न 38- पृथ्वी पर अधिकतम ऊंचाई वाली जगह कौन सी है।
उत्तर - माउंट एवरेस्ट।
प्रश्न 39- ज्वालामुखी क्या है।
उत्तर - जब पृथ्वी का पिघला हुआ पदार्थ-लावा, राख, जलवाष्प, ठोस पदार्थ तथा अन्य गैसें किसी छिद्र या दरार से बहार निकलती है तो उसे ज्वालामुखी कहते है।
प्रश्न 40- प्राकृति का सुरखा वाल्व किसे कहा जाता है।
उत्तर - ज्वालामुखी।
प्रश्न 41- ज्वालामुखी में जलवाष्प की मात्रा कितनी होती है।
उत्तर - 80-90 प्रतिशत।
प्रश्न 42- ज्वालामुखी में जलवाष्प के अलावा कौन सी गैसे होती है।
उत्तर - कार्बन-डाई-ऑक्साइड, हाइड्रोजन, नाइट्रोजन।
प्रश्न 43- धरती के नीचे ज्वालामुखी के तरल पदार्थ को क्या कहते है।
उत्तर - मैग्मा।
प्रश्न 44- धरती के ऊपर आने के बाद ज्वालामुखी तरल पदार्थ को क्या कहते है।
उत्तर - लावा ।
प्रश्न 45- सिंडर किसे कहते है।
उत्तर - हवा में उड़ा हुआ लावा जब ठंडा होकर छोटे टुकड़ो में बदल जाता है तो उसे सिंडर कहते है।
प्रश्न 46- ज्वालामुखी कितने प्रकार के होते है।
उत्तर - उदगार अवधि के अनुसार ज्वालामुखी तीन प्रकार के होते है।
(1) सक्रिय ज्वालामुखी
(2) प्रसुप्त ज्वालामुखी
(3) मृत या शांत ज्वालामुखी
प्रश्न 47- सक्रिय ज्वालामुखी का अर्थ क्या है।
उत्तर - ऐसे ज्वालामुखी जिनके मुख से हमेश धूल, धुआं, वाष्प, गैस, राख लावा इत्यादि पदार्थ बाहर निकलते रहते है।
प्रश्न 48- सक्रिय ज्वालामुखी बैरन द्वीप किस जगह है।
उत्तर - अंडमान-निकोबार ।
प्रश्न 49- प्रसुप्त ज्वालामुखी किसे कहते है।
उत्तर - ऐसे ज्वालामुखी जिसमें लंबे समय से उद्गार नहीं हुआ है। लेकिन कभी भी ये सक्रिय हो सकता है।
प्रश्न 50- मृत या शांत ज्वालामुखी किसे कहते है।
उत्तर - ऐसे ज्वालामुखी जिसमें ऐतिहासिकाल में कोई उद्गार नहीं हुआ है और न ही दोबोरा सक्रिय होने की संभावना नजर आती है।
-------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------
प्रश्न 1- रामायण किसके द्वारा रचित है।
उत्तर - वाल्मीकि के द्वारा ।
प्रश्न 2- वैदिक नदी कुम्भा का स्थान कहॉ है।
उत्तर - अफगानिस्तान में ।
प्रश्न 3- चरक संहिता किससे संबंधित है।
उत्तर - चिकित्सा से ।
प्रश्न 4- यज्ञ सम्बन्धी विधि विधानों का पता किस वेद से चलता है।
उत्तर - यजुर्वेद से ।
प्रश्न 5- वैदिक युग की सभा क्या कहलाती थी ।
उत्तर - मंत्री परिषद ।
प्रश्न 6- किस वेद में जादुई माया और वशीकरण का वर्णन किया गया है।
उत्तर - अथर्ववेद में ।
प्रश्न 7- प्राचीन व्याकरण ग्रन्थ 'अष्टाध्यायी' किसके द्वारा रचित है।
उत्तर - पाणिनी ।
प्रश्न 8- मनुस्मृति किस से सम्बन्धित है।
उत्तर - समाज व्यवस्था से ।
प्रश्न 9- गायत्री मंत्र की रचना किसने की।
उत्तर - विश्वामित्र ने ।
प्रश्न 10- आर्य भारत में कहा से आए थे।
उत्तर - मध्य एशिया से ।
प्रश्न 11- महावीर की पहली महिला भिक्षुणी कौन थी ।
उत्तर - चंदना ।
प्रश्न 12- सबसे प्राचीनतम राजवंश कौन सा है।
उत्तर - मौर्य वंश ।
प्रश्न 13- मौर्य साम्राज्य की स्थापना किसने की ।
उत्तर - चन्द्रगुप्त मौर्य ने ।
प्रश्न 14- मौर्य वंश की स्थापना कब की गई ।
उत्तर - 322 ई.पू. ।
प्रश्न 15- कौटिल्य/चाण्क्य किसका प्रधानमंत्री था ।
उत्तर - चन्द्रगुप्त मोर्य का ।
प्रश्न 16- चाणक्य का दूसरा नाम क्या था ।
उत्तर - विष्णु गुप्त ।
प्रश्न 17- चंद्रगुप्त के शासन विस्तार में सबसे अधिक मदद किसने की ।
उत्तर - चाणक्य ने ।
प्रश्न 18- किसकी तुलना मैकियावेली के प्रिंस से की जाती है।
उत्तर - कौटिल्य का अर्थशास्त्र ।
प्रश्न 19- किस शासक ने सिंहासन पर बैठने के लिए अपने बडे भाई की हत्या कर दी थी ।
उत्तर - अशोक ।
प्रश्न 20- सम्राट अशोक की उस पत्नी का नाम क्या था जिसने उसे प्रभावित किया था ।
उत्तर - कारूवाकी ।
प्रश्न 21- इल्तुतमिश ने किस नाम के सिक्के चलाए।
उत्तर - जीतल एवं टंका।
प्रश्न 22- जलालुद्दीन फिरोज खिलजी दिल्ली की गद्दी पर कब बैठा।
उत्तर - 1290 ई. में।
प्रश्न 23- सुल्तान बनने के पहले जलालुद्दीन क्या था।
उत्तर - बुलंदशहर का इफ्तादार।
प्रश्न 24- नवीन मुसलमान किसे कहा गया है।
उत्तर - दिल्ली में बसने वाले मंगोलों को।
प्रश्न 25- किसने जलालुद्दीन फिरोज खिलजी की हत्या कर दिल्ली की गद्दी हासिल की।
उत्तर - अलाउद्दीन खिलजी (1296 ई. में)।
प्रश्न 26- जलालुउद्दीन खिलजी के शासन में अलाउद्दीन क्या था।
उत्तर - कड़ा-मानिकपुर का सूबेदार।
प्रश्न 27- सिकंदर-ए-सानी की उपाधि किसने ग्रहण की।
उत्तर - अलाउद्दीन खिलजी ने।
प्रश्न 28- अलाउद्दीन ने कौन सा सिद्धांत चलाया था।
उत्तर - दैवी अधिकार।
प्रश्न 29- अलाउद्दीन खिलजी ने सेना में कौन-सी प्रथा शुरू की।
उत्तर - हुलिया रखने की प्रथा।
प्रश्न 30- खिलजी वंश में घोड़े को दागने की पद्धति किसने शुरू की।
उत्तर - अलाउद्दीन खिलजी।
प्रश्न 31- भू-राजस्व व्यवस्था को अधिक प्रभावी बनाने के लिए अलाउद्दीन खिलजी ने किसकी स्थापना की।
उत्तर - दीवान-ए-मुस्तखराज।
प्रश्न 32- अलाउद्दीन का प्रसिद्ध सेनापति कौन था जिसने दक्षिण भारत अभियान का नेतृत्व किया था।
उत्तर - मलिक काफूर।
प्रश्न 33- अलाउद्दीन के दरबारी कवि कौन थे।
उत्तर - अमीर खुसरो।
प्रश्न 34- सितार एवं तबले के अविष्कार का श्रेय किन्हे जाता है।
उत्तर - अमीर खुसरो।
प्रश्न 35- इब्नबतूता की पुस्तक रेहला में किस शासक की घटनाओं का वर्णन है।
उत्तर - मुहम्मद तुगलक।
प्रश्न 36- किस शासक ने कृषि उत्पादन में वृद्धि की ओर सबसे पहले ध्यान दिया।
उत्तर - ग्यासुद्दीन तुगलक।
प्रश्न 37- ग्यासुद्दीन तुगलक ने किस नगर की स्थापना की।
उत्तर - तुगलकाबाद।
प्रश्न 38- मुहम्मद बिन तुगलक को और किस नाम से जानते है।
उत्तर - जूना खां।
प्रश्न 39- दिल्ली के सुल्तानों में ऐसा कौन था जिसने योग्यता के आधार पर पद देना प्रारंभ किया।
उत्तर - मोहम्मद बिन तुगलक।
प्रश्न 40- मुहम्मद बिन तुगलक के शासन में किसने दक्षिण में स्वतंत्र राज्य विजयनगर की नींव रखी।
उत्तर - हरिहर और बुक्का।
No comments:
Post a Comment