Part-6
INDIAN AIR FORCE EXAM
QUESTION AND ANSWER IN HINDI
One Liner - one word
प्रश्न 1- सैंधववासी मिठास के लिए किस वस्तु का प्रयोग करते थे ।
उत्तर - शहद का ।
प्रश्न 2- ऋग्वेद में अघन्य शब्द किस पशु के लिए प्रयोग किया गया है।
उत्तर - गाय ।
प्रश्न 3- सिकन्दर महान ने भारत पर आक्रमण कब किया ।
उत्तर - 326 ई. पू. ।
प्रश्न 4- भारत में सिकन्दर का मुख्य युद्ध किस के साथ हुआ ।
उत्तर - पोरस के साथ ।
प्रश्न 5- पालि ग्रंथों में गॉव के मुखिया को क्या कहा गया है।
उत्तर - भोजक ।
प्रश्न 6- उज्जैन का प्राचीन नाम क्या था।
उत्तर - अवंतिका ।
प्रश्न 7- नन्द वंश का संस्थापक कौन था ।
उत्तर - महापद्मनंद ।
प्रश्न 8- प्राचीन भारत में पहला विदेशी आक्रमण किसके द्वारा किया गया ।
उत्तर - ईरानियों द्वारा ।
प्रश्न 9- मगध का कौन सा शासक सिकन्दर का समकालीन था।
उत्तर - धनानन्द ।
प्रश्न 10- नंद वंश का अंतिम सम्राट कौन था ।
उत्तर - धनानंद ।
प्रश्न 11- बिन्दुसार ने विद्रोहियों को कुचलने के लिए अशोक को कहा भेजा था ।
उत्तर - तक्षशिला ।
प्रश्न 12- किस सम्राट का नाम देवान प्रियादर्शी था ।
उत्तर - सम्राट अशोक ।
प्रश्न 13- कलिंग का युद्ध कब हुआ
उत्तर - 261 ई. पू. ।
प्रश्न 14- प्राचीन भारत का कौन सा शासक था जिसने अपने अंतिम दिनों में जैनधर्म को अपना लिया था।
उत्तर - चंद्रगुप्त मौर्य ने ।
प्रश्न 15- मौर्य साम्राज्य में कौन सी मुद्रा प्रचलित थी ।
उत्तर - पण ।
प्रश्न 16- अशोक का उत्तराधिकारी कौन था ।
उत्तर - कुणाल ।
प्रश्न 17- अर्थशास्त्र का लेखक किसके समकालीन था ।
उत्तर - चन्द्रगुप्त मौर्य ।
प्रश्न 18- मौर्य काल में शिक्षा का प्रसिद्ध केंद्र कौन सा था ।
उत्तर - तक्षशिला ।
प्रश्न 19- मेगस्थनीज की पुस्तक का क्या नाम था ।
उत्तर - इंडिका ।
प्रश्न 20- अशोक के शिलालेखों में कौन सी भाषा थी ।
उत्तर - प्राकृत ।
प्रश्न 21- हड़प्पा सभ्यता का पता कब और किसने लगाया।
उत्तर - 19वीं शताब्दी में अंग्रेजों ने।
प्रश्न 22- हड़प्पा वासियों की सामाजिक व्यवस्था का मुख्य आधार क्या था।
उत्तर - परिवार।
प्रश्न 23- हड़प्पा वासियों का समाज कैसा था।
उत्तर - मातृ सत्तात्मक।
प्रश्न 24- आग से पकी हुई मिट्टी को हड़प्पा वासी क्या कहते थे।
उत्तर - टेराकोटा।
प्रश्न 25- बिल्ली का पीछा करते हुए कुत्ते के पंजों के निशान कहां मिले है।
उत्तर - सिंधुकालीन स्थल चन्हूदड़ो में।
प्रश्न 26- किस खेल का प्रचलन हड़प्पा के समय था।
उत्तर - शतरंज।
प्रश्न 27- हड़प्पावासी किसे अपना पवित्र पक्षी मानते थे।
उत्तर - फाख्ता।
प्रश्न 28- स्वास्तिक किसकी देन है।
उत्तर - हड़प्पा सभ्यता।
प्रश्न 29- कपास की उपज की पहली जानकारी कहां से मिली।
उत्तर - हड़प्पा।
प्रश्न 30- कपास को यूनानी क्या कहते थे।
उत्तर - सिन्डॉन।
प्रश्न 31- खेत की जुताई के लिए किसका उपयोग किया जाता था।
उत्तर - हल।
प्रश्न 32- सैंधव वासी मिठास के लिए किस चीज का इस्तेमाल करते थे।
उत्तर - शहद।
प्रश्न 33- हउ़प्पा के समय व्यापार की कौन सी प्रणाली प्रचलित थी।
उत्तर - वस्तु विनिमय प्रणाली।
प्रश्न 34- हड़प्पा के लोगों ने नगरों और घरों के विन्यास के लिए किस पद्धति को अपनाई।
उत्तर - ग्रीड पद्धति।
प्रश्न 35- हड़प्पा सभ्यता में शहरीकरण की प्रमुख विशेषता क्या थी।
उत्तर - निकास प्रणाली।
प्रश्न 36- हड़पा में लिपि और धर्म की जानकारी कहां से मिलती है।
उत्तर - सैंधवकालीन मुहरों से।
प्रश्न 37- चित्राक्षर लिपि को और किस नाम से पुकारा जाता है।
उत्तर - बेन्ड्रोफ्रेंड्रम लिपित।
प्रश्न 38- आजादी (सन् 1947) के बाद भारत में सबसे अधिक कहां हड़प्पायुगीन स्थलों की खोज हुई।
उत्तर - गुजरात।
प्रश्न 39- वह कौन सा हड़प्पाकालीन स्थल है जो त्रिस्तरीय था।
उत्तर - धौलावीरा।
प्रश्न 40- चावल के उत्पादन के साक्ष्य किस सैंधव पुरास्थल से प्राप्त हुए है।
उत्तर - रंगपुर एवं लोथल।
---------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------
प्रश्न 1- किसने अपने पुत्र व पुत्री को बौद्ध धर्म के प्रचार व प्रसार हेतु श्रीलंका भेजा ।
उत्तर - अशोक ने।
प्रश्न 2- कौटिल्य द्वारा रचित अर्थशास्त्र कितने अभिकरणों में विभाजित है।
उत्तर - 15
प्रश्न 3- अशोक का अभिलेख भारत के अलावा किस अन्य स्थान पर भी पाया गया है।
उत्तर - अफगानिस्तान ।
प्रश्न 4- किस शिलालेख में अशोक ने घोषणा की, सभी मनुष्य मेरे बच्चे है।
उत्तर - प्रथम पृथक शिलालेख में ।
प्रश्न 5- किस स्थान से अशोक के शिलालेख के लिए पत्थर लिया जाता था।
उत्तर - चुनार से।
प्रश्न 6- किस महीने में मौर्यो का राजकोषीय वर्ष आरम्भ होता था।
उत्तर - आषाढ़ (जुलाई) ।
प्रश्न 7- किस जैन ग्रंथ में चंद्रगुप्त मौर्य के जैन धर्म अपनाने का उल्लेख मिलता है।
उत्तर - परिशिष्ट पर्व में।
प्रश्न 8- चंद्रगुप्त मौर्य का संघर्ष किस यूनानी शासक से हुआ।
उत्तर - सेल्यूकस से।
प्रश्न 9- एरियन ने चंद्रगुप्त मौर्य को क्या नाम दिया।
उत्तर - सैंड्रोकोट्स ।
प्रश्न 10- किस ग्रंथ में चंद्रगुप्त मौर्य के लिए कुलहीन शब्द का प्रयोग हुआ।
उत्तर - मुद्राराक्षस।
प्रश्न 11- किस ग्रंथ में दक्षिणी भारत के आक्रमणों का पता चलता है।
उत्तर - तमिल ग्रंथ 'अहनानूर'।
प्रश्न 12- चंद्रगुप्त मौर्य का निधन कब हुआ।
उत्तर - 297 ई.पू. ।
प्रश्न 13- चाणक्य किस विश्वविद्यालय में शिक्षक थे।
उत्तर - तक्षशिला विश्वविद्यालय में।
प्रश्न 14- चंद्रगुप्त के बाद किसने शासन प्राप्त किया।
उत्तर - बिंदुसार ने।
प्रश्न 15- बिन्दुसार किस संप्रदाय का अनुयायी था।
उत्तर - आजीवक संप्रदाय।
प्रश्न 16- किस विद्धान बिंदुसार को 16 राज्यों का विजेता बताया।
उत्तर - तारानाथ ने।
प्रश्न 17- अशोक मगध की गद्दी पर कब बैठा।
उत्तर - 269 ई.पू. ।
प्रश्न 18- अशोक की माता का क्या नाम था।
उत्तर - शुभद्रांगी।
प्रश्न 19- भारत में शिलालेख का प्रचलन सर्वप्रथम किसने किया।
उत्तर - अशोक ने।
प्रश्न 20- किस स्त्रोत में पाटलिपुत्र के प्रशासन का वर्णन है।
उत्तर - इंडिका।
प्रश्न 21- अंग्रेजो ने 1760 ई. में वाण्डिवाश के युद्ध में किसे परास्त किया था।
उत्तर - फ्रांसीसी।
प्रश्न 22- जर्मनी की दीवार का निर्माण कब हुआ।
उत्तर - 1961।
प्रश्न 23- किस वर्ष में सोवियत संघ रूस बना।
उत्तर - 1991।
प्रश्न 24- ईस्ट तिमोर पर किस देश ने शासन किया।
उत्तर - इण्डोनेशिया।
प्रश्न 25- चीन में लाल क्रान्ति हुई थी।
उत्तर - 1949।
प्रश्न 26- बर्लिन की दीवार कब गिराई गई।
उत्तर - 9 नवम्बर 1985 में।
प्रश्न 27- जापान के हिरोशिमा शहर पर परमाणु बम कब गिराया गया था।
उत्तर - 6 अगस्त, 1945।
प्रश्न 28- पुर्तगाली नाविक बर्थोलोम्यो ने उत्तमाशा अंतरीप की खोज कब की थी।
उत्तर - 1486।
प्रश्न 29- पुर्तगालीयों ने अपने पहले दुर्ग लली स्थापना कोचीन में कब की थी।
उत्तर - 1503 ई; में।
प्रश्न 30- गुप्त शासकों द्वारा जारी किये गये चांदी के सिक्के कहलाते थे।
उत्तर - रूपक।
प्रश्न 31- गुप्तकाल में औषधि शास्त्र का प्रमुख विद्वान कौन था।
उत्तर - वाग्भट।
प्रश्न 32- किस शासक ने अपना नाम शीलादित्य रखा था।
उत्तर - हर्षवर्धन।
प्रश्न 33- समुद्रगुप्त के काल का इतिहास जानने का सबसे महत्वपूर्ण साधन है।
उत्तर - इलाहाबाद स्तम्भ पर उत्कीर्ण लेख।
प्रश्न 34- चन्द्रगुप्त विक्रमादित्य के दरबार में नवरत्नों में सबसे अधिक प्रसिद्ध था।
उत्तर - कालीदास।
प्रश्न 35- किस काल में स्त्रियों की संख्या पुरूषों के बराबर थी।
उत्तर - गुप्तकाल में।
प्रश्न 36- गुप्तकाल में औषधि शास्त्र का प्रमुख विद्वान कौन था।
उत्तर - वाग्भट्ट।
प्रश्न 37- गुप्तकालीन आर्थिक दशा की प्रमुख विशेषता क्या थी।
उत्तर - उद्योग-धन्धों व कृषि को प्रोत्साहन।
प्रश्न 38- चन्द्रगुप्त द्वितीय ने कब विक्रमादित्य की उपाधि धारण की थी।
उत्तर - शकों का उन्मूलन करने के बाद।
प्रश्न 39- चंद्रगुप्त मौर्य का प्रधानमंत्री थे।
उत्तर - कौटिल्य।
प्रश्न 40- चरक और नागार्जुन किसके दरबार की शोभा थे।
उत्तर - चंद्रगुप्त मौर्य।
---------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------
प्रश्न 1- सबसे बड़ी कृत्रिम झील कौन सी है।
उत्तर - इंदिरा सागर झील ।
प्रश्न 2- गोविन्द् सागर झील कहॉं स्थित है।
उत्तर - हिमाचल प्रदेश ।
प्रश्न 3- भारत का सबसे ऊँचा जल प्रपात कौन सा है।
उत्तर - गरसोप्पा जल प्रपात या जोग जल प्रपात ।
प्रश्न 4- जोग जलप्रपात किस राज्य में है।
उत्तर - कर्नाटक में ।
प्रश्न 5- जोग जलप्रपात का नया नाम क्या है।
उत्तर - महात्मा गांधी जल प्रपात ।
प्रश्न 6- महात्मा गांधी जलविद्युत उत्पादक प्लान्ट कहॉ है।
उत्तर - जोग जलप्रपात पर ( कर्नाटक में ) ।
प्रश्न 7- जोग जलप्रपात किस नदी पर है।
उत्तर - श्रावती नदी पर ।
प्रश्न 8- कलोकत जल प्रपात किस राज्य में है।
उत्तर - बिहार में ।
प्रश्न 9- गंगानदी का उद्गमस्थल कौन सा है।
उत्तर - गंगोत्री (उत्तराखण्ड) ।
प्रश्न 10- भारत की पवित्र नदी कौन सी है।
उत्तर - गंगा ।
प्रश्न 11- गंगा को बाग्लादेश में किस नाम से जानी जाती है।
उत्तर - पद्मा ।
प्रश्न 12- गंगा एवं ब्रम्हपुत्र की संयुक्त्ा जलधारा किस नाम से जानी जाती है।
उत्तर - मेघना ।
प्रश्न 13- भारत में कौन सी नदी सुन्दरवन डेल्टा बनाती है।
उत्तर - गंगा व ब्रम्हपुत्र नदी ।
प्रश्न 14- सांगपो नदी किस राज्य से होकर भारत में प्रवेश करती है।
उत्तर - अरूणाचलप्रदेश ।
प्रश्न 15- तवा किसकी सहायक नदी है।
उत्तर - नर्मदा की ।
प्रश्न 16- किस नदी को बिहार का शोक कहा जाता है।
उत्तर - कोसी ।
प्रश्न 17- कौन सी नदी बंगाल का शोक कही जाती है।
उत्तर - दामोदर नदी ।
प्रश्न 18- कौन सी नदी भ्रंश द्रोणी से होकर बहती है।
उत्तर - नर्मदा ।
प्रश्न 19- प्रायद्वीपय भारत की सबसे बड़ी नदी कौन सी है।
उत्तर - गोदावरी ।
प्रश्न 20- भारत में बहने के अनुसार भारत की सबसे लम्बी नदी कौन सी है।
उत्तर - गंगा ।
प्रश्न 21- समलवण रेखा क्या है।
उत्तर - समान खारेपन वाले स्थानों को मिलाकर खीची गई रेखा।
प्रश्न 22- सबसे अधिक लवणता किस जल स्त्रोत की है।
उत्तर - वान झील (330%)
प्रश्न 23- सपाट शीर्ष वाले समुद्री पर्वतों को क्या कहते है।
उत्तर - गाई ऑट।
प्रश्न 24- संसार की सबसे गहरी गर्त कौन सी है।
उत्तर - मेरियाना गर्त (प्रशांत महासागर)
प्रश्न 25- मेरियाना गर्त की गहराई कितनी है।
उत्तर - 11 किमी (11033 मीटर)
प्रश्न 26- मेरियाना गर्त को और किस नाम से जानते है।
उत्तर - चैलेंजर गर्त।
प्रश्न 27- ग्रेट बेरियर रीफ क्या है।
उत्तर - यह ऑस्ट्रेलिया के क्वींसलैंड के समीप संसार की सबसे बड़ी प्रवाल भित्ती है। यह प्रशांत महासागर में है।
प्रश्न 28- अंगुली नुमा झीलों के लिए कौन सी जगह प्रसिद्ध है।
उत्तर - अमेरिका।
प्रश्न 29- टान्से सेप नामक झील कहां है।
उत्तर - कंबोडिया।
प्रश्न 30- संसार की सबसे ऊंची झील कौन सी है।
उत्तर - टिटिकाका झील (बोलीविया)
प्रश्न 31- क्षेत्रफल की दृष्टि से विश्व की सबसे बड़ी झील कौन सी है।
उत्तर - कैस्पियन सागर ।
प्रश्न 32- विश्व की सबसे गहरी झील कौन सी है।
उत्तर - बैकाल झील (साइबेरिया)
प्रश्न 33- संसार की सबसे मीठे पानी की झील कौन सी है।
उत्तर - सुपीरियर झील।
प्रश्न 34- दुनिया की सबसे अधिक खारे पानी की झील कौन सी है।
उत्तर - वॉनलेक (तुर्की)
प्रश्न 35- अरल सारग झील कहां स्थित है।
उत्तर - कजाकिस्तान।
प्रश्न 36- अफ्रीका की सबसे बड़ी झील कौन सी है।
उत्तर - विक्टोरिया झील ।
प्रश्न 37- कौन सी झील तंजानिया और युगांडा के बीच अंतर्राष्ट्रीय सीमा बनाती है।
उत्तर - विक्टोरिया झील।
प्रश्न 38- भारत की सबसे ऊंची झील कौन सी है।
उत्तर - देवस्थल झील।
प्रश्न 39- क्षेत्रफल की दृष्टि से भारत की सबसे बड़ी मीठे पानी की झील कौन सी है।
उत्तर - चिल्का (उड़ीसा)
प्रश्न 40- सैलीना किसे कहते है।
उत्तर - रेगिस्तान में अत्यंत नमकीन झीलों को।
प्रश्न 41- बील किसे कहते है।
उत्तर - गंगा के डेल्टा में स्थित डेल्टाई झीलों को।
प्रश्न 42- मृतसागर, टेंगानिका, बैकाल झीलें किस तरह की झीलों का उदहारण है।
उत्तर - भ्रंशघाटी झील ।
प्रश्न 43- कैप्सियन सागर झीलों की किस श्रेणी में आता है।
उत्तर - नवस्थल या नवभूमि झील।
प्रश्न 44- भारत में प्रपात झील का उदाहरण कौन सी झील है।
उत्तर - चचाई झील (मिर्जापुर)।
प्रश्न 45- किन नदियों के बीच कोलेरू झील है।
उत्तर - कृष्णा और गोदावरी।
प्रश्न 46- विश्व की सबसे बड़ी कोल्डेरा झील कौन सी है।
उत्तर - टोबा झील (इंडोनेशिया)।
प्रश्न 47- ज्वार भाटा की उत्पत्ति के संबंध में प्रगामी तरंग सिद्धांत का प्रतिपादन किसने किया।
उत्तर - विलियम वेवेल।
प्रश्न 48- ज्वार भाटा किसे कहते है।
उत्तर - समुद्र का पानी दिन में दो बार निश्चित समयांतराल पर ऊपर उठता है और नीचे गिरता है। इसे ज्वार भाटा कहते है।
प्रश्न 49- ज्वार भाटा की उतपत्ति किस शक्ति के कारण होती है।
उत्तर - सूर्य तथा चंद्रमा की गुरूत्वाकर्षण शक्ति के कारण।
प्रश्न 50- दो ज्वार भाटा के बीच कितने समय का अंतराल होता है।
उत्तर - 12 घंटे 26 मिनट।
---------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------
प्रश्न 1- संविधान के किस भाग में मूल अधिकारों का उल्लेख मिलता है।
उत्तर - भाग - 3 ।
प्रश्न 2- संविधान के किस भाग में नागरिकता का वर्णन है।
उत्तर - भाग - 2 ।
प्रश्न 3- मूल कर्तव्यों का उल्लेख संविधान के किस भाग में है।
उत्तर - भाग - 4 (क) ।
प्रश्न 4- भारतीय संविधान में कुल कितने अनुच्छेद है।
उत्तर - 444 ।
प्रश्न 5- भारतीय संविधान के किस अनुच्छेद में यह लिखा है कि भारत राज्यों का एक संघ होगा ।
उत्तर - अनुच्छेद - 1 ।
प्रश्न 6- किस अनुच्छेद में नागरिकों को मौलिक अधिकार प्रदान किए गए है।
उत्तर - अनुच्छेद 5 - 11 ।
प्रश्न 7- किस अनुच्छेद में नागरिकता सम्बन्धी प्रवधान है।
उत्तर - अनुच्छेद 5 - 11 ।
प्रश्न 8- संविधान के किस अनुच्छेद में प्रेस की स्वतंत्रता दी गई है।
उत्तर - अनुच्छेद - 19 (1) ।
प्रश्न 9- संविधान के किस अनुच्छेद में अल्पसंख्यकों के हितों के संरक्षण की व्यवस्था है।
उत्तर - अनुच्छेद - 29 ।
प्रश्न 10- किस अनुच्छेद के अर्न्तगत सर्वोच्च न्यायालय नागरिकों के मौलिक अधिकारों की रक्षा करता है।
उत्तर - अनुच्छेद - 32 ।
प्रश्न 11- संविधान के किस अनुच्छेद में राज्य के नीति निर्देशक तत्वों का उल्लेख है।
उत्तर - अनुच्छेद 36 - 51 ।
प्रश्न 12- किस अनुच्छेद में मंत्रिगण सामूहिक रूप से लोकसभा के प्रति उत्तरदायी होते है।
उत्तर - अनुच्छेद - 75 ।
प्रश्न 13- महान्यावादी की नियुक्ति किस अनुच्छेद के अंतर्गत की जाती है।
उत्तर - अनुच्छेद - 76 ।
प्रश्न 14- संविधान के किस अनुच्छेद के अंतर्गत राष्ट्रपति लोकसभा भंग कर सकता है।
उत्तर - अनुच्छेद - 108 ।
प्रश्न 15- संविधान के किस अनुच्छेद में धन विधेयक की परिभाषा दी गई ।
उत्तर - अनुच्छेद - 110 ।
प्रश्न 16- संविधान के किस अनुच्छेद के अन्तर्गत राष्ट्रपति अध्यादेश जारी करता है।
उत्तर - अनुच्छेद - 123 ।
प्रश्न 17- किस अनुच्छेद के तहत राष्ट्रपति वित्त आयोग का गठन करता है।
उत्तर - अनुच्छेद - 280 ।
प्रश्न 18- संपत्ति का अधिकार किस अनुच्छेद में है।
उत्तर - अनुच्छेद - 300 (क) ।
प्रश्न 19- अनुच्छेद - 356 का सम्बन्ध किससे है।
उत्तर - राष्ट्रपति शासन से ।
प्रश्न 20- संविधान के किस अनुच्छेद के अंतर्गत राज्य सरकार को ग्राम पंचायत के संगठन का निर्देश दिया गया है।
उत्तर - अनुच्छेद 40 ।
प्रश्न 21- संविधान लागू होने के पश्चात कौन सा भारतीय संघ का एक आरक्षित राज्य था ।
उत्तर - सिक्किम ।
प्रश्न 22- किस संवैधानिक संशोधन के अंतर्गत सिक्किम को भारत का सहराज्य बनाया गया ।
उत्तर - 35वें संशोधन द्वारा ।
प्रश्न 23- हिमाचल प्रदेश को राज्य का दर्जा कब मिला ।
उत्तर - 1971 में ।
प्रश्न 24- सिक्किम को राज्य का दर्जा कब दिया गया ।
उत्तर - 1975 में ।
प्रश्न 25- राज्य पुनर्गठन आयोग की सिफारिशों के अनुसार भारतीय राज्यों का व्यापक पुनर्गठन कब पूरा हुआ ।
उत्तर - 1956 में ।
प्रश्न 26- रियासतों को भारत में विलय करने के लिए किसके नेतृत्व में मंत्रालय का गठन किया गया ।
उत्तर - सरदार पटेल के नेतृत्व में ।
प्रश्न 27- राज्य पुनर्गठन आयोग के अध्यक्ष कौन थे ।
उत्तर - फजल अली ।
प्रश्न 28- नागालैंड को अलग राज्य का दर्जा कब प्राप्त हुआ ।
उत्तर - 1 दिसम्बर 1963 में ।
प्रश्न 29- राज्यों का निर्माण किस अनुच्छेद के अंतर्गत होता है।
उत्तर - अनुच्छेद - 3 ।
प्रश्न 30- भारतीय संघ में 28 वां राज्य कौन सा बना ।
उत्तर - झारखंड ।
प्रश्न 31- मूल अधिकारों को सर्वप्रथम किस देश में मान्यता दी गई ।
उत्तर - संयुक्त्ा राज्य अमेरिका ।
प्रश्न 32- डॉ. बी. आर. अम्बेडकर ने संविधान के किस भाग को सबसे अधिक आलोकित भाग कहा ।
उत्तर - भाग - 3 ।
प्रश्न 33- भारत के संविधान में मूल अधिकार क्या है।
उत्तर - मूल संविधान का हिस्सा ।
प्रश्न 34- मौलिक अधिकारों का निलंबन कौन कर सकता है।
उत्तर - राष्ट्रपति ।
प्रश्न 35- मौलिक अधिकारों के बारे में सुनवाई करने का अधिकार किसको है।
उत्तर - सर्वोच्च न्यायालय को ।
प्रश्न 36- भारतीय संविधान का अस्पृश्यता उन्मूलन किस अनुच्छेद में है।
उत्तर - अनुच्छेद - 17 ।
प्रश्न 37- मौलिक अधिकारों का मुख्य उद्देश्य क्या है।
उत्तर - व्यक्तिगत स्वतंत्रता को सुनिश्चिता करना ।
प्रश्न 38- स्वतंत्रता का अधिकार किस अनुच्छेद में वर्णित है।
उत्तर - अनुच्छेद - 19 - 22 ।
प्रश्न 39- सूचना का अधिकार किस अनुच्छेद में जोड़ा गया है।
उत्तर - अनुच्छेद - 19 (a) !
प्रश्न 40- शिक्षा का अधिकार किस अनुच्छेद में जोड़ा गया है।
उत्तर - अनुच्छेद - 21 (a) ।
No comments:
Post a Comment