Part-7
INDIAN AIR FORCE EXAM
QUESTION AND ANSWER IN HINDI
One Liner - one word
प्रश्न 1- किस मौर्य राजा ने दक्कन पर विजय प्राप्त की थी।
उत्तर - कुणाल ने।
प्रश्न 2- मेगास्थीनीज द्वारा अपनी पुस्तक में समाज को कितने भागों में बाँटा गया था।
उत्तर - पाँच ।
प्रश्न 3- अर्थशास्त्र किससे सम्बन्धित है।
उत्तर - राजनीतिक नीतियों से ।
प्रश्न 4- पाटलिपुत्र में चन्द्रगुप्त मौर्य का महल किसका बना था।
उत्तर - लकडी का।
प्रश्न 5- किस अभिलेख में यह सिद्ध होता है कि चन्द्रगुप्त का प्रभाव पश्चिम भारत तक फैला हुआ था।
उत्तर - रूद्रदमन का जूनागढ़ अभिलेख।
प्रश्न 6- सर्वप्रथम भारतीय साम्राज्य किसने स्थापित किया।
उत्तर - चंद्रगुप्तमौर्य ।
प्रश्न 7- किस स्तम्भ में अशोक ने स्वयं को मगध का सम्राट बताया है।
उत्तर - भाब्रू स्तंभ।
प्रश्न 8- उत्तराखंड में अशोक का शिलालेख कहॉ स्थित है।
उत्तर - कालसी में।
प्रश्न 9- अशोक के शिलालेखों को पढ़ने वाला प्रथम अंग्रेज कौन था।
उत्तर - जेम्स प्रिंसेस।
प्रश्न 10- कलिंग युद्ध की विजय तथा क्षत्रियों का वर्णन किस शिलालेख में है।
उत्तर - 13वें शिलालेख में।
प्रश्न 11- कौन सा शासक जनता के सम्पर्क में रहता था।
उत्तर - अशोक ।
प्रश्न 12- किस ग्रंथ में चंद्रगुप्त मौर्य के लिए वृषल का प्रयोग किया गया है।
उत्तर - मुद्राराक्षस।
प्रश्न 13- किस राज्यादेश में अशोक के व्यक्तिगत नाम का उल्लेख मिलता है।
उत्तर - मास्की।
प्रश्न 14- श्रीनगर की स्थापना किस मौर्य शासक ने की।
उत्तर - अशोक ।
प्रश्न 15- किस ग्रंथ में शुद्रों के लिए आर्य शब्द का प्रयोग हुआ है।
उत्तर - अर्थशास्त्र में।
प्रश्न 16- किसने पाटलिपुत्र को पोलिब्रोथा कहा था।
उत्तर - मेगास्थनीज ने।
प्रश्न 17- मौर्य काल में एग्रनोमाई किसको कहा जाता था।
उत्तर - सड़क निर्माण अधिकारी को।
प्रश्न 18- अशोक के बारे में जानने के लिए महत्वपूर्ण स्त्रोंत क्या है।
उत्तर - शिलालेख।
प्रश्न 19- भारतीय लिखने की कला नहीं जानते है। यह किसने कहा।
उत्तर - मेगास्थनीज ने।
प्रश्न 20- बिन्दुसार की मृत्यु के समय अशोक एक प्रान्त का गवर्नर था, वह प्रान्त कौन सा था।
उत्तर - उज्जैन ।
प्रश्न 21- किस सैंधव पुरा स्थल से फर्श के निर्मित अलंकृत ईंटो का प्रयोग किया गया था।
उत्तर - कालीबंगा।
प्रश्न 22- उत्तर वैदिक काल के जानकारी का स्त्रोत क्या है।
उत्तर - यजुर्वेद, सामवेद तथा अथर्ववेद
प्रश्न 23- उत्तर वैदिक काल की विशेषता क्या है।
उत्तर - चित्रित घूसर, मृदभाण्ड तथा लोहा
प्रश्न 24- मनुष्य के जीवन को किन चार आश्रमों में बांटा गया है।
उत्तर - ब्रम्हचर्य, गृहस्थ, वानप्रस्थ तथा संन्यास
प्रश्न 25- नाटकों के मंचन को क्या कहा जाता था।
उत्तर - शैलूष।
प्रश्न 26- वैदिक काल का सबसे बड़ा और ज्यादा लौह पुंज कहां मिला है।
उत्तर - अतरंजीखेड़ा।
प्रश्न 27- धनवान व्यक्ति को क्या कहा जाता था।
उत्तर - इभ्य।
प्रश्न 28- उत्तर वैदिक काल में किन सिक्कों का जिक्र मिलता है।
उत्तर - निष्क, शतमान तता कष्णल।
प्रश्न 29- मिट्टी के एक विशेष प्रकार के बनाए बर्तन को क्या कहा जाता था।
उत्तर - चित्रित धूसर मृदभाण्ड।
प्रश्न 30- 24 बैलों द्वारा खींचे जाने वाले हलों का उल्लेख कहां मिलता है।
उत्तर - काठक।
प्रश्न 31- किस उपनिषद में उन्न को ब्रम्हा कहा गया है।
उत्तर - तैत्तिरीय उपनिषद ।
प्रश्न 32- यजुर्वेद में हल को क्या नाम दिया गया है।
उत्तर - सीर।
प्रश्न 33- उत्तर वैदिक काल के महत्वपूर्ण देवता थे।
उत्तर - प्रजापति।
प्रश्न 34- शुद्रों के देवता के रूप में कौन प्रचलित थे।
उत्तर - पूषन।
प्रश्न 35- राज्याभिषेक का किस वेद में उल्लेख है।
उत्तर - अर्थवेद।
प्रश्न 36- छोटे न्यायालय को क्या कहा जाता था।
उत्तर - ग्राम्य वादिन।
प्रश्न 37- उत्तर वैदिक यज्ञ कौन कौन से थे।
उत्तर - राजसूय, वाजपेय, अश्वमेघ, अग्निष्टोम
प्रश्न 38- पुनर्जागरण की शुरूआत कहां से मानी गई है।
उत्तर - इटली के फ्लोरेंस नगर।
प्रश्न 39- किस व्यक्ति ने गाँधीजी के नमक सत्याग्रह की तुलना नेपोलियन की पेरिस यात्रा से की थी।
उत्तर - सुभाषचन्द्र बोस।
प्रश्न 40- फ्रांसीसी ईस्ट इंडिया कंपनी की स्थापना किस वर्ष हुई थी।
उत्तर - 1664 ई. में।
-------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------
प्रश्न 1- वैदिक गणित का महत्वपूर्ण अंग क्या है।
उत्तर - शुल्व सूत्र ।
प्रश्न 2- वेदों की संख्या कितनी है।
उत्तर - 4 ।
प्रश्न 3- सबसे प्राचीन वेद कौन सा है।
उत्तर - ऋग्वेद ।
प्रश्न 4- किस वेद द्वारा वैदिक संस्कृति के बारे में ज्ञान होता है।
उत्तर - ऋग्वेद द्वारा ।
प्रश्न 5- भारत के राजचिन्ह में लिखा 'सत्य मेव जयते' किस उपनिषद से लिया गया है।
उत्तर - मुंडक उपनिषद से ।
प्रश्न 6- भारतीय संगीत का आदि ग्रंथ किस वेद को कहा जाता है।
उत्तर - सामवेद ।
प्रश्न 7- कृष्ण भक्ति का प्रथम एवं प्रधान ग्रंथ कौन सा है।
उत्तर - श्रीमद्भागवत गीता ।
प्रश्न 8- पुराणों की संख्या कितनी है।
उत्तर - 18 ।
प्रश्न 9- वैदिक धर्म का मुख्य लक्षण किसकी उपासना था ।
उत्तर - प्रकृति ।
प्रश्न 10- किस देवता के लिए ऋग्वेद में पुरंदर शब्द का प्रयोग हुआ है।
उत्तर - इंद्र के लिए ।
प्रश्न 11- जैन धर्म व बौद्ध धर्म , दोनों के उपदेश किसके शासन काल में दिए गये ।
उत्तर - बिंबिसार ।
प्रश्न 12- बौद्ध धर्म ग्रहण करने वाली प्रथम महिला कौन थी ।
उत्तर - महाप्रजापति गौतमी ।
प्रश्न 13- गौतम बुद्ध का प्रथम धर्मोपदेश क्या कहलाता है।
उत्तर - धर्मचक्र प्रवर्तन ।
प्रश्न 14- बौद्ध के ग्रह त्याग का प्रतीक क्या है।
उत्तर - अश्व ।
प्रश्न 15- गौतम बुद्ध द्वारा भिक्षुणी संघ की स्थापना कहा की गई ।
उत्तर - कपिलवस्तु में ।
प्रश्न 16- शून्यता का सिद्धान्त किस बौद्ध दार्शनिक ने प्रतिपादित किया ।
उत्तर - नागार्जुन ।
प्रश्न 17- महावीर स्वामी को प्रथम शिष्य कौन था ।
उत्तर - जमालि ।
प्रश्न 18- प्रथम जैन महासभा का आयोजन कहा हुआ ।
उत्तर - पाटलिपुत्र ।
प्रश्न 19- जैन धर्म के श्वेताम्बर व दिगंम्बर सम्प्रदायों का विभाजन कब हुआ ।
उत्तर - चंद्रगुप्त मौर्य के समय में ।
प्रश्न 20- महावीर ने जैन संघ की स्थापना कहॉ की ।
उत्तर - पावा में ।
प्रश्न 21- भारत पर पहला तुर्की आक्रमण किसने किया।
उत्तर - 986 ई. में गजनी के सुबुक्तीगीन ने।
प्रश्न 22- महमूद गजनवी किसका पुत्र था।
उत्तर - सुबुक्तीगीन।
प्रश्न 23- महमूद गजनवी गजनी का शासक किस वर्ष बना।
उत्तर - 998 ई.।
प्रश्न 24- महमूद गजनवी ने भारत पर कितनी बार आक्रमण किया।
उत्तर - 17 बार (1001-1027 ई. तक)।
प्रश्न 25- 1001 ई. में गजनवी के आक्रमण का सामना किस हिन्दूशाही वंश के शासक ने किया।
उत्तर - जयपाल।
प्रश्न 26- गजनवी ने मुल्तान पर हमला कब किया।
उत्तर - 1006 ई.।
प्रश्न 27- जब गजनवी ने मुल्तान पर आक्रमण किया तब मुल्तान का शासक कौन था।
उत्तर - अब्दुल फतह दाऊद।
प्रश्न 28- सोमनाथ पर किसने आक्रमण किया था।
उत्तर - महमूद गजनवी (1025 ई. में)
प्रश्न 29- भारत में तुर्की राज्य का संस्थापक किसे माना जाता है।
उत्तर - मुल्तान।
प्रश्न 30- तराइन का प्रथम युद्ध (1191 ई.) में मुहम्मद गोरी को किसने हराया।
उत्तर - पृथ्वीराज चौहान।
प्रश्न 31- तराइन के दूसरे युद्ध (1192 ई.) में किसकी जीत हुई।
उत्तर - मुहम्मद गोरी।
प्रश्न 32- पृथ्वीराज चौहान को बंदी बनाकर मुहम्मद गोरी कहां ले गया।
उत्तर - अफगानिस्तान।
प्रश्न 33- चन्दावर के युद्ध (1194 ई.) में मुहम्मद गोरी ने किसे हराया।
उत्तर - कुतुबुद्दीन ऐबक।
प्रश्न 34- मुहम्मद गोरी ने किसे दिल्ली और उसके आस-पास के इलाकों को सौंपा।
उत्तर - कुतुबुद्दीन ऐबक।
प्रश्न 35- किसने नालन्दा तथा विक्रमशिला को नष्ट कर दिया।
उत्तर - बख्तियार खिलजी (यह मुहम्मद गोरी का सेनापति था)
प्रश्न 36- बख्तियार खिलजी कैसे मारा गया।
उत्तर - 1206 ई. में खोखरों के साथ युद्ध में खिलजी मारा गया।
प्रश्न 37- महमूद गजनवी किस वंश से संबन्धित था।
उत्तर - यमीनी।
प्रश्न 38- चन्द्रावर के युद्ध (1194 ई.) में मुहम्मद गोरी ने किसे हराया।
उत्तर - कन्नौज के गहड़वाल शासक जयचंद।
प्रश्न 39- भारत पर आक्रमण करने वाला पहला विदेशी कौन था।
उत्तर - साइरस।
प्रश्न 40- मोहम्मद गौरी की हत्या की थी।
उत्तर - खोखर।
-------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------
प्रश्न 1- हडप्पा की सभ्यता की खोज सर्वप्रथम किसने की।
उत्तर - दयाराम सहानी ने ।
प्रश्न 2- सिन्धु की घाटी सभ्यता का स्थल 'कालीबंगा' किस प्रदेश में है।
उत्तर - राजस्थान में ।
प्रश्न 3- हडप्पा की सभ्यता की खोज किस वर्ष हुई थी ।
उत्तर - 1921 ई. में ।
प्रश्न 4- हडप्पा सभ्यता की ईटों का अलंकरण किस स्थान से प्राप्त हुआ ।
उत्तर - कालीबंगा ।
प्रश्न 5- सिन्धु सभ्यता में एक बडा स्थानघर कहॉ मिला ।
उत्तर - मोहनजोदडो में ।
प्रश्न 6- सिन्धु सभ्यता की मुद्रा पर किस देवता का चित्र अंकित था ।
उत्तर - आद्यशिव का ।
प्रश्न 7- मोहनजोदडों को एक अन्य नाम से भी जाता है।
उत्तर - मृतकों का टीला ।
प्रश्न 8- सैंधव स्थलों के उत्खनन से प्राप्त मोहरों पर किस पशु का प्रकीर्णन सर्वाधिक हुआ ।
उत्तर - बैल ।
प्रश्न 9- सिन्धु सभ्यता का कौन सा स्थान भारत में स्थित है।
उत्तर - लोथल ।
प्रश्न 10- भारत में चांदी की उपलब्धता के साक्ष्य कहॉ मिले ।
उत्तर - हडप्पा की संस्कृति में ।
प्रश्न 11- किस शासक को उग्रसेन कहा जाता था ।
उत्तर - महापद्मनंद को ।
प्रश्न 12- सिंकदर के साथ भारत आने वाला इतिहासकार कौन था।
उत्तर - हेरोडोटस ।
प्रश्न 13- काशी और लिच्छवी का विलय मगध साम्राज्य में किसने किया ।
उत्तर - अजातशत्रु ने ।
प्रश्न 14- अजातशत्रु का उपनाम क्या था ।
उत्तर - कुणिक ।
प्रश्न 15- अजातशत्रु किस धर्म का अनुयायी था ।
उत्तर - बौद्ध धर्म का ।
प्रश्न 16- अजातशत्रु की हत्या किसने की ।
उत्तर - उदयिन ने ।
प्रश्न 17- अजातशत्रु गद्दी पर कब बैठा।
उत्तर - 429 ई. पू. ।
प्रश्न 18- धनानंद के बाद शासन किसने प्राप्त किया ।
उत्तर - चन्द्रगुप्त मोर्य ।
प्रश्न 19- हिन्दू धर्म का आधार कौन से ग्रंथ है।
उत्तर - वेद ।
प्रश्न 20- हिन्दू धर्म की पवित्र पुस्तकें कौन सी है।
उत्तर - रामायण, महाभारत , वेद , पुराण ।
प्रश्न 21- पांडिचेरी की स्थापना किसने और कब की।
उत्तर - 1674 ई. में फ्रांसिस मार्टिन ने।
प्रश्न 22- अंग्रेजो ने पांडेचेरी को फ्रोसीसियों से कब छीना।
उत्तर - 1761 ई. ।
प्रश्न 23- भारत का फ्रांसिसी गर्वरनर कौन था।
उत्तर - डुप्ले।
प्रश्न 24- किस संधि के बाद कर्नाटक का दूसरा युद्ध विराम हुआ।
उत्तर - पांडेचेरी की संधि।
प्रश्न 25- निकोबार द्वीप पर से अपने अधिकार किसने अंग्रेजों को बेच दिए।
उत्तर - डेनिश कंपनी ने 1868 ई. में।
प्रश्न 26- पुर्तगालीयों ने अपने पहले दुर्ग लली की स्थापना कोचीन में कब की थी।
उत्तर - 1503 ई. में।
प्रश्न 27- अल्बुकर्क ने 1510 ई. में बीजापुर के किस शासक से गोओ छीना था।
उत्तर - आदिलशाह युसूफ।
प्रश्न 28- भारत आने वाला प्रथम ब्रटिश नागरिक कौन था।
उत्तर - जांन मिल्डन हाल।
प्रश्न 29- मद्रास के संस्थापक कौन है।
उत्तर - फ्रैको मार्टिन ।
प्रश्न 30- डेनमार्क ईस्ट इंडिया कम्पनी की स्थापना कब हुई थी।
उत्तर - 1616 ई. में।
प्रश्न 31- प्लासी का युद्ध कब हुआ था।
उत्तर - 22 जून 1757 में।
प्रश्न 32- किस बंगाल के नवाब को कर्नल क्लाइव का गीदड़ कहा जाता है।
उत्तर - मीर जाफर।
प्रश्न 33- प्लासी के युद्ध में अंग्रेजी सेना का नेतृत्व किया था।
उत्तर - क्लाइव।
प्रश्न 34- बक्सर का युद्ध कब हुआ था।
उत्तर - 23 अक्टूबर 1764 ।
प्रश्न 35- स्वतंत्र कर्नाटक राज्य की स्थापना किसने की थी।
उत्तर - सादतुल्ला खां।
प्रश्न 36- जुझार सिंह की राजधानी थी।
उत्तर - ओरछा।
प्रश्न 37- मैसूर शक्ति की आधारशिला किसने रखी थी।
उत्तर - हैदर अली।
प्रश्न 38- भारत में पहली अंग्रेजी फैक्ट्री कहां स्थापित हुई थी।
उत्तर - सूरत ।
प्रश्न 39- कोचीन की जगह गोआ कब पुर्तगालीयों ने राजधानी बनाया था।
उत्तर - 1530 ई. में।
प्रश्न 40- भारत का पुर्तगाली गवर्नर कौन था।
उत्तर - अल्मेडा।
-------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------
No comments:
Post a Comment