Sunday, 17 March 2019

Madhya Pradesh Computer Proficiency Certification Test (M.P. CPCT) Part-1 MCQ



Part-1



Madhya Pradesh Computer Proficiency Certification Test - M.P. CPCT
QUESTION AND ANSWER IN HINDI


MCQ



प्रश्‍न 1 – देश में प्रथम कम्‍प्‍यूटर साक्षर जिला है।
(a) अर्नाकुलम
(b) विल्‍लुपुरम
(c)  थीरूवल्‍लूर
(d) मलप्‍पुरम
उत्‍तर – मलप्‍पुरम (केरल) ।

प्रश्‍न 2 – भारत का पहला कंप्‍यूटर कहॉ स्‍थापित किया गया था ।
(a) भारतीय प्रौद्योगिकी संस्‍थान दिल्‍ली
(b) भारतीय विज्ञान संस्‍थान बेंग्‍लूरू
(c)  इंडियन आयरन एंड स्‍टील कंपनी बर्नपुर
(d) भारतीय सांख्यिकी संस्‍थान कलकत्‍ता
उत्‍तर – भारतीय सांख्यिकी संस्‍थान कलकत्‍ता ।

प्रश्‍न 3 – कंप्‍यूटर निम्‍न‍ लिखित में से कौन सा कार्य नही करता है।
(a) इनपुटिंग
(b) प्रोसेसिंग
(c)  कंट्रोलिंग
(d) अंडर स्‍टैडिंग
उत्‍तर – अंडर स्‍टैडिंग ।

प्रश्‍न 4 – वह इलेक्‍ट्रानिक डिवाइस जो डाटा को स्‍वीकार कर सकती है, डाटा प्रोसेस करती है तथा आउटपुट उत्‍पन्‍न करती है और परिणामों को भविष्‍य में प्रयोग के लिए स्‍टोर करती है, कहलाती है।
(a) इनपुट
(b) कंप्‍यूटर
(c)  साफ्टवेयर
(d) हार्डवेयर
उत्‍तर – कंप्‍यूटर ।

प्रश्‍न 5 – निम्‍न‍िलिखित में से कौन कंप्‍यूटर का गुण है।
(a) तीव्र गति
(b) त्रुटि रहित कार्य
(c)  गोपनीयता
(d) उपर्युक्‍त सभी
उत्‍तर – उपर्युक्‍त सभी ।

प्रश्‍न 6 – डाटा प्रोसेसिंग का अर्थ है।
(a) डाटा संग्रहण
(b) डाटा को सजाना
(c)  डाटा को उपयोगी बनाना
(d) उपर्युक्‍त सभी
उत्‍तर – डाटा को उपयोगी बनाना ।

प्रश्‍न 7 – कंप्‍यूटर साक्षरता दिवस मनाया जाता है।
(a) 1 दिसम्‍बर
(b) 2 दिसम्‍बर
(c)  1 जनवरी
(d) 22 जनवरी
उत्‍तर – 2 दिसम्‍बर ।

प्रश्‍न 8 – विश्‍व में सर्वाधिक कम्‍प्‍यूटर वाला देश है।
(a) भारत
(b) रूस
(c)  जापान
(d) सं. रा. अमेरिका
उत्‍तर – सं. रा. अमेरिका ।

प्रश्‍न 9 – कंप्‍यूटर साक्षरता का अर्थ है।
(a) कंप्‍यूटर प्रोग्राम लिखना
(b) कंप्‍यूटर की त्रुटि सुधारना
(c)  कंप्‍यूटर के कार्य क्षमता की जानकारी रखना 
(d) कंप्‍यूटर की कार्य प्रणाली जानना
उत्‍तर – कंप्‍यूटर के कार्य क्षमता की जानकारी रखना ।

प्रश्‍न 10 – बैकिंग लेने देन में ECS का अर्थ है।
(a) एक्‍सेस क्रेडिट सुपरवाइजर
(b) एक्‍स्‍ट्रा कैश स्‍टेट्स
(c)  एक्‍सचेंज क्लियरिंग स्‍टैंडर्ड
(d) इलेक्‍ट्रानिक क्लियरिंग सर्विस
उत्‍तर – इलेक्‍ट्रानिक क्लियरिंग सर्विस ।

प्रश्‍न 11 – ध्‍वनिके पुनरूत्‍थान के लिए सीढ़ी आडियों प्‍लेयर में प्रयुक्‍त होता है।
(a) र्क्‍वाटस क्रिस्‍टल
(b) टाइरेनियम निडल
(c)  लेजर बीम
(d) वेरियम टाइटेनिक सिरेमिक
उत्‍तर – लेजर बीम ।

प्रश्‍न 12 – डीपीआई दर्शाता है।
(a) डॉट पर इंच
(b) डिजिट्स पर यूनिट
(c)  डॉट्स पिक्‍सेल इंक
(d) डाइग्राम पर इंच
उत्‍तर – डॉट पर इंच ।

प्रश्‍न 13 – कंप्‍यूटर स्‍कीन पर ब्लिंक करने वाले प्रतीका को कहते है।
(a) माउस
(b) हार्डड्राइव
(c)  प्‍वाईटर
(d) कर्सर
उत्‍तर – कर्सर ।

प्रश्‍न 14 – आब्‍जेक्‍ट की प्रोपर्टीज में जाने के लिए प्रयुक्‍त माउस टेक्निक है।
(a) ड्रैंगिंग
(b) ड्रापिंग
(c)  राइट क्लिक
(d) लेफ्ट क्लिक
उत्‍तर – राइट क्लिक ।

प्रश्‍न 15 – निम्‍नलिखित में से कौन सा आउटपुट का एक माध्‍यम है।
(a) स्‍कैनर
(b) माउस
(c)  प्रिंटर
(d) की बोर्ड
उत्‍तर – प्रिं‍टर ।

प्रश्‍न 16 – आउटपुट डिवाइसेज संभव बनाते है।
(a) डाटा देखना या प्रिंट  करना
(b) डाटा स्‍कैन करना
(c)  डाटा इनपुट करना
(d) डाटा भेजना
उत्‍तर – डाटा देखना या प्रिंट करना ।

प्रश्‍न 17 – डाक्‍यूमेंट की हार्ड कॉपी तैयार की जाती है।
(a) प्रिंटर द्वारा
(b) फ्लॉपी द्वारा
(c)  हार्ड डिस्‍क द्वारा
(d) सीडी द्वारा
उत्‍तर – प्रिंटर द्वारा ।

प्रश्‍न 18 – निम्‍नलिखित में किस समूह में केवल इनपुट डिवाइस है।
(a) माउस, की बोर्ड, मॉनीटर
(b) माउस, की बोर्ड, प्रिंटर
(c)  माउस, प्रिंटर, मॉनीटर
(d) माउस, की बोर्ड, स्‍कैनर
उत्‍तर – माउस, की बोर्ड, स्‍कैनर ।

प्रश्‍न 19 – स्‍कैनर स्‍कैन करता है।
(a) पिक्‍चर
(b) टेक्‍स्‍ट
(c)  पिक्‍चर व टेक्‍स्‍ट दोनों
(d) इनमें से कोई नही
उत्‍तर – पिक्‍चर व टेक्‍स्‍ट दोनों ।

प्रश्‍न 20 – कम्‍प्‍यूटर पर गेम खेलना आसान बनाता है।
(a) माउस
(b) ज्‍वास्टिक
(c)  की बोर्ड
(d) पेन ड्राइव
उत्‍तर – ज्‍वास्टिक ।


-----------------------------------------------------------------------------------------------

प्रश्‍न 1 – माइक्रो प्रोसेसर का आविष्‍कार किया था ।
(a) आई बी एम
(b) एप्‍पल ने
(c)  इंटेल का
(d) एच सी एल ने
उत्‍तर – इंटेल का ।

प्रश्‍न 2 – आई बी एम है।
(a) एक चिप
(b) एक कंपनी
(c)  कंप्‍यूटर का एक प्रकार
(d) मेमोरी डिवाइस
उत्‍तर – एक कंपनी ।

प्रश्‍न 3 – वर्तमान पीढ़ी के कंप्‍यूटर में प्रयोग होते है।
(a) SSIC
(b) MSIC
(c)  VLSIC
(d) ULSIC
उत्‍तर – ULSIC !

प्रश्‍न 4 – संसार का प्रथम प्रोग्रामर माना जाता है।
(a) चार्ल्‍स बैबेज
(b) लेडी एडा आगस्‍टा
(c)  एप्‍पल क.
(d) आई बी एम कंपनी
उत्‍तर – लेडी एडा आगस्‍टा ।

प्रश्‍न 5 – अगली पीढ़ी के कंप्‍यूटर में प्रयोग किया जाएगा ।
(a) AI
(b) BI
(c)  CI
(d) DI
उत्‍तर – AI !

प्रश्‍न 6 – घरों और व्‍यक्तिगत उपयोग में आने वाला पीसी वास्‍तव में है।
(a) माइक्रो कंप्‍यूटर
(b) मिनी कंप्‍यूटर
(c)  मेनफ्रेम कंप्‍यूटर
(d) सुपर कंप्‍यूटर
उत्‍तर – माइक्रो कंप्‍यूटर ।

प्रश्‍न 7 – द्विआधारी पद्धति का प्रयोग करने वाले कंप्‍यूटर को कहते है।
(a) एनालॉग कंप्‍यूटर
(b) डिजिटल कंप्‍यूटर
(c)  हाइब्रिड कंप्‍यूटर
(d) इनमें से कोई नहीं
उत्‍तर – डिजिटल कंप्‍यूटर ।

प्रश्‍न 8 – कौन मस्तिष्‍क की कार्यप्रणाली की नकल करने वाला सबसे छोटा और सबसे तीव्र गति वाला कंप्‍यूटर होगा ।
(a) सुपर कंप्‍यूटर
(b) क्‍वांटम कप्‍यूटर
(c)  परम – 10000
(d) आई बी एम चिप्‍स
उत्‍तर – क्‍वांटम कप्‍यूटर ।

प्रश्‍न 9 – कंप्‍यूटर की पांचवी पीढ़ी का प्रतीक है।
(a) माइक्रो प्रोसेसर
(b) मिनी कंप्‍यूटर
(c)  माइक्रो कंप्‍यूटर
(d) सुपर कंप्‍यूटर
उत्‍तर – सुपर कंप्‍यूटर ।

प्रश्‍न 10 – विश्‍व का प्रथम इलेक्‍ट्रानिक कंप्‍यूटर है।
(a) एनिएक
(b) यूनीवैक
(c)  मार्क – 1
(d) इनमें से कोई नही
उत्‍तर – एनिएक ।

प्रश्‍न 11 – सॉफ्ट कॉपी एक आउटपुट है तो हार्ड कॉपी है।
(a) भौतिक पुर्जा
(b) प्रिंटेड पुर्जा
(c)  प्रिंटेड आउटपुट
(d) आउटपुट डिवाइस
उत्‍तर – प्रिंटेड आउटपुट ।

प्रश्‍न 12 – Crtl, Shift और Alt को कहते है।
(a) मोडिफायर की
(b) फंक्‍शन की
(c)  अल्‍फान्‍यूमेरिक की
(d) इनमें से कोई नही
उत्‍तर – मोडिफायर की ।

प्रश्‍न 13 – किसी उत्‍पाद पर प्रिंटेड लाइनों के पैटर्न को कहते है।
(a) ओएमआर
(b) बार कोड्स
(c)  ओसीआर
(d) स्‍कैनर
उत्‍तर – बार कोड्स ।

प्रश्‍न 14 – किसी विशिष्‍ट कार्य को करने के लिए कौन सा बटन किसी दूसरे बटन के साथ काम्बिनेशन में प्रयोग किया जाता है।
(a) फंक्‍शन
(b) कंट्रोल
(c)  स्‍पेस बार
(d) एरो
उत्‍तर – कंट्रोल ।

प्रश्‍न 15 – आजकल सबसे अधिक प्रयुक्‍त होने वाली इनपुट डिवाइस है।
(a) मदबोर्ड
(b) सेंट्रल प्रोसेसिंग यूनिट
(c)  की बोर्ड
(d) सेमीकंडक्‍टर
उत्‍तर – की बोर्ड ।

प्रश्‍न 16 – निम्‍नलिखित में से कौन आजकल सबसे अधिक प्रयोग होने वाली इनपुट डिवाइस है।
(a) ट्रैल बाल
(b) स्‍कैनर
(c)  माउस
(d) इनमें से कोई नहीं
उत्‍तर – माउस ।

प्रश्‍न 17 – निम्‍नलिखित में से कौन सा आउअपुट युक्ति नही है।
(a) ड्रम पेन प्‍लॉटर
(b) सीआरटी मॉनीटर
(c)  इयर फोन्‍स
(d) डिजिटल कैमरा
उत्‍तर – डिजिटल कैमरा ।

प्रश्‍न 18 – एक समानान्‍तर पोर्ट अधिकतर किसमें इस्‍तेमाल होता है।
(a) मुद्रक या प्रिंटर
(b) मॉनीटर
(c)  माउस
(d) भंडार शक्ति
उत्‍तर – मुद्रक या प्रिंटर ।

प्रश्‍न 19 – स्‍क्रीन पर डिस्‍प्‍ले किए गए पिक्‍सल्‍स की संख्‍या को कहते है।
(a) रिजोल्‍यूशन
(b) कलर डेप्‍थ
(c)  रिफ्रेंस रेट
(d) मॉनीटर
उत्‍तर – रिजोल्‍यूशन ।

प्रश्‍न 20 – एक प्रकार के कैमरे जो कम्‍प्‍यूटर के साथ लगे रहते है, जिनका उपयोग वीडियों कान्‍फरेंसिंग , वीडियों चैटिंग और लाइव वेब ब्राडकास्‍ट के लिए होता है।, कहलाते है।
(a) वेब कैम्‍स
(b) वेब पिक्‍स
(c)  ब्राउसर कैम्‍स
(d) इनमें से कोई नही
उत्‍तर – वेब कैम्‍स ।



-----------------------------------------------------------------------------------------------



प्रश्‍न 1 – कंप्‍यूटर के कार्य करने का सिद्धांत है।
(a) इनपुट
(b) आउटपुट
(c)  प्रोसेस
(d) उपर्युक्‍त तीनों
उत्‍तर – उपर्युक्‍त तीनों ।

प्रश्‍न 2 – सेंट्रल प्रोसेसिंग यूनिट (CPU) का मुख्‍य घटक है।
(a) कंट्रोल यूनिट
(b) अरिथमेटिक लॉजिक यूनिट
(c)  प्राइमरी मेमोरी
(d) उपर्युक्‍त सभी
उत्‍तर – उपर्युक्‍त सभी।

प्रश्‍न 3 – कंप्‍यूटर का मस्तिष्‍क कहलाता है।
(a) मेमोरी
(b) हार्डडिस्‍क
(c)  सीपीयू
(d) मॉनीटर
उत्‍तर – सीपीयू ।

प्रश्‍न 4 – निम्‍नलिखित में से कौन सा उत्‍पाद पेंटियम ब्रांड नाम से बेचा जाता है।  
(a) मोबाईल चिप
(b) कंप्‍यूटर चिप
(c)  कंप्‍यूटर
(d) माइक्रो प्रोसेसर
उत्‍तर – माइक्रो प्रोसेसर ।

प्रश्‍न 5 – कंप्‍यूटर के संदर्भ में एएलयू (ALU) का तात्‍पर्य है।
(a) एलजेब्रिक लॉजिक यूनिट
(b) आरिथमेटिक लॉजिक यूनिट
(c)  एलजेब्रिक लोकल यूनिट
(d) अरिथमेटिक लोकल यूनिट
उत्‍तर – अरिथमेटिक लॉजिक यूनिट ।

प्रश्‍न 6 – इनपुट का आउटपुट में रूपांतरण किया जाता है।
(a) पेरीफेरल्‍स द्वारा
(b) मेमोरी द्वारा
(c)  स्‍टोरेज द्वार
(d) सीपीयू द्वारा
उत्‍तर – सीपीयू द्वारा ।

प्रश्‍न 7 – कंप्‍यूटर में जाने वाले डाटा को कहते है।
(a) आउटपुट
(b) इनपुट
(c)  एल्‍गोरिथम
(d) कैलक्‍यूलेशन
उत्‍तर – इनपुट ।

प्रश्‍न 8 – एक इलेक्‍ट्रानिक डिवाइस जो डाटा को इन्‍फार्मेशन में बदलते हुये प्रोसेस करता है, कहलाता है।
(a) प्रोसेसर
(b) कंप्‍यूटर
(c)  केस
(d) सीपीयू
उत्‍तर – प्रोसेसर ।

प्रश्‍न 9 – कंप्‍यूटर का सबसे महत्‍वपूर्ण भाग है।
(a) सीपीयू
(b) की बोर्ड
(c)  डिस्‍क
(d) प्रिंटर
उत्‍तर – सीपीयू ।

प्रश्‍न 10 – सीपीयू (CPU) का पूरा रूप है।
(a) सेंट्रल प्‍लेस यूनिट
(b) सेंट्रल प्रोविन्‍स यूनिट
(c)  सेंट्रल प्रोसेसिंग यूनिट
(d) सेंट्रल पुलिस यूनिट
उत्‍तर – सेंट्रल प्रोसेसिंग यूनिट ।

प्रश्‍न 11 – ग्राफिकल यूजर इंटरफेस में स्‍टैंडर्ड प्‍वाइंटिंग डिवाइस के रूप में प्रयोग मे लायी जाती है।
(a) की बोर्ड
(b) माउस
(c)  ज्‍वास्टिक
(d) ट्रैकबाल
उत्‍तर – माउस ।

प्रश्‍न 12 – कर्सर की मौजूदा स्थिति के बायी ओर के एक कैरेक्‍टर की डिलीट करने के लिए बटन का प्रयोग किया जाता है।
(a) बैकस्‍पेस
(b) डिलीट
(c)  इन्‍सर्ट
(d) इस्‍केप
उत्‍तर – बैकस्‍पेस ।

प्रश्‍न 13 – की बोर्ड पर स्थित किन कुंजियों से नम्‍बर जल्‍दी टाइप किए जा सकते है।
(a) फंक्‍शन
(b) न्‍यूमरिक की पैड
(c)  टच पैड
(d) इनमें से कोई नही
उत्‍तर – न्‍यूमरिक की पैड ।

प्रश्‍न 14 – कम्‍प्‍यूटर मॉनीअर के डिस्‍प्‍ले का आकर मापा जाता है।
(a) जिग जैग
(b) होरिजॉन्‍टली
(c)  वर्टिकली
(d) डायगोनली
उत्‍तर – डायगोनली ।

प्रश्‍न 15 – निम्‍नलिखित में से कौन सा आउटपुट और इनपुट डिवाइस दोनों ही है।
(a) प्रिंटर
(b) स्‍पीकर
(c)  माडेम
(d) मॉनीटर
उत्‍तर – माडेम ।

प्रश्‍न 16 – पहला कंप्‍यूटर माउस किसने बनाया था ।
(a) डगलस एन्‍जलबर्ट
(b) विलियम इंग्लिश
(c)  ओएनियल कूपर
(d) राबर्ट जवाकी
उत्‍तर – डगलस एन्‍जलबर्ट ।

प्रश्‍न 17 – माउस के दाएं बटन पर क्लिक करने से दिखाई देता है।
(a) वही जो बायां बटन क्लिक करने से होता है।
(b) एक विशेष मेन्‍यू
(c)  कुछ नही होता
(d) इनमें से कोई नही
उत्‍तर – एक विशेष मेन्‍यू ।

प्रश्‍न 18 – डंब टर्मिनल है।
(a) माइक्रो कम्‍प्‍यूटर
(b) नगण्‍य इंटेलिजेंस वाला टर्मिनल
(c)  सेंट्रल कंप्‍यूटर
(d) इनमें से कोई नही
उत्‍तर – नगण्‍य इंटेलिजेंस वाला टर्मिनल ।

प्रश्‍न 19 – सीडी रॉम का पूर्ण रूप है।
(a) कोर डिस्‍क रीड ओनली मेमोरी
(b) काम्‍पैक्‍ट डिस्‍क रीड ओनली मेमोरी
(c)  सर्क्‍यूलर डिस्‍क रीड ओनली मेमोरी
(d) उपरोक्‍त में से कोई नहीं
उत्‍तर – काम्‍पैक्‍ट डिस्‍क रीड ओनली मेमोरी ।

प्रश्‍न 20 – कंप्‍यूटर स्‍मृति का प्रकार नहीं है।
(a) सेमी कण्‍डक्‍टर
(b) मैग्‍नेटिक
(c)  सर्वर
(d) ऑप्टिकल
उत्‍तर – सर्वर ।


-----------------------------------------------------------------------------------------------



प्रश्‍न 1 – सिस्‍टम यूनिट में रीसेट बटन का प्रयोग किया जाता है।
(a) कंप्‍यूटर को बंद करने के लिए
(b) कंप्‍यूटर को चालू करने के लिए
(c)  कंप्‍यूटर की सप्‍लाई को बंद किये बिना पुन: चालू करने के लिए
(d) इनमें से कोई नही
उत्‍तर – कंप्‍यूटर की सप्‍लाई को बंद किये बिना पुन: चालू करने के लिए ।

प्रश्‍न 2 – पेन ड्राइव को कंप्‍यूटर से जोड़ने के लिए प्रयोग होता है।
(a) यूएसबी पोर्ट
(b) पैरेलल पोर्ट
(c)  सिरीयल पोर्ट
(d) नेटवर्क पोर्ट
उत्‍तर – यूएसबी पोर्ट ।

प्रश्‍न 3 – प्रिंटर को सिस्‍टम यूनिट के साथ जोड़ने के लिए प्रयोग किया जाता है।
(a) यूएसबी पोर्ट
(b) पैरेलल पोर्ट
(c)  सीरियल पोर्ट
(d) नेटवर्क पोर्ट
उत्‍तर – पैरेलल पोर्ट ।

प्रश्‍न 4 – कंप्‍यूटर के यूएसबी पोर्ट से किसे नही जोड़ा जा सकता है।
(a) माउस
(b) प्रिंटर
(c)  पेन ड्राइव
(d) हार्ड डिस्‍क
उत्‍तर – हार्ड डिस्‍क ।

प्रश्‍न 5 – किसी विशेष प्रकार के संगीत उपकरणों को साउंड कार्ड से कौन सा पोर्ट जोड़ता है।
(a) बस
(b) सीपीयू
(c)  यूएसबी
(d) मीडी
उत्‍तर – मीडी ।

प्रश्‍न 6 – कंप्‍यूटर प्रणाली के लिए विस्‍तार क्षमता प्रदान करते है।
(a) साकेट्स
(b) स्‍लॉट्स
(c)  बाइट
(d) वेब
उत्‍तर – स्‍लॉट्स ।

प्रश्‍न 7 – एक बॉक्‍स, जिसमें कंप्‍यूटर सिस्‍टम के सर्वाधिक महत्‍वपूर्ण भाग होते है, कहलाता है।
(a) साफ्टवेयर
(b) हार्डवेयर
(c)  इनपुट डिवाइस
(d) सिस्‍टम यूनिट
उत्‍तर – सिस्‍टम यूनिट ।

प्रश्‍न 8 – निम्‍नलिखित में से किसने लेजर का आविष्‍कार किया ।
(a) थियोडर मेमैन
(b) डेनिस पेपिन
(c)  विलियम कोर्टन
(d) फ्रांसिस क्रिक
उत्‍तर – थियोडर मेमैन ।

प्रश्‍न 9 – ध्‍वनि के पुनरूत्‍थान के लिए एक सीडी आडियो प्‍लेयर में प्रयुक्‍त होता है।
(a) र्क्‍वाटस क्रिस्‍टल
(b) टाइरेनियम निडल
(c)  लेजर बीम
(d) वेरियम टाइटेनिक सिरेमिक
उत्‍तर – लेजर बीम ।

प्रश्‍न 10 – डीपीआई (DPI) दर्शाता है।
(a) डॉट पर इंच
(b) डिजिट्स पर यूनिट
(c)  डॉट्स पिक्‍सेल इंक
(d) डाइग्राम पर इंच
उत्‍तर – डॉट पर इंच ।

प्रश्‍न 11 – ऐसे  अप्लिकेशन के मैग्‍नेटिक टेप प्रैक्टिकल नहीं है जिनमें डाटा शीघ्र रिकाल किया जाना है क्‍योंकि टेप है।
(a) रैण्‍डम एक्‍सेस मीडिया
(b) सिक्‍वेंशियल एक्‍सेस मी‍डियम
(c)  रीड ओनली मीडिया
(d) आसानी से डैमेज
उत्‍तर – सिक्‍वेंशियल एक्‍सेस मीडियम ।

प्रश्‍न 12 – जब पीसी पर किसी डाक्‍यूमेंट पर कार्य करते है, तो डाक्‍यूमेंट अस्‍थायी रूप से कहा स्‍टोर किया जाता है।
(a) रैम
(b) रॉम
(c)  फ्लेश मेमोरी
(d) सीपीयू
उत्‍तर – रैम ।

प्रश्‍न 13 – कम्‍प्‍यूटर में रैम का तात्‍पर्य है।
(a) रीसेन्‍ट एण्‍ड एन्सियेंट मेमोरी
(b) रैण्‍डम एक्‍सेस मेमोरी
(c)  रीड एण्‍ड मेमोराइज
(d) रिकाल ऑल मेमोरी
उत्‍तर – रैण्‍डम एक्‍सेस मेमोरी ।

प्रश्‍न 14 – कम्‍प्‍यूटर हार्डवेयर जो सिलिकन का बना होता है, आंकड़ो को बहुत अधिक मात्रा में भण्‍डारण में रख सकता है, कहलाता है।
(a) डिस्‍क
(b) चिप
(c)  मैग्‍नेटिक टेप
(d) फाइल्‍स
उत्‍तर – चिप ।

प्रश्‍न 15 – कैश मेमोरी का प्रयोग किया जाता है। 
(a) स्‍थाई भंडारण के लिए
(b) मेमोरी व प्रोसेसर के बीच गति अवरोध को दूर करने के लिए
(c)  महत्‍वपूर्ण डाटा के लिए
(d) इनमें से कोई नहीं
उत्‍तर – मेमोरी व प्रोसेसर के बीच गति अवरोध को दूर करने के‍ लिए ।

प्रश्‍न 16 – कंप्‍यूटर में एक अनुप्रयोग से दूसरे अनुप्रयोग में सामग्री का अंतरण कहलाता है।
(a) डायनेमिक डाटा एक्‍सचेंज
(b) डायनेमिक डिस्‍क एक्‍सचेंज
(c)  डॉजी डाटा एक्‍सचेंज
(d) डॉगमैटिक डाटा एक्‍सचेंज
उत्‍तर – डायनेमिक डाटा एक्‍सचेंज ।

प्रश्‍न 17 – पेन ड्राइव है।
(a) एक स्थिर द्वितीय भंडारक इकाई
(b) एक चुंबकीय द्वितीय भंडारक इकाई
(c)  एक हटाई जाने वाली द्वितीय भंडारक इकाई
(d) इनमें से कोई नहीं
उत्‍तर – एक हटाई जाने वाली द्वितीय भंडारक इकाई ।

प्रश्‍न 18 – रजिस्‍टर उच्‍च गति स्‍मृति तत्‍व है, जो स्थिर होते है।
(a) स्‍मृति में
(b) सीपीयू में
(c)  इनपुट / आउटपुट यूनिट में
(d) ROM या EPROM में
उत्‍तर – ROM या EPROM में ।

प्रश्‍न 19 – रियूजेबल ऑप्टिकल स्‍टोरेजका एक्रोनिम है।
(a) CD
(b) CD-RW
(c)  DVD
(d) ROM
उत्‍तर – CD-RW !

प्रश्‍न 20 – फाइल को सेव कर कम्‍प्‍यूटर बंद कर देने पर डाटा यथावत रहता है।
(a) रैम में
(b) सेकेण्‍डरी स्‍टोरेज में
(c)  मदरबोर्ड में
(d) प्राइमरी स्‍टोरेज में
उत्‍तर – सेकेण्‍डरी स्‍टोरेज में ।





No comments:

Post a Comment