Part-2
Madhya Pradesh Computer Proficiency Certification Test - M.P. CPCT
QUESTION AND ANSWER IN HINDI
MCQ
प्रश्न 1 – डेस्कटॉप छपाई में आमतौर पर किस प्रिंटर का प्रयोग किया जाता है।
(a) डेजी हील प्रिंटर
(b) डाट मैट्रिक्स प्रिंटर
(c) लेजर प्रिंटर
(d) इनमें से कोई नहीं
उत्तर – लेजर प्रिंटर ।
प्रश्न 2 – इनमें से कौन इनपुट डिवाइस नही है।
(a) की बोर्ड
(b) माउस
(c) बार कोड
(d) कार्ड रीडर
उत्तर – कार्ड रीडर ।
प्रश्न 3 – कर्सर मूवमेंट बटन में इंड (End) का प्रयोग किया जाता है।
(a) कार्यक्रम का अंत करने के लिए
(b) कर्सर का कार्य समाप्त करने के लिए
(c) कर्सर को लाइन या पेज के अंत में ले जाने के लिए
(d) इनमें से कोई नही
उत्तर – कर्सर को लाइन या पेज के अंत में ले जाने के लिए ।
प्रश्न 4 – कंट्रोल , आल्ट और डेल (Ctrl , Alt and Del) बटन का एक साथ प्रयोग किया जाता है।
(a) कंप्यूटर को रीसेट करने के लिए
(b) कंप्यूटर की सूचना को समाप्त करने के लिए
(c) स्क्रीन की सूचना को नष्ट करने के लिए
(d) कभी नहीं
उत्तर – कंप्यूटर को रीसेट करने के लिए ।
प्रश्न 5 – इनमें से कौन एक प्वाइंटिंग डिवाइस नहीं है।
(a) माउस
(b) ज्वास्टिक
(c) प्रकाशीय पेन
(d) स्कैनर
उत्तर – स्कैनर ।
प्रश्न 6 – बैकों में चैक व ड्राफ्ट में इसका प्रयोग किया जा रहा है।
(a) बार कोड
(b) माइकर
(c) ओ एम आर
(d) यू पी सी
उत्तर – माइकर ।
प्रश्न 7 – वस्तु निष्ठ उत्तर पुस्तिकाओं को जॉचने के लिए प्रयोग किया जाता है।
(a) ओ एम आर
(b) बार कोड
(c) माइकर
(d) प्रकाशीय पेन
उत्तर – ओ एम आर ।
प्रश्न 8 – मॉनीटर के गुणवत्ता की पहचान की जाती है।
(a) डॉट पिच से
(b) रिजोल्यूशन से
(c) रिफ्रेश रेट से
(d) उपर्युक्त सभी से
उत्तर – उपर्युक्त सभी से ।
प्रश्न 9 – लेजर प्रिंटर में प्रयोग होता है।
(a) लेजर बीम
(b) प्रकाशीय ड्रम
(c) आवेशित स्याही टोनर
(d) उपर्युक्त सभी
उत्तर – उपर्युक्त सभी ।
प्रश्न 10 – दो प्रचलित आउटपुट डिवाइस है।
(a) मॉनीटर व प्रिंटर
(b) की बोर्ड और माउस
(c) सीडी और फ्लापी
(d) स्कैनर व प्रिंटर
उत्तर – मॉनीटर व प्रिंटर ।
प्रश्न 11 – निम्नलिखित में से कौन सी मेमोरी का सबसे कम एक्सेस समय है।
(a) कैश मेमोरी
(b) मैग्नेटिक बबल मेमोरी
(c) मैग्नेटिक कोर मेमोरी
(d) रैंडम एक्सेस मेमोरी
उत्तर – कैश मेमोरी ।
प्रश्न 12 – वर्चुअल मेमोरी का आकार निर्भर करता है।
(a) ऐड्रेस लाइन्स पर
(b) डाटा बेस पर
(c) डिस्क स्पेश पर
(d) ये सभी
उत्तर – डिस्क स्पेश पर ।
प्रश्न 13 – एक डिवाइस को डाटा और इंसट्रक्शन लोकेट करने और उन्हें सीपीयू को उपलब्ध कराने में लगा समय कहलाता है।
(a) क्लॉक स्पीड
(b) प्रोसेसिंग टाइम
(c) सीपीयू स्पीड
(d) एक्सेस टाइम
उत्तर – एक्सेस टाइम ।
प्रश्न 14 – इनमें से सबसे तेज मेमोरी है।
(a) सीडी रॉम
(b) राजिस्टर
(c) रैम
(d) कैश
उत्तर – रजिस्टर ।
प्रश्न 15 – किसी स्टोरेज मीडियम में स्टोर की जा सकने वाली डाटा की अधिकतम मात्रा को कहते है।
(a) मैग्नेटिक स्टोरेज
(b) आप्टिकल स्टोरेज
(c) सॉलिड स्टेट स्टोरेज
(d) स्टोरेज क्षमता
उत्तर – स्टोरेज क्षमता ।
प्रश्न 16 – जब पॉवर ऑफ या बंद कर दी जाती है। तो यह मेमोरी अपने डाटा या कंटेन्ट खो देती है। इसे कहते है।
(a) डायनमिक मेमोरी
(b) स्टैटिक मेमोरी
(c) वोलटाइल मेमोरी
(d) इनमें से कोई नही
उत्तर – वोलटाइल मेमोरी ।
प्रश्न 17 – वह डाटा जो मेमोरी में निर्माण के समय रिकार्ड किया गया हो और उसे प्रयोक्ता परिवर्तित या मिटा नहीं सकता, कहलाता है।
(a) केवल मेमोरी
(b) केवल राइट
(c) नान चेंजबल
(d) केवल रीड
उत्तर – केवल रीड ।
प्रश्न 18 – जब इसमें बिजली बंद हो जाती है तो भी मेमोरी के डाटा या कन्टेन्ट्स नष्ट नहीं होते है।
(a) रॉम (ROM)
(b) ईपी रॉम (EP ROM)
(c) ईईपी रॉम (EEP ROM)
(d) उपर्युक्त सभी
उत्तर –
प्रश्न 19 – एक किलोबाइट बराबर होता है।
(a) 1000 बाइट्स
(b) 1024 बाइट्स
(c) 1042 बाइट्स
(d) 1 किलोग्राम बाइट्स
उत्तर – 1024 बाइट्स ।
प्रश्न 20 – कंप्यूटर भाषा में एक मेगाबाइट में कितने बाइट होते है।
(a) 1,00,000
(b) 10,24,000
(c) 10,48,576
(d) इनमें से कोई नही
उत्तर – 10,48,576 ।
-----------------------------------------------------------------------------------------------
प्रश्न 1 – कंप्यूटर प्रोसेस द्वारा इन्फार्मेशन में परिवर्तित करता है।
(a) नंबर को
(b) डाटा को
(c) इनपुट को
(d) प्रोसेसर को
उत्तर – डाटा को ।
प्रश्न 2 – विश्व के प्रथम सुपर कम्प्यूटर का निर्माण किया ।
(a) आईबीएम
(b) एससीएल
(c) सीआरसी
(d) सी डैक
उत्तर – सीआरसी ।
प्रश्न 3 – निम्नलिखित में से कौन सी भाभा परमाणु अनुसंधान केन्द्र द्वारा विकसित सुपर कंप्यूटर है।
(a) परम पदम
(b) फ्लोसाल्वर
(c) चिप्स
(d) अनुपम
उत्तर – अनुपम ।
प्रश्न 4 – डिजिटल कंप्यूटर विकसित किया गया ।
(a) रूस द्वारा
(b) ब्रिटेन द्वारा
(c) यूएसए द्वारा
(d) जापान द्वारा
उत्तर – यूएसए द्वारा ।
प्रश्न 5 – आई बी एम का पूरा नाम है।
(a) इंडियन बिजनेस मशीन
(b) इंटरनेशनल बिजनेश मशीन
(c) इटैलियन बिजनेस मशीन
(d) इन्टीग्रल बिजनेस मशीन
उत्तर – इंटरनेशनल बिजनेश मशीन ।
प्रश्न 6 – वह आदमी जो कंप्यूटर का जनक समझा जाता है।
(a) चार्ल्स बैबेज
(b) होलरिप
(c) लेबनिज
(d) ब्लेज पास्कल
उत्तर – चार्ल्स बैबेज ।
प्रश्न 7 – भारत ने सुपर कंप्यूटर का निर्माण किया ।
(a) चेन्नई में
(b) बंग्लुरू में
(c) दिल्ली में
(d) पुणे में
उत्तर – पुणे में ।
प्रश्न 8 – कंप्यूटर में प्रयुक्त आईसी चिप बनी होती है।
(a) सिलिकान
(b) पर्ण
(c) क्रोमियम
(d) स्वर्ण
उत्तर – सिलिकान
प्रश्न 9 – संसार का पहला गणक यंत्र है।
(a) अबेकस
(b) एनियक
(c) मार्क – 1
(d) इनमें से कोई नही
उत्तर – अबेकस ।
प्रश्न 10 – हाइब्रिड कंप्यूटर में प्रयोग होता है।
(a) डिजिटल संकेतों का
(b) एनालॉग संकेतों का
(c) दोनों का
(d) किसी का नहीं
उत्तर – a और b दोनों का
प्रश्न 11 – आठ बिटों के समूह को कहते है।
(a) निबल
(b) बाइट
(c) वर्ड (शब्द)
(d) किलोबाइट
उत्तर – बाइट ।
प्रश्न 12 – एक बाइट से कितने मूल्य निरूपित किये जा सकते है।
(a) 4
(b) 16
(c) 64
(d) 256
उत्तर – 256 ।
प्रश्न 13 – इनमें से कौन कंप्यूटर में प्रयुक्त अंक पद्धति है।
(a) द्विआधारी
(b) आक्टल
(c) हेक्साडेसिमल
(d) उपर्युक्त् तीनों
उत्तर – उपर्युक्त् तीनों ।
प्रश्न 14 – बिट क्या है।
(a) एक अंक पद्धति
(b) कंप्यूटर मेमोरीकी सबसे छोटी इकाई
(c) एक इनपुट डिवाइस
(d) इनमें से कोई नहीं
उत्तर – कंप्यूटर मेमोरी की सबसे छोटी इकाई ।
प्रश्न 15 – कंप्यूटर में शब्द की लम्बाई को मापा जाता है।
(a) बाइट में
(b) किलोग्राम में
(c) इंच में
(d) इनमें से कोई नही
उत्तर – बाइट में ।
प्रश्न 16 – बिट का मतलब है।
(a) बाइनरी डिजिट
(b) बाइनरी नम्बर
(c) कंप्यूटर एक भाग
(d) इनमें से कोई नहीं
उत्तर – बाइनरी डिजिट ।
प्रश्न 17 – सुपर कंप्यूटर के लिए शब्द लंबाई की परास होती है।
(a) 16 बिट तक
(b) 32 बिट तक
(c) 64 बिट तक
(d) 128 बिट तक
उत्तर – 64 बिट तक ।
प्रश्न 18 – कंप्यूटर में डाटा स्टोर करने तथा गणना करने के लिए किस नंबर सिस्टम का प्रयोग होता है।
(a) दशमलव
(b) आक्टल
(c) बाइनरी
(d) हेक्सा डेसिमल
उत्तर – बाइनरी ।
प्रश्न 19 – पद एम बी (MB) प्रयोग किया जाता है।
(a) मैग्नेटिक बिट्स के लिए
(b) मेगा बाइट्स के लिए
(c) मेगा बिट्स के लिए
(d) इनमें से कोई नहीं
उत्तर – मेगा बाइट्स के लिए ।
प्रश्न 20 – दस लाख बाइट लगभग होते है।
(a) गीगा बाइट
(b) किलो बाइट
(c) मेगा बाइट
(d) टेरा बाइट
उत्तर – मेगा बाइट ।
-----------------------------------------------------------------------------------------------
प्रश्न 1 – इंटीग्रेटेड सर्किट चिप के विकास का श्रेय जाता है।
(a) चार्ल्स बैबेज को
(b) जे. एस. किल्वी को
(c) रार्बट नोयी को
(d) b व c दोनो को
उत्तर – b व c दोनो को ।
प्रश्न 2 – निम्नलिखित में कौन भारत में विकसित सुपर कम्प्यूटर नहीं है।
(a) परम
(b) अनुपम
(c) पेस
(d) विप्रो
उत्तर – विप्रो ।
प्रश्न 3 – भारत में सिलिकन वैली स्थित है।
(a) चेन्नई
(b) दिल्ली
(c) बेगलुरू
(d) मुम्बई
उत्तर – बेगलुरू ।
प्रश्न 4 – सी डैक का सम्बन्ध है।
(a) कंप्यूटर
(b) टीवी
(c) टैलीमैटिक्स
(d) इनमें से कोई नहीं
उत्तर – कंप्यूटर ।
प्रश्न 5 – आधुनिक कंप्यूटरों का लघुरूपण संभव हो सका है। निम्न के प्रयोग से -
(a) ट्रांजिस्टर
(b) समकलित परिपथ चिप्स
(c) नैनो पदार्थ
(d) अति संचालक
उत्तर – समकलित परिपथ चिप्स ।
प्रश्न 6 – आई सी चिपों का निर्माण किया जाता है।
(a) फाइबर से
(b) सेमी कण्डक्टर से
(c) प्लास्टिक से
(d) इनमें से कोई नहीं
उत्तर – सेमी कण्डक्टर से ।
प्रश्न 7 – भारत में बना सुपर कंप्यूटर फ्लोसाल्वर विकसित व डिजाइन किया गया था ।
(a) नाल, बेंगलुरू
(b) सी-डैक, पुणे
(c) बार्क, मुम्बई
(d) इनमें से कोई नहीं
उत्तर – नाल, बेंगलुरू ।
प्रश्न 8 – वाणिज्यिक उपयोग के लिए उपलब्ध कराया गया पहला कंप्यूटर था ।
(a) मनिआक
(b) एनिक
(c) यूनीवैक
(d) इडवैक
उत्तर – यूनीवैक ।
प्रश्न 9 – भारतीय सुपर कंप्यूटर का नाम है।
(a) शुभम
(b) परम
(c) एस एक्स - 2
(d) बीबीसी माइक्रो
उत्तर – परम ।
प्रश्न 10 – पहले इलेक्ट्रानिक अंकीय कंप्यूटर में क्या था ।
(a) ट्रांजिस्टर
(b) वाल्व
(c) कोड स्मृति
(d) अर्धचालक स्मृति
उत्तर – वाल्व ।
प्रश्न 11 – निम्नलिखितमें से स्टोरेज का सबसे बड़ा यूनिट कौन सा है।
(a) GB
(b) KB
(c) MB
(d) TB
उत्तर – TB !
प्रश्न 12 – कंप्यूटर संक्षिप्ताक्षर KB का सामान्यत: अर्थ होता है।
(a) की ब्लॉक
(b) कर्नल बूट
(c) किलो बाइट
(d) किट बिट
उत्तर – किलो बाइट ।
प्रश्न 13 – सबसे ज्यादा प्रयोग में आने वाला कोड कौन सा है जो प्रत्येक कैरेक्टर को विशिष्ट 8 बिट कोड के रूप में निरूपित करता है।
(a) आस्की
(b) यूनीकोड
(c) बाइनरी नंबर
(d) ईबीसीडीआईसी
उत्तर – यूनीकोड ।
प्रश्न 14 – कंप्यूटर में एक निबल कितने बिट को निरूपित करता है।
(a) 4
(b) 8
(c) 16
(d) 32
उत्तर – 4 ।
प्रश्न 15 – लिनक्स एक -
(a) बीमारी का नाम है
(b) केमिकल का नाम है।
(c) आपरेटिंग सिस्टम का नाम है
(d) कंप्यूटर वायरस है।
उत्तर – आपरेटिंग सिस्टम का नाम है।
प्रश्न 16 – सीएडी (CAD) का तात्पर्य है।
(a) कंप्यूटर एल्गोरिथम फॉर डिजाइन
(b) कंप्यूटर एडेड डिजाइन
(c) कंप्यूटर एप्लिकेशन इन डिजाइन
(d) उपरोक्त में से कोई नहीं
उत्तर – कंप्यूटर एडेड डिजाइन ।
प्रश्न 17 – माइक्रोसाफ्ट ऑफिस है।
(a) अप्लिकेशन साफ्टवेयर
(b) ओपेन सोर्स साफ्टवेयर
(c) पब्लिक डोमेन साफ्टवेयर
(d) वर्टिकल मार्केट अप्लिकेशन
उत्तर – अप्लिकेशन साफ्टवेयर ।
प्रश्न 18 – कौन सा साफ्टवेयर शब्द संसाधन में प्रयुक्त किया जाता है।
(a) पेज मेकर
(b) वर्ड स्टार
(c) एमएस वर्ड
(d) उपयुक्त सभी
उत्तर – उपयुक्त सभी ।
प्रश्न 19 – कंप्यूटर आंकडों में अशुद्धि को कहा जाता है।
(a) चिप
(b) बाइट
(c) बग
(d) बिट
उत्तर – बग ।
प्रश्न 20 – एक कंप्यूटर प्रोग्राम जिससे कंप्यूटर का प्रयोग करना आसान हो जाता है।
(a) आपरेटिंग सिस्टम
(b) एप्लिकेशन प्रोग्राम
(c) नेटवर्क
(d) यूटिलिटी साफ्टवेयर
उत्तर – यूटिलिटी साफ्टवेयर ।
-----------------------------------------------------------------------------------------------
प्रश्न 1 – सीपीयू का वह भाग जो कंप्यूटर के अन्य सभी उपकरणों की गतिविधियों को समन्वित तथा नियंत्रित करता है कहलाता है।
(a) मदरबोर्ड
(b) कोआर्डिनेशन बोर्ड
(c) कंट्रोल यूनिट
(d) अरिथमैटिक लॉजिक यूनिट
उत्तर – कंट्रोल यूनिट ।
प्रश्न 2 – कंप्यूटर द्वारा दिया गया परिणाम है।
(a) डाटा
(b) मेमोरी
(c) आउटपुट
(d) इनपुट
उत्तर – आउटपुट ।
प्रश्न 3 – कंप्यूटर में सभी तार्किक तथा अंकगणितीय परिकलन किए जाते है।
(a) प्रणाली बोर्ड द्वारा
(b) केंद्रीय नियंत्रक यूनिट द्वारा
(c) सेंट्रल प्रोसेसिंग यूनिट द्वारा
(d) इनमें से कोई नही
उत्तर – सेंट्रल प्रोसेसिंग यूनिट द्वारा ।
प्रश्न 4 – मदरबोर्ड पर सीपीयू तथा मदरबोर्ड पर लगे दूसरे पुर्जो को जोड़ता है।
(a) इनपुट यूनिट
(b) सिस्टम बस
(c) ए एल यू
(d) प्राइमरी मेमोरी
उत्तर – सिस्टम बस ।
प्रश्न 5 – कंप्यूटर घड़ी की स्पीड की गणना की जाती है।
(a) गीगा बाइट में
(b) बिट में
(c) मेगा हर्टज में
(d) सेकेण्ड में
उत्तर – मेगा हर्टज में ।
प्रश्न 6 – पर्सनल कंप्यूटर के मदरबोर्ड पर विभन्न घटक इलेक्ट्रिकल कंडक्टिंग लाइनों के सेट से आपस में जुडे रहते है। इन लाइनों को कहते है।
(a) कंडक्टर्स
(b) बसेस
(c) कनेक्टर्स
(d) कन्सीक्यूटिवस
उत्तर – कनक्टर्स ।
प्रश्न 7 – BOIS का पूरा रूप है।
(a) बेसिक इंट्रा आपरेटिंग सिस्टम
(b) बेसिक इंटरनल आर्गन सिस्टम
(c) बेसिक इनपुट आउटपुट सिस्टम
(d) बेसिक इंटरनल आउटपुट सिस्टम
उत्तर – बेसिक इनपुट आउटपुट सिस्टम ।
प्रश्न 8 – मदरबोर्ड के कम्पोनेन्ट्स (उपकरणों) के बीच सूचना ............... के माध्यम से ट्रेवेल करता है।
(a) फ्लैश मेमोरी
(b) सी मॉस
(c) वेज
(d) बसेज
उत्तर – बसेज ।
प्रश्न 9 – यू पी एस का कार्य है।
(a) कंप्यूटर की बैटरी को चार्ज करना
(b) कंप्यूटर को असुरक्षा से बचाना
(c) कंप्यूटर को निर्बाध विद्युत आपूर्ति सुनिश्चित करना
(d) इनमें से कोई नहीं
उत्तर – कंप्यूटर को निर्बाध विद्युत आपूर्ति सुनिश्चित करना ।
प्रश्न 10 – पर्सनल कंप्यूटर के विकास का श्रेय जाता है।
(a) IBM को
(b) HCL को
(c) DEC को
(d) HP को
उत्तर – IBM को ।
प्रश्न 11 – बैक अप कहलाता है।
(a) डाटा को पीछे रखना
(b) मूल स्त्रोत से अलग डाटा को कॉपी कर सुरक्षित रखना
(c) प्रोग्राम को सेव करना
(d) इनमें से कोई नही
उत्तर – मूल स्त्रोत्र से अलग डाटा को कॉपी कर सुरक्षित रखना ।
प्रश्न 12 – अनुदेशों का समूह, जो कंप्यूटर को क्या करना है, यह बतलाता है, कहलाता है।
(a) कंपाइलर
(b) डी बगर
(c) प्रोग्राम
(d) इंटरप्रीटर
उत्तर – प्रोग्राम ।
प्रश्न 13 – उपयोगकर्ता यह कैसे निर्धारित कर सकता है। कि कंप्यूटर पर कौन सा प्रोग्राम उपलब्ध है।
(a) हार्ड डिस्क की प्रॉपर्टी देखकर
(b) बूटिंग के दौरान प्रोग्राम की सूची देखकर
(c) डिस्क की फाइलें देखकर
(d) इनमें से कोई नहीं
उत्तर – बूटिंग के दौरान प्रोग्राम की सूची देखकर ।
प्रश्न 14 – कंप्यूटर के सभी भाग ठीक कार्य कर रहे है तथा सिस्टम में लगे हुए है यह सुनिश्चित किया जाता है।
(a) बूटिंग द्वारा
(b) प्रोसेसिंग द्वारा
(c) डेस्कटॉप द्वारा
(d) डडिटिंग द्वारा
उत्तर – बूटिंग द्वारा ।
प्रश्न 15 – दो या अधिक प्रोग्राम के एक साथ प्रोसेसिंग की प्रक्रिया कहलाती है।
(a) मल्टी प्रोग्रामिंग
(b) मल्टी टास्किंग
(c) मल्टी प्रोसेसिंग
(d) टाइम शेयरिंग
उत्तर – मल्टी प्रोसेसिंग ।
प्रश्न 16 – ग्रुपवेयर (Groupware) होता है।
(a) हार्डवेयर
(b) नेटवर्क
(c) साफ्टवेयर
(d) फर्मवेयर
उत्तर – साफ्टवेयर ।
प्रश्न 17 – भारत की सबसे बड़ी साफ्टवेयर कंपनी है।
(a) इम्फोसिस
(b) टीसीएस
(c) विप्रो
(d) एचसीएल टेक
उत्तर – टीसीएस ।
प्रश्न 18 – जी. आई. एफ. (GIF) का आशय है।
(a) ग्लोबल इमेज फार्मेट
(b) ग्लोबल इमेज फार्मेट
(c) ग्राफिकल इंटरचेंज फार्मेट
(d) इनमें से कोई नही
उत्तर – ग्राफिकल इंटरचेंज फार्मेट ।
प्रश्न 19 – C भाषा है।
(a) निम्न स्तरीय भाषा
(b) उच्च स्तरीय भाषा
(c) मशीन स्तर की भाषा
(d) संयोजन स्तर की भाषा
उत्तर – उच्च स्तरीय भाषा ।
प्रश्न 20 – निम्नलिखित में से किस क्षेत्र में स्प्रेडशीट साफ्टवेयर अधिक उपयोगी होता है।
(a) मनोविज्ञान
(b) प्रकाशन
(c) सांख्यिकी
(d) संदेश प्रेषण
उत्तर – सांख्यिकी ।
No comments:
Post a Comment