<--Click Here For Part-4-->
बाल विकास एवं शिक्षा शास्त्र
MPTET ( मध्यप्रदेश् संविधा शिक्षक वर्ग 1 , 2 , 3 ) , CTET , UPTET ( उत्तरप्रदेशशिक्षक ) , BTET ( बिहार शिक्षक ) , RTET ( राजस्था्न शिक्षक ) , HTET (हरियाणशिक्षक) AND ALL TET EXAMS ect
प्रश्न 01 – इरिक्सन ने अपने मनोसामाजिक सिद्धान्त मे जीवन काल को कितने अवस्था मे बांटा हैा
उत्तर – 8 अवस्था में
प्रश्न 2 – विश्व में पहली बार मनोविज्ञान की प्रयोग शाला किसने कब और कहॉ स्थापित की
उत्तर – विलियम बुन्ट ने (1879) जर्मनी में
प्रश्न 03 – सामाजिक विघटन की क्रियाये किसे कहते है।
उत्तर – तनाव , झगडा , लडाई , संघर्ष आदि को कहते है
प्रश्न 04 – समाजीकरण की प्रक्रिया मे कितने चरण होते है।
उत्तर – समाजीकरण की प्रक्रिया में 3 चरण होते है।
1. सामाज के नियमों को सीखना
2. समाज के नियमों के अनुरूप व्यवहार करना
3. सामाजिक अभिवृत्तियोंका विकास
प्रश्न 05 – शिशु के मतिष्क का बजन कितना होता है।
उत्तर – 350 ग्राम
प्रश्न 06 – स्वास्थ्य मनुष्य के मतिष्क का वजन कितना होता है।
उत्तर – 1400 ग्राम
प्रश्न 07 – 6 माह में बालक का बजन लगभग कितना हो जाता है।
उत्तर – 6 माह में बालक का बजन जन्म के समय के बजन का दो गुना हो जाता है।
प्रश्न 08 – 1 वर्ष में बालक का बजन कितना हो जाता है।
उत्तर – 1 वर्ष में बालक का वजन जन्म के समय के बजन का तीन गुना हो जाता है।
प्रश्न 09 – जन्म के समय किसकी लम्बाई अधिक होती है।
उत्तर – जन्म के समय लडकों की लम्बाई लडकियों कि लम्बाई कि तुलना में अधिक होती है।
प्रश्न 10 – जन्म के समय बालक एवं बालिका की लम्बाई लगभग कितनी होती है।
उत्तर – बालक की लम्बाई लगभग 20 इंच तथा बालिका कि लम्बाई लगभग 19.5 इंच होती है।
प्रश्न 11 – मानव के अस्थाई दांत ( दूध के दांत ) कितने होते है।
उत्तर – 20
प्रश्न 12 – मानव के स्थाई दांत कितने होते है।
उत्तर – 12
प्रश्न 13 – किशोर अवस्था में कितने दांत आते है।
उत्तर – 4 दांत आते है (इन्हें अक्ल की ढाड भी कहते है।)
प्रश्न 14 – मनुष्य की संरचना कितने गुण सूत्रों से हुई है।
उत्तर – 23 गुणसूत्रों से
प्रश्न 15 – लिंग का निर्धारण कौन सा जोडा करता है।
उत्तर – 23 वां जोडा
प्रश्न 16 – डिम्ब अवस्था कितने दिन की होती है।
उत्तर – 14 दिन की
प्रश्न 17 – पिण्ड अवस्था का समय कितना होता है।
उत्तर – 14 दिन 2 महीना
प्रश्न 18 – गर्भवती महिला का वजन कितना बढ जाता है।
उत्तर – 10 किलो.ग्रा. से 12 किलो. ग्रा. तक
प्रश्न 19 – मनुष्य किस प्रजाती में आता है।
उत्तर – होमोसेफियनस
प्रश्न 20 – जन्म के समय बालक का बजन कितना होता है।
उत्तर – 2 किलो. 700 ग्राम या 7 से 7.5 पांड होता है
नोट – बालक का बजन 2 किलो. 500 ग्राम से कम होने पर बालक कुपोसित माना जाता है।
प्रश्न 21 – शिक्षा मनोविज्ञान कि उत्पत्ती कब हुई ।
उत्तर – 1900 ई. में
प्रश्न 22 – मनोविज्ञान को एक विषय के रूप मे निश्चित आधार देने का श्रेय किसको जाता है।
उत्तर – विलियम जैम्स को ( यह अमेरिका के थे )
प्रश्न 23 – अमेरिका के मनोविज्ञान के जनक किसे माना जाता है।
उत्तर – विलियम जैम्स को
प्रश्न 24 – मनोविज्ञान शब्द का प्रयोग करने वाला पहला व्यक्ति कौन था।
उत्तर – रूडोलफ गायेकल (1590 में)
प्रश्न 25 – सामाजिक अन्त:क्रिया किसे कहते है।
उत्तर – दो या दो से अधिक व्यक्तियों के मध्य होने वाले परस्पर सम्बन्ध और क्रियायें सामाजिक अन्त:कियायें कहलाती है।
जैसे – सहयोग , सहानभूति , त्याग , बलिदान आदि
प्रश्न 26 – जन्म के समय बालक का भार होता है।
उत्तर – 6 - 8 पौण्ड
प्रश्न 27 – आनुवांशिकता के वास्तिवक निर्धारक होते है।
उत्तर – गुणसूत्र
प्रश्न 28 – बालक के विकास में महत्व है।
उत्तर – वंशक्रम एवं वातावरण का
प्रश्न 29 – दिवास्वप्न में विचरण करने की कामना अत्यंत प्रबल होती है।
उत्तर – किशोरावस्था में
प्रश्न 30 – सृजनशील बालकों का लक्षण है।
उत्तर – जिज्ञासा
प्रश्न 31 – क्रोध संवेग के कारण उत्पन्न प्रवृत्ति है।
उत्तर – युयुत्सा
प्रश्न 32 – बालक बालिकाऍ अपने जीवन में किसी अन्य को आदर्श के रूप में स्वीकार करते है, किस अवस्था में -
उत्तर – किशोरावस्था में
प्रश्न 33 – समान आयु स्तर के बालक बालिकाओं का बौद्धिक स्तर भिन्न होता है यह कथन किसका है।
उत्तर – हरलॉक
प्रश्न 34 – बालकों में सौन्दर्यानुभूति विकसित करने का आधारभूत साधन है-
उत्तर – प्रकृति अवलोकन
प्रश्न 35 – किशोरावस्था की प्रमुख विशेषता नही है।
उत्तर – संग्रह की प्रवृत्ति
प्रश्न 36 – जन्म के समय बालक की स्मरण शक्ति होती है।
उत्तर – बहुत कम
प्रश्न 37 – किस वैज्ञानिक ने माना है कि उचित वातावरण से बुद्धि लब्धि में बृद्धि होती है।
उत्तर – स्टीफन्स
प्रश्न 38 – आत्मगौरव की भावना सर्वाधिक पाई जाती है।
उत्तर – 13 से 19 वर्ष तक
प्रश्न 39 – किस आयु में बालक में समय दिन, दिनांक एवं क्षेत्रफल संबंधित अवबोध हो जाता है।
उत्तर – 9 वर्ष
प्रश्न 40 – उत्तर बाल्यकाल का समय कब तक होता है।
उत्तर – 6 से 12 वर्ष तक
प्रश्न 41 – जिस आयु में बालक की मानसिक योग्यता का लगभग पूर्ण विकास हो जाता है। वह है-
उत्तर – 14 वर्ष
प्रश्न 42 – कौन से गुण अच्छे मानसिक स्वास्थ्य के नही है।
उत्तर – बहुत विनीत, स्वयं में सीमित
प्रश्न 43 – स्व-केन्द्रित अवस्था होती है बालक के-
उत्तर – 3 से 6 वर्ष तक
प्रश्न 44 – मॉं-बाप के साये से बाहर निकल अपने साथी बालकों की संगत को पसंद करना संबंधित है।
उत्तर – पूर्व किशोरावस्था से
प्रश्न 45 – बुद्धि एवं सृजनात्मकता में किस प्रकार का सह-संबंध पाया जाता है।
उत्तर – धनात्मक
प्रश्न 46 – शैशवावस्था में बच्चों के क्रियाकलाप..................होते है
उत्तर – मूल प्रवृत्यात्मक
प्रश्न 47 – निम्नलिखित में से किस समूह के बालकों को समायोजन की समस्या होती है।
उत्तर – कुशाग्र बुद्धि के बच्चे
प्रश्न 48 – विकास का वही संबंध परिपक्वता से है जो उद्दीपन का ...................... से।
उत्तर – प्रतिक्रिया
प्रश्न 49 – पियाजे मुख्यत: ..................... के योगदान के लिए जाने जाते है।
उत्तर – संज्ञानात्मक विकास
प्रश्न 50 – बच्चों के सामाजिक विकास में .................... का विशेष महत्व है।
उत्तर – खेल
प्रश्न 51 – वह स्तर जिसमें बच्चा किसी वस्तु एवं घटना के बारे में तार्किक रूप से सोचना शुरू करता है उसे कौन सी अवस्था कहा जाता है ।
उत्तर – मूर्त क्रियात्मक अवस्था ।
प्रश्न 52 – सृजनात्मकता मुख्य रूप से किस से सम्बन्धित है।
उत्तर – अपसारी चिन्तन से ।
प्रश्न 53 – चिन्तन अनिवार्य रूप से क्या है।
उत्तर – संज्ञानात्मक गतिविधि ।
प्रश्न 54 – किसी बालक में चिन्तन की योग्यता उसके सफल जीवन का मूल आधार है। यह कथन किसका है।
उत्तर – क्रो और क्रो का ।
प्रश्न 55 – चिन्तन की दृष्टि से किसी बच्चे में सर्वश्रेष्ठ चिन्तन है। तो उसे क्या कहेगे ।
उत्तर – तार्किक चिन्तन ।
प्रश्न 56 – पियाजे के अनुसार किसी बालक में तार्किकता का अभाव किस आयु तक होता है।
उत्तर – सात वर्ष तक ।
प्रश्न 57 – किसी बच्चे के चिन्तन में आयु के बढने के साथ – साथ किसकी प्रधानता बढती है।
उत्तर – तर्क की ।
प्रश्न 58 – जन्म के बाद किसी बालक में चिन्तन का विकास कब प्रारम्भ होता है।
उत्तर – दो वर्ष की आयु के बाद ।
प्रश्न 59 – किसी छात्र का बौद्धिक विकास शारीरिक विकास तथा संवेगात्मक विकास उसकी विकास की प्रक्रिया का कौन सा कारक है।
उत्तर – आन्तरिक कारक ।
प्रश्न 60 – माता – पिता से सन्तानों को प्राप्त होने वाले गुणों को कहते है।
उत्तर – वंशानुक्रम ।
प्रश्न 61 – आनुवंशिकता के मूल संवाहक माने जाते है।
उत्तर – जीन्स ।
प्रश्न 62 – वंशानुक्रम व्यक्ति की जन्मजात विशेषताओं का पूर्ण योग है। यह कथन किसका है।
उत्तर – बी. एन. झा का ।
प्रश्न 63 – बुद्धिलब्धि और भाषा सम्बन्धी योग्यता में घनिष्ठ सम्बन्ध होता है। यह विचार किसका है।
उत्तर – स्पाईकर तथा इरविन का ।
प्रश्न 64 – शिक्षा की किण्डरगार्टन पद्धति का प्रतिपादन किया ।
उत्तर – फ्रोबेल ने ।
प्रश्न 65 – अल्प वयस्क बच्चों के अधिगम प्रक्रम में अभिभावकों की भूमिका होनी चाहिए ।
उत्तर – अग्रसक्रिय होनी चाहिए ।
प्रश्न 66 – परिवार एक साधन है।
उत्तर – अनौपचारिक शिक्षा का ।
प्रश्न 67 – अधिगम से सम्बन्धित किसी विद्यार्थी की समस्याओं का सबसे अच्छा उपचार है।
उत्तर – कठोर परिश्रम का सुझाव ।
प्रश्न 68 – जिस प्रक्रिया में व्यक्ति दूसरों के व्यवहार को देखकर सीखता है न कि प्रत्यक्ष अनुभव के उसे कहा जाता है।
उत्तर – सामाजिक अधिगम ।
प्रश्न 69 – अधिगम को प्रभावित करने वाला व्यक्तिगत कारक कौन सा है।
उत्तर – परिपक्वता एवं आयु ।
प्रश्न 70 – मीडिया का एक उदाहरण जो अधिगमकर्ता को प्रत्यक्ष प्रस्तुतीकरण के द्वारा अधिगम में सहायक होता है।
उत्तर – शैक्षिक टेलीविजन ।
प्रश्न 71 – विद्यार्थियों के साथ सम्प्रेषण का अर्थ होता है।
उत्तर – विचारों का आदन प्रदान ।
प्रश्न 72 – कौशल को सीखने में पहली अवस्था होती है।
उत्तर – अनुकरण ।
प्रश्न 73 – पढने की वह तकनीक जिसका उपयोग तालिका में स्थित शब्दावली तथा प्रसंग में किया जा सकता है। कहलाता है।
उत्तर – स्कैनिंग ।
प्रश्न 74 – प्रेरणा का वही सम्बन्ध उपलब्धि से है जो अधिगम का ............. से है।
उत्तर – बोध से ।
प्रश्न 75 – नर्सरी कक्षा में शुरूआत करने के लिए कौन सी विषय वस्तु सबसे अच्छी है।
उत्तर – मेरा परिवार ।
No comments:
Post a Comment