Part-4
भारतीय नौसेना
Indian Navy
Questions and Answers
MCQ
प्रश्न 1- मानव शरीर में संक्रमण को रोकने में मदद करने वाला विटामिन है-
(a) - विटामिन-A
(b) - विटामिन-B
(c) - विटामिन-C
(d) - विटामिन-D उत्तर - विटामिन-A ।
प्रश्न 2 -पीत ज्वर संचारित किया जाता है -
(a) - एइडीज द्वारा
(b) - एनोफेलिज द्वारा
(c) - घरेलू मक्खी द्वारा
(d) - क्यूलेक्स द्वारा उत्तर -एइडीज द्वारा ।
प्रश्न 3 -मनुष्य के नेत्रों के स्वस्थ संचालन के लिए किस विटामिन का सम्बन्ध है-
(a) - विटामिन-A
(b) - विटामिन-B
(c) - विटामिन-C
(d) - विटामिन-D उत्तर - विटामिन-A ।
प्रश्न 4 -शरीर की विभिन्न गतिविधियों के लिए ऊर्जा स्त्रोत है-
(a) - प्रोटीन
(b) - विटामिन
(c) - खनिज
(d) - कार्बोहाइड्रेट उत्तर - कार्बोहाइड्रेट ।
प्रश्न 5 -अन्न एक समृद्ध स्त्रोत होते हैं-
(a) - स्टॉर्च के
(b) - ग्लूकोस के
(c) - फ्रक्टोस के
(d) - माल्टोस के उत्तर - स्टॉर्च के ।
प्रश्न 6 -गाय का दूध किसकी मौजूदगी के कारण पीला होता है-
(a) - जैंथोफिल
(b) - राइबोफ्लेविन
(c) - राइब्यूलोस
(d) - कैरोटिन उत्तर -कैरोटिन ।
प्रश्न 7 -चेचक होने का कारण है-
(a) - रूबिओला वाइरस
(b) - वैरीओला वाइरस
(c) - वैरिसेला वाइरस
(d) - मिक्सो वाइरस उत्तर - वैरीओला वाइरस ।
प्रश्न 8 - पीलिया किसके संक्रमण के कारण होता है-
(a) - मस्तिष्क
(b) - यकृत
(c) - वृक्क
(d) - प्लीहा उत्तर - यकृत ।
प्रश्न 9 - मानव शरीर रचना के संदर्भ में एंटीबॉडीज होते हैं-
(a) -कार्बोहाइड्रेट्स
(b) - प्रोटीन्स
(c) -ग्लाइकोलिपिड्स
(d) - स्टेरोल्स उत्तर - प्रोटीन्स ।
प्रश्न 10 -BCG का टीका निम्न के विरूद्ध प्रतिरोधक क्षमता उत्पन्न करने के लिए उपयुक्त है-
(a) - टिटनेस
(b) - पोलियो
(c) - तपेदिक
(d) - टायफाइड उत्तर - तपेदिक ।
प्रश्न 11 -रक्त का थक्का बनाने में इनमें से कौन-सा अवयव मदद करता है-
(a) - विटामिन-A
(b) - विटामिन-D
(c) - विटामिन-K
(d) - फोलिक अम्ल उत्तर -विटामिन-K ।
प्रश्न 12 -न्यूमोनिया रोग मानव शरीर के किस अंग को ग्रसित करता है-
(a) - आंत
(b) - अस्थि संधि
(c) - यकृत
(d) - फेंफड़ा उत्तर -फेंफड़ा ।
प्रश्न 13 - मूत्र के स्त्रवण को बढाने वाली औषधि को कहते हैं-
(a) - एड्रिनलीन
(b) - मोनोयूरेटिक
(c) - डाइयूरेटिक
(d) - ट्राइयूरेटिक उत्तर - डाइयूरेटिक ।
प्रश्न 14 -केन्द्रीय औषधि शोध संस्थान (CDRI) स्थित है-
(a) - नागपुर में
(b) - हैदराबाद में
(c) - लखनऊ में
(d) - मैसूर में उत्तर - लखनऊ में ।
प्रश्न 15 -हैजा का क्या कारण है-
(a) - जीवाणु
(b) - विषाणु
(c) - फफूंद
(d) - शैवाल उत्तर - जीवाणु ।
प्रश्न 16 -पेचिश रोग के लिए उत्तरदायी प्रोटोजोआ है-
(a) - एण्टअमीबा
(b) - अमीबा
(c) - फैगोट्राफिक
(d) - ट्रिपेनोसोमा उत्तर -एण्टअमीबा ।
प्रश्न 17 -टायफाइड से शरीर का कौन-सा अंग प्रभावित होता है-
(a) - अग्नाशय
(b) - अमाशय
(c) - मस्तिष्क
(d) - आंत उत्तर -आंत ।
प्रश्न 18 - निम्न की कमी से एनीमिया रोग होता है-
(a) -आयोडीन
(b) - कैल्सियम
(c) - लोहा
(d) - जस्ता उत्तर -लोहा ।
प्रश्न 19 -निम्न में से कौन आयोडीन का सर्वोत्तम स्त्रोत है-
(a) - शैवाल
(b) - सेम
(c) - मूली
(d) - गेहूं उत्तर - शैवाल ।
प्रश्न 20 -ह्रदय की धड़कन को नियंत्रित करने के लिए निम्न में से कौन-सा खनिज आवश्यक है-
(a) - सोडियम
(b) - गंधक
(c) - पोटैशियम
(d) - लोहा उत्तर - पोटैशियम ।
✂✂✂✂✂✂✂✂✂✂✂✂✂✂✂✂✂✂✂✂✂✂✂✂✂✂✂✂✂✂✂✂✂✂✂✂✂✂✂✂✂✂✂
प्रश्न 1- हल्दी के पौधे का खाने योग्य हिस्सा कौन सा है।
उत्तर - प्रकन्द ।
प्रश्न 2- भोजपत्र उत्पन्न होता है।
उत्तर - बेटुला की छाल से ।
प्रश्न 3- 'क्षोभमण्डल' शब्द किस वैज्ञानिक ने सबसे पहले प्रयोग किया था ।
उत्तर - तिसरॉं द बोर ।
प्रश्न 4- पृथ्वी से वापस होने वाले सौर विकरण को क्या कहते है।
उत्तर - पार्थिक विकिरण ।
प्रश्न 5- द्वीपों की संख्या सर्वाधिक कहॉ है।
उत्तर - प्रशान्त महासागर में ।
प्रश्न 6- सर्वाधिक लवणता वाला सागर कौन सा है।
उत्तर - वॉन लेक ।
प्रश्न 7- किस प्रकार की मृदा का निर्माण रेगिस्तानी या उप रेगिस्तानी जलवायु दशाओं के अंतर्गत होता है।
उत्तर - एरिडोसॉल ।
प्रश्न 8- जल में पनपने वाले पौधे क्या कहलाते है।
उत्तर - हाइड्रोफाइट्स ।
प्रश्न 9- मालाबार क्षेत्र में किस प्रकार की वनस्पति मिलती है।
उत्तर - वर्षा वन ।
प्रश्न 10- एक्स - रे का आविष्कार किसने किया था ।
उत्तर - रॉंटजन ।
प्रश्न 11- प्रथम वर्ग के उत्तोलक कौन से है।
उत्तर - तुला , कैंची , प्लास , बच्चों कें झूलने का तख्ता ।
प्रश्न 12- द्वितीय वर्ग के उत्तोलक कौन से है।
उत्तर - सरोता , नींबू निचोड़ने की मशीन ।
प्रश्न 13- तृतीय वर्ग के उत्तोलक कौन से है।
उत्तर - चिमटा , हल ।
प्रश्न 14- सड़क पर चलने की अपेक्षा बर्फ पर चलना कठिन है क्यों ।
उत्तर - बर्फ में सड़क की अपेक्षा घर्षण कम होता है।
प्रश्न 15- एक लड़की झूले पर बैठी झूल रही है। उसकें खड़े हो जाने पर आवर्त काल पर क्या प्रभाव पड़ेगा ।
उत्तर - आवर्त काल कम हो जाएगा ।
प्रश्न 16- C.G.S. पद्धति में कार्य की इकाई क्या है।
उत्तर - अर्ग / डाइन सेमी. ।
प्रश्न 17- M.K.S. पद्धति में कार्य का मात्रक क्या है।
उत्तर - जूल ।
प्रश्न 18- 1 जूल कितने अर्ग के बराबर होता है।
उत्तर - 107 अर्ग ।
प्रश्न 19- 1 मेगावॉट कितने वॉट के तुल्य होता है।
उत्तर - 1000000 ।
प्रश्न 20- 1 अश्व शक्ति कितने वॉट के बराबर होती है।
उत्तर - 746 वॉट ।
प्रश्न 21- वनस्पति विज्ञान के जनक कौन है।
उत्तर - थियोफ्रेस्टस ।
प्रश्न 22- किसे वर्गिकी का पितामह कहा जाता है।
उत्तर - कार्ल वार्न लीनियस ।
प्रश्न 23- जीवाणु की खोज सर्वप्रथम किसने की थी ।
उत्तर - ल्यूवेन हॉक ने ।
प्रश्न 24- कौन से पौधों में नाइट्रोजन स्थायीकरण की क्षमता होती है।
उत्तर - चना एवं अन्य दलहन ।
प्रश्न 25- भोजन की विषाक्तता उत्पन्न होती है।
उत्तर - क्लोस्ट्रीडियम बोटूलीनम द्वारा ।
प्रश्न 26- वास्तविक केन्द्रक किसमें अनुपस्थित होता है।
उत्तर - जीवाणुओं में ।
प्रश्न 27- वृक्षों की छालों पर उगने वाले कवकों को क्या कहते है।
उत्तर - कार्टीकोल्स ।
प्रश्न 28- वन अनुसंधान संस्थान कहा स्थित है।
उत्तर - देहरादून में ।
प्रश्न 29- कौन खुजली के रोग स्केबीज का करण है।
उत्तर - कवक ।
प्रश्न 30- दूध के दही के रूप में जमने का करण है।
उत्तर - लैक्टोबैसिलस ।
प्रश्न 31- बादलों की चमक पहले और गर्जन बाद में सुनाई देती है। इसका क्या कारण है।
उत्तर - प्रकाश की चाल अधिक व ध्वनि की चाल कम होती है।
प्रश्न 32- साधारण बातचीत की ध्वनि की तीव्रता कितनी होती है।
उत्तर - 30 - 40 डेसीबल ।
प्रश्न 33- ध्वनि तरंगें किसके कारण प्रतिध्वनि उत्पन्न करती है।
उत्तर - परावर्तन के कारण ।
प्रश्न 34- डॉप्लर प्रभाव किससे सम्बन्धित है।
उत्तर - ध्वनि से ।
प्रश्न 35- किस प्रकार की तरंगों का प्रयोग रात्री दृष्टि उपकरण में किया जाता है।
उत्तर - अवरक्त किरणों का ।
प्रश्न 36- समुद्र की गहराई किस यंत्र से मापी जाती है।
उत्तर - फदोमीटर से ।
प्रश्न 37- सूक्ष्म वस्तुओं को देखने के लिए किस प्रकार के यंत्र का उपयोग किया जाता है।
उत्तर - माइक्रोस्कोप ।
प्रश्न 38- वर्षा को किस यंत्र से मापा जाता है।
उत्तर - रेनगेज ।
प्रश्न 39- भूकम्प की तीव्रता किस यंत्र से मापी जाती है।
उत्तर - सेस्मोग्राफ से ।
प्रश्न 40- सूर्य की किरणों की तीव्रता किस यंत्र से मापी जाती है।
उत्तर - एक्टिओमीटर ।
✂✂✂✂✂✂✂✂✂✂✂✂✂✂✂✂✂✂✂✂✂✂✂✂✂✂✂✂✂✂✂✂✂✂✂✂✂✂✂✂✂✂✂
No comments:
Post a Comment