प्रश्न 1- 'विटामिन - सी' का सबसे अच्छा स्त्रोत क्या है।
उत्तर - आंवला ।
प्रश्न 2- किसके द्वारा आनुवंशिकता के विज्ञान को आनुवंशिकी कहा गया ।
उत्तर - वॉटसन ।
प्रश्न 3- सौर ऊर्जा किससे प्राप्त होती है।
उत्तर - सूर्य से ।
प्रश्न 4- धूल प्रदूषण रोकने के लिए सबसे उपयुक्त वृक्ष है।
उत्तर - नीम का वृक्ष ।
प्रश्न 5- प्रकाश छोट छोटे कणों से मिलकर बना है, जिसे कहते है।
उत्तर - फोटॉन ।
प्रश्न 6- अंतरिक्ष यात्री को बाह आकाश कैसा दिखाई पड़ता है।
उत्तर - काला ।
प्रश्न 7- अस्त होते समय सूर्य लाल रंग का क्यो दिखाई देता है।
उत्तर - प्रकीर्णन के कारण।
प्रश्न 8- दूरबीन का आविष्कार किसने किया था।
उत्तर - गैलीलियों ने ।
प्रश्न 9- सूर्य में होता है।
उत्तर - हाइड्रोजन व हीलियम ।
प्रश्न 10- लाल चीटियों में कौन सा अम्ल पाया जाता है।
उत्तर - फॉर्मिक अम्ल ।
प्रश्न 11- किसी वस्तु के द्रव्यमान और वेग के गुणनफल को क्या कहते है।
उत्तर - संवेग ।
प्रश्न 12- दूध से मक्खन निकालने की मशीन किस सिद्धान्त पर कार्य करती है।
उत्तर - अपकेंद्रीय बल के सिद्धान्त पर ।
प्रश्न 13- पदार्थ के संवेग और वेग के अनुपात से कौन सी राशि प्राप्त होती है।
उत्तर - द्रव्यमान ।
प्रश्न 14- एक व्यक्ति दीवार को धक्का देता है। और उसे विस्थापित करने में असफल हो जाता है। तो उसके द्वारा किया गया कार्य कितना होगा ।
उत्तर - शून्य ।
प्रश्न 15- बल किसका गुणनफल है।
उत्तर - द्रव्यमान और त्वरण का ।
प्रश्न 16- जब कोई व्यक्ति चन्द्रमा पर उतरता है तो उसके भार में क्या परिवर्तन होता है।
उत्तर - भार में कमी प्रतीत होती है।
प्रश्न 17- M.K.S पद्धति में बल का मात्रक क्या है।
उत्तर - न्यूटन ।
प्रश्न 18- C.G.S. पद्धति में बल का मात्रक क्या है।
उत्तर - डाइन ।
प्रश्न 19- 1 किग्रा भार कितने न्यूटन के बराबर होता है।
उत्तर - 9.8 न्यूटन ।
प्रश्न 20- एक व्यक्ति लिफ्ट पर खड़ा है और यदि डोरी टूट जाए तो उसे अपना भार कितना प्रतीत होगा ।
उत्तर - शून्य ।
प्रश्न 21- इलेक्ट्रॉन की खोज किसने की थी ।
उत्तर - थॉमसन ने ।
प्रश्न 22- बल गुणनफल है।
उत्तर - द्रव्यमान और त्वरण का ।
प्रश्न 23- सबसे अधिक भेदन क्षमता किन किरणों की होती है।
उत्तर - गामा किरणों की ।
प्रश्न 24- धूप के चश्में के लिए किस कॉच का प्रयोग किया जाता है।
उत्तर - क्रुक्स ।
प्रश्न 25- परमाणु क्रमांक किसे कहते है।
उत्तर - नाभिक में उपस्थित प्रोटॉनों की संख्या को ।
प्रश्न 26- खाद्य ऊर्जा को हम किस इकाई में माप सकते है।
उत्तर - कैलोरी ।
प्रश्न 27- पुष्पों का अध्ययन कहलाता है।
उत्तर - एंथोलॉजी ।
प्रश्न 28- मानव शरीर में विटामिन 'ए' संचित रहता है।
उत्तर - यकृत में ।
प्रश्न 29- आनुवांशिकता एवं विभिन्नता के बारे में जानकारी देने वाली वनस्पति विज्ञान की शाखा को कहते है।
उत्तर - आनुवंशिकी ।
प्रश्न 30- सबसे अधिक क्रोमोसोम किसमें पाए जाते है।
उत्तर - टेरिडोफाइट्स में ।
प्रश्न 31- दाब किस प्रकार की राशि है।
उत्तर - अदिश राशि ।
प्रश्न 32- नदी के जल की अपेक्षा समुद्र के जल में तैरना क्यों आसान है।
उत्तर - समुद्र के जल का घनत्व अधिक होता है।
प्रश्न 33- आर्किमिडीज का नियम किससे सम्बन्धित है।
उत्तर - प्लवन ।
प्रश्न 34- ध्वनि की चाल सबसे अधिक किसमें होती है।
उत्तर - ठोस में ।
प्रश्न 35- ध्वनि की चाल सबसे कम किसमें होती है।
उत्तर - गैस में ।
प्रश्न 36- किन तरंगों का तरंग देर्ध्य सबसे अधिक होता है।
उत्तर - रेडियों तरंगों का ।
प्रश्न 37- दैशिक संकेतों के लिए कौन सी तरंगों का प्रयोग किया जाता है।
उत्तर - पराश्रव्य तरंगों का ।
प्रश्न 38- घड़ी की सुइयों की गति कैसी गति होती है।
उत्तर - सरल आवर्त गति ।
प्रश्न 39- वायु में ध्वनि की चाल कितनी होती है।
उत्तर - 322 मी/से. ।
प्रश्न 40- कान पर ध्वनि का प्रभाव कितने समय तक रहता है।
उत्तर - 1/10 सेकेंड तक ।
✂✂✂✂✂✂✂✂✂✂✂✂✂✂✂✂✂✂✂✂✂✂✂✂✂✂✂✂✂✂✂✂✂✂✂✂✂✂✂✂✂✂✂
प्रश्न 1 -आयोडीन की कमी के कारण क्या होता है-
(a) -अवटु अतिक्रिया
(b) - घेंघा
(c) - मिजेट
(d) - मधुमेह उत्तर -घेंघा ।
प्रश्न 2 -दूध का धवल रंग निम्न में से किसकी उपस्थिति के कारण होता है-
(a) - लैक्टोस
(b) - ऐल्बूमिन
(c) - कैरोटिन
(d) - कैसीम उत्तर - कैसीम ।
प्रश्न 3 - विटामिन-A प्रचुर होता है-
(a) - सेम में
(b) - चावल में
(c) - गाजर में
(d) - नींबू में उत्तर - गाजर में ।
प्रश्न 4 -एनोस्मिया कहते हैं-
(a) - स्वाद संवेदना की कमी को
(b) - प्राण संवेदना की कमी को
(c) - स्पर्श संवेदना की कमी को
(d) - ऊष्मा संवेदना की कमी को उत्तर - प्राण संवेदना की कमी को ।
प्रश्न 5 -गोल्डन धान में सर्वाधिक मात्रा होती है-
(a) - विटामिन-A की
(b) - विटामिन-B की
(c) - विटामिन-C की
(d) - विटामिन-K की उत्तर - विटामिन-A की ।
प्रश्न 6 -कोलेस्टेरोल है-
(a) - पर्णहरित का प्रकार
(b) - क्लोरोफोर्म का एक यौगिक
(c) - जन्तु वसा में उपस्थित वसीय ऐल्कोहॉल
(d) - क्रोमियम लवण उत्तर -जन्तु वसा में उपस्थित वसीय ऐल्कोहॉल ।
प्रश्न 7 -पीलिया में दुष्प्रभावित होता है-
(a) - अग्नाशय
(b) - अमाशय
(c) - यकृत
(d) - छोटी आंत उत्तर -यकृत ।
प्रश्न 8 - EEG से जिस अंग की कार्यप्रणाली प्रकट होती है, वह है-
(a) -ह्दय
(b) - मस्तिष्क
(c) - कान
(d) - यकृत उत्तर -मस्तिष्क ।
प्रश्न 9 -जिस बीमारी में रक्त में शर्करा का स्तर बढ जाता है, उसका नाम है-
(a) - डायबिटीज मेलिटस
(b) - डायबिटीज इन्सीपिडस
(c) - डायबिटीज इम्फैकट्स
(d) - डायबिटीज शुगरेन्सिस उत्तर - डायबिटीज मेलिटस ।
प्रश्न 10 -चेचक के प्रति टीकाकरण में समावेश किया जाता है-
(a) - हर जर्मों का
(b) - दुर्बल जर्मों का
(c) - जीवित प्रतिरक्षियों का
(d) - सक्रियित जर्मों का उत्तर - जीवित प्रतिरक्षियों का ।
प्रश्न 11- स्पूतनिक-2 में किस जानवर को अंतरिक्ष में छोड़ा गया था-
(a) - चूहा
(b) - बिल्ली
(c) - भेड़
(d) - कुत्ता उत्तर - कुत्ता ।
प्रश्न 12 -फिश कल्चर का अध्ययन क्या कहलाता है-
(a) - सिल्वीकल्चर
(b) - पिसीकल्चर
(c) - किटिकल्चर
(d) - इनमें से कोई नहीं उत्तर - पिसीकल्चर ।
प्रश्न 13 -सिल्क के कीड़े के पालन-पोषण को क्या कहते हैं-
(a) - सिल्वीकल्चर
(b) - सेरीकल्चर
(c) - किटिकल्चर
(d) - इनमें से कोई नहीं उत्तर -सेरीकल्चर ।
प्रश्न 14 -विश्व की सबसे बड़ी झील कौन-सी है-
(a) - लेक विक्टोरिया
(b) - कैस्पियन सागर
(c) - लेक सुपीरियर
(d) - काला सागर उत्तर -कैस्पियन सागर ।
प्रश्न 15 -किस धातु को चाकू से काटा जा सकता है-
(a) - सिल्वर
(b) - जिंक
(c) - सोडियम
(d) - एल्युमीनियम उत्तर - सोडियम ।
प्रश्न 16 - निम्न में से किसे कौन-सा सबसे चमकदार ग्रह है-
(a) - बुध
(b) - मंगल
(c) - शुक्र
(d) - बृहस्पति उत्तर - शुक्र ।
प्रश्न 17 -पृथ्वी के धरातल का लगभग........... प्रतिशत समुद्र है-
(a) - 50 %
(b) - 70 %
(c) - 60 %
(d) - 80 % उत्तर - 70 % ।
प्रश्न 18 -भारतीय जलवायु को क्या कहा जाता है-
(a) - भूमध्यसागरीय
(b) - उष्णकटिबन्धीय मानसून
(c) - उप उष्णकटिबन्धीय
(d) - भूमध्यीय उत्तर - उष्णकटिबन्धीय मानसून ।
प्रश्न 19 -भारत का सबसे पहला परमाणु संयंत्र कहां स्थापित किया गया था-
(a) - सूरत (गुजरात)
(b) - तारापुर (महाराष्ट्र)
(c) - ट्रांबे (महाराष्ट्र)
(d) - शोलापुर (महाराष्ट्र) उत्तर -तारापुर (महाराष्ट्र) ।
प्रश्न 20 -सभी कवक सदैव होते हैं-
(a) -परजीवी
(b) -स्वपोषी
(c) - विविधपोषी
(d) - मृतोपजीवी उत्तर - विविधपोषी ।
✂✂✂✂✂✂✂✂✂✂✂✂✂✂✂✂✂✂✂✂✂✂✂✂✂✂✂✂✂✂✂✂✂✂✂✂✂✂✂✂✂✂✂
प्रश्न 1- जब एक पत्थर को चांद की सतह से पृथ्वी पर लाया जाता है, तो-
उत्तर - इसका भार बदल जाएगा, परन्तु द्रव्यमान नहीं
प्रश्न 2- जेट इंजन किसके संरक्षण के सिद्धान्त पर काम करता है-
उत्तर - रैखिक संवेग के
प्रश्न 3- चन्द्रमा पर वायुमण्डल नहीं होने का क्या कारण है-
उत्तर - इस पर गैस अणुओं का पलायन वेग उनके वर्ग माध्य मूल वेग से कम होता है
प्रश्न 4- वाशिंग मशीन का कार्य सिद्धांत है-
उत्तर - अपकेन्द्रण
प्रश्न 5- जब दूध को प्रबल ढंग से मथा जाता है, तो उसमें से क्रीम किस कारण से अलग हो जाती है-
उत्तर - अपकेन्द्रीय बल
प्रश्न 6- कोई साइकिल सवार किसी मोड़ से घूमता है, तो वह-
उत्तर - अंदर की ओर झुकता है
प्रश्न 7- स्वचालित वाहनों में द्रवचालित ब्रेकों का इस्तेमाल वस्तुत: किस नियम का सीधा अनुप्रयोग है-
उत्तर - पास्कल का नियम
प्रश्न 8- सीढी पर चढने में अधिक ऊर्जा खर्च होती है, क्योंकि -
उत्तर - व्यक्ति गुरूत्व के विरूद्ध कार्य करता है
प्रश्न 9- जब एक चल वस्तु की गति दुगुनी हो जाती है तो उसकी गतिज ऊर्जा -
उत्तर - चौगुनी हो जाती है
प्रश्न 10- डायनेमो परिवर्तित करता है-
उत्तर - यांत्रिक ऊर्जा को विद्युत ऊर्जा में
प्रश्न 11- सूर्य की ऊर्जा उत्पन्न होती है-
उत्तर - नाभिकीय संलयन द्वारा
प्रश्न 12- प्रेशर कुकर में खाना कम समय में पकता है, क्योंकि -
उत्तर - अधिक दाब के कारण उबलते पानी का ताप बढ जाता है
प्रश्न 13- हाइड्रोजन से भरा रबड़ का गुब्बारा वायु में ऊपर जाकर फट जाता है, क्योंकि-
उत्तर - वायुदाब घट जाता है
प्रश्न 14- उड़ान से पहले हवाई जहाज दौड़-मार्ग पर दौड़ाया जाता है -
उत्तर - कार्यकारी वायुदाब बढाने के लिए
प्रश्न 15- समतल की अपेक्षा पर्वतों पर सांस लेना क्यों कठिन होता है -
उत्तर - ऊंचाई के बढने पर वायुदाब घट जाता है और ऑक्सीजन की आवश्यकता बढ़ जाती है
प्रश्न 16- वायुदाबमापी की रीडिंग में अचानक गिरावट इस बात का संकेत है कि मौसम-
उत्तर - तूफानी होगा
प्रश्न 17- हम दलदली सड़कों पर क्यों फिसलते हैं -
उत्तर - घर्षण की कमी
प्रश्न 18- साबुन के बुलबुले के अन्दर का दाब-
उत्तर - वायुमण्डलीय दाब से अधिक होता है
प्रश्न 19- हवाई जहाज में फाउन्टेन पैन से स्याही बाहर निकल आती है, क्योंकि-
उत्तर - ऊंचाई बढने से वायुदाब में कमी आती है
प्रश्न 20- रेल की पटरी के नीचे लकड़ी या कांक्रीट की चौड़ी पटिटयां लगाई जाती है, जिससे कि-
उत्तर - रेलगाड़ी द्वारा लगाया गया दाब कम हो जाए
प्रश्न 21- एक कटा हुआ हीरा क्यों जगमगाता है -
उत्तर - पूर्ण आंतरिक परावर्तन के कारण
प्रश्न 22- सूर्य ग्रहण कब होता है-
उत्तर - प्रतिपदा (अमावस्या)
प्रश्न 23- चन्द्र ग्रहण घटित होता है-
उत्तर - पूर्णिमा के दिन
प्रश्न 24- प्रकाश छोटे-छोटे कणों से मिलकर बना है, जिसे कहते हैं-
उत्तर - फोटॉन
प्रश्न 25- प्रकाश तरंग किस प्रकार की तरंग है-
उत्तर - अनुप्रस्थ तरंग
प्रश्न 26- प्रकाश के विद्युत चुम्बकीय स्वरूप की खोज किसने की-
उत्तर - मैक्सवेल
प्रश्न 27- किसने सर्वप्रथम यह दिखलाया कि प्रकाश तरंगों का विवर्तन होता है-
उत्तर - ग्रेमाल्डी
प्रश्न 28- प्रकाश विकिरण की प्रकृति होती है-
उत्तर - तरंग एवं कण दोनों के समान
प्रश्न 29- माध्यम के तापमान में वृद्धि के साथ प्रकाश की गति-
उत्तर - वैसी ही रहती है
प्रश्न 30- प्रकाश का वेग अधिकतम रहता है-
उत्तर - निर्वात
प्रश्न 31- ईको साउण्डिग प्रयोग होता है-
उत्तर - समुद्र की गहराई मापने के लिए
प्रश्न 32- ध्वनि की तीव्रता को मापने की इकाई है -
उत्तर - डेसीबल
प्रश्न 33- मेघ गर्जना सुनने पर व्यक्ति अपना मुंह खोलता है, जिससे कि-
उत्तर - दोनों कानों के कर्णपटल पर वायु के दाब को बराबर करने के लिए
प्रश्न 34- मनुष्यों के लिए मानक ध्वनि स्तर है-
उत्तर - 60 db
प्रश्न 35- एकॉस्टिक विज्ञान है-
उत्तर - ध्वनि से संबंधित
प्रश्न 36- एक जैव पद्धति जिसमें पराश्रव्य ध्वनि का उपयोग किया जाता है-
उत्तर - सोनोग्राफी
प्रश्न 37- डॉप्लर प्रभाव संबंधित है -
उत्तर - ध्वनि से
प्रश्न 38- रेडियो का समस्वरण उदाहरण है-
उत्तर - अनुनाद
प्रश्न 39- सोनार अधिकांशत: प्रयोग में लाया जाता है-
उत्तर - नौसंचालकों द्वारा
प्रश्न 40- स्टेथोस्कोप ध्वनि के किस सिद्धांत पर कार्य करता है-
उत्तर - परावर्तन
✂✂✂✂✂✂✂✂✂✂✂✂✂✂✂✂✂✂✂✂✂✂✂✂✂✂✂✂✂✂✂✂✂✂✂✂✂✂✂✂✂✂✂
प्रश्न 1- अम्ल नीले लिटमस पत्र को किस रंग में बदल देता है-
(a) - हरा
(b) - पीला
(c) - नारंगी
(d) - लाल उत्तर - लाल।
प्रश्न 2 -संविधान के कौन-से संशोधन के अंतर्गत वोट देने की उम्र 21 वर्ष से घटाकर 18 वर्ष की गई-
(a) - 49वें
(b) - 57वें
(c) - 61वें
(d) - 63वें उत्तर - 61वें ।
प्रश्न 3 -किस देश में सबसे बड़ा तेल भंडार है-
(a) - वेनेजुएला
(b) - ईरान
(c) - सऊदी अरब
(d) - रूस उत्तर - सऊदी अरब ।
प्रश्न 4 -‘साल्क’ वैक्सीन का इस्तेमाल किससे सुरक्षा पाने के लिए होता है-
(a) - स्मॉल पॉक्स
(b) - पोलियो
(c) - रेबीज
(d) - मीजल्स उत्तर - पोलियो ।
प्रश्न 5 -मार्मागाओ बन्दरगाह कहां स्थित है-
(a) - गोवा
(b) - गुजरात
(c) - महाराष्ट्र
(d) - कर्नाटक उत्तर -गोवा ।
प्रश्न 6 -भूमध्य रेखा, कर्क रेखा और मकर रेखा किस महाद्वीप से होकर जाती है-
(a) - ऑस्ट्रेलिया
(b) - उत्तरी अमेरिका
(c) - दक्षिणी अमेरिका
(d) - अफ्रीका उत्तर - अफ्रीका ।
प्रश्न 7 -निम्न में से भारत किससे सबसे अधिक विदेशी मुद्रा अर्जित करता है-
(a) - मशीन और ट्रांसपोर्ट उपकरण
(b) - मोती और सेमी प्रेशियस स्टोन
(c) - लौह अयस्क
(d) - रेडीमेड कपड़े उत्तर - लौह अयस्क ।
प्रश्न 8 - उद्यान कृषि के लिए सर्वाधिक उपर्यक्त जलवायु कौन-सी है-
(a) - भूमध्यीय
(b) - भूमध्यसागरीय
(c) - मानसून
(d) - टुन्ड्रा उत्तर - भूमध्यसागरीय ।
प्रश्न 9 - सुनामी है-
(a) - ITCZ का एक प्रकार
(b) -चक्रवाती मौसम
(c) -भूकम्प के कारण उत्पन्न विशाल समुद्री लहरें
(d) - इनमें से कोई नहीं उत्तर - भूकम्प के कारण उत्पन्न विशाल समुद्री लहरें ।
प्रश्न 10 -मानव शरीर का सबसे बड़ा अंग कौन-सा है-
(a) - मस्तिष्क
(b) - ह्दय
(c) - त्वचा
(d) - यकृत उत्तर - त्वचा ।
प्रश्न 11 -रक्ताल्पता किसकी कमी के कारण होता है-
(a) - प्रोटीन
(b) - आयरन
(c) - विटामिन
(d) - आयोडीन उत्तर - आयरन ।
प्रश्न 12 -किस दिन पृथ्वी, सूर्य से सर्वाधिक दूरी पर होती है-
(a) - 21 जून
(b) - 4 जूलाई
(c) - 3 जनवरी
(d) - 22 दिसम्बर उत्तर - 4 जूलाई ।
प्रश्न 13 - औसत वेग की S.I. UNIT क्या होती है-
(a) - m/s
(b) - km/s
(c) - cm/s
(d) - mm/s उत्तर - m/s ।
प्रश्न 14 -रिक्टर पैमाने से मापते हैं-
(a) - आर्द्रता
(b) - भूकम्प की तीव्रता
(c) - पानी की विद्युत चालकता
(d) - वायु की गति उत्तर - भूकम्प की तीव्रता ।
प्रश्न 15 -वेस्ट सेंट्रल रेलवे का क्षेत्रीय मुख्यालय कहां स्थित है-
(a) - भोपाल
(b) - बिलासपुर
(c) - जबलपुर
(d) - हुबली उत्तर - जबलपुर ।
प्रश्न 16 -निम्न में से कार्बन का कौन-सा रूप प्राकृतिक रूप है-
(a) - कोक
(b) - एस्फाल्ट
(c) - चारकोल
(d) - डायमंड उत्तर - डायमंड ।
प्रश्न 17 -रेफ्रीजरेटर में किस गैस का व्यवहार होता है-
(a) - एसिटिलीन
(b) - अमोनिया
(c) - रेडॉन
(d) - इथिलीन उत्तर -अमोनिया ।
प्रश्न 18 - स्थल सेना का मुख्यालय कहां पर है-
(a) -नई दिल्ली
(b) - कोलकाता
(c) - मुम्बई
(d) - चेन्नई उत्तर - नई दिल्ली ।
प्रश्न 19 -एक खींचे हुए स्प्रिंग में........... ऊर्जा होती है-
(a) -गतिज
(b) -प्रत्यास्थ स्थितिज
(c) - चुम्बकीय
(d) - वैद्युत उत्तर - प्रत्यास्थ स्थितिज ।
प्रश्न 20 -मानव शरीर का कौन-सा अंग विभिन्न अंगो की क्रियाओं में तालमेल बैठाता है-
(a) -ह्रदय
(b) - मस्तिष्क
(c) - यकृत
(d) - वृक्क उत्तर - मस्तिष्क ।
प्रश्न 21- निम्न में से कौन-सा कवकीय रोग है-
(a) - धवल रोग
(b) - एकजिमा
(c) - दाद
(d) - हाथीपांव उत्तर - एकजिमा ।
प्रश्न 22 -AIDS होता है -
(a) - जीवाणु से
(b) - फफूंद से
(c) - कृमि से
(d) - विषाणु से उत्तर -विषाणु से ।
प्रश्न 23 -BMD परीक्षण किया जाता है, पहचान करने के लिए-
(a) - डेंगू की
(b) - मलेरिया की
(c) - ऑस्टियोपोरोसिस की
(d) - एड्स की उत्तर - ऑस्टियोपोरोसिस की ।
प्रश्न 24 -निम्न में से कौन-सा स्कर्वी रोग के इलाज में उपयोगी है-
(a) - आम
(b) - पपीता
(c) - आंवला
(d) - बेर उत्तर - आंवला ।
प्रश्न 25 -विटामिन A की कमी के कारण होता है-
(a) - बालों का झड़ना
(b) - पेचिश
(c) - नाइट ब्लांइडनेस
(d) - कमजोरी उत्तर -नाइट ब्लांइडनेस ।
प्रश्न 26 -किस सूक्ष्मजीव के द्वारा हेपेटाइटिस B की बिमारी होती है-
(a) - वायरस
(b) - प्रोटोजोआ
(c) - बैक्टीरिया
(d) - इनमें से कोई नहीं उत्तर -वायरस ।
प्रश्न 27 -चेचक के लिए टीके का आविष्कार किसने किया था-
(a) - सर फ्रेडरिक ग्रांट बैंटिंग
(b) - सर एलेक्जेण्डर फ्लेमिंग
(c) - एडवर्ड जेनर
(d) - लुई पाश्चर उत्तर - एडवर्ड जेनर ।
प्रश्न 28 - कालाजार का रोगवाहक कौन है-
(a) - ऐनोफिलीज मच्छर
(b) - क्यूलेक्स मच्छर
(c) - सी.सी. मक्खी
(d) - सिकटा मक्खी उत्तर - सिकटा मक्खी ।
प्रश्न 29 - दर्दनाक अस्थि रोग 'इटाई-इटाई का पहले कहां पता चला था-
(a) -जापान
(b) - भारत
(c) -USA
(d) - चीन उत्तर - जापान ।
प्रश्न 30 -मनुष्य में मरकरी के विषाक्तन से कौन-सा रोग होता है-
(a) - ब्लैक लंग
(b) - ऐरसेनिकोसिस
(c) - मीनामाता
(d) - इटाई-इटाई उत्तर - मीनामाता ।
No comments:
Post a Comment