Thursday, 4 July 2019

CTET (CENTRAL TEACHER ELIGIBILITY TEST) IN HINDI PART-9


CTET Online Preparation

CTET 
(CENTRAL TEACHER ELIGIBILITY TEST
IN 

HINDI
PART-9

प्रश्‍न 1 – पुरोधा शब्‍द में सन्धि है।
(a) गुण
(b) व्‍यंजन
(c)  यण
(d) विसर्ग
उत्‍तर – विसर्ग ।

प्रश्‍न 2 – इनमें से कौन सा शब्‍द सन्धि का उदहारण नही है।
(a) संसार
(b) अत्‍यंत
(c)  सदाचार
(d) सामाजिक
उत्‍तर – सामाजिक ।

प्रश्‍न 3 – निम्‍नलिखित में से कौन से शब्‍द में विसर्ग सन्धि है।
(a) अत्‍यधिक
(b) मनोनुकूल
(c)  उत्‍तम
(d) तन्‍मय
उत्‍तर – मनोनुकूल ।

प्रश्‍न 4 – अहोरात्र शब्‍द का सन्धि विच्‍छेद है।
(a) अहा + रात्र
(b) अहो + रात्र
(c)  अहन् + रात्रि
(d) अहा + रात्रि
उत्‍तर – अहन् + रात्रि ।

प्रश्‍न 5 – निम्‍नलिखित में से किस शब्‍द में सही संधि हुई है।
(a) स्‍वा + छंद = स्‍वछंद
(b) माह + ऋषि = महर्षि
(c)  गति + अवरोध = गत्‍यावरोध
(d) मत + ऐक्‍य = मतैक्‍य
उत्‍तर – मत + ऐक्‍य = मतैक्‍य ।

प्रश्‍न 6 – निम्‍नलिखित में से कौन सा शब्‍द व्‍यंजन संधि का है।
(a) स्‍वागत
(b) उच्‍छ्वास
(c)  सरोवर
(d) सरोज
उत्‍तर – उच्‍छ्वास ।

प्रश्‍न 7 – इनमें से सही संधि विच्‍छेद का उदहारण है।
(a) तथैव = तथा + ऐव
(b) स्‍वच्‍द = स्‍व + च्‍छ
(c)  महर्षि = महा + ऋषि
(d) अन्‍वेषण = अनु + ऐषण
उत्‍तर – महर्षि = महा + ऋषि ।

प्रश्‍न 8 – पावन में कौन सी संधि है।
(a) यण्‍ संधि
(b) अयाधि संधि
(c)  विसर्ग संधि
(d) व्‍यंजन संधि
उत्‍तर – अयाधि संधि ।

प्रश्‍न 9 – विपज्‍जाल में कौन सी संधि है।
(a) व्‍यंजन संधि
(b) वृद्धि संधि
(c)  दीर्घ संधि
(d) गुण संधि
उत्‍तर – व्‍यंजन संधि ।

प्रश्‍न 10 – प्रत्‍युपकार में कौन सी संधि है।
(a) व्‍यंजन संधि
(b) विसर्ग संधि
(c)  गुण संधि
(d) यण्‍ संधि
उत्‍तर – यण्‍ संधि ।

प्रश्‍न 11 – नयन में कौन सी संधि है।
(a) अयादि
(b) गुण
(c)  वृद्धि
(d) यण्‍
उत्‍तर – अयादि ।

प्रश्‍न 12 – धनुष्‍टकार में कौन सी संधि है।
(a) विसर्ग
(b) व्‍यंजन
(c)  दीर्घ
(d) यण्‍
उत्‍तर – विसर्ग ।

प्रश्‍न 13 – परस्‍पर में कौन सी संधि है।
(a) वृद्धि संधि
(b) व्‍यंजन संधि
(c)  विसर्ग संधि
(d) गुण संधि
उत्‍तर – विसर्ग संधि ।

प्रश्‍न 14 – गिरीश में कौन सी संधि है।
(a) गुण
(b) दीर्घ
(c)  वृद्धि
(d) यण्‍
उत्‍तर – दीर्घ  ।

प्रश्‍न 15 – परिच्‍छेद में कौन सी संधि है।
(a) व्‍यंजन
(b) दीर्घ
(c)  गुण
(d) अयादि
उत्‍तर – व्‍यंजन ।

प्रश्‍न 16 – भानूदय में कौन सी सन्धि है।
(a) गुण्‍
(b) अयादि
(c)  यण्‍
(d) दीर्घ
उत्‍तर – दीर्घ ।

प्रश्‍न 17 – अनुष्‍ठान का संधि विच्‍छेद होगा ।
(a) अनु + ठान
(b) अनु + स्‍थान
(c)  अनु + थान
(d) अनु: + ठान
उत्‍तर – अनु + स्‍थान ।

प्रश्‍न 18 – वृद्धि संधि का उदहारण नही है।
(a) अभ्‍यागत
(b) एकैक
(c)  जलौध
(d) महौषध
उत्‍तर – अभ्‍यागत ।

प्रश्‍न 19 – साध्‍वाचरण का सही संधि विच्‍छेद होगा ।
(a) साध + चरण
(b) साधव + चरण
(c)  साधु + आचरण
(d) साध + आचरण
उत्‍तर – साधु + आचरण ।

प्रश्‍न 20 – निम्‍न में से किसमें वृद्धि संधि नही है।
(a) स्‍व + ऐच्छिक = स्‍वैच्छिक  
(b) महा + ऊर्जा = महोर्जा
(c)  जल + ओक =   जलौक
(d) वसुधा  + एव = वसुधैव
उत्‍तर – महा + ऊर्जा ।

प्रश्‍न 21 – यथाशक्ति समस्‍त पद का विग्रह होगा ।
(a) शक्तिके अनुसार
(b) शक्ति से बढ़ चढ़ कर
(c)  शक्ति से बाहर
(d) शक्ति से भीत
उत्‍तर – शक्ति के अनुसार ।

प्रश्‍न 22 – किस समस्‍त पद में तत्‍पुरूष समास नहीं है।
(a) राजपुरूष
(b) राम – लक्ष्‍मण
(c)  कालिदास
(d) कर्मवीर
उत्‍तर – राम – लक्ष्‍मण ।

प्रश्‍न 23 – पॉकिटमार शब्‍दमें समास है।
(a) अव्‍ययीभाव
(b) तत्‍पुरूष
(c)  कर्मधारय
(d) द्वन्‍द्व
उत्‍तर – तत्‍पुरूष ।

प्रश्‍न 24 – नीलकंठ में कौन सा समास है।
(a) बहुव्रीहि
(b) तत्‍पुरूष
(c)  द्विगु
(d) अव्‍ययीभाव
उत्‍तर – बहुव्रीहि ।

प्रश्‍न 25 – किस शब्‍द में तत्‍पुरूष समास है।
(a) महादेव
(b) पंचवटी
(c)  ग्रंथरत्‍न
(d) गृहागत
उत्‍तर – गृहागत ।

प्रश्‍न 26 – किस शब्‍द में बहुव्रीहि समास है।
(a) मेघनाद
(b) सप्‍ताह
(c)  हस्‍तलिखित
(d) यशप्राप्‍त
उत्‍तर – मेघनाद ।

प्रश्‍न 27 – नास्तिक में कौन सी समास है।
(a) तत्‍पुरूष
(b) द्विगु
(c)  बहुव्रीहि
(d) कर्मधारय
उत्‍तर – तत्‍पुरूष ।

प्रश्‍न 28 – किस शब्‍द में कर्मधारय समास है।
(a) रणवीर
(b) दुश्‍चरित्र
(c)  विचार मग्‍न
(d) सिरदर्द
उत्‍तर – दुश्‍चरित्र ।

प्रश्‍न 29 – किस शब्‍द में तत्‍पुरूष समास है।
(a) आजन्‍म
(b) घनश्‍याम
(c)  अनिच्‍छा
(d) तिरंगा
उत्‍तर – अनिच्‍छा ।

प्रश्‍न 30 – अंधकूप में कौनसा समास है।
(a) द्विगु
(b) कर्मधारय
(c)  बहुव्रीहि
(d) तत्‍पुरूष
उत्‍तर – कर्मधारय ।

प्रश्‍न 31 – नवनिधि में कौन सी समास है।
(a) अव्‍ययीभाव
(b) द्विगु
(c)  कर्मधारय
(d) बहुव्रीहि
उत्‍तर – द्विगु ।

प्रश्‍न 32 – वाग्‍दत्‍ता में कौन सा समास है।
(a) कर्मधारय
(b) अव्‍ययीभाव
(c)  तत्‍पुरूष
(d) बहुव्रीहि
उत्‍तर – तत्‍पुरूष ।

प्रश्‍न 33 – किस क्रम में करण तत्‍पुरूष समास नहीं है।
(a) ईश्‍वरप्रदत्‍त
(b) गृहागत
(c)  हस्‍तलिखित
(d) भुखमरा
उत्‍तर – गृहागत ।

प्रश्‍न 34 – किस शब्‍द में अधिकरण तत्‍पुरूष समास है।
(a) लाभालाभ
(b) अश्‍वारोही
(c)  त्रिवेणी
(d) सुमुखी
उत्‍तर – अश्‍वारोही ।

प्रश्‍न 35 – जिस शब्‍द का कोई भी खंड प्रधान नही होता, अपितु उसका अन्‍य अर्थ निकलता है हो उसे कौन सा समास कहते है।
(a) द्विगु समास
(b) बहुव्रीहि समास
(c)  कर्मधारय समास
(d) अव्‍ययीभाव
उत्‍तर – बहुव्रीहि समास ।

प्रश्‍न 36 – किस क्रम में कर्म तत्‍पुरूष समास नहीं है।
(a) यथासमय
(b) जलपिपासु
(c)  स्‍वर्गगत
(d) यशप्राप्‍त
उत्‍तर – यथासमय ।

प्रश्‍न 37 – यावज्‍जीवन में कौन सी समास है।
(a) तत्‍पुरूष समास
(b) अव्‍ययीभाव समास
(c)  बहुव्रीहि समास
(d) द्विगु समास
उत्‍तर – अव्‍ययीभाव समास ।

प्रश्‍न 38 – किस क्रम में बहुव्रीहि समास का उदाहरण नहीं है।
(a) सिंहवाहिनी
(b) हिरण्‍यगर्भ
(c)  वसु्ंधरा
(d) देशवासी
उत्‍तर – देशवासी ।

प्रश्‍न 39 – चिडि़यामार में कौन सा समास है।
(a) कर्म तत्‍पुरूष
(b) अपादान तत्‍पुरूष
(c)  करण तत्‍पुरूष
(d) संबंध तत्‍पुरूष
उत्‍तर – कर्म तत्‍पुरूष ।

प्रश्‍न 40 – किस क्रम में कर्मधारय समास का उदाहरण नहीं है।
(a) संसार – सागर
(b) देहलता
(c)  जगबीती
(d) भला मानस
उत्‍तर – जगबीती ।

प्रश्‍न 41 – निर्विकार में कौन सा समास है।
(a) कर्मधारय
(b) बहुव्रीहि
(c)  अव्‍ययीभाव
(d) तत्‍पुरूष
उत्‍तर – अव्‍ययीभाव ।

प्रश्‍न 42 – किस शब्द में द्विगु समास है।
(a) दोपहर
(b) नीलकंठ
(c)  कनफटा
(d) मंदबुद्धि
उत्‍तर – दोपहर ।

प्रश्‍न 43 – धड़ाघड़ में कौन सा समास है।
(a) द्विगु
(b) कर्मधारय
(c)  अव्‍ययीभाव
(d) बहुव्रीहि
उत्‍तर – अव्‍ययीभाव ।

प्रश्‍न 44 – किस क्रमांक में तत्‍पुरूष समास है।
(a) यथाशक्ति
(b) शिवार्पण
(c)  खगेश
(d) पंचपाल
उत्‍तर – शिवार्पण ।

प्रश्‍न 45 – गाँव – गाँव का समास क्रमांक है।
(a) अव्‍ययीभाव
(b) तत्‍पुरूष
(c)  द्वन्‍द्व
(d) बहुव्रीहि
उत्‍तर – अव्‍ययीभाव ।

प्रश्‍न 46 – किस शब्‍द में द्विगु समास होगा ।
(a) त्रिकाल
(b) प्रेममग्‍न
(c)  कृतज्ञ
(d) कामचोर
उत्‍तर – त्रिकाल ।

प्रश्‍न 47 – किस शब्‍द में तत्‍पुरूष समास है।
(a) निडर
(b) लंबोदर
(c)  तुलसीकृत
(d) सज्‍जन
उत्‍तर – तुलसीकृत ।

प्रश्‍न 48 – अन्‍याय शब्‍द  में कौन सा समास है।
(a) तत्‍पुरूष
(b) द्विगु
(c)  अव्‍ययीभाव
(d) कर्मधारय
उत्‍तर – तत्‍पुरूष ।

प्रश्‍न 49 – सिरदर्द का समास विग्रह है।
(a) सिर में दर्द
(b) सिर का दर्द
(c)  सिर को दर्द
(d) सिर से दर्द
उत्‍तर – सिर में दर्द ।

प्रश्‍न 50 – हवन सामग्री का सही विग्रह क्‍या है।
(a) हवन और सामग्री
(b) हवन की सामग्री
(c)  हवन के लिए सामग्री
(d) हवन में सामग्री
उत्‍तर – हवन के लिए सामग्री ।



प्रश्‍न 1 – निम्‍नलिखित में से अयोगवाह है।
(a) विसर्ग
(b) महाप्राण
(c)  संयुक्‍त व्‍यंजन
(d) अल्‍पप्राण
उत्‍तर – विसर्ग ।

प्रश्‍न 2 – किस क्रमांक में ‘’ ई ‘’ स्‍वर का सही उच्‍चारण स्‍थान है। 
(a) कण्‍ठ
(b) तालु
(c)  ओष्‍ठ
(d) मूर्धा
उत्‍तर – तालु ।

प्रश्‍न 3 – व्‍यंजन वर्गीकरण की दृष्टि से  ल  व्‍यंजन किस वर्ण भेद में रखा जायेगा ।
(a) मूर्धन्‍य
(b) वत्‍स्‍र्य
(c)  कंठ्य
(d) दंत्‍य
उत्‍तर – वत्‍स्‍र्य ।

प्रश्‍न 4 – क्ष वर्ण किसके योग से बना है।
(a) क् + ष
(b) क् + च
(c)  क् + छ
(d) क् + श
उत्‍तर – क् + ष ।

प्रश्‍न 5 – नि‍म्‍नलिखित में से कौन सा वर्ण उच्‍चारण की दृष्टि से दंत्‍य नहीं है।
(a) त
(b) न
(c)  
(d) ट
उत्‍तर – ट ।  

प्रश्‍न 6 – हिंदी शब्‍द कोश में क्ष का क्रम किस वर्ण के बाद आता है।
(a) क
(b) छ
(c)  त्र
(d) ज्ञ
उत्‍तर – क ।  

प्रश्‍न 7 – यदि नीचे का होठ पूरी तरह काट दिया जाए तो किस ध्‍वनि के उच्‍चारण में कठिनाई होगी ।
(a) ल
(b) ब
(c)  
(d) ख
उत्‍तर – ब ।  

प्रश्‍न 8 – किस क्रमांक में अघोष व्‍यंजन है।  
(a) य, र
(b) व, ह
(c)  , ण
(d) श, स
उत्‍तर – श, स ।

प्रश्‍न 9 – किस व्‍यंजन के उच्‍चारण  में जिव्‍हा तालु से नही टकराती है।
(a) च
(b) य
(c)  
(d) श
उत्‍तर – घ ।  

प्रश्‍न 10 – किस क्रमांक में अंतस्‍थ व्‍यंजन है।
(a) ग, घ
(b) द, ध
(c)  , ढ
(d) य, व
उत्‍तर – य, व ।

प्रश्‍न 11 –  व्‍यंजन का उच्‍चारण स्‍थान है।
(a) मूर्धा और नासिका
(b) वत्‍स्‍र्य और नासिका
(c)  ओष्‍ठ और नासिका
(d) कंठ और नासिका
उत्‍तर – वत्‍स्‍र्य और नासिका ।

प्रश्‍न 12 – वर्णमाला में कुल वर्ण है।
(a) 33
(b) 42
(c)  52
(d) 35
उत्‍तर – 52 ।

प्रश्‍न 13 – इनमें से कौन वृत्‍तमुखी स्‍वर है।
(a) आ
(b) ऊ
(c)  
(d) औ
उत्‍तर – आ ।  

प्रश्‍न 14 – किस क्रम में पश्‍च स्‍वर है।
(a) ई
(b) उ
(c)  
(d) ऐ
उत्‍तर – उ ।  

प्रश्‍न 15 –  क्ष , त्र , ज्ञ  है।
(a) मूल स्‍वर
(b) अनुस्‍वार
(c)  संयुक्‍त स्‍वर
(d) संयुक्‍त व्‍यंजन
उत्‍तर – संयुक्‍त व्‍यंजन ।

प्रश्‍न 16 – किस क्रम में स्‍पर्श  संघर्षी व्‍यंजन है।
(a) छ
(b) क
(c)  
(d) ड
उत्‍तर – छ ।  

प्रश्‍न 17 – किस क्रम में पार्श्विक व्‍यंजन है।
(a) ट
(b) ठ
(c)  
(d) च
उत्‍तर – ल ।  

प्रश्‍न 18 – किस क्रम में तालव्‍य व्‍यंजन नहीं है।
(a) च
(b) घ
(c)  
(d) य
उत्‍तर – घ ।  

प्रश्‍न 19 – जिन स्‍वरों के उच्‍चारण में मुँह सबसे कम खुलता है। उसे कहते है।
(a) संवृत स्‍वर
(b) विवृत स्‍वर
(c)  पश्‍च स्‍वर
(d) अग्र स्‍वर
उत्‍तर – संवृत स्‍वर ।

प्रश्‍न 20 –  न  व्‍यंजन का उच्‍चारण स्‍थान है।
(a) मूर्धा और नासिका
(b) वर्त्‍स और नासिका
(c)  ओष्‍ठा और नासिका
(d) कंठ और नासिका
उत्‍तर – वर्त्‍स और नासिका ।

प्रश्‍न 21 – ‘पुरोधा’ शब्‍द में संधि है।
(a) गुण
(b) व्‍यंजन
(c)  यण
(d) विसर्ग
उत्‍तर – विसर्ग

प्रश्‍न 22 – इनमें से कौन सा शब्‍द स‍ंधि का उदाहरण नही है।
(a) संसार
(b) अत्‍यंत
(c)  सदाचार
(d) सामाजिक
उत्‍तर – सामाजिक

प्रश्‍न 23 – किस समूह में यण संधि रहित शब्‍द है।
(a) अन्वित, सख्‍युचित, न्‍यून
(b) पित्रनुमति, य‍द्यपि, षडानन
(c)  मात्रानंद, नद्यपर्णण, देव्‍यागम
(d) देव्‍यैश्‍वर्य, प्रत्‍युपकार, नद्युर्मि  
उत्‍तर – पित्रनुमति,  यद्यपि, षडानन

प्रश्‍न 24 – निम्‍नलिखित में से कौन से शब्‍द में विसर्ग संधि नही है।
(a) अत्‍यधिक
(b) मनोनुकूल
(c)  उत्‍तम
(d) तन्‍मय
उत्‍तर – मनोनुकूल

प्रश्‍न 25 – निम्‍नलिखित में से कौन सा शब्‍द व्‍यंजन संधि का है।
(a) स्‍वागत
(b) उच्‍छ्वास
(c)  सरोवर
(d) सरोज
उत्‍तर – उच्‍छवास

प्रश्‍न 26 – निम्‍नांकित में से सही संधियुक्‍त शब्‍द कौन सा है।
(a) गति + अवरोध गत्‍यावरोध
(b) अभि + ईप्‍सा = अभिप्‍सा
(c)  गुरू + उपदेश = गुरोपदेश
(d) लघु + उत्‍तर = लघूत्‍तर
उत्‍तर – लघूत्‍तर

प्रश्‍न 27 – इनमें से सही संधि विच्‍छेद का उदाहरण है।
(a) तथैव = तथा + ऐव
(b) स्‍वच्छ = स्‍व + च्‍छ
(c)  महर्षि = महा + ऋषि
(d) अन्‍वेषण = अनु + ऐषण
उत्‍तर – महर्षि = महा + ऋषि

प्रश्‍न 28 – उपर्युक्‍त शब्‍द का सही संधि विच्‍छेद होगा -
(a) उपरि + युक्‍त
(b) उपर + उक्‍त
(c)  ऊपर + युक्‍त
(d) उपरि + युक्‍त
उत्‍तर – उपरि + युक्‍त

प्रश्‍न 29 – इनमें से किस शब्‍द में गलत संधि विच्‍छेद हुआ है।
(a) संसद = सम् + सद्
(b) षडानन = षड + आनन
(c)  विच्‍छेद = वि + छेद
(d) दिग्‍दर्शन = दिक् + दर्शन
उत्‍तर – षडानन = षड + आनन

प्रश्‍न 30 – किस समूह में सभी शब्‍द संधियुक्‍त है।
(a) नीमड़ी, दुर्जन, निश्‍चल
(b) साकार, सरोज, मयूर
(c)  देवेन्‍द्र, निशीथ, संकुल
(d) मनोज, नरेश, देवर्षि
उत्‍तर – मनोज, नरेश, देवर्षि

प्रश्‍न 31 – किस शब्‍द में सही संधि नियम का पालन नही हुआ है।
(a) नीरव
(b) तदैव
(c)  प्रतीप
(d) स्जीव
उत्‍तर – प्रतीप

प्रश्‍न 32 – संधि का सही प्रयोग किस शब्‍द में हुआ है।
(a) नीरोग
(b) निनाद
(c)  विनोद
(d) निचोड़
उत्‍तर – नीरोग

प्रश्‍न 33 – किस शब्‍द में संधि नही है।
(a) अतएव
(b) सज्‍जन
(c)  जलौक
(d) काजल
उत्‍तर – काजल

प्रश्‍न 34 – किस क्रमांक में सही संधि का उदाहरण नही है।
(a) मृद + मय = मृण्‍मय
(b) प्र + ऊढ़ = प्रौढ़
(c)  अप् + जात = अब्‍जात
(d) मन: + प्रसाद = मनोप्रसाद
उत्‍तर – मन: + प्रसाद = मनोप्रसाद

प्रश्‍न 35 – अभ्‍यार्थी का संधि विच्‍छेद होगा।
(a) अभि + अर्थी
(b) अभ्‍य + अर्थी
(c)  अथ + यर्थी
(d) अभ्‍या + अर्थी
उत्‍तर – अभि + अर्थी

प्रश्‍न 36 – किस क्रमांक संरचना में शब्‍दगत संरचना में संधि नियम का अपवाद है।
(a) प्रबोधिनी
(b) नीरोग  
(c)  अ‍क्षौहिणी
(d) अपरान्‍ह
उत्‍तर – अक्षौहिणी

प्रश्‍न 37 – घुड़दौड़ का सही संधि विच्‍छेद है।
(a) घुड़ + दौड़
(b) घोड़ + दौड़
(c) घोड़ा + दौड़
(d) इनमें से कोई नही
उत्‍तर – घोड़ा + दौड़ 

प्रश्‍न 38 – पावक में कौन सी संधि है।
(a) यण् संधि
(b) अयादि संधि
(c)  विसर्ग संधि
(d) व्‍यंजन संधि
उत्‍तर – अयादि संधि

प्रश्‍न 39 – विपज्‍जाल में कौन सही संधि है।
(a) व्‍यंजन संधि
(b) वृद्धि संधि
(c)  दीर्घ संधि
(d) गुण संधि
उत्‍तर – व्‍यंजन संधि

प्रश्‍न 40 – प्रत्‍युपकार में कौन सी संधि है।
(a) व्‍यंजन संधि
(b) विसर्ग संधि
(c)  गुण संधि
(d) यण् संधि
उत्‍तर – यण संधि

प्रश्‍न 41 – नयन में कौन सी संधि है।
(a) अयादि
(b) गुण
(c)  वृद्धि
(d) यण्
उत्‍तर – अयादि

प्रश्‍न 42 – धनुष्‍टकार में कौन सी संधि है।
(a) विसर्ग
(b) व्‍यंजन
(c)  दीर्घ
(d) यण
उत्‍तर – विसर्ग

प्रश्‍न 43 – परस्‍पर में कौन सी संधि है।
(a) वृद्धि
(b) व्‍यंजन
(c)  अयादि
(d) विसर्ग
उत्‍तर – विसर्ग

प्रश्‍न 44 – दिग्‍दर्शक में कौन सी संधि है।
(a) विसर्ग
(b) वृद्धि
(c)  अयादि
(d) व्‍यंजन
उत्‍तर – व्‍यंजन

प्रश्‍न 45 – यद्यपि में कौन सी संधि है।
(a) यण्
(b) व्‍यंजन
(c)  विसर्ग
(d) दीर्घ
उत्‍तर – यण्

प्रश्‍न 46 – गिरीश में कौन सी संधि है।
(a) गुण
(b) दीर्घ
(c)  वृद्धि
(d) यण्
उत्‍तर – दीर्घ

प्रश्‍न 47 – भानूदय में कौन सी संधि है।
(a) गुण
(b) अयादि
(c)  यण्
(d) दीर्घ
उत्‍तर – दीर्घ

प्रश्‍न 48 – बहिरंग में कौन सी संधि है।
(a) व्‍यंजन
(b) दीर्घ
(c)  विसर्ग
(d) गुण
उत्‍तर – विसर्ग

प्रश्‍न 49 – अनुष्‍ठान का संधि विच्‍छेद होगा।
(a) अनु + ठान
(b) अनु + स्‍थान
(c)  अनु + ठान
(d) अनु: + ठान
उत्‍तर – अनु + स्‍थान

प्रश्‍न 50 –  किस क्रम में गुण संधि नही है।
(a) हितेच्‍छा
(b) प्रेषिति
(c)  मानवेतर
(d) भूर्ध्‍व
उत्‍तर – भूर्ध्‍व





प्रश्‍न 1 – भाषा शब्‍द की उत्‍पत्ति संस्‍कृत की किस  धातु से हुई है।
(a) भास्
(b) भाश्
(c) भाष्‍
(d) भाषा
उत्‍तर – भाष्‍ ।

प्रश्‍न 2 – देवनागरी लिपि का संबंध किस भाषा से है।
(a) पंजाबी
(b) बांग्‍ला
(c)  उर्दू
(d)  हिन्‍दी
उत्‍तर – हिन्‍दी ।

प्रश्‍न 3 – अधिकतर भारतीय भाषाओं का विकास किस लिपि से हुआ है।
(a) शारदा लिपि
(b) खरोष्‍ठी लिपि
(c) कुटिल लिपि
(d) ब्राम्‍ही लिपि
उत्‍तर – ब्राम्‍ही लिपि ।

प्रश्‍न 4 – हिन्‍दी की मूल उत्‍पत्ति किससे हुई है।
(a) लौकिक संस्‍कृत
(b) वैदिक संस्‍कृत
(c) मागधी
(d) पालि
उत्‍तर – वैदिक संस्‍कृत ।

प्रश्‍न 5 – हिन्‍दी शब्‍द किसका दिया हुआ है।
(a) आर्यो का
(b) यूनानियों का
(c)  ईरानियों का
(d)  तुर्कों का
उत्‍तर – ईरानियों का ।

प्रश्‍न 6 – सूरदास का काव्‍य किस भाषा में है।
(a) ब्रजभाषा
(b) मैथिली
(c) अवधी
(d) बुंदेली
उत्‍तर – ब्रजभाषा ।

प्रश्‍न 7 – रिपोर्ताज किस भाषा का शब्‍द है।
(a) अरबी
(b) फरसी
(c) फ्रांसीसी
(d) अंग्रेजी
उत्‍तर – फ्रांसीसी ।

प्रश्‍न 8 – स‍ंविधान के किस अनुच्‍छेद में कहा गया है कि ‘’ संघ की राजभाषा हिन्‍दी और लिपि देवनागरी होगी ।
(a) 343
(b) 344
(c) 345
(d) 346
उत्‍तर – 343 ।

प्रश्‍न 9 – हिन्‍दी साहित्‍य सम्‍मेलन  प्रयाग की स्‍थापना कब हुई ।
(a) 1910
(b) 1915
(c) 1920
(d) 1925
उत्‍तर – 1910 ।

प्रश्‍न 10 – हिन्‍दी के अतिरिक्‍त इनमें से कौन सी भाषा देवनागरी में लिखी जाती है।
(a) पंजाबी
(b) उर्दू
(c) मराठी
(d) बंगाली
उत्‍तर – मराठी ।

प्रश्‍न 11 – हिन्‍दी की विशिष्‍ट  बोली ‘’ब्रज भाषा’’ किस रूप में सबसे अधिक प्रसिद्ध है। 
(a) राज भाषा
(b) तकनीकी भाषा
(c) राष्‍ट्र भाषा
(d) काव्‍य भाषा
उत्‍तर – काव्‍य भाषा ।

प्रश्‍न 12 – निम्‍न‍लिखित में से कौन सी बोली अथवा भाषा हिन्‍दी के अन्‍तर्गत नही आती है।
(a) कन्‍नौजी
(b) बाँगरू
(c) तेलुगू
(d) अवधी
उत्‍तर – कन्‍नौजी ।

प्रश्‍न 13 – वर्तमान हिन्‍दी का प्रचलित रूप है।
(a) अवधी
(b) ब्रजभाषा
(c) खड़ी बोली
(d) देवनागरी
उत्‍तर – खड़ी बोली ।

प्रश्‍न 14 – हिन्‍दी भाषा की बोलियों के वर्गीकरण के आधार पर छत्‍तीसगढ़ी बोली है।
(a) पूर्व हिन्‍दी
(b) पश्चिमी हिन्‍दी
(c) पहाड़ी हिन्‍दी
(d) राजस्‍थानी हिन्‍दी
उत्‍तर – पूर्वी हिन्‍दी ।

प्रश्‍न 15 – ब्रजबुलि नाम से जानी जाती है।
(a) पंजाबी
(b) मराठी
(c) गुजराती
(d) पुरानी बॅगला
उत्‍तर – पुरानी बॅगला ।

प्रश्‍न 16 – भाषा के लिए हिन्‍दीवी शब्‍द का प्रयोग सबसे पहले किसने किया । 
(a) नरपति नाल्‍ह
(b) अमीर खुसरो
(c) सरहपा
(d) शालिभद्र सूरि
उत्‍तर – अमीर खुसरो ।

प्रश्‍न 17 – कन्‍नौजी किस उपभाषा वर्ग में आती है।
(a) बिहारी
(b) राजस्‍थानी
(c) पूर्वी हिन्‍दी
(d) पश्चिमी हिन्‍दी
उत्‍तर – पश्चिमी हिन्‍दी ।

प्रश्‍न 18 – भाषा के अर्थ में हिन्‍दुस्‍तानी शब्‍द का प्रयोग कब से मिलता है।
(a) 13वीं शती
(b) 17वीं शती
(c) 18वीं शती  
(d) 15वीं शती
उत्‍तर – 15वीं शती ।

प्रश्‍न 19 – हिन्‍दी भाषा और साहित्‍य के लेखक है।
(a) आचार्य शुक्‍ल
(b) भोलानाथ तिवारी  
(c) आचार्य द्विवेदी
(d) श्‍यामसुंदरदास
उत्‍तर – श्‍यामसुंदरदास ।

प्रश्‍न 20 – हिन्‍दी भाषा का इतिहास पुस्‍तक के लेखक है।
(a) आचार्य शुक्‍ल
(b) धीरेन्‍द्र वर्मा
(c) भारतेन्‍दु
(d) हजारी प्रसाद
उत्‍तर – धीरेन्‍द्र वर्मा ।



प्रश्‍न 1 – भाषा का मुख्‍य कौशल है।
(a) लिखना , सुनना
(b) पढ़ना
(c)  बोलना
(d) उपर्युक्‍त सभी
उत्‍तर – उपर्युक्‍त सभी ।

प्रश्‍न 2 – भाषा के मुख्‍य तत्‍व होते है।
(a) ध्‍वनि
(b) संकेत
(c)  चिन्‍ह
(d) सभी
उत्‍तर – सभी ।

प्रश्‍न 3 – बालक को भाषा शिक्षण की शिक्षा देने का माध्‍यम होना चाहिए ।
(a) राष्‍ट्रभाषा
(b) मातृभाषा
(c)  द्वितीय भाषा
(d) प्रादेशिक भाषा
उत्‍तर – मातृभाषा ।

प्रश्‍न 4 – मातृभाषा का अर्थ है।
(a) परिवार की भाषा
(b) माँ की भाषा
(c)  पिता की भाषा
(d) उपर्युक्‍त सभी
उत्‍तर – उपर्युक्‍त सभी।

प्रश्‍न 5 – मातृभाषा का मुख्‍य उद्देश्‍य होता है।
(a) मानसिक विकास
(b) शारीरिक विकास
(c)  बौद्धिक विकास
(d) उपर्युक्‍त सभी
उत्‍तर – उपर्युक्‍त सभी।

प्रश्‍न 6 – मातृभाषा की प्रमुख शिक्षण विधि है।
(a) आगम विधि
(b) निगमन विधि
(c)  अनुकरण विधि
(d) उपर्युक्‍त सभी
उत्‍तर – अनुकरण विधि ।

प्रश्‍न 7 – भाषा अधिगम के कारण होते है।
(a) भाषा विज्ञान
(b) व्‍याकरण
(c)  भाषाकौशल
(d) उपर्युक्‍त सभी
उत्‍तर – उपर्युक्‍त सभी

प्रश्‍न 8 – शिक्षण अधिगम प्रबंधन प्रत्‍यय के प्रवर्तक है।
(a) बी. एस. ब्‍लूम
(b) रॉबर्ट ग्‍लैसर
(c)  बी. ओ. स्मिथ
(d) आई. के. डेविस
उत्‍तर – आई. के. डेविस ।

प्रश्‍न 9 – शिक्षा के उद्देश्‍यों का वर्गीकरण किया है।
(a) रॉबर्ट मैगर
(b) रॉबर्ट मिलर
(c)  बी. एस. ब्‍लूम
(d) बी. ओ. स्मिथ
उत्‍तर – बी. एस. ब्‍लूम ।

प्रश्‍न 10 – शिक्षा के उद्देश्‍यों का वर्गीकरण ।
(a) ज्ञानात्‍मक
(b) भावात्‍मक
(c)  क्रियात्‍मक
(d) सभी
उत्‍तर – सभी ।

प्रश्‍न 11 – सूक्ष्‍म से स्‍थूल की ओर शिक्षण सूत्र की पालना किस विधि में स्‍पष्‍ट दिखाई देता है।
(a) आगमन विधि
(b) निगमन विधि
(c)  प्रदर्शन विधि
(d) प्रोजेक्‍ट विधि
उत्‍तर – निगमन विधि ।

प्रश्‍न 12 – प्रयोगशाला में कार्य करते समय विद्यार्थी किस विधि का अनुसरण करता है।
(a) आगमन विधि
(b) निगमन विधि
(c)  प्रदर्शन विधि
(d) प्रोजेक्‍ट विधि
उत्‍तर – आगमन विधि ।

प्रश्‍न 13 – प्राथमिक कक्षाओं के विद्यार्थियों के लिए कौन सी विधि आपकी दृष्टि में उत्‍तम होगी।
(a) व्‍याख्‍यान विधि
(b) समस्‍या समाधान विधि
(c)  आगमन विधि
(d) निगमन विधि
उत्‍तर – आगमन विधि ।

प्रश्‍न 14 – हिन्‍दी भाषा में स्‍वरों की संख्‍या होती है।
(a) 11
(b) 12
(c)  13
(d) 14
उत्‍तर – 11 ।  

प्रश्‍न 15 – हिन्‍दी भाषा में मूल व्‍यंजनों की संख्‍या होती है।
(a) 40
(b) 47
(c)  31
(d) 33
उत्‍तर – 33 ।  

प्रश्‍न 16 – भाषा की प्रथम सार्थक इकाई होती है।
(a) अक्षर
(b) शब्‍द
(c)  वाक्‍य
(d) कोई नही
उत्‍तर – शब्‍द ।

प्रश्‍न 17 – गद्य साहित्‍य का मुख्‍य प्रकार या स्‍वरूप है।
(a) सर्जनात्‍मक गद्य
(b) वर्णनात्‍मक गद्य
(c)  भावात्‍मक गद्य
(d) उपर्युक्‍त सभी
उत्‍तर – सर्वनात्‍मक गद्य ।

प्रश्‍न 18 – गद्य शिक्षण की मुख्‍य विधि है।
(a) उद्बोधन विधि
(b) प्रवचन विधि
(c)  स्‍पष्‍टीकरण विधि
(d) उपर्युक्‍त सभी
उत्‍तर – उपर्युक्‍त सभी ।

प्रश्‍न 19 – माध्‍यमिक स्‍तर पर गद्य शिक्षण की विधि प्रयोग में ली जाती है।
(a) अर्थबोध विधि
(b) प्रवचन विधि
(c)  स्‍पष्‍टीकरण विधि
(d) उपर्युक्‍त सभी
उत्‍तर – उपर्युक्‍त सभी

प्रश्‍न 20 – व्‍याकरण शिक्षण की मुख्‍य विधि है।
(a) आगमन विधि
(b) निगमन विधि
(c)  आगमन निगमन विधि
(d) इनमें से कोई नही

उत्‍तर – आगमन निगमन विधि । 




प्रश्‍न 1 – गद्य शिक्षण की प्रभावशाली शिक्षण प्रविधि है।
(a) व्‍याख्‍या विधि
(b) स्‍पष्‍टीकरण विधि
(c)  प्रत्‍यक्ष विधि
(d) इनमें से कोई नहीं
उत्‍तर – स्‍पष्‍टीकरण विधि ।

प्रश्‍न 2 – कविता का अर्थ है।
(a) रागात्‍मक वृत्तियों का संशोधन
(b) जीवन की समालोचना
(c)  संगीतात्‍मक विचार अभिव्‍यक्ति
(d) उपर्युक्‍त सभी
उत्‍तर – उपर्युक्‍त सभी ।

प्रश्‍न 3 – कविता शिक्षण का उद्देश्‍य हेाता है।
(a) स्‍वस्‍थ मनोविनोद
(b) स्‍मृति शक्ति का विकास
(c)  कल्‍पना शक्ति का विकास
(d) उपर्युक्‍त सभी
उत्‍तर – उपर्युक्‍त सभी।

प्रश्‍न 4 – कविता शिक्षण की मुख्‍य विधि है।
(a) व्‍याख्‍या विधि
(b) प्रश्‍नोत्‍तर विधि
(c)  गीत व अभिनय विधि
(d) उपर्युक्‍त सभी
उत्‍तर – उपर्युक्‍त सभी।

प्रश्‍न 5 – व्‍याकरण शिक्षण का उद्देश्‍य नहीं है।
(a) ज्ञान
(b) कौशल
(c)  ज्ञानोपयोग
(d) मनोरंजन
उत्‍तर – मनोरंजन ।

प्रश्‍न 6 – व्‍याकरण शिक्षण की प्रवृत्ति है।
(a) साहित्यिक
(b) व्‍यावहारिक
(c)  दोनों
(d) कोई नहीं
उत्‍तर – दोनों ।

प्रश्‍न 7 – भाषा शिक्षण का मूल आधार होता है।
(a) मौखिक
(b) लिखित
(c)  दोनों
(d) साहित्यिक
उत्‍तर – a और b दोनो ।

प्रश्‍न 8 – देखों और लिखों शिक्षण विधि प्रयुक्‍त करते है।
(a) मौखिक रचना में
(b) निबंध रचना में
(c)  शुद्ध अभिव्‍यक्ति में
(d) उपर्युक्‍त सभी में
उत्‍तर – निबंध रचना में ।

प्रश्‍न 9 – द्वितीय भाषा शिक्षण की विधियॉ है।
(a) प्रश्‍नोत्‍तर विधि
(b) अनुवाद विधि
(c)  व्‍याख्‍यान विधि
(d) इनमें से कोई नहीं
उत्‍तर – अनुवाद विधि ।

प्रश्‍न 10 – द्वितीय भाषा शिक्षण का विषय है।
(a) अभ्‍यास करना
(b) ध्‍वनियों का बोध
(c)  शुद्ध उच्‍चारण
(d) उपर्युक्‍त सभी
उत्‍तर – उपर्युक्‍त सभी ।

प्रश्‍न 11 – द्वितीय भाषा के व्‍याकरण का मातृभाषा में शब्‍दश: अनुवाद किस विधि में किया जाता है।
(a) द्विभाषी विधि
(b) प्रत्‍यक्ष विधि
(c)  व्‍याकरण अनुवाद विधि
(d) इनमें से कोई नहीं
उत्‍तर – व्‍याकरण अनुवाद विधि ।

प्रश्‍न 12 – पर्यवेक्षित अध्‍ययन विधि का प्रवर्तक है।
(a) बी. एस. ब्‍लूम
(b) डेजी मोरविन
(c)  डेविस
(d) किलपैट्रिक
उत्‍तर – डेजी मोरविन ।

प्रश्‍न 13 – शिक्षक के निर्देशन में मंत्रणा के द्वारा छात्र स्‍वतन्‍त्र होकर स्‍वाध्‍याय के द्वारा इस विधि में रचना को पूर्ण करते है। 
(a) डॉल्‍टन विधि
(b) समवाय विधि
(c)  प्रदर्शन विधि
(d) व्‍याख्‍या विधि
उत्‍तर – डॉल्‍टन विधि ।

प्रश्‍न 14 – आगमन विधि निम्‍न में से किस शिक्षण सूत्र पर आधारित है।
(a) उदहारण से नियम की ओर
(b) अज्ञात से ज्ञात की ओर
(c)  नियम से उदहारण की ओर
(d) सूक्ष्‍म से स्‍थूल की ओर
उत्‍तर – उदहारण से नियम की ओर ।

प्रश्‍न 15 – आगमन विधि में किस शिक्षण सूत्र का पालन नही होता है।
(a) स्‍थूल से सूक्ष्‍म की ओर
(b) ज्ञात से अज्ञात की ओर
(c)  नियम से उदाहरण की ओर
(d) विशिष्‍ट से सामान्‍य की ओर
उत्‍तर – नियम से उदाहरण की ओर ।

प्रश्‍न 16 – शिक्षक पहले उच्‍चारण करता है तथा छात्र बाद में उन्‍हीं शब्‍दों का उच्‍चारण करते है। विधि है।
(a) अनुकरण विधि
(b) व्‍याख्‍या विधि
(c)  ध्‍वन्‍यात्‍मक विधि
(d) इनमें से कोई नहीं
उत्‍तर – अनुकरण विधि ।

प्रश्‍न 17 – निम्‍न में से खेल विधि नही है।
(a) किण्‍डर गॉर्टन विधि
(b) डॉल्‍टन विधि
(c)  मॉण्‍टेसरी विधि
(d) व्‍याख्‍या विधि
उत्‍तर – व्‍याख्‍या विधि ।

प्रश्‍न 18 – लेखन शिक्षण की मुख्‍य विधि नही है।
(a) पेस्‍टॉलाजी विधि
(b) मोण्‍टेसरी विधि
(c)  जेकाटाट विधि
(d) व्‍याख्‍या विधि
उत्‍तर – व्‍याख्‍या विधि।

प्रश्‍न 19 – वाचन शिक्षण की प्रमुख विधि है।
(a) अनुकरण विधि
(b) सम्‍प्रेषण विधि
(c)  उपर्युक्‍त दोनों
(d) इनमें से कोई नहीं
उत्‍तर – उपर्युक्‍त दोनों ।

प्रश्‍न 20 – भाषा शिक्षण में शुद्ध उच्‍चारण के लिए किसका प्रयोग किया जाता है।
(a) श्‍यामपट्ट
(b) लिंग्‍वाफोन
(c)  ग्रामोफोन
(d) एपिस्‍कोप

उत्‍तर – लिंग्‍वाफोन । 

No comments:

Post a Comment