Sunday 1 September 2019

Digital Logic and Circuits and Discrete Mathematical Structures PGT Teacher’s Computer Science Previous Year Papers Solved Questions (English & Hindi Edition)

PGT कंप्यूटर साइंस प्रीवियस पेपर्स
PGT Teacher’s Computer Science Previous Year Papers Solved Questions
(English & Hindi Edition)

MCQ
Chapter 2. 
Digital Logic and Circuits and Discrete Mathematical Structures




1. A single transistor can be used to build which of the following logic gates– एक सिंगल ट्रांजिस्टर को इनमें से किस लॉजिक गेट के निर्माण में प्रयोग किया जा सकता है−
(a) OR (b) AND
(c) NOR (d) NOT
Ans: (d)

2. Which of the following expressions represents logical AND gate?
इनमें से कौन सा व्यंजक तर्कसंगत AND gate को व्यक्त करता है−
(a) A+B (b) A/B
(c) A>B (d) A.B
Ans: (d)

3. Exclusive-OR (XOR) logic gates can be constructed from what other logic gates?
किस प्रकार के दूसरे logic gates के जरिए अनन्य OR (XOR) logic gates का निर्माण किया जा सकता है−
(a) OR gates only/OR gates द्वारा केवल
(b) AND gates and NOT gates AND gates द्वारा न कि NOT gates द्वारा
(c) AND gates, OR gates and NOT gates AND gates, OR gates तथा NOT gates द्वारा
(d) OR gates and NOT gates OR gates द्वारा न कि NOT gates द्वारा
Ans: (c)

4. Both………..and……….gates are also called universal gates.
दोनों...............और.............गेट्‌स यूनिवर्सल गेट्‌स हैं।
(a) AND, NAND (b) NAND, NOR
(c) OR, NOR (d) XOR and XNOR
Ans: (b)

5. The most widely used universal gates are:
व्यापक रूप से उपयोग किया जाने वाला सार्विक
(universal) गेट है:
(a) OR and AND gates/ OR तथा AND गेट
(b) NOR and NAND gates/ NOR तथा NAND गेट
(c) NOR and AND gates/ NOR तथा AND गेट
(d) NAND and OR gates/ NAND तथा OR गेट
Ans: (b)

6. Which of the following logic gates is a universal gate i.e. its combinations can be used to construct the logic of any other logic gate?
वह कौन सा गेट यूनीवर्सल गेट है। जो अन्य लॉजिक गेटो से मिलकर बनता है?
(a) OR गेट (b) AND गेट
(c) NAND गेट (d) NOT गेट
Ans: (c)

7. A Hexa decimal number ‘A0’ has the decimal value हेक्साडेसिमल संख्या ‘A0’ में डेसीमल नम्बर है।
(a) 80 (b) 256
(c) 100 (d) 160
Ans: (d)

8. The Octal equivalent of 111010 is 111010 का ऑक्टेल मान होगा
(a) 71 (b) 72
(c) 73 (d) None of the above/ उपर्युक्त में से कोई नहीं
Ans: (b)

9. Decimal equivalent of the binary number 110111 is दिये गये बाइनरी संख्या का दशमलव संख्या है
(a) 55 (b) 56
(c) 57 (d) 58
Ans: (a)

10. Number in base 16 are called as आधार 16 में किसी संख्या के रूप में कहा जाता है
(a) Octal System
(b) Hexadecimal System
(c) Decimal System
(d) Binary Numbering System
Ans: (b)

11. Considering 1's complement representation for negative numbers, -85 will be stored into an 8-
bit memory space as ऋणात्मक संख्या-85 1's काम्पलीमेन्ट मानते हुए जो 8 बिट खाली मेमोरी स्टोर करती है−
(a) 10101010 (b) 10111111
(c) 10100110 (d) 11101001
Ans: (a)

12. Which of the following is a non-weighted code in which when going from one code to other only one bit is changed?
निम्नलिखित में से कौन सा अभारित कोड है जिससे एक कोड संख्या से दूसरे में ज्ाते समय केवल एकल बिट परिवर्तन होता है?
(a) Gray (b) Excess-3
(c) ASCll (d) BCD
Ans: (a)

13. Gray code of decimal number 2 is ..........
दशमलव (डेसिमल) 2 का ग्रे कोड.............है।
(a) 0010 (b) 1000
(c) 0011 (d) 0101
Ans: (c)

14. The 2's compliment of the binary number
(10101010)2 is बाइनरी संख्या (10101010)2 का 2's पूरक
(10101010)2 is बाइनरी संख्या (10101010)2 का 2's पूरक है−
(a) (10000000)2 (b) (00000000)2
(c) (01010110)2 (d) (10101010)2
Ans: (c)

15. Octal equivalent of the Decimal number 567 is:
दशमलव संख्या 567 के बराबर ऑक्टल है
(a) 1267 (b) 1067
(c) 1167 (d) 967
Ans: (b)

16. Which one of the following binary numberis divisible by 4 ?
निम्न में से कौन सी बाइनरी संख्याएँ 4 द्वारा विभाजिय है?
(a) 101010 (b) 100101100
(c) 1110001 (d) 100011
Ans: (b)

17. The type of code, which involves the assignment of a consecutive and unique number to each item is:
कोड का प्रकार‚ जिसमें प्रत्येक आइटम को लगातार और अद्वितीय संख्या का असाइनमेंट शामिल है:
(a) group / समूह
(b) sequence / अनुक्रम
(c) numeric / संख्यात्मक
(d) None of these / उनमें से कोई नहीं
Ans: (c)

18. The minimum number of flip–flops required to implement a 16–bit ring counter is:
16-बिट रिंग काउंटर को लागू करने के लिए आवश्यक फ्लिप-फ्लॉप की न्यूनतम संख्या है:
(a) 4 (b) 16
(c) 8 (d) 65, 536
Ans: (a)

19. The sum of two hexadecimal numbers 23D and 9AA gives the hexadecimal number:
दो हेक्साडेसिमल संख्या 23 डी और 9AA की राशि हेक्साडेसिमल संख्या देता है:
(a) BE5 (b) BF6
(c) BE7 (d) AF7
Ans: (c)

20. Which one of the following is not a universal building block ?
निम्नलिखित में से कौन-सा युनिवर्सल बिल्डिंग ब्लॉक नहीं है?
(a) Two–input NOR gate टू-इनपुट NOR गेट
(b) Three – input NAND gate थ्री-इनपुट NAND गेट
(c) Two–input multiplexer टू-इनपुट multiplexer
(d) Two–input EXOR gate टू-इनपुट EXOR गेट
Ans: (d)

21. The fundamental mode of operation of asynchronous sequential circuits implies that:
एसिंक्रोनस सर्किट के संचालन के मौलिक तरीके का तात्पर्य है कि:
(a) the flow table of the circuit cannot be reduced सर्किट की प्रवाह तालिका को कम नहीं किया जा सकता है
(b) we cannot feed pulses as inputs to the circuit हम सर्किट में इनपुट के रूप में पल्सेस (Pulses) को नहीं दे सकते हैं
(c) there exists a homing sequence for each of the states in the flow table फ्लो टेबल में प्रत्येक स्टेट के लिए एक होमिंग
(homing) क्रम उपस्थित है
(d) None of the above / उपर्युक्त में से कोई नहीं
Ans: (d)

22. Which of the following is not an advantage of asynchronous circuits ?
निम्नलिखित में से कौन-सा एसिंक्रोनस सर्किट का लाभ नहीं है?
(a) Lesser power consumption कम बिजली की खपत
(b) Higher speed / उच्च गति
(c) Smaller design effort / छोटे डिजाइन प्रयास
(d) No need to provide clock generation circuitry क्लॉक जनरेशन सर्किटरी प्रदान करने की कोई आवश्यकता नहीं है
Ans: (c)

23. A modulo–20 counter can be designed using:
एक मॉड्‌यूलो-20 काउंटर का उपयोग करके डिजाइन किया जा सकता है:
(a) 4–flip–flops / 4–फ्लिप-फ्लॉप
(b) 5–flip–flops / 5–फ्लिप-फ्लॉप
(c) 20–flip–flops / 20–फ्लिप-फ्लॉप
(d) None of these / इनमें से कोई नहीं
Ans: (b)

24. Which of the following is not an enhancement to the Pentium that was unavailable in the 8086/8088?
निम्नलिखित में से कौन-सा पेन्टियम (Pentium) में वृद्धि नहीं है जो 8086/8088 में उपलब्ध नहीं था
(a) "Pipelined" architecture पाइपलाइन ऑर्कीटेक्चर
(b) Expansion of cache memory कैश मेमोरी का विस्तार
(c) Inclusion of an internal math coprocessor एक आन्तरिक गणित coprocessor शामिल
(d) Data/address line multiplexing डेटा/पता लाइन मल्टीप्लेक्सिंग
Ans: (d)

25. Which of the following statement is/are true regarding flip–flop ?
निम्न में से कौन सा कथन फ्लिप−फ्लॉप के सम्बन्ध में सही है−
(a) A flip–flop is a binary cell/फ्लिप−फ्लाप एक बाइनरी सेल है
(b) Capable of storing one bit of information/ सूचना के एक बिट भंडारण की क्षमता
(c) It has two outputs/इसके दो आउटपुट होते है
(d) All of the above/उपरोक्त सभी
Ans: (d)

26. Any given boolean expression can be implemented by using:
किसी दिए गए बूलियन अभिव्यक्ति का उपयोग करके कार्यान्वित किया जा सकता है−
(a) only NAND gates/केवल NAND गेट
(b) only NOR gates/केवल NOR गेट
(c) only OR gates/केवल OR गेट
(d) both (a) and (b) only/केवल (a) और (b) दोनों
Ans: (d)

27. Which of the following is/are application of flip–flop ?
निम्न में से कौन फ्लिप−फ्लाप का एक अनुप्रयोग है?
(a) Bounce elimination switch
(b) Latch
(c) Counters
(d) All of the above/उपर्युक्त सभी
Ans: (d)

28. Computer memory is measured – कम्प्यूटर की स्मृति का मापन किया जाता है ─
(a) by bits / बिट्‌स के द्वारा
(b) by ohms / ओह्मस के द्वारा
(c) by ampere / एम्पियर के द्वारा
(d) by volts / वोल्ट्‌स के द्वारा
Ans: (a)

29. The circuit used to store one bit of data is known as:
एक बिट डेटा का प्रयोग करने वाला सर्किट इस रूप में जाना जाता है−
(a) Register/रजिस्टर
(b) Encoder/इनकोडर
(c) Decoder/डिकोडर
(d) Flip Flop/फ्लिप-फ्लॉप
Ans: (d)

30. Flip-Flop is a– फ्लिप-फ्लाप है−
(a) 1-state device/1-स्टेट युक्ति
(b) 2-state device/2-स्टेट युक्ति
(c) 3-state device/3-स्टेट युक्ति
(d) 4-state device/4-स्टेट युक्ति
Ans: (b)

31. A + B can be implemented by:
A + B द्वारा कार्यान्वित किया जा सकता है−
(a) NAND gates alone/केवल NAND गेट
(b) NOR gates alone/केवल NOR गेट
(c) AND gates alone/केवल AND गेट
(d) Both (a) and (b) only/केवल (a) और (b) दोनों
Ans: (d)

32. Which of the following is a valid octal constant?/ निम्न में से कौन-सा एक वैध ऑक्टल संख्या है?
(a) 32 (b) 032
(c) 049 (d) 0x49
Ans: (b)

33. Given two literals 0.001B and 033. What are these equal to?
दो शाब्दिक 0.001B और .33 को देखते हुए इनके बराबर क्या है?
(a) 21 and 33 (b) 27 and 33
(c) 33 and 33 (d) 27 and 27
Ans: (d)

34. The output of XOR gate is one (1) when XOR गेट का निर्गत एक (1) होता है जब−
(a) Both inputs are different/दोनों इनपुट भिन्न हों
(b) Both inputs are zero/दो इनपुट शून्य है
(c) Both inputs are one/दोनों इनपुट एक है
(d) Both inputs are same/दोनों इनपुट समान हो
Ans: (a)

35. Considering X and Y as Boolean variables, the simplest form of the Boolean expression X + XY is– बुलियन वैरिएबल के रूप में X और Y मानते हुए बुलियन एक्सप्रेशन X + XY का सबसे सरलतम रूप है−
(a) 0 (b) X
(c) 1 (d) Y
Ans: (b)

36. Which of the following Relational Algebra operators is a unary operator?
निम्नलिखित संबंधपरक बीजगणित ऑपरेटरों में से कौन-सा एक एकल ऑपरेटर है?
(a) Cross product/अन्योन्य गुणन
(b) Join/ शामिल होना
(c) Division/ विभाजन
(d) Selection/चयन
Ans: (d)

37. Ex-OR फंक्शन प्राप्त करने के लिये न्यूनतम कितने NAND गेट की आवश्यकता होती है?
(a) 4 (b) 3
(c) 2 (d) 5
Ans: (a)

38. In terms of Digital Certificate, SSL stands for?
डिजिटल सर्टिफिकेट के परिपेक्ष्य में SSL का क्या अर्थ है?
(a) Standard Socket Layer/स्टैण्डर्ड सॉकेट लेयर
(b) Secure Service Layer/सिक्योर सर्विस लेयर
(c) Secure Service Line/सिक्योर सर्विस लाइन
(d) Secure Socket Layer/सिक्योर सॉकेट लेयर
Ans: (d)

39. In boolean Algebra, A' (A + B') is equivalent to बूलियन बीज गणित में A' (A + B') बराबर होगा−
(a) A'B (b) AB'
(c) AB (d) A'B'
Ans: (d)

40. Considering X and Y as binary variables, the equivalent Boolean expression for (X . Y)' is:
दो वैरिएबल X और Y है (X . Y)' का बुलियन व्यंजन होगा।
(a) X'+Y (b) X+Y'
(c) X'+Y' (d) X'.Y'
Ans: (c)

41. Considering X and Y as binary variables, the Boolean expression X'Y+X'Y' is equivalent to– X तथा Y को द्विपदीय चर मानते हुए बुलियन अभियंजना X'Y+X'Y' किसके तुल्यांक है?
(a) X (b) Y
(c) X' (d) Y'
Ans: (c)

42. Considering X as a binary variable, the Boolean expression X.0 is equivalent to.
X को द्विचर परिवर्ती मानते हुए‚ X.0 का बुलियन अभिव्यक्ति किसके तुल्य है?
(a) X (b) 1
(c) 0 (d) X'
Ans: (c)

43. Considering X as a binary variable, the Boolean expression X + 1 equivalent to– यदि X एक अस्थिर बाइनरी है‚ तो X + 1 का बूलियन अनुसरण किसके बराबर है−
(a) X (b) 1
(c) 0 (d) X'
Ans: (b)

44. Considering X and Y as binary variables, the Boolean expression X.Y.0 is equivalent to– X और Y को द्विआधारी चर के रूप में माना जा रहा है‚ बूलियन अभिव्यक्ति X.Y.0 बराबर है−
(a) X (b) 1
(c) 0 (d) Y
Ans: (c)

45. Considering X as binary variables, the Boolean expression X.X' is equivalent to– X बाइनरी को परिवर्तित मानते हुए बूलियन व्यंजक X.X' के समान है−
(a) X (b) 1
(c) 0 (d) X'
Ans: (c)

46. Considering X as a binary variable, the Boolean expression X + X' is equivalent to:
यदि X एक बाइनरी चर हो तो बूलियन व्यंजक X + X' के बराबर होगा−
(a) X (b) 1
(c) 0 (d) X'
Ans: (b)

47. Considering X and Y as binary variables, the equivalent Boolean expression for Y(X+Y) is X और Y पर द्विआधारी चर के रूप में
(a) X (b) Y
(c) XY (d) X+Y
Ans: (c)

48. Considering X and Y as binary variables, the equivalent Boolean expression for X(X + Y) is:
X और Y को बाइनरी चर के रूप में मानते हुए X(X + Y) के लिए समतुल्य बुलियन व्यंजक प्राप्त कीजिए।
(a) X (b) Y
(c) XY (d) X + Y
Ans: (a)

49. Considering X and Y as binary variables, the Boolean expression X(X+Y) is equivalent toयदि X और Y एक अस्थिर बाइनरी है‚ तो X(X + Y) का बूलियन अनुसरण किसके बराबर है−
(a) X (b) 1
(c) 0 (d) Y
Ans: (a)

50. In boolean Algebra, AB + AB' is equivalent to:
बुलियन बीजगणित AB + AB' किसके बराबर होगा−
(a) 0 (b) 1
(c) A (d) B
Ans: (c)

51. Considering X and Y as binary variables, the Boolean expression Y + XY is equivalent to:
यदि X और Y एक अस्थिर बाइनरी है‚ तो Y + XY का बूलियन अनुसरण किसके बराबर है−
(a) X (b) 1
(c) 0 (d) Y
Ans: (d)

52. Considering X and Y as binary variables, the Boolean expression X + Y + 1 is equivalent to– X और Y बाइनरी चर मानते हुए बूलियन अभिव्यक्ति X + Y + 1 बराबर है−
(a) X (b) 1
(c) 0 (d) Y
Ans: (b)

53. In Boolean Algebra, A (A + B') is equivalent to:
एक बूलियन एल्जेब्रा में A (A + B) समान होगा?
(a) 0 (b) 1
(c)A (d) B
Ans: (c)

54. Considering X and Y as binary variables, the equivalent Boolean expression for X + XY is बाइनरी X और Y को परिवर्ति मानते हुए बुलियन व्यंजक X + XY प्रदर्शित करता है।
(a) X (b) Y
(c) XY (d) X + Y
Ans: (a)

55. Considering X as a binary variable, the Boolean expression X.1 is equivalent to– एक्स एक बाइनरी वैरिएबल है। बूलियन प्रस्तुतीकरण X.1 होता है−
(a) X (b) 1
(c) 0 (d) X'
Ans: (a)

56. A NOR gate is called Universal Logic Gate because किसी NOR गेट को सार्वभौतिक लॉजिक गेट
(Universal Logic Gate) कहा जाता है क्योंकि−
(a) it can be used without need of any other gate type/इसका उपयोग किसी अन्य प्रकार के गेट की आवश्यकता के बिना किया जा सकता है
(b) it can be used only with AND gate universally/इसका उपयोग सार्वभौतिक रूप में केवल AND गेट के साथ किया जा सकता है
(c) it can be used only with OR gate universally इसका उपयोग सार्वभौतिक रूप में केवल OR गेट के साथ किया जा सकता है
(d) it can be used only with NOT gate universally/इसका उपयोग सार्वभौतिक रूप में केवल NOT गेट के साथ किया जा सकता है
Ans: (a)

57. In Binary Algebra, A+B can be implemented by:
बाइनरी बीजगणित में A + B को कार्यन्वित किया जा सकता है:
(a) NAND gates alone/केवल NAND गेट द्वारा
(b) NOR gates alone/ केवल NOR गेट द्वारा
(c) AND gates alone/केवल AND गेट द्वारा
(d) Both (a) and (b)/(a) तथा (b) दोनों द्वारा
Ans: (d)

58. The output of a logic gate is '1' when all its inputs are '0'. Then the gate is either किसी लाजिक गेट का आउटपुट '1' है यदि इसके सभी इनपुट '0' हैं।
(a) A NAND or an EX–OR Gate एक NAND या एक EX–OR गेट
(b) A NOR or an EX–NOR Gate एक NOR या एक EX–OR गेट
(c) An OR or an EX–NOR Gage एक OR या एक EX–OR गेट
(d) An AND or an EX–OR Gate एक AND या एक EX–OR गेट
Ans: (b)

59. According to Demorgan's theorem:
डीमॉर्गन थियोरम के अनुसार−
(a) A NAND gate is equivalent to negative AND gate/एक NAND गेट‚ निगटिव- AND (विपरीत AND) गेट के समान होता है।
(b) A NAND gate is equivalent to negative OR gate./एक NAND गेट‚ निगटिव- OR (विपरीत OR) गेट के समान होता है।
(c) A NAND gate is equivalent to NOR gate.
एक NAND गेट‚ NOR गेट के समान होता है।
(d) A NAND gate is equivalent to negative OR gate./एक NOR गेट‚ निगटिव- OR (विपरीत OR) गेट के समान होता है।
Ans: (b)

60. Which of the following logic gates outputs 0 when the input values are different?
जब इनपुट मान अलग-अलग होता है‚ तो निम्न में से किस लॉजिक गेट का आउटपुट 0 होता है।
(a) OR (b) XNOR
(c) XOR (d) NAND
Ans: (b)

61. Which of the following logic gates shows output 1 when value of input is different?
निम्नलिखित में से कौन सा तार्किक गेट‚ इनपुट मूल्यों के भिन्न होने पर 1 उत्पादन (आउटपुट) दर्शाता है?
(a) AND (b) XOR
(c) NOR (d) XNOR
Ans: (b)

62. Which gate has the output low, only when both the inputs are high?
दोनों इनपुट्‌स के उच्च होने के बाद भी किस गेट का आऊटपुट निम्न होगा?
(a) NOR (b) OR
(c) NAND (d) AND
Ans: (c)

63. 15th complement of hexadecimal number
(A01)16 is:
षोडश आधारी (हेक्साडेसिमल) संख्या (A01)16 का 15वां पूरक है:
(a) (5F0)16 (b) (6EE)16
(c) (6E0)16 (d) (5FE)16
Ans: (d)

64. The hexadecimal representation of 125.25 is......
हेक्साडेसीमल में प्रदर्शित 125.25 है−
(a) (7D.40)16 (b) (7D.04)16
(c) (D7.40)16 (d) (D7.04)16
Ans: (a)

65. The hexadecimal representation of the binary number (1101010.01)2 is– एक द्विपदीय संख्या (1101010.01)2 का षष्ठ हेक्साडेसीमल रूपांतरण क्या है?
(a) (6A.4)16 (b) (6A.1)16
(c) (D2.4)16 (d) (D2.1)16
Ans: (a)

66. The octal representation of the binary number
(1101010.01)2 is– बाइनरी संख्या (1101010.01)2 को ऑक्टल संख्या ...... के रूप में लिखा जाता है−
(a) (152.2)8 (b) (152.1)8
(c) (650.2)8 (d) (650.1)8
Ans: (a)

67. The 8's complement of the octal number
(4060)8 is आक्टल नम्बर (4060)8 का 8's काम्प्लीमेन्ट होगा−
(a) (3720)8 (b) (3717)8
(c) (4020)8 (d) (4720)8
Ans: (a)

68. Binary equivalent of octal number 705 is:
ऑक्टल नंबर 705 का द्‌विवर्ण (बाइनरी) समकक्ष .............है।
(a) 1110101 (b) 1010111
(c) 111000101 (d) 101000111
Ans: (c)

69. The octal representation of 195.25 is ......... 195.25 का ऑक्टल प्रदर्शन है−
(a) (303.20)8 (b) (303.02)8
(c) (313.l20)8 (d) (323.20)8
Ans: (a)

70. What is the base of the Octal Numeral System?
अष्टक अंक प्रणाली का आधार क्या है?
(a) 8 (b) 16
(c) 32 (d) 64
Ans: (a)

71. The Excess-3 code of decimal 2 is:
दशमलव 2 का एक्सेस-3 कोड है।
(a) 1010 (b) 1100
(c) 0101 (d) 0011
Ans: (c)

72. Considering 2's complement representation for negative numbers, –128 will be stored into an 8-bit memory space as:
ऋणात्मक संख्याओं हेतु 2 अंक को पूरक मानते हुए‚ – 128 को एक 8-bit की मेमोरी स्थान में निम्न में से किस प्रकार से संचित किया जाएगा?
(a) 11111111 (b) 10000000
(c) 11111110 (d) 10000001
Ans: (b)

73. The 2's compliment of the binary number
(11110000)2 is:
बाइनरी नंबर (11110000)2 के 2's काम्प्लीमेन्ट है−
(a) (00001111)2 (b) (11110000)2
(c) (00010000)2 (d) (10101010)2
Ans: (c)

74. The 2's compliment of the binary number
(00001111)2 isबाइनरी नंबर (00001111)2 का 2's काम्प्लीमेन्ट है−
(a) (00001111)2 (b) (11110000)2
(c) (10101010)2 (d) (11110001)2
Ans: (d)

75. The 2's compliment of the binary number
(00000000)2 is द्विरेखीय संख्या 2 का अनुपालन (00000000)2 है−
(a) (11111111)2 (b) (00000000)2
(c) (10101010)2 (d) (01010101)2
Ans: (b)

76. The 2's compliment of the binary number
(100000001)2 is द्विचर संख्या (100000000)2 का आधार 2 में पूरक है?
(a) (01111111)2 (b) (10101010)2
(c) (10000000)2 (d) (01010101)2
Ans: (c)

77. The decimal representation of the binary number (101010.011)2 is बाइनरी संख्या (101010.011)2 का दशमलव प्रतिनिधित्व है−
(a) 42.25 (b) 24.25
(c) 24.375 (d) 42.375
Ans: (d)

78. 1 + 1 का द्विधारी योग (Binary addition) होगा─
(a) 0 (b) 0 तथा कैरी 1
(c) 0 तथा कोई कैरी नहीं (d) 1
Ans: (b)

79. Addition of binary number 11011 and 10111 is:
द्विवर्ण (बाइनरी) नंबर‚ 11011 एवं 10111 का योग ...............है।
(a) 10010 (b) 11001
(c) 110010 (d) 010010
Ans: (c)

80. Addition of binary number 10011 and 11101 are:
10011 एवं 11101 द्विवर्ण (बाइनरी) नंबरों का योग.............है।
(a) 11000 (b) 10000
(c) 10001 (d) 110000
Ans: (d)

81. Convert decimal number 101 to binary.
दशमलव संख्या 101 को द्विपदी में परिवर्तित करें।
(a) 1100101 (b) 1100111
(c) 1101001 (d) 1101011
Ans: (a)

82. Convert decimal number 106 to binary.
दशमलव संख्या 106 को द्विपदी में परिवर्तित करें।
(a) 1101000 (b) 1101010
(c) 1100110 (d) 1110000
Ans: (b)

83. दशमलव संख्या 25 का द्विआधारी (बाइनरी) निरूपण है-
(a) 10111 (b) 11001
(c) 11111 (d) 11100
Ans: (b)

84. In a binary number, the leftmost bit is called:
एक द्विआधारी संख्या में‚ बाईं ओर बिट को कहा जाता है−
(a) Most significant bit/सबसे महत्वपूर्ण बिट
(b) Least significant bit/कम महत्वपूर्ण बिट
(c) Carry bit/कैरी बिट
(d) Extra bit/एक्स्ट्रा बिट
Ans: (a)

85. 8 बिट से सबसे बड़ी कौन-सी संख्या बन सकती है?
(a) 256 (b) 128
(c) 1000 (d) 255
Ans: (d)

86. कम्प्यूटर बाइनरी अंकों पर प्रक्रिया करते है जिसमें ............... का समावेश है।
(a) 1 और 2 (b) 2 और 4
(c) 1 और 10 (d) 0 और 1
Ans: (e)

87. Which of the following is a weighted code?
निम्नलिखित में से कौन भारित कोड है?
(a) Excess-3/एक्सेस-3
(b) Gray/ग्रे
(c) Both BCD and Excess-3 BCD तथा एक्सेस 3 दोनों
(d) BCD/BCD
Ans: (d)

88. BCD coding scheme uses............bits to code decimal digits.
बिट्‌स कोड को दशमलव अंकों में बीसीडी कोडिंग स्कीम का उपयोग करता है−
(a) 4 (b) 8
(c) 16 (d) 32
Ans: (a)

89. ASCII coding allocated binary codes to English alphabets and symbols for computer use.
Which allocates code to almost all the languages of the world and also to symbols covering more than a lakh characters. The new standard is called ASCII कोडिंग ने कम्पयूटर के उपयोग के लिए अंग्रेजी वर्णमाला एवं चिह्र‚ द्विआधारी कूट को निश्चित किया। जो विश्व के करीबन सभी भाषाओं के लिए कोड निश्चित करता है और एक लाख संप्रतीकों से भी अधिक चिह्रों को भी निश्चित करता है। इस नए मानक को ................ कहते हैं।
(a) CCS/सीसीएस
(b) Unicode/यूनीकोड
(c) Standard CCS code/मानक CCS code
(d) Universal CCS code/सार्विक CCS code
Ans: (b)

90. The computer code for interchange of information between terminals is:
टर्मिनलों के बीच सूचना के आदान−प्रदान से जुड़ी कम्प्यूटर कोड को कहते हैं:
(a) ASCII/ए.एस.सी.आई.आई.
(b) BCD/बी.सी.डी.
(c) BCDIC/बी.सी.डी.आई.सी.
(d) Hollerith/होलेरिथ
Ans: (a)

91. Which is the following codes needs 7 bits to represent a character?
इनमें से किसको एक कैरेक्टर को प्रस्तुत करने के लिए 7 बिटों की आवश्यकता है?

(a) ASCII (b) BCD
(c) EBCDIC (d) GRAY

Ans: (a)

No comments:

Post a Comment