Sunday 1 September 2019

Computer Organization and Architecture PGT Teacher’s Computer Science Previous Year Papers Solved Questions (English & Hindi Edition) Part-2

PGT कंप्यूटर साइंस प्रीवियस पेपर्स
PGT Teacher’s Computer Science Previous Year Papers Solved Questions
(English & Hindi Edition)



Chapter 1. Computer Organization and Architecture

PART-2




101. रिमूवेबल मीडिया में सभी शामिल होते है सिवाय-
(a) CD-ROMs (b) डिस्कोट
(c) DVDs (d) हार्ड डिस्क ड्राइव
Ans: (d)

102. Which of the following is an example of Electrically-Erasable Programmable Read-Only Memory?
निम्न में से कौन इलेक्ट्रीकली इरेजेबल प्रोग्रामेबल रीड ओनली मेमोरी का एक उदाहरण है?
(a) Flange/फ्लेंज (b) Fury/फ्यूरी
(c) Flash/फ्लैश (d) FRAM/एफआरएएम
Ans: (c)

103. Which of the following is not true about Cache memory?
निम्नलिखित तथ्यों में से कौन-सा तथ्य कैश मेमोरी के बारे में सही नहीं है−
(a) Faster memory than RAM यह मेमोरी रैम की तुलना में तेज है
(b) Volatile memory/यह एक अस्थाई मेमोरी है
(c) Smaller in size than RAM/यह रैम से छोटी है
(d) Sequential access memory यह एक क्रमानुसार मेमोरी है
Ans: (d)

104. Which of the following memories has the shortest access time?
निम्न में से कौन-सी मेमोरी का सबसे कम एक्सेस समय है?
(a) Cache Memory/कैश मेमोरी
(b) Magnetic Bubble Memory/मैग्नेटिक बबल मेमोरी
(c) Magnetic Core Memory/मैग्नेटिक कोर मेमोरी
(d) Random Access Memory/रैन्डम एक्सेस मेमोरी
Ans: (a)

105. Which of the following memory is smaller, faster and works on the principle of the 'locality of reference'?
कौन सी मेमोरी सबसे छोटी‚ सबसे तेज होती है और 'Locality of Reference' के सिद्धांत पर कार्य करती है?
(a) Magnetic tape/चुम्बकीय टेप
(b) Cache memory/कैश मेमोरी
(c) Hard disk/हार्ड डिस्क
(d) Flash memory/फ्लैश मेमोरी
Ans: (b)

106. Which of the following is not true about EEPROM ?
EEPROM के बारे में निम्न में से क्या सही नहीं है?
(a) Random access memory/रैन्डम एक्सेस मेमोरी
(b) Electrically erasable programmable read Only memory इलेक्ट्रिकल इरेजिबल प्रोग्रामेबल रीड ओनली मेमोरी
(c) Non–volatile memory/स्थायी मेमोरी
(d) Sequential access memory/क्रमानुसार मेमोरी
Ans: (d)

107. Which of these memories will be used to store variable data?
परिवर्ती डाटा को स्टोर करने के लिए इनमें से किस मेमोरी का उपयोग होगा?
(a) RAM (b) ROM
(c) EPROM (d) PROM
Ans: (c)


108. Which of the following is erased by exposing it to UV light?
निम्न में से किसे UV रोशनी में रखकर मिटाया जा सकता है?
(a) ROM (b) PROM
(c) EPROM (d) EEPROM
Ans: (c)

109. EPROM का पूर्ण रूप क्या है?
(a) Erasable Programmable Read Only Memory
(b) Electronic Programmable Read Only Memory
(c) Enterprise Programmable Read Only Memory
(d) Extended Programmable Read Only Memory
Ans: (a)

110. On which type of ROM, data can be written only once?
ROM की किस किस्म पर डाटा केवल एक बार अंकन किया जा सकता है?
(a) PROM (b) EPROM
(c) EEPROM (d) FROM
Ans: (a)

111. निम्न में सबसे तेज कौन-सा है?
(a) CD-ROM (b) RAM
(c) Registers (d) Cache
Ans: (c)

112. ………is a form of computer data storge which stores frequently used program instructions to increase to increase the general speed of a system.
एक ऐसे प्रकार का कम्प्यूटर डाटा स्टोरेज जो सिस्टम की सामान्य गति को बढ़ाने के लिए अक्सर इस्तेमाल किए जाने वाले प्रोग्राम निर्देशों को स्टोर करता है।
(a) Arithmetic Logic Unit/अरिथमेटिक लॉजिक यूनिट
(b) Integrated Circuit/इंटीग्रेटेड सर्किट
(c) Random Access Memory/रैंडम एक्सेस मेमोरी
(d) Portable Document Format पोर्टेबल डॉक्यूमेंट फॉर्मेट
Ans: (c)

113. Dynamic RAM (DRAM) is slower than Static RAM (SRAM) because ……….
गतिशील RAM (DRAM) स्थिर RAM (SRAM) से धीमी होती है‚ क्योंकि −
(a) DRAM uses flip–flops DRAM फ्लिप-फ्लॉप्स का उपयोग करता है
(b) DRAM is costlier/DRAM महंगा होता है
(c) DRAM requires refreshing DRAM को रिफ्रेश की जरूरत होती है
(d) DRAM is cheaper/DRAM सस्ता होता है
Ans: (c)

114. Static RAM (SRAM) is faster than Dynamic RAM (DRAM) because ..........
स्थिर RAM (SRAM) गतिशील RAM (DRAM) से तेज होती है‚ क्योंकि
(a) SRAM uses capacitors SRAM कैपेसिटर का उपयोग करता है
(b) SRAM is costlier/SRAM महंगा होता है
(c) SRAM does not require refreshing SRAM को रिफ्रेश की जरूरत नहीं होती है
(d) SRAM is cheaper/SRAM सस्ता होता है
Ans: (c)

115. Which of the following is a volatile memory of a computer?
निम्नलिखित में से कौन-सी कम्प्यूटर अस्थायी मेमोरी है?
(a) Secondary Memory/सेकेंडरी मेमोरी
(b) Cache memory/कैश मेमोरी
(c) RAM/रैम
(d) ROM/रॉम
Ans: (c)

116. कम्प्यूटर में स्मृति का प्रकार नहीं है-
(a) सेमी कण्डक्टर (b) मैग्नेटिक
(c) सर्वर (d) ऑप्टिकल
Ans: (c)

117. जब प्रोसेसर प्रोग्रामों और डाटा को यूज कर रहा होता है तब उन्हें कहां रखा जाता है?
(a) मेन मेमोरी (b) सेकंडरी मेमोरी
(c) डिस्क मेमोरी (d) प्रोग्राम मेमोरी
Ans: (a)

118. Unicode uses ...... bits to code a large number of characters, including various special characters.
यूनिकोड.......बिट्‌स का उपयोग करके कई विशेष वर्णों सहित वर्णों की बड़ी संख्या को कोडित करता है−
(a) 8 (b) 16
(c) 24 (d) 32
Ans: (b)

119. EBCDIC coding schemes uses...........bits to code different characters.
EBCDIC कोडिंग स्कीम में विभिन्न कैरेक्टर को कोड करने के लिए कितने बिट का प्रयोग होता है
(a) 4 (b) 8
(c) 16 (d) 32
Ans: (b)

120. कम्प्यूटर की स्मृति का मापन किया जाता है ─
(a) बिट्‌स के द्वारा (b) ओह्मस के द्वारा
(c) एम्पियर के द्वारा (d) वोल्ट्‌स के द्वारा
Ans: (a)

121. एक 32 बिट वर्ड कम्प्यूटर एक बार ........... बाइट्‌स एक्सेस कर सकता है।

(a) 4 (b) 8
(c) 16 (d) 32
Ans: (a)

122. कम्प्यूटर्स‚ विशिष्टत:...............के साथ कार्य करके‚ आँकड़ो की सूचना में प्रोसेसिंग करते हैं।
(a) मल्टीमीडिया (b) वर्ड्‌स
(c) कैरेक्टर्स (d) नम्बर्स
(e) इनमें से कोई नहीं
Ans: (b)

123. लेजर प्रिन्टर में निम्नलिखित में से कौन-सा एक लेजर प्रकार प्रयुक्त होता है?
(a) डाइ लेजर (b) गैस लेजर
(c) अर्धचालक लेजर (d) उत्तेजद्वयी लेजर
Ans: (c)

124. A pixel is:
पिक्सल (pixel) क्या है?
(a) A computer program that drawn picture कम्प्यूटर प्रोग्राम जो पिक्चर बनाता है।
(b) A picture stored in secondary memory द्वितीयक मेमोरी में संग्रहित पिक्चर
(c) The smallest resolvable part of a picture पिक्चर का सबसे छोटा रिजॉल्यूलेबल भाग
(d) None of these/इनमें से कोई नहीं
Ans: (c)

125. आपने कम्प्यूटर ऑन किया‚ आपको CPU शुरू होने की आवाज सुनाई दी पर मॉनीटर की स्क्रीन बिलकुल काली है‚ समस्या क्या हो सकती है?
(a) मॉनीटर को PC से जोड़ा नहीं गया है
(b) मॉनीटर को विद्युत दोत से जोड़ा नहीं गया है
(c) या तो (a) या (b)
(d) न तो (a) और न (b)
Ans: (c)

126. मॉनीटर का रेजोल्यूशन जितना अधिक होगा .........
(a) पिक्सल उतने ही अधिक होंगे
(b) स्क्रीन कम साफ होगी
(c) पिक्सल और अधिक अलग-अलग हो जाते है
(d) पिक्सल पास-पास हो जाते हैं
Ans: (d)

127. ICR stands for:
आईसीआर का पूरा नाम है−
(a) Intelligent Character Recognition इंटेलीजेंट कैरेक्टर रिकग्निशन
(b) Information and Communication Reader इनफार्मेशन एंड कम्युनिकेशन
(c) Integrated Computer Research इंटीग्रेटेड कम्प्यूटर रिसर्च
(d) Institute for Cyber Research इंस्टिट्यूट फॉर साइबर रिसर्च
Ans: (a)

128. Which of the following categories of mouse uses a laser for detecting the movement of the mouse?
निम्न में से माउस की कौन सी श्रेणी माउस की मूवमेंट का पता लगाने के लिए लेजर का उपयोग करती है?
(a) Mechanical mouse/मैकेनिकल माउस
(b) Optomechanical mouse/ऑप्टोमैकेनिकल माउस
(c) Both Mechanical and Optomechanical mouse दोनों मैकेनिकल माउस और ऑप्टोमैकेनिकल माउस
(d) Optical mouse/ऑप्टिकल माउस
Ans: (d)

129. Which of the following is NOT a modifier key in an IBM compatible computer ?
एक आई. बी. एम. समदर्शी कम्प्यूटर में इनमें से कौन एक मॉडीफायर कुंजी नहीं है?
(a) Ctrl (b) Shift
(c) Tab (d) Windows key
Ans: (c)

130. कर्सर की मौजूदा स्थिति के बायीं ओर के एक कैरेक्टर को डिलीट (Delete) करने के लिए किस बटन का प्रयोग किया जाता है-
(a) बैकस्पेस (b) डिलीट
(c) इन्सर्ट (d) इस्केप
Ans: (a)

131. डम्ब टर्मिनल्स में मॉनीटर और ............. होते हैं।
(a) माउस (b) स्पीकर्स
(c) की-बोर्ड (d) माउस और स्पीकर्स
Ans: (c)

132. How many keys are there on keyboard for alphabet?
कम्प्यूटर के की-बार्ड में कितनी वर्णमालाओं की की (Key) होती है?
(a) 24 (b) 25
(c) 26 (d) 27
Ans: (c)

133. की-बोर्ड का प्रकार है-
Type of keyboard is-
(a) सीरियल की-बोर्ड/Serial keyboard
(b) पैरेलल की -बोर्ड/Parallel keyboard
(c) (a) और (b) दोनों/Both (a) and (b)
(d) इनमें से कोई नहीं/none of these
Ans: (c)

134. टचपैड ............. को रिस्पांड करता है।
(a) लाइट

(b) प्रेशर
(c) क्लिकिंग
(d) अंगुलियों के परों से गर्मी के एहसास
Ans: (b)

135. एक दी हुई कम्प्यूटर प्रणाली में होते हैं-
(a) केवल एक इनपुट डिवाइस
(b) केवल दो इनपुट डिवाइस
(c) इनमें से कोई नहीं
(d) बहुत से इनपुट डिवाइसेस
Ans: (d)

136. इनफार्मेशन और कमांड कैप्चर करने के लिए किस इक्विपमेंट का प्रयोग किया जाता है?
(a) आउटपुट डिवाइस
(b) इनपुट डिवाइस
(c) स्टोरेज डिवाइस
(d) टेलीकम्यूनिकेशन डिवाइस
Ans: (b)

137. सुपर कम्प्यूटर का उदाहरण है-
Example of super computer is-
(a) क्रे-2/CRAY-2
(b) क्रे एक्सएमपी-24/CRAY XMP-24
(c) तिन्हे-2/ Tianhe-2
(d) उपरोक्त सभी/ all of above
Ans: (d)

138. ........... is a series of supercomputers designed and assembled by the Centre for Development of Advanced Computing (C-DAC) in Pune, India.
.......... सुपर कम्प्यूटर की एक शृंखला है‚ जिसे पुणे‚ भारत में सेन्टर फॉर डेवेलपमेंट ऑफ एडवांस्ड कम्प्यूटिंग
(सी-डैक) के द्वारा बनाया और असेंबल किया गया है।
(a) PARAM/परम (b) TITAN/टायटन
(c) SHAKTI/शक्ति (d) VIGYAN/विज्ञान
Ans: (a)

139. What name has been given to the first super computer made in India?
भारत में निर्मित प्रथम सुपर कम्प्यूटर को क्या नाम दिया गया?
(a) Akash/आकाश (b) Param/परम
(c) Arjun/अर्जुन (d) Siddharh/सिद्धार्थ
Ans: (b)

140. In which of the following version of computer, microprocessor was used?
निम्नलिखित में से कौन-से वर्ग के कम्प्यूटर‚ माइक्रोप्रोसेसर का प्रयोग करते हैं?
(a) first generation computer पहली पीढ़ी (जेनरेशन) कंप्यूटर
(b) fourth generation computer चौथी पीढ़ी (जेनरेशन) कंप्यूटर
(c) third generation computer तीसरी पीढ़ी (जेनरेशन) कंप्यूटर
(d) second generation computer दूसरी पीढ़ी (जेनरेशन) कंप्यूटर
Ans: (b)

141. The complete form of 'IC' in electronics is इलेक्ट्रॉनिक्स में 'IC' का पूर्ण रूप क्या है?
(a) Internal circuit/इंटर्नल सर्किट
(b) Independent circuit/इंडिपेंडेन्ट सर्किट
(c) Integrated circuit/इंटीग्रेटेड सर्किट
(d) Inbuilt circuit/इन बिल्ट सर्किट
Ans: (c)

142. Vacuum tubes were replaced by transistors in:
वैक्यूम ट्‌यूब‚ ट्रांजिस्टर से स्थानान्तरित किये गये थे‚ में−
(a) fourth generation computers/चौथी पीढ़ी कम्प्यूटर
(b) first generation computers/पहली पीढ़ी कम्प्यूटर
(c) second generation computers/दूसरी पीढ़ी कम्प्यूटर
(d) third generation computers/तीसरी पीढ़ी कम्प्यूटर
Ans: (c)

143. Vacuum Tubes were used by ......... Generation of Computers.
वैक्यूम ट्‌यूब को कम्प्यूटर की...........पीढ़ी द्वारा इस्तेमाल किया गया था।
(a) First/पहली (b) Second/दूसरी
(c) Third/तीसरी (d) Fourth/चौथी
Ans: (a)

144. Where was the first computer in India installed?
भारत में प्रथम कम्प्यूटर कहाँ प्रतिस्थापित (इंस्टॉल) किया गया?
(a) Tata Institute of Fundamental Research, Mumbai टाटा इंस्टीट्यूट ऑफ फंडामेंटल रिसर्च‚ मुम्बई
(b) Indian Statistical Institute, Kolkata इंडियन स्टेटिस्टीकल इंस्टीट्यूट‚ कोलकाता
(c) Compunational Research Laboratory (CRL), Pune कम्प्यूनेशनल रिसर्च लेबोरेटरी (CRL), पुणे
(d) Indian Railway, New Delhi इंडियन रेलवे़ज‚ नई दिल्ली
Ans: (b)

145. In which city is India's first Post Office ATM opened?
किस शहर में भारत का पहला डाकघर ए.टी.एम.
खोला गया है?
(a) Chennai/चेन्नई
(b) New Delhi/नई दिल्ली
(c) Hyderabad/हैदराबाद

(d) Mumbai/मुम्बई

146. ..............gave stored program concept in which program and data to be processed are stored in the same memory.
किसने संग्रहित कार्यक्रम की अवधारणा दी‚ जिसमें कार्यक्रम और संसाधित किया जाने वाला डाटा एक ही मेमोरी में संग्रहित किया जाता है।
(a) John Von Neumann/जॉन वॉन न्यूमैन
(b) Alan Turing/एलन टूरिंग
(c) Charles Babbage/चाल्र्स बैबेज
(d) Bill Gates/बिल गेट्‌स
Ans: (a)

147. Who is known as the father of computing?
गणना (कम्प्यूटिंग) करने के जनक के रूप में किसे जाना जाता है?
(a) Charles Faraday/चाल्र्स फैराडे
(b) Michael Jonathan/माइकल जोनाथन
(c) Charles Babbage/चाल्र्स बैबेज
(d) Douglas Well/डगलस वेल
Ans: (c)

148. Who is known as father of computer?
कम्प्यूटर का जनक किसे माना जाता है?
(a) Charles Babbage/चाल्र्स बैबेज
(b) Tim Berners Lee/टिम बर्नर्स ली
(c) Douglas Carl Engelbart/डगलस कार्ल एंजलबर्ट
(d) Sabeer Bhatia/सबीर भाटिया
Ans: (a)

149. The word 'computer' was derived from which of the following languages?
निम्नलिखित में से किस भाषा से ‘‘कम्प्यूटर’’ शब्द व्युत्पन्न हुई है?
(a) French/फ्रेंच (b) Latin/लैटिन
(c) German/जर्मन (d) Spanish/स्पेनिश
Ans: (b)

150. Which of the following characteristics of the computer reflects its flexible behaviour?
निम्न में से कौन से गुण कंप्यूटर के स्थिति के अनुरूप लचीले व्यवहार को दर्शाते हैं?
(a) Accuracy/सटीकता
(b) Reliability/विश्वसनीयता
(c) Versatility/बहु कौशल (वर्सटिलटी)
(d) Diligence/अविराम (डिलिजेंस)
Ans: (c)

151. "For computer, world consists of zeros and ones only. To store the zeros and ones,........... is placed inside a processor:
कम्प्यूटर की दुनिया शून्य और एक से निर्मित है। इन शून्य और एक को भंडारित करने के लिए प्रोसेसर के अंदर..............लगाया जाता है।
(a) I/O device/युक्ति I/O
(b) Instruction set/निर्देश समूह
(c) Transistor/ट्रांजिस्टर
(d) Main Memory/मुख्य स्मृति
Ans: (c)

152. Program counter (PC) register is an integral part of:
प्रोग्राम काउंटर (पी सी) रजिस्टर एक अनिवार्य भाग है
(a) Hard Disk/हार्ड डिस्क का
(b) RAM/रैम का
(c) Cache memory/कैश मेमोरी का
(d) CPU/सीपीयू का
Ans: (c)

153. Accumulator is an integral component of एक्यूमुलेटर .......... का एक समाकलित घटक है−
(a) CPU/सी.पी.यू.
(b) Hard Disk/हार्ड डिस्क
(c) RAM/रैम
(d) Cache memory/कैश मेमोरी
Ans: (a)

154. Which of the following is not a component of Central Processing Unit (CPU)?
निम्नलिखित में से कौन-सा सेंट्रल प्रोसेसिंग यूनिट
(CPU) का भाग नहीं है−
(a) Arithmetic and Logic Unit (ALU) अर्थमेटिक एंड लॉजिक यूनिट (ALU)
(b) Control Unit (CU)/कंट्रोल यूनिट (CU)
(c) Registers/रजिस्टर्स
(d) Random Access Memory (RAM) रैंडम एक्सेस मेमोरी (RAM)
Ans: (d)

155. कम्प्यूटर के कार्य करने की गति को निम्न मात्रक में मापा जाता है-
(a) मेगाबाइट (b) मेगा हर्ट्‌ज
(c) 16-बिट (d) मिली सेकण्ड
Ans: (b)

156. Which of the following is not a valid unit to represent the speed of CPU?
निम्नलिखित में से कौन-सा वैध पैमाना (मात्रक) CPU की गति को नहीं दर्शाता है।
(a) Hertz (Hz)/हर्ट्‌ज (b) MIPS/मिप्स
(c) MFLOPS/मफ्लाप्स (d) Byte/बाईट
Ans: (d)


157. Which of the following components of CPU responsible to direct the system to execute instructions?
निम्नलिखित में से CPU का कौन-सा घटक सिस्टम को सीधे एक्जीक्यूट करने देने के लिए जिम्मेदार है?
(a) Arithmetic and Logic Unit (ALU) अर्थमेटिक और लॉजिक यूनिट (ALU)
(b) Control Unit (CU)/कन्ट्रोल यूनिट (CU)
(c) Registers/रजिस्टर
(d) Random Access Memory (RAM)/ रैण्डम एक्सेस मेमोरी (RAM)
Ans: (b)

158. If you want to improve the performance of your PC, you need to upgrade यदि आप अपने PC की कार्यक्षमता को बेहतर करना चाहते हैं तो आपको निम्नलिखित को अपग्रेड करना होगा
(a) CPU/सीपीयू
(b) Monitor/मॉनीटर
(c) Keyboard/कीबोर्ड
(d) None of these/इनमें से कोई नहीं

Ans: (a)


No comments:

Post a Comment