Sunday 1 September 2019

हरियाणा ऑक्शन रिकॉर्डर परीक्षा | Haryana Auction Recorder | Multi Choice Questions and Answers

हरियाणा ऑक्शन रिकॉर्डर परीक्षा
Haryana Auction Recorder



MCQ



1. 63वें राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कारों में किस फिल्म को सर्वश्रेष्ठ फिल्म घोषित किया गया ?
(1) बजरंगी भाईजान
(2) पीकू
(3) बाहुबली
(4) तनु वेड्स मनु
Ans: (3)

2. अबेल प्राइज किससे संबंधित है ?
(1) गणित
(2) इतिहास
(3) भूगोल
(4) इनमें से कोई नहीं
Ans: (1)

3. आशा योजना किनसे संबंधित है ?
(1) मनरेगा मजदूरों
(2) सामाजिक स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं
(3) अनिवासी भारतीयों
(4) सामाजिक पिछडे़ कारीगरों
Ans: (2)

4. भारत छोड़ो आंदोलन किस वायसरॉय के शासनकाल में प्रारंभ हुआ था ?
(1) लॉर्ड माउंटबैटन
(2) लॉर्ड डलहौजी
(3) लॉर्ड इर्विन
(4) लॉर्ड लिनलिथगो
Ans: (4)

5. किस शेयर के धारक ही कंपनी के वास्तविक स्वामी होते हैं ?
(1) पूर्वाधिकार अंशधारक
(2) ऋणपत्र धारक
(3) समता अंशधारक
(4) इनमें से कोई नहीं
Ans: (3)

6. नवम्बर 2015 के अंतिम सप्ताह में अतिवृष्टि के कारण बुरी तरह प्रभावित होने वाला भारत का मेट्रोपोलिटन शहर कौन सा था ?
(1) ग्रेटर मुम्बई
(2) कोलकाता
(3) चेन्नई
(4) विशाखापटनम
Ans: (3)

7. निम्नलिखित में से कौन सा सागर भू-बद्ध है ?
(1) तिमोर सागर
(2) अराफुरा सागर
(3) ग्रीनलैंड सागर
(4) अरल सागर
Ans: (4)

8. गांधीजी ने किस धार्मिक ग्रंथ को अपनी ‘माता’ कहा था ?
(1) रामायण
(2) द न्यू टेस्टामेंट
(3) भगवद् गीता
(4) कुरान शरीफ
Ans: (3)

9. हर्षवर्धन को किसने पराजित किया था ?
(1) प्रभाकरवर्धन
(2) पुलकेशिन II
(3) नरसिंहवर्मन पल्लव
(4) शशांक
Ans: (2)

10. राष्ट्रपति का अध्यादेश कितनी अवधि के लिए लागू रहता है ?
(1) तीन महीने
(2) छह महीने
(3) नौ महीने
(4) अनिश्चित काल के लिए
Ans: (2)

11. उस विकल्प का चयन कीजिए जो अन्य तीनों से भिन्न हो।
(1) 36 - 63 (2) 47 - 73
(3) 58 - 85 (4) 69 - 96
Ans: (2)

12. दिए गए विकल्पों में से वह सही विकल्प चुनिए जो अनुक्रम को पूरा करे : ABKLUV, CDMNWX, ______, GHQRAB
(1) EFOPXY (2) FEPQYZ
(3) EFOPYZ (4) GHPOYZ
Ans: (3)

13. दिए गए विकल्पों में से सम्बन्धित शब्द को चुनिए। उपवास : भूख :: दौड़ : ?
(1) चतुरता (2) ताकत
(3) घोड़ा (4) थकावट
Ans: (4)

14. यदि किसी कूट भाषा में EXPANSION लिखा जाता है 248537693, तो उस कूट भाषा में PENSION किस प्रकार लिखा जायेगा ?
(1) 8236793 (2) 8237639
(3) 8237693 (4) 8233769
Ans: (3)

15. अक्षरों का कौन सा समूह खाली स्थानों पर क्रमवार रखने से दी गई अक्षर शृंखला को पूरा करेगा ? a_yz_xy_ax_zax_z
(1) xayzy (2) xayyz
(3) xazyy (4) axzyy
Ans: (3)

16. यदि ‘cook’ को ‘butler’ कहा जाता है, ‘buter’ को ‘manager’ कहा जाता है, ‘manager’ को ‘teacher’ कहा जाता है, ‘teacher’ को ‘clerk’ कहा जाता है और ‘clerk’ को ‘principal’ कहा जाता है, तो कक्षा में कौन पढ़ायेगा ?
(1) Cook (2) Butler
(3) Teacher (4) Clerk
Ans: (4)

17. एक व्यक्ति किसी फोटोग्राफ की ओर इशारा करते हुए कहता है, “फोटोग्राफ में वह महिला मेरे भानजे की नानी है।” फोटोग्राफ में वह महिला उस व्यक्ति की बहन से किस प्रकार सम्बन्धित है, जिसकी कोई दूसरी बहन नहीं है ?
(1) कजीन (2) भाभी
(3) माता (4) सास
Ans: (3)

18. B उम्र में A से दो गुना बड़ा है परन्तु F से दो गुना छोटा है। C, A की आयु का आधा है परन्तु D की आयु का दो गुना है। कौन से दो व्यक्ति सबसे बड़े और सबसे छोटे का युग्म बनाते हैं ?
(1) F और A (2) F और D
(3) B और F (4) F और C
Ans: (2)

19. विकल्पों में से ऐसे शब्द का चयन करें जो नीचे दिए गए शब्द के अक्षरों से बनाया जा सकता है : CONSTANTINOPLE
(1) CONTINUE
(2) CONSCIENCE
(3) CONSTANCE
(4) CONTENT
Ans: (4)

20. किसी विशेष भाषा में, ITNIETAM एक कूट है INTIMATEके लिए। बताइए किस शब्द के लिए TREVNIETARBI कूट है ?
(1) INVRETIBRATE
(2) INVERTIBARTE
(3) INVERTIBRETA
(4) INVERTIBRATE
Ans: (4)

21. 0.863 × 0.637 + 0.863 × 0.363 = ?
(1) 1 (2) 0.863
(3) 8.63 (4) 1.226
Ans: (2)

22. एक साइकिल सवार की औसत चाल, जो प्रथम, द्वितीय तथा तृतीय कि.मी. की दूरी क्रमश: 20, 16 तथा 12 कि.मी./घंटा की चाल से तय करता है (किमी/घंटा में) क्या है ?
(1) 16.24 (2) 16
(3) 15.66 (4) 15.32
Ans: (4)

23. 100 से कम की वे सभी धन पूर्णांक संख्याओं का योग जो पाँच की गुणज हैं, क्या है?
(1) 950 (2) 1230
(3) 760 (4) 875
Ans: (1)

24. एक कार्य को 6 आदमी तथा 5 औरतें मिलकर 6 दिनों में अथवा 3 आदमी और 4 औरतें 10 दिनों में कर सकते हैं। यह कार्य 9 आदमी और 15 औरतों के द्वारा कितने दिनों में पूरा कर लिया जाएगा ?
(1) 1 दिन (2) 2 दिन
(3) 3 दिन (4) 4 दिन
Ans: (3)

25. यदि सुनील 5 कि.मी/घंटा की गति से स्थिर जल में नाव खेता है तथा उसकी धारा के विपरीत गति 3.5 कि.मी./घंटा हो, तो सुनील की धारा की दिशा में गति क्या होगी ?
(1) 4.25 किमी./घंटा
(2) 6 किमी./घंटा
(3) 6.5 किमी./घंटा
(4) 8.5 किमी./घंटा
Ans: (3)

26. एक टंकी को भरने के लिए दो नल हैं जबकि तीसरा उसे खाली करने के लिए। जब तीसरा नल बन्द हो, तो वे उसे क्रमश: 10 मिनट और 12 मिनट में भर सकते हैं। यदि तीनों नल खुले हों, तो टंकी 15 मिनट में भर जाती है। यदि पहले दो नल बन्द हों तो तीसरा नल पूरी भरी टंकी को कितने समय में खाली कर सकता है ?
(1) 7 मिनट
(2) 9 मिनट और 32 सेकण्ड
(3) 8 मिनट और 34 सेकण्ड
(4) 6 मिनट
Ans: (3)

27. दो संख्याओं का ल.स.अ. 2310 तथा उनका म.स.अ. 30 है। यदि उनमें से एक संख्या 7 × 30 है, तो दूसरी संख्या होगी
(1) 220 (2) 330
(3) 425 (4) 512
Ans: (2)

28. 10 वर्ष पहले चन्द्रावती की माता अपनी पुत्री से उम्र में चार गुनी बड़ी थी। 10 वर्ष के पश्चात् माता पुत्री से उम्र में दोगुनी होगी। चन्द्रावती की वर्तमान उम्र कितनी है ?
(1) 5 वर्ष (2) 10 वर्ष
(3) 20 वर्ष (4) 30 वर्ष
Ans: (3)

29. A, B को 600 रुपए दो वर्ष के लिए तथा 150 रुपए C को चार वर्ष के लिए उधार देता है। वह कुल मिलाकर दोनों से 90 रुपए साधारण ब्याज के रूप में प्राप्त करता है। ब्याज की दर प्रति वर्ष है
(1) 4% (2) 5%
(3) 10% (4) 12%
Ans: (2)

30. यदि a : b = 2 : 3 और b : c = 5 : 7, तो a : c = ?
(1) 10 : 21 (2) 21 : 10
(3) 5 : 7 (4) 10 : 5
Ans: (1)

31. किस वृक्ष से तारपीन तेल प्राप्त किया जाता है ?
(1) सागौन (2) ओक
(3) शीशम (4) चीड़
Ans: (4)

32. पृथ्वी के किस भाग पर “g” का मान अधिकतम होता है ?
(1) भूमध्य रेखा (2) ध्रुवों
(3) मकर रेखा
(4) सभी जगह समान
Ans: (2)

33. किस अंग को RBC (लाल रुधिर कोशिकाओं) का कब्रिस्तान कहा जाता है ?
(1) प्लीहा (2) यकृत
(3) हृदय (4) वृक्क
Ans: (1)

34. ग्रीनोकाइट किस धातु का अयस्क है ?
(1) कैडमियम (2) गैलियम
(3) कैल्सियम (4) जर्कोनियम
Ans: (1)

35. किस कारण से वर्षा की बूँदें गोलीय आकार की होती हैं ?
(1) केशिकत्व
(2) गुरुत्व
(3) पृष्ठ तनाव
(4) इनमें से कोई नहीं
Ans: (3)

36. पल्सर होते हैं
(1) पृथ्वी की ओर जा रहे तारे
(2) पृथ्वी से दूर जा रहे तारे
(3) तेजी से घूमने वाले न्यूट्रॉन तारे
(4) उच्च तापमान वाले तारे
Ans: (3)

37. फ्रिक्शन कोण और रिपोज कोण निम्नलिखित में से किस रूप में होते हैं ?
(1) एक दूसरे के समान
(2) एक दूसरे के समा नहीं
(3) एक दूसरे के समानुपातिक
(4) इनमें से कोई भी नहीं
Ans: (1)

38. उभयचरों में श्वसन की विधि होती है
(1) मुख (2) त्वचा
(3) फुफ्फुस (4) उपर्युक्त सभी
Ans: (4)

39. खाने का सोडा है
(1) सोडियम कार्बोनेट
(2) सोडियम बाइकार्बोनेट
(3) सोडियम सल्फेट
(4) पोटैशियम कार्बोनेट
Ans: (2)

40. अम्ल वर्षा में होता है
(1) केवल सल्फ्यूरिक अम्ल
(2) केवल हाइड्रोक्लोरिक अम्ल
(3) नाइट्रिक अम्ल और हाइड्रोक्लोरिक अम्ल
(4) सल्फ्यूरिक अम्ल तथा नाइट्रिक अम्ल दोनों
ENGLISH LANGUAGE
Ans: (4)

41. Fill in the blank.
Our ___________ lived in caves and used crude implements.
(1) ancients
(2) antecedent
(3) antipodes (4) ancestors
Ans: (4)

42. Choose the word that best expresses the meaning of the underlined word. I can only speculate that he left willingly.
(1) judge (2) argue
(3) guess (4) think
Ans: (3)

43. Select the substitution that best expresses opposite meaning of the underlined word :
His face bore emotionless look all the time while I was telling him about that exciting incident.
(1) a passive
(2) an expressive
(3) a passionate
(4) a mysterious
Ans: (1)

44. Choose the alternative which best expresses the meaning of the given idiom/phrase :
To eat one's heart out
(1) to cry (2) to laugh
(3) to suffer silently
(4) pretend to suffer
Ans: (1)

45. Find the wrongly spelt word:
(1) literature (2) literal
(3) literacy (4) literary
Ans: (3)

46. In the following question, a sentence has been split into six parts. The first and the last parts have been numbered 1 and 6. Remaining four parts have been named P, Q, R and
S. While parts 1 and 6 are in proper sequence, parts P, Q, R and S have been jumbled up.
Rearrange the jumbled parts to make a meaningful sentence.
(1) Pakistan cannot claim to
(P) not done too badly
(Q) battlefield but it has
(R) over India in the
(S) have any decisive victory
(6) in the publicity war.
(1) SQPR (2) SRQP
(3) PRSQ (4) QPSR
Ans: (2)

47. Choose the most suitable 'one word' for the following phrase/ expression : A person who travels to a sacred place as an act of religious devotion.
(1) Hermit (2) Pilgrim
(3) Saint (4) Mendicant
Ans: (2)

48. In the following Question, find out which part of the sentence has an error. If there is no mistake, the answer is ‘No error’.
The road to famous monument passes through a forest.
(1) The road
(2) to famous monument
(3) passes through a forest.
(4) No error
Ans: (2)

49. Fill in the blanks Suddenly she turned away _______ the window and stood________ the glass.
(1) from ; to
(2) from ; before
(3) off ; near (4) with ; to
Ans: (2)

50. Find the correctly spelt word.
(1) Comemorate
(2) Commemmorate
(3) Comemmorate
(4) Commemorate
हिन्दी-भाषा (51–60)
Ans: (4)

51. ‘छप्पय’ शब्द में समास है :
(1) द्विगु (2) द्वन्द्व
(3) तत्पुरुष (4) अव्ययीभाव
Ans: (1)

52. ‘निम्न पंक्तियों में कौन सा रस है? वर दन्त की पंगति कुन्दकली अधराधर पल्लव खोलन की। चपला चमके घन बीच जगै छवि मोतिन माल अमोलन की।। घुँघरारि लटैं लटकैं मुख ऊपर कुण्डल लोल कपालन की। निछावर प्राण करे तुलसी बलि जाऊँ लाल इन बोलन की।।
(1) वात्सल्य रस (2) शान्त रस
(3) वीर रस (4) हास्य रस
Ans: (1)

53. निम्नलिखित में से उपसर्ग रहित शब्द कौन सा है?
(1) कुजात (2) उपगमन
(3) डरावना (4) दुर्जन
Ans: (3)

54. ‘व्युत्पत्ति’ में संधि है :
(1) वृद्धि संधि (2) यण संधि
(3) दीर्घ संधि (4) गुण संधि
Ans: (2)

55. ‘छाती से लगाकर रखना’ मुहावरे का अर्थ है :
(1) किसी प्रिय व्यक्ति को आलिंगनबद्ध करना।
(2) किसी वस्तु या व्यक्ति को अत्यंत सुरक्षित रखना।
(3) किसी वस्तु से अत्यधिक लगाव रखना।
(4) माता का अपने शिशु को स्तनपान कराना।
Ans: (3)

56. ‘आहूत’ का विलोम है
(1) निमंत्रित (2) आमंत्रित
(3) अनाहूत (4) बुलावा
Ans: (3)

57. ‘दुहिता’ का पर्यायवाची है
(1) आपगा (2) गृहिणी
(3) पतिव्रता (4) पुत्री
Ans: (4)

58. शुद्ध वर्तनी वाला शब्द है
(1) वाणिजयक (2) वाणीज्यक
(3) वाणिज्यिक (4) वाणिज्यिक
Ans: (3)

59. रहिमन पानी राखिये, बिन पानी सब सून। पानी गये न ऊबरै मोती, मानस, चून।। उक्त पंक्ति में कौन सा अलंकार है?
(1) उपमा (2) रूपक
(3) अनुप्रास (4) श्लेष
Ans: (1)

60 निम्नलिखित वाक्य-खण्ड के लिए दिए गए विकल्पों में से एक शब्द चुनिए: ‘किसी वस्तु की छोटी से छोटी खराबी ढूँढ़ने वाला।’
(1) जिज्ञासु (2) छिद्रान्वेषी
(3) दूरदर्शी (4) दार्शनिक
Ans: (2)

61. एड्रेस बुक में होता है
(1) ई-मेल एड्रेस
(2) फोन नंबर
(3) लोगों के नाम
(4) उपर्युक्त सभी
Ans: (4)

62. _____ पोर्ट म्यूजिक इंस्ट्रूमेंट के विशेष प्रकारों को साउंड कार्ड्स से जोड़ते हैं।
(1) BUS (2) CPU
(3) USB (4) MIDI
Ans: (4)

63. एक DNS किसी डोमेन नाम को किसमें अनुवादित करता है ?
(1) बाइनरी (2) Hex
(3) IP (4) URL
Ans: (3)

64. विंडोज एक्सप्लोर क्या है ?
(1) ड्राइव
(2) वेब ब्राउजर
(3) नेटवर्क
(4) फाइल मैनेजर
Ans: (4)

65. कंप्यूटर द्विआधारी संख्याओं का प्रक्रम करते हैं, जो कि निम्न का संघटन होती हैं
(1) 1s और 2s
(2) 1s और 10s
(3) 2s और 3s
(4) 0s और 1s
Ans: (4)

66. पहला ई-मेल कब भेजा गया था ?
(1) 1963 (2) 1969
(3) 1971 (4) 1974
Ans: (3)

67. मुख्य स्मृति को इस नाम से भी जाना जाता है :
(1) सहायक स्मृति
(2) प्राथमिक स्मृति
(3) द्वितीयक स्मृति
(4) इनमें से कोई नहीं
Ans: (2)

68. CRM पद का अर्थ है
(1) कस्टमर रिलेशनशिप मैनेजमेंट
(2) कस्टमर रिटेंशन मैनेजर
(3) कस्टमर्स रिलेटिव मीट
(4) चैनल रूट मार्केट
Ans: (1)

69. किस वर्ष ई-मेल एड्रेस में उपयोग के लिए @ का चयन किया गया था ?
(1) 1972 (2) 1976
(3) 1980 (4) 1984
Ans: (1)

70. ई-मेल संदेशों के लिए संग्रह क्षेत्र क्या कहलाता है ?
(1) फोल्डर
(2) मेल बॉक्स
(3) डायरेक्टरी
(4) हार्ड डिस्क
Ans: (2)

71. अधिकतर उत्पादों पर मुद्रित रेखाओं का प्रारूप कहलाता है
(1) स्कैनर्स (2) स्ट्रिपिंग
(3) बार कोड (4) OCR
Ans: (3)

72. कौन सी अमेरिकी कंप्यूटर कंपनी बिग ब्लू कहलाती है ?
(1) IBM
(2) कॉम्पेक कॉर्प
(3) माइक्रोसॉफ्ट
(4) टैंडी स्वेनसन
Ans: (1)

73. वह सॉफ्टवेयर जो उपयोगकर्ता को इंटरनेट सर्फ (नेट विचरण) करने की अनुमति देता है, कहलाता है
(1) सर्च इंजन
(2) इंटरनेट सर्विस प्रोवाइडर (ISP)
(3) इंटरनेट सर्फिंग प्रोवाइडर
(4) ब्राउजर
Ans: (4)

74. किसी उपग्रह को आँकड़े भेजने से संबंधित पद है
(1) डाउनलिंक (2) मॉड्यूलेट
(3) डिमॉड्यूलेट (4) अपलिंक
Ans: (4)

75. MAC क्या है ?
(1) एप्पल द्वारा निर्मित एक कंप्यूटर
(2) मेमोरी एड्रेस करप्शन
(3) मीडियोक्री एप्पल कंप्यूटर
(4) मीडिया एक्सेस कंट्रोल
Ans: (1)

76. सुमेलित कीजिए :
सूची-1 सूची-2
(A) कनूवा का मेला (1) फरीदाबाद
(B) भक्त पूरणमल का (2) गुड़गाँव मेला
(C) सच्चा सौदा मेला (3) जिन्द
(D) छड़ी मेला (4) करनाल
कूट : A B C D
(1) 1 2 3 4
(2) 4 3 2 1
(3) 3 1 2 4
(4) 4 2 3 1
Ans: (1)

77. हरियाणा सरकार की खेल नीति, 2015 के अनुसार कॉमनवेल्थ खेलों में स्वर्ण पदक विजेता को अब दी जाने वाली राशि है
(1) 1.5 करोड़ रुपए
(2) 20 लाख रुपए
(3) 1 करोड़ रुपए
(4) 50 लाख रुपए
Ans: (1)

78. 29वें सूरजकुंड मेला, 2015 में सहभागी देश कौन सा था ?
(1) चीन (2) टर्की
(3) लेबनान (4) यू.एस.ए.
Ans: (3)

79. प्रदेश का थानेश्वर नामक नगर किस प्रसिद्ध राजा की राजधानी था ?
(1) हर्षवर्धन
(2) अशोक
(3) चन्द्रगुप्त विक्रमादित्य
(4) कनिष्क
Ans: (1)

80. वर्ष 2011 की जनगणना के अनुसार हरियाणा के किस जिले में महिलाओं की जनसंख्या सर्वाधिक है ?
(1) गुड़गाँव (2) करनाल
(3) भिवानी (4) फरीदाबाद
Ans: (2)

81. क्षेत्रफल के अनुसार, हरियाणा का सबसे बड़ा जिला कौन सा है ?
(1) भिवानी (2) रेवाड़ी
(3) जीन्द (4) झज्जर
Ans: (1)

82. 30 जुलाई, 1919 को गाँधीजी को हरियाणा के किस जिले में गिरफ्तार किया गया ?
(1) हिसार (2) सोनीपत
(3) रोहतक (4) पानीपत
Ans: (*)

83. खेलों के क्षेत्र में विकास यादव का नाम संबंधित है
(1) कुश्ती से (2) शोट-पुट से
(3) बॉक्ंिसग से (4) पोल वोल्ट से
Ans: (3)

84. मोरनी पहाड़ी का उच्चतम बिंदु कहलाता है
(1) करोह चोटी
(2) गरोह चोटी
(3) तोसा चोटी
(4) ग्रेशर चोटी
Ans: (1)

85. हरियाणा में प्रथम बार राष्ट्रपति शासन लागू किया गया था
(1) नवम्बर,1967
(2) अप्रैल,1977
(3) दिसम्बर, 1989
(4) अप्रैल,1991
Ans: (1)

86. निम्न सभी काव्य से संबंधित हैं, सिवाय
(1) सुरेन्द्र शर्मा के
(2) राजाराम शास्त्री के
(3) तुलसीदास शर्मा के
(4) अल्हड़ बीकानेरी के
Ans: (2)

87. नूह किस जिले में आता है ?
(1) फरीदाबाद (2) मेवात
(3) गुड़गाँव (4) रेवाड़ी
Ans: (2)

88. हरियाणा के मुख्य मंत्री मनोहर लाल खट्टर ने 4 अगस्त, 2015 को चंडीगढ़ में कौन सी योजना शुरू की थी ?
(1) थारी पेंशन थारे पास
(2) आपकी बेटी हमारी बेटी
(3) बेटी बचाओं बेटी पढ़ाओ
(4) बायोमास परियोजना
Ans: (1)

89. ‘राव बहादुर’ के खिताब से कौन सम्मानित हुआ है ?
(1) बंसी लाल (2) चौधरी देवी लाल
(3) सर छोटूराम
(4) ओमप्रकाश चौटाला
Ans: (3)

90. कल्पना चावला की मृत्यु अन्तरिक्ष मिशन में हुई
(1) 1 जनवरी, 2003 को
(2) 5 फरवरी, 2003 को
(3) 3 फरवरी, 2003 को
(4) 1 फरवरी, 2003 को
Ans: (4)

91. वर्ष 2012 के लन्दन ओलम्पिक में सायना नेहवाल ने कौन सा पदक प्राप्त किया था ?
(1) स्वर्ण पदक (2) रजत पदक
(3) कांस्य पदक
(4) रजत और कांस्य पदक
Ans: (3)

92. ‘वन्दे मातरम् योजना’ का संबंध है :
(1) सैनिकों से (2) किसानों से
(3) महिलाओं से
(4) स्वतंत्रता सेनानियों से
Ans: (3)

93. लाहौर में उच्च न्यायालय की स्थापना किस अधिनियम के तहत हुई थी ?
(1) GOI अधिनियम, 1919
(2) GOI अधिनियम, 1915
(3) GOI अधिनियम, 1935
(4) GOI अधिनियम, 1947
Ans: (1)

94.
अभिकथन (A) : हरियाणा एक मैदानी राज्य है ।
कारण (R) : इसकी तुंगता 700-900 फीट है।
कूट :
(1) (A) तथा (R) दोनों सत्य हैं।
(2) (A) तथा (R) दोनों असत्य हैं।
(3) (A) सत्य है परन्तु (R) असत्य है।
(4) (A) असत्य है परन्तु (R) सत्य हैं।
Ans: (1)

95. फिरोजशाह तुगलक ने कौन से शहर की स्थापना की थी ?
(1) कैथल (2) हिसार
(3) फरीदाबाद (4) सिरसा
Ans: (2)

96. फजल अली आयोग की रिपोर्ट कब प्रस्तुत हुई ?
(1) 1953 (2) 1955
(3) 1956 (4) 1957
Ans: (2)

97. हरियाणा का अधिकतम भाग निम्न में से किस मृदा प्राधान्य का है ?
(1) कछारी मृदा
(2) मरुस्थली मृदा
(3) रेतीली-दुम्मटी मृदा
(4) दुम्मटी मृदा
Ans: (1)

98. देवीशंकर प्रभाकर निम्न में से किस क्षेत्र से संबंधित हैं ?
(1) नृत्य (2) संगीत
(3) थियेटर (4) सिनेमा
Ans: (4)

99. राजधानी सिटी चण्डीगढ़ का नाम व्युत्पन्न हुआ है
(1) चण्डी नदी से
(2) चण्डीदास के किले से
(3) चण्डी पर्वत से
(4) चण्डी मंदिर से
Ans: (4)

100.निम्न में से कौन सही सुमेलित है ?
झीलें जिले
(1) बड़खल फरीदाबाद
(2) भिन्डावास कुरुक्षेत्र
(3) ब्रह्म सरोवर रोहतक
(4) दमदमा सिरसा
Ans: (1)




No comments:

Post a Comment