जीवविज्ञान
Jeev Vigyan
One Word/One-Liner Part-5
Ø काँच को गहरा नीला रंग किससे मिलता है – कोबाल्ट ऑक्साइड
Ø यशद लेपन क्या होता है – लोहे पर जस्ता चढ़ाना।
Ø यूरेनियम के रेडियो एक्टिव विद्युतन के फलस्वरूप अन्तत: क्या बनता है – सीसा
Ø बंगाल बेसिन में भौमजल अधिकतर प्रदूषित होता है – आर्सेनिक से
Ø जल में आर्सेनिक की अनुमत ऊपरी सीमा है – 05
mg/lit
Ø काँच होता है – अतिशीतित द्रव
Ø लैंस किससे बनता है – फ्लिन्ट काँच
Ø पाइरेक्स काँच को अधिक सामर्थ्य बनाने के लिए निम्न में से क्या उत्तरदायी है – बोरेक्स
Ø काँच प्रबलित प्लास्टिक बनाने के लिए किस प्रकार के काँच का प्रयोग किया जाता है – रेशा काँच
Ø फोटोक्रोमेटिक काँच में किसकी उपस्थिति के कारण काला रंग (गहरा रंग) होने का गुणधर्म होता है – रजत ब्रोमाइड
Ø शुद्ध जल होता है – उदासीन
Ø शुद्ध जल का pH मान होता है – 7
Ø 10 मोल जल का द्रव्यमान है – 180 g
Ø पानी का घनत्व अधिकतम होता है –
40C पर
Ø हाइड्रोजन सल्फाइड या हाइड्रोजन क्लोराइड की तुलना में जल का उच्च क्वथनांक किसके कारण है – हाइड्रोजन आबंधन
Ø जल का रासायनिक सूत्र है – H2O
Ø पानी में नमक मिलाने पर पानी के क्वथनांक और हिमांक – क्रमश: बढ़ और घट जाएँगे
Ø पोटैशियम परमैंगनेट जल को – कीटाणु रहित बना देता है।
Ø समुद्री जल से शुद्ध जल किस प्रक्रिया द्वारा प्राप्त किया जा सकता है – आसवन द्वारा
Ø जल की स्थायी कठोरता का कारण है – कैल्सियम तथा मैग्नीशियम के बाइकार्बोनेट्स
Ø एक नाभिकी रिएएक्टर में भारी जल का क्या कार्य होता है – न्यूट्रॉन की गति को कम करना।
Ø भारी जल (Heavy
water) में अभिप्राय है – विवाहित जल (deuterated
water)
Ø भारी पानी वह होता है – जिसमें हाइड्रोजन का स्थान उसका समस्थानिक ले लेता है।
Ø भारी जल एक प्रकार का – मन्दक है।
Ø कार्बन (Carbon) है एक – अधातु
Ø सभी जैव यौगिकों का अनिवार्य मूल तत्व है – कार्बन
Ø हीरा और ग्रेफाइट किसके अपररूप हैं – कार्बन
Ø पेन्सिल का लेड है – ग्रेफाइट
Ø नाभिकीय रिएक्टर में किसे मंदक के रूप में प्रयोग किया जाता है – ग्रेफाइट
Ø रेडियो कार्बन डेटिंग से किसका निर्धारण होता है – जीवाश्मों की आयु का
Ø कच्ची चीनी को रंगविहीन करने हेतु प्रयोग किया जाता है – एनीमल चारकोल
Ø भूरा कोयला कहा जाता है – लिग्नाइट
Ø मुलायम कोयला के नाम से जाना जाता है – बिटुमिनस
Ø सामान्य किस्म का कोयला है – बिटुमिनस
Ø उच्च कोटि का कोयला है – एन्थ्रासाइट
Ø वाहनों से निकलने वाली प्रदूषित गैस मुख्यत: है – कार्बन मोनोऑक्साइड
Ø कौन-सी गैस वायु को सबसे अधिक प्रदूषित करती है – कार्बन मोनोऑक्साइड
Ø कौन-सी गैस प्रकाश संश्लेषण क्रिया के लिए आवश्यक है – कार्बन डाइऑक्साइड
Ø प्रकाश-संश्लेषण में पौधों द्वारा कौन-सी गैस उपयोग की जाती है – कार्बन डाइऑक्साइड
Ø रात को पेड़ के नीचे सोने की सलाह नहीं दी जाती है, क्योंकि तब इससे – कार्बन डाइऑक्साइड का मोचन होता है।
Ø आग बुझाने में काम आने वाली गैस है – CO2
Ø किसकी उपस्थिति के कारण चूने का पानी वायु में रखने पर दूधिया हो जाता है – कार्बन डाइऑक्साइड
Ø सूखी बर्फ क्या है – ठोस कार्बन डाइऑक्साइड
Ø गेहूं के आटे में यीस्ट मिलाकर डबल रोटी बनाने से स्पंजी तथा कोमल हो जाती है क्योंकि – उत्पन्न CO2 रोटी को स्पंजी बना देती है।
Ø कौन-सी गैस पौधा घर प्रभाव पर ज्यादा असर डालती है – कार्बन डाइऑक्साइड
Ø ग्लोबल वार्मिंग (Global
warming) के लिए उत्तरदायी गैस है – कार्बन डाइऑक्साइड
Ø संगणकों (Computers) के आई.सी.चिप्स प्राय: बनाये जाते हैं – सिलिकॉन से
Ø क्वार्टज (Quartz) किससे बनता है – कैल्सियम सिलिकेट से
Ø विभिन्न प्रकार के काँच निर्माण में प्रयुक्त होने वाला मुख्य घटक कौन-सा है – सिलिका
Ø वायुमण्डलीय हवा में सबसे प्रचुर घटक है – नाइट्रोजन
Ø क्रायोजेनिक द्रव है – द्रव नाइट्रोजन
Ø आकाश में बिजली चमकने पर कौन-सी गैस उत्पन्न होती है – NO
Ø प्रकाश रसायनी धूम कोहरे बनने के समय कौन-सी एक गैस उत्पन्न होती है – नाइट्रोजन ऑक्साइड
Ø तडि़त के कारण कौन-सी प्रतिक्रिया होती है – नाइट्रोजन एवं ऑक्सीजन की प्रतिक्रिया से नाइट्रोजन के ऑक्साइड बनते हैं।
Ø एक सामान्य वायुमण्डलीय गैसीय प्रदूषक को उस समय बहुत उपयोगी पाया गया है जब वह शरीर की कोशिकाओं में उत्पन्न होता है। इससे ह्दय रोग की चिकित्सा होती है और इससे आश्चर्यजनक ड्रग वियाग्रा विकसित हुआ है। इसकी खोज पर वैज्ञानिक को 1998 का औषधि विज्ञान में नोबेल पुरस्कार भी प्राप्त हुआ। यह कौन-सी गैस है – नाइट्रिक ऑक्साइड
Ø डॉक्टरों द्वारा एनस्थीसिया के रूप में प्रयोग होने वाली हास्य गैस (Laughing
gas) है – नाइट्रस ऑक्साइड
Ø अम्लीय वर्षा (Acid
rain) का कारण है – NO2 + SO2
Ø किस कारण से स्टोन कैंसर होता है – अम्ल वर्षा
Ø गोताखोर सांस लेने के लिए किन गैसों के मिश्रणों का प्रयोग करते है – ऑक्सीजन तथा हीलियम
Ø दमा (Asthma) के रोगी को वायु के स्थान पर क्या दी जाती है – He + O2
Ø अस्पतालों में कृत्रिम सांस के लिए प्रयुक्त ऑक्सीजन किन गैसों का मिश्रण होता है – ऑक्सीजन एवं हीलियम
Ø मानव अस्थि का मुख्य तत्व है – P
Ø पक्षियों की हड्डियों का पाउडर उर्वरक के रूप में काम में लाया जाता है, क्योंकि
Ø यह भरपूर होता है – फॉस्फोरस से
Ø दियासलाइयों के निर्माण में प्रयुक्त होता है – लाल फॉस्फोरस
Ø हड्डियों एवं दाँतों में लगभग 50% होता है – कैल्सियम फॉस्फेट
Ø युद्ध में धुएँ का पर्दा बनाने के लिए किसका प्रयोग किया जाता है – PH3
Ø अमानिया का एक गुण कौन-सा है – इसके जलीय विलयन में लाल लिटमस नीला हो जाता है।
Ø जल में आसानी से घुलनशील है – अमोनिया
Ø घरेलू प्रशीतित्र में सामान्यत: कौन-सा प्रशीतक प्रयोग में लाते हैं – अमोनिया
Ø अश्रु गैस (Tear
gas) है – अमोनिया
Ø पीतल के बर्तन की कलई करते समय गरम बर्तन की सफाई के लिए प्रयोग किये जाने वाले अमोनियम क्लोराइड चूर्ण से निकलने वाला धुआँ – अमोनिया और हाइड्रोक्लोरिक एसिड का
Ø एक अज्ञात गैस जल में शीघ्रता से घुल जाती है। गैस युक्त जलीय घोल में लाल लिटमस नीला हो जाता है। यह गैस हाइड्रोजन क्लोराइड के साथ सफेद धूम्र भी देती है। यह अज्ञात गैस है – NH3
Ø ऑक्सीजन और ओजोन है – ऐलोट्रोप्स
Ø कौन-सी गैस पायरोगैलोल के क्षारीय विलयन में से गुजरने पर बादामी घोल बनाती है – ऑक्सीजन
Ø कौन-सी गैस ओजोन परत के अवक्षय के लिए उत्तरदायी है – क्लोरोफ्लोरो कार्बन
Ø सुपरसोनिक वायुयान समतापमण्डल में कौन सा पदार्थ विसर्जित करते हैं – NOx
Ø सूर्य के विकिरण का पराबैंगनी प्रकाश किसकी परत के कारण पृथ्वी के वायुमण्डल में नहीं पहुँच पाता है – ओजोन
Ø पृथ्वी की सतह के ऊपर ओजोन परत किससे बचाव प्रदान करती है – पराबैंगनी किरणों से
Ø रबड़ को वल्कनीकृत करने के लिए प्रयुक्त तत्व है – सल्फर
Ø चाँदी के पात्रों का काला पड़ जाना वायुमण्डल में किस गैस की उपस्थिति के कारण है – H2S
Ø कौन-सी गैस वायुमण्डल में अम्लीय वर्षा की उत्पत्ति के लिए उत्तरदायी है – SO2
Ø वायु में किसकी अधिकता होने पर पेड़ों की पत्तियाँ काली होकर गिर जाती हैं – SO2
Ø एक शुष्क सेल में किसका इलेक्ट्रोलाइट्स की तरह इस्तेमाल होता है – मैग्नीशियम क्लोराइड एवं जिंक क्लोराइड
Ø रसायनों का सम्राट (King of
Chemicals) कहलाता है – सल्फ्यूरिक अम्ल
Ø रसायन उद्योग में कौन-सा तेजाब (Acid) ‘मूल रसायन’ माना जाता है – H2 SO4
Ø एक कार बैटरी में प्रयुक्त विद्युत अपघट्य होता है – सल्फ्यूरिक अम्ल
Ø बैटरीयों में कौन-सा एसिड संग्रहित होता है – सल्फ्यूरिक अम्ल
Ø तनु गन्धकाम्ल की जस्ते के साथ प्रतिक्रिया के परिणामस्वरूप उत्पन्न होती है – हाइड्रोजन
Ø शर्करा और सल्फ्यूरिक अम्ल की अभिक्रिया से कौन-सा शुद्ध रूप से प्राप्त होता है – कार्बन
Ø ‘क्लोरीन’ (Chorination) है – संदूषित जल में क्लोरीन को थोड़ी मात्रा में मिलाना
Ø हैलोजनों में सर्वाधिक अभिक्रिया है – फ्लोरीन
Ø थॉयराइड के दूषित कार्यफलन को दूर करने के लिए आयोडीनकृत नमक
Ø साधारणतया किस रूप में दिया जाता है – पोटैशियम आयोडाइड
Ø हाइड्रोफ्लोरिक अम्ल काँच की बोतल में नहीं रखा जाता है क्योंकि यह अभिक्रिया करता है – काँच की सिलिकाँन डाइऑक्साइड से
Ø अक्रिय गैसों की खोज करने का श्रेय किसे प्राप्त है – रैम्जे
Ø गहरे समुद्री गोताखोरों के श्वसन के लिए ऑक्सीजन के तनुकरण के लिए किस गैस का प्रयोग किया जाता है – हीलियम
No comments:
Post a Comment