जीवविज्ञान
Jeev Vigyan
One Word/One-Liner Part-6
Ø वायु भरे गुब्बारों में हीलियम को हाइड्रोजन की अपेक्षा वरीयता दी जाती है, क्योंकि – वायु के साथ विस्फोटक मिश्रण नहीं बनता है
Ø विद्युत बल्ब में प्रयुक्त गैस है – अक्रिय गैस
Ø वायु में कौन-सी नोबल गैस नहीं होती है – रेडॉन
Ø कौन-सी अक्रिय गैस यौगिक बना सकती है – जीनॉन
Ø कैंसर के उपचार के लिए प्रयुक्त उत्कृष्ट गैस है – रेडॉन
Ø हीरे की खनिजीय बनावट क्या है – कार्बन
Ø वायुयानों के टायरों में कौन-सी गैस प्रयोग की जाती है – हीलियम
Ø ग्रीन हाउस गैसों के उत्सर्जन में जिस देश का सर्वाधिक योगदान है, वह है – सं. रा. अ.
Ø ओजोन परत मुख्यत: जहाँ अवस्थित रहती है, वह है – स्ट्रेटोस्फीयर
Ø भारी पानी की खोज किसने की – एच. सी. यूरे
Ø कठोर जल से कैल्सियम और मैग्नीशियम निकालने की प्रक्रिया को कहते हैं – फिल्टरेशन
Ø तापीय विद्युत केन्द्र का मुख्य गैसीय प्रदूषक है – SO2
Ø हीरा और ग्रेफाइट होते हैं – अपररूप
Ø वनस्पति तेल से डालडा या वनस्पति घी बनाने में कौन-सी प्रक्रिया इस्तेमाल की जाती है – हाइड्रोजनीकरण
Ø वनस्पति घी के औद्योगिक उत्पादन में कौन-सी विधि काम में लायी जाती हैं – अपचयन
Ø वायुमण्डल में हाइड्रोजन क्यों नहीं पाया जाता है – यह सबसे हल्की गैस होती है
Ø यदि पृथ्वी के वायुमण्डल में कार्बन डाइऑक्साइड न हो, तो भूपृष्ठ का तापमान – वर्तमान से कम हो जाएगा
Ø बैटरी में किस एक एसिड का प्रयोग किया जाता है – हाइड्रोक्लोरिक एसिड
Ø जल का शुद्धतम रूप है – वर्षा का जल
Ø विसंक्रमण के बाद जल में उपलब्ध क्लोरीन की मात्रा को कहते है – अवशिष्ट क्लोरीन
Ø सिगरेट के धुएँ का मुख्य प्रदूषक क्या है – कार्बन मोनोऑक्साइड और बैंजीन
Ø पौधे नाइट्रोजन को किस रूप में लेते है – नाइट्रेट्स
Ø यदि पृथ्वी पर पायी जाने वाली वनस्पतियाँ समाप्त हो जाएँ, तो किस गैस की कमी होगी – ऑक्सीजन
Ø आटोमोबाइल द्वारा निष्कासित मुख्य नुकसानदेह गैस जिससे वायु प्रदूषण होता है, कौन-सी है – कार्बन मोनोऑक्साइड
Ø कौन-सी गैस न्यूनतम तापमान पर द्रव में बदल जाती है – हाइड्रोजन
Ø बारूद एक मिश्रण होता है – नाइटर, सल्फर और चारकोल का
Ø नाभिकीय रियक्टरों में ग्रेफाइट का प्रयोग किया जाता है – विमंदक के रूप में
Ø जब शुष्क KNO3 में सान्द्र H2SO4 मिलाया जाता है, तो भूरा धुँआ निकलता है। यह धुँआ निकलता है। यह धुँआ होता है –
NO2 का
Ø रबड़ के वल्कनीकरण के लिए उसमें मिलाया जाता है – सल्फर
Ø पुरातत्वीय खोजों के काल निर्धारण के लिए किसका प्रयोग किया जाता है – 6C14
Ø मानव शरीर में प्रचुर मात्रा में कौन-सा तत्व होता है – ऑक्सीजन
Ø सूर्य की सतह पर हाइड्रोजन के अलावा दूसरा कौन-सा तत्व बहुतायत से पाया जाता है – हीलियम
Ø कौन-सी एक विधि संदूषित भौम जल से आर्सेनिक से निष्कासन के लिए प्रभावी नहीं है – क्वथन
Ø इलेक्ट्रिक बल्ब के निर्माण में किस काँच का उपयोग होता है – फ्लिन्ट काँच
Ø रसायनों का राजा किसे कहा जाता है – H2SO4
Ø अधातुएँ सामान्यत: विद्युत की कुचालक होती हैं, परन्तु ग्रेफाइट विद्युत का सुचालक है, क्योंकि – इसमें शिथिलत: बद्ध इलेक्ट्रॉन होते हैं
Ø अधातु के ऑक्साइड प्राय: होते हैं – क्षारीय
Ø हीरा का एक कैरेट किसके बराबर है – 200mg
Ø फॉस्फोरस प्रचुरता से किसमें पाया जाता है – प्रोटीन
Ø कौन-सा पदार्थ एक अतिशीतित द्रव (Super cooled
liquid) है – काँच
Ø स्फटिक (Quartz) किसका क्रिस्टलीय रूप है – सिलिका का
Ø वह गैस जो वनस्पति के निर्माण में प्रयुक्त होती है, वह है – हाइड्रोजन
Ø तत्व जो उर्वरक में नहीं पाया जाता है – क्लोरीन
Ø एक सांड़ के वीर्य को कृत्रिम गर्भाधान हेतु रखना चाहिए – तरल नाइट्रोजन में
Ø अधातुओं में सामान्यत: कौन-सा गुण पाया जाता है – भंगुरता
Ø भाप अंगार गैस किसका मिश्रण होती है – कार्बन मोनोक्साइड और हाइड्रोजन
Ø पराध्वनिक जेट प्रदूषण पैदा करता है, पतला करके – O3 परत को
Ø पायराइट अयस्क को जलाने से मिलती है – सल्फर डाइऑक्साइड गैस
Ø वह हैलोजन जिसका उपयोग पीड़ाहारी की तरह किया जाता है – आयोडीन
Ø जीवन शक्ति के सिद्धान्त का प्रतिपादन किस रसायनज्ञ ने किया – बर्जीलियम
Ø प्रकृति में सबसे अधिक मात्रा में पाया जाते वाला कार्बनिक यौगिक है – सेलुलोज
Ø कपूर (Camphor) को किस विधि द्वारा शुद्ध किया जाता है – ऊर्ध्वपातन
Ø ठोस कपूर (Camphor) से वाष्प बनने की क्रिया को कहते है – उर्ध्वपातन
Ø गैसोहोल जो मोटर गाडि़यों में ईंधन के रूप में प्रयुक्त होता है, मिश्रण है – पेट्रोल व ऐल्कोहॉल का
Ø भारी वाहनों में डीजल का उपयेाग किसलिए किया जाता है – उच्च क्षमता और आर्थिक बचत
Ø व्यापारिक वैसलिन किससे निकाला जाता है – पैट्रोलियम
Ø पैराफिन (Paraffin) किसका उपोत्पाद है – पेट्रोलियम परिशोधन का
No comments:
Post a Comment