NIELIT/DOEACC CCC in Hindi :
Study Notes and Practice Sets for CCC Examination
CCC ( Courses of Computer Concepts)
► Test Series -10
Q.1- एक टर्मिनल जिसमें लोकल प्रोसेसिंग की क्षमता नहीं होती है, वह कहलाता है-
(A) इनपुट डिवाइस
(B) डम्ब टर्मिनल
(C) आउटपुट डिवाइस
(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं
Ans- डम्ब टर्मिनल ☑
Q.2- निम्न में से क्या पावर-पॉइंट की सुविधा नहीं है-
(A) पारदर्शी (Transparent) प्रिंटिंग
(B) स्लाइड इमेज के साथ-साथ स्पीकर नोट्स की प्रिंटिंग
(C) लेजर प्रिंटर के साथ स्लाइड का प्रिंट निकलना
(D) पेन से ड्राइंग कर पाना
Ans- लेजर प्रिंटर के साथ स्लाइड का प्रिंट निकलना ☑
Q.3- एरर (Error) को इस नाम से भी जाना जाता है-
(A) डि-बग
(B) बग
(C) कर्सर
(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं
Ans- बग ☑
Q.4- कंप्यूटर में ऑपरेटिंग सिस्टम-
(A) प्रोग्रामर को फ्लो-चार्ट बनाने देता है
(B) प्रोग्राम को उसके सबरूटीन के रेफरेंस के साथ लिंक कराता है
(C) कंप्यूटर को आसानी से प्रयोग करने लायक बनाता है
(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं
Ans- कंप्यूटर को आसानी से प्रयोग करने लायक बनाता है ☑
Q.5- पावर-पॉइंट में पूर्व निर्धारित स्लाइड फॉर्मेट जाना जाता है-
(A) व्यू
(B) स्लाइड ले-आउट
(C) ऑडियंस हेंडआउट
(D) स्पीकर नोट्स
Ans- स्लाइड ले-आउट ☑
Q.6- ड्रैग करते समय Ctrl कुंजी के प्रयोग से वर्ड में होगा-
(A) सैलेक्ट किया हुआ टेक्स्ट डिलीट हो जाएगा
(B) सेलेक्ट किया हुआ टेक्स्ट कॉपी हो जाएगा
(C) टेक्स्ट फॉर्मेट होगा
(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं
Ans- उपर्युक्त में से कोई नहीं ☑
Q.7- अगर किसी सैल में फॉर्मूला Left "Maruti" है तो क्या दिखाई देगा-
(A) M
(B) i
(C) Maruti
(D) Ma
Ans- M ☑
Q.8- एक डिवाइस जो CPU से नहीं जुड़ी होती है, वह कहलाती है-
(A) लेंड लाइन डिवाइस
(B) ऑन-लाइन डिवाइस
(C) ऑफलाइन डिवाइस
(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं
Ans- ऑफलाइन डिवाइस ☑
Q.9- पावर-पॉइंट में टेक्स्ट (title और bullet) केवल दिखाई देता है-
(A) स्लाइड शो में
(B) नोट्स पेज व्यू में
(C) स्लाइड सॉर्टर व्यू में
(D) आउटलाइन व्यू में
Ans- आउटलाइन व्यू में ☑
Q.10- ई-कॉमर्स क्या है-
(A) अंर्तराष्ट्रीय सामान को खरीदना और बेचना
(B) प्रोडक्ट व सर्विस को इंटरनेट द्वारा खरीदना व बेचना
(C) कंप्यूटर के द्वारा सामान को खरीदना व बेचना
(D) इलेक्ट्रॉनिक सामान को खरीदना व बेचना
Ans- प्रोडक्ट व सर्विस को इंटरनेट द्वारा खरीदना व बेचना ☑
Q.11- निम्न में से क्या ऑपरेटिंग सिस्टम का उदाहरण है-
(A) DOS
(B) OS/2
(C) UNIX
(D) उपरोक्त सभी
Ans- उपरोक्त सभी ☑
Q.12- निम्न में से क्या पावर-पॉइंट प्रेजेन्टेशन के प्रयोग द्वारा प्रिंट किया जा सकता है-
(A) ऑडियंस हेंड आउट
(B) नोट्स
(C) आउट लाइन
(D) उपरोक्त सभी
Ans- उपरोक्त सभी ☑
Q.13- MS एक्सेल के ……… टूलबार के फाइल बटन के इन्सर्ट पिक्चर पर क्लिक करके आप टेम्पलेट में एक इमेज जोड़ सकते हैं-
(A) स्टैंडर्ड
(B) फॉर्मेटिंग
(C) पिक्चर
(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं
Ans- पिक्चर ☑
Q.14- आप फॉन्ट कहां से इंस्टॉल करेंगे-
(A) कंट्रोल पैनल में फॉन्ट आइकन से
(B) फॉर्मेट मेन्यू में फॉन्ट ऑप्शन से
(C) टूल मेंन्यू के सब मेन्यू ऑप्शन से
(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं
Ans- कंट्रोल पैनल में फॉन्ट आइकन से ☑
Q.15- सैल का कंटेंट किस कुंजी के प्रयोग से भी एडिट किया जा सकता है-
(A) F1
(B) F2
(C) F3
(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं
Ans- F2 ☑
Q.16- ईमेल में Bcc से तात्पर्य है-
(A) बेस्ट क्लाइंट कॉपी
(B) बेटर कम्यूनिकेशन कॉपी
(C) बेटर कम्प्यूटर कॉपी
(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं
Ans- उपर्युक्त में से कोई नहीं ☑
Q.17- किस कुंजी के प्रयोग से बाएं (Left) भाग को पढ़ाया जा सकता है-
(A) Ctrl + I
(B) Ctrl + M
(C) Alt + I
(D) F10
Ans- Ctrl + M ☑
Q.18- निम्न में से कौन-सा एक सर्च इंजन नहीं है-
(A) बिंग
(B) याहू
(C) सफारी
(D) आस्क
Ans- सफारी ☑
Q.19- ……… टेक्स्ट व उससे सम्बंधित जानकारियां रखता है-
(A) ब्राउजर लैंग्वेज
(B) मशीन लैंग्वेज
(C) मार्कअप लैंग्वेज
(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं
Ans- मार्कअप लैंग्वेज ☑
Q.20- कम्प्यूटर ……… से प्रयोक्ता का नाम व पासवर्ड की जांच करता है-
(A) वेबसाइट
(B) नेटवर्क
(C) डाटाबेस
(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं
Ans- डाटाबेस ☑
Q.21- निम्न में से किसमें कम्प्यूटर की पॉवर-जाने पर डाटा नहीं बचेगा-
(A) RAM
(B) ROM
(C) PROM
(D) उपरोक्त सभी
Ans- RAM ☑
Q.22- Alignment किसके अन्दर पाया जाता है-
(A) फॉन्ट में
(B) बैकग्राउंड में
(C) पैराग्राफ में
(D) पेज सेटअप में
Ans- पैराग्राफ में ☑
Q.23- इंटरनेट को सर्फ (Surf) करने की अनुमति प्रदान करने वाला सॉफ्टवेयर कहलाता है-
(A) सर्च इंजन
(B) इंटरनेट सर्विस प्रोवाइडर
(C) इंटरनेट सर्फिंग प्रोवाइडर
(D) ब्राउज़र
Ans- ब्राउज़र ☑
Q.24- किसके द्वारा वेब पेज पर एक निश्चित कम्प्यूटर व वेब साइट के मुख्य पेज का पता चलता है-
(A) URL
(B) वेबसाइट एड्रेस
(C) हाइपर लिंक
(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं
Ans- URL ☑
Q.25- केरेक्टर के समूह में पैराग्राफ फॉर्मेटिंग कमांड को आप क्या कहेंगे-
(A) डिफॉल्ट्स
(B) एक टेम्प्लेट
(C) एक स्टाइल
(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं
Ans- एक स्टाइल ☑
Q.26- सैल D5 में 22,582 वैल्यू है सैल D6 में फंक्शन ROUND (D5,-3) है अतः सैल में क्या वैल्यू दिखाई देगी-
(A) 22,582
(B) 22,582.000
(C) 23,000
(D) #ERROR?
Ans- 23,000 ☑
Q.27- NNTP का पूरा नाम है-
(A) न्यूट्रल नेटवर्क ट्रांसफर प्रोटोकॉल
(B) नेटवर्क न्यूट्रल ट्रांसफर प्रोटोकॉल
(C) न्यूज़ नेटवर्क ट्रांसफर प्रोटोकॉल
(D) नेटवर्क न्यूज़ ट्रांसफर प्रोटोकॉल
Ans- नेटवर्क न्यूज़ ट्रांसफर प्रोटोकॉल ☑
Q.28- MS-Excel में फाइल का एक्सटेंशन होगा-
(A) .xls
(B) .xlw
(C) .wki
(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं
Ans- .xls ☑
Q.29- यूजर इंटरफेस से तात्पर्य है-
(A) जो प्रयोक्ता (User) को स्क्रीन पर दिखाई देता है और वह कैसे उसका प्रयोग कर सकता है-
(B) प्रयोक्ता की कमांड को ऑपरेटिंग सिस्टम किस तरह से लेता है
(C) कम्प्यूटर द्वारा जिस तरह से प्रयोक्ता पेरीफेरल डिवाइस का प्रयोग करता है
(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं
Ans- जो प्रयोक्ता (User) को स्क्रीन पर दिखाई देता है और वह कैसे उसका प्रयोग कर सकता है ☑
Q.30- विंडोज में शॉर्टकट Shift + Del का प्रयोग होता है-
(A) सैलेक्ट किए हुए आइटम को पक्के तौर से डिलीट करने के लिए बिना रिसाइकल बिन में भेजें
(B) चुने हुए आइटम को कॉपी करने में
(C) चुने हुए आइटम का नाम बदलने में
(D) चुने हुए आइटम का शॉर्टकट बनाने में
Ans- सैलेक्ट किए हुए आइटम को पक्के तौर से डिलीट करने के लिए बिना रिसाइकल बिन में भेजें ☑
Q.31- एक वर्ड-टेबल में कम से कम कितने रो व कॉलम हो सकते हैं-
(A) 0
(B) 2 रो व 1 कॉलम
(C) 2 रो व 2 कॉलम
(D) 1 रो व 1 कॉलम
Ans- 1 रो व 1 कॉलम ☑
Q.32- Twisted नेटवर्क केबल में कौन-से RJ-कैनेक्टर का प्रयोग होता है-
(A) RJ-15
(B) RJ-14
(C) RJ-25
(D) RJ-45
Ans- RJ-45 ☑
Q.33- SGML का पूरा नाम है-
(A) स्टैंडर्ड जनरलाईज्ड मार्कअप लेग्वेज
(B) स्ट्रक्चर्ड जनरल मार्कअप लेग्वेज
(C) स्ट्रक्चर्ड ग्राफिक्स मेपिंग लेग्वेज
(D) स्टैंडर्ड जनरल मार्कअप लिंक
Ans- स्टैंडर्ड जनरलाईज्ड मार्कअप लेग्वेज ☑
Q.34- पैराग्राफ की शुरुआत में जाने के लिए किस कमांड का प्रयोग करेंगे-
(A) Ctrl + Right arrow
(B) Ctrl + Left arrow
(C) Ctrl + Down arrow
(D) Ctrl + Up arrow
Ans- Ctrl + Up arrow ☑
Q.35- MS-एक्सेल में डाटा और फार्मूला को कॉपी किया जा सकता है-
(A) एडिट मेन्यू में कट, कॉपी पेस्ट कमांड द्वारा-
(B) शॉर्टकट मेन्यू में कमांड द्वारा-
(C) स्टैंडर्ड टूलबार में उपलब्ध बटन द्वारा
(D) उपरोक्त सभी
Ans- उपरोक्त सभी ☑
Q.36- विंडोज में FAT व NTFS प्रकार है-
(A) डिस्क टूल के
(B) स्टोरेज फॉर्मेट के
(C) इंटरनल विंडोज कमांड के
(D) यूटिलिटिज के
Ans- स्टोरेज फॉर्मेट के ☑
Q.37- मल्टी-टास्किंग व मल्टीथ्रीडिंग का प्रयोग होता है-
(A) विंडोज XP में
(B) विंडोज 2000 में
(C) लाइनेक्स में
(D) उपरोक्त सभी
Ans- उपरोक्त सभी ☑
Q.38- शुरुआत से अगले शब्द पर जाने के लिए किस कमांड का प्रयोग करेंगे-
(A) Ctrl + Right arrow
(B) Ctrl + Left arrow
(C) Ctrl + Down arrow
(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं
Ans- Ctrl + Right arrow ☑
Q.39- वर्कशीट के एक भाग से फॉर्मेटिंग को कॉपी करके वर्कशीट के दूसरे भाग में पेस्ट करने के लिए करेंगे-
(A) एडिट > कॉपी फॉर्मेट एंड एडिट > मेन्यू में पेस्ट फॉर्मेट कमांड
(B) कॉपी व एप्लाई फॉर्मेटिंग डायलॉग बॉक्स (फॉर्मेट के नीचे) > कॉपी व एप्लाई मेन्यू
(C) एक्सेल में यह सुविधा नहीं है
(D) स्टैंडर्ड टूलबार फॉर्मेट पेंटर बटन का प्रयोग
Ans- स्टैंडर्ड टूलबार फॉर्मेट पेंटर बटन का प्रयोग ☑
Q.40- कौन-सा सर्च इंजन नहीं है-
(A) altavista.com
(B) google.com
(C) facebook.com
(D) yahoo.com
Ans- facebook.com ☑
Q.41- MS-वर्ड में Ctrl + B का क्या कार्य है-
(A) यह सैलेक्ट किए हुए टेक्स्ट को 1 पॉइंट बड़ा कर देता है
(B) यह डॉक्यूमेंट में लाइन-ब्रेक जोड़ता है
(C) यह सैलेक्ट किए गए टैक्स्ट को बोल्ड करता है
(D) यह सैलेक्ट किए गए टैक्स्ट को इटेलिक करता है
Ans- यह सैलेक्ट किए गए टैक्स्ट को बोल्ड करता है ☑
Q.42- अधिकतर मेल प्रोग्राम ई-मेल में यह दो भाग स्वत: ही पूर्ण कर देते हैं-
(A) From : and Body :
(B) From : and Date :
(C) From : and To :
(D) From : and Subject :
Ans- From : and Date : ☑
Q.43- एक्सेल में आप कॉलम की चौड़ाई कैसे बढाएंगे जिससे कंटेंट पूर्ण आ जाए-
(A) कॉलम के बाईं बाउंड्री पर एक क्लिक द्वारा
(B) कॉलम के दाईं बाउंड्री पर दो क्लिक द्वारा
(C) कॉलम में कहीं पर भी Alt के साथ एक क्लिक द्वारा
(D) उपरोक्त सभी
Ans- कॉलम के दाईं बाउंड्री पर दो क्लिक द्वारा ☑
Q.44- MS-एक्सेल में आप ड्रेग व ड्रॉप विधि का प्रयोग करते हैं-
(A) सैल के कंटेंट को कॉपी करने के लिए
(B) सैल के कंटेंट को डिलीट करने के लिए
(C) सैल के कंटेंट को जोड़ने के लिए
(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं
Ans- सैल के कंटेंट को कॉपी करने के लिए ☑
Q.45- MS-वर्ड में Ctrl + R का क्या कार्य है-
(A) प्रिंट डायलॉग बॉक्स को खोलना
(B) वर्तमान वेब पेज को अपडेट करना
(C) वर्तमान विंडो को बंद करना
(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं
Ans- उपर्युक्त में से कोई नहीं ☑
Q.46- जब सर्च इंजन पर अपने सर्च किए गए डेटा से मिलन होता है तब यह ……… कहलाता है-
(A) ब्लॉग
(B) हिटस
(C) लिंक
(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं
Ans- लिंक ☑
Q.47- एक्सेल में आप Horizontal व Vertical स्क्रॉल बार का प्रयोग करते हैं-
(A) वर्कशीट को दो भागों में बांटने के लिए
(B) अलग-अलग रो व कॉलम को देखने के लिए
(C) सैल के कंटेंट को एडिट करने के लिए
(D) उपरोक्त सभी
Ans- अलग-अलग रो व कॉलम को देखने के लिए ☑
Q.48- फाइलों के नाम के संबंध में निम्न में से कौन-सा कथन असत्य है-
(A) फाइल के एक जैसे नाम या एक्सटेंशन हो सकते हैं, लेकिन दोनों एक समान नहीं हो सकते
(B) फोल्डर में प्रत्येक फाइल का एक अलग नाम होता है
(C) फाइल के प्रकार में फाइल एक्सटेंशन फाइल का दूसरा नाम होता है
(D) फाइल एक्सटेंशन डॉट (.) पहले आता है उसके बाद फाइल का नाम
Ans- फाइल एक्सटेंशन डॉट (.) पहले आता है उसके बाद फाइल का नाम ☑
Q.49- लॉगिन नेम व पासवर्ड के जांच को कहते हैं-
(A) ऑथोराइजेशन
(B) एक्सेसबिलिटी
(C) ऑथेंटिकेशन
(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं
Ans- ऑथेंटिकेशन ☑
Q.50- वर्ड में Ctrl + H का प्रयोग होता है-
(A) प्रिंट डायलॉग बॉक्स खोलने के लिए
(B) वर्तमान वेबपेज को अपडेट करने के लिए
(C) वर्तमान विंडो को बंद करने के लिए
(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं
Ans- वर्तमान विंडो को बंद करने के लिए ☑
Q.1- एक टर्मिनल जिसमें लोकल प्रोसेसिंग की क्षमता नहीं होती है, वह कहलाता है-
(A) इनपुट डिवाइस
(B) डम्ब टर्मिनल
(C) आउटपुट डिवाइस
(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं
Ans- डम्ब टर्मिनल ☑
Q.2- निम्न में से क्या पावर-पॉइंट की सुविधा नहीं है-
(A) पारदर्शी (Transparent) प्रिंटिंग
(B) स्लाइड इमेज के साथ-साथ स्पीकर नोट्स की प्रिंटिंग
(C) लेजर प्रिंटर के साथ स्लाइड का प्रिंट निकलना
(D) पेन से ड्राइंग कर पाना
Ans- लेजर प्रिंटर के साथ स्लाइड का प्रिंट निकलना ☑
Q.3- एरर (Error) को इस नाम से भी जाना जाता है-
(A) डि-बग
(B) बग
(C) कर्सर
(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं
Ans- बग ☑
Q.4- कंप्यूटर में ऑपरेटिंग सिस्टम-
(A) प्रोग्रामर को फ्लो-चार्ट बनाने देता है
(B) प्रोग्राम को उसके सबरूटीन के रेफरेंस के साथ लिंक कराता है
(C) कंप्यूटर को आसानी से प्रयोग करने लायक बनाता है
(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं
Ans- कंप्यूटर को आसानी से प्रयोग करने लायक बनाता है ☑
Q.5- पावर-पॉइंट में पूर्व निर्धारित स्लाइड फॉर्मेट जाना जाता है-
(A) व्यू
(B) स्लाइड ले-आउट
(C) ऑडियंस हेंडआउट
(D) स्पीकर नोट्स
Ans- स्लाइड ले-आउट ☑
Q.6- ड्रैग करते समय Ctrl कुंजी के प्रयोग से वर्ड में होगा-
(A) सैलेक्ट किया हुआ टेक्स्ट डिलीट हो जाएगा
(B) सेलेक्ट किया हुआ टेक्स्ट कॉपी हो जाएगा
(C) टेक्स्ट फॉर्मेट होगा
(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं
Ans- उपर्युक्त में से कोई नहीं ☑
Q.7- अगर किसी सैल में फॉर्मूला Left "Maruti" है तो क्या दिखाई देगा-
(A) M
(B) i
(C) Maruti
(D) Ma
Ans- M ☑
Q.8- एक डिवाइस जो CPU से नहीं जुड़ी होती है, वह कहलाती है-
(A) लेंड लाइन डिवाइस
(B) ऑन-लाइन डिवाइस
(C) ऑफलाइन डिवाइस
(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं
Ans- ऑफलाइन डिवाइस ☑
Q.9- पावर-पॉइंट में टेक्स्ट (title और bullet) केवल दिखाई देता है-
(A) स्लाइड शो में
(B) नोट्स पेज व्यू में
(C) स्लाइड सॉर्टर व्यू में
(D) आउटलाइन व्यू में
Ans- आउटलाइन व्यू में ☑
Q.10- ई-कॉमर्स क्या है-
(A) अंर्तराष्ट्रीय सामान को खरीदना और बेचना
(B) प्रोडक्ट व सर्विस को इंटरनेट द्वारा खरीदना व बेचना
(C) कंप्यूटर के द्वारा सामान को खरीदना व बेचना
(D) इलेक्ट्रॉनिक सामान को खरीदना व बेचना
Ans- प्रोडक्ट व सर्विस को इंटरनेट द्वारा खरीदना व बेचना ☑
Q.11- निम्न में से क्या ऑपरेटिंग सिस्टम का उदाहरण है-
(A) DOS
(B) OS/2
(C) UNIX
(D) उपरोक्त सभी
Ans- उपरोक्त सभी ☑
Q.12- निम्न में से क्या पावर-पॉइंट प्रेजेन्टेशन के प्रयोग द्वारा प्रिंट किया जा सकता है-
(A) ऑडियंस हेंड आउट
(B) नोट्स
(C) आउट लाइन
(D) उपरोक्त सभी
Ans- उपरोक्त सभी ☑
Q.13- MS एक्सेल के ……… टूलबार के फाइल बटन के इन्सर्ट पिक्चर पर क्लिक करके आप टेम्पलेट में एक इमेज जोड़ सकते हैं-
(A) स्टैंडर्ड
(B) फॉर्मेटिंग
(C) पिक्चर
(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं
Ans- पिक्चर ☑
Q.14- आप फॉन्ट कहां से इंस्टॉल करेंगे-
(A) कंट्रोल पैनल में फॉन्ट आइकन से
(B) फॉर्मेट मेन्यू में फॉन्ट ऑप्शन से
(C) टूल मेंन्यू के सब मेन्यू ऑप्शन से
(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं
Ans- कंट्रोल पैनल में फॉन्ट आइकन से ☑
Q.15- सैल का कंटेंट किस कुंजी के प्रयोग से भी एडिट किया जा सकता है-
(A) F1
(B) F2
(C) F3
(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं
Ans- F2 ☑
Q.16- ईमेल में Bcc से तात्पर्य है-
(A) बेस्ट क्लाइंट कॉपी
(B) बेटर कम्यूनिकेशन कॉपी
(C) बेटर कम्प्यूटर कॉपी
(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं
Ans- उपर्युक्त में से कोई नहीं ☑
Q.17- किस कुंजी के प्रयोग से बाएं (Left) भाग को पढ़ाया जा सकता है-
(A) Ctrl + I
(B) Ctrl + M
(C) Alt + I
(D) F10
Ans- Ctrl + M ☑
Q.18- निम्न में से कौन-सा एक सर्च इंजन नहीं है-
(A) बिंग
(B) याहू
(C) सफारी
(D) आस्क
Ans- सफारी ☑
Q.19- ……… टेक्स्ट व उससे सम्बंधित जानकारियां रखता है-
(A) ब्राउजर लैंग्वेज
(B) मशीन लैंग्वेज
(C) मार्कअप लैंग्वेज
(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं
Ans- मार्कअप लैंग्वेज ☑
Q.20- कम्प्यूटर ……… से प्रयोक्ता का नाम व पासवर्ड की जांच करता है-
(A) वेबसाइट
(B) नेटवर्क
(C) डाटाबेस
(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं
Ans- डाटाबेस ☑
Q.21- निम्न में से किसमें कम्प्यूटर की पॉवर-जाने पर डाटा नहीं बचेगा-
(A) RAM
(B) ROM
(C) PROM
(D) उपरोक्त सभी
Ans- RAM ☑
Q.22- Alignment किसके अन्दर पाया जाता है-
(A) फॉन्ट में
(B) बैकग्राउंड में
(C) पैराग्राफ में
(D) पेज सेटअप में
Ans- पैराग्राफ में ☑
Q.23- इंटरनेट को सर्फ (Surf) करने की अनुमति प्रदान करने वाला सॉफ्टवेयर कहलाता है-
(A) सर्च इंजन
(B) इंटरनेट सर्विस प्रोवाइडर
(C) इंटरनेट सर्फिंग प्रोवाइडर
(D) ब्राउज़र
Ans- ब्राउज़र ☑
Q.24- किसके द्वारा वेब पेज पर एक निश्चित कम्प्यूटर व वेब साइट के मुख्य पेज का पता चलता है-
(A) URL
(B) वेबसाइट एड्रेस
(C) हाइपर लिंक
(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं
Ans- URL ☑
Q.25- केरेक्टर के समूह में पैराग्राफ फॉर्मेटिंग कमांड को आप क्या कहेंगे-
(A) डिफॉल्ट्स
(B) एक टेम्प्लेट
(C) एक स्टाइल
(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं
Ans- एक स्टाइल ☑
Q.26- सैल D5 में 22,582 वैल्यू है सैल D6 में फंक्शन ROUND (D5,-3) है अतः सैल में क्या वैल्यू दिखाई देगी-
(A) 22,582
(B) 22,582.000
(C) 23,000
(D) #ERROR?
Ans- 23,000 ☑
Q.27- NNTP का पूरा नाम है-
(A) न्यूट्रल नेटवर्क ट्रांसफर प्रोटोकॉल
(B) नेटवर्क न्यूट्रल ट्रांसफर प्रोटोकॉल
(C) न्यूज़ नेटवर्क ट्रांसफर प्रोटोकॉल
(D) नेटवर्क न्यूज़ ट्रांसफर प्रोटोकॉल
Ans- नेटवर्क न्यूज़ ट्रांसफर प्रोटोकॉल ☑
Q.28- MS-Excel में फाइल का एक्सटेंशन होगा-
(A) .xls
(B) .xlw
(C) .wki
(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं
Ans- .xls ☑
Q.29- यूजर इंटरफेस से तात्पर्य है-
(A) जो प्रयोक्ता (User) को स्क्रीन पर दिखाई देता है और वह कैसे उसका प्रयोग कर सकता है-
(B) प्रयोक्ता की कमांड को ऑपरेटिंग सिस्टम किस तरह से लेता है
(C) कम्प्यूटर द्वारा जिस तरह से प्रयोक्ता पेरीफेरल डिवाइस का प्रयोग करता है
(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं
Ans- जो प्रयोक्ता (User) को स्क्रीन पर दिखाई देता है और वह कैसे उसका प्रयोग कर सकता है ☑
Q.30- विंडोज में शॉर्टकट Shift + Del का प्रयोग होता है-
(A) सैलेक्ट किए हुए आइटम को पक्के तौर से डिलीट करने के लिए बिना रिसाइकल बिन में भेजें
(B) चुने हुए आइटम को कॉपी करने में
(C) चुने हुए आइटम का नाम बदलने में
(D) चुने हुए आइटम का शॉर्टकट बनाने में
Ans- सैलेक्ट किए हुए आइटम को पक्के तौर से डिलीट करने के लिए बिना रिसाइकल बिन में भेजें ☑
Q.31- एक वर्ड-टेबल में कम से कम कितने रो व कॉलम हो सकते हैं-
(A) 0
(B) 2 रो व 1 कॉलम
(C) 2 रो व 2 कॉलम
(D) 1 रो व 1 कॉलम
Ans- 1 रो व 1 कॉलम ☑
Q.32- Twisted नेटवर्क केबल में कौन-से RJ-कैनेक्टर का प्रयोग होता है-
(A) RJ-15
(B) RJ-14
(C) RJ-25
(D) RJ-45
Ans- RJ-45 ☑
Q.33- SGML का पूरा नाम है-
(A) स्टैंडर्ड जनरलाईज्ड मार्कअप लेग्वेज
(B) स्ट्रक्चर्ड जनरल मार्कअप लेग्वेज
(C) स्ट्रक्चर्ड ग्राफिक्स मेपिंग लेग्वेज
(D) स्टैंडर्ड जनरल मार्कअप लिंक
Ans- स्टैंडर्ड जनरलाईज्ड मार्कअप लेग्वेज ☑
Q.34- पैराग्राफ की शुरुआत में जाने के लिए किस कमांड का प्रयोग करेंगे-
(A) Ctrl + Right arrow
(B) Ctrl + Left arrow
(C) Ctrl + Down arrow
(D) Ctrl + Up arrow
Ans- Ctrl + Up arrow ☑
Q.35- MS-एक्सेल में डाटा और फार्मूला को कॉपी किया जा सकता है-
(A) एडिट मेन्यू में कट, कॉपी पेस्ट कमांड द्वारा-
(B) शॉर्टकट मेन्यू में कमांड द्वारा-
(C) स्टैंडर्ड टूलबार में उपलब्ध बटन द्वारा
(D) उपरोक्त सभी
Ans- उपरोक्त सभी ☑
Q.36- विंडोज में FAT व NTFS प्रकार है-
(A) डिस्क टूल के
(B) स्टोरेज फॉर्मेट के
(C) इंटरनल विंडोज कमांड के
(D) यूटिलिटिज के
Ans- स्टोरेज फॉर्मेट के ☑
Q.37- मल्टी-टास्किंग व मल्टीथ्रीडिंग का प्रयोग होता है-
(A) विंडोज XP में
(B) विंडोज 2000 में
(C) लाइनेक्स में
(D) उपरोक्त सभी
Ans- उपरोक्त सभी ☑
Q.38- शुरुआत से अगले शब्द पर जाने के लिए किस कमांड का प्रयोग करेंगे-
(A) Ctrl + Right arrow
(B) Ctrl + Left arrow
(C) Ctrl + Down arrow
(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं
Ans- Ctrl + Right arrow ☑
Q.39- वर्कशीट के एक भाग से फॉर्मेटिंग को कॉपी करके वर्कशीट के दूसरे भाग में पेस्ट करने के लिए करेंगे-
(A) एडिट > कॉपी फॉर्मेट एंड एडिट > मेन्यू में पेस्ट फॉर्मेट कमांड
(B) कॉपी व एप्लाई फॉर्मेटिंग डायलॉग बॉक्स (फॉर्मेट के नीचे) > कॉपी व एप्लाई मेन्यू
(C) एक्सेल में यह सुविधा नहीं है
(D) स्टैंडर्ड टूलबार फॉर्मेट पेंटर बटन का प्रयोग
Ans- स्टैंडर्ड टूलबार फॉर्मेट पेंटर बटन का प्रयोग ☑
Q.40- कौन-सा सर्च इंजन नहीं है-
(A) altavista.com
(B) google.com
(C) facebook.com
(D) yahoo.com
Ans- facebook.com ☑
Q.41- MS-वर्ड में Ctrl + B का क्या कार्य है-
(A) यह सैलेक्ट किए हुए टेक्स्ट को 1 पॉइंट बड़ा कर देता है
(B) यह डॉक्यूमेंट में लाइन-ब्रेक जोड़ता है
(C) यह सैलेक्ट किए गए टैक्स्ट को बोल्ड करता है
(D) यह सैलेक्ट किए गए टैक्स्ट को इटेलिक करता है
Ans- यह सैलेक्ट किए गए टैक्स्ट को बोल्ड करता है ☑
Q.42- अधिकतर मेल प्रोग्राम ई-मेल में यह दो भाग स्वत: ही पूर्ण कर देते हैं-
(A) From : and Body :
(B) From : and Date :
(C) From : and To :
(D) From : and Subject :
Ans- From : and Date : ☑
Q.43- एक्सेल में आप कॉलम की चौड़ाई कैसे बढाएंगे जिससे कंटेंट पूर्ण आ जाए-
(A) कॉलम के बाईं बाउंड्री पर एक क्लिक द्वारा
(B) कॉलम के दाईं बाउंड्री पर दो क्लिक द्वारा
(C) कॉलम में कहीं पर भी Alt के साथ एक क्लिक द्वारा
(D) उपरोक्त सभी
Ans- कॉलम के दाईं बाउंड्री पर दो क्लिक द्वारा ☑
Q.44- MS-एक्सेल में आप ड्रेग व ड्रॉप विधि का प्रयोग करते हैं-
(A) सैल के कंटेंट को कॉपी करने के लिए
(B) सैल के कंटेंट को डिलीट करने के लिए
(C) सैल के कंटेंट को जोड़ने के लिए
(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं
Ans- सैल के कंटेंट को कॉपी करने के लिए ☑
Q.45- MS-वर्ड में Ctrl + R का क्या कार्य है-
(A) प्रिंट डायलॉग बॉक्स को खोलना
(B) वर्तमान वेब पेज को अपडेट करना
(C) वर्तमान विंडो को बंद करना
(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं
Ans- उपर्युक्त में से कोई नहीं ☑
Q.46- जब सर्च इंजन पर अपने सर्च किए गए डेटा से मिलन होता है तब यह ……… कहलाता है-
(A) ब्लॉग
(B) हिटस
(C) लिंक
(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं
Ans- लिंक ☑
Q.47- एक्सेल में आप Horizontal व Vertical स्क्रॉल बार का प्रयोग करते हैं-
(A) वर्कशीट को दो भागों में बांटने के लिए
(B) अलग-अलग रो व कॉलम को देखने के लिए
(C) सैल के कंटेंट को एडिट करने के लिए
(D) उपरोक्त सभी
Ans- अलग-अलग रो व कॉलम को देखने के लिए ☑
Q.48- फाइलों के नाम के संबंध में निम्न में से कौन-सा कथन असत्य है-
(A) फाइल के एक जैसे नाम या एक्सटेंशन हो सकते हैं, लेकिन दोनों एक समान नहीं हो सकते
(B) फोल्डर में प्रत्येक फाइल का एक अलग नाम होता है
(C) फाइल के प्रकार में फाइल एक्सटेंशन फाइल का दूसरा नाम होता है
(D) फाइल एक्सटेंशन डॉट (.) पहले आता है उसके बाद फाइल का नाम
Ans- फाइल एक्सटेंशन डॉट (.) पहले आता है उसके बाद फाइल का नाम ☑
Q.49- लॉगिन नेम व पासवर्ड के जांच को कहते हैं-
(A) ऑथोराइजेशन
(B) एक्सेसबिलिटी
(C) ऑथेंटिकेशन
(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं
Ans- ऑथेंटिकेशन ☑
Q.50- वर्ड में Ctrl + H का प्रयोग होता है-
(A) प्रिंट डायलॉग बॉक्स खोलने के लिए
(B) वर्तमान वेबपेज को अपडेट करने के लिए
(C) वर्तमान विंडो को बंद करने के लिए
(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं
Ans- वर्तमान विंडो को बंद करने के लिए ☑
No comments:
Post a Comment