NIELIT/DOEACC CCC in Hindi :
Study Notes and Practice Sets for CCC Examination
CCC ( Courses of Computer Concepts)
► Test Series -11
Q.1- स्प्रेडशीट में डाटा कैसे व्यवस्थित होता है-
(A) लाइन व स्पेस में
(B) ऊंचाई व चौड़ाई में
(C) लेयर व प्लेन में
(D) रो व कॉलम में
Ans- रो व कॉलम में ☑
Q.2- वर्ड डॉक्यूमेंट का कौन सा भाग रंगीन दिखाया जा सकता है-
(A) केवल ग्राफिक्स
(B) सभी भाग
(C) केवल टेक्स्ट
(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं
Ans- सभी भाग ☑
Q.3- MS-वर्ड में कम-से कम जूम (zoom) किया जा सकता है-
(A) 10%
(B) 4%
(C) 15%
(D) 25%
Ans- 10% ☑
Q.4- अगर टेक्स्ट को मुख्य रूप से दिखाकर एडिट > कॉपी क्लिक किया जाये, तब क्या होगा-
(A) टेक्स्ट डॉक्यूमेंट से क्लिपबोर्ड में कॉपी हो जाएगा
(B) टेक्स्ट डॉक्यूमेंट से हट जाएगा व क्लिप बोर्ड में कॉपी होगा
(C) कर्सर के स्थान पर क्लिपबोर्ड से टेक्स्ट डॉक्युमेंट में आ जाएगा
(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं
Ans- टेक्स्ट डॉक्यूमेंट से क्लिपबोर्ड में कॉपी हो जाएगा ☑
Q.5- निम्न में से किस व्यू में आप केवल टैक्स्ट से देख सकते हैं, ग्राफिक्स नहीं-
(A) स्लाइड सॉर्टर
(B) आउटलाइन
(C) स्लाइड
(D) स्लाइड शो
Ans- स्लाइड सॉर्टर ☑
Q.6- एक्सेल में चार्ट किस ऑप्शन के प्रयोग से बनाए जाते हैं
(A) चार्ट-विजार्ड
(B) पाई-चार्ट
(C) बार चार्ट
(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं
Ans- चार्ट-विजार्ड ☑
Q.7- MS-पावर पॉइंट में आउट लाइन व स्लाइड व्यू किस व्यू में दिखाई देता है-
(A) नॉर्मल
(B) स्लाइड सॉर्टर
(C) नोट्स पेजस
(D) स्लाइड शो
Ans- नॉर्मल ☑
Q.8- फॉन्ट डायलॉग बॉक्स की शॉर्टकट कुंजी है-
(A) Ctrl + C
(B) Ctrl + D
(C) Ctrl + E
(D) Ctrl + F
Ans- Ctrl + D ☑
Q.9- Ctrl व Shift किस प्रकार की कुंजियां हैं-
(A) एडजस्टमेंट
(B) मोडीफायर
(C) फंक्शन
(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं
Ans- उपर्युक्त में से कोई नहीं ☑
Q.10- सेंट्रल एलानमेंट की शॉर्टकट कुंजी है-
(A) Ctrl + C
(B) Ctrl + E
(C) Ctrl + L
(D) Ctrl + R
Ans- Ctrl + E ☑
Q.11- हेंड आउट मास्टर में निम्न में से किसके लिए स्थान होता है-
(A) स्लाइड नंबर
(B) टाइटल
(C) फुटर
(D) हेडर
Ans- टाइटल ☑
Q.12- इंटरनेट का क्या प्रयोग है-
(A) सूचना का आदान-प्रदान
(B) जानकारी प्राप्त करना
(C) सूचना का प्रसारण
(D) उपरोक्त सभी
Ans- उपरोक्त सभी ☑
Q.13- URL का पूरा नाम क्या है-
(A) यूनिफॉर्म रिसोर्स लाइब्रेरी
(B) यूनिफॉर्म रिसोर्स लोकेटर
(C) यूनाइटेड रिसोर्स लाइब्रेरी
(D) यूनाइटेड रिसोर्स लोकेटर
Ans- यूनिफॉर्म रिसोर्स लोकेटर ☑
Q.14- एक डॉक्यूमेंट में टैक्स्ट लिखते समय सामान्यतः किसके बाद एंटर कुंजी का प्रयोग किया जाता है-
(A) लाइन
(B) पैराग्राफ
(C) शब्द
(D) फाइल
Ans- पैराग्राफ ☑
Q.15- वेब की भाषा क्या है-
(A) बेसिक
(B) C++
(C) MS-विजुअल बेसिक
(D) Html
Ans- Html ☑
Q.16- निम्न में से किसके प्रयोग से आप अपनी पहले से तैयार प्रेजेन्टेशन में स्लाइड जोड़ेंगे-
(A) फिल, नई स्लाइड जोड़ें
(B) इंसर्ट, नयी स्लाइड
(C) फाइल, आॅपन
(D) नयी फाइल
Ans- इंसर्ट, नयी स्लाइड ☑
Q.17- PPP का पूरा नाम है-
(A) पॉइंट टू पॉइंट प्रोटोकोल
(B) पेरीफेरल टू पेरीफेरल प्रोटोकोल
(C) प्रोटोकोल टू प्रोटोकोल पॉइंट
(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं
Ans- पॉइंट टू पॉइंट प्रोटोकोल ☑
Q.18- की-वर्ड है-
(A) एक मुख्य खोजा जाने वाला शब्द
(B) सर्च इंजन का नाम
(C) ID पर रिजल्ट पाने के लिए प्रयोग होने वाला शब्द
(D) खोजे गए शब्द का स्टाइल
Ans- एक मुख्य खोजा जाने वाला शब्द ☑
Q.19- पावर-पॉइंट में हेडर व फुटर बटन इंसर्ट टेब के किस ग्रुप में मिलेगा-
(A) टैक्स्ट ग्रुप
(B) ऑब्जेक्ट ग्रुप
(C) इल्यूस्ट्रेशन ग्रुप
(D) टेबल ग्रुप
Ans- टैक्स्ट ग्रुप ☑
Q.20- निम्न में से क्या इंटरनेट पर सूचना के आदान-प्रदान में सहायक है-
(A) ईमेल
(B) चैट
(C) न्यूज़ ग्रुप
(D) उपरोक्त सभी
Ans- उपरोक्त सभी ☑
Q.21- विभाजित होने वाले रो व कॉलम के अक्षर और नंबर कहलाते हैं-
(A) सैल लोकेशन
(B) सैल पोजिशन
(C) सैल कार्डिनेट
(D) सैल ऐड्रेस
Ans- सैल ऐड्रेस ☑
Q.22- वर्कशीट की मूल यूनिट जिसमें आप एक्सेल में डाटा प्रविष्ट (Enter) करते हैं, कहलाती है-
(A) टैब
(B) सैल
(C) बॉक्स
(D) रेंज
Ans- सैल ☑
Q.23- वर्ल्ड में स्प्लिट सैल कमांड ……… मेन्यू में दिखाई देती है-
(A) टेबल
(B) फॉर्मेट
(C) इंसर्ट
(D) टूल
Ans- टेबल ☑
Q.24- निम्न में से क्या सामान्यतः एक वेब पेज में मिलेगा-
(A) इंटरनेट
(B) हाइपरलिंक
(C) इंटरानेट
(D) उपरोक्त सभी
Ans- हाइपरलिंक ☑
Q.25- कंप्यूटर डाटा एकत्रित करते हैं इसका मतलब वह प्रयोक्ता को डाटा ……… करने की सुविधा प्रदान करते हैं-
(A) इनपुट
(B) स्टोर
(C) प्रेजेंट
(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं
Ans- इनपुट ☑
Q.26- पॉवर-पॉइंट के किस व्यू में आप प्रेजेन्टेशन की प्रत्येक स्लाइड को Thumbnail के रूप में देख सकते हैं और जो स्लाइडों को पुनः व्यवस्थित (rearranging) करने में सहायक होता है-
(A) स्लाइड सॉर्टर व्यू
(B) स्लाइड मास्टर
(C) स्लाइड डिजाइन
(D) स्लाइड गो
Ans- स्लाइड सॉर्टर व्यू ☑
Q.27- दूसरी जगह स्थित website को खोजने में मदद करने वाली साइट किसके साथ रजिस्टरड (Registered) होनी चाहिए-
(A) ऑन लाइन सर्विस
(B) बेकबाॅन प्रोवाइडर
(C) सर्च इंजन
(D) मेल सर्वर
Ans- सर्च इंजन ☑
Q.28- वर्ड में टैक्स्ट की फॉर्मेटिंग करते समय निम्न में से किस ग्रुप का प्रयोग करेंगे-
(A) टेबल, पैराग्राफ और इंडेक्स
(B) पैराग्राफ, इंडेक्स व सैक्शन
(C) कैरेक्टर, सैक्शन व पैराग्राफ
(D) इंडेक्स, कैरेक्टर व टेबल
Ans- कैरेक्टर, सैक्शन व पैराग्राफ ☑
Q.29- OMR का पूरा नाम है-
(A) ऑप्टिकल मार्क रीडर
(B) ऑप्टिकल मार्क रीडिंग
(C) ऑप्टिकल मून राइट
(D) ऑप्टिकल मी राइट
Ans- ऑप्टिकल मार्क रीडर☑
Q.30- CD-R का पूरा नाम है-
(A) कलेक्ट डाटा रीडएबल
(B) कॉम्पेक्ट डिस्क रीडएबल
(C) कवर ड्रिंक
(D) कार्बन डाटा
Ans- कॉम्पेक्ट डिस्क रीडएबल☑
Q.31- एक पावर-पॉइंट प्रेजेन्टेशन ……… है-
(A) वेब पेज की तरह सेव की जा सकती है
(B) वेब पेज के रूप में सेव नहीं की जा सकती है
(C) केवल एक स्लाइड सेव कर सकती है
(D) केवल मीडिया फायर को सेव कर सकती है
Ans- वेब पेज की तरह सेव की जा सकती है☑
Q.32- बाइनरी का मतलब है-
(A) एक बाइट की तरह समान : 8 बिट
(B) दो चीजें संभव है : बंद व चालू
(C) तीन ऑप्शन है : 0, 1 और 2
(D) कम्प्यूटर को तीन या इसके अधिक ऑप्शन की आवश्यकता है
Ans- दो चीजें संभव है : बंद व चालू ☑
Q.33- किस प्रकार का नेटवर्क एक सीमित क्षेत्र में कम्प्यूटर डिवाइस व अन्य डिवाइस को जोड़ने के लिए कार्य करता है-
(A) लोकल एरिया नेटवर्क
(B) पीयर-टू पीयर नेटवर्क
(C) वाइड एरिया नेटवर्क
(D) क्लाइंट सर्वर नेटवर्क
Ans- लोकल एरिया नेटवर्क ☑
Q.34- एक्सेल में ऑटो फॉर्मेट कमांड का उद्देश्य है-
(A) डाटा को एक व्यवसायिक व अच्छे तरह से दिखाना
(B) स्टैंडर्ड टेबल फॉर्मेट में से बॉर्डर, शेडिंग, फॉन्ट कलर व अन्य फॉर्मेटिंग को चुनना
(C) पूरी वर्कबुक में आसानी से फॉर्मेट लागू करना
(D) उपरोक्त सभी
Ans- उपरोक्त सभी ☑
Q.35- ……… एक अतिरिक्त प्रकार की कमांड का समूह है, जो मेन मेन्यू पर सैलेक्शन से कम्प्यूटर पर प्रदर्शित होती है-
(A) डायलॉग बॉक्स
(B) सब मेन्यू
(C) मेन्यू सेक्शन
(D) उपरोक्त सभी
Ans- सब मेन्यू ☑
Q.36- ASCII का पूरा नाम है-
(A) ऑस्ट्रेलियन स्टैंडर्ड कोड ऑफ इनफार्मेशन इंटरचेंज
(B) अमेरिकन स्टैंडर्ड कोड फॉर इनफार्मेशन इंटरचेंज
(C) ऑस्ट्रेलियन स्टैंडर्ड कोड फॉर इनफार्मेशन इंडस्ट्री
(D) अमेरिकन स्टैंडर्ड कोड फॉर इनफार्मेशन इंडस्ट्री
Ans- अमेरिकन स्टैंडर्ड कोड फॉर इनफार्मेशन इंटरचेंज ☑
Q.37- पावर-पॉइंट विंडो में by default कौन से टूल बार दिखाई देते हैं-
(A) मेन्यूबार, स्टैंडर्ड टूलबार, फॉर्मेटिंग टूलबार, स्टेटस बार
(B) मेन्यूबार, स्टैंडर्ड टूलबार, फॉर्मेटिंग टूलबार, ड्राइंग बार व स्टेटस बार
(C) मेन्यूबार व स्टेटस बार
(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं
Ans- मेन्यूबार, स्टैंडर्ड टूलबार, फॉर्मेटिंग टूलबार, ड्राइंग बार व स्टेटस बार ☑
Q.38- (27)10 का हेक्साडेसीमल नंबर है-
(A) 1A
(B) 1B
(C) 2A
(D) 2B
Ans- 1B ☑
Q.39- कस्टम एनीमेशन टास्क-पैनल के ड्रॉप डाउन मेन्यू के Add इफेक्ट में कौन-सा ऑप्शन दिखाई देता है-
(A) एंटरेंस, एहमफेंसिस व एक्सिट
(B) एंटरेंस, एक्सिट, एहमफेंसिस व मोशन पाथ
(C) एंटरेंस, इमोशन और एहमफेंसिस
(D) एंडलेस व एक्सिट
Ans- एंटरेंस, एक्सिट, एहमफेंसिस व मोशन पाथ ☑
Q.40- निम्न में से कौन-सा Amazon.com के सभी वेब पेजों में लागू होता है-
(A) टॉप-लेवल डोमेन
(B) वेबसाइट
(C) वेबसाइट एड्रेस
(D) वेबसाइट डोमेन
Ans- वेबसाइट ☑
Q.41- आप सामान्यत: वर्ड में बॉर्डर का प्रयोग कहां करेंगे, जहां-
(A) किसी पैराग्राफ को महत्वपूर्ण दर्शाना हो
(B) पैराग्राफ के ऊपर व नीचे तथा दाएं-बाएं लाइन बनाना हो
(C) पैराग्राफ में अलग-अलग प्रकार के स्टाइल बॉक्स दर्शाना हो
(D) उपरोक्त सभी
Ans- उपरोक्त सभी ☑
Q.42- पेज-ब्रेक का प्रयोग किसलिए किया जाता है-
(A) शुरुआत में एक नया पेज जोड़ने के लिए
(B) डॉक्यूमेंट के नीचे एक नया पेज जोड़ने के लिए
(C) एक नया पेज बनाने के लिए जो डिलीट ना हो सके
(D) डॉक्यूमेंट के सबसे ऊपर एक खाली पेज जोड़ने के लिए
Ans- शुरुआत में एक नया पेज जोड़ने के लिए ☑
Q.43- स्पेम (spam) का संबंध किस विषय से है-
(A) कम्प्यूटर
(B) आर्ट
(C) म्यूजिक
(D) संगीत
Ans- कम्प्यूटर ☑
Q.44- स्टेटस बार अलग-अलग प्रकार की कुंजियां दिखाता है-
(A) नम-लॉक कुंजी
(B) स्क्राल-लॉक कुंजी
(C) कैप्स लॉक कुंजी
(D) उपरोक्त सभी
Ans- उपरोक्त सभी ☑
Q.45- फॉर्मेटिंग टूलबार ऑप्शन लागू होते हैं-
(A) केवल पैराग्राफ के हिस्से पर
(B) केवल कैरेक्टर के हिस्से पर
(C) (a) व (b) दोनों
(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं
Ans- उपर्युक्त में से कोई नहीं ☑
Q.46- मॉडम जुड़ा होता है-
(A) प्रोसेसर के साथ
(B) मदरबोर्ड के साथ
(C) प्रिंटर के साथ
(D) फोन के साथ
Ans- मदरबोर्ड के साथ ☑
Q.47- HTTP का प्रयोग किया जाता है-
(A) वर्क बुक द्वारा
(B) सर्वर द्वारा
(C) वर्कशीट द्वारा
(D) वेबपेज द्वारा
Ans- वेबपेज द्वारा ☑
Q.48- जब आप पहली व दूसरी स्लाइड को सैलेक्ट करके नई स्लाइड बटन पर क्लिक करेंगे तो क्या होगा-
(A) पहले स्लाइड के जैसी एक नई स्लाइड जुड़ जाएगी
(B) दूसरी स्लाइड कि जैसे एक नई स्लाइड जुड़ जाएगी
(C) तीसरे स्लाइड के जैसे एक नई स्लाइड जुड़ जाएगी
(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं
Ans- तीसरे स्लाइड के जैसे एक नई स्लाइड जुड़ जाएगी ☑
Q.49- रेंज के नाम के संबंध में निम्नलिखित में से कौन-सा नियम गलत है-
(A) सैल रेफरेंस के अनुसार नाम एक जैसे नहीं हो सकते
(B) रेंज के नाम में स्पेस या कोमा (,) का प्रयोग संभव है
(C) रेंज के नाम को सीधे फार्मूले के साथ प्रयोग करना संभव है
(D) केवल अंडरस्कोर कैरेक्टर/पूर्णविराम (Period) seperators ही शब्दों के बीच में allowed होते हैं
Ans- रेंज के नाम को सीधे फार्मूले के साथ प्रयोग करना संभव है ☑
Q.50- इंटरनेट एक्सप्लोरर का जांच करता कौन है-
(A) माइक्रोसॉफ्ट
(B) IBM
(C) इंटेल
(D) पेन्टियम
Ans- माइक्रोसॉफ्ट ☑
Q.1- स्प्रेडशीट में डाटा कैसे व्यवस्थित होता है-
(A) लाइन व स्पेस में
(B) ऊंचाई व चौड़ाई में
(C) लेयर व प्लेन में
(D) रो व कॉलम में
Ans- रो व कॉलम में ☑
Q.2- वर्ड डॉक्यूमेंट का कौन सा भाग रंगीन दिखाया जा सकता है-
(A) केवल ग्राफिक्स
(B) सभी भाग
(C) केवल टेक्स्ट
(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं
Ans- सभी भाग ☑
Q.3- MS-वर्ड में कम-से कम जूम (zoom) किया जा सकता है-
(A) 10%
(B) 4%
(C) 15%
(D) 25%
Ans- 10% ☑
Q.4- अगर टेक्स्ट को मुख्य रूप से दिखाकर एडिट > कॉपी क्लिक किया जाये, तब क्या होगा-
(A) टेक्स्ट डॉक्यूमेंट से क्लिपबोर्ड में कॉपी हो जाएगा
(B) टेक्स्ट डॉक्यूमेंट से हट जाएगा व क्लिप बोर्ड में कॉपी होगा
(C) कर्सर के स्थान पर क्लिपबोर्ड से टेक्स्ट डॉक्युमेंट में आ जाएगा
(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं
Ans- टेक्स्ट डॉक्यूमेंट से क्लिपबोर्ड में कॉपी हो जाएगा ☑
Q.5- निम्न में से किस व्यू में आप केवल टैक्स्ट से देख सकते हैं, ग्राफिक्स नहीं-
(A) स्लाइड सॉर्टर
(B) आउटलाइन
(C) स्लाइड
(D) स्लाइड शो
Ans- स्लाइड सॉर्टर ☑
Q.6- एक्सेल में चार्ट किस ऑप्शन के प्रयोग से बनाए जाते हैं
(A) चार्ट-विजार्ड
(B) पाई-चार्ट
(C) बार चार्ट
(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं
Ans- चार्ट-विजार्ड ☑
Q.7- MS-पावर पॉइंट में आउट लाइन व स्लाइड व्यू किस व्यू में दिखाई देता है-
(A) नॉर्मल
(B) स्लाइड सॉर्टर
(C) नोट्स पेजस
(D) स्लाइड शो
Ans- नॉर्मल ☑
Q.8- फॉन्ट डायलॉग बॉक्स की शॉर्टकट कुंजी है-
(A) Ctrl + C
(B) Ctrl + D
(C) Ctrl + E
(D) Ctrl + F
Ans- Ctrl + D ☑
Q.9- Ctrl व Shift किस प्रकार की कुंजियां हैं-
(A) एडजस्टमेंट
(B) मोडीफायर
(C) फंक्शन
(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं
Ans- उपर्युक्त में से कोई नहीं ☑
Q.10- सेंट्रल एलानमेंट की शॉर्टकट कुंजी है-
(A) Ctrl + C
(B) Ctrl + E
(C) Ctrl + L
(D) Ctrl + R
Ans- Ctrl + E ☑
Q.11- हेंड आउट मास्टर में निम्न में से किसके लिए स्थान होता है-
(A) स्लाइड नंबर
(B) टाइटल
(C) फुटर
(D) हेडर
Ans- टाइटल ☑
Q.12- इंटरनेट का क्या प्रयोग है-
(A) सूचना का आदान-प्रदान
(B) जानकारी प्राप्त करना
(C) सूचना का प्रसारण
(D) उपरोक्त सभी
Ans- उपरोक्त सभी ☑
Q.13- URL का पूरा नाम क्या है-
(A) यूनिफॉर्म रिसोर्स लाइब्रेरी
(B) यूनिफॉर्म रिसोर्स लोकेटर
(C) यूनाइटेड रिसोर्स लाइब्रेरी
(D) यूनाइटेड रिसोर्स लोकेटर
Ans- यूनिफॉर्म रिसोर्स लोकेटर ☑
Q.14- एक डॉक्यूमेंट में टैक्स्ट लिखते समय सामान्यतः किसके बाद एंटर कुंजी का प्रयोग किया जाता है-
(A) लाइन
(B) पैराग्राफ
(C) शब्द
(D) फाइल
Ans- पैराग्राफ ☑
Q.15- वेब की भाषा क्या है-
(A) बेसिक
(B) C++
(C) MS-विजुअल बेसिक
(D) Html
Ans- Html ☑
Q.16- निम्न में से किसके प्रयोग से आप अपनी पहले से तैयार प्रेजेन्टेशन में स्लाइड जोड़ेंगे-
(A) फिल, नई स्लाइड जोड़ें
(B) इंसर्ट, नयी स्लाइड
(C) फाइल, आॅपन
(D) नयी फाइल
Ans- इंसर्ट, नयी स्लाइड ☑
Q.17- PPP का पूरा नाम है-
(A) पॉइंट टू पॉइंट प्रोटोकोल
(B) पेरीफेरल टू पेरीफेरल प्रोटोकोल
(C) प्रोटोकोल टू प्रोटोकोल पॉइंट
(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं
Ans- पॉइंट टू पॉइंट प्रोटोकोल ☑
Q.18- की-वर्ड है-
(A) एक मुख्य खोजा जाने वाला शब्द
(B) सर्च इंजन का नाम
(C) ID पर रिजल्ट पाने के लिए प्रयोग होने वाला शब्द
(D) खोजे गए शब्द का स्टाइल
Ans- एक मुख्य खोजा जाने वाला शब्द ☑
Q.19- पावर-पॉइंट में हेडर व फुटर बटन इंसर्ट टेब के किस ग्रुप में मिलेगा-
(A) टैक्स्ट ग्रुप
(B) ऑब्जेक्ट ग्रुप
(C) इल्यूस्ट्रेशन ग्रुप
(D) टेबल ग्रुप
Ans- टैक्स्ट ग्रुप ☑
Q.20- निम्न में से क्या इंटरनेट पर सूचना के आदान-प्रदान में सहायक है-
(A) ईमेल
(B) चैट
(C) न्यूज़ ग्रुप
(D) उपरोक्त सभी
Ans- उपरोक्त सभी ☑
Q.21- विभाजित होने वाले रो व कॉलम के अक्षर और नंबर कहलाते हैं-
(A) सैल लोकेशन
(B) सैल पोजिशन
(C) सैल कार्डिनेट
(D) सैल ऐड्रेस
Ans- सैल ऐड्रेस ☑
Q.22- वर्कशीट की मूल यूनिट जिसमें आप एक्सेल में डाटा प्रविष्ट (Enter) करते हैं, कहलाती है-
(A) टैब
(B) सैल
(C) बॉक्स
(D) रेंज
Ans- सैल ☑
Q.23- वर्ल्ड में स्प्लिट सैल कमांड ……… मेन्यू में दिखाई देती है-
(A) टेबल
(B) फॉर्मेट
(C) इंसर्ट
(D) टूल
Ans- टेबल ☑
Q.24- निम्न में से क्या सामान्यतः एक वेब पेज में मिलेगा-
(A) इंटरनेट
(B) हाइपरलिंक
(C) इंटरानेट
(D) उपरोक्त सभी
Ans- हाइपरलिंक ☑
Q.25- कंप्यूटर डाटा एकत्रित करते हैं इसका मतलब वह प्रयोक्ता को डाटा ……… करने की सुविधा प्रदान करते हैं-
(A) इनपुट
(B) स्टोर
(C) प्रेजेंट
(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं
Ans- इनपुट ☑
Q.26- पॉवर-पॉइंट के किस व्यू में आप प्रेजेन्टेशन की प्रत्येक स्लाइड को Thumbnail के रूप में देख सकते हैं और जो स्लाइडों को पुनः व्यवस्थित (rearranging) करने में सहायक होता है-
(A) स्लाइड सॉर्टर व्यू
(B) स्लाइड मास्टर
(C) स्लाइड डिजाइन
(D) स्लाइड गो
Ans- स्लाइड सॉर्टर व्यू ☑
Q.27- दूसरी जगह स्थित website को खोजने में मदद करने वाली साइट किसके साथ रजिस्टरड (Registered) होनी चाहिए-
(A) ऑन लाइन सर्विस
(B) बेकबाॅन प्रोवाइडर
(C) सर्च इंजन
(D) मेल सर्वर
Ans- सर्च इंजन ☑
Q.28- वर्ड में टैक्स्ट की फॉर्मेटिंग करते समय निम्न में से किस ग्रुप का प्रयोग करेंगे-
(A) टेबल, पैराग्राफ और इंडेक्स
(B) पैराग्राफ, इंडेक्स व सैक्शन
(C) कैरेक्टर, सैक्शन व पैराग्राफ
(D) इंडेक्स, कैरेक्टर व टेबल
Ans- कैरेक्टर, सैक्शन व पैराग्राफ ☑
Q.29- OMR का पूरा नाम है-
(A) ऑप्टिकल मार्क रीडर
(B) ऑप्टिकल मार्क रीडिंग
(C) ऑप्टिकल मून राइट
(D) ऑप्टिकल मी राइट
Ans- ऑप्टिकल मार्क रीडर☑
Q.30- CD-R का पूरा नाम है-
(A) कलेक्ट डाटा रीडएबल
(B) कॉम्पेक्ट डिस्क रीडएबल
(C) कवर ड्रिंक
(D) कार्बन डाटा
Ans- कॉम्पेक्ट डिस्क रीडएबल☑
Q.31- एक पावर-पॉइंट प्रेजेन्टेशन ……… है-
(A) वेब पेज की तरह सेव की जा सकती है
(B) वेब पेज के रूप में सेव नहीं की जा सकती है
(C) केवल एक स्लाइड सेव कर सकती है
(D) केवल मीडिया फायर को सेव कर सकती है
Ans- वेब पेज की तरह सेव की जा सकती है☑
Q.32- बाइनरी का मतलब है-
(A) एक बाइट की तरह समान : 8 बिट
(B) दो चीजें संभव है : बंद व चालू
(C) तीन ऑप्शन है : 0, 1 और 2
(D) कम्प्यूटर को तीन या इसके अधिक ऑप्शन की आवश्यकता है
Ans- दो चीजें संभव है : बंद व चालू ☑
Q.33- किस प्रकार का नेटवर्क एक सीमित क्षेत्र में कम्प्यूटर डिवाइस व अन्य डिवाइस को जोड़ने के लिए कार्य करता है-
(A) लोकल एरिया नेटवर्क
(B) पीयर-टू पीयर नेटवर्क
(C) वाइड एरिया नेटवर्क
(D) क्लाइंट सर्वर नेटवर्क
Ans- लोकल एरिया नेटवर्क ☑
Q.34- एक्सेल में ऑटो फॉर्मेट कमांड का उद्देश्य है-
(A) डाटा को एक व्यवसायिक व अच्छे तरह से दिखाना
(B) स्टैंडर्ड टेबल फॉर्मेट में से बॉर्डर, शेडिंग, फॉन्ट कलर व अन्य फॉर्मेटिंग को चुनना
(C) पूरी वर्कबुक में आसानी से फॉर्मेट लागू करना
(D) उपरोक्त सभी
Ans- उपरोक्त सभी ☑
Q.35- ……… एक अतिरिक्त प्रकार की कमांड का समूह है, जो मेन मेन्यू पर सैलेक्शन से कम्प्यूटर पर प्रदर्शित होती है-
(A) डायलॉग बॉक्स
(B) सब मेन्यू
(C) मेन्यू सेक्शन
(D) उपरोक्त सभी
Ans- सब मेन्यू ☑
Q.36- ASCII का पूरा नाम है-
(A) ऑस्ट्रेलियन स्टैंडर्ड कोड ऑफ इनफार्मेशन इंटरचेंज
(B) अमेरिकन स्टैंडर्ड कोड फॉर इनफार्मेशन इंटरचेंज
(C) ऑस्ट्रेलियन स्टैंडर्ड कोड फॉर इनफार्मेशन इंडस्ट्री
(D) अमेरिकन स्टैंडर्ड कोड फॉर इनफार्मेशन इंडस्ट्री
Ans- अमेरिकन स्टैंडर्ड कोड फॉर इनफार्मेशन इंटरचेंज ☑
Q.37- पावर-पॉइंट विंडो में by default कौन से टूल बार दिखाई देते हैं-
(A) मेन्यूबार, स्टैंडर्ड टूलबार, फॉर्मेटिंग टूलबार, स्टेटस बार
(B) मेन्यूबार, स्टैंडर्ड टूलबार, फॉर्मेटिंग टूलबार, ड्राइंग बार व स्टेटस बार
(C) मेन्यूबार व स्टेटस बार
(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं
Ans- मेन्यूबार, स्टैंडर्ड टूलबार, फॉर्मेटिंग टूलबार, ड्राइंग बार व स्टेटस बार ☑
Q.38- (27)10 का हेक्साडेसीमल नंबर है-
(A) 1A
(B) 1B
(C) 2A
(D) 2B
Ans- 1B ☑
Q.39- कस्टम एनीमेशन टास्क-पैनल के ड्रॉप डाउन मेन्यू के Add इफेक्ट में कौन-सा ऑप्शन दिखाई देता है-
(A) एंटरेंस, एहमफेंसिस व एक्सिट
(B) एंटरेंस, एक्सिट, एहमफेंसिस व मोशन पाथ
(C) एंटरेंस, इमोशन और एहमफेंसिस
(D) एंडलेस व एक्सिट
Ans- एंटरेंस, एक्सिट, एहमफेंसिस व मोशन पाथ ☑
Q.40- निम्न में से कौन-सा Amazon.com के सभी वेब पेजों में लागू होता है-
(A) टॉप-लेवल डोमेन
(B) वेबसाइट
(C) वेबसाइट एड्रेस
(D) वेबसाइट डोमेन
Ans- वेबसाइट ☑
Q.41- आप सामान्यत: वर्ड में बॉर्डर का प्रयोग कहां करेंगे, जहां-
(A) किसी पैराग्राफ को महत्वपूर्ण दर्शाना हो
(B) पैराग्राफ के ऊपर व नीचे तथा दाएं-बाएं लाइन बनाना हो
(C) पैराग्राफ में अलग-अलग प्रकार के स्टाइल बॉक्स दर्शाना हो
(D) उपरोक्त सभी
Ans- उपरोक्त सभी ☑
Q.42- पेज-ब्रेक का प्रयोग किसलिए किया जाता है-
(A) शुरुआत में एक नया पेज जोड़ने के लिए
(B) डॉक्यूमेंट के नीचे एक नया पेज जोड़ने के लिए
(C) एक नया पेज बनाने के लिए जो डिलीट ना हो सके
(D) डॉक्यूमेंट के सबसे ऊपर एक खाली पेज जोड़ने के लिए
Ans- शुरुआत में एक नया पेज जोड़ने के लिए ☑
Q.43- स्पेम (spam) का संबंध किस विषय से है-
(A) कम्प्यूटर
(B) आर्ट
(C) म्यूजिक
(D) संगीत
Ans- कम्प्यूटर ☑
Q.44- स्टेटस बार अलग-अलग प्रकार की कुंजियां दिखाता है-
(A) नम-लॉक कुंजी
(B) स्क्राल-लॉक कुंजी
(C) कैप्स लॉक कुंजी
(D) उपरोक्त सभी
Ans- उपरोक्त सभी ☑
Q.45- फॉर्मेटिंग टूलबार ऑप्शन लागू होते हैं-
(A) केवल पैराग्राफ के हिस्से पर
(B) केवल कैरेक्टर के हिस्से पर
(C) (a) व (b) दोनों
(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं
Ans- उपर्युक्त में से कोई नहीं ☑
Q.46- मॉडम जुड़ा होता है-
(A) प्रोसेसर के साथ
(B) मदरबोर्ड के साथ
(C) प्रिंटर के साथ
(D) फोन के साथ
Ans- मदरबोर्ड के साथ ☑
Q.47- HTTP का प्रयोग किया जाता है-
(A) वर्क बुक द्वारा
(B) सर्वर द्वारा
(C) वर्कशीट द्वारा
(D) वेबपेज द्वारा
Ans- वेबपेज द्वारा ☑
Q.48- जब आप पहली व दूसरी स्लाइड को सैलेक्ट करके नई स्लाइड बटन पर क्लिक करेंगे तो क्या होगा-
(A) पहले स्लाइड के जैसी एक नई स्लाइड जुड़ जाएगी
(B) दूसरी स्लाइड कि जैसे एक नई स्लाइड जुड़ जाएगी
(C) तीसरे स्लाइड के जैसे एक नई स्लाइड जुड़ जाएगी
(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं
Ans- तीसरे स्लाइड के जैसे एक नई स्लाइड जुड़ जाएगी ☑
Q.49- रेंज के नाम के संबंध में निम्नलिखित में से कौन-सा नियम गलत है-
(A) सैल रेफरेंस के अनुसार नाम एक जैसे नहीं हो सकते
(B) रेंज के नाम में स्पेस या कोमा (,) का प्रयोग संभव है
(C) रेंज के नाम को सीधे फार्मूले के साथ प्रयोग करना संभव है
(D) केवल अंडरस्कोर कैरेक्टर/पूर्णविराम (Period) seperators ही शब्दों के बीच में allowed होते हैं
Ans- रेंज के नाम को सीधे फार्मूले के साथ प्रयोग करना संभव है ☑
Q.50- इंटरनेट एक्सप्लोरर का जांच करता कौन है-
(A) माइक्रोसॉफ्ट
(B) IBM
(C) इंटेल
(D) पेन्टियम
Ans- माइक्रोसॉफ्ट ☑
No comments:
Post a Comment