NIELIT/DOEACC CCC in Hindi :
Study Notes and Practice Sets for CCC Examination
CCC ( Courses of Computer Concepts)
► Test Series -7
Q.1-वह कौन सी मैमोरी है जिसमें उसके बनाते समय ही प्रोग्रामिंग की जाती है-
(A) रोम (ROM)
(B) रैम (RAM)
(C) इप्रोम (EPROM)
(D) प्रोम (PROM)
Ans- प्रोम (PROM) ☑
Q.2-UNIVAC का पूरा नाम है-
(A) यूनिवर्सल ऑटोमैटिक कम्प्य़ूटर
(B) यूनिवर्सल ऐरे कम्प्य़ूटर
(C) यूनीक ऑटोमैटिक कम्प्य़ूटर
(D) अनब्लेयूड ऑटोमैटिक कम्प्य़ूटर
Ans- यूनिवर्सल ऑटोमैटिक कम्प्य़ूटर ☑
Q.3-बस टोपोलोजी को ……… भी कहा जाता है-
(A) लिनियर बस
(B) पेरलल बस
(C) स्ट्रेट बस
(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं
Ans- लिनियर बस ☑
Q.4-निम्न में से किस कुंजी के द्वारा आप प्रेजेंटेशन में उपलब्ध सभी स्लाइड को एक साथ सिलेक्ट कर सकते हैं-
(A) Ctrl+Shift
(B) Alt+Ctrl
(C) Ctrl+A
(D) Shift
Ans- Ctrl+A ☑
Q.5-ऑफलाइन डिवाइस है-
(A) सीधे एक्सेस हो पाने वाली स्टोरेज डिवाइस
(B) एक डिवाइस जो CPU से जुड़ी होती है
(C) एक डिवाइस जो CPU से नहीं जुड़ी होती है
(D) एक I/O डिवाइस
Ans- एक डिवाइस जो CPU से नहीं जुड़ी होती है ☑
Q.6-माइक्रोप्रोसेसर का आविष्कार हुआ था-
(A) 1970
(B) 1971
(C) 1972
(D) 1973
Ans- 1971 ☑
Q.7- स्टोरेज की सबसे छोटी इकाई है-
(A) बिट
(B) बाइट
(C) किलोबाइट
(D) मेगाबाइट
Ans- बिट ☑
Q.8-निम्न में से कौन आपको एक समय में एक स्लाइड देखने व उसे एडिट करने की अनुमति प्रदान करता है-
(A) स्लाइड सॉर्टर
(B) नॉर्मल
(C) आउटलाइन
(D) नोट्स
Ans- नॉर्मल ☑
Q.9-LILO कहां जाता है-
(A) लिस्ट लोडर
(B) लॉजिकल लोडर
(C) लाइनेक्स लोडर
(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं
Ans- लाइनेक्स लोडर ☑
Q.10-कंप्यूटर की डिस्क ड्राइव का कार्य होता है-
(A) डिस्क को रोटेट करने में
(B) डिस्क को रीड करने में
(C) डिस्क से प्रोग्राम को मेमोरी में लोड करने में
(D) (b) व (c) दोनों
Ans- डिस्क से प्रोग्राम को मेमोरी में लोड करने में ☑
Q.11-इंपैक्ट प्रिंटर किसकी तरह काम करता है-
(A) टाइपराइटर
(B) लेजर
(C) पेन
(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं
Ans- टाइपराइटर ☑
Q.12-फोल्डर का फाइलों के प्रबंधन (manage) में किस विंडोज प्रोग्राम का प्रयोग करेंगे-
(A) एक्सेसरिज
(B) कंट्रोल पैनल
(C) एक्सप्लोरर
(D) ऑफिस
Ans- एक्सप्लोरर ☑
Q.13-गति की सबसे तेज इकाई है-
(A) मिनी सैकंड
(B) माइक्रो सैकंड
(C) नैनो सैकंड
(D) पाईको (Pico) सैकंड
Ans- पाईको (Pico) सैकंड ☑
Q.14-UTP का पूरा नाम है-
(A) Uniform Twisted Pair
(B) Unlogical Twisted Pair
(C) Unshielded Twisted Pair
(D) Uninterrupted Twisted Pair
Ans- Unshielded Twisted Pair ☑
Q.15-नेटवर्क पर अगर कोई कंप्यूटर किसी अन्य यूजर के साथ संसाधन (resources) शेयर करता है तो उसे कहेंगे-
(A) सर्वर
(B) क्लाइंट
(C) मेनफ्रेम
(D) मिनीकम्प्यूटर
Ans- सर्वर ☑
Q.16- मुख्य मेमोरी है
(A) वोलेटाइल
(B) नॉन-वोलेटाइल
(C) (a) व (b) दोनों
(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं
Ans- वोलेटाइल ☑
Q.17- 1GB बराबर है-
(A) 1024 गीगाबाइट
(B) 1024 MB
(C) 1024×1024 MB
(D) 1024 KB
Ans- 1024 MB ☑
Q.18-निम्न में से किस क्लाइंट प्रोग्राम के द्वारा इंटरनेट सर्विस तथा WWW पर उपलब्ध संसाधन का प्रयोग कर सकते हैं-
(A) ISP
(B) वेब ब्राउजर
(C) वेब सर्वर
(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं
Ans- वेब सर्वर ☑
Q.19-DSLका पूरा नाम है-
(A) डोमेन सब्सक्राइबर लाइन
(B) डोमेन सिस्टम लाइन
(C) डिजिटल सिस्टम लाइन
(D) डिजिटल सब्सक्राइबर लाइन
Ans- डिजिटल सब्सक्राइबर लाइन ☑
Q.20-कंप्यूटर के किस भाग को आप देख व छू सकते हैं-
(A) पेरीफेरल
(B) सॉफ्टवेयर
(C) ऑपरेटिंग सिस्टम
(D) स्टोरेज
Ans- पेरीफेरल ☑
Q.21-…………लेयर द्वारा डाटा का फिजिकल पाथ (रास्ता) निश्चित किया जाता है-
(A) एप्लिकेशन
(B) नेटवर्क
(C) फिजिकल
(D) ट्रांसपोर्ट
Ans- फिजिकल ☑
Q.22-.wav व .mid किस प्रकार की फाइल है जिन्हें पावर-पॉइंट में जोड़ा जा सकता है-
(A) साउंड फाइल
(B) पिक्चर फाइल
(C) इमेज फाइल
(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं
Ans- साउंड फाइल ☑
Q.23-FORTAN है-
(A) फाइल ट्रांसमिशन
(B) फॉर्मेट ट्रांसलेशन
(C) फॉर्मूला ट्रांसलेशन
(D) फ्लॉपी ट्रांसलेशन
Ans- फॉर्मूला ट्रांसलेशन ☑
Q.24-UNDO का शॉर्टकट है-
(A) Ctrl+X
(B) Ctrl+C
(C) Ctrl+Z
(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं
Ans- Ctrl+Z ☑
Q.25-…………प्रेजेंटेशन का एक इलेक्ट्रॉनिक पेज है-
(A) पेज
(B) स्लाइड
(C) ई-स्लाइड
(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं
Ans- स्लाइड ☑
Q.26-डेस्कटॉप पर उपलब्ध एक एप्लीकेशन को किस शॉर्टकट के द्वारा चलाया जा सकता है-
(A) इसके शॉर्टकट पर डबल क्लिक करके
(B) राइट क्लिक पर ओपन ऑप्शन को सैलेक्ट करके
(C) आइकन को सैलेक्ट करके एंटर कुंजी दबाने से
(D) उपरोक्त सभी
Ans- उपरोक्त सभी ☑
Q.27- लेजर प्रिंटर का प्रयोग करता है
(A) रास्टर (Raster) स्केन
(B) कैमरा लेंस
(C) ऊष्मारोधी (Heat sensitive) कागज
(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं
Ans- रास्टर (Raster) स्केन ☑
Q.28- अगर आपका डॉक्यूमेंट हंड्रेड 100% से अधिक है तो आपको कितने स्क्रॉल (Scroll) बार दिखाई देंगे-
(A) दो
(B) एक
(C) तीन
(D) चार
Ans- दो ☑
Q.29- किसके प्रयोग द्वारा आप वर्तमान में चालू एप्लीकेशन के रो को प्रबंधित कर सकते हैं व एप्लीकेशन के टाइटल बॉक्स को खोल सकते हैं-
(A) टाइटल बार
(B) टास्क बार
(C) स्टार्ट मेन्यू
(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं
Ans- टास्क बार ☑
Q.30- एक्सेल में पूरी वर्कशीट को किसके प्रयोग से सैलेक्ट किया जा सकता है-
(A) Ctrl + Spacebar
(B) Ctrl + Shift + Spacebar
(C) Shift + Spacebar
(D) उपरोक्त सभी
Ans- Ctrl + Shift + Spacebar ☑
Q.31- इनफ्रारेड (infrared) किस प्रकार का माध्यम हैं-
(A) वायरलेस कम्युनिकेशन माध्यम
(B) वायर्ड (wired) कम्युनिकेशन माध्यम
(C) ऑप्टिकल फाइबर
(D) को-एक्सिएल फाइबर
Ans- वायरलेस कम्युनिकेशन माध्यम ☑
Q.32- ISO का पूरा नाम है-
(A) इंटरनेशनल स्टैंडर्ड ऑर्गेनाइजेशन
(B) इंटरनेशनल स्टूडेंट ऑर्गेनाइजेशन
(C) इंटरनेशनल सर्विस ऑर्गेनाइजेशन
(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं
Ans- इंटरनेशनल स्टैंडर्ड ऑर्गेनाइजेशन ☑
Q.33- बुलेट को पहले जैसा बनाने के लिए निम्न में से आप प्रयोग करेंगे-
(A) टेब (TAB) कुंजी का
(B) शिफ्ट (Shift) कुंजी का
(C) एंटर (Enter) कुंजी का
(D) शिफ्ट + एंटर (Shift + Enter) कुंजी का
Ans- शिफ्ट + एंटर (Shift + Enter) कुंजी का ☑
Q.34- निम्न में से कौन स्लाइड एनीमेशन का प्रकार है-
(A) फ्लैश वन्स (Flash once)
(B) टाइपराइटर
(C) फ्लाई फ्रॉम टॉप (Fly From Top)
(D) उपरोक्त सभी
Ans- उपरोक्त सभी ☑
Q.35- किसके प्रयोग से आप पूरा डॉक्यूमेंट सैलेक्ट कर सकते हैं-
(A) सैलेक्ट (Select)
(B) लोकेट (Locate)
(C) सैलेक्ट ऑल (Select all)
(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं
Ans- सैलेक्ट ऑल (Select all) ☑
Q.36- ………… एक विशेष प्रकार के इफेक्ट्स (effects) होते हैं जो निर्धारित करते हैं कि कैसे आप एक स्लाइड से दूसरी स्लाइड में जाएंगे-
(A) स्पेशल इफेक्ट्स
(B) एनीमेशन
(C) ट्रांजीशन
(D) उपरोक्त सभी
Ans- ट्रांजीशन ☑
Q.37- विंडोज एक्स्प्लोरर एक फाइल मैनेजमेंट प्रोग्राम है। जिसका प्रयोग आप कर सकते हैं-
(A) फाइल/फोल्डर के डिस्क पर उपस्थित ढांचे (structre) को देखने व बदलने के लिए
(B) फाइल व फोल्डर के कंटेंट को देखने व बदलने के लिए
(C) फाइल व फोल्डर को मूव,कॉपी व उनके नाम बदलने के लिए
(D) उपरोक्त सभी
Ans- उपरोक्त सभी ☑
Q.38- ……… LAN यूजर को कम्प्यूटर प्रोग्राम व डाटा शेयर करने की अनुमति देता है-
(A) कम्युनिकेशन सर्वर
(B) प्रिंट सर्वर
(C) फाइल सर्वर
(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं
Ans- फाइल सर्वर ☑
Q.39- ….…… प्रिंट सर्वर द्वारा प्रयोग किया जाता है इसमें डाटा प्रिंटर को भेजने जाने की प्रक्रिया के दौरान सुरक्षित रखा जाता है-
(A) क्यू (Queue)
(B) स्पूल (Spool)
(C) नोड (Node)
(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं
Ans- स्पूल (Spool) ☑
Q.40- ब्लूटूथ एक प्रकार का रेडियो इंफॉर्मेशन ट्रांसमिशन सिस्टम है यह कितनी दूरी तक अच्छी तरह काम करता है-
(A) 30 फीट
(B) 30 यार्ड (गज)
(C) 30 किलोमीटर
(D) 300 किलोमीटर
Ans- 30 फीट ☑
Q.41- हेंडआउट, स्पीकर नोट्स और आउटलाइन एक स्लाइड के वह भाग हैं, जिनका प्रयोग ……… उद्देश्य के लिए होता है-
(A) सामान्य (General)
(B) रेफरेंस (Refrence)
(C) (a) व (b) दोनों
(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं
Ans- रेफरेंस (Refrence) ☑
Q.42- ……… वह नेटवर्क है जो कम्प्यूटर व अन्य डिवाइसों को एक छोटे भू-भाग (Geographical Area) में आपस में जोड़ता है; जैसे- घर, स्कूल, कम्प्यूटर लैब बिल्डिंग आदि-
(A) लोकल एरिया नेटवर्क
(B) वाइड एरिया नेटवर्क
(C) मेट्रोपोलिटिन एरिया नेटवर्क
(D) उपरोक्त सभी
Ans- लोकल एरिया नेटवर्क ☑
Q.43- ADSL का पूरा नाम है-
(A) एसीमेटिरिकल (Asymetrical) डिजिटल सिस्टम लाइन
(B) एसीमेटिरिकल डोमेन सिस्टम लाइन
(C) एसीमेटिरिकल डिजिटल सब्सक्राइबर लाइन
(D) एसीमेटिरिकल डोमेन सब्सक्राइबर लाइन
Ans- एसीमेटिरिकल डिजिटल सब्सक्राइबर लाइन ☑
Q.44- ISDN ……… नेटवर्क का उदाहरण है-
(A) पैकेट स्विचड (Packet switched)
(B) सर्किट स्विचड (Circuit switched)
(C) मैसेज स्विचड (Message switched)
(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं
Ans- सर्किट स्विचड (Circuit switched) ☑
Q.45- ……… टोपोलोजी में अगर कम्प्यूटर का नेटवर्क केबल टूट गया है तो पूरा नेटवर्क बंद हो जाएगा-
(A) रिंग
(B) बस
(C) मेश
(D) ट्री
Ans- बस ☑
Q.46- ……… फॉन्ट्स के पास Finishing स्ट्रोक्स होते हैं-
(A) टाइम्स न्यू रोमन
(B) सेरिफ (Serif)
(C) कोरियर (Courier)
(D) सेंस सेरिफ (Sans Serif)
Ans- सेरिफ (Serif) ☑
Q.47- स्लाइड मास्टर में फुटर किस भाग में दिखाई देता है-
(A) पेज के बाईं तरफ
(B) पेज के बीच में
(C) पेज के ऊपरी तरफ-
(D) पेज के नीचे की तरफ
Ans- पेज के नीचे की तरफ ☑
Q.48- विंडोज की फाइल व फोल्डर के नाम में निम्न में से किस कैरेक्टर का प्रयोग किया जा सकता है-
(A) :
(B) ?
(C) _
(D) >
Ans-_ ☑
Q.49- दुनिया का पहला गणना-यंत्र है-
(A) Abacus
(B) ENIAC
(C) Marc-I
(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं
Ans- Abacus ☑
Q.50- क्लिप बोर्ड का कंटेंट को खाली करते समय ……… आपसे पहले पूछेगा कि आप सुनिश्चित है इसे करने के लिए-
(A) पेस्ट
(B) कट
(C) डिलीट
(D) कॉपी
Ans- डिलीट ☑
Q.1-वह कौन सी मैमोरी है जिसमें उसके बनाते समय ही प्रोग्रामिंग की जाती है-
(A) रोम (ROM)
(B) रैम (RAM)
(C) इप्रोम (EPROM)
(D) प्रोम (PROM)
Ans- प्रोम (PROM) ☑
Q.2-UNIVAC का पूरा नाम है-
(A) यूनिवर्सल ऑटोमैटिक कम्प्य़ूटर
(B) यूनिवर्सल ऐरे कम्प्य़ूटर
(C) यूनीक ऑटोमैटिक कम्प्य़ूटर
(D) अनब्लेयूड ऑटोमैटिक कम्प्य़ूटर
Ans- यूनिवर्सल ऑटोमैटिक कम्प्य़ूटर ☑
Q.3-बस टोपोलोजी को ……… भी कहा जाता है-
(A) लिनियर बस
(B) पेरलल बस
(C) स्ट्रेट बस
(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं
Ans- लिनियर बस ☑
Q.4-निम्न में से किस कुंजी के द्वारा आप प्रेजेंटेशन में उपलब्ध सभी स्लाइड को एक साथ सिलेक्ट कर सकते हैं-
(A) Ctrl+Shift
(B) Alt+Ctrl
(C) Ctrl+A
(D) Shift
Ans- Ctrl+A ☑
Q.5-ऑफलाइन डिवाइस है-
(A) सीधे एक्सेस हो पाने वाली स्टोरेज डिवाइस
(B) एक डिवाइस जो CPU से जुड़ी होती है
(C) एक डिवाइस जो CPU से नहीं जुड़ी होती है
(D) एक I/O डिवाइस
Ans- एक डिवाइस जो CPU से नहीं जुड़ी होती है ☑
Q.6-माइक्रोप्रोसेसर का आविष्कार हुआ था-
(A) 1970
(B) 1971
(C) 1972
(D) 1973
Ans- 1971 ☑
Q.7- स्टोरेज की सबसे छोटी इकाई है-
(A) बिट
(B) बाइट
(C) किलोबाइट
(D) मेगाबाइट
Ans- बिट ☑
Q.8-निम्न में से कौन आपको एक समय में एक स्लाइड देखने व उसे एडिट करने की अनुमति प्रदान करता है-
(A) स्लाइड सॉर्टर
(B) नॉर्मल
(C) आउटलाइन
(D) नोट्स
Ans- नॉर्मल ☑
Q.9-LILO कहां जाता है-
(A) लिस्ट लोडर
(B) लॉजिकल लोडर
(C) लाइनेक्स लोडर
(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं
Ans- लाइनेक्स लोडर ☑
Q.10-कंप्यूटर की डिस्क ड्राइव का कार्य होता है-
(A) डिस्क को रोटेट करने में
(B) डिस्क को रीड करने में
(C) डिस्क से प्रोग्राम को मेमोरी में लोड करने में
(D) (b) व (c) दोनों
Ans- डिस्क से प्रोग्राम को मेमोरी में लोड करने में ☑
Q.11-इंपैक्ट प्रिंटर किसकी तरह काम करता है-
(A) टाइपराइटर
(B) लेजर
(C) पेन
(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं
Ans- टाइपराइटर ☑
Q.12-फोल्डर का फाइलों के प्रबंधन (manage) में किस विंडोज प्रोग्राम का प्रयोग करेंगे-
(A) एक्सेसरिज
(B) कंट्रोल पैनल
(C) एक्सप्लोरर
(D) ऑफिस
Ans- एक्सप्लोरर ☑
Q.13-गति की सबसे तेज इकाई है-
(A) मिनी सैकंड
(B) माइक्रो सैकंड
(C) नैनो सैकंड
(D) पाईको (Pico) सैकंड
Ans- पाईको (Pico) सैकंड ☑
Q.14-UTP का पूरा नाम है-
(A) Uniform Twisted Pair
(B) Unlogical Twisted Pair
(C) Unshielded Twisted Pair
(D) Uninterrupted Twisted Pair
Ans- Unshielded Twisted Pair ☑
Q.15-नेटवर्क पर अगर कोई कंप्यूटर किसी अन्य यूजर के साथ संसाधन (resources) शेयर करता है तो उसे कहेंगे-
(A) सर्वर
(B) क्लाइंट
(C) मेनफ्रेम
(D) मिनीकम्प्यूटर
Ans- सर्वर ☑
Q.16- मुख्य मेमोरी है
(A) वोलेटाइल
(B) नॉन-वोलेटाइल
(C) (a) व (b) दोनों
(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं
Ans- वोलेटाइल ☑
Q.17- 1GB बराबर है-
(A) 1024 गीगाबाइट
(B) 1024 MB
(C) 1024×1024 MB
(D) 1024 KB
Ans- 1024 MB ☑
Q.18-निम्न में से किस क्लाइंट प्रोग्राम के द्वारा इंटरनेट सर्विस तथा WWW पर उपलब्ध संसाधन का प्रयोग कर सकते हैं-
(A) ISP
(B) वेब ब्राउजर
(C) वेब सर्वर
(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं
Ans- वेब सर्वर ☑
Q.19-DSLका पूरा नाम है-
(A) डोमेन सब्सक्राइबर लाइन
(B) डोमेन सिस्टम लाइन
(C) डिजिटल सिस्टम लाइन
(D) डिजिटल सब्सक्राइबर लाइन
Ans- डिजिटल सब्सक्राइबर लाइन ☑
Q.20-कंप्यूटर के किस भाग को आप देख व छू सकते हैं-
(A) पेरीफेरल
(B) सॉफ्टवेयर
(C) ऑपरेटिंग सिस्टम
(D) स्टोरेज
Ans- पेरीफेरल ☑
Q.21-…………लेयर द्वारा डाटा का फिजिकल पाथ (रास्ता) निश्चित किया जाता है-
(A) एप्लिकेशन
(B) नेटवर्क
(C) फिजिकल
(D) ट्रांसपोर्ट
Ans- फिजिकल ☑
Q.22-.wav व .mid किस प्रकार की फाइल है जिन्हें पावर-पॉइंट में जोड़ा जा सकता है-
(A) साउंड फाइल
(B) पिक्चर फाइल
(C) इमेज फाइल
(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं
Ans- साउंड फाइल ☑
Q.23-FORTAN है-
(A) फाइल ट्रांसमिशन
(B) फॉर्मेट ट्रांसलेशन
(C) फॉर्मूला ट्रांसलेशन
(D) फ्लॉपी ट्रांसलेशन
Ans- फॉर्मूला ट्रांसलेशन ☑
Q.24-UNDO का शॉर्टकट है-
(A) Ctrl+X
(B) Ctrl+C
(C) Ctrl+Z
(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं
Ans- Ctrl+Z ☑
Q.25-…………प्रेजेंटेशन का एक इलेक्ट्रॉनिक पेज है-
(A) पेज
(B) स्लाइड
(C) ई-स्लाइड
(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं
Ans- स्लाइड ☑
Q.26-डेस्कटॉप पर उपलब्ध एक एप्लीकेशन को किस शॉर्टकट के द्वारा चलाया जा सकता है-
(A) इसके शॉर्टकट पर डबल क्लिक करके
(B) राइट क्लिक पर ओपन ऑप्शन को सैलेक्ट करके
(C) आइकन को सैलेक्ट करके एंटर कुंजी दबाने से
(D) उपरोक्त सभी
Ans- उपरोक्त सभी ☑
Q.27- लेजर प्रिंटर का प्रयोग करता है
(A) रास्टर (Raster) स्केन
(B) कैमरा लेंस
(C) ऊष्मारोधी (Heat sensitive) कागज
(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं
Ans- रास्टर (Raster) स्केन ☑
Q.28- अगर आपका डॉक्यूमेंट हंड्रेड 100% से अधिक है तो आपको कितने स्क्रॉल (Scroll) बार दिखाई देंगे-
(A) दो
(B) एक
(C) तीन
(D) चार
Ans- दो ☑
Q.29- किसके प्रयोग द्वारा आप वर्तमान में चालू एप्लीकेशन के रो को प्रबंधित कर सकते हैं व एप्लीकेशन के टाइटल बॉक्स को खोल सकते हैं-
(A) टाइटल बार
(B) टास्क बार
(C) स्टार्ट मेन्यू
(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं
Ans- टास्क बार ☑
Q.30- एक्सेल में पूरी वर्कशीट को किसके प्रयोग से सैलेक्ट किया जा सकता है-
(A) Ctrl + Spacebar
(B) Ctrl + Shift + Spacebar
(C) Shift + Spacebar
(D) उपरोक्त सभी
Ans- Ctrl + Shift + Spacebar ☑
Q.31- इनफ्रारेड (infrared) किस प्रकार का माध्यम हैं-
(A) वायरलेस कम्युनिकेशन माध्यम
(B) वायर्ड (wired) कम्युनिकेशन माध्यम
(C) ऑप्टिकल फाइबर
(D) को-एक्सिएल फाइबर
Ans- वायरलेस कम्युनिकेशन माध्यम ☑
Q.32- ISO का पूरा नाम है-
(A) इंटरनेशनल स्टैंडर्ड ऑर्गेनाइजेशन
(B) इंटरनेशनल स्टूडेंट ऑर्गेनाइजेशन
(C) इंटरनेशनल सर्विस ऑर्गेनाइजेशन
(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं
Ans- इंटरनेशनल स्टैंडर्ड ऑर्गेनाइजेशन ☑
Q.33- बुलेट को पहले जैसा बनाने के लिए निम्न में से आप प्रयोग करेंगे-
(A) टेब (TAB) कुंजी का
(B) शिफ्ट (Shift) कुंजी का
(C) एंटर (Enter) कुंजी का
(D) शिफ्ट + एंटर (Shift + Enter) कुंजी का
Ans- शिफ्ट + एंटर (Shift + Enter) कुंजी का ☑
Q.34- निम्न में से कौन स्लाइड एनीमेशन का प्रकार है-
(A) फ्लैश वन्स (Flash once)
(B) टाइपराइटर
(C) फ्लाई फ्रॉम टॉप (Fly From Top)
(D) उपरोक्त सभी
Ans- उपरोक्त सभी ☑
Q.35- किसके प्रयोग से आप पूरा डॉक्यूमेंट सैलेक्ट कर सकते हैं-
(A) सैलेक्ट (Select)
(B) लोकेट (Locate)
(C) सैलेक्ट ऑल (Select all)
(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं
Ans- सैलेक्ट ऑल (Select all) ☑
Q.36- ………… एक विशेष प्रकार के इफेक्ट्स (effects) होते हैं जो निर्धारित करते हैं कि कैसे आप एक स्लाइड से दूसरी स्लाइड में जाएंगे-
(A) स्पेशल इफेक्ट्स
(B) एनीमेशन
(C) ट्रांजीशन
(D) उपरोक्त सभी
Ans- ट्रांजीशन ☑
Q.37- विंडोज एक्स्प्लोरर एक फाइल मैनेजमेंट प्रोग्राम है। जिसका प्रयोग आप कर सकते हैं-
(A) फाइल/फोल्डर के डिस्क पर उपस्थित ढांचे (structre) को देखने व बदलने के लिए
(B) फाइल व फोल्डर के कंटेंट को देखने व बदलने के लिए
(C) फाइल व फोल्डर को मूव,कॉपी व उनके नाम बदलने के लिए
(D) उपरोक्त सभी
Ans- उपरोक्त सभी ☑
Q.38- ……… LAN यूजर को कम्प्यूटर प्रोग्राम व डाटा शेयर करने की अनुमति देता है-
(A) कम्युनिकेशन सर्वर
(B) प्रिंट सर्वर
(C) फाइल सर्वर
(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं
Ans- फाइल सर्वर ☑
Q.39- ….…… प्रिंट सर्वर द्वारा प्रयोग किया जाता है इसमें डाटा प्रिंटर को भेजने जाने की प्रक्रिया के दौरान सुरक्षित रखा जाता है-
(A) क्यू (Queue)
(B) स्पूल (Spool)
(C) नोड (Node)
(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं
Ans- स्पूल (Spool) ☑
Q.40- ब्लूटूथ एक प्रकार का रेडियो इंफॉर्मेशन ट्रांसमिशन सिस्टम है यह कितनी दूरी तक अच्छी तरह काम करता है-
(A) 30 फीट
(B) 30 यार्ड (गज)
(C) 30 किलोमीटर
(D) 300 किलोमीटर
Ans- 30 फीट ☑
Q.41- हेंडआउट, स्पीकर नोट्स और आउटलाइन एक स्लाइड के वह भाग हैं, जिनका प्रयोग ……… उद्देश्य के लिए होता है-
(A) सामान्य (General)
(B) रेफरेंस (Refrence)
(C) (a) व (b) दोनों
(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं
Ans- रेफरेंस (Refrence) ☑
Q.42- ……… वह नेटवर्क है जो कम्प्यूटर व अन्य डिवाइसों को एक छोटे भू-भाग (Geographical Area) में आपस में जोड़ता है; जैसे- घर, स्कूल, कम्प्यूटर लैब बिल्डिंग आदि-
(A) लोकल एरिया नेटवर्क
(B) वाइड एरिया नेटवर्क
(C) मेट्रोपोलिटिन एरिया नेटवर्क
(D) उपरोक्त सभी
Ans- लोकल एरिया नेटवर्क ☑
Q.43- ADSL का पूरा नाम है-
(A) एसीमेटिरिकल (Asymetrical) डिजिटल सिस्टम लाइन
(B) एसीमेटिरिकल डोमेन सिस्टम लाइन
(C) एसीमेटिरिकल डिजिटल सब्सक्राइबर लाइन
(D) एसीमेटिरिकल डोमेन सब्सक्राइबर लाइन
Ans- एसीमेटिरिकल डिजिटल सब्सक्राइबर लाइन ☑
Q.44- ISDN ……… नेटवर्क का उदाहरण है-
(A) पैकेट स्विचड (Packet switched)
(B) सर्किट स्विचड (Circuit switched)
(C) मैसेज स्विचड (Message switched)
(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं
Ans- सर्किट स्विचड (Circuit switched) ☑
Q.45- ……… टोपोलोजी में अगर कम्प्यूटर का नेटवर्क केबल टूट गया है तो पूरा नेटवर्क बंद हो जाएगा-
(A) रिंग
(B) बस
(C) मेश
(D) ट्री
Ans- बस ☑
Q.46- ……… फॉन्ट्स के पास Finishing स्ट्रोक्स होते हैं-
(A) टाइम्स न्यू रोमन
(B) सेरिफ (Serif)
(C) कोरियर (Courier)
(D) सेंस सेरिफ (Sans Serif)
Ans- सेरिफ (Serif) ☑
Q.47- स्लाइड मास्टर में फुटर किस भाग में दिखाई देता है-
(A) पेज के बाईं तरफ
(B) पेज के बीच में
(C) पेज के ऊपरी तरफ-
(D) पेज के नीचे की तरफ
Ans- पेज के नीचे की तरफ ☑
Q.48- विंडोज की फाइल व फोल्डर के नाम में निम्न में से किस कैरेक्टर का प्रयोग किया जा सकता है-
(A) :
(B) ?
(C) _
(D) >
Ans-_ ☑
Q.49- दुनिया का पहला गणना-यंत्र है-
(A) Abacus
(B) ENIAC
(C) Marc-I
(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं
Ans- Abacus ☑
Q.50- क्लिप बोर्ड का कंटेंट को खाली करते समय ……… आपसे पहले पूछेगा कि आप सुनिश्चित है इसे करने के लिए-
(A) पेस्ट
(B) कट
(C) डिलीट
(D) कॉपी
Ans- डिलीट ☑
No comments:
Post a Comment