NIELIT/DOEACC CCC in Hindi :
Study Notes and Practice Sets for CCC Examination
CCC ( Courses of Computer Concepts)
► Test Series -8
Q.1- प्रिंट किए हुए टैक्स्ट को सीधे इनपुट करने के लिए निम्न में से किस डिवाइस का प्रयोग किया जाता है -
(A) OCR
(B) OMR
(C) MICR ☑
(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं
Ans- MICR ☑
Q.2- एक लाइट पेन-
(A) पॉइंटिंग डिवाइस है
(B) एक ऑप्टिकल स्कैनर
(C) मैग्नेटिक इंक का प्रयोग करता है
(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं
Ans- पॉइंटिंग डिवाइस है ☑
Q.3- एक प्लास्टिक Pad के नीचे स्विच से जुड़ने वाला एक इनपुट डिवाइस जिसे निम्न में से किस चिन्ह के साथ समझाया जा सकता है-
(A) पंचड कार्ड
(B) टच पैड
(C) पंचड पेपर
(D) उपर्युक्त में से कोई
Ans- उपर्युक्त में से कोई ☑
Q.4- निम्न में से कौन सी मेमोरी एक सेकंड में बहुत बार रिफ्रेश हो सकती है-
(A) स्टैटिक रैम
(B) डायनमिक रैम ☑
(C) इप्रोम
(D) रोम
Ans- डायनमिक रैम ☑
Q.5- MIPS का पूरा नाम है-
(A) मिलियंस ऑफ इंस्ट्रक्शंस पर सैकंड
(B) मल्टीपल इंस्ट्रक्शंस पर सैकंड
(C) मल्टीपल इन्फॉर्मेशन पर सैकंड
(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं
Ans- मिलियंस ऑफ इंस्ट्रक्शंस पर सैकंड ☑
Q.6- कम्प्यूटर की गति को मापा जा सकता है-
(A) मिनट
(B) सैकंड
(C) क्लोक साइकिल
(D) एडिट, पेस्ट स्पेशल
Ans- क्लोक साइकिल ☑
Q.7- टास्क पेन (Task Men) किस मेन्यू में मिलेगा-
(A) फाइल
(B) एडिट
(C) इंसर्ट
(D) व्यू
Ans- व्यू ☑
Q.8- ऑक्टल नंबर का आधार है
(A) 2
(B) 8
(C) 10
(D) 16
Ans- 8 ☑
Q.9- मॉनिटर एक TV सेट की तरह होता है, लेकिन यह-
(A) TV सिग्नल प्राप्त नहीं करता है
(B) साफ पिक्चर नहीं देता है
(C) ग्राफिक्स नहीं दर्शाता है
(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं
Ans- उपर्युक्त में से कोई नहीं ☑
Q.10- निम्न में से कौन-सा C.P.U. का एक भाग है-
(A) की-बोर्ड
(B) प्रिंटर
(C) टेप
(D) अर्थमेटिक लॉजिकल यूनिट
Ans- अर्थमेटिक लॉजिकल यूनिट ☑
Q.11- करेंसी (currency) का एक्सेल में निशान है-
(A) Rs.
(B) $
(C) ₹
(D) #
Ans- $ ☑
Q.12- स्पीच संयोजक (Synthesizer) है-
(A) आउटपुट डिवाइस
(B) इनपुट डिवाइस
(C) CPU का भाग
(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं
Ans- आउटपुट डिवाइस ☑
Q.13- OSI का पूरा नाम है-
(A) ओपन सिस्टम इंटरकनेक्शन
(B) ओपन सिस्टम इंटरक्लोज
(C) ओपन सिस्टम इंटरचेंज
(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं
Ans- ओपन सिस्टम इंटरकनेक्शन ☑
Q.14- ऑफिस में डाटा शेयर करते ……… समय डॉक्यूमेंट वह डॉक्यूमेंट है जिसमें डाटा की सर्वप्रथम प्रविष्टि (Entry) की गयी है-
(A) सोर्स
(B) डेस्टिनेशन
(C) ओरिजनल
(D) प्राइमरी
Ans- सोर्स ☑
Q.15- विंडो में निम्न में से कौन-सी माउस तकनीक का प्रयोग नहीं होता है-
(A) लिफ्टिंग
(B) ड्रेगिंग
(C) डबल-क्लिकिंग
(D) क्लिकिंग
Ans- लिफ्टिंग ☑
Q.16- मल्टीमीडिया प्रोजेक्टर एक-
(A) इनपुट डिवाइस है
(B) आउटपुट डिवाइस है
(C) मैमोरी है
(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं
Ans- आउटपुट डिवाइस है ☑
Q.17- डॉक्यूमेंट को नेविगेट करने के लिए निम्न में से किसका प्रयोग किया जाएगा-
(A) फ्रेम्स
(B) हाइपरलिंक
(C) वेब-टूलबार
(D) उपरोक्त सभी
Ans- हाइपरलिंक ☑
Q.18- टेबल के बनने के बाद निम्न में से क्या संभव नहीं है-
(A) टेबल में रो को जोड़ पाना
(B) कॉलम को जोड़ना या डिलीट करना
(C) टेबल में जोड़े गए कॉलम्स को बांटना
(D) उपयुक्त में से कोई नहीं
Ans- उपयुक्त में से कोई नहीं ☑
Q.19- कम्प्यूटर नेटवर्किंग में कंप्यूटर हार्डवेयर के भागो को जोड़ने की प्रक्रिया कहलाती है-
(A) कम्प्यूटर
(B) नेटवर्किंग
(C) कम्प्यूटर आर्कीटेक्चर
(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं
Ans- कम्प्यूटर आर्कीटेक्चर ☑
Q.20- एक स्टैंडर्ड डॉक्यूमेंट के नाम व पते को एक साथ जोड़ने की सुविधा कहलाती है-
(A) डॉक्युमेंट फॉर्मेटिंग
(B) डाटाबेस मैनेजमेंट
(C) मेल मर्ज (mail merge)
(D) फॉर्म लेटर्स
Ans- मेल मर्ज (mail merge) ☑
Q.21- वह मॉडम जो सिस्टम यूनिट के अन्दर होता है, कहलाता है-
(A) एक्सटर्नल मॉडम
(B) इंटरनल मॉडम
(C) वायरलेस मॉडम
(D) वाई-फाई मॉडम
Ans- इंटरनल मॉडम ☑
Q.22- वर्ड में ड्रॉप केप्स का प्रयोग किया जाता है-
(A) कैरेक्टर के लिए
(B) वाक्य के लिए
(C) शब्द के लिए
(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं
Ans- उपर्युक्त में से कोई नहीं ☑
Q.23- पर्सनल कंप्यूटर की सिस्टम यूनिट में निश्चित रूप से नहीं पाए जाते हैं-
(A) माइक्रोप्रोसेसर
(B) डिस्क कंट्रोलर
(C) सीरियस इंटरफेस
(D) मॉडम
Ans- मॉडम ☑
Q.24- कोएक्सियल केबल (Coaxial Cable) किस प्रकार की सूचना का माध्यम है-
(A) ऑप्टिकल फाइबर
(B) माइक्रोवेब
(C) वायरलेस सूचना का माध्यम
(D) वायर्ड सूचना का माध्यम
Ans- वायर्ड सूचना का माध्यम ☑
Q.25- माइक्रोसॉफ्ट वर्ड में किसी चीज को कट करने के लिए किस शॉर्टकट का प्रयोग होता है-
(A) Ctrl+C
(B) Ctrl+X
(C) Ctrl+V
(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं
Ans- Ctrl+X ☑
Q.26- जब एक्सेल वर्कशीट को वर्ड डॉक्युमेंट में प्रविष्ट (Insert) करते हैं, तो निम्न में से कौन सत्य होगा-
(A) वर्ड एक डेस्टीनेशन डॉक्युमेंट है
(B) एक्सेल एक डेस्टीनेशन डॉक्यूमेंट है
(C) वर्कशीट एक डेस्टीनेशन डॉक्यूमेंट है
(D) डॉक्यूमेंट एक सोर्स (source) डॉक्यूमेंट है
Ans- वर्ड एक डेस्टीनेशन डॉक्युमेंट है ☑
Q.27- पिक्चर व ड्राइंग जो V.D.U पर दिखाई देती है, वह प्रयोगकर्ता को किस प्रोग्राम्स ऑप्शन को सैलेक्ट करने की अनुमति प्रदान करती है-
(A) ग्राफिक्स
(B) HIPO चार्ट
(C) आइकन्स
(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं
Ans- आइकन्स ☑
Q.28- एक वर्ड डॉक्यूमेंट में टाइपिंग करते समय आप किस कुंजी के द्वारा कोड का बेस दाखिल (Insert) करेंगे-
(A) Ctrl + F6
(B) Ctrl + F9
(C) Alt + F11
(D) Shift + F12
Ans- Ctrl + F9 ☑
Q.29- निम्न में से कौन एक सैल के नम्बर के रूप में डाला जा सकता है-
(A) 1,300.00
(B) 5000.00
(C) 1.1e+2
(D) उपरोक्त सभी
Ans- उपरोक्त सभी ☑
Q.30- सॉफ्टवेयर निर्देश द्वारा यूजर की जरूरतों के समाधान की प्रक्रिया कहलाती है-
(A) सिस्टम सॉफ्टवेयर
(B) माइक्रो कम्प्यूटर
(C) डॉक्यूमेंटेशन
(D) एप्लीकेशन सॉफ्टवेयर
Ans- एप्लीकेशन सॉफ्टवेयर ☑
Q.31- डायनामिक रैम स्टैटिक रैम के मुकाबले किस तरह से नुकसानदायक है-
(A) पावर ज्यादा खर्च करता है
(B) गति परिवर्तित होती रहती है
(C) बिट ज्यादा प्रयोग होते हैं
(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं
Ans- बिट ज्यादा प्रयोग होते हैं ☑
Q.32- नेटस्केप मैसेंजर को प्रारंभ करने के लिए क्या करेंगे-
(A) स्टार्ट पर क्लिक-हाईलाइट प्रोग्राम- नेटस्केप कम्युनिकेटर चुने- नेटस्केप मैसेंजर चुने
(B) मेलआइकन पर क्लिक-नेटस्केप मैसेंजर
(C) नेटस्केप मैसेंजर पर क्लिक करें
(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं
Ans- स्टार्ट पर क्लिक-हाईलाइट प्रोग्राम- नेटस्केप कम्युनिकेटर चुने- नेटस्केप मैसेंजर चुने ☑
Q.33- निम्न में से किस फंक्शन द्वारा 8 वैल्यू प्राप्त होगी-
(A) ROUNDUP (8.4999,0)
(B) ROUNDDOWN (8.4999,0)
(C) ROUND (8.4999,0)
(D) (b) व (c) दोनों
Ans- (b) व (c) दोनों ☑
Q.34- निम्न में से क्या सही है-
(A) =AVERAGE (4,5,6,7)
(B) =AVERAGE (A1,B1,C1)
(C) =AVERAGE (A1:A9,B1:B9)
(D) उपरोक्त सभी
Ans- उपरोक्त सभी ☑
Q.35- कम्प्यूटर में साइज के अनुसार निम्न में से क्या बढ़ते क्रम में सही है-
माइक्रो कम्प्यूटर मिनी कम्प्यूटर मेनफ्रेम वा सुपर कम्प्यूटर
(A) छोटा, मध्यम, बड़ा, बहुत बड़ा
(B) मध्यम, छोटा, बड़ा, बहुत बड़ा
(C) छोटा, बहुत बड़ा, बड़ा, मध्यम
(D) बहुत बड़ा, बड़ा, मध्यम, छोटा
Ans- छोटा, मध्यम, बड़ा, बहुत बड़ा ☑
Q.36- कम्प्यूटर की सत्यता (Accuracy) बहुत अधिक होती है किसी कम्प्यूटर की सत्यता की मात्रा निर्भर करती है-
(A) डिजाइन
(B) इनपुट डिवाइस
(C) आउटपुट डिवाइस
(D) UPS
Ans- डिजाइन ☑
Q.37- कम्प्यूटर की क्या समितताएं (Limitations) हैं-
(A) दिमाग का ना होना
(B) बिजली पर निर्भर होना
(C) वायरस प्रभावित
(D) उपरोक्त सभी
Ans- उपरोक्त सभी ☑
Q.38- एक्सेल में बॉर्डर के प्रयोग से आप कर सकते हैं-
(A) सैल के ऊपर-नीचे व दोनों तरफ लाइन बना सकते हैं
(B) एक या अनेक सैल के एक तरफ से चारों तरफ लाइन बना सकते हैं
(C) (a) व (b) दोनों
(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं
Ans- (a) व (b) दोनों ☑
Q.39- Win95/98 व XP में फाइल के नाम की लम्बाई कितनी होती है-
(A) 11 केरेक्टर तक सीमित
(B) 255 केरेक्टर तक सीमित
(C) असीमित
(D) केवल एक
Ans- 255 केरेक्टर तक सीमित ☑
Q.40- Ctrl + * कुंजियां ……. के लिए प्रयोग की जाती हैं-
(A) एलाइन्मेंट
(B) प्रिंट ना होने वाले केरेक्टर को दिखाने या छुपाने के लिए
(C) सर्च
(D) हेल्प
Ans- प्रिंट ना होने वाले केरेक्टर को दिखाने या छुपाने के लिए ☑
Q.41- मास्टर डॉक्यूमेंट बनाने से पहले इसे बदलना पड़ता है-
(A) नॉर्मल व्यू में
(B) आउट-लाइन व्यू में
(C) वेब ले-आउट में
(D) प्रिंट-ले-आउट में
Ans- आउट-लाइन व्यू में ☑
Q.42- सामान्यत: इनमें से क्या एक नई-तकनीक है जो वायरलेस connectivity प्रदान करती है-
(A) ब्लूटूथ
(B) ब्लेकटूथ
(C) ब्लूबेंड
(D) ब्रॉडबेंड
Ans- ब्लूटूथ ☑
Q.43- मैग्नीफायर बटन उपलब्ध होता है-
(A) प्रिंट प्रिव्यू टूलबार में
(B) स्टैंडर्ड टूलबार में
(C) फॉर्मेटिंग टूलबार में
(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं
Ans- प्रिंट प्रिव्यू टूलबार में ☑
Q.44- अधिकतर वेब-आधारित डिवाइस एक स्टैंडर्ड का पालन करती है वह कहलाती है-
(A) फायर-वायर
(B) ब्लूटूथ
(C) TCP/IP
(D) वाई-फाई
Ans- वाई-फाई ☑
Q.45- वर्ड के प्रिंट-डायलॉग बॉक्स में आप सैलेक्ट कर सकते हैं-
(A) रेंज के सभी पेजों को
(B) विषम पेज
(C) सम पेज
(D) उपरोक्त में से कोई भी
Ans- उपरोक्त में से कोई भी ☑
Q.46- एक वर्ड फाइल को web page के रूप में सुरक्षित कर सकते हैं, जिससे डॉक्यूमेन्ट के एक या अधिक भाग सम्मिलित हो-
(A) web browser के जरिए 'read' किया जा सकता है; जैसे-इन्टरनेट एक्सप्लोरर
(B) HTML फॉर्मेट में सुरक्षित हो जायेगा
(C) इन्टरनेट पर सूचना संप्रेशित करने में सहायक है
(D) उपरोक्त सभी
Ans- उपरोक्त सभी ☑
Q.47- निम्न सैल की रेंज कैसे निर्धारित करेंगे-
C2’ C3’ C4’ C5’ D2’ D3’ D4’ D5’ E2’ E3’ E4’ E5
(A) C2 - E5
(B) C2’ E5
(C) C2 : E5
(D) C2 to E5
Ans- C2 : E5 ☑
Q.48- लोकल व सेंट्रल सरकार के बीच गैर-व्यापारिक संप्रेषण (Interaction) का व्यापारिक विभागों के बीच संप्रेषण……… मॉडल का भाग है-
(A) गवरमेंट टू सिटीजन अथवा गवर्नमेंट टू कंज्यूमर (G2C)
(B) गवरमेंट टू बिजनेस (G2B)
(C) गवरमेंट टू गवरमेंट (G2G)
(D) गवरमेंट टू एम्पलोयी (G2E)
Ans- गवरमेंट टू बिजनेस (G2B) ☑
Q.49- S/MIME इंटरनेट तकनीक का पूरा नाम है-
(A) सिक्योर मल्टीपर्पस इंटरनेट मेल एक्सटेंशन
(B) सिक्योर मल्टीमीडिया इंटरनेट मेल एक्सटेंशन
(C) सिम्पल मल्टीपर्पस इंटरनेट मेल एक्सटेंशन
(D) सिम्पल मल्टीमीडिया इंटरनेट मेल एक्सटेंशन
Ans- सिक्योर मल्टीपर्पस इंटरनेट मेल एक्सटेंशन ☑
Q.50- MOVE कमांड का उद्देश्य है-
(A) निर्धारित जगह पर एक या अधिक फाइलों को मूव करना
(B) डायरेक्ट्रीज को रीनेम (Rename) करना
(C) (a) व (b) दोनों
(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं
Ans- निर्धारित जगह पर एक या अधिक फाइलों को मूव करना ☑
Q.1- प्रिंट किए हुए टैक्स्ट को सीधे इनपुट करने के लिए निम्न में से किस डिवाइस का प्रयोग किया जाता है -
(A) OCR
(B) OMR
(C) MICR ☑
(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं
Ans- MICR ☑
Q.2- एक लाइट पेन-
(A) पॉइंटिंग डिवाइस है
(B) एक ऑप्टिकल स्कैनर
(C) मैग्नेटिक इंक का प्रयोग करता है
(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं
Ans- पॉइंटिंग डिवाइस है ☑
Q.3- एक प्लास्टिक Pad के नीचे स्विच से जुड़ने वाला एक इनपुट डिवाइस जिसे निम्न में से किस चिन्ह के साथ समझाया जा सकता है-
(A) पंचड कार्ड
(B) टच पैड
(C) पंचड पेपर
(D) उपर्युक्त में से कोई
Ans- उपर्युक्त में से कोई ☑
Q.4- निम्न में से कौन सी मेमोरी एक सेकंड में बहुत बार रिफ्रेश हो सकती है-
(A) स्टैटिक रैम
(B) डायनमिक रैम ☑
(C) इप्रोम
(D) रोम
Ans- डायनमिक रैम ☑
Q.5- MIPS का पूरा नाम है-
(A) मिलियंस ऑफ इंस्ट्रक्शंस पर सैकंड
(B) मल्टीपल इंस्ट्रक्शंस पर सैकंड
(C) मल्टीपल इन्फॉर्मेशन पर सैकंड
(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं
Ans- मिलियंस ऑफ इंस्ट्रक्शंस पर सैकंड ☑
Q.6- कम्प्यूटर की गति को मापा जा सकता है-
(A) मिनट
(B) सैकंड
(C) क्लोक साइकिल
(D) एडिट, पेस्ट स्पेशल
Ans- क्लोक साइकिल ☑
Q.7- टास्क पेन (Task Men) किस मेन्यू में मिलेगा-
(A) फाइल
(B) एडिट
(C) इंसर्ट
(D) व्यू
Ans- व्यू ☑
Q.8- ऑक्टल नंबर का आधार है
(A) 2
(B) 8
(C) 10
(D) 16
Ans- 8 ☑
Q.9- मॉनिटर एक TV सेट की तरह होता है, लेकिन यह-
(A) TV सिग्नल प्राप्त नहीं करता है
(B) साफ पिक्चर नहीं देता है
(C) ग्राफिक्स नहीं दर्शाता है
(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं
Ans- उपर्युक्त में से कोई नहीं ☑
Q.10- निम्न में से कौन-सा C.P.U. का एक भाग है-
(A) की-बोर्ड
(B) प्रिंटर
(C) टेप
(D) अर्थमेटिक लॉजिकल यूनिट
Ans- अर्थमेटिक लॉजिकल यूनिट ☑
Q.11- करेंसी (currency) का एक्सेल में निशान है-
(A) Rs.
(B) $
(C) ₹
(D) #
Ans- $ ☑
Q.12- स्पीच संयोजक (Synthesizer) है-
(A) आउटपुट डिवाइस
(B) इनपुट डिवाइस
(C) CPU का भाग
(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं
Ans- आउटपुट डिवाइस ☑
Q.13- OSI का पूरा नाम है-
(A) ओपन सिस्टम इंटरकनेक्शन
(B) ओपन सिस्टम इंटरक्लोज
(C) ओपन सिस्टम इंटरचेंज
(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं
Ans- ओपन सिस्टम इंटरकनेक्शन ☑
Q.14- ऑफिस में डाटा शेयर करते ……… समय डॉक्यूमेंट वह डॉक्यूमेंट है जिसमें डाटा की सर्वप्रथम प्रविष्टि (Entry) की गयी है-
(A) सोर्स
(B) डेस्टिनेशन
(C) ओरिजनल
(D) प्राइमरी
Ans- सोर्स ☑
Q.15- विंडो में निम्न में से कौन-सी माउस तकनीक का प्रयोग नहीं होता है-
(A) लिफ्टिंग
(B) ड्रेगिंग
(C) डबल-क्लिकिंग
(D) क्लिकिंग
Ans- लिफ्टिंग ☑
Q.16- मल्टीमीडिया प्रोजेक्टर एक-
(A) इनपुट डिवाइस है
(B) आउटपुट डिवाइस है
(C) मैमोरी है
(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं
Ans- आउटपुट डिवाइस है ☑
Q.17- डॉक्यूमेंट को नेविगेट करने के लिए निम्न में से किसका प्रयोग किया जाएगा-
(A) फ्रेम्स
(B) हाइपरलिंक
(C) वेब-टूलबार
(D) उपरोक्त सभी
Ans- हाइपरलिंक ☑
Q.18- टेबल के बनने के बाद निम्न में से क्या संभव नहीं है-
(A) टेबल में रो को जोड़ पाना
(B) कॉलम को जोड़ना या डिलीट करना
(C) टेबल में जोड़े गए कॉलम्स को बांटना
(D) उपयुक्त में से कोई नहीं
Ans- उपयुक्त में से कोई नहीं ☑
Q.19- कम्प्यूटर नेटवर्किंग में कंप्यूटर हार्डवेयर के भागो को जोड़ने की प्रक्रिया कहलाती है-
(A) कम्प्यूटर
(B) नेटवर्किंग
(C) कम्प्यूटर आर्कीटेक्चर
(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं
Ans- कम्प्यूटर आर्कीटेक्चर ☑
Q.20- एक स्टैंडर्ड डॉक्यूमेंट के नाम व पते को एक साथ जोड़ने की सुविधा कहलाती है-
(A) डॉक्युमेंट फॉर्मेटिंग
(B) डाटाबेस मैनेजमेंट
(C) मेल मर्ज (mail merge)
(D) फॉर्म लेटर्स
Ans- मेल मर्ज (mail merge) ☑
Q.21- वह मॉडम जो सिस्टम यूनिट के अन्दर होता है, कहलाता है-
(A) एक्सटर्नल मॉडम
(B) इंटरनल मॉडम
(C) वायरलेस मॉडम
(D) वाई-फाई मॉडम
Ans- इंटरनल मॉडम ☑
Q.22- वर्ड में ड्रॉप केप्स का प्रयोग किया जाता है-
(A) कैरेक्टर के लिए
(B) वाक्य के लिए
(C) शब्द के लिए
(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं
Ans- उपर्युक्त में से कोई नहीं ☑
Q.23- पर्सनल कंप्यूटर की सिस्टम यूनिट में निश्चित रूप से नहीं पाए जाते हैं-
(A) माइक्रोप्रोसेसर
(B) डिस्क कंट्रोलर
(C) सीरियस इंटरफेस
(D) मॉडम
Ans- मॉडम ☑
Q.24- कोएक्सियल केबल (Coaxial Cable) किस प्रकार की सूचना का माध्यम है-
(A) ऑप्टिकल फाइबर
(B) माइक्रोवेब
(C) वायरलेस सूचना का माध्यम
(D) वायर्ड सूचना का माध्यम
Ans- वायर्ड सूचना का माध्यम ☑
Q.25- माइक्रोसॉफ्ट वर्ड में किसी चीज को कट करने के लिए किस शॉर्टकट का प्रयोग होता है-
(A) Ctrl+C
(B) Ctrl+X
(C) Ctrl+V
(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं
Ans- Ctrl+X ☑
Q.26- जब एक्सेल वर्कशीट को वर्ड डॉक्युमेंट में प्रविष्ट (Insert) करते हैं, तो निम्न में से कौन सत्य होगा-
(A) वर्ड एक डेस्टीनेशन डॉक्युमेंट है
(B) एक्सेल एक डेस्टीनेशन डॉक्यूमेंट है
(C) वर्कशीट एक डेस्टीनेशन डॉक्यूमेंट है
(D) डॉक्यूमेंट एक सोर्स (source) डॉक्यूमेंट है
Ans- वर्ड एक डेस्टीनेशन डॉक्युमेंट है ☑
Q.27- पिक्चर व ड्राइंग जो V.D.U पर दिखाई देती है, वह प्रयोगकर्ता को किस प्रोग्राम्स ऑप्शन को सैलेक्ट करने की अनुमति प्रदान करती है-
(A) ग्राफिक्स
(B) HIPO चार्ट
(C) आइकन्स
(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं
Ans- आइकन्स ☑
Q.28- एक वर्ड डॉक्यूमेंट में टाइपिंग करते समय आप किस कुंजी के द्वारा कोड का बेस दाखिल (Insert) करेंगे-
(A) Ctrl + F6
(B) Ctrl + F9
(C) Alt + F11
(D) Shift + F12
Ans- Ctrl + F9 ☑
Q.29- निम्न में से कौन एक सैल के नम्बर के रूप में डाला जा सकता है-
(A) 1,300.00
(B) 5000.00
(C) 1.1e+2
(D) उपरोक्त सभी
Ans- उपरोक्त सभी ☑
Q.30- सॉफ्टवेयर निर्देश द्वारा यूजर की जरूरतों के समाधान की प्रक्रिया कहलाती है-
(A) सिस्टम सॉफ्टवेयर
(B) माइक्रो कम्प्यूटर
(C) डॉक्यूमेंटेशन
(D) एप्लीकेशन सॉफ्टवेयर
Ans- एप्लीकेशन सॉफ्टवेयर ☑
Q.31- डायनामिक रैम स्टैटिक रैम के मुकाबले किस तरह से नुकसानदायक है-
(A) पावर ज्यादा खर्च करता है
(B) गति परिवर्तित होती रहती है
(C) बिट ज्यादा प्रयोग होते हैं
(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं
Ans- बिट ज्यादा प्रयोग होते हैं ☑
Q.32- नेटस्केप मैसेंजर को प्रारंभ करने के लिए क्या करेंगे-
(A) स्टार्ट पर क्लिक-हाईलाइट प्रोग्राम- नेटस्केप कम्युनिकेटर चुने- नेटस्केप मैसेंजर चुने
(B) मेलआइकन पर क्लिक-नेटस्केप मैसेंजर
(C) नेटस्केप मैसेंजर पर क्लिक करें
(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं
Ans- स्टार्ट पर क्लिक-हाईलाइट प्रोग्राम- नेटस्केप कम्युनिकेटर चुने- नेटस्केप मैसेंजर चुने ☑
Q.33- निम्न में से किस फंक्शन द्वारा 8 वैल्यू प्राप्त होगी-
(A) ROUNDUP (8.4999,0)
(B) ROUNDDOWN (8.4999,0)
(C) ROUND (8.4999,0)
(D) (b) व (c) दोनों
Ans- (b) व (c) दोनों ☑
Q.34- निम्न में से क्या सही है-
(A) =AVERAGE (4,5,6,7)
(B) =AVERAGE (A1,B1,C1)
(C) =AVERAGE (A1:A9,B1:B9)
(D) उपरोक्त सभी
Ans- उपरोक्त सभी ☑
Q.35- कम्प्यूटर में साइज के अनुसार निम्न में से क्या बढ़ते क्रम में सही है-
माइक्रो कम्प्यूटर मिनी कम्प्यूटर मेनफ्रेम वा सुपर कम्प्यूटर
(A) छोटा, मध्यम, बड़ा, बहुत बड़ा
(B) मध्यम, छोटा, बड़ा, बहुत बड़ा
(C) छोटा, बहुत बड़ा, बड़ा, मध्यम
(D) बहुत बड़ा, बड़ा, मध्यम, छोटा
Ans- छोटा, मध्यम, बड़ा, बहुत बड़ा ☑
Q.36- कम्प्यूटर की सत्यता (Accuracy) बहुत अधिक होती है किसी कम्प्यूटर की सत्यता की मात्रा निर्भर करती है-
(A) डिजाइन
(B) इनपुट डिवाइस
(C) आउटपुट डिवाइस
(D) UPS
Ans- डिजाइन ☑
Q.37- कम्प्यूटर की क्या समितताएं (Limitations) हैं-
(A) दिमाग का ना होना
(B) बिजली पर निर्भर होना
(C) वायरस प्रभावित
(D) उपरोक्त सभी
Ans- उपरोक्त सभी ☑
Q.38- एक्सेल में बॉर्डर के प्रयोग से आप कर सकते हैं-
(A) सैल के ऊपर-नीचे व दोनों तरफ लाइन बना सकते हैं
(B) एक या अनेक सैल के एक तरफ से चारों तरफ लाइन बना सकते हैं
(C) (a) व (b) दोनों
(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं
Ans- (a) व (b) दोनों ☑
Q.39- Win95/98 व XP में फाइल के नाम की लम्बाई कितनी होती है-
(A) 11 केरेक्टर तक सीमित
(B) 255 केरेक्टर तक सीमित
(C) असीमित
(D) केवल एक
Ans- 255 केरेक्टर तक सीमित ☑
Q.40- Ctrl + * कुंजियां ……. के लिए प्रयोग की जाती हैं-
(A) एलाइन्मेंट
(B) प्रिंट ना होने वाले केरेक्टर को दिखाने या छुपाने के लिए
(C) सर्च
(D) हेल्प
Ans- प्रिंट ना होने वाले केरेक्टर को दिखाने या छुपाने के लिए ☑
Q.41- मास्टर डॉक्यूमेंट बनाने से पहले इसे बदलना पड़ता है-
(A) नॉर्मल व्यू में
(B) आउट-लाइन व्यू में
(C) वेब ले-आउट में
(D) प्रिंट-ले-आउट में
Ans- आउट-लाइन व्यू में ☑
Q.42- सामान्यत: इनमें से क्या एक नई-तकनीक है जो वायरलेस connectivity प्रदान करती है-
(A) ब्लूटूथ
(B) ब्लेकटूथ
(C) ब्लूबेंड
(D) ब्रॉडबेंड
Ans- ब्लूटूथ ☑
Q.43- मैग्नीफायर बटन उपलब्ध होता है-
(A) प्रिंट प्रिव्यू टूलबार में
(B) स्टैंडर्ड टूलबार में
(C) फॉर्मेटिंग टूलबार में
(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं
Ans- प्रिंट प्रिव्यू टूलबार में ☑
Q.44- अधिकतर वेब-आधारित डिवाइस एक स्टैंडर्ड का पालन करती है वह कहलाती है-
(A) फायर-वायर
(B) ब्लूटूथ
(C) TCP/IP
(D) वाई-फाई
Ans- वाई-फाई ☑
Q.45- वर्ड के प्रिंट-डायलॉग बॉक्स में आप सैलेक्ट कर सकते हैं-
(A) रेंज के सभी पेजों को
(B) विषम पेज
(C) सम पेज
(D) उपरोक्त में से कोई भी
Ans- उपरोक्त में से कोई भी ☑
Q.46- एक वर्ड फाइल को web page के रूप में सुरक्षित कर सकते हैं, जिससे डॉक्यूमेन्ट के एक या अधिक भाग सम्मिलित हो-
(A) web browser के जरिए 'read' किया जा सकता है; जैसे-इन्टरनेट एक्सप्लोरर
(B) HTML फॉर्मेट में सुरक्षित हो जायेगा
(C) इन्टरनेट पर सूचना संप्रेशित करने में सहायक है
(D) उपरोक्त सभी
Ans- उपरोक्त सभी ☑
Q.47- निम्न सैल की रेंज कैसे निर्धारित करेंगे-
C2’ C3’ C4’ C5’ D2’ D3’ D4’ D5’ E2’ E3’ E4’ E5
(A) C2 - E5
(B) C2’ E5
(C) C2 : E5
(D) C2 to E5
Ans- C2 : E5 ☑
Q.48- लोकल व सेंट्रल सरकार के बीच गैर-व्यापारिक संप्रेषण (Interaction) का व्यापारिक विभागों के बीच संप्रेषण……… मॉडल का भाग है-
(A) गवरमेंट टू सिटीजन अथवा गवर्नमेंट टू कंज्यूमर (G2C)
(B) गवरमेंट टू बिजनेस (G2B)
(C) गवरमेंट टू गवरमेंट (G2G)
(D) गवरमेंट टू एम्पलोयी (G2E)
Ans- गवरमेंट टू बिजनेस (G2B) ☑
Q.49- S/MIME इंटरनेट तकनीक का पूरा नाम है-
(A) सिक्योर मल्टीपर्पस इंटरनेट मेल एक्सटेंशन
(B) सिक्योर मल्टीमीडिया इंटरनेट मेल एक्सटेंशन
(C) सिम्पल मल्टीपर्पस इंटरनेट मेल एक्सटेंशन
(D) सिम्पल मल्टीमीडिया इंटरनेट मेल एक्सटेंशन
Ans- सिक्योर मल्टीपर्पस इंटरनेट मेल एक्सटेंशन ☑
Q.50- MOVE कमांड का उद्देश्य है-
(A) निर्धारित जगह पर एक या अधिक फाइलों को मूव करना
(B) डायरेक्ट्रीज को रीनेम (Rename) करना
(C) (a) व (b) दोनों
(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं
Ans- निर्धारित जगह पर एक या अधिक फाइलों को मूव करना ☑
No comments:
Post a Comment