जीवविज्ञान
Jeev Vigyan
One Word/One-Liner Part-10
* 'धक्का-सह' (Shock-absorbers) प्रायः स्टील के बनाए जाते हैं, क्योंकि (MTS 2011)
→ उसकी प्रत्यास्थता अधिक होती है।
* किसका प्रयोग नोदक या रॉकेटों में ईंधन के रूप में किया जा सकता है? (CGL 2011)
→ द्रव हाइड्रोजन + द्रव ऑक्सीजन
* पोर्टलैंड सीमेंट में जिप्सम मिलाने से मदद मिलती है। (CGL 2011)
→ सीमेंट को शीघ्र जमने से रोकने में
* ऑटोमोबाइल रेचन का घटक जो कैंसर पैदा कर सकता है है (CGL 2011)
→ कार्बन मोनोक्साइड
* यदि किसी चम्मच को निकेल से विद्युत् लेपित करना हो, तो चम्मच के साथ क्या करना होगा? (CGL, 2011)
→ चम्मच को कैथोड और शुद्ध निकेल रॉड को ऐनोड बनाना होगा।
* किसी आँकड़ा-संचय में रिकॉर्डों का वृक्षाकार संचय क्या कहलाता है? (Stenographer 2011)
→ श्रेणीबद्ध मॉडल (hierachical model)
* विद्युत् का चालक है। (Stenographer 2011)
→ लवण जल
* भोपाल में गैस त्रासदी किस गैस के कारण घटी थी? (Stenographer 2011)
→ मिथाइल आइसोसाइनेट
* कौन सी गैस 'पौधाघर प्रभाव' पर ज्यादा असर डालता है? (Stenographer 2011)
→ कार्बन डाइऑक्साइड
* टूटी हड्डियों को जोड़ने के लिए किसका प्रयोग किया जाता है? (Stenographer 2011)
→ प्लास्टर ऑफ पैरिस
* सौर सेल को बनाने में किस तत्व का प्रयोग होता है? | (Constable G.D. 2011)
→ सिलिकॉन
* उर्वरकों के निर्माण में कौनसा तत्व प्रयोग में लाया जाता है?
→ पोटैशियम
* ‘प्राकृतिक रबड़' किसका बहुलक है? (MTS, 2011)
→ आइसोप्रीन
* प्रशीतक ‘फ्रेआन' है (MTS, 2011)
→ डाइफ्लुओरो डाइक्लोरो मिथेन
* कठोर स्टील में होता है (CGL, 2011)
→
0.5 से 1.5 प्रतिशत कार्बन
* सीमेंट बनाने के लिए किसके मिश्रण को खूब तप्त किया जाता ह? (CGL, 2011)
→ चूना-पत्थर और मृत्तिका
* कांच होता है | (CGL, 2011)
→ अतिशीतित द्रव
* ऑक्सी-एसिटिलीन ज्वाला का तापमान होता है, (CGL, 2011)
→ लगभग 3200°C
* नाभिकीय विकिरण का अत्यधिक दुष्प्रभाव सबसे पहले मानव शरीर के किस अंग पर होता है।(TaxAsst, 2006)
→ त्वचा
* खाद्य परिरक्षक के रूप में सबसे अधिक प्रयोग होने वाला पदार्थ क्या है। (Tax Asst, 2006)
→ बेन्जोइक ऐसिड का सोडियम लवण
* उत्प्रेरक वह पदार्थ है, जो (TaxAsst, 2006)
→ अभिक्रिया की दर को प्रभावित करता है।
* कौन-सी गैस सबसे अधिक विषाक्त होती है। (Tax Asst, 2006)
→ कार्बन मोनोक्साइड
* सीसे के संचयन वाले सेल में किस अम्ल का प्रयोग होता है। (Tax Asst, 2006)
→ सल्फ्यूरिक ऐसिड
* मामूली कट जाने पर फिटकरी रक्तस्राव को रोक देती है, इसका कारण है। (Tax Asst, 2006)
→ स्कंदन ।
* टिंचर आयोडीन किसमें आयोडीन का घोल है।
→ एथिल ऐल्कोहल
* 'प्लास्टर ऑफ पेरिस' किसे आंशिक निर्जलीकरण से बनाया जाता है। (Tax Asst, 2006)
→जिप्सम लवण
* ऐल्कोहॉल-जल मिश्रण से जल को अलग किसके द्वारा किया जा सकता है। (TaxAsst, 2006)
→ आसवन द्वारा
* अम्लवर्षा वनस्पति को नष्ट कर देती है, क्योंकि उसमें (TaxAsst, 2006)
→सल्फ्यूरिक अम्ल होता है।
* भोपाल गैस कांड किसके रिसाव से संबंधित है। (TaxAsst, 2006)
→मेथिल आइसोसायनेट
* विद्युत उत्पादन के लिए प्रयुक्त नाभिकीय रिएक्टर आधारित है। (Tax Asst, 2006)
→नाभिकीय विखंडन पर
* सुदूर-संवेदी युक्ति में एक अन्तर्निर्मित स्रोत होता है। (Section Off,2006)
→ अवरक्त किरण
* इलेक्ट्रिक हीटर की कुंडली बनाने में किस सामग्री का प्रयोग किया जाता है। (Section Off, 2006)
→ नाइक्रोम का
* पेट्रोलियम एक मिश्रण है।
→ हाइड्रोकार्बनों का
* मौसमी गुब्बारों में कौन-सी गैस भरी होती है।
→ हीलियम
* परमाणु बम का आविष्कार किसने किया था।
→4 ऑटो हान
* कार्बनिक यौगिक 'एस्टर' की गंध कैसी होती है।
→फल जैसी ।
* गाइजर, एक जल-स्रोत होता है, जो नियमित अंतरालों पर क्या फेंकता है।
→ जल और वाष्प
(Section
Off, 2006)
* यदि पृथ्वी के वायुमंडल में कार्बन-डाईऑक्साइड न हो, तो भूपृष्ठ के तापमान पर क्या प्रभाव पड़ेगा। (Section Off, 2006)
→ वर्तमान से कम हो जाएगा
* रीचार्जेबल सेल में सेल के भीतर किस प्रकार की ऊर्जा भंडारित होती है।
→ रासायनिक ऊर्जा
(Section
Off, 2006)
* साबुन उद्योग को मिलने वाला उपोत्पाद क्या है। (Section Off, 2006)
- ग्लिसरॉल
* पके हुए अंगूरों में क्या होता है। (Section Off, 2006)
→ ग्लूकोस
* पंकिल जल के नि:सादन के लिए किसका प्रयोग किया जाता है। (Section Off,2006)
→ साधारण फिटकरी ।
* रेयॉन किससे बनाया जाता है। (Section Off, 2006)
→ सेलुलोस से
* पॉलीथीन किससे बनता है।
→ एथिलीन
* सबसे शुद्ध जल कौन होता है। (Section Off, 2006)
→ वर्षा जल
* फोटोग्राफी की फिल्म बनाने के लिए सिल्वर के कौन-से लवण का प्रयोग किया जाता है। (Section Off, 2006)
→ सिल्वर ब्रोमाइड
* बेकेलाइट के विनिर्माण के लिए प्लास्टिक उद्योग में किसका व्यापक प्रयोग किया जाता है। (Section Off, 2006)
→ फिनॉल
* तड़ित चालक बनाने के लिए किस धातु का प्रयोग किया जाता है। (Section Off, 2006)
→ कॉपर (तांबा)
* एक्वारेजिया में सांद्र नाइट्रिक ऐसिड और सांद्र हाइड्रोक्लोरिक ऐसिड का अनुपात क्या होता है। (Section Off, 2008)
→ 1:
3
* परमाणु रियेक्टरों में प्रयुक्त यूरेनियम का आइसोटोप कौन है।
→U235
* मोमबत्ती किसका मिश्रण होता है।
→ पैराफिन मोम और स्टिऐरिक ऐसिड
No comments:
Post a Comment