जीवविज्ञान
Jeev Vigyan
One Word/One-Liner Part-9
* सारणियों को परिभाषित करने की प्रक्रिया कहलाती है (LDC2011)
→ दत्त सामान्यीकरण (डाटा नॉर्मलाइजेशन)
* नैफ्थलीन का मुख्य स्रोत है
→ कोलतार (ILDC 2011)
* किसी क्षेत्र में पेड़ों के उगने के लिए अपेक्षित न्यूनतम तापमान है।
→ 6°C
* मैग्नेटाइट किसका अयस्क है। (LDC2011)
→ लौह अयस्क
* स्टेनलेस स्टील में प्रायः होता है लगभग 14% या अधिक (Stenographer 2011)
→ क्रोमियम
* ठोस अवस्था में विद्युत धारा प्रवाहित करनेवाला अधातु कौन-सा है। (LDC 2011)
→ ग्रेफाइट
* फ्लोरेसेंट ट्यूबों में प्रायः किस पदार्थ का इस्तेमाल किया जाता है। (CPO, 2003)
→ पारद वाष्प तथा ऑर्गन
* अधातुओं में कौनसा गुणधर्म सामान्यतः पाया जाता है? (LDC2011)
→ भंगुरता
(LDC
2011)
* कौन-सा धातु विद्युत का सर्वोत्तम चालक है?
→ चांदी
* किस भारी धातु की विषाक्तता यकृत सिरोसिस पैदा करती है । (MTS, 2011)
→ कॉपर
* किसमें शून्य इलेक्ट्रॉन सजातीयता होती है? (Tax Asst, 2009)
→ निऑन
* अमोनिया में नाइट्रेट का तनुकरण किसके माध्यम से प्राप्त किया जा सकता है? (CGL.., 2013)
→ डेवाड मिश्रधातु का प्रयोग करके। क्षारीय माध्यम में
* स्वाभाविक रूप से घटित होने वाला सबसे भारी तत्व कौनसा है? (CGL.., 2013)
→ यूरेनियम
* जर्मन सिल्वर में सिल्वर का प्रतिशत मात्रा कितना होता है। (CPO.., 2013)
→ 0 %
* किस धातु में कॉपर सल्फेट विलयन/घोल से तांबे (कॉपर) का निक्षेप हो जाता है? (Tax Asst, 2009)
→ लौह
* वह तत्व जो ऑक्सीजन के साथ प्रतिक्रिया नहीं करता है। (CGL.., 2013)
→ हीलियम
* 'बॉक्साइट' किस धातु का अयस्क होता है।(Section Off, 2003)
→ ऐल्युमिनियम
* वह धातु कौन सी है, जो उभयधर्मी ऑक्साइड प्रदान करती है। (CPO, 2003)
→ ऐल्युमिनियम
* धातुएँ सुचालक (Good conductor) होती है, क्योंकि | (Section Off,
2003)
→ उनमें मुक्त इलेक्ट्रॉन होते है।
* किसमें सिल्वर नहीं होता है? (Section Off, 2001)
→ जर्मन सिल्वर
* कौनसा तत्व रेडियोधर्मी नहीं है? (CGL.., 2013) (CPO.., 2013)
→ जरकोनियम
* किसी अमलगम का एक घटक सदा होता है
→ मर्करी
* पेट्रोल की आग को बुझाने का उत्तम साधन है (LDC2011)
→ कार्बन डाईऑक्साइड
* बंगाल बेसिन में भौमजल अधिकतर प्रदूषित होता है (ILDC2011)
→ आर्सेनिक से
* जल में आर्सेनिक की अनुमानित ऊपरी सीमा है। (LDC2011)
→ 0.05
mg/litre
* एक्स-रे की खोज किसने की थी? (LDC 2011)
→ रॉस रोनाल्ड
* किस कारण से जल का भारी धातु प्रदूषण होता है? (LDC2011)
→ पेंट
* किस कारण से स्टोन कैंसर होता है?
→ अम्ल वर्षा
* बैटरियों में कौनसा एसिड संग्रहित (स्टोर) होता है? (LDC 2011)
→ सल्फ्यूरिक एसिड
* कौनसी अक्रिय गैस गहरे समुद्र के गोताखोरों द्वारा श्वसन के लिए वायु में उपस्थित नाइट्रोजन के स्थान पर प्रयोग की जाती है? (LDC 2011)
→ हीलियम
* किसकी उपस्थिति के कारण चूने का पानी वायु में रखने पर दुधिया हो जाता है? (LDC2011)
→ कार्बन डाइऑक्साइड
* चमड़ा उद्योग में पौधों से प्राप्त होने वाली किस चीज का प्रयोग किया जाता है? (LDC2011)
→ टैनिन
* ब्लैक बॉडी किसकी विकिरण को अवशोषित कर सकती है? (LDC 2011)
→ सभी तरंग दैर्घ्य
* भोपाल त्रासदी के दौरान कौनसी गैस निकली थी?
→ मेथिल आइसोथायोसायनेट
* सिट्रस पत्तों पर पीले धब्बे किसकी कमी के कारण होते हैं? (LDC 2011)
→ मैग्नीशियम
* जो ऊर्जा पृथ्वी की सतह के नीचे संचित ऊर्जा को काम में ला सकती है उसे क्या कहा जाता है? (LDC 2011)
→ भूतापीय ऊर्जा
* ब्लीचिंग पाउडर तैयार किया जाता है? (LDC 2011)
→ बुझे चुने पर से क्लोरीन गुजार कर
* गहरे समुद्री गोताखोरों के श्वसन के लिए ऑक्सीजन के तनुकरण के लिए किस गैस का प्रयोग किया जाता है? (ILDC2011)
→ हीलियम
* रेयान के विनिर्माण के लिए कौनसा मुख्य कच्चा माल प्रयोग किया जाता है? (LDC 2011)
→ सेलूलोज
* ताजमहल बहुत दुष्प्रभावित होता है (LDC 2011)
→ अम्ल वर्षा के कारण (Stenographer 2010)
* पश्चिम बंगाल में रानीगंज का संबंध है (Stenographer 2010)
→ कोयला क्षेत्रों से
* सेडालाइम की एक बोतल को गर्दन से पकड़ा गया है और ऊर्ध्वाधर वृत्त में तेजी से घुमाया गया है। बोतल के किस भाग के निकट बुलबुले एकत्र होंगे।
→ गर्दन के निकट
* क्षौर-क्रीम किसका उदाहरण है? (Stenographer 2010)
→ जेल (Gel) का
* बैकलाइट तथा फीनॉल किसका सहबहुलक है? (Stenographer 2011)
→ फॉर्मेल्डिहाइड
* सूर्य की सतह पर हाइड्रोजन के अलावा दूसरा कौनसा तत्व बहुतायत से पाया जाता है? (Stenographer 2011)
→ हीलियम
* ‘एलपीजी' (LPG) का प्रमुख घटक क्या है? (MTS 2011)
→ ब्यूटेन
* किसी कोशिका में 'अचल सम्पत्ति' किसको माना जाता है? (MTS 2011)
→ न्यूक्लिक अम्ल
* भारत में ऊर्जा का मुख्य स्रोत क्या है? (MTS 2011)
→ तापीय उर्जा
* किसी सिल्क मॉथ कोकून में सिल्क के धागे की लंबाई किस वर्ग की होगी? (MTS 2011)
→
400-600 मी
* किसकी ज्वाला में सर्वाधिक ताप होता है? | (MTS 2011)
→ ऑक्सी-हाइड्रोजन
No comments:
Post a Comment