जीवविज्ञान
Jeev Vigyan
One Word/One-Liner Part-7
£ पेट्रोल का मुख्य संघटक क्या है – ऑक्टेन
£ पेट्रोलियम से प्राप्त होने वाला मोम (wax) है – पैराफिन मोम
£ गैसोलिन के नमूने की गुणवत्ता का पता कैसे लगता है – इसकी ऑक्टेन संख्या
£ विमानन गैसोलिन में ग्लाइकॉल मिलाया जाता है, क्योंकि यह – पेट्रोल के हिमीभवन को रोकता है
£ कार के इंजन में नॉकिंग से बचने के लिए प्रयोग में लाया जाता है – इथाइल ऐल्कोहॉल
£ सैप्टिक टैंक (Saptic
Tank) से निकलने वाली गैसों के मिश्रण में मुख्यत: कौन-सी गैस होती है – मीथेन
£ गोबर गैस में मुख्य अवयव है – मीथेन
£ प्राकृतिक गैस का मुख्य अवयव है – मीथेन
£ बायो गैस (Bio Gas) का मुख्य घटक है – मीथेन
£ दलदली भूमि (Marshy Land
) से कौन-सी गैस निकलती है – मीथेन
£ खाना बनाने में प्रयोग की जाने वाली गैस मुख्यत: है – मीथेन
£ खदानों में अधिकांश विस्फोट होते है – हवा के साथ मीथेन के मिश्रणसे
£ रसोई गैस किसका मिश्रण है – ब्यूटेन एवे प्रोपेन
£ प्रथम विश्व युद्ध में किस गैस को रासायनिक आयुध के रूप में उपयोग किया गया था – मस्टर्ड गैस
£ धातु में जोड़ लगाने (Welding) में कौन-सी गैस प्रयुक्त होती है – ऐसीटिलीन
£ प्रशीतक फ्रीऑन (Feron) है – डाइफ्लुओरो डाइक्लोरो मीथेन
£ इण्डेन गैस एक मिश्रण है – ब्यूटेन और प्रोपेन का
£ कार्बन मोनोऑक्साइड की अभिक्रिया 3000C पर H2 से कराने पर बनती है – मीथेन
£ कच्चे फलों को कृत्रिम रूप से पकाने के लिए प्रयोग में लायी जाने वाली गैस का नाम है – ऐसीटिलीन
£ कैल्सियम कार्बाइड पर जल डालने से बनती है – ऐसीटिलीन
£ कौन-सी गैस ओजोन परत के ह्रास के लिए उत्तरदायी है – क्लोरोफ्लोरो कार्बन
£ बिजली से लगी आग बुझाने में प्रयुक्त होता है – पायरीन अग्निशामक
£ काष्ठ स्पिरिट क्या होती है – मेथिल ऐल्कोहॉल
£ शराब (Wine) में उपस्थित रहता है – इथाइल ऐल्कोहॉल
£ अधिक मात्रा में इथाइल ऐल्कोहॉल का सेवन करने पर बुरा प्रभाव प्रड़ता है – लीवर पर
£ उन शराब त्रासदियों में जिनके परिणामस्वरूप अन्धता आदि होती है, हानिकारक पदार्थ है – मिथाइल ऐल्कोहॉल
£ टिंचर आयोडीन है – आयोडीन का ऐल्कोहलिक विलयन
£ विकृतिकृत ऐल्कोहॉल – पीने के लिए ठीक नहीं क्योंकि इसमें विषैले पदार्थ होते हैं।
£ ऐल्कोहलिक खमीरन (Alcoholic
Fermentation) का आखिरी उत्पाद क्या है – इथाइल ऐल्कोहॉल
£ C2H5OH किसका रासायनिक सूत्र है – इथाइल ऐल्कोहॉल
£ मिथेनॉल किस नाम से जाना जाता है – यूढ ऐल्कोहॉल
£ शराब का निर्माण किस क्रिया के परिणामस्वरूप होता है – किण्वन
£ शीत प्रधान देशों में ऑटोमोबाइल्स के रेडिएटर्स में एण्टीफ्रिज मिश्रण का इस्तेमाल किया जाता है। इस मिश्रण में क्या-क्या होता है– पानी और इथिलीन ग्लाइकॉल
£ ऐलडॉल संघनन किसके बीच नहीं हो सकता है – एक ऐल्डिहाइड व एक ईस्टर
£ काष्ठ से प्राप्त पाइरोलिग्नियस अम्ल में होता है – 10% एसीटिक अम्ल
£ बायोडीजल के उत्पादन मे कौन-सी प्रक्रिया अपनायी जाती है – ट्रांसएस्टरीफिकेशन
£ जब चीटियाँ काटती हैं तो वे अन्त:क्षेपित करती हैं – फार्मिक अम्ल
£ मधुमक्खी के देश से एक अम्ल छूटता है, जिसके कारण दर्द और जलन होती है। यह अन्त:क्षेपित अम्ल कौन-सा है – मेथेनोइक अम्ल
£ सिरके (Vinegar) में कौन-सा अम्ल उपस्थित होता है – हाइड्रोक्लोरिक अम्ल
£ शीरा अति उत्तम कच्चा माल है – ऐसीटिक अम्ल के लिए
£ टमाटर सॉस (Sauce) में पाया जाता है – ऑक्जैलिक अम्ल
£ सिरके (Vinegar) का प्रमुख घटक क्या है – एसीटिक अम्ल
£ सिरका (Vinegar) होता है – जल में ऐसीटिक अम्ल का 5% विलयन
£ यदि दूध को काफी समय तक बिना ढँके रखा जाए तो दूध खट्टा हो जाता है। यह किसके कारण होता है – लैक्टिक अम्ल
£ मांसपेशियों में किस द्रव्य के एकत्रित होने से थकावट आती है – लैक्टिक अम्ल
£ नींबू खट्टा किस कारण होता है – साइट्रिक अम्ल
£ मानव गुर्दे में बनने वाली पथरी प्राय:बनी होती है – कैल्सियम ऑक्जैलेट की
£ डॉक्टरों की राय है कि गुर्दे एवं गॉल ब्लैडर की पथरी से पीडि़त व्यक्तियों को अधिक मात्रा में टमाटर, अंडे, दूध और गोभी आदि नहीं लेने चाहिए ताकि क्रिस्टल न बन सके – कैल्सियम ऑक्जैलेट के
£ फोटोग्राफी में कौन-सा अम्ल प्रयोग किया जाता है – ऑक्जैलिक अम्ल
£ पौधों की कोशिकाओं में ऑक्जैलिक अम्ल किस रूप में होता है – कैल्सियम ऑक्जैलेट
£ आयोडोफार्म का प्रयोग किस रूप में किया जाता है – पूतिरोधी
£ यूरिया उर्वरक में नाइट्रोजन किस रूप में होता है – एमाइड
£ यूरिया में नाइट्रोजन की प्रतिशत मात्रा होती है – 46%
£ लौह उत्प्रेरक की उपस्थिती में बैंजीन क्लोरीन गैस के साथ प्रतिक्रिया करके क्या बनाता है – क्लोरो बैंजीन
£ रबड़ उद्योग में बहुलता से प्रयुक्त होता है – ऐनिलीन
£ डी. डी. टी. (D.D.T.) का पूरा नाम है – डाइक्लोरो डाइफिनाइल ट्राइक्लोरो इथेन
£ अश्रु गैस (Tear
Gas) का रसायनिक नाम है – α – क्लोरो ऐसीटोफिनोन
£ फलों के रस को सुरक्षित रखने के लिए किसका प्रयोग किया जाता है – बैंजोइक अम्ल
£ खाद्य पदार्थो के परिरक्षण हेतु कौन-सा पदार्थ प्रयुक्त होता है – बैंजोइक अम्ल
£ आँसू गैस (Tear
Gas) में प्रयुक्त होता है – क्लोरो ऐसिटोक्यूसोन
£ भोपाल गैस त्रासदी के दौरान कौन-सी गैस निकली थी – मेथिल आइसोथायोसानेट
£ नैप्थलीन का मुख्य स्त्रोत है – कोलतार
£ टेफ्लॉन क्या है – फ्लुओरो कार्बन
£ प्राकृतिक रबड़ एक बहुलक है – आइसोप्रोपीन का
£ बुलेटप्रुफ जैकेट के निर्माण में किस बहुलक पदार्थ का उपयोग होता है – केवलर
£ बेकेलाइट फीनॉल तथा अन्य किसका बहुलक है – फॉर्मेल्डिहाइड
£ प्लास्टिक उद्योग में प्रयुक्त होने वाला शब्द PVC से तात्पर्य है – पॉली विनाइल क्लोराइड
£ बरसाती (Rain
Coat) किससे बनाया जाता है – पॉली कार्बोनेट्स
£ कौन-सा प्लास्टिक खाने के पदार्थ को पैक करने में प्रयोग किया जाता है – पॉली इथिलीन
£ कृत्रिम रेशम का अन्य नाम भी है – डेक्रॉन
£ मानव निर्मितप्रथम कृत्रिम रेशा था – रेयॉन
£ प्राकृतिक रबड़ किसका बहुलक है – आइसोप्रेन
£ रेयॉन के निर्माण में कौन-सा मुख्य कच्चा माल प्रयोग किया जाता है – सेलुलोज
£ फलों के मीठे स्वाद का कारण है – फ्रक्टोस
£ कार्बोहाइड्रेट (कार्बोज) किसके यौगिक है – कार्बन, ऑक्सीजन और हाइड्रोजन
£ सूखने वाले तेलों मे काफी बड़ी मात्रा में होती है – असंतृप्त वसा अम्लों की
£ मेथिलिट स्पिरिट में केवल मेथेनॉल होता है, क्या कथन सही है – नहीं
£ एमाइडों को किस अभिक्रिया द्वारा एमाइनों में बदला जा सकता है – हॉफमेन
£ ग्लाइकोजिन, स्टार्च तथा सेलूलोज किसके बहुलक हैं – ग्लूकोज
£ वह औषधि कौन-सी है जो दुश्चिंता को कम करती हैं और शांति प्रदान करती है – प्रशांतक
£ साबुन निर्माण में होने वाली अभिक्रिया साबुनीकरण कहलाती है। मूलत: साबुन
£ किसका सोडियम या पोटैशियम लवण है – दीर्घ श्रृंखला मोनोकार्बोक्सिलिक अम्ल
£ एक विद्यार्थी ने संयोगवश एसीटोन को ऐल्कोहॉल के साथ मिला दिया एसीटोन एवं ऐल्कोहॉल के इस मिश्रण को कैसे अलग-अलग कर सकते हैं – प्रभाजी आसवन द्वारा
No comments:
Post a Comment