जीवविज्ञान
Jeev Vigyan
One Word/One-Liner Part-8
* इलेक्ट्रॉन पर कैसा आवेश होता है। (LDC2005)
→ ऋण आवेश
* जब कोई कण और कोई प्रतिकण परस्पर संपर्क में आते हैं तो वे क्या करते हैं? (CGL.., 2013)
→ एक दूसरे को नष्ट कर देते हैं। | ।
* सूर्य में ऊर्जा का निरन्तर सृजन किस कारण होता रहता है।
→ नाभिकीय संलयन (न्यूक्लियर फ्यूजन) के कारण
* परमाणु के नाभिक में क्या होता है। (Section Off, 2003)
→ प्रोटॉन और न्यूट्रॉन
* परमाणु के न्यूक्लियस में पाए जाने वाले मूल कण कौन-कौन हैं। | (CGL, 2002)
प्रोटॉन और न्यूट्रॉन
* सूर्य द्वारा उत्सर्जित ऊर्जा का क्या कारण है। (Section Off, 2005)
→ नाभिकीय संलयन
* विद्युत चुम्बकीय विकिरण के लिए उनके बढ़ते हुए तरंगदैर्घ्य के क्रम में सही विन्यास बताइए। | (CPO.., 2013)
→ एक्स किरणें, दृश्य, अवरक्त, सूक्ष्म तरंग
* कौन-सा कण बच जाता है जब हाइड्रोजन परमाणु अपने इलेक्ट्रॉन को खो देता है।
→ एक प्रोटॉन (CPO, 2003)
* न्यूक्लियर प्रतिक्रिया में किसका संरक्षण होता है?
→ द्रव्यमान, ऊर्जा और संवेग का (CGL.., 2013)
* सूर्य के पराबैंगनी विकिरण पृथ्वी तक क्यों नहीं पहुँचते हैं।
→ ओजोन के कारण (Section Off, 2001)
* न्यूक्लियर रिएक्टरों में विमंदकों का प्रयोग किस लिए किया जाता है?
→ न्यूट्रॉन मंद करने (CPO.., 2013)
* 'क्यूरी' किसकी ईकाई का नाम है। (CGL, 2009)
→ रेडियोऐक्टिव धर्मिता (Radioactivity)
* बन्द-चूल्हे (Oven) में किसका प्रयोग किया जाता है।
→ सूक्ष्म तरंगे (माइक्रो-वेव) का
* भोपाल गैस त्रासदी किस गैस के रिसव के कारण हुई थी। (CGL, 2002)
→ मिथाइल आसोसाइनेट
* सोडियम बेंजोइट का उपयोग मुख्यतः किस रूप में किया जाता है। | (LDC 2002)
→ खाद्य परिरक्षी ।
* किसी ‘मिडी' फाइल में अनुदेशों में ध्वनि उत्पन्न करने वाली इलेक्ट्रॉनिक युक्ति होती है। (LDC2002)
→ संश्लेषक (सिंथेसाइजर)
* ओजोन परत के अवक्षय का मुख्य कारण कौन-सा गैस है। (LDC 2009)
→ क्लोरो-फ्लोरे कार्बन
* कौन-सा उद्योग सभी औद्योगिक गतिविधियों की 'आधारभुत' तथा 'मातृ उद्योग' माना जाता है।
→ लोहा तथा इस्पात उद्योग (LDC2002)
* अभ्रक विद्युत का कैसा चालक है।
→ कूचालक (LDC 2002)
* सीसा पेंसिल (लेड पेंसिल) में होता है।
। ग्रेफाइट (LDC 2002)
* किस ग्रह के चारों ओर सल्फ्यूरिक अम्ल है।
→ बुध (LDC 2002)
* सूर्य के वायुमंडल में किस तत्व की अधिकता रहती है।
→ हाइड्रोजन
* 'हरित-क्रांति' (Green Revolution) का मुख्य उद्देश्य किसका उत्पादन बढ़ाना था (LDC 2002)
→ खाद्यानों का
* कौन-सा तत्व पौधों के लिए एक सूक्ष्म पोषक होता है।
→ बोरॉन (LDC2002)
* एक्वा-रेजिया मुख्यतः किसको घुलाने के लिए प्रयुक्त किया जाता है।
→ स्वर्ण को (LDC 2002)
* जब नींबू के रस को खाने के सोडे पर डाला जाता है तब उसमें तेज उत्फुल्लन होता है। यह उत्फुल्लन उससे उत्पन्न किस गैस के कारण होता है। (LDC 2002)
→ कार्बन डाई-ऑक्साइड
* स्कवाश के लिए खाद्य परिरक्षी के रूप में किसका प्रयोग किया जाता है। (LDC 2002)
→ पोटैशियम मेटाबाइसल्फाइट
* सोने (स्वर्ण) पर बिजली से मुलम्मा करने के लिए प्रयुक्त किए जाने वाला विद्युत लेपन क्या होता है ।
→ स्वर्ण क्लोराइड (LDC2002)
* एक तांबे की छड़ है और दूसरी इस्पात की। दोनों को पानी में डालने पर एक जैसा उत्क्षेप होता है। इस प्रकार दोनों का क्या समान होगा (ILDC2002)
→ आयतन
* सौर बैटरियों (सेलों) में प्रयुक्त पदार्थ क्या होता है।
→ सीजियम
* प्रकाश वोल्टीय सेल के प्रयोग से सौर ऊर्जा का रूपांतरण करने से किसका उत्पादन होता है? (LDC 2009)
→ विद्युत ऊर्जा
* जब शुद्ध जल में डिटरजेंट डाला जाता है तो पृष्ठ तनाव (LDC2011)
→ घट जाता है।
* काष्ठ स्पिरिट क्या होती है? (LDC 2011)
→ मेथिल ऐल्कोहॉल
* बायोडीजल के उत्पादन में निम्नलिखित में से कौन सी प्रक्रिया अपनाई जाती है? (LDC 2011)
→ ट्रांस ऐस्टरीफिकेशन
* अमोनिया के जलीय विलयन में लाल लिटमस पत्र (ILDC 2011)
→ नीला हो जाता है।
* जैव निम्नीकृत अपशिष्ट को किसकी सहायता से उपयोगी पदार्थ में रुपांतरित किया जा सकता है?
→ न्यूक्लीय प्रोटीन (LDC2011)
* बड़े शहरों में वायु को क्या प्रदूषित करता है?
→ सीसा (LDC 2011)
* सूर्य के विकिरण का पराबैंगनी प्रकाश किसकी परत के कारण पृथ्वी के वायुमंडल में नहीं पहुँच पाता?
→ ओजोन
* बाहरी वायुमंडल में ओजोन की परत हमारी मदद करती है (LDC 2011)
→ पराबैंगनी विकिरण का अवशोषण करने में
* हीरे का एक कैरेट किसके बराबर होता है? (LDC 2011)
→ 200
mg के
* प्रति ग्राम ईंधन द्वारा मोचित ऊर्जा की दृष्टि से सर्वोत्तम ईंधन कौनसा है? (LDC2011)
→ हाइड्रोजन
* औद्योगिक बहिःस्राव द्वारा किए जाने वाले जल प्रदूषण को रोकने में कौनसा अपतृण, प्रभावी पाया गया है?
→ वाटर हाइईन्थ
* स्थिर वैद्युत अवक्षेपित्र का प्रयोग किसे नियंत्रित करने के लिए किया जाता है? | (ILDC2011)
→ वायु प्रदूषक
* पेट्रोल की आग को बुझाने के लिए जल उपयुक्त क्यों नहीं है? (LDC 2011)
→ जल, भारी होने के कारण, पेट्रोल नीचे चला जाता है और पेट्रोल वायु से नीचे सम्पर्क बना रहता जिससे वह जलता रहता है।
* अस्थियों और दाँतों में मौजूद रासायनिक द्रव्य है। (LDC2011)
। कैल्शियम फॉस्फेट
* सामाजिक वानिकी है वन का प्रबंध | (LDC 2011)
→ सहकारी समितियों द्वारा
* पेय जल में कॉपर का अधिकतम अनुमत सांद्रण mg/L में है
→ 0.05
* पेनिसिलीन का आविष्कार किसने किया था? (LDC2011)
→ अलेक्जेंडर फ्लेमिंग
* किसे भूरा कोयला' (Brown coal) कहा जाता है? (LDC 2011)
- लिग्नाइट
No comments:
Post a Comment