PGT कंप्यूटर साइंस प्रीवियस पेपर्स
PGT Teacher’s Computer Science Previous Year Papers Solved Questions
(English & Hindi Edition)
MCQ
Chapter 7.
Computer Networks
1. With respect to a network interface card, the term 10/100 refers to:
नेटवर्क इंटरफेस कार्ड के सम्बन्ध में‚ 10/100 शब्द का अर्थ है
(a) protocol speed / प्रोटोकाल स्पीड
(b) a fiber speed / एक फाइबर स्पीड
(c) megabits per seconds / मेगाबिट प्रति सेकेण्ड
(d) minimum and maximum server speed न्यूनतम और अधिकतम सर्वर गति
Ans:(c)
2. Transaction Processing is called on–line if the transaction: / ट्रांजेक्शन प्रोसेसिंग को ऑन-लाइन लेन-देन कहा जाता है यदि लेन-देन:
(a) is processed as soon as it enters the system जैसे ही यह सिस्टम में प्रवेश करता है‚ संसाधित होने लगता है
(b) persons of an organization एक संगठन के व्यक्तियों
(c) is processed in discrete lots अलग-अलग लॉट में संसाधित किया जाता है
(d) None of these / इनमें से कोई नहीं
Ans:(a)
3. Which of the following technique is used for fragment ?
निम्नलिखित में से किस तकनीक का प्रयोग fragment के लिए किया जाता है?
(a) a technique used in best–effort delivery systems to avoid endlessly looping packets अंतहीन लूपिंग पैकेट से बचने के लिए सर्वोत्तम तकनीक वितरण प्रणाली में उपयोग की जाने वाली तकनीक
(b) a technique used by protocols in which a lower level protocol accepts a message from a higher level protocol and places it in the data portion of the low level frame एक प्रोटोकॉल द्वारा उपयोग की जाने वाली तकनीक जिसमें निम्न स्तर का प्रोटोकॉल उच्च स्तर के प्रोटोकॉल से संदेश स्वीकार करता है‚ और इसे निम्न स्तर के फ्रेम के डेटा हिस्से में रखता है
(c) one of the pieces that results when an IP gateway divides an IP datagram into smaller pieces for transmission across a network that cannot handle the original datagram size उन टुकड़ों में से एक जिसके परिणामस्वरूप एक आईपी (IP) गेटवे एक आईपी (IP) डेटाग्राम को ऐसे नेटवर्क में ट्रांसमिशन के लिए छोटे टुकड़ों में विभाजित करता है‚ जो मूल डेटाग्राम आकार को सम्भाल नहीं सकता है
(d) All of the above / उपर्युक्त सभी
Ans:(c)
4. Which of the following condition is used to transmit two packets over a medium at the same time ?
एक ही समय में एक माध्यम पर दो पैकेट संचारित करने के लिए निम्न में से कौन-सी स्थिति का उपयोग किया जाता है?
(a) Contention (b) Collision
(c) Synchronous (d) Asynchronous
Ans:(b)
5. How many digits of the DNIC (Data Network Identification Code) identify the country ?
डीएनआईसी (डेटा नेटवर्क पहचान कोड) के कितने अंक देश की पहचान करते हैं?
(a) first three / प्रथम तीन
(b) first four / प्रथम चार
(c) first five / प्रथम पाँच
(d) first six / प्रथम छ:
Ans:(a)
6. Spoken messages may be stored and forwarded by:
स्पोकन संदेश संग्रहीत और अंग्रेषित किए जा सकते हैं:
(a) Voicemail system / वाइस मेल सिस्टम
(b) Expert System / एक्सपर्ट सिस्टम
(c) E–Mail / ई-मेल
(d) Videoconferencing / वीडियो कॉन्फ्रेंशिंग
Ans:(a)
7. A station in an network forwards incoming packets by placing them on its shortest output queue. Which routing algorithm is being used ?
नेटवर्क में एक स्टेशन इनकमिंग पैकेट को अपनी सबसे छोटी आउटपुट पर रखकर आगे बढ़ाता है। किस रूटिंग एल्गोरिद्म का उपयोग किया जा रहा है।
(a) hot potato routing (b) flooding
(c) static routing (d) delta routing
Ans:(a)
8. A twisted wire cable cannot be used for the transmission of:
एक टि्वस्टेड केबल का उपयोग ट्रांसमिशन के लिए नहीं किया जा सकता है:
(a) digitized voice / डिजिटाइज्ड आवा़ज
(b) analog voice / एनालॉग आवा़ज
(c) analog video / एनालॉग वीडियो
(d) None of these / इनमें से कोई नहीं
Ans:(c)
9. Which of the following is done in the physical layer of the ATM network ?
निम्नलिखित में से कौन-सा एटीएम नेटवर्क की भौतिक परत में किया जाता है?
(a) Cell multiplexing and demultiplexing सेल मल्टीप्लेक्सिंग और डिमल्टीप्लेक्सिंग
(b) Generic flow control सामान्य प्रवाह नियंत्रण
(c) Transmission frame generation/recovery ट्रांसमिशन फ्रेम पीढ़ी
(d) Monitoring of the user information field for bit errors and possible corrective actions बिट त्रुटियों और संभावित सुधारात्मक कार्यों के लिए उपयोगकर्ता सूचना फील्ड की निगरानी
Ans:(c)
10. Single mode fibers have the following advantage over multimode fibers:
मल्टीमोड फाइबर पर एकल मोड फाइबर का निम्नलिखित लाभ होता है:
(a) lower cost / कम कीमत
(b) lower dispersion / कम कम फैलाव
(c) lower attenuation / क्षीणन के लिए कम
(d) easier to manufacture / मैनुफैक्चर में आसान
Ans:(b)
11. A graded index fiber has the following advantage over a step index fiber:
एक श्रेणीबद्ध सूचकांक फाइबर एक चरण सूचकांक फाइबर पर निम्नलिखित लाभ होता है:
(a) lower cost / कम कीमत
(b) lower dispersion / कम फैलाव
(c) lower attenuation / क्षीणन के लिए कम
(d) easier to manufacture / मैनुफेक्चर में आसान
Ans:(b)
12. The following can support highest rates of data transmission:
निम्नलिखित डेटा संचरण की उच्चतम दर का समर्थन कर सकते हैं:
(a) A coaxial cable एक समक्षीय केबल
(b) A graded–index multi–mode fiber एक वर्गीकृत इंडेक्स बहु-मोड फाइबर
(c) A step–index multi–mode fiber एक step-index मल्टी-मोड फाइबर
(d) A single mode fiber एक एकल मोड फाइबर
Ans:(d)
13. A ……… connection provides a dedicated link between two devices:
एक .......... कनेक्शन दो उपकरणों के बीच एक समर्पित लिंक प्रदान करता है:
(a) point–to–point / प्वाइंट टू प्वाइंट
(b) multipoint / मल्टीप्वाइंट
(c) primary / प्राथमिक
(d) secondary / सेकेण्डरी
Ans:(a)
14. The cladding layer in an optical fibre is used for:
एक ऑप्टिकल फाइबर में cladding परत के लिए प्रयोग किया जाता है:
(a) providing protection to the fiber फाइबर को सुरक्षा प्रदान करना
(b) providing better dispersion properties बेहतर फैलाव गुण प्रदान करना
(c) confining the optical signal within the core कोर के भीतर ऑप्टिकल सिग्नल को सीमित करना
(d) providing better attenuation properties बेहतर क्षीणन गुण प्रदान करना
Ans:(c)
15. The numerical aperture of an optical fibre given a measure of its:
दिए गये ऑप्टिकल फाइबर की संख्यात्मक एर्पाचर गणना करता है−
(a) thickness/मोटाई
(b) core refractive index/कोर रिफरेक्टिव इंडेक्स
(c) cladding refractive index/क्लैडिंग रिफरेक्टिव इंडेक्स
(d) light gathering capability of the fibre/फाइबर की प्रकाश एकत्रित करने की क्षमता
Ans:(d)
16. Carrier recovery is usually difficult in a satellite communication system because of:
कैरियर रिकवरी आमतौर पर एक उपग्रह संचार प्रणाली में मुश्किल है क्योंकि:
(a) high frequency of transmission संचरण की उच्च आवृत्ति
(b) signal fading / सिग्नल लुप्तप्राय/फेडिंग
(c) large distance / अधिक दूरी
(d) lower power in the satellite उपग्रह में कम शक्ति
Ans:(b)
17. The overhead in a time division multiplexed signal is required for:
ऐसे समय विभाजन में ओवरहेड मल्टीप्लेक्स्ड सिग्नल के लिए आवश्यक है:
(a) synchronization
(b) error control
(c) clock recovery
(d) None of these/इनमें से कोई नहीं
Ans:(a)
18. Satellite–to–ground communication takes place through the:
सेटेलाइट से ग्राउण्ड संचार के माध्यम से होता है:
(a) short wave (b) medium wave
(c) microwave (d) optical signals
Ans:(b)
19. In the IEEE 754 floating point representation standard, the base is:
IEEE 754 फ्लोटिंग प्वाइंट प्रस्तुति मानक में‚ आधार है:
(a) 127
(b) 23
(c) 16
(d) None of these / इनमें से कोई नहीं
Ans:(d)
20. The main computer that stores the files that can be sent to computers that are networked together is…….
मुख्य कम्प्यूटर जो उन फाइलों को संग्रहीत करता है‚ जिन्हें एक साथ नेटवर्क किए गए कम्प्यूटरों को भेजा जा सकता है .............
(a) Clip art / क्लिप आर्ट
(b) Mother board / मदर बोर्ड
(c) Peripheral / पेरीफेरल
(d) File server / फाइल सर्वर
Ans:(d)
21. Logical access security could be compromised by various elements of a computer system.
Which one of the following could make system insecure ?
लॉजिकल एक्सेस सुरक्षा को कम्प्यूटर सिस्टम के विभिन्न एलीमेंट से समझौता किया जा सकता है‚ इनमें से कौन-सा सिस्टम असुरक्षित बना सकता है
(a) Smart card with PIN/पिन के साथ स्मार्ट कार्ड
(b) Non reusable passwords/गैर पुन: प्रयोज्य पासवर्ड
(c) Last login message/अंतिम लॉगिन पासवर्ड
(d) Network cabling/नेटवर्क केबलिंग
Ans:(d)
22. The ………. metric specifies the amount of data that can travel over the network segment:
------- मीट्रिक उस डेटा की मात्रा निर्दिष्ट करता है जो नेटवर्क सेगमेंट पर ट्रेवल कर सकता है
(a) Hops/होप्स (b) Load/लोड
(c) Delay/डिले (d) Bandwidth/बैंडविड्थ
Ans:(d)
23. The collection of communication line and routers form the:
संचार लाइन और राउटर का संग्रह:
(a) Router/राउटर (b) Bridge/ब्रिज
(c) Subnet/सबनेट (d) Packet/पैकेट
Ans:(c)
24. Speed of optical fiber depends on:
ऑप्टिकल फाइबर की गति निर्भर करती है
(a) number of photon/फोटॉन की संख्या
(b) dispersion/फैलाव
(c) attenuation/क्षीणन
(d) All of these/ये सभी
Ans:(a)
25. The objective of a time–sharing operating system is to:
टाइम शेयरिंग ऑपरेटिंग सिस्टम के उद्देश्य हैं:
(a) maximize processor utilisation
(b) minimize the net execution time
(c) minimize the user response time
(d) None of the above/उपर्युक्त में से कोई नहीं
Ans:(c)
26. A networking standard developed by Xerox, Intel and DEC; capable of connecting as many as 1,024 workstations and transmitting data at a maximum speed of 10 Mbp/Xerox, Intel और DEC द्वारा विकसित एक नेटवर्किंग मानक: जो 10 Mbp की अधिकतम गति से 1,024 वर्कस्टेशनों को जोड़ने और डेटा ट्रांसमिटिंग करने में सक्षम है।
(a) Ethernet/इथरनेट
(b) FDDI
(c) File Transfer protocol/फाइल ट्रांसफर प्रोटोकॉल
(d) Gopher/गोफर
Ans:(a)
27. An_____is a series of unique numbers that identifies a computer connected to the Internet.
every computer that gets online has an Internet address./एक .......... अनोखी संख्याओं की एक शृंखला है‚ जो इंटरनेट से कनेक्टेड कम्प्यूटर की पहचान करता है। प्रत्येक कम्प्यूटर जो ऑनलाइन हो उसका इण्टरनेट पता होता है−
(a) Ethernet/इथरनेट
(b) Internet Protocol/इण्टरनेट प्रोटोकॉल
(c) Internet Address/इण्टरनेट एड्रेस
(d) Extranet Address/एक्स्ट्रानेट एड्रेस
Ans:(b)
28. Cascading termination refers to:
कैस्केडिंग समाप्ति का मतलब है−
(a) termination of all child processes before the parent terminates normally/पैरेन्ट्स के सामान्य रूप से समाप्त होने से पहले सभी बाल प्रक्रियाओं को समाप्त करना
(b) termination of all child processes before the parent terminates abnormally/पैरेन्ट्स के असामान्य रूप से समाप्त होने से पहले सभी बाल प्रक्रियाओं को समाप्त करना
(c) termination of all child processes before the parent terminates normally or abnormally पैरेन्ट्स के सामान्य रूप से या असामान्य रूप से समाप्त करना
(d) none of the above/उपरोक्त में से कोई नहीं
Ans:(c)
29. Which one of the following is an example of a network database ?
निम्नलिखित में से कौन-सा नेटवर्क डेटाबेस का एक उदाहरण है−
(a) IDMS (b) DBMS
(c) INGRESS (d) ORACLE
Ans:(a)
30. Which company created the most used networking software in the 1980's:
1980 में किस कंपनी ने सबसे ज्यादा इस्तेमाल किया जाने वाला नेटवर्किंग सॉफ्टवेयर बनाया−
(a) Microsoft/माइक्रोसॉफ्ट
(b) Sun/सन
(c) IBM/आईबीएम
(d) Novell/नॉवेल
Ans:(d)
31. DSL is an example of a(n) ……… connection:
DSL एक.........कनेक्शन का एक उदाहरण है−
(a) network/नेटवर्क (b) wireless/वायरलेस
(c) slow/मन्द (d) broadband/ब्रॉडबैण्ड
Ans:(d)
32. The transport layer protocol is ट्रांसपोर्ट लेयर प्रोटोकॉल है−
(a) ALP
(b) PPX
(c) TCP
(d) None/उपर्युक्त में से कोई नहीं
Ans:(c)
33. Which type port is used by a web server, in general?
एक सामान्य सर्वर में किस प्रकार के पोर्ट का प्रयोग वेब सर्वर द्वारा किया जाता है−
(a) 21 (b) 80
(c) 25 (d) 23
Ans:(b)
34. What protocol does PPP use to identify the Network layer protocol?
नेटवर्क लेयर प्रोटोकॉल की पहचान के लिए किस प्रोटोकॉल का प्रयोग PPP करता है?
(a) NCP (b) ISDN
(c) LCP (d) HDLC
Ans:(b)
35. In networking terminology UTP means:
नेटवर्किंग शब्दावली में UTP का मतलब है−
(a) Unshielded Twisted Pair
(b) Ubiquitous Teflon Port
(c) Uniformally Terminating Port
(d) Unshielded T–Connector Port
Ans:(a)
36. Which best describes support over serial line communication under the TCP/IP Protocol./ TCP/IP प्रोटोकॉल के तहत अनुक्रमिक लाइन संचार पर समर्थन का सबसे अच्छा वर्णन करता है−
(a) SLIP (b) PPP
(c) Both A, B (d) None
Ans:(a)
37. Which TCP port is used by a web server to serve web pages?
कौन सा TCP पोर्ट वेब पेज सर्वर के लिए वेब सर्वर द्वारा उपयोग किया जाता है−
(a) 8 (b) 80
(c) 25 (d) 23
Ans:(b)
38. A terminal emulation protocol that allows users to log-on to a host computer from remote computers is एक टर्मिनल इम्यूलेशन प्रोटोकॉल जो उपयोकर्ताओं को दूरस्थ कम्प्यूटर से होस्ट कम्प्यूटर पर लॉग-ऑन करने की अनुमति देता है−
(a) Telnet/टेलनेट
(b) TCP/IP
(c) FTP
(d) Point-to-Point protocol (PPP) प्वाइंट टू प्वाइंट प्रोटोकॉल
Ans:(a)
39. Cell base architecture is known as सेल आधारित वास्तुकला को जाना जाता है−
(a) LAN/लैन
(b) ATM
(c) FDDI
(d) Client-Server/क्लाइन्ट-सर्वर
Ans:(b)
40. Secure socket layer (SSL), is a protocol developed by सुरक्षित सॉकेट लेयर (एसएसएल)‚ एक प्रोटोकॉल है‚ जोकि विकसित किया−
(a) IETF (b) APPlE
(c) Netscape (d) HP
Ans:(c)
41. In OSI model cable is used in OSI मॉडल में केबल में प्रयोग होता है−
(a) Physical Layer/फिजिकल लेयर
(b) Network Layer/नेटवर्क लेयर
(c) Transport Layer/ट्रांसपोर्ट लेयर
(d) Data link layer/डाटा लिंक लेयर
Ans:(a)
42. The system that translates and IP address into an eaiser to remember name is the.
वह सिस्टम जो IP एड्रैस को आसानी से याद करने योग्य नाम में ट्रांसलेट करता है−
(a) Packet Switching/पैकेट स्विचिंग
(b) DNS/डीएनएस
(c) Domain numbering System/डोमेन नंबर सिस्टम
(d) None of the above/उपर्युक्त में से कोई नहीं
Ans:(b)
43. Choose the correct statements:
सत्य कथन को चुनें−
(a) Bus is a group of information carrying wires बस‚ सूचना ले जाने वाले तारों का समूह है
(b) Bus is needed to achieve reasonable speed of operation/ऑपरेशन की उचित गति प्राप्त करने के लिए बस की आवश्यकता है।
(c) Bus can carry data or address/बस डेटा या एड्रेस
(पता) ले जा सकते हैं।
(d) All of the above/उपर्युक्त सभी
Ans:(d)
44. IRC stands for IRC का अर्थ है?
(a) Internet Real-Time Communication इन्टरनेट रियल टाइम कम्युनिकेशन
(b) Internet Relay Chat/इन्टरनेट रिले चैट
(c) Internet Real-Time Chat इन्टरनेट रियल-टाइम चैट
(d) None of the above/उपर्युक्त में से कोई नहीं
Ans:(b)
45. Spider is a /स्पाइडर एक है-
(a) A program that crawls around the web and stores pages in search engines./एक प्रोग्राम है‚ जो वेब (Web) के चारों ओर मन्द गति करता है‚ और सर्च इंजन में पृष्ठों को संग्रहीत करता है।
(b) Hacking software that spreads virally हैकिंग सॉफ्टवेयर जो संक्रमण फैलाता है।
(c) Software that examines network vulnerabilities/सॉफ्टवेयर जो नेटवर्क की कमजोरियों का परीक्षण करता है।
(d) a protocol for distributing large files बड़ी फाइलों के वितरण के लिए प्रोटोकॉल
Ans:(a)
46. Domain names are converted to/डोमेन नामों में परिवर्तित किया जाता है-
(a) a binary string/ एक बाइनरी शृंखला
(b) alphanumeric string/ अल्फान्युमेरिक शृंखला
(c) IP addresses/आई.पी. एड्रेस
(d) a hexadecimal string/हेक्साडेसिमल शृंखला
Ans:(c)
47. The transport layer protocols is:
ट्रांसपोर्ट लेयर प्रोटोकॉल है-
(a) UDP/यूडीपी (b) PPX/पीपीएक्स
(c) TCP/टीसीपी (d) ALP/एएलपी
Ans:(d)
48. Basis path testing is– बुनियादी पथ परीक्षण है−
(a) Both Black and White box काला और सफेद बॉक्स दोनों का
(b) White box testing method सफेद बॉक्स परीक्षण विधि
(c) Black box testing method काला बॉक्स परीक्षण विधि
(d) Can't say/कुछ कहा नहीं जा सकता
Ans:(b)
49. A web publishing tool developed by Microsoft is./माइक्रोसॉफ्ट द्वारा विकसित एक वेब प्रकाशन टूल है-
(a) Netscape navigator/नेटस्केप नेविगेटर
(b) Front Page/मुख पृष्ठ
(c) Hot metal/हॉट मेटल
(d) Page mill/पेज मिल
Ans:(b)
50. Which of the following protocol is used by Remote login?
निम्नलिखित में से कौन सा प्रोटोकाल रिमोट लॉगिन द्वारा उपयोग किया जाता है?
(a) telnet (b) ftp
(c) smtp (d) ntp
Ans:(a)
51. The topology with highest reliability is?
उच्चतम विश्वसनीयता के साथ ट्रोपोलॉजी है−
(a) Bus topology/बस टोपोलॉजी
(b) Star topology/स्ट्रॉर टोपोलॉजी
(c) Ring topology/रिंग टोपोलॉजी
(d) Mesh topology/मेश टोपोलॉजी
Ans:(d)
52. www is based on which model?
www किस मॉडल पर आधारित है?
(a) local — server/ लोकल-सर्वर
(b) client — server/ क्लांइट-सर्वर
(c) 3 — tier/ 3 टियर/ त्रिस्तर
(d) None of the above/उपर्युक्त में से कोई नहीं
Ans:(b)
53. Secure Socket Layer, a protocol developed by सिक्योर सॉकेट लेयर प्रोटोकॉल किसके द्वारा विकसित किया गया।
(a) IETF/आई.ई.टी.एफ. (b) Apple/एप्पल
(c) Netscape/नेटस्केप (d) HP/एचपी
Ans:(c)
54. Which of the following is a standard for external gateway programs to interface with information server such as HTTP server?
निम्न में से कौन-सा बाहरी गेटवे कार्यक्रमों के लिए इंटरैक्शन के लिए सूचना सर्वर के साथ एक HTTP सर्वर के रूप में एक मानक हैं?
(a) Proxy Server/प्रॉक्सी सर्वर
(b) Web Server/वेब सर्वर
(c) CGI/सी.जी.आई.
(d) Http daemon/एच.टी.टी.पी. डेमन
Ans:(c)
55. Which of the following protocol is used by electronic mail?/निम्नलिखित में से किस प्रोटोकॉल का प्रयोग इलेक्ट्रॉनिक मेल द्वारा किया जाता है?
(a) telnet/टेलनेट
(b) ftp/एफटीपी
(c) smtp/एसएमटीपी
(d) rdp/आरडीपी
Ans:(c)
56. TCP is a commonly used protocol at.
TCP सामान्यतः प्रयोग किया जाने वाला प्रोटोकॉल है-
(a) Applications layer/एप्लीकेशन लेयर
(b) Network layer/नेटवर्क लेयर
(c) Transport Layer/ट्रॉसपोर्ट लेयर
(d) Physical Layer/फि़िजकल लेयर
Ans:(c)
57. On the internet which version of internet protocol is most widely used./इन्टरनेट प्रोटोकॉल का कौन-सा वर्जन/संस्करण इन्टरनेट पर सर्वाधिक व्यापक रूप से प्रयोग किया जाता है?
(a) IPv 1 (b) IPv 3
(c) IPv 4 (d) IPv 6
Ans:(c)
58. ______are networks that connect people within a company to each other and to the compnay network./ ______ऐसे नेटवर्क है‚ जो एक कंपनी के भीतर लोगों को एक-दूसरे से और कंपनी के नेटवर्क से कनेक्ट करते हैं।
(a) Extranets/एक्स्ट्रानेट्स
(b) Internets/इन्टरनेट
(c) Bitstreams/बिटस्ट्रीम्स
(d) Intranets/इन्ट्रानेट्स
Ans:(d)
59. FTP tools is to / FTP टूल्स है-
(a) Used to transfer data/ files among computers on the internet/इन्टरनेट पर कम्प्यूटरों के बीच डेटा फाइलों को स्थानांतरित करने के लिए इस्तेमाल किया जाने वाला।
(b) Archive data/files /आर्चिव डेटा फाइल
(c) Copy files from external sources/वाह्य स्त्रोत से फाइल को कॉपी करने के लिए
(d) Delete file from internet/इन्टरनेट से फाइल हटाने के लिए
Ans:(a)
60. Protocols are/प्रोटोकॉल हैं-
(a) Agreements on how communication components and DTE's are to communicate बातचीत करने के लिए कैसे संचार अवयव और DTE का समझौता।
(b) Logical communication channels for tranferring data/डाटा स्थानान्तरण के लिए तार्किक संचार चैनल।
(c) Physical communication channels used for transferring data/डाटा स्थानान्तरण के लिए भौतिक संचार चैनल का प्रयोग।
(d) None of the above/उपर्युक्त में से कोई नहीं।
Ans:(a)
61. IPv6 addressed have a size of IPv6 का आकार होता है-
(a) 32 bits /बिट्स (b) 54 bits /बिट्स
(c) 128 bits /बिट्स (d) 256 bits /बिट्स
Ans:(c)
62. Which algorithm is used to decide the path to transfer the packets from source to destination?
दोत स्थल से गंतव्य तक पैकेटों को स्थानांत्रित करने के मार्ग का निर्णय करने के लिए किस कलन विधि का प्रयोग किया जाता है?
(a) Routing/मार्ग निर्देश (b) Pathing/पथ निर्धारण
(c) Selecting/चयन (d) Directing/निर्देशन
Ans:(a)
63. What menu is selected to print?
प्रिन्ट देने के लिए क्या सिलेक्ट करेंगे?
(a) File/फाइल (b) Tools/टूल्स
(c) Special/स्पेशल (d) Edit/इडिट
Ans:(a)
64. In class 'C' IP addresses number of network ID bits used to identify the class is............
वर्ग 'C' IP पता में‚ वर्ग की पहचान करने के लिए कितने नेटवर्क ID बिट्स का उपयोग किया जाता है?
(a) 0 (b) 1
(c) 2 (d) 3
Ans:(d)
65. Two versions of the Internet Potocol (IP) are in use इंटरनेट प्रोटोकॉल (आईपी) के दो संस्करण उपयोग में लाये जा रहे हैं
(a) IP Version 4 & IP Version 6 आईपी संस्करण 4 और आईपी संस्करण 6
(b) IP Version 2 & IP Version 3 आईपी संस्करण 2 और आईपी संस्करण 3
(c) IP Version 4 & IP Version 8 आईपी संस्करण 4 और आईपी संस्करण 8
(d) IP Version 2 & IP Version 4 आईपी संस्करण 2 और आईपी संस्करण 4
Ans:(a)
66. Class-C IP address uses……….bits for network IDs and………..bits for host IDs.
Class-C IP एड्रेस‚ नेटवर्क आईडी के लिए..............
बिट्स और होस्ट आईडी के लिए.............बिट्स उपयोग करता है।
(a) 8, 24 (b) 24, 8
(c) 16, 16 (d) 16, 8
(AHC RO-2016)
Ans:(b)
67. Which E-mail Protocol is used in outgoing of mails?
संदेशों के भेजने में किस ई-मेल प्रोटोकॉल का प्रयोग किया जाता है?
(a) IMAP (b) SMTP
(c) CTSS (d) POP
Ans:(b)
68. IP is a term used in computers. Its full form is IP कम्प्यूटर में प्रयोग में लाई जाने वाली शब्दावली
(Term) है‚ जिसका पूर्ण रूप है
(a) Internal Protocol/इंटरनल प्रोटोकॉल
(b) Internet Protocol/इंटरनेट प्रोटोकॉल
(c) International Protocol/इंटरनेशनल प्रोटोकॉल
(d) Intranet Protocol/इंट्रानेट प्रोटोकॉल
Ans:(b)
69. TCP in computer science stands for?
कम्प्यूटर विज्ञान में टीसीपी का विस्तारित रूप क्या है?
(a) Transmission Control Protocol ट्रांसमिशन कंट्रोल प्रोटोकॉल
(b) Total Control Protocol टोटल कंट्रोल प्रोटोकॉल
(c) Technology Control Protocol टेक्नोलॉजी कंट्रोल प्रोटोकॉल
(d) Transfer Control Protocol ट्रांसफर कंट्रोल प्रोटोकॉल
Ans:(a)
70. WIMAX stands for WIMAX का क्या अभिप्राय है?
(a) Wireless Interoperability for Microwave Access
(b) Wired Interoperability for Microwave Access
(c) Worldwide Interoperability for Microwave Access
(d) Worldwide Infrastructure for Microwave Access
Ans:(c)
71. बिना केबल के प्रयोग से नेटवर्क से कनेक्ट करने वाले डिवाइस को ............ कहते हैं।
(a) डिस्ट्रिब्यूटेड (b) सेंट्रलाइज्ड
(c) ओपन सोर्स (d) वायरलेस
Ans:(d)
72. Which is NOT a Wireless Technology.
इनमें से कौन एक वायरलेस प्रौद्योगिकी नहीं है?
(a) Blue Tooth/ब्लू टूथ
(b) A conventional telephone एक पारम्परिक टेलीफोन
(c) Wi–fi/वाई-फाई
(d) Wi–Max/वाई-मैक्स
Ans:(b)
73. Which of the following is an example of a communication device?
कम्यूनिकेशन डिवाइस का एक उदाहरण है
(a) Keyboard /कीबोर्ड (b) Mouse/माउस
(c) Printer/प्रिंटर (d) Modern/मॉडेम
Ans:(d)
74. The piece of hardware that converts the digital signal of your computer to an analog signal that can travel over telephone lines is called a– हार्डवेयर का वह अंग जो आपके कम्प्यूटर के अंकीय सिग्नलों को अनुरूप सिग्नलों में परिवर्तित करता है और जो टेलीफोन लाइनों के जरिए प्रेषित होता है कहलाता है−
(a) translator/ट्रांसलेटर (b) blue cord/ब्लू कोर्ड
(c) converter/कन्वर्टर (d) modem/मॉडेम
Ans:(d)
75. यदि आप EIOB इलेक्ट्रॉनिक एक्सचेन्ज से जुड़े टेलीफोन की एस.टी.डी. बन्द (लॉक) करना चाहें‚ तो कौन-सा कोड इस्तेमाल होगा?
(a) 124, ABCD, 1 (b) 124, ABCD, 2
(c) 124, ABCD, 3 (d) 124, ABCD,
Ans:(a)
76. Which of the following provides internet access by transmitting digital data over telephone lines?
टेलीफोन लाइन्स पर डिजिटल डाटा संचारित करके इंटरनेट का एक्सेस निम्नलिखित द्वारा प्रदान होता है:
(a) Leased line/लीज्ड लाइन
(b) Digital subscriber line/डिजिटल सब्सक्राइबर लाइन
(c) Digital signal line/डिजिटल सिग्नल लाइन
(d) None of these/इनमें से कोई नहीं
Ans:(b)
77. टेलीफोन नेटवर्क के तारों पर डेटा संचारण द्वारा इंटरनेट उपलब्ध कराने के लिए कौन सा प्रौद्योगिकी इस्तेमाल किया जाता है?
Technology used to provide internet by transmitting data over wires of telephone network is?
(a) ट्रांसमीटर/Transmitter
(b) डायोड/Diodes
(c) यूनिफॉर्म रिसोर्स लोकेटर Uniform Resource Locator
(d) डिजिटल सब्सक्राइबर लाइन Digital Subscriber Line
Ans:(d)
78. ISDN is a telecommunication technology where आई.एस.डी.एन. (ISDN) एक दूरसंचार प्रौद्योगिकी है‚ जहाँ
(a) Voice, video and data all are transmitted simultaneously ध्वनि‚ वीडियो एवं डाटा साथ-साथ संचरित होते हैं।
(b) Only sound is transmitted केवल ध्वनि संचरित होती है।
(c) Only video is transmitted केवल वीडियो संचरित होता है
(d) Only data is transmitted केवल डाटा संचरित होता है।
Ans:(a)
79. In which of the following network topology, failure of one node can disbalance the whole network?
निम्नलिखित में से किस नेटवर्क सांस्थिति (टोपोलॉजी) में‚ एक नोड की असफलता‚ पूरे नेटवर्क को अस्तव्यस्त कर सकती है?
(a) Mesh/मेस (b) Tree/ट्री
(c) Ring/रिंग (d) Bus/बस
Ans:(c)
80. Which of the following network topology has more complex structure?
निम्नलिखित में से कौन से नेटवर्क टोपोलोजी की रूपरेखा अधिक जटिल है?
(a) BUS/बस (b) Star/स्टार
(c) Mesh/मेश (d) Hybrid/हाइब्रिड
Ans:(d)
81. From connection of whole n node in mesh topology network, the number of keys .......... is.
n नोड के पूर्ण रूप से जुड़े मेश टोपोलॉजी नेटवर्क में कड़ियों की संख्या..............है।
(a) n (b) n(n - 1)/2
(c) n(n + 1)/2 (d) n - 1
Ans:(b)
82. किस नेटवर्क टोपोलॉजी को कार्य करने के लिए एक ‘हब’ की आवश्यकता होती है?
(a) Ring/रिंग (b) Bus/बस
(c) Star/स्टार (d) Both Bus and star/ दोनों बस और स्टार
Ans:(c)
83. मल्टीपाइंट कनेक्शन में किस टोपोलॉजी की आवश्यकता होती है?
(a) रिंग (b) बस (c) स्टार (d) मेश
Ans:(b)
84. Network Topology in which concept of central node is used for rebroadcasting of signal received from peripheral node?
परिधीय बिंदु से प्राप्त संदेशों के पुर्नप्रसारण हेतु केन्द्रीय बिंदु संकल्पना का प्रयोग किस नेटवर्क टोपोलॉजी में किया जाता है?
(a) Star Topology/स्टार टोपोलॉजी
(b) Ring Topology/रिंग टोपोलॉजी
(c) Tree Topology/ट्री टोपोलॉजी
(d) Bus Topology/बस टोपोलॉजी
Ans:(a)
85. ……….. is a telecommunications network or computer network that extends over a large geographical distance.
वह टेलीकम्यूनिकेशन नेटवर्क या कंप्यूटर नेटवर्क‚ जो एक बड़े भौगोलिक दूरी पर फैला हुआ है‚ ...........
कहलाता है।
(a) Uniform Resource Locator यूनिफॉर्म रिसोर्स लोकेटर
(b) Simple Mail Transfer Protocol सिंपल मेल ट्रांसफर प्रोटोकॉल
(c) Wide Area Network/वाइड एरिया नेटवर्क
(d) JavaScript/जावा स्क्रिप्ट
Ans:(c)
86. Which of the following networks uses telephone lines?
निम्नलिखित में से कौन से नेटवर्क में टेलीफोन लाइनों का प्रयोग होता है?
(a) WAN (b) LAN
(c) PAN (d) Wireless/वायरलैस
Ans:(a)
87. Which of the following is a general-purpose network?
निम्नलिखित में से कौन एक सामान्य महत्व का नेटवर्क है?
(a) Storage Area Network (SAN) स्टोरेज एरिया नेटवर्क (SAN)
(b) Local Area Network (LAN) लोकल एरिया नेटवर्क (LAN)
(c) Enterprise Private Network (EPN) एंटरप्राइज प्राइवेट नेटवर्क (EPN)
(d) Virtual Private Network (VPN) वर्चुअल प्राइवेट नेटवर्क (VPN)
Ans:(b)
88. UDP is a UDP क्या है?
(a) Connection oriented protocol कनेक्शन अभिमुखी प्रोटोकोल
(b) Connectionless protocol/कनेक्शन रहित प्रोटोकोल
(c) User-defined protocol/यूजर-डिफाइण्ड प्रोटोकोल
(d) Security protocol/सिक्योरिटी प्रोटोकोल
Ans:(b)
89. In networks, a small message used to pass between one station to another is known as… नेटवर्क में संक्षिप्त संदेश‚ जो एक स्टेशन से दूसरी स्टेशन को जाता है‚ क्या कहलाता है?
(a) Token/टोकन (b) Byte/बाइट
(c) Word/वर्ड (d) Ring/रिंग
Ans:(a)
90. The Network is overloaded with enormous data sent by many computers within the network.
The inability of the network to deliver the data is termed as नेटवर्क के अंदर बहुत से कम्प्यूटरों द्वारा भेजे गए भारी मात्रा में डाटा के अत्यधिक भर जाने पर नेटवर्क डाटा नहीं दे पाता‚ उसे क्या कहते है?
(a) Access control/एक्सेस कन्ट्रोल
(b) Congestion/कन्जेशन
(c) Error propagation/एरर प्रोपेगेशन
(d) Deadlock/डेडलॉक
Ans:(b)
91. OSI का कौन-सा लेयर डाटा स्ट्रीम के सेगमेंटेशन को निष्पादित करता है?
(a) अप्लिकेशन लेयर (b) नेटवर्क लेयर
(c) फिजिकल लेयर (d) ट्रान्सपोर्ट लेयर
Ans:(d)
92. In OSI network architecture, the routing is performed by OSI network architecture में routing का कार्य निम्न में से कौन करता है-
(a) Network layer (b) Data link layer
(c) Transport layer (d) None of these
Ans:(a)
93. राउटर (Router) किस प्रकार की युक्ति है ?
(a) आगत (Input) (b) निर्गत (Output)
(c) तन्त्रजाल (Networking) (d) टेलिनेट (Telinet)
Ans:(c)
94. In IT networking, which of the following device is used in physical layer?
सूचना प्रौद्योगिकी नेटवर्किंग में निम्नलिखित युक्तियों की सूची में से कौन-सी युक्ति का प्रयोग भौतिक परत
(फिजिकल लेयर) में होता है?
(a) Repeater/रिपीटर
(b) Router/राउटर
(c) Transport Gateway/ट्राँसपोर्ट गेटवे
(d) Bridge/ब्रिज
Ans:(a)
95. Which of the following is, "A device used to connect two separate Ethernet networks into one extended Ethernet."?
"एक उपकरण जिसका उपयोग दो अलग अलग ईंथरनेट नेटवर्क को जोड़कर एक विस्तृत ईंथरनेट बनाने में किया जाता है"‚ निम्न विकल्पों में से कौन है?
(a) Bridge/ब्रिज (b) Router/राऊटर
(c) Repeater/रिपीटर (d) Modem/मॉडम
Ans:(a)
96. Which ot the following is essential for WAN hardware?
निम्नलिखित में से कौन-सा WAN हार्डवेयर के लिए आवश्यक है?
(a) Bridge/ब्रिज (b) Switch/स्विच
(c) Router/राउटर (d) Firewall/फायरवाल
Ans:(c)
97. A ............. is a computer, appliance, or router that sits between the trusted and untrusted systems.
............. एक ऐसा कम्प्यूटर उपकरण या राउटर है जो न्यस्त एवं अन्यस्त सिस्टम के बीच होता है।
(a) hub/हब (b) switch/स्विच
(c) firewall/फायरवाल (d) bridge/ब्रिज
Ans:(c)
98. ………. perform Internet Protocol blocking to protect networks from unauthorized access.
अनाधिकृत उपयोग से नेटवर्क की रक्षा करने के लिए ........... इंटरनेट प्रोटोकॉल को अवरुद्ध करता है।
(a) Firewalls/फायरवॉल
(b) Proxy Servers/प्रॉक्सी सर्वर
(c) Routers/राउटर्स (d) VOIP/वीओआईपी
Ans:(a)
99. नेटवर्क विपणन कार्य को.............. बनाने में सहायता करता है।
(a) एक कठिन कार्य (b) एक परिश्रमी कार्य
(c) एक आसान कार्य
(d) नेटवर्किंग का विपणन से कोई संबंध नहीं है
Ans:(c)
100. दो नेटवर्कों को आपस में जोड़ने वाला कम्प्यूटर है-
(a) लिंक (b) सर्वर (c) गेटवे (d) ब्रिज वे
Ans:(c)
101. A.............is an agreement between the communicating parties on how communication is to proceed.
..............दो पक्षो के बीच सम्प्रेषण करने का एक ऐसा समझौता है जो यह बताता है कि संप्रेषण कैसे किया जाए।
(a) Path/पाथ (b) SLA/एस.एल.ए
(c) Bond/बॉन्ड (d) Protocol/प्रोटोकॉल
Ans:(d)
102. Four types of channels used in data communication of LAN are twisted pair cable, coaxial cable,...............and radio waves:
LAN के डाटा प्रेषण में प्रयुक्त होने वाली चार प्रकार की प्रणालियाँ हैं- ट्विस्टेड पेअर केबल (घुमावदार युग्म तार)‚ कोअक्सिअल केबल (समाक्षीय तार)‚ ................तथा रेडियो तरंगें-
(a) ISDN cable/केबल ISDN
(b) PSDN cable/केबल PSDN
(c) X-ray waves/ X-किरण तरंगे
(d) Fibre optics/फाइबर ऑप्टिक्स
Ans:(d)
103. In an optical fibre the signal is transmitted प्रकाशिक (आप्टिकल) फाइबर में सिग्नल कैसे प्रेषित होता है?
(a) In a straight line path/सीधी रेखा पथ में
(b) In a curved path/घुमावदार पथ में
(c) due to total internal reflection सम्पूर्ण आन्तरिक परावर्तन के कारण
(d) Due to refraction/अपवर्तन के कारण
Ans:(c)
104. टेलीविजन ट्रान्समिशन निम्न में से किसका उदाहरण है?
(a) सिम्प्लेक्स कम्यूनिकेशन
(b) हाफ डुप्लेक्स कम्यूनिकेशन
(c) फुल डुप्लेक्स कम्यूनिकेशन
(d) उपरोक्त में से कोई नहीं
Ans:(a)
105. Which of the following option is a example of half-duplex communication device.
निम्नलिखित में से कौन सा विकल्प अद्र्ध द्वैध संचार उपकरण (हाफ-डुप्लेक्स कम्यूनिकेशन डिवाइस) का उदाहरण है?
(a) Radio/रेडियो
(b) Telephone/टेलीफोन
(c) Telivision/टेलीविजन
(d) Wacky-Tacky/वॉकी-टॉकी
Ans:(d)
106. इनमें से कौन-सा हार्डवेयर का भाग नहीं है?
(a) मॉनीटर (b) सेमी-कंडक्टर मेमोरी
(c) लेन (d) की-बोर्ड
Ans:(c)
No comments:
Post a Comment