PGT कंप्यूटर साइंस प्रीवियस पेपर्स
PGT Teacher’s Computer Science Previous Year Papers Solved Questions
(English & Hindi Edition)
MCQ
Chapter 8.
Computer Software Engineering
(a) Write – through/राइट-थ्रू
(b) Write- back/राइट-बैक
(c) Protected-write/प्रोटेक्टेड-राइट
(d) Cache-write/कैश-राइट
Ans: (b)
2. Which software is used to teach students with help of LCD Projector?
LCD Projector के माध्यम से विद्यार्थियों को पढ़ाने में किस सॉफ्टवेयर का प्रयोग होता है।
(a) Spreadsheet (b) Database
(c) Word processing (d) Power Point
Ans: (d)
3. A collection of worksheet is called as वर्कसीट के समूह को कहा जाता है
(a) Excel Sheets
(b) Work book
(c) Excel worksheets
(d) Excel Book
Ans: (b)
4. Which of the following is a shortcut key for ‘Spelling and Grammar’ ?
निम्न में से कौन सी सार्टकट की ‘Spelling and Grammar’ के लिए है।
(a) F7 (b) F5
(c) F1 (d) F12
Ans: (a)
5. Which of the following is not a font style ?
निम्न में से कौन फॉन्ट स्टाइल नहीं है?
(a) Bold (b) Italics
(c) Regular (d) Strikethrough
Ans: (d)
6. How do you change column width to fit the contents?
सामाग्री को फिट करने के लिए कॉलम चौड़ाई कैसे बदलते हैं
(a) Single-click the boundary to the left to the column heading कालम हेडिंग के बायें सीमा पर डबल क्लिक करके
(b) Double click the boundary to the right to the right of the column heading कालम हेडिंग के दायें सीमा पर डबल क्लिक करके
(c) Press Alt and single click anywhere in the column कालम में कहीं भी आल्ट और सिंगल क्लिक करके
(d) All of the above उपर्युक्त सभी
Ans: (b)
7. What is the best way to create a uniform background Image to all slides?
सभी स्लाइडों के लिए एक समान बैकग्राउण्ड इमेज बनाने का सबसे अच्छा तरीका क्या है?
(a) By inserting image on all slides
(b) Define background image into Slide Master
(c) Insert image on First Slide
(d) By coping image to all slides
Ans: (b)
8. ROUND (1363.45,-2) returns राउण्ड (1363.45,-2) रिटर्न
(a) 1400 (b) -1364
(c) 1363.45 (d) 1464
Ans: (a)
9. The Cell Address $B$4 in a formula in EXCEL means it is a एक्सेल में एक सूत्र $B$4 में सेल पता का अर्थ यह है कि यह एक है
(a) Mixed cell reference/मिक्स सेल रिफरेन्स
(b) Absolute cell reference/एबसल्यूट सेल रिफरेन्स
(c) Relative cell reference/रिलेटिब सेल रिफरेन्स
(d) All of the above/उपर्युक्त सभी
Ans: (b)
10. Which of the following tools is not used for process descriptions?
निम्न में से कौन-सा उपकरण प्रक्रिया विवरणों के लिए उपयोग नहीं किया जाता है?
(a) Pseudocodes / स्यूडो कोड
(b) Decision tables / निर्णय टेबल
(c) Structured english / स्ट्रक्चरड अंग्रेजी
(d) Data dictionaries / डेटा डिक्शनरी
Ans. (d)
11. Which of the following is not a part of a Data Flow Diagram?
निम्न में से कौन डाटा फ्लो डॉयग्राम का भाग नहीं है?
(a) Disk storage / डिस्क स्टोरेज
(b) Arrow / ऐरो
(c) Data store / डाटा स्टोर
(d) Process represented by a bubble circle (circle) बबल वृत्त द्वारा प्रक्रिया को प्रदर्शित करना
Ans. (a)
12. The starting point for development of an MIS is– MIS के विकास के लिए शुरुआती (starting) प्वॉइन्ट है−
(a) Identification of business processes that are the essence of the business व्यापार प्रक्रियाओं की पहचान जो व्यवसाय का सार है
(b) The system has a large number of PCs and a LAN / सिस्टम में बड़ी संख्या में पी.सी. और एक LAN है
(c) A distributed database management एक वितरित डेटाबेस प्रबंधन है
(d) Purchase of mini computers मिनी (mini) कम्प्यूटर की खरीद है
Ans. (a)
13. Which of the following is not an advantage of the structured approach to system development?
इनमें से कौन-सा सिस्टम विकास के लिए संचरित दृष्टिकोण (approach) का लाभ नहीं है
(a) It focuses on the physical aspects of the system / यह सिस्टम के भौतिक पहलुओं (aspects) पर केन्द्रित है
(b) The system specification is very graphic सिस्टम विनिर्देश बहुत ग्राफिक है
(c) The user area is studied thoroughly उपयोगकर्ता क्षेत्र का पूरी तरह से अध्ययन किया जाता है
(d) The documentation is cumulative दस्तावेज संचयी है
Ans. (a)
14. Which of the following is not a characteristic of good test data?
निम्न में से कौन-सा अच्छे डेटा परीक्षण की विशेषता नहीं है?
(a) Users do not participate at this preliminary stage /उपयोगकर्ता इस प्रारम्भिक चरण में भाग नहीं लेते हैं
(b) Every statement should be executed प्रत्येक कथन निष्पादित किया जाना चाहिए
(c) Should be comprehensive व्यापक (comprehensive) होना चाहिए
(d) All of the above /उपरोक्त सभा
Ans. (a)
15. The initiation of a systems investigation may result from– सिस्टम जाँच से नतीजा शुरू हो सकता है−
(a) a manager's formal request एक प्रबंधक का औपचारिक अनुरोध है
(b) an analyst's investigation एक विश्लेषक की जाँच
(c) a scheduled system's review एक निर्धारित प्रणाली की समीक्षा
(d) All of the above / उपरोक्त सभी
Ans. (d)
16. Which of the following does not occur in implementation phase of the system development life cycle (SDLC)?
निम्न में कौन-सा सिस्टम विकास जीवनकाल (SDLC) के कार्यान्वयन चरण में नहीं होता है
(a) Conduct interview / कंडक्ट इंटरव्यू
(b) Train users / ट्रेन यूजर
(c) Test the new system / नये सिस्टम की जाँच
(d) Acquire hardware and software हार्डवेयर तथा सॉफ्टवेयर हासिल करें
(e) None of the above / इनमें से कोई नहीं
Ans. (a)
17. ................... is the most important feature of spiral model ................... सर्पिल मॉडल की सबसे महत्वपूर्ण विशेषता है
(a) Risk management / रिस्क (Risk) प्रबंधन
(b) Requirement analysis / आवश्यकता विशलेषण
(c) Configuration management विन्यास (configuration) प्रबन्धन
(d) None of the above / उपरोक्त में से कोई नहीं
Ans. (a)
18. A software design description document only includes:
एक सॉफ्टवेयर ड़िजाइन विवरण दस्तावेज में केवल शामिल है:
(a) DFD (b) ER diagram
(c) Data dictionary (d) (a), (b) or (c)
Ans: (d)
19. A Structured Decision:
एक संरचित निर्णय:
(a) is made after completion of a preplanned series of steps / चरणों की एक पूर्वनिर्धारित शृंखला के पूरा होने के बाद बनाया जाता है
(b) is not Routine / नियमित नहीं है
(c) depends upon information not known in advance / अग्रिम में ज्ञात जानकारी पर निर्भर करता है
(d) None of these / इनमें से कोई नहीं
Ans: (a)
20. Weak Al is: / कमजोर Al है
(a) the embodiment of human intellectual capabilities within a computer.
कम्प्यूटर के भीतर मानव बौद्धिक क्षमताओं का मूर्त रूप
(b) a set of computer programs that produce output that would be considered to reflect intelligence if it were generated by humans कम्प्यूटर प्रोग्राम का एक सेट जो आउटपुट उत्पन्न करता है‚ जिसे इंटेलिजेंट को प्रतिबिम्बित करने के लिए माना जाएगा यदि यह मनुष्यों द्वारा उत्पन्न किया गया था
(c) the study of mental faculties through the use of mental models implemented on a computer / कम्प्यूटर पर लागू मानसिक मॉडल के उपयोग के माध्यम से मानसिक संकाय का अध्ययन
(d) All of the above / उपर्युक्त सभी
Ans: (c)
21. A computer program includes a subroutine which is declared as an 'external' subroutine. This means that the subroutine.
एक कम्प्यूटर प्रोग्राम में एक सबरूटीन शामिल होता है‚ जिसे ‘वाह्य’ सबरूटीन के रूप में घोषित किया जाता है। इसका मतलब है कि वह सबरूटीन है।
(a) resides on a different computer and will be downloaded dynamically at run–time एक अलग कम्प्यूटर पर रहता है और रन टाइम पर गतिशील रूप से डाउनलोड किया जाएगा
(b) uses external devices बाहरी उपकरणों का उपयोग करता है
(c) is defined elsewhere अन्यत्र परिभाषित किया गया है
(d) is defined in the kernel of the operating system ऑपरेटिंग सिस्टम के कर्नेल में परिभाषित किया गया है
Ans: (c)
22. Hamming distance is:
हैमिंग डिस्टेन्स है:
(a) a theoretical way of measuring errors त्रुटियों को मापने का एक सैद्धांतिक तरीका
(b) a technique for assigning codes to a set of items known to occur with a given probability किसी दिए गए सम्भाव्यता के साथ ज्ञात वस्तुओं के एक समूह को कोड असाइन करने के लिए एक तकनीक
(c) a technique for optimizing the intermediate code इण्टरमीडिएट कोड को ऑप्टीमाइजिंग करने के लिए एक तकनीक
(d) none of the above / उपर्युक्त में से कोई नहीं
Ans: (a)
23. Linear sequentitial model for software engineering is also known asसॉ फ्टवेयर अभियंत्रिकी के लिए रैखिक अनुक्रम मॉडल को कभी-कभी कहा जाता है−
(a) Prototype/प्रोटोटाइप (b) RAD/रैड
(c) Spiral/स्पाइरल (d) Waterfall/वॉटरफाल
Ans: (d)
24. A Decision table– एक निर्णय टेबल है−
(a) represents the information flow/सूचनाओं के प्रवाह को प्रसारित करना
(b) documents rules, that select one or more actions, based on one or more conditions, from a set of possible conditions/दस्तावेज के नियम जो संभव शर्तों के एक या एक से अधिक स्थितियों के आधार पर एक या अधिक क्रियाओं का चयन करते हैं
(c) get an accurate picture of the system/यह सिस्टम के सटीक चित्र को प्राप्त करता है।
(d) shows the decisions paths/यह निर्णय पथ को दिखाता है।
Ans. (d)
25. The following is the programm that causes the computer to work in the desired way, Is called– लिखित प्रोग्राम जिसके कारण कम्प्यूटर वांछित तरीके से कार्य करते हैं‚ कहलाता है−
(a) Codes / कोड्स
(b) Instruction / इंस्ट्रक्शन
(c) Software / सॉफ्टवेयर
(d) None of these / इनमें से कोई नहीं
Ans: (c)
26. A software is to be developed for a system which has a small memory. The software should:
एक सिस्टम के लिए एक सॉफ्टवेयर विकसित किया जाना चाहिए‚ जिसमें एक छोटी मेमोरी है। सॉफ्टवेयर को चाहिए−
(a) use recursion wherever possible/जब भी संभव हो रिकर्सन का प्रयोग करना
(b) avoid using recursion/रिकर्सन का उपयोग करने से बचना
(c) use macros instead of functions/फंक्शंस के बजाय मैक्रो़ज का प्रयोग करना
(d) all of the above/उपरोक्त सभी
Ans: (b)
27. The CMM model is a technique to CMM मॉडल तकनीकि है−
(a) Improve the software process/साफ्टवेयर प्रक्रिया को बढ़ाना
(b) Test the software/साफ्टवेयर को परीक्षण करना
(c) Automatically maintain the software reliability/स्वत: ही साफ्टवेयर की विश्वसनीयता को बनाये रखना
(d) All of the mentioned/उपर्युक्त सभी
Ans: (a)
28. Software engineering primarily arms on– सॉफ्टवेयर इंजीनियरिंग मुख्य रूप से निर्भर होती हैं−
(a) relliable software/विश्वसनीय सॉफ्टवेयर
(b) cost effective software/लागत प्रभावित सॉफ्टवेयर
(c) reliable and effective software विश्वसनीय और प्रभावपूर्ण सॉफ्टवेयर
(d) None of the above/उपर्युक्त में से कोई नहीं
Ans: (c)
29. Relations produced from an E-R model will always be in– एक ई−आर मॉडल से उत्पादित संबंध हमेशा रहेगा−
(a) first normal form
(b) second normal form
(c) third normal form
(d) fourth normal form
Ans: (a)
30. In an E-R diagram double lines indicate– एक ई−आर आरेख में डबल लाइन संकेत करता है−
(a) Cardinality/कार्डिनालिटी
(b) Total participation/कुल भागीदारी
(c) Multiple participation/कई भागीदारी
(d) None of the above/उपर्युक्त में से कोई नहीं
Ans: (b)
31. Which of the following grammars are not phase–structured?
निम्न में से कौन सा वाक्य−रचना का फेज स्ट्रक्चर्ड नहीं है?
(a) Context sensitive/कान्टेक्स्ट संवेदनशील
(b) Context free/ कान्टेक्स्ट मुक्त
(c) Regular/नियमित
(d) None of these/इनमें से कोई नहीं
Ans: (d)
32. The full form of the software cost estimation model, COCOMO, is सॉफ्टवेयर लागत अनुमान मॉडल‚ COCOMO का पूर्ण रूप है।
(a) Common Cost Model/सामान्य लागत मॉडल
(b) Converting Cost Model/ परिवर्तित लागत मॉडल
(c) Cost Constuctive Model/ लागत संश्लेषक मॉडल
(d) Constructive Cost Model/रचनात्मक लागत मॉडल
Ans: (d)
33. Software quality metrics like productivity metrics, focus on the:
सॉफ्टवेयर गुणवत्ता मैट्रिक्स जैसे उत्पादकता मैट्रिक फोकस करता है−
(a) process/प्रोसेस (b) project/प्रोजेक्ट
(c) product/प्रोडक्ट (d) all of these/उपरोक्त सभी
Ans: (d)
34. Each time a defect gets detected and fixed, the reliability of a software product– प्रत्येक बार एक दोष का पता लगाया जाता है और सॉफ्टवेयर उत्पाद की विस्वसनीयता सुनिश्चित की जाती है−
(a) increase/बढना
(b) decreases/कम होना
(c) remains constant/स्थिर रहना
(d) None of the above/उपरोक्त में से कोई नहीं
Ans: (a)
35. The three generic phases of software engineering are –
सॉफ्टवेयर इंजीनियरिंग के तीन सामान्य चरण है−
(a) what, how, where/क्या‚ कैसे‚ कहाँ
(b) definition, development, support/ परिभाषा‚ विकास‚ समर्थन
(c) programming, debugging, maintenance/ प्रोग्रामिंग‚ डीबार्गिंग‚ रखरखाव
(d) analysis, design, testing/ विश्लेषण‚ डिजाइन‚ परीक्षण
Ans: (b)
36. Software feasibility is based on– सॉफ्टवेयर व्यवहारिता पर आधारित है−
(a) technology, finance, time, resources प्रौद्योगिकी‚ वित्त‚ समय‚ संसाधन
(b) business and marketing concerns व्यापार और मार्केटिंग चितांये
(c) scope, constraints, market स्कोप‚ की कमी‚ मार्केट
(d) None of the above/उपरोक्त में से कोई नहीं
Ans: (d)
37. The process of evaluating software during or at the end of the development process to determine whether it satisfies specified business requirements is called– परिभाषित करने के लिए विकास प्रक्रिया की समाप्ति के दौरान या समाप्त होने वाले सॉफ्टवेयर की प्रक्रिया से संबंधित कंपनी की आवश्यकता के विषय में बताया गया है−
(a) Risk management/ जोखिम प्रबंधन
(b) Testing/ परीक्षण
(c) Verification/ सत्यापन
(d) Validation/ पुष्टि
Ans: (d)
38. The objective of testing is– परीक्षण का उद्देश्य है−
(a) Debugging/डिबगिंग
(b) To uncover errors/त्रुटियों को उजागर करने के लिए
(c) To gain modularity/मॉड्यूलरिटी हासिल करने के लिए
(d) To analyze system/प्रणाली का विश्लेषण करने के लिए
Ans: (b)
39. SRD stands for – एस.आर.डी. है−
(a) Software requirements diagram
(b) Structured Requirements Diagram
(c) Software Requirements Definition
(d) Structured Requirements Definition
Ans: (d)
40. Choose the right sequence of SDLC (Software Development Life Cycle) steps– एस0डी0एल0सी0 (साफ्टवेयर डेवलपमेण्ट लाइफ साइकल) का सही अनुक्रम चुनें−
(a) Design, requirement analysis, coding, testing डिजाइन‚ आवश्यक विश्लेषण‚ कोडिंग‚ टेस्टिंग
(b) Requirement analysis, design, testing, coding आवश्यक विश्लेषण‚ डिजाइन‚ टेस्टिंग‚ कोडिंग
(c) requirement analysis, design, testing, coding आवश्यक विश्लेषण‚ डिजाइन‚ टेस्टिंग‚ कोडिंग
(d) requirement analysis, coding, design, testing आवश्यक विश्लेषण‚ कोडिंग‚ डिजाइन‚ टेस्टिंग
Ans: (b)
41. Which of the following are a software metrics?
निम्न में से कौन सा एक सॉफ्टवेयर मैट्रिक्स है?
(a) Size-Oriented/साइज ओरिएण्टेड
(b) Function-oriented/फंक्शन ओरिएण्टेड
(c) Extended function point/एक्स्टेंडेड फंक्शन प्वाइंट
(d) All of the above/उपरोक्त सभी
Ans: (c)
42. The design report should include– डिजाइन रिपोर्ट में शामिल होना चाहिए−
(a) Grantt charts for the entire project/सम्पूर्ण परियोजना के लिए आरेख प्रदान करना
(b) a hierarchy showing the top-level modules/शीर्ष स्तर के मॉड्यूल को प्रदर्शित करने वाली एक पदानुक्रम
(c) data flow diagrams of all systems and subsystem/ सभी प्रणाली और उप−प्रणाली का डेटा प्रवाह आरेख
(d) All of the above/उपरोक्त सभी
Ans: (d)
43. Which of the following view is good to use when you want to delete, copy, paste or move your slides?
निम्न में से कौनसा व्यू सबसे अच्छा होता है‚ जब आप अपनी स्लाइड्स को डिलीट कॉपी‚ पेस्ट या मूव करना चाहते हैं?
(a) Slide sorter/स्लाइड सॉर्टर
(b) Notes page/नोट्स पेज
(c) Slide show/स्लाईड शो
(d) Normal/सामान्य
Ans: (a)
44. What is the short key for insertion of a new slide in MS–Power Point ?
MS–पावर प्वाइंट में नई स्लाइड के प्रवेशन के लिए शॉर्ट की कौन सी है?
(a) Ctrl + Insert (b) Ctrl + N
(c) Ctrl + O (d) Ctrl + M
Ans: (d)
45. Which command is used to start a slide show ?
स्लाइड शो शुरू करने के लिए कौन सी कमांड का प्रयोग होता है?
(a) Edit/एडिट (b) Slide Show/स्लाइड शो
(c) File/फाइल (d) Tools/टूल्स
Ans: (b)
46. For which purpose shortcut key "N" is used during the slide show in MS Power point?
संक्षिप्त कुंजी "N" का उपयोग एमएस पॉवर प्वाइंट में स्लाइड शो के दौरान क्यों किया जाता है?
(a) Moves to previous slide or animation पिछले स्लाइड अथवा एनीमेशन में जाने के लिए
(b) Moves to next slide or next animation अगले स्लाइड अथवा एनीमेशन में जाने के लिए
(c) Selects the previous letter पिछले अक्षर का चयन करने के लिए
(d) Selects the next letter अगले अक्षर का चयन करने के लिए
Ans: (b)
47. In MS-power point, which menu item contains the slide shorter option.
MS-Power Point में किस मेनु मद में ‘स्लाइड-सॉर्टर’ विकल्प शामिल है?
(a) Format (b) View
(c) Animation (d) Tools
Ans: (b)
48. What is the keyboard shortcut for new slide?
नये स्लाइड के लिए कीबोर्ड शॉर्टकट क्या है?
(a) Ctrl+M (b) Ctrl+N
(c) Ctrl+S (d) Ctrl+Shift +N
Ans: (a)
49. The filename extension of MS–Power Point 97-
2003 is– MS–पावर प्वाइंट 97-2003 का एक्सटेंशन क्या है?
(a) .ppt (b) .xls
(c) .html (d) .gif
Ans: (a)
50. What is the default file extension for Microsoft Power point 2003?
माइक्रोसॉफ्ट पॉवर प्वाइंट 2003 में डिफॉल्ट रूप से फाइल संतति क्या रहता है?
(a) .pptx (b) .ppt
(c) .ppsx (d) .potx
Ans: (b)
51. Which shortcut key is used to go to the next hyperlink in a slide show (Microsoft PowerPoint)?
स्लाइड शो (माइक्रोसॉफ्ट पॉवर प्वाइंट) में अगले हाइपरलिंक पर जाने के लिए किस संक्षिप्त कुंजी (शॉर्टकट की) का प्रयोग किया जाता है?
(a) Shift+Tab/शिफ्ट+टैब (b) Tab/टैब
(c) Ctrl+N/कंट्रोल+N (d) Ctrl+W/कंट्रोल+W
Ans: (b)
52. Which shortcut key is used in Microsoft PowerPoint for "Spellcheck"?
माइक्रोसॉफ्ट पॉवर प्वाइंट में ‘‘स्पेल चेक’’ करने के लिए किस संक्षिप्त कुंजी (शार्टकट की) का प्रयोग किया जाता है?
(a) F12 (b) F7
(c) F5 (d) F1
Ans: (b)
53. Which Power Point feature allows the user to create a simple presentation without having to spend too much time on it ?
पावर प्वाइंट में ऐसा कौन-सा फीचर है जिससे प्रयोगकत्र्ता बहुत अधिक समय न खर्च करके सरल प्रस्तुति बना सकता है?
(a) Auto Content Wizard/ऑटो कन्टैंट विजार्ड
(b) Animation/एनीमेशन
(c) Colour schemes/कलर स्कीम्स
(d) Chart Wizard/चार्ट विजार्ड
Ans: (a)
54. Which of the following is a presentation graphics software ?
निम्नलिखित में से कौन−सा प्रस्तुति आलेख सॉफ्टवेयर है?
(a) MS–Windows/MS–विंडोज
(b) MS–Power Point/MS–पावर प्वाइंट
(c) MS–Excel/MS–एक्सल
(d) MS–Word/MS–वर्ड
Ans: (b)
55. Microsoft Power Point is used to create............
माइक्रोसॉफ्ट पॉवर प्वाइंट को.............बनाने में प्रयोग किया जाता है-
(a) Spread Sheet/स्प्रेडशीट
(b) Presentation/प्रेजेंटेशन
(c) Web Pages/वेब पेज
(d) Browser/ब्राउ़जर
Ans: (b)
56. Which is the default file extension of Excel file in MS-Office 2007?
एमएस ऑफिस 2007 में एक्सेल फाइल का ड़िफॉल्ट फाइल एक्सटेंशन कौन-सा है?
(a) .xls (b) .xlsx
(c) .accts (d) .docx
Ans: (b)
57. How can you insert page number in a document in MS–Word?
MS– वर्ड के किसी डाक्यूमेंट में आप पेज नंबर कैसे इंसर्ट कर सकते हैं?
(a) From Insert menu by clicking page number इंसर्ट मैन्यू में पेज नम्बर पर क्लिक करके
(b) From File menu by clicking Page Setup फाइल मैन्यू पर पेज सेटअप क्लिक करके
(c) From Insert menu by clicking Footnote इंसर्ट मैन्यू पर फुटनोट क्लिक करके
(d) From both a and c/a और c दोनों से
Ans: (a)
58. …...…..clicking on mouse selects the entire paragraph by default, while working with text document is MS Word.
एम एस वर्ड के टेक्स्ट डॉक्यूमेंट में काम करते समय माउस को...............क्लिक करने पर यह डिफॉल्ट रूप से पूरे पैराग्राफ का चयन करता है−
(a) Alt + Single/Alt + सिंगल
(b) Triple/ट्रिपल
(c) Double/डबल
(d) Single/सिंगल
Ans: (b)
59. You can delete text in MS Word by:
MS वर्ड में टेक्स्ट को मिटाया जा सकता है:
(a) selecting the text and pressing the CTRL key टेक्स्ट को चुनते हुए CTRL ‘की’ को दबाकर
(b) selecting the text and pressing the DELETE key/टेक्स्ट को चुनते हुए DELETE ‘की’ को दबाकर
(c) selecting the text and pressing the ALT+PAGEUP key/टेक्स्ट को चुनते हुए ALT+PAGEUP ‘की’ को दबाकर
(d) selecting the text and pressing the ESC key टेक्स्ट को चुनते हुए ESC ‘की’ को दबाकर
Ans: (b)
60. Which option is used to move folder from 'D' drive to 'E' drive?
किस विकल्प का प्रयोग फोल्डर को 'D' ड्राइव से 'E' ड्राइव में विस्थापित करने के लिए किया जाता है?
(a) Copy from D drive and paste to E drive D ड्राइव से कॉपी करके E ड्राइव में पेस्ट करना
(b) Cut from D drive and paste to E drive D ड्राइव से कट करके E ड्राइव में पेस्ट करना
(c) Delete from D drive and paste to E drive D ड्राइव से मिटाकर E ड्राइव में पेस्ट करना
(d) Find from D drive and paste to E drive D ड्राइव से प्राप्त करके E ड्राइव में पेस्ट करना
Ans: (b)
61. Which shortcut key is used to move directly to the bottom of the word document in MS-Word?
एमएस वर्ड के डॉक्यूमेंट में सीधे सबसे नीचे पहुँचने के लिए किस संक्षिप्त कुंजी (शार्ट की) का प्रयोग किया जाता है?
(a) Alt+End/ऑल्ट+इन्ड (b) End/इन्ड
(c) Shift+End/शिफ्ट+इन्ड (d) Ctrl+End/कंट्रोल+इन्ड
Ans: (d)
62. In Preview Mode you can view:
प्रीव्यू मोड में:
(a) All the pages in your document अपने डॉक्यूमेंट के सभी पेज देख सकते हैं
(b) Only the page your are currently working on आप केवल उसी पेज को देख सकते हैं जिस पर उस समय कार्य कर रहे हैं
(c) Only the title page of the document आप केवल डॉक्यूमेंट का टाइटल पेज देख सकते हैं
(d) Only the last page of the document आप केवल डॉक्यूमेंट का आखिरी पेज देख सकते हैं
Ans: (a)
63. Which extention is given to word document by default?
Word document को विटथ (default) द्वारा कौनसा extention दिया जाता है?
(a) .DOC (b) .COM
(c) .EXT
(d) None of these/इनमें से कोई नहीं
Ans: (a)
64. An application on desktop can be opened through shortcut by डैस्कटॉप पर किसी एप्लीकेशन को निम्नलिखित शॉर्टकट से खोला जा सकता है
(a) Double clicking on its shortcut इसके शॉर्टकट पर डबल क्लिक करके
(b) Right clicking and choosing "open" option राइट क्लिक करके और ‘ओपन’ ऑप्शन चुनकर
(c) Selecting the icon and pressing enter आइकोॅन को सेलेक्ट करके एंटर प्रेस करके
(d) All of these/इनमें से सभी
Ans: (d)
65. What is the shortcut key to undo the last action in a document in MS-Word?
MS वर्ड के किसी डॉक्यूमेंट के अंत में किए गए कार्य को अनुक्रिया करने के लिए शॉर्टकट की कौन सी है?
(a) Ctrl+X (b) Ctrl+Y
(c) Ctrl+Z (d) None of these/इनमें से कोई नहीं
Ans: (c)
66. Using the end key in Microsoft Word, processor moves the cursor to the end of the..........
माइक्रोसॉफ्ट वर्ड में ‘एंड की’ का उपयोग करने से प्रोसेसर कर्सर को .............. के अंत में ले जाता है?
(a) page/पेज (b) file/फाइल
(c) document/डाक्यूमेंट (d) line/लाइन
Ans: (d)
67. Which of the following is included in Paragraph Formatting in a word processor?
निम्नलिखित में से वर्ड प्रोसेसर में पैराग्राफ फॉर्मेटिंग में क्या शामिल हैं?
(a) subscript/पादांक
(b) font/फॉन्ट
(c) underline colour/अधोरेखांकन का रंग
(d) line spacing/पंक्ति अन्तराल
Ans: (d)
68. Using the 'Home Key' in Microsoft word, processor moves the cursor to the beginning of the ............
माइक्रोसाफ्ट वर्ड में ‘होम की’ का उपयोग करने से‚ प्रोसेसर कर्सर को ............ के प्रारंभ में पहुंचा देता है−
(a) Page/पेज (b) file/फाइल
(c) document/डाक्यूमेंट (d) line/लाइन
Ans: (d)
69. How will MS Word respond in case a word is immediately repeated?
यदि एक शब्द तुरन्त पुनरावर्तित होता है तो MS-वर्ड किस प्रकार अनुक्रिया करेगा?
(a) A green wavy line under the repeated word पुरनावर्तित वर्ड के नीचे एक हरी तरंगदार रेखा
(b) A red wavy line under the repeated word पुनरावर्तित वर्ड के नीचे एक लाल तरंगदार रेखा
(c) A blue wavy line under the repeated word पुनरावर्तित वर्ड के नीचे एक नीली तरंगदार रेखा
(d) None of these/इनमें से कोई नहीं
Ans: (b)
70. To change selected text to All Capital Letters, you have to click the change case button and then click/ सेलेक्ट किए गए टैक्स्ट को पूर्णत: बड़े अक्षरों में परिवर्तित करने के लिए आप चेंज केस बटन को क्लिक करेंगे और फिर क्लिक करेंगे
(a) Uppercase/अपरकेस (b) Upper all/अपर ऑल
(c) Caps lock/कैप्स लॉक (d) Lock upper/लॉक अपर
Ans: (a)
71. What is Macro?/मैक्रो क्या है?
(a) Small add-on programs that are installed afterwards if you need them छोटे ऐड−ऑन प्रोग्राम जो आपको उनकी आवश्यकता पड़ने पर बाद में स्थापित किये जाते हैं
(b) A type of high level programming language उच्च लेवल प्रोग्रामिंग भाषा की एक किस्म
(c) A type of low level programming language निम्न लेवल प्रोग्रामिंग भाषा की एक किस्म
(d) Small programs created in MS–Word to automate repetitive tasks by using VBA VBA का प्रयोग करके पुनरावृत्तीय कार्यों को स्वचालित करने के लिए MS–वर्ड में तैयार किए गए छोटे प्रोग्राम
Ans: (d)
72. What is the smallest and the largest available font on formating toolbar ?
फॉर्मेटिंग टूलबार पर सबसे छोटा और सबसे बड़ा फॉन्ट क्या होता है?
(a) Smallest 8 and Largest 70 निम्नतम 8 और अधिकतम 70
(b) Smallest 5 and Largest 72 निम्नतम 5 और अधिकतम 72
(c) Smallest 8 and Largest 72 निम्नतम 8 और अधिकतम 72
(d) Smallest 5 and Largest 70 निम्नतम 5 और अधिकतम 70
Ans: (c)
73. Which of the following would you choose to move selected text from one place to another?
सेलेक्ट किए गए टैक्स्ट को एक स्थान से दूसरे स्थान पर ले जाने के लिए आप निम्नलिखित में से किसको चुनेंगे?
(a) Move and Paste/मूव एंड पेस्ट
(b) Copy and Paste/कॉपी एंड पेस्ट
(c) Cut and Paste/कट एंड पेस्ट
(d) Delete and Paste/डिलीट एंड पेस्ट
Ans: (c)
74. Which of the following would you choose to save a document with a new name ?
किसी डॉक्यूमेंट को नए नाम से सेव करने के लिए आप निम्नलिखित में से किसे चुनेंगे?
(a) Press Ctrl +S /Ctrl +S दबाएं
(b) Click File,Save/File, Save पर क्लिक करें
(c) Click Tools, Option, Save Tools, Option, Save पर क्लिक करें
(d) Click File, Save as/File, Save as पर क्लिक करें
Ans: (d)
75. Which of the following saves the changes of a document into a new file?
निम्न में से कौनसा विकल्प‚ डॉक्यूमेंट में किये बदलावों को एक नयी फाइल के रूप में सेव करता है?
(a) Print Preview/प्रिंट प्रीव्यू (b) Print/पिं्रट
(c) Save/सेव (d) Save As/सेव ऐज
(AHC RO-2016)
Ans: (d)
76. To open a file in MS–Word, we use– MS–वर्ड में फाइल खोलने के लिए हम निम्नलिखित का प्रयोग करते हैं?
(a) Ctrl+O (b) Ctrl + N
(c) O (d) N
Ans: (a)
77. What is the short key for GO–TO menu in MS–Word ?
MS– वर्ड में GO TO मैन्यू के लिए शॉर्टकट की है−
(a) Ctrl + Del (b) Ctrl + G + T
(c) Ctrl + C (d) Ctrl + G
Ans: (d)
78. Which of the following is a pre-designed format of text and colour scheme ?
टेक्स्ट और रंग योजना का पूर्व−अभिकल्पित प्रारूप निम्नलिखित में से कौन सा है?
(a) A template/टैम्पलेट
(b) A presentation/प्रस्तुतीकरण
(c) A slide/स्लाइड
(d) None of these/इनमें से कोई नहीं
Ans: (a)
79. Which Shortcut key is used in MS Word to change the font?
एमएस वर्ड में फॉन्ट को परिवर्तित करने के लिए कौन-सी संक्षिप्त कुंजी (शार्ट की) प्रयोग करते हैं?
(a) Ctrl + F/कंट्रोल+F
(b) Ctrl + Shift + F/कंट्रोल+शिफ्ट+F
(c) Shift + Alt + F/शिफ्ट+अल्ट+F
(d) Ctrl + Alt + F/कंट्रोल+अल्ट+F
Ans: (b)
80. Shortcut Key "Shift + Tab" is used for.............
संछिप्त कुंजी (शार्ट की) ‘‘शिफ्ट+टैब’’...............के लिए प्रयोग किया जाता है-
(a) Move forward through the Tabs टैब के माध्यम से आगे बढ़ने
(b) Move backward through the Tabs टैब के माध्यम से पीछे जाने
(c) Move forward through the options विकल्प के माध्यम से आगे बढ़ने
(d) Move backward through the options विकल्प के माध्यम से पीछे जाने
Ans: (d)
81. What is the function of Thesaurus in MS-Word?
एमएस-वर्ड में थिसॉरस (शब्दकोश) का क्या कार्य है?
(a) Change word to its synonyms शब्द को उसके पर्यावाची शब्द में बदलना
(b) Alignment of word/शब्द का संरेखण करना
(c) Change in graphics of word शब्द के चित्र में परिवर्तन
(d) Used in Mail Merge/मेल मर्ज में प्रयुक्त
Ans: (a)
82. A character that is raised above the base line and is smaller is known as कोई अंक या अक्षर बेस लाइन से ऊपर और छोटा होता है तो उसे निम्नलिखित कहा जाता है
(a) Outlined/आउटलाइन्ड (b) Raised/रेज्ड
(c) Superscript/सुपरस्क्रिप्ट (d) Subscript/सबस्क्रिप्ट
Ans: (c)
83. What is the shortcut key for making the selected text subscript in MS-Word?
MS-वर्ड में सेलेक्ट किए गए शब्द को सबस्क्रिप्ट करने के लिए शॉर्टकट की कौन सी है?
(a) Ctrl+ = (b) Ctrl+-
(c) Ctrl+Shift+ = (d) Ctrl+Shift+-
Ans: (a)
84. While editing a text document in MS Word, the combination keys used for copying and pasting text are respectively:
एम एस वर्ड के टेक्स्ट डॉक्यूमेंट को सम्पादित करते समय कॉपी और पेस्ट करने के लिए क्रमश: ये संयोजन कुंजियाँ प्रयुक्त होती है−
(a) Ctrl + c, Ctrl + z
(b) Ctrl + c, Ctrl + v
(c) Ctrl + x, Ctrl + v
(d) Ctrl + v, Ctrl + c
Ans: (b)
85. Mail-merge is a component of– मेल-मर्ज घटक है−
(a) MS-Word/एमएस वर्ड
(b) Word Press/वर्ड प्रेस
(c) MS-Excel/एमएस एक्सल
(d) MS-Access/एमएस एक्सेस
Ans: (a)
86. Which of the following components of MSOffice is categorically similar to Notepad?
MS-Office का कौन-सा अवयव स्पष्टतया Notepad जैसा होता है?
(a) MS-Powerpoint (b) MS-Word
(c) MS-Excel (d) MS-Access
(AHC RO-2016)
Ans: (b)
87. MS Word is basically used for एमएस वर्ड का प्रयोग मूलत: निम्नलिखित के लिए किया जाता है
(a) creating databases/डाटाबेस सृजित करने
(b) analyzing the data/डाटा का विश्लेषण करने
(c) preparing the various documents विभिन्न प्रलेख तैयार करने
(d) preparing slides/स्लाइड तैयार करने
Ans: (c)
88. Which of the following is not a word processor?
निम्नलिखित में से कौन एक वर्ड प्रोसेसर नहीं है−
(a) MS-Word/एम एस वर्ड (b) Notepad/नोटपैड
(c) Wordpad/वर्डपैड (d) Wordpress/वर्डप्रेस
Ans: (d)
89. ECS stands for ECS निम्नलिखित के लिए रखा जाता है−
(a) Electronic Clearing System इलेक्ट्रॉनिक क्लीयरिंग सिस्टम
(b) Electronic Centered System इलेक्ट्रॉनिक सेंटर्ड सिस्टम
(c) Electronic Cross System इलेक्ट्रॉनिक क्रॉस सिस्टम
(d) Electronic Conversion System इलेक्ट्रॉनिक कन्वर्जन सिस्टम
Ans: (a)
90. बिल गेट्स (Bill Gates) ने 1975 में............के साथ ‘माइक्रोसॉफ्ट कार्पोरेशन’ (Microsoft corporation') को सह−संस्थापित किया था।
(a) क्रिस ह्यूज (b) टिम बर्नर्स ली
(c) स्टीव पॉल जॉब्स (d) पॉल जी एलन
Ans: (d)
No comments:
Post a Comment